बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 2
अध्याय १ - आयुर्वेद का सामान्य परिचय, उद्भव एवं विकास
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
१. आयुर्वेद के आयुपदेष्टा कौन हैं ?
(a) ब्रह्मा
(b) शिव
(c) सुश्रुत
(d) चरक
२. आयुर्वेद की सर्वप्रथम संहिता कौन-सी है ?
(a) ब्रह्म संहिता
(b) शिव संहिता
(c) सुश्रुत संहिता
(d) चरक संहिता
३. अश्विनी कुमारों ने मधुविधा किससे सीखी ?
(a) दधिचि
(b) यज्ञवल्क्य
(c) ब्रह्मा
(d) भारद्वाज
४. आयुर्वेद के कितने अंग हैं ?
(a) २
(b) ४
(c) ८
(d) १०
५. सिद्ध समुदाय का अन्य नाम क्या है ?
(a) शैव
(b) आश्रय
(c) नाथ
(d) भास्कर
६. इन्द्र ने आयुर्वेद किससे सीखा ?
(a) आत्रेय
(b) भारद्वाज
(c) अग्निवेश
(d) चरक
७. वेदांग कितने होते हैं ?
(a) ४
(b) ५
(c) ६
(d) ७
८. लघुत्रयी में निम्न में से कौन-सा ग्रंथ है ?
(a) भावप्रकाश
(b) माधव निधान
(c) शार्ङ्गधर संहिता
(d) उपर्युक्त सभी
९. बृहतत्रयी में निम्न कौन-सा ग्रंथ है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) अष्टांगहृदय
(d) उपर्युक्त सभी
१०. निम्न में से आयुर्वेद का प्रयोजन किसमें है ?
(a) इहलोक
(b) परलोक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
११. प्रतिसंस्कर्ता से अर्थ क्या है ?
(a) Writer
(b) Redactor
(c) Commentator
(d) Expounder
१२. सुश्रुतसंहिता के अनुसार आयुर्वेद के सृष्टिकर्ता कौन हैं ?
(a) धन्वंतरि
(b) विष्णु
(c) ब्रह्मा
(d) शिव
१३. ब्रह्मा द्वारा रचित श्लोकों की संख्या कितनी है ?
(a) १०००
(b) १०,०००
(c) १००,०००
(d) इनमें से कोई नहीं
१४. निम्न सभी धन्वंतरि के शिष्य हैं एक को छोड़कर वह है -
(a) सुश्रुत
(b) गूर्पुरक्षित
(c) हारित
(d) पोष्कलावत
१५. निम्न में चरकसंहिता सूत्र स्थान के स्वस्थ चतुष्क के कौन-कौन से अध्याय हैं ?
(a) १, २, ३, ४
(b) ५, ६, ७, ८
(c) १२, १३, १४, १५, १६
(d) २, ३, ४, ५
१६. चरक संहिता में कुल कितने श्लोक हैं ?
(a) २,१५८
(b) ६,४६८
(c) १२,०००
(d) ८,०००
१७. चरक संहिता के कौन-से स्थान का दैहिक विशेषतायें हैं ?
(a) सूत्र
(b) निदान
(c) विमान
(d) शरीर
१८. चरक संहिता के निम्न में से कौन-से स्थान में दीर्घजीवीतियम अध्याय का उल्लेख है ?
(a) विमान
(b) सूत्र
(c) इन्द्रिय
(d) शरीर
१९. "त्रायोपस्थ पुण्यनाम वेद विततम:" का उल्लेख किस ग्रंथ में है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) अष्टांग संग्रह
(d) अष्टांग हृदय
२०. चरक संहिता के चिकित्सा स्थान में कितने अध्याय हैं ?
(a) ३०
(b) ४०
(c) ४६
(d) ६०
२१. अग्निवेश तंत्र के प्रतिसंस्कर्ता कौन हैं ?
(a) चरक
(b) आत्रेय
(c) चक्रपाणि
(d) भट्टार हरिशचन्द्र
२२. चरक संहिता के शरीर स्थान में कुल कितने अध्याय हैं ?
(a) ३०
(b) ८
(c) १२
(d) १३
२३. अग्नि का वर्णन चरक संहिता में किस अध्याय में है ?
(a) ग्रहणी चिकित्सा अध्याय
(b) त्रिमर्मीय चिकित्सा अध्याय
(c) किच्चन: शिरसीय अध्याय
(d) इनमें से कोई नहीं
२४. "कृत्स्नं लोकं बुद्धिमता आचार्य" का उल्लेख किस संहिता और किस अध्याय में है ?
(a) चरक संहिता सूत्र स्थान १७वाँ अध्याय
(b) चरक संहिता विमानस्थान ८वाँ अध्याय
(c) सुश्रुत संहिता शरीर स्थान प्रथम अध्याय
(d) सुश्रुत संहिता चिकित्सा स्थान १३वाँ अध्याय
२५. चरक संहिता का अंतिम अध्याय कौन-सा है ?
(a) अर्थेदश महामूल्य
(b) योनिस्यापद
(c) फलमात्र सिद्धि
(d) उत्तरवस्ति सिद्धि
२६. चक्रपाणिदत्त टीका के टीकाकार कौन थे ?
(a) भट्टार हरिशचन्द्र
(b) गंगाधर राय
(c) योगेन्द्रनाथ सेन
(d) जेञ्जट
२७. चरक संहिता की चरकन्यास के टीकाकार कौन हैं ?
(a) जेञ्जट
(b) योगेन्द्रनाथ सेन
(c) स्वामीकुमार
(d) भट्ट हरिशचन्द्र
२८. चरक संहिता के कौन-से अध्याय में प्रमेह पिडिका का उल्लेख मिलता है ?
(a) प्रमेह निदान अध्याय
(b) प्रमेह चिकित्सा अध्याय
(c) किच्चन: शिरसीय अध्याय
(d) अष्टोदरिय अध्याय
२९. चरक संहिता के आयुपदेष्टा कौन हैं ?
(a) आत्रेय
(b) भारद्वाज
(c) चरक
(d) द्रुढबल
३०. ९००० श्लोक की कुल संख्या किस ग्रंथ में है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) अष्टांग संग्रह
(d) अष्टांग हृदय
३१. चरक संहिता के सूत्र स्थान के ५, ६, ७, ८ अध्यायों में क्या वर्णन है ?
(a) स्वस्थचतुष्क
(b) त्वक्रोग
(c) काय चिकित्सा
(d) यौन व्यायाम
३२. आत्रेय के शिष्यों की संख्या कितनी है ?
(a) ५
(b) ६
(c) ७
(d) ८
३३. चरक संहिता के लेखक कौन हैं ?
(a) अग्निवेश
(b) भेल
(c) चरक
(d) द्रुढबल
३४. चरक संहिता के टीकाकार निम्न में से कौन हैं ?
(a) योगेन्द्रनाथ सेन
(b) रुद्रभट्ट
(c) कौटिल्य
(d) उल्लंघ
३५. चरक संहिता के सूत्र स्थान में वातकालाकालिय अध्याय संख्या क्या है ?
(a) ९वाँ
(b) १२वाँ
(c) ८वाँ
(d) १४वाँ
३६. द्रुढबल ने चरक संहिता के चिकित्सा स्थान में कितने अध्यायों को सम्पूर्ण किया है ?
(a) १७
(b) १५
(c) १४
(d) १६
३७. चरक संहिता की चक्रपाणि की टीका कौन-सी है ?
(a) दीपिका
(b) गूढ़ार्थ दीपिका
(c) आयुर्वेद दीपिका
(d) इनमें से कोई नहीं
३८. चरक संहिता के सम्पादक कौन हैं ?
(a) आश्रय
(b) भेल
(c) चक्रपाणि
(d) द्रुढबल
३९. निम्न सभी आत्रेय के शिष्य हैं एक को छोड़कर ?
(a) अग्निवेश, भेल
(b) जुक्कर्ण, पाराशर
(c) हारित, क्षरपाणि
(d) चक्रपाणि, चरक
४०. कविराज गंगाधर सेन का काल क्या है ?
(a) १३वीं शताब्दी
(b) १६वीं शताब्दी
(c) ९वीं शताब्दी
(d) १९वीं शताब्दी
४१. चरक संहिता के प्रतिसंस्कर्ता कौन हैं ?
(a) अग्निवेश
(b) आत्रेय
(c) चरक
(d) चक्रपाणि
४२. दृढ़बल के पिता कौन थे ?
(a) चरक
(b) कपिलबल
(c) विश्वामित्र
(d) इन्दु
४३. चरक संहिता की जल्पक-स्वप्न व्याख्या के टीकाकार कौन हैं ?
(a) गंगाधर राय
(b) योगेन्द्रनाथ सेन
(c) गंगानाथ सेन
(d) शिवदास सेन
४४. गुरुसूत्र, शिष्यसूत्र, एकीयरसूत्र एवं प्रतिसंस्कर्ता सूत्र का उल्लेख किस संहिता में है ?
(a) चरक संहिता
(b) सुश्रुत संहिता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) काश्यप संहिता
४५. द्रुढबल के पिता कौन थे ?
(a) चरक
(b) कपिलबल
(c) विश्वामित्र
(d) इन्दु
४६. चरक संहिता में स्थान और अध्याय कितने हैं ?
(a) ६ : ११०
(b) ६ : १२०
(c) ८ : १२०
(d) १० : १४६
४७. चरक संहिता के चिकित्सा स्थान प्रथम अध्याय के द्वितीय पाद का नाम क्या है ?
(a) कर्ष्यविनीत
(b) प्राणकामीय
(c) आयुर्वेद समुच्चीय
(d) इनमें से कोई नहीं
४८. चरक संहिता में किस स्थान में कृषि का वर्णन है ?
(a) सूत्र
(b) विमान
(c) शरीर
(d) चिकित्सा
४९. दशविध रोगी परीक्षा का उल्लेख चरक संहिता के किस अध्याय में है ?
(a) सूत्र
(b) विमान
(c) इन्द्रिय
(d) निदान
५०. नैसर्गिक चिकित्सा में किसका योगदान है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) उपर्युक्त सभी
५१. सुश्रुत संहिता के सूत्र स्थान पर चक्रपाणि टीका कौन-सी है ?
(a) आयुर्वेद दीपिका
(b) निबंध संग्रह
(c) भाषानुति
(d) अमृतवेद रसायन
५२. भारतीय शब्द विज्ञान के पिता कौन हैं ?
(a) अग्निवेश
(b) भावमिश्र
(c) सुश्रुत
(d) द्रुढबल
५३. महारोग व्याधि चिकित्सा में किसका योगदान है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) शार्ङ्गधर
५४. सुश्रुत संहिता के निदान स्थान का प्रथम अध्याय कौन-सा है ?
(a) व्रण निदान
(b) वात व्याधि निदान
(c) ज्वर निदान
(d) मृतकर्म निदान
५५. अष्टाधिक शास्त्रकर्ता का वर्णन किसने किया ?
(a) भावमिश्र
(b) सुश्रुत
(c) शार्ङ्गधर
(d) वाग्भट
५६. षट्क्रियाकाल का वर्णन किसने किया ?
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) वाग्भट
(d) इनमें से कोई नहीं
५७. चरक ने किस प्रमाण का उल्लेख किया है ?
(a) उपमान
(b) अर्थापत्ति
(c) युक्ति
(d) संभव
५८. गलत युग्म है -
(a) सत्कार्यवाद - वेदान्त
(b) क्षणभंगुरवाद - बौद्ध
(c) विवर्तवाद - शंकराचार्य
(d) परिणामवाद - सांख्य
५९. अष्टांगसंग्रह में अध्यायों की संख्या है -
(a) ५
(b) ६
(c) ७
(d) ८
६०. चरक द्वारा पदार्थों का वर्णन क्रम है -
(a) द्रव्य, गुण, कर्म, सामान्य, विशेष, समवाय
(b) द्रव्य, गुण, कर्म, समवाय, सामान्य
(c) सामान्य, विशेष, गुण, द्रव्य, कर्म, समवाय
(d) सामान्य, गुण, कर्म, द्रव्य, विशेष, समवाय
६१. सुश्रुत ने औषध द्रव्यों को कितने गुणों में विभक्त किया है ?
(a) २२
(b) २६
(c) ३७
(d) ३९
६२. सृष्टि विकास क्रम में सुश्रुत किस शास्त्र का समर्थन करते हैं ?
(a) वेदान्त
(b) न्याय
(c) सांख्य
(d) वैशेषिक
६३. चरक के अनुसार यूनानी चिकित्सा के प्रथम आचार्य का नाम क्या है ?
(a) वार्योविद
(b) कांकायन
(c) अटलकानी
(d) मैक्समूलर
६४. सुश्रुतसंहिता के शारीर स्थान के २८ अध्याय का क्या नाम है ?
(a) प्रत्येक मर्म निर्देश शारीर
(b) शारीर संख्या व्याकरण
(c) शिरावर्ण विभक्ति शारीर
(d) गर्भिणी व्याकरण
६५. सुश्रुत संहिता सूत्रस्थान के कौन से अध्याय में षट्क्रियाकाल का वर्णन है ?
(a) २०वाँ
(b) २१वाँ
(c) २२वाँ
(d) २३वाँ
६६. सुश्रुत संहिता के शारीर स्थान में कुल अध्याय कितने हैं ?
(a) ८
(b) १६
(c) १०
(d) १२
६७. आयुष्कारी गुण में किसका योगदान है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) शार्ङ्गधर
६८. धमनी व्याख्यान किस संहिता में है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) इनमें से कोई नहीं
६९. उत्तरतंत्र सहित सुश्रुत संहिता में कुल कितने अध्याय हैं ?
(a) १२०
(b) १०८
(c) २०६
(d) २०६
७०. विशिखानु प्रवेशीय अध्याय में किसका योगदान है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) भेल
(d) काश्यप
७१. रक्त की जीव स्थिति का उल्लेख किसने किया है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) भावमिश्र
(d) माधवकर
७२. सुश्रुत ने कौन-से स्थान में रसायन और वाजीकरण का उल्लेख किया है ?
(a) सूत्र स्थान
(b) कल्पस्थान
(c) चिकित्सा स्थान
(d) उत्तरतंत्र
७३. रक्त की परीक्षा किस संहिता में वर्णित है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) शार्ङ्गधर
(d) पराहित
७४. किस संहिता में निम्नग्नि अध्याय है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) काश्यप
(d) इनमें से कोई नहीं
७५. कपिलबल किसके पिता थे ?
(a) चक्रपाणि
(b) द्रुढबल
(c) हेमाद्री
(d) काश्यप
७६. सुश्रुतसंहिता के शारीर स्थान के २८वें अध्याय का क्या नाम है ?
(a) प्रत्येक मर्म निर्देश शारीर
(b) शारीर संख्या व्याकरण
(c) शिवरथ विभक्ति शारीर
(d) गर्भिनी व्याकरण
७७. पंचद्रवगुण में नत्र को सर्वप्रथम किसने सम्मिलित किया है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) शार्ङ्गधर
७८. निम्न में सुश्रुत संहिता का समकालीन ग्रंथ कौन-सा है ?
(a) चरक संहिता
(b) अष्टांग हृदय
(c) अष्टांग संग्रह
(d) औषधेन तंत्र
७९. मनो चिकित्सा किसके अंतर्गत आती है ?
(a) शल्य तंत्र
(b) काय चिकित्सा
(c) अगम तंत्र
(d) कौमारभृत्य
८०. समवेश सामान्यतः समधातु मलक्रिया आदि का स्वस्थ पुरुष की परिभाषा में उल्लेख किसने किया ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) शार्ङ्गधर
८१. वाग्भटानुसार अवलम्बक कफ का स्थान है -
(a) सर्वसंधि
(b) मस्तिष्क
(c) हृदय
(d) नेत्र
८२. चरकानुसार स्वेद किसका मूल है ?
(a) रस
(b) रक्त
(c) मांस
(d) मेद
८३. मज्जा धातु क्षय का परिणाम होगा ?
(a) मांस क्षय
(b) अस्थिक्षय
(c) रक्तक्षय
(d) शुक्रत्व
८४. चरकानुसार "चेतना" का आश्रय स्थान है -
(a) सिर
(b) हृदय
(c) फुफ्फुस
(d) तालु
८५. चरकानुसार मस्तिष्क का अंजलि प्रमाण है -
(a) १/२ अंजलि
(b) १ अंजलि
(c) २ अंजलि
(d) ३ अंजलि
८६. चरक संहिता के तंत्रकर्ता हैं ?
(a) चरक
(b) द्रुढबल
(c) आत्रेय
(d) अग्निवेश
८७. चरक संहिता में स्थान व अध्याय है -
(a) ६:११०
(b) ६:१२०
(c) ६:१५०
(d) ८:१५०
८८. चरक मतानुसार प्राणायामनों की संख्या है ?
(a) २
(b) ६
(c) १०
(d) १२
८९. किस आचार्य ने दोष कर्म के आधार पर द्रव्यों का वर्गीकरण किया है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) वाग्भट
(d) काश्यप
९०. निम्न में कौन स्थान विशेष रूप से सुश्रुत संहिता में वर्णित है ?
(a) विमान
(b) सिद्ध
(c) उत्तर
(d) खिल
९१. कपिलवस्तु तंत्र में मुख्य क्या वर्णित है ?
(a) शल्य चिकित्सा
(b) शालाक्य चिकित्सा
(c) ग्रह चिकित्सा
(d) काय चिकित्सा
९२. वदन्त नागार्जुन, जो रस वैशेषिक सूत्र के लेखक हैं, किस राज्य से सम्बंधित हैं ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आंध्रप्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
९३. सुश्रुत संहिता की सुबोधिनी संदीपनी व्याख्या के लेखक कौन हैं ?
(a) उल्लंघ
(b) चक्रपाणि
(c) जेञ्जट
(d) हारण चन्द्र
९४. भारतीय शब्द विज्ञान के पिता कौन हैं ?
(a) अग्नि
(b) भावमिश्र
(c) सुश्रुत
(d) द्रुढबल
९५. किस संहिता के सूत्र स्थान में वेदोत्पत्ति नामक अध्याय का वर्णन है ?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) हारित
(d) खरनाद
९६. सुश्रुत संहिता के उत्तरतंत्र में स्वस्थवृत्त का उल्लेख कौन से अध्याय में मिलता है ?
(a) ४६
(b) ४५
(c) ४४
(d) ४३
९७. सुश्रुत संहिता के शारीर स्थान में किस का उल्लेख है ?
(a) शारीर रचना
(b) शारीर क्रिया
(c) परिचारिका
(d) उपर्युक्त सभी
९८. शालाक्यतंत्र के उपदेशक कौन हैं ?
(a) सुश्रुत
(b) नागार्जुन
(c) निमि
(d) करवीर
९९. "तस्माच्छ बृहष्ठ: शास्त्र विज्ञानात् चिकित्सक" किस संहिता में उल्लेख है ?
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) काश्यप
(d) हारित
१००. पहला आयुर्वेदिक औषधालय किसने खोला ?
(a) कविराज चंद्र किशोर सेन ने
(b) कवि महादेवी वर्मा ने
(c) वैद्य गोपाल चातुर
(d) इनमें से कोई नहीं
१०१. स्त्री औषधालय की स्थापना कहाँ हुई ?
(a) प्रयाग
(b) कोलकाता
(c) मद्रास
(d) इलाहाबाद
१०२. "मिथिला भारत वर्षीय वैद्य सम्मेलन" किस सन में हुआ ?
(a) १९६०
(b) १९७७
(c) १९७०
(d) १९५०
१०३. स्वामी रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद का किस सन में आरम्भ हुआ ?
(a) २००१
(b) १९७०
(c) २००६
(d) २००८
१०४. आयुष मंत्रालय की स्थापना किस सन में हुई ?
(a) २०१४ में
(b) २००२ में
(c) २०१९ में
(d) २०२२ में
१०५. 'शार्ङ्गधर संहिता', किसकी रचना है ?
(a) आचार्य चरक
(b) शार्ङ्गधर की
(c) सुश्रुत की
(d) इनमें से कोई नहीं
१०६. शार्ङ्गधर संहिता के कितने खंड हैं ?
(a) ३ खंड
(b) ५ खंड
(c) ६ खंड
(d) २ खंड
१०७. भावप्रकाश आयुर्वेद ग्रंथ किसकी रचना है ?
(a) चरक की
(b) भावमिश्र
(c) शार्ङ्गधर की
(d) इनमें से कोई नहीं
१०८. अथर्ववेद के उपवेद किन ग्रंथकारों की रचना मानी जाती है ?
(a) आचार्य सुश्रुत
(b) आचार्य चरक
(c) आचार्य चरक, सुश्रुत, काश्यप
(d) इनमें से कोई नहीं
१०९. भगवान विष्णु के अवतार को आयुर्वेद में क्या माना जाता है ?
(a) धन्वंतरि
(b) शिव
(c) गणेश
(d) इनमें से कोई नहीं
११०. स्त्री औषधालय की स्थापना किसने की ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) यशोदा देवी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१११. आर्य वैद्यशाला कहाँ स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) केरल
(c) प्रयाग
(d) बनारस
११२. प्राचीन भारत के महान चिकित्सा शास्त्री एवं शल्य चिकित्सक कौन थे ?
(a) आचार्य चरक
(b) आचार्य सुश्रुत
(c) भावमिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
११३. 'सुश्रुत संहिता' के प्रवर्तक कौन हैं ?
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) भावमिश्र
(d) शार्ङ्गधर
११४. कॉस्मेटिक सर्जरी में विशेष निपुणता किसने हासिल की थी ?
(a) भाव मिश्र ने
(b) दिवोदास ने
(c) (a) और (b) दोनों
(d) आचार्य सुश्रुत ने
११५. संज्ञाहरण का पितामह किसको कहा जाता है ?
(a) सुश्रुत को
(b) चरक को
(c) भावमिश्र को
(d) शार्ङ्गधर को
११६. 'हेरिट आयुर्वेद ग्रंथ' की रचना किसने की ?
(a) महर्षि चरक
(b) मुनि पालकाप्य
(c) भावमिश्र
(d) सुश्रुत
११७. नाड़ी शास्त्र का विशेषज्ञ किसको माना गया है ?
(a) माधव निदान
(b) वाग्भट
(c) शार्ङ्गधर
(d) चरक को
११८. प्रथम आयुर्वेदिक औषधालय कहाँ खोला गया ?
(a) केरल
(b) कोलकाता
(c) बनारस
(d) प्रयाग
११९. भारत सरकार ने किस सन में आयुर्वेदिक वैद्यों को शल्य चिकित्सा करने की अनुमति दी ?
(a) सन २०२० में
(b) सन २०२१ में
(c) सन २००९ में
(d) सन २०२३ में
१२०. चरक संहिता का सम्परक किसे कहा जाता है ?
(a) कपिलबल
(b) द्रुढबल
(c) चरक
(d) इनमें से कोई नहीं
१२१. अष्टांगहृदय की रचना की है -
(a) वृद्ध वाग्भट
(b) लघु वाग्भट
(c) रस वाग्भट
(d) चरक
१२२. "आयः कामायमाने धर्मार्थसुखसाधनम्। आयुर्वेदोपदेशेषु विधेयः परमादरः" यह कथन किसने कहा है ?
(a) आचार्य सुश्रुत ने
(b) आचार्य वाग्भट ने
(c) आचार्य चरक ने
(d) इनमें से कोई नहीं
१२३. चरक संहिता का अंतिम अध्याय कौन-सा है ?
(a) अर्थेदश महामूल्य
(b) योनिव्यापद
(c) फलस्मा सिद्धि
(d) उत्तरवस्ति सिद्धि
१२४. हरि स्वामी, सायण और कवीन्द्र के भाष्य किनकी टीकाएँ हैं ?
(a) आचार्य शार्ङ्गधर
(b) चरक
(c) आचार्य भावमिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
१२५. माधवनिदानम् का मूल नाम क्या है ?
(a) रोगविनिश्चय
(b) निदान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१२६. निदान का संहैतानिक सूत्र क्या है ?
(a) पञ्चनिदान
(b) मषूरिका
(c) लघुत्रयी
(d) इनमें से कोई नहीं
१२७. आयुर्वेद शास्त्र के तीन सूत्र कौन से हैं ?
(a) हेतु ज्ञान, लिंग ज्ञान, रोग ज्ञान
(b) रोग ज्ञान, औषध ज्ञान, लिंग ज्ञान
(c) हेतु ज्ञान, लिंग ज्ञान, औषध ज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
१२८. पूर्वरूप किसे कहते हैं ?
(a) रोग उत्पन्न होने से पहले लक्षण का होना
(b) उत्पन्न रोगों के चिह्नों को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
१२९. उपशय कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) ५ प्रकार के
(b) ६ प्रकार के
(c) २ प्रकार के
(d) ४ प्रकार के
१३०. आयुर्वेदिक औषधियाँ प्रायः किस ग्रंथ के आधार पर तैयार की जाती हैं ?
(a) भावप्रकाश
(b) चरक संहिता
(c) धर्मशास्त्र के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं
१३१. पतंजलि, डाबर, बैद्यनाथ, हिमालय, औषधि किस ग्रंथ के आधार पर तैयार होती है ?
(a) चरक संहिता
(b) भाव प्रकाश
(c) माधव निदान
(d) इनमें से कोई नहीं
१३२. माधव किसके पुत्र थे ?
(a) शिव के
(b) इन्द्र के
(c) आचार्य इन्दुकर
(d) विष्णु के
|