बी ए - एम ए >> चित्रलेखा चित्रलेखाभगवती चरण वर्मा
|
|
बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न- राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए सरकारी प्रयासों को बताइए।
उत्तर-
राष्ट्रीय एकता के लिए सरकारी प्रयास
(Government Try for National Integration)
एकता समिति के द्वारा दिए हुए सुझावों को क्रियान्वित करने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं वो निम्नलिखित हैं
(1) उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय एकता समिति के सुझाव -
(A) मताधिकारों के अनुसार अल्पसंख्यकों और पिछड़ी हुयी जातियों के व्यक्तियों को सरकारी नौकरियाँ दी जानी चाहिए।
(B) शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत सुधार किया जाए।
(C) साम्प्रदायिक झगडों पर नियन्त्रण किया जाए।
(D) विभिन्न सम्प्रदायों के व्यक्तियों के हृदय में परिवर्तन लाया जाए।
(E) राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता की स्थापना के लिए उर्दू भाषा को हिन्दी के बराबर दर्जा दिया जाए।
(2) वैधानिक प्रयास -
(A) साम्प्रदायिक झगड़ों की रोकथाम करने के लिए तथा कानून को मजबूत करने के लिए कई कानूनों में आवश्यक रूप से परिवर्तन किए गए हैं जिससे कि साम्प्रदायिक झगड़ों को तुरन्त निपटाया जा सके और सम्बन्धित व्यक्तियों को सजा दी जा सके।
(B) एक अन्य कानून द्वारा उत्तेजक, साम्प्रदायिकता फैलाने वाली तथा तनाव उत्पन्न करने वाली सूचनाओं का छापना बन्द कर दिया गया।
(3) शैक्षिक प्रयास -
(A) प्रतिभाशाली छात्रों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गयी है।
(B) पाठ्यपुस्तक निर्माण एवं सुधार सम्बन्धी सुझावों को क्रियान्वित करने के सम्बन्ध में आदेश दिए गए।
(C) केन्द्रीय स्तर पर लेखकों, शिक्षाशास्त्रियों एवं छात्र नेताओं की समिति गठित की गयी।
(D) जनसम्पर्क के माध्यम के लिए एक विशेष रूप की समिति का गठन किया गया।
(4) प्रशासकीय प्रयास -
(A) केन्द्र और राज्य स्तर पर विशेष गुप्त सूचना इकाइयों का गठित किया जाता है।
(B) सूचना मन्त्रालय राष्ट्रीय एकता समिति द्वारा निर्मित प्रचार सामग्री योजना को क्रियान्वित कर रहा है।
(C) राज्य, नगर, तहसील एवं थाना स्तर पर एकता समितियों का गठन किया गया है।
|