बी ए - एम ए >> चित्रलेखा चित्रलेखाभगवती चरण वर्मा
|
|
बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न- धर्मनिरपेक्षता क्या है?
उत्तर-
धर्मनिरपेक्षता
धर्मनिरपेक्षता से आशय यह है कि किसी भी धर्म को अधिक महत्व न देकर सभी धर्मों को एक समान दृष्टिकोण से देखा जाना है और किसी भी धर्म को भेदभावपूर्ण रवैये से न देखना अथवा किसी धर्म को अधिक महत्व देना एवं किसी धर्म को उपेक्षित रखना अर्थात "सर्व धर्म समभाव" की भावना को ही धर्मनिरपेक्षता कहा जा सकता है। धर्मनिरपेक्षता के अन्तर्गत, धर्म को प्राथमिकता न देकर राष्ट्र को प्राथमिकता दी जाती है।
|