शब्द का अर्थ
|
मोर-नाच :
|
पुं० [हिं०] एक प्रकार का नाच जिसमें पेशवाज के अगल-बगल वाले दोनों सिरे दोनों हाथों में पकड़कर कमर तक उठा लिए जाते हैं। और तब खड़े-खड़े या घुटनों के बल कुछ बैठकर इस प्रकार नाचा जाता है कि नाचनेवाले की आकृति मोर की-सी हो जाती है। रक्सेताऊस। |
|
समानार्थी शब्द-
उपलब्ध नहीं |
|