बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2
अध्याय ३ - चरक संहिता - सूत्र स्थान प्रथम अध्याय - श्लोक (४१-६२)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
१. चरक के अनुसार "बलहंतर" है ?
(a) इन्द्र
(b) वायु
(c) आत्रेय
(d) धन्वंतरि
२. चरक के अनुसार शिरोधार्यविचार्य प्रमुख द्रव्य कौन-सा माना है ?
(a) श्वेता
(b) ज्योतिष्मती
(c) बिम्बी
(d) (a) और (b) दोनों
३. मूत्र एवं दोष-प्रभाव का सही मिलान चुनें ?
(a) मस्तक - शमयेत
(b) श्लेष्माणं - चाणुलोमायेत
(c) कर्षेत - पित्तम् अधिकाभाग
(d) पित्त - शमयेत्
४. चरक के अनुसार कौन-सा सूत्र अष्टविध सूत्र वर्ग में सम्मिलित नहीं है ?
(a) गो
(b) नर
(c) माहिष
(d) खर
५. "रोगस्याग्रपहार्थम् ... जीवितस्य च" श्लोक को पूरा करें -
(a) मोक्षसो
(b) श्रेयसो
(c) वचसो
(d) वयसो
६. फलिनी द्रव्य के अंतर्गत द्रव्य है -
(a) हरितदंती
(b) हस्तिपर्णी
(c) अजगंधा
(d) द्रवंती
७. निम्न में से चुनकर खाली स्थान भरिए "निवृत्तो च विशेषे च ........ खाद्यरसत्यः।"
(a) मार्गवा
(b) पथ्यया
(c) स्वाब्दा
(d) प्रत्यदा
८. श्लोक को पूरा करें "चैतन्यं कारणं नित्यं ........ पश्यति ही क्रिया" -
(a) पक्ता
(b) दृष्टा
(c) व्यक्ता
(d) भोक्ता
९. "प्रसस्तं बन्धविनमूत्रं विशास्लेष्मामयार्शसम्" किसके सूत्र के संबंध में है ?
(a) हस्तिनी
(b) माहिष
(c) उष्ट्र
(d) अजा
१०. मूत्र का कौन-सा गुण नहीं है ?
(a) कटु
(b) ऊष्मा
(c) तीक्षण
(d) रूक्ष
११. मूलीय द्रव्यों में बिम्बी का प्रयोग किया जाता है ?
(a) वमन
(b) विरेचन
(c) शिरोविरेचन
(d) (a) और (b) दोनों
१२. "विपरिगुणैः देशकालात्रकालोपपादितैः" किसका चिकित्सा सूत्र है ?
(a) साध्य रोग
(b) कृच्छ्र साध्य रोग
(c) असाध्य रोग
(d) यात्य रोग
१३. कर्तव्य क्रिया ........
(a) द्रव्य
(b) कर्म
(c) गुण
(d) संयोग
१४. आत्रेय के निम्न में से कौन-सा शिष्य नहीं है ?
(a) अग्निवेश
(b) भेल
(c) हरीत
(d) कश्यप
१५. चरक संहिता के सबसे पहले व्याख्याकार हैं ?
(a) पुनर्वसु आत्रेय
(b) अग्निवेश
(c) चरक
(d) दृढ़बल
१६. आरोग्य किसका उत्तम मूल है ?
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) काम-मोक्ष
(d) उपर्युक्त सभी
१७. चरक संहिता के अनुसार शीर्णीवृक्ष में प्रयोग विरेचन कौन-सा है ?
(a) अर्क
(b) स्नुहि
(c) कृण्गंधा
(d) अंश्मांतक
१८. चरक के अनुसार महारोग अध्याय किस खंडक के अंतर्गत आता है ?
(a) कल्पना
(b) निर्देश
(c) योजना
(d) रोग
१९. आचार्य चरक के अनुसार औषध द्रव्य के प्रकार हैं -
(a) २
(b) ३
(c) ४
(d) ५
२०. इनमें से, चेतन द्रव्य किसे माना गया है ?
(a) इंद्रिय युक्त
(b) मनोयुक्त
(c) बुद्धि युक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
२१. "आयुषो दीर्घ जीवितीयमध्याय व्याख्यास्यामः" इस सूत्र में कितने पद हैं ?
(a) ९
(b) ५
(c) १०
(d) ११
२२. सुख के कितने आश्रय हैं ?
(a) २
(b) ४
(c) ३
(d) १
२३. चरक के अनुसार अविज्ञात औषध किसके समान है ?
(a) अग्नि
(b) विष
(c) शस्त्र
(d) उपर्युक्त सभी
२४. प्रहिणाशक किसका सूत्र है ?
(a) अजा
(b) वाजी
(c) हरीत
(d) खर
२५. चरक संहिता के दीर्घ जीवितीयमध्याय में आयुर्वेदावतरण संबंधी सभा परिषद में ऋषियों ने भाग लिया था -
(a) १६
(b) १७
(c) १३
(d) १०
२६. "धर्मार्थकाममोक्षाणामार्गायः मूलसुत्तमम्" यह सूत्र किस संहिता में वर्णित है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) अष्टांग हृदय
(d) अष्टांग संग्रह
२७. चरक संहिता में "बलहत्तर" किसका पर्याय कहा गया है ?
(a) इन्द्र
(b) भरद्वाज
(c) राज्यक्षमा
(d) प्रमेह
२८. आचार्य चरक ने 'हेतु लिंग' औषध को क्या संज्ञा दी है ?
(a) त्रिसूत्र
(b) त्रिरक्थ
(c) त्रिस्तम्भ
(d) (a) व (b) दोनों
२९. रुक्छत्रय है ?
(a) हेतु, लिंग, औषध
(b) हेतु, दोष, द्रव्य
(c) वात, पित्त, कफ
(d) सत्व, रज, तम
३०. वैशेषिक दर्शन के अनुसार षटपदार्थ का क्रम है ?
(a) द्रव्य, गुण, कर्म, सामान्य, विशेष, समवाय
(b) सामान्य, विशेष, गुण, द्रव्य, कर्म, समवाय
(c) सामान्य, विशेष, द्रव्य, गुण, कर्म, समवाय
(d) इनमें से कोई नहीं
३१. हिताहितं सुखं दुःखं आयुः तस्य हिताहितम्। मानं चात्र यत्रोक्तमायुर्वेदः स उच्यते। यह आयुर्वेद की .......... है।
(a) निरुक्ति
(b) व्युत्पत्ति
(c) परिभाषा
(d) फलश्रुति
३२. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) 'नित्यायु' आयु का पर्याय है एवं काल का भेद है।
(b) 'अनुबन्ध' आयु का पर्याय है एवं दोष का भेद है।
(c) 'अनुभवस्थायिता' परीक्ष भाव में से एक भाव है।
(d) उपर्युक्त सभी
३३. 'तस्य आयुः पुण्यतमो वेदो वेदविदां मतः' उक्त सूत्र का उल्लेख किस ग्रंथ में है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) अष्टांग संग्रह
(d) अष्टांग हृदय
३४. सामान्य के ३ भेद "द्रव्य सामान्य, गुण सामान्य और कर्म सामान्य" - किसने बतलाये हैं ?
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) आत्रेय
(d) चक्रपाणि
३५. सत्व, आत्मा, शरीर - ये तीनों कहलाते हैं -
(a) त्रिसूत्र
(b) त्रिरक्थ
(c) त्रिवृत्त
(d) त्रिस्तम्भ
३६. परादि गुणों की संख्या है ?
(a) ६
(b) ५
(c) २०
(d) १०
३७. चिकित्सीय गुण है -
(a) इन्द्रिय गुण
(b) गुर्वादि गुण
(c) परादि गुण
(d) आत्म गुण
३८. चिकित्सा की सिद्धि के उपाय गुण है -
(a) इन्द्रिय गुण
(b) गुर्वादि गुण
(c) परादि गुण
(d) आत्म गुण
३९. गुर्वादि गुण को शारीरिक गुण की संज्ञा किसने दी है ?
(a) चरक
(b) चक्रपाणि
(c) योगिनाथ सेन
(d) गंगाधर राय
४०. सात्त्विक गुणों में शामिल नहीं है -
(a) सुख
(b) दुःख
(c) प्रयत्न
(d) उत्साह
४१. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) 'गुर्वादि गुण' का विस्तृत वर्णन सुश्रुत और हेमाद्रि ने किया है।
(b) 'परादि गुण' का विस्तृत वर्णन केवल चरक संहिता में है।
(c) 'इन्द्रिय और आत्मा गुण' का विस्तृत वर्णन तर्क-संग्रह में है।
(d) उपर्युक्त सभी
४२. सूत्र स्थान किसे कहते हैं ?
(a) जो थोड़े अक्षर में कई अर्थों को बतलाए
(b) सूत्र, श्लोक का अर्थ बताए
(c) जो सूत्र अथवा, श्रुति दोनों बताए
(d) इनमें से कोई नहीं
४३. कटुक और लवण किसके मुख्य गुणधर्म हैं ?
(a) क्षार
(b) लवण
(c) मूत्र
(d) स्नेह
४४. इनमें से किसे त्रिसूत्र कहते हैं -
(a) सत्व, आत्मा, शरीर
(b) प्राण, दान, परलोक
(c) वात, पित्त, कफ
(d) हेतु, लिंग, औषध
४५. चरक के अनुसार इनमें कौन-सा त्रिविक्रम में सम्मिलित नहीं है ?
(a) पूतीक
(b) चित्रक
(c) कृष्णगंधा
(d) तिल्वक
४६. अपूर्वक भाव का किनके साथ विशेष संबंध है ?
(a) विशेष
(b) समवाय
(c) सामान्य
(d) सामान्य एवं विशेष
४७. फलिनी द्रव्य की संख्या है -
(a) १६
(b) २५
(c) ३५
(d) २०
४८. इनमें से पार्थिव द्रव्य कौन-सा नहीं है ?
(a) अंजन
(b) गेरिक
(c) सुवर्ण
(d) गोरचन
४९. चरक के अनुसार 'कृष्णगंधा' का प्रयोग्य है -
(a) मूल
(b) पत्र
(c) त्वक
(d) फल
५०. चरक संहिता का प्रथम अध्याय किस शब्द से शुरू होता है ?
(a) अथ
(b) आत्मा
(c) आयुष्कामीय
(d) दीर्घ जीवितीय
५१. "यथा विश्व शब्दा शस्त्रं यथानिर्दिष्टनिध्या" यह कथन किस आचार्य से संबंधित है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) शारंगधर
(d) वाग्भट
५२. लोक जीवात्मा का आधार है -
(a) त्रिवृत्त - सत्व, आत्मा, शरीर
(b) आत्मा, परमात्मा, लोक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
५३. द्रव्य की संख्या है -
(a) ६
(b) ९
(c) १०
(d) ११
५४. तर्क संग्रह के लेखक कौन हैं ?
(a) अन्नम्भट्ट
(b) भाव प्रकाश
(c) चरक
(d) इनमें से कोई नहीं
५५. "जो समवाय समझने वाला हो, चेष्टा रहित हो और ग्रहण में कारण हो उसे क्या कहते हैं" ?
(a) चेष्टा
(b) गुण
(c) समवायी
(d) द्रव्य
५६. भाव प्रकाश ने कितने विशेष गुण पाये हैं?
(a) २४ गुण
(b) १६ गुण
(c) ८ गुण
(d) ३२ गुण
५७. अन्नम्भट्ट ने कितने गुण बताए हैं ?
(a) १९ गुण
(b) १० गुण
(c) २४ गुण
(d) इनमें से कोई नहीं
५८. त्रिवृत्त बताओ -
(a) सत्व, आत्मा, शरीर
(b) आत्मा, शरीर, परमात्मा
(c) द्रव्य, सत्व, शरीर
(d) इनमें से कोई नहीं
५९. त्रिविध ज्ञान संग्रह है -
(a) अनुमान, समान, विमान
(b) आप्तोपदेश, प्रत्यक्ष, अनुमान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६०. त्रिविध बोध्य संग्रह कौन-कौन से हैं ?
(a) काल, बुद्धि, आयुष्य
(b) रोग की प्रकृति, समस्थान, अधिष्ठान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६१. चरक किसके पुत्र हैं ?
(a) दृढ़बल के
(b) कपिलक के
(c) कपिल के
(d) विशुद्ध के
६२. दृढ़बल किसके पुत्र हैं ?
(a) चरक के
(b) कृपण वत के
(c) भाष्यकार के
(d) इनमें से कोई नहीं
६३. "अखिल शास्त्र विद्याकल्पद्रुम" किसकी उपाधि है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६४. जपक्पदर्पण किसकी टीका है ?
(a) आचार्य गंगाधर राम
(b) आचार्य चरक
(c) आचार्य भावमिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
६५. चरक संहिता का प्रथम शब्द क्या है ?
(a) अथ
(b) धर्म
(c) गणेश
(d) इनमें से कोई नहीं
६६. अनुबन्धचतुष्टय कौन-कौन से हैं ?
(a) अभिधेय, प्रयोजन, सम्बन्ध, अधिकारी
(b) समवाय, योजना, ध्येय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
६७. आयुर्वेद क्या है ?
(a) शास्त्रवत है
(b) उपदेश है
(c) ब्रह्म है
(d) औषधि है
६८. आरोग्य का मूल है -
(a) औषधि, आयु
(b) धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष
(c) जीवन, रोग, धर्म, काम
(d) इनमें से कोई नहीं
६९. त्रिसूत्र है -
(a) हेतु, लिंग, औषध
(b) हेतु, सूत्र, औषध
(c) त्रिसूत्र, लिंग, औषध
(d) इनमें से कोई नहीं
७०. "वर्धमानायुर्वेद" किस वेद के लिए कहा गया है ?
(a) अथर्ववेद
(b) आयुर्वेद
(c) सामवेद
(d) ऋग्वेद
७१. ज्ञान देवता कितने हैं ?
(a) ४
(b) ६
(c) ८
(d) १०
७२. निम्न में से कौन-सा ज्ञान देवता नहीं है ?
(a) बुद्धिः, सिद्धः, स्मृतिः, धीः, कीर्तिः, क्षमाः
(b) क्षमाः, दयाः, सिद्धिः, धर्मः
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
७३. "हिताहितसुखं दुःखमायुस्तस्य हिताहितम्। मानं च तच्च यत्रोक्तमायुर्वेदः स उच्यते" यह श्लोक कहां से लिया गया है ?
(a) चरक सूत्र अध्याय - १ से
(b) चरक सूत्र अध्याय - २ से
(c) चरक सूत्र अध्याय - १, २ से
(d) चरक सूत्र अध्याय - ६ से
७४. आचार्य चक्रपाणि के अनुसार सामान्य एवं विशेष के कितने भेद हैं ?
(a) ५ भेद
(b) ६ भेद
(c) ३ भेद
(d) ७ भेद
७५. परत्व, अपरत्व कौन से द्रव्य हैं ?
(a) मूर्त द्रव्य
(b) अमूर्त द्रव्य
(c) पृथक द्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
७६. मूर्त-अमूर्त क्या है ?
(a) द्रव्य
(b) पदार्थ
(c) दिशा
(d) पृथ्वी
७७. अमूर्त द्रव्य हैं -
(a) आकाश, बुद्धि, इच्छा, इन्द्र
(b) जल, तेज, वायु, मन
(c) प्रयत्न, भावना, गन्ध, रस, रूप
(d) इनमें से कोई नहीं
७८. भाग सिद्ध न्याय किसके सम्बन्ध में है ?
(a) गन्ध के सम्बन्ध में
(b) गुण के सम्बन्ध में
(c) कार्य के सम्बन्ध में
(d) इनमें से कोई नहीं
७९. त्रिविध ज्ञान संग्रह के अन्तर्गत आते हैं -
(a) आप्तोपदेश, प्रत्यक्ष, अनुमान
(b) रोग की प्रकृति, अधिष्ठान, समस्थान
(c) सत्व, आत्मा, शरीर
(d) शरीर, सत्व, समस्थान
८०. "काल, बुद्धि, इन्द्रियार्थ है -
(a) त्रिविध हेतु संग्रह
(b) त्रिविध ज्ञान संग्रह
(c) त्रिवृत्त
(d) त्रिषण्णा
८१. वात, पित्त, कफ क्या है ?
(a) त्रिवर्ग
(b) त्रिविध बल
(c) त्रिविध रोगमार्ग
(d) त्रिस्तम्भ
८२. वात, पित्त और कफ कौन से दोष हैं ?
(a) मानसिक
(b) शारीरिक
(c) मानव
(d) इनमें से कोई नहीं
८३. मानसिक दोष है -
(a) कफ, पित्त, वात
(b) रज, तम
(c) पित्त, तम
(d) वात, रज
८४. "वायु, पित्तं कफश्चेति त्रयोदोषाः समास्ततः" यह कथन किस आचार्य का है ?
(a) आचार्य चरक
(b) आचार्य भाव मिश्र
(c) आचार्य वाग्भट
(d) इनमें से कोई नहीं
८५. शास्त्रज्ञान क्या है ?
(a) ज्ञान
(b) औषधि
(c) धर्म
(d) विज्ञान
८६. ज्ञान क्या है ?
(a) आत्मात्म ज्ञान
(b) शास्त्रज्ञान
(c) विज्ञान
(d) ज्ञान
८७. चरक के अनुसार वायु का प्रधान गुण क्या है ?
(a) रस
(b) रूक्ष
(c) शीत
(d) स्पर्श
८८. आचार्य चरक के अनुसार वायु का रस है -
(a) नीरस
(b) वैशेषिक दर्शन
(c) शीत
(d) रस
८९. "अव्यक्तव्यक्तकर्मा" किस आचार्य का कथन है ?
(a) आचार्य - चरक संहिता
(b) आचार्य - सुश्रुत संहिता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
९०. मूलीनी की संख्या कितनी है ?
(a) १६
(b) १८
(c) १६
(d) २०
९१. अजगन्धा क्या है ?
(a) मूलीनी द्रव्य है
(b) अश्वगन्धा
(c) शणपुष्पी
(d) दन्ती दन्ती भेद
९२. सामुद्रिकरण को चक्रपाणि ने क्या कहा है ?
(a) कुरकच
(b) सैंधव
(c) सफेद लवण
(d) ये सभी
९३. लवणों की संख्या क्या है ?
(a) ५
(b) ७
(c) १०
(d) ६
९४. आचार्य चक्रपाणि ने सर्वश्रेष्ठ लवण को कहा है ?
(a) काला लवण
(b) सैंधव लवण
(c) सौवर्चल
(d) औषध नमक
९५. पूर्वकर्म व पंचकर्म में उपयोगी द्रव्य है -
(a) लवण
(b) पदार्थ
(c) द्रव्य
(d) क्षीर
९६. "पाण्डुरोगोपशतानमुत्तमं शर्म चोच्यते"। यह कथन किस अध्याय से लिया गया है ?
(a) चतुर्थ अध्याय
(b) प्रथम अध्याय
(c) नवम अध्याय
(d) द्वितीय अध्याय
९७. किसका मूत्र रस में मधुर, दोषनाशक और कृमि तथा कुष्ठ को दूर करता है ?
(a) बकरी
(b) गाय
(c) भेड़
(d) हाथी
९८. "तत्त्वं कटूक्षणेणो लवणगुरुस्त लघु" यह कथन किस आचार्य का है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
९९. किस रोग में किसका मूत्र काम आता है ?
(a) हंसिनी
(b) घोड़े का
(c) महिष, उष्ट्र, हस्ती
(d) हस्ती, बाजी
|