| बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 2 प्रबन्धकों हेतु लेखांकन बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 2 प्रबन्धकों हेतु लेखांकनसरल प्रश्नोत्तर समूह
 | 
			 5 पाठक हैं | ||||||
बीकाम सेमेस्टर 6 पेपर 2 प्रबन्धकों हेतु लेखांकन
अध्याय 2 - प्रबंध लेखाकार : कर्तव्य, प्रतिष्ठा, कार्य तथा उत्तरदायित्व
 
(Management Accountant : Duties, Status,Functions and Responsibilities)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
- 
एक वित्तीय फर्म का कौन-सा कर्मचारी प्रबंध लेखांकन में मुख्य भूमिका निभाता है ? 
 (a) प्रबंधक
 (b) तकनीशियन
 (c) लिपिक
 (d) प्रचालक
- 
प्रबंध लेखाकार कहलाता है - 
 (a) प्रबंध नियंत्रक
 (b) प्रबंध नियंत्रणकर्ता
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
प्रबंध लेखाकार होता है - 
 (a) वरिष्ठ अधिकारी
 (b) प्रबंध लेखांकन टीम का प्रधान
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
प्रबंध लेखाकार होता है - 
 (a) सूचनाओं के संकलन हेतु उत्तरदायी
 (b) सूचनाओं के विश्लेषण हेतु उत्तरदायी
 (c) परिणामों के निर्धारण हेतु उत्तरदायी
 (d) उपरोक्त सभी
- 
प्रबंधकीय लेखाकार का कार्य है - 
 (a) आंकड़ों का संकलन करना
 (b) आंकड़ों को लिपिबद्ध करना
 (c) आंकड़ों का विश्लेषण करना
 (d) उपरोक्त सभी
- 
प्रबंधकीय लेखाकार के गुणों में शामिल है - 
 (a) लेखांकन की जानकारी
 (b) अर्थशास्त्र की जानकारी
 (c) सांख्यिकी की जानकारी
 (d) उपरोक्त सभी
- 
अमेरिका में प्रबंध लेखाकार कहलाता है - 
 (a) नियंत्रक
 (b) प्रबंधक
 (c) मुख्य प्रबंधक
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
प्रबंध लेखाकार को जानकारी होनी चाहिए - 
 (a) भारतीय अनुबंध अधिनियम की
 (b) भारतीय श्रम कानूनों की
 (c) कंपनी अधिनियम की
 (d) उपरोक्त सभी
- 
प्रबंध लेखाकार के कार्यों में शामिल है - 
 (a) सूचनाओं का संकलन करना
 (b) सूचनाओं का मूल्यांकन करना
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
प्रबंध लेखाकार इसके लिए जिम्मेदार है - 
 (a) गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार
 (b) निष्पक्ष जानकारी प्रदान करने के लिए जिम्मेदार
 (c) ऊपर (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
निम्नलिखित बयानों में से कौन-सा सही है ? 
 (i) प्रबंध लेखाकार की मुख्य भूमिका वित्तीय लेखे प्रस्तुत करना है
 (ii) प्रबंध लेखाकार हमेशा वित्तीय कार्य करता है
 (iii) लेखाकार हमेशा व्यवसाय प्रबंधकों के साथ साझेदारी में काम करते हैं
 (a) केवल (i) और (ii)
 (b) केवल (ii) और (iii)
 (c) केवल (i) और (iii)
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
कौन सा कथन प्रबंध लेखाकार की भूमिका का सबसे अच्छा वर्णन करता है ? 
 (a) प्रबंध लेखाकार किसी संगठन के लिए वित्तीय विवरण तैयार करते हैं
 (b) प्रबंध लेखाकार संगठन में निर्णय लेने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाते हैं
 (c) प्रबंध लेखाकार किसी संगठन के भीतर प्रमुख भूमिका लेते हैं
 (d) प्रबंध लेखाकार मूल रूप से सूचना संप्रेषक होते हैं
- 
प्रबंध लेखाकार का उत्तरदायित्व है - 
 (a) परिणामों का निर्धारण करना
 (b) प्रतिवेदन तैयार करना
 (c) प्रबंध को प्रतिवेदन देना
 (d) उपरोक्त सभी
- 
प्रबंध लेखाकार होता है - 
 (a) अधिकारी
 (b) अधिशासी
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
प्रबंध लेखाकार ...... प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाता है। 
 (a) निर्णय
 (b) विक्रय
 (c) विज्ञापन
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
सत्य कथन बताइए - 
 (a) प्रबंध लेखाकार किसी उपक्रम में कार्यकारी हो सकता है।
 (b) प्रबंध लेखाकार संचालक मंडल का सदस्य हो सकता है।
 (c) प्रबंध लेखाकार संगठन में प्रमुख पद होता है।
 (d) उपरोक्त सभी
- 
बड़े उपक्रमों में प्रबंध लेखाकार जिम्मेदार होता है - 
 (a) प्रबंध लेखांकन प्रणाली को स्थापित करने हेतु
 (b) प्रबंध लेखांकन प्रणाली का विकास करने हेतु
 (c) प्रबंध लेखांकन प्रणाली के प्रभावी कार्यकरण हेतु
 (d) उपरोक्त सभी
- 
प्रबंधकीय लेखाकार होता है - 
 (a) प्रबंधन टीम का अंग
 (b) विपणन टीम का अंग
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
प्रबंधकीय लेखाकार का प्राथमिक कर्तव्य है - 
 (a) सही नीतिगत निर्णय लेने में प्रबंधन की सहायता करना
 (b) प्रचालनों की कार्यक्षमता बढ़ाना
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
अमेरिका के नियामक संस्थान के अनुसार प्रबंध लेखाकार का कौन-सा कर्तव्य है ? 
 (a) निगम के सभी लेखांकन अभिलेखों को नियमन करना
 (b) निगम के वित्तीय विवरण तथा रिपोर्टों की तैयारी तथा व्याख्या करना
 (c) वितरण की लागत का संज्ञान करना
 (d) उपरोक्त सभी
- 
सामान्य प्रबंध में लेखाकार की "भूमिका" जो प्रबंध लेखांकन पर ...... अखिल भारतीय सेमिनार लखनऊ में प्रस्तुत की गई थी, प्रबंध लेखाकार की प्रतिष्ठा को बताती है। 
 (a) चतुर्थ
 (b) पंचम
 (c) तृतीय
 (d) द्वितीय
- 
वित्तीय अधिनियमों संस्थान में प्रबंधकीय लेखाकार की कौन-सी प्रतिष्ठा बताई है ? 
 (a) मुख्य कार्यकारी अधिकारी के प्रति सीधे जिम्मेदार नीति निर्माण स्तर पर एक अधिशासी अधिकारी
 (b) प्रचालन परिणामों तथा वित्तीय दरशाओं को शामिल करते हुए सर्वाधिक रिपोर्टों को प्रस्तुतकर्ता संचालन मंडल को देना
 (c) संचालन मंडल तथा अन्य शीर्ष नीति निर्माता समूहों का सदस्य
 (d) उपरोक्त सभी
- 
सत्य कथन बताइए - 
 (a) प्रबंधकीय लेखाकार वैकल्पिक योजनाओं एवं उनके लाभों को बताकर विभिन्न स्तर के प्रबंधकों की मदद करता है।
 (b) संगठन, सोपान में प्रबंध लेखाकार की रैंक उच्च से उच्च प्रबंध के सीधे सम्पर्क में रहती है।
 (c) प्रबंध लेखाकार का कर्तव्य है, कि वह सभी स्तर पर प्रबंधकों को संचित रखें।
 (d) उपरोक्त सभी
- 
नियन्त्रक संस्थान, अमेरिका के अनुसार प्रबंध लेखाकार अथवा नियंत्रक के कर्तव्यों में शामिल है - 
 (a) लेखांकन अभिलेखों का प्रतिपादन तथा पर्यवेक्षण
 (b) वित्तीय प्रतिवेदनों तथा विवरणपत्रों को तैयार करना तथा उनका निर्वचन करना
 (c) लेखों एवं अभिलेखों का सत्यत अंकन
 (d) उपरोक्त सभी
- 
प्रबंध लेखाकार का व्यक्तिगत गुण नहीं है - 
 (a) उच्च प्रबंध से असहमत रहने की क्षमता
 (b) प्रबंध के विचारों को जमाने की क्षमता
 (c) कुशाग्र एवं सलाहकार की भूमिका को समझ
 (d) प्रबंध सिद्धांत तथा व्यवहार की विस्तृत जानकारी
- 
कौन-सा कथन असत्य है - 
 (a) नियंत्रक प्रबंधक एवं वित्तीय लेखांकन विभाग का प्रमुख अधिकारी होता है।
 (b) नियंत्रक विपणन विभाग का पर्यवेक्षण करता है तथा उत्पादन लेखांकन सूचनाओं के नियमन एवं उपयोग में प्रबंध की सहायता करता है।
 (c) नियन्त्रक उपक्रम की लेखांकन प्रणाली, प्रसंस्करण एवं अभिलेखन के प्रशासन हेतु जिम्मेदार हो सकता है।
 (d) उपरोक्त सभी
- 
नियंत्रक नियंत्रण करता है - 
 (a) व्यावसायिक संगठन की प्रबंधकीय गतिविधियाँ
 (b) व्यावसायिक संगठन की लक्ष्यमूलक गतिविधियाँ
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
खजांची उत्तरदायी होता है - 
 (a) व्यावसायिक कोशों की सुरक्षा हेतु
 (b) व्यावसायिक कोशों के पर्यवेक्षण हेतु
 (c) (a) और (b) दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
- 
नियंत्रक का कार्य है - 
 (a) प्रबंधकीय लेखांकन सूचना का निर्धारण तथा उपयोग करना।
 (b) व्यावसायिक फर्म को दिए गए तथ्यों का संकलन करना।
 (c) व्यावसायिक उपक्रम के विरुद्ध दावों का निस्तारण करना।
 (d) उपरोक्त सभी
- 
खजांची का कार्य व कर्तव्य है - 
 (a) वित्तीय गतिविधियों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करना।
 (b) कर लेखांकन एवं अंकेक्षण कार्य हेतु निर्देशन करना।
 (c) लेखांकन तथा वित्तीय रिपोर्टों का विश्लेषण करना।
 (d) उपरोक्त सभी
| 
 | |||||

 
 
		 





 
 
		 
 
			 

