बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1
अध्याय ४ - क्षत्रपति साम्राज्यम् (प्रथम अंक)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।
१. श्री मूलशंकर माणिकलाल याज्ञिक का जन्म कब हुआ था ?
(a) ३१ जनवरी १८८६ ई.
(b) १५ जनवरी १८६० ई.
(c) १० जुलाई १८८५ ई.
(d) ३१ जुलाई १८८६ ई.
२. श्री मूलशंकर माणिकलाल याज्ञिक का समय क्या माना जाता है ?
(a) बीसवीं शती के उत्तरार्द्ध में
(b) इक्कीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में
(c) बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में
(d) इनमें से कोई नहीं
३. श्री मूलशंकर नाट्यत्रयी ग्रन्थ का लोकापर्ण (पुनर्मुद्रण) कब हुआ ?
(a) १० जनवरी, २००० ई.
(b) ३१ जनवरी, २०१० ई.
(c) १७ जुलाई, २०१२ ई.
(d) १५ जनवरी, २००४ ई.
४. श्री मूलशंकर नाट्यत्रयी ग्रन्थ का लोकार्पण किस अवसर पर हुआ ?
(a) २५वीं पुण्यतिथि पर
(b) शिवरात्रि के अवसर पर
(c) वसन्त पञ्चमी के अवसर पर
(d) १२५वीं जन्मतिथि पर
५. श्री मूलशंकर माणिकलाल याज्ञिक कहाँ के निवासी थे ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) कानपुर
(d) काशी
६. श्री मूलशंकर माणिकलाल याज्ञिक के नाटक का क्या नाम है ?
(a) संयोगितास्वयंवरम्
(b) छत्रपतिसाम्राज्यम्
(c) प्रतापविजयम्
(d) उपरोक्त सभी
७. 'संयोगितास्वयंवरम्' नाटक का प्रथम प्रकाशन कब हुआ ?
(a) १९३१ ई.
(b) १९३० ई.
(c) १९२८ ई.
(d) १९२० ई.
८. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक का प्रथम प्रकाशन कब हुआ ?
(a) १९२६ ई.
(b) १९३० ई.
(c) १९३१ ई.
(d) १९३२ ई.
९. 'प्रतापविजयम्' नाटक का प्रथम प्रकाशन कब हुआ ?
(a) १९२८ ई.
(b) १९२६ ई.
(c) १९३० ई.
(d) १९३१ ई.
१०. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' की विधा क्या है ?
(a) नाटक
(b) महाकाव्य
(c) खण्डकाव्य
(d) चम्पूकाव्य
११. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' के लेखक कौन है ?
(a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
(b) स्व. मूलशंकर माणिकलाल याज्ञिक
(c) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(d) डॉ. पण्डिता क्षमाराव
१२. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में कुल कितने अंक है ?
(a) सात
(b) दस
(c) आठ
(d) नौ
१३. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' किस प्रकार का नाटक है ?
(a) काल्पनिक
(b) श्राङ्गारिक
(c) ऐतिहासिक
(d) उपरोक्त सभी
१४. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' में छत्रपति शिवाजी के किस काल के क्रियाकलापों का वर्णन है ?
(a) १६०० ई. से १७०० ई. तक के
(b) १६५० ई. से १७५० ई. तक के
(c) १६४६ ई. से १६७४ ई. तक के
(d) इनमें से कोई नहीं
१५. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में किस वृत्ति का प्रयोग हुआ है ?
(a) कैशिकी
(b) सत्वत्ती
(c) भारती
(d) उपरोक्त सभी
१६. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में किस रीति का प्रयोग हुआ है ?
(a) गौड़ी
(b) वैदर्भी
(c) लाटी
(d) पाञ्चाली
१७. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में मुख्य रस क्या है ?
(a) शृङ्गार रस
(b) करुण रस
(c) शान्त रस
(d) वीर रस
१८. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में किस प्रकार की भाषा का प्रयोग हुआ है ?
(a) सरल संस्कृत भाषा
(b) क्लिष्ट भाषा
(c) मुहावरेदार भाषा
(d) उपरोक्त सभी
१९. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक का नायक कौन है ?
(a) छत्रपति शाहूजी
(b) छत्रपति शिवाजी
(c) छत्रपति सूरीजी
(d) उपरोक्त सभी
२०. छत्रपति शिवाजी किस कोटि के नायक है ?
(a) धीरशान्त
(b) धीरललित
(c) धीरोदात्त
(d) धीरोद्धत
२१. शिवा जी (शिवराज) के सैनिक कौन है ?
(a) तानाजी
(b) बाजी
(c) एसाजी
(d) उपरोक्त सभी
२२. यवनराज का सेनानायक कौन था ?
(a) जय सिंह
(b) उदय सिंह
(c) जसवन्त सिंह
(d) राम सिंह
२३. मुगल सेनापति कौन है ?
(a) जय सिंह
(b) उदय सिंह
(c) जसवन्त सिंह
(d) राम सिंह
२४. राम सिंह कौन है ?
(a) सेनानायक उदयसिंह का पुत्र
(b) यवनराज जय सिंह का पुत्र
(c) तानाजी का पुत्र
(d) मुगल सेना पति जसवन्त सिंह का पुत्र
२५. शिवाजी (शिवराज) के कल्याण प्रान्तधिप कौन है ?
(a) पानाजी
(b) तानाजी
(c) बाजी
(d) एसाजी
२६. नाटक में राजमाता कौन हैं ?
(a) शिवाजी की माँ
(b) बाजी की माँ
(c) पानाजी की माँ
(d) तानाजी की माँ
२७. प्रतापराव कौन है ?
(a) शिवराज के सेनापति
(b) शिवराज के वित्त मंत्री
(c) शिवराज के रिश्तेदार
(d) शिवराज कुमार
२८. शिवराज के सन्देश वाहक कौन है ?
(a) जगन्नाथ पन्त
(b) रघुनाथ पन्त
(c) (a) और (b) दोनों
(d) पनाजी और तानाजी
२९. 'क्षत्रपति साम्राज्यम्' नाटक का द्वितीय प्रकाशन कब हुआ ?
(a) अप्रैल १९८८ ई., वाराणसी
(b) मार्च १९८६ ई., दारागंज-इलाहाबाद
(c) मई १९८० ई., इलाहाबाद
(d) जुलाई १९८२ ई., राजस्थान
३०. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक का तृतीय प्रकाशन कब हुआ ?
(a) १९८८ ई. इलाहाबाद
(b) १९८२ ई., सूरज (गुजरात)
(c) १९६० ई., वाराणसी
(d) १९८७ ई., राजस्थान
३१. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक का मङ्गलाचरण किस प्रकार का है ?
(a) आशीर्वादात्मक
(b) नमस्कारात्मक
(c) वस्तुनिर्देशात्मक
(d) उपरोक्त सभी
३२. 'छत्रपति साम्राज्यम्' के मङ्गलाचरण में किस देवता की स्तुति की गई है?
(a) ब्रह्माजी की
(b) विष्णुजी की
(c) शिवजी की
(d) गणेशजी की
३३. पिनाक धनुष किस देवता का है ?
(a) राम का
(b) अर्जुन का
(c) शिव का
(d) सरस्वती का
३४. शिव के धनुष का क्या नाम है ?
(a) गाण्डीव
(b) पिनाक
(c) विजय
(d) शारंग
३५. सन्तुष्ट शिव ने अर्जुन को तीज के लिए क्या दिया ?
(a) ब्रह्मास्त्र
(b) नारायणास्त्र
(c) पाशुपतास्त्र
(d) उपरोक्त सभी
३६. शिव ने पाशुपत अस्त्र किसे दिया ?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) युधिष्ठिर
(d) अर्जुन
३७. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक के मङ्गलाचरण में कौन-सा शब्द है ?
(a) शार्दूलविक्रीडितम्
(b) स्रग्धरा
(c) शिखरिणी
(d) वसन्ततिलका
३८. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक के आरम्भ में सूत्रधार ने नटी से कैसा गीत प्रस्तुत करने के लिए कहा ?
(a) दीपक राग में स्वरबद्ध गीत
(b) मल्हार राग में तालबद्ध गीत
(c) भैरवी राग में स्वरबद्ध गीत
(d) हिंडोल राग में तालबद्ध गीत
३९. मल्हार राग से क्या तात्पर्य है ?
(a) सोये हुये को जगाने से है
(b) अग्नि प्रज्जवलित करने से है
(c) बारिश या वर्षा से है
(d) इनमें से कोई नहीं
४०. नटी के मल्हार राग से युक्त गीत का क्या प्रभाव हुआ ?
(a) मेघदल देखकर सभी आनन्दित हो गये
(b) नट और नाटी प्रसन्न हुये
(c) स्वतः सभी चिराग जल उठे
(d) इनमें से कोई नहीं.
४१. शिष्य के उत्कर्ष में किसका अमोघ प्रभाव होता है ?
(a) माता का
(b) पिता का
(c) गुरु का
(d) भ्राता का
४२. 'कृष्णोपदिष्टो हि जयो विजेता कः अस्ति ?
(a) राम
(b) अर्जुन
(c) युधिष्ठिर
(d) उपरोक्त सभी
४३. किसके गीतराग से आकृष्ट हुआ नव जलधर मन्द गर्जन कर रहा है ?
(a) नट
(b) नटी
(c) सूत्रधार
(d) उपरोक्त सभी
४४. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक की प्रस्तावना में नटी ने शिवराज का परिचय किस प्रकार दिया ?
(a) अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने वाले
(b) मुगले को परास्त करने वाले
(c) सूर्यवंश के सम्राट
(d) सूर्यवंश में शंकर के अंश से युक्त
४५. शिवराज (शिवाजी) में कौन-सा गुण विद्यमान है ?
(a) राजनीति का अध्ययन करने वाला
(b) वीरो और समवयस्क मित्रो का अनुराग
(c) स्वराज्य स्थापना का दृढ़वती
(d) उपरोक्त सभी
४६. एसा जी के अनुसार भारतीय जो धर्म और नीति ज्ञान से समृद्ध होकर भुवन-साम्राज्य (समस्त संसार) के प्रवर्तन हैं, आज वे किससे पीड़ित हैं ?
(a) मुगलों से
(b) यवनों से
(c) सिक्खों से
(d) उपरोक्त सभी
४७. "अपने उदरपूर्ति (स्वार्थ-साधना) हेतु हम यवनों पर आश्रित हैं" किसका कथन है ?
(a) एसा जी
(b) बाला जी
(c) ताना जी
(d) उपरोक्त सभी
४८. 'क्या इन यवनों ने हमारे धर्मच्युत राजाओं का अन्त करके धर्मराज्य स्थापित किया ?' ये प्रश्न किसने किससे किया ?
(a) एसा जी ने बाजी से
(b) शिवराज ने ताना जी से
(c) बाला जी ने एसा जी से
(d) एसा जी ने शिवराज से
४९. "अपनी कृतघ्नता का ही फल जाधवराव को मिला, यवनराज तो उसमें निमित्त मात्र है।" किसका कथन है ?
(a) एसा जी
(b) बाला जी
(c) ताना जी
(d) बाजी
५०. शिवराज ने यवन-शासक के साथ-साथ समानरूप से किसे दोषी बताया ?
(a) धर्म व नीति से समृद्ध भारतीय
(b) दुर्व्यवहार करने वाले मन्त्री व सचिव
(c) राष्ट्रद्रोही क्षत्रिय नरेश
(d) इनमें से कोई नहीं
५१. 'कालेनापचयेन कोशबलयो राष्ट्र ततो नश्यति' किस कारण से कोश, बल, राष्ट्र नष्ट हो जाता है ?
(a) राजा के दुर्वृत्त हो जाने पर
(b) मन्त्री, सचिव अपना कर्त्तव्य भुला देते है
(c) प्रजा विप्लव के भय से अन्य राजा आश्रय लेता है
(d) उपरोक्त सभी
५२. इस भूमि को धर्मच्युत, उन्मद शासकों के अत्याचार से मुक्त करने के लिए शिवराज ने कौन-सा मार्ग बताया ?
(a) समस्त शासकों को पदच्युत कर देना
(b) स्वतन्त्र साम्राज्य की स्थापना
(c) धर्मच्युत शासकों का मार्ग प्रशस्त करना
(d) उपरोक्त सभी
५३. सर्वत्र अत्याचारियों से प्रजा का किसकी भाँति पालन और रक्षा करना राजा का परम धर्म है ?
(a) अपनी औरस (सन्तान) की भाँति
(b) अपने माता-पिता की भाँति
(c) अपने भाई-बान्धव की भाँति
(d) इनमें से कोई नहीं
५४. 'क्षत्रेश्वरा या यवनेश्वरा या सद्यो भविष्यन्ति कृपणगोचरा' किसका वक्तव्य है ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) शिवराज
(d) पाना जी
५५. 'विपद्विभिन्न स जनोऽल्पसाधन क्षब्धार्णये नौखि सीदति स्वयंम्' । उक्त सूक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) संयोगिता स्वयंवरम्
(b) किरातार्जुनीयम्
(c) शिशुपालवधम्
(d) छत्रपति साम्राज्यम्
५६. विवेकहीन पुरुष शत्रु को अल्प साधनों से नष्ट करना चाहता है, अतएव वह किस प्रकार नष्ट हो जाता है ?
(a) अग्नि के उफान में तिनके के समान
(b) महासमुद्र के उफान में नौका के समान
(c) आँधी के प्रचण्ड वेग में कागज के समान
(d) इनमें से कोई नहीं
५७. 'साहसेन एवं श्री प्रतिष्ठिता' सूक्ति का सम्बन्ध किस ग्रन्थ से है ?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) तदैव गगनं सैव धरा
(c) कथा मुक्तावली (क्षणिक विभ्रमः)
(d) उत्तर सीताचरितम्
५८. राजलक्ष्मी किस पुरुष का वरण करती है ?
(a) शत्रु के अभ्युदय में धैर्य रखे
(b) जितेन्द्रिय हो
(c) सतत प्रयत्नशील हो
(d) उपरोक्त सभी
५९. 'दिवानिश यः सतत प्रयत्नवास्तमेव सद्यो वृणुते नृपश्रीः ।' किसका कथन है ?
(a) ताना जी
(b) शिवराज
(c) बाजी
(d) दादा जी
६०. प्राचीन समय में पाण्डवों ने अपने पूर्वजों के राज्य पर किस गुण के द्वारा अधिकार किया ?
(a) वीरता से
(b) पराक्रम से
(c) साहस से
(d) प्रेम से
६१. साधन न होने पर भी कार्य-सिद्धि किसे हो जाती है ?
(a) तेजस्वियों को
(b) सन्तों को
(c) तान्त्रिक को
(d) पण्डितों को
६२. 'तेजस्विना तु साधननिरपेक्षैव साध्यसिद्धि' कथन किसका है ?
(a) ताना जी
(b) शिवराज
(c) दादा जी
(d) एसा जी
६३. 'सर्वत्रैवाप्रतिहतरयस्तेजसा हि प्रभाव' सूक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) कथा मुक्तावली (क्षणिक विभ्रमः)
(b) छत्रपति साम्राज्यम्
(c) तदैव गगनं सैव धरा
(d) उत्तर सीताचरितम्
६४. 'सर्वत्रैवाप्रतिहतरयस्तेजसा हि प्रभाव' सूक्ति में किसकी महिमा का वर्णन है ?
(a) प्रेमियों की
(b) शत्रुओं की
(c) तेजस्वियों की
(d) मित्रों की
६५. अग्नि का एक कण भी किसे भस्म नहीं कर डालता अर्थात कर देता है ?
(a) शहर में स्थित नगरों को
(b) तेजस्वियों के तेज को
(c) पर्वत स्थित जंगल को
(d) इनमें से कोई नहीं
६६. छोटा सा सिंह शावक अपने तेज से किसे विदीर्ण कर डालता है ?
(a) मत्त हाथी को
(b) खरगोश को
(c) मृग को
(d) ऊँट को
६७. बाल सूर्य क्षणभर में किसे नष्ट कर देता है ?
(a) वर्षा को
(b) शीत को
(c) अन्धकार को
(d) वसन्त को
६८. किन व्यक्तियों का अनुसरण वीरगण स्वयं किया करते है ?
(a) धैर्य धारण करने वाले
(b) लोकहित में तत्पर तेजस्वी का
(c) सभी को प्रेम करने वाले का
(d) इनमें से कोई नहीं
६९. लोकहित में तत्पर तेजस्वी का अनुसरण वीरगण स्वयं किया करते है, इसकी उपमा कवि ने किससे की है ?
(a) समुद्र में जैसे चन्द्रमा प्रवेश करता है
(b) जीवन में जैसे प्राणवायु प्रवेश करती है
(c) नदी के प्रवाह में जैसे चारो ओर से स्रोत प्रवेश करते है
(d) इनमें से कोई नहीं
७०. कैसे व्यक्ति को स्वयं ही सहायक और सहायता की प्राप्ति होती है ?
(a) दयावान
(b) परोपकारी
(c) सन्तोषी
(d) लोकहितैषी
७१. राम-लक्ष्मण ने जिस प्रकार रावण पर विजय प्राप्त की शिवराज किस पर विजय पाना चाहते है ?
(a) जयचन्द्र
(b) बीजापुर नरेश
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) इनमें से कोई नहीं
७२. 'क्षात्र जन्म धिगस्य राघवयश प्रज्वलिते भारते' । उक्त कथन किसका है ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) शिवराज
(d) दादो जी
७३. कैसे क्षत्रियों के जन्म को धिक्कार है ?
(a) जिसने दीनों की पुकार सुन शस्त्र नहीं उठाया
(b) जो वेदज्ञ, व्रती, ब्राह्मणों की अराधना में प्रवृत्त नहीं हुआ
(c) अनीतिपालक अनाचारी राजा का विनाश नहीं किया
(d) उपरोक्त सभी
७४. 'समन्तात् प्रवृत्ते लोकविप्लवे कुतोऽनामय क्षत्रियाणाम्' किसका कथन है ?
(a) शिवराज
(b) एसा जी
(c) दादो जी देशमुख
(d) ताना जी
७५. शिवराज के अनुसार सर्वप्रथम किसके हस्तगत दुर्गों पर अपना अधिकार करना चाहिए
(a) मुगलों
(b) बीजापुर नरेश
(c) भारतीयों
(d) जयचन्द
७६. समृद्ध राजनीति के कितने उपाय हैं ?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) दस
७७. साम, दाम, दण्ड और भेद ये राजनीति के क्या हैं ?
(a) गुण
(b) द्वेष
(c) उपाय
(d) उपरोक्त सभी
७८. 'बीजापुर नरेश प्रचुर कोश एवं शक्तिशाली हैं' किसका कथन है ?
(a) ताना जी
(b) शिवराज
(c) एसा जी
(d) बाजी
७९. राजनीति के कितने गुण बताये गये हैं ?
(a) छः
(b) आठ
(c) चार
(d) दस
८०. राज्य कितनी शक्तियों से मिलकर बनता है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
८१. मन्त्र, उत्साह और प्रभाव ये तीन क्या है ?
(a) राज्य के गुण
(b) राज्य के दोष
(c) राज्य की शक्ति
(d) राज्य के उपाय
८२. राज्य का कोई कार्य क्या, क्यों और कैसे करना है, यह निश्चित राज्य की कौन-सी शक्ति करती है ?
(a) मन्त्र
(b) उत्साह
(c) प्रभाव
(d) प्रेम
८३. राज्य का कोई कार्य प्रारम्भ किससे होता है ?
(a) मन्त्र
(b) उत्साह
(c) प्रभाव
(d) विश्वास
८४. राज्य का कोई कार्य बिना रुके किस शक्ति से आगे बढ़ता है ?
(a) मन्त्र
(b) उत्साह
(c) प्रभाव
(d) स्नेह
८५. कौटिल्य के अनुसार राज्य की प्रवृत्ति अथवा अङ्ग कितने हैं ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
८६. कोशबलादि क्या है ?
(a) राज्य के अङ्ग
(b) राज्य के गुण
(c) राज्य के दोष
(d) राज्य के अङ्ग
८७. मन्त्रोत्साह आदि शक्तियाँ उतनी प्रभावक नहीं जितनी की कौन-सी शक्ति है?
(a) सप्ताङ्ग
(b) संघशक्ति
(c) राज्य उपाय
(d) इनमें से कोई नहीं
८८. 'मन्त्रोत्साह आदि शक्तियाँ उतनी प्रभावक नहीं जितनी संघशक्ति', यह किसका कथन है ?
(a) शिवराज
(b) ताना जी
(c) एसा जी
(d) बाजी
८९. राज्य की सब शक्तियों में उत्कृष्ट शक्ति किसे कहा गया है ?
(a) राज्यशक्ति
(b) सप्ताङ्गशक्ति
(c) संघशक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
९०. कौन-सी शक्तियाँ उदारचरित शत्रु को परास्त करने के लिए उपयुक्त है जबकि अधम शत्रु के लिए नहीं?
(a) सप्ताङ्ग शक्ति
(b) मन्त्रोत्साहादि
(c) राज्यशक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
९१. 'मायायाऽधमपर प्रतिघात, श्रेय से मयविदा नृपतीनाम्।' कथन किसका है?
(a) शिवराज
(b) एसा जी
(c) ताना जी
(d) बाजी
९२. मन्त्रभेदादि की सहायता से केवल किसको विच्छिन्न करना सहज है?
(a) क्षत्रिय-षणिक आदि
(b) क्षत्रिय
(c) वणिक्
(d) इनमें से कोई नहीं
९३. अधम शत्रु से मुकाबला करने के लिए किसका सहारा लेना परम श्रेयस्कर है?
(a) नीतिज्ञ नृपति द्वारा छल का
(b) माया का आश्रय (सहारा)
(c) दुष्ट राजा के बल का
(d) (a) और (b) दोनों
९४. अधम शत्रु के विनाश के लिए कवि ने किस पंचम उपाय की चर्चा की है?
(a) साम
(b) दाम
(c) दण्ड
(d) माया
९५. किसका विनाश पंचम उपाय 'माया' आदि से साध्य होता है?
(a) बलवान शत्रु
(b) अधम शत्रु
(c) धनवान शत्रु
(d) इनमें से कोई नहीं
९६. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में साम, दाम, दण्ड, भेद इन चार उपायों के अतिरिक्त किस उपाय की बात कही गयी है?
(a) दान
(b) गुप्त वार्ता
(c) माया
(d) इनमें से कोई नहीं
९७. 'माया से ही अधम शत्रुओं का विनाश सम्भव है' ताना जी के इस विचार से सर्वप्रथम कौन सहमत हुआ?
(a) एसा जी
(b) शिवराज
(c) बाजी
(d) दादो जी
९८. 'परेतु तेजस्विनि धर्म्यवृत्तौ, सामाद्युपाया सफला भवन्ति'। ये उक्ति किसके द्वारा कही गयी है?
(a) शिवराज
(b) ताना जी
(c) एसा जी
(d) बाजी
९९. सामदामादि उपाय कैसे शत्रु के ऊपर सफल होते हैं?
(a) दुर्नीतिगामी शत्रु
(b) अधम शत्रु
(c) धर्मवृत्ति वाले तेजस्वी शत्रु
(d) इनमें से कोई नहीं
१००. कैसे शत्रु पर विजय प्राप्त करने में सामदामादि उपाय सफल नहीं होते?
(a) न्याय संगत शत्रु पर
(b) दुर्नीतिगामी शत्रु पर
(c) युद्ध नियमों का अनुकरण करने वाले पर
(d) इनमें से कोई नहीं
१०१. दुर्नीतिगामी शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए किसके प्रयोग के अतिरिक्त अन्य कोई उपाय नहीं है?
(a) दल
(b) बल
(c) माया
(d) शासन
१०२. 'न विद्यते दुर्नयशालिना जये, माया प्रयोगादपरा प्रतिक्रिया'। प्रस्तुत सूक्ति का वक्ता कौन है?
(a) एसा जी
(b) ताना जी
(c) बाजी
(d) शिवराज
१०३. पापवृत्ति में लिप्त शत्रु के विरुद्ध धर्मनीति का व्यवहार किसका कारण होता है?
(a) स्वविजय व लाभ का कारण
(b) स्वविनाश का कारण
(c) अत्यधिक यशलाभ का कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
१०४. पापवृत्ति में लिप्त शत्रु के विरुद्ध कौन-सा व्यवहार सर्वनाश का कारण होता है ?
(a) धर्म नीति का व्यवहार
(b) छल प्रयोग का व्यवहार
(c) दया एवं सौहार्द का व्यवहार
(d) इनमें से कोई नहीं
१०५. किसने बलशाली असुरों के विनाश के लिए अपनी माया का प्रयोग किया था ?
(a) कृष्ण
(b) राम
(c) विष्णु
(d) शिव
१०६. भगवान विष्णु ने बलशाली असुरों के विनाश के लिए किसका प्रयोग किया था ?
(a) चक्र का
(b) धनुष का
(c) फरसे का
(d) माया का
१०७. 'विष्णुनाऽपि बलिन सुरद्विप पातितः प्रतियुक्त स्वमायया' उक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी - उत्तरसीताचरितम्
(b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी - जानकी जीवनम्
(c) श्री मूलशंकर माणिकलाल - छत्रपति साम्राज्यम्
(d) पण्डिता क्षमाराव - कथामुक्तावली
१०८. 'विष्णुनाऽपि बलिन सुरद्विप पातितः प्रतियुक्त स्वमायया' उक्ति किसके द्वारा कही गई है ?
(a) एसा जी
(b) शिवराज
(c) ताना जी
(d) दादो जी
१०९. शिवराज के द्वारा कहे 'पापवृत्ति में लिप्त शत्रु के विरुद्ध माया का प्रयोग करना ही सही है'। इस विचार पर सभी ने क्या प्रतिक्रिया की ?
(a) असहमति
(b) निन्दनीय
(c) अनेक मत
(d) सर्वथा अभिनन्दनीय
११०. 'शत्रु के द्वारा प्रज्वलित रण रूपी अग्नि यज्ञ में मैं अपने मान, सम्मान, धन, भोग-विलास, मित्र, पत्नी और प्राणों तक की आहुति देकर अपने धर्मराज्य की स्थापना करूँगा' ऐसी प्रतिज्ञा किसने की ?
(a) शिवराज
(b) ताना जी
(c) एसा जी
(d) बाजी
१११. 'हत्वा रिपुज्वालितहव्यवाहने संस्थापयिध्वे मम धर्मराज्यम्' उक्त पंक्ति किसकी प्रतिज्ञा है अथवा कथन है ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) शिवराज
(d) बाजी
११२. शिवराज की धर्म राज्य की स्थापना में किसने सहमति दी ?
(a) बाजी
(b) ताना जी
(c) एसा जी
(d) उपरोक्त सभी
११३. 'अवेहि राजस्तय पार्श्ववर्तिन, स्वजीवितेऽस्मिन्निरपेक्षता गतान्' उक्ति किसके द्वारा कही गई है ?
(a) बाजी
(b) एसा जी
(c) ताना जी
(d) उपरोक्त सभी
११४. 'मेरे धर्मराज्य में आप सब अधिकार पद के भागी होंगे', ये कथन किसका और किसके प्रति कहा गया है ?
(a) ताना जी का शिवराज के प्रति
(b) शिवराज का एसा जी ताना जी और बाजी के प्रति
(c) एसा जी का शिवराज और ताना जी के प्रति
(d) इनमें से कोई नहीं
११५. साम्राज्य सत्ता के सुदृढ़ करने वाला राज्य में क्या गुण होता है ?
(a) विद्या, नीति पराक्रम, राष्ट्रभक्ति
(b) प्रतिष्ठित कुल में उत्पन्न जितेन्द्रिय
(c) अपने अधिकार का समान विभाजन करने वाला
(d) उपरोक्त सभी
११६. 'जितेन्द्रियेष्वेव निजाधिकारं विभज्य साम्राज्यमुपैतिभूमिप।' उक्त कथन किसका है ?
(a) एसा जी
(b) शिवराज
(c) ताना जी
(d) बाजी
११७. शिवराज से 'शत्रु विनाश' की उसकी प्रतिज्ञा को छोड़ देने के लिए कौन कहता है ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) दादा जी
(d) बाजी
११८. दादा जी शिवराज को उसकी प्रतिज्ञा छोड़ने के लिए क्यों कहता है ?
(a) शिवराज के अनर्थ की सम्भावना के कारण
(b) दादा जी का यवनेश्वर से प्रेम
(c) दादा जी का अपने स्वार्थ पूर्ति के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
११९. 'यवनेश की शत्रुता हमारे लिये श्रेयस्कर है', पंक्ति का वक्ता कौन है ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) शिवराज
(d) बाजी
१२०. यवनेश की शत्रुता शिवराज के लिये क्यों श्रेयस्कर नहीं है ?
(a) परस्पर रिश्तेदारी होने के कारण
(b) आपसी स्नेह होने के कारण
(c) अनर्थों को उत्पन्न करने के कारण
(d) इनमें से कुछ नहीं
१२१. शिवराज ने धर्म विनाश का व्रत धारण करने वाला किसे कहा है ?
(a) अपने ही मित्रो को
(b) यवनेश्वर बीजापुर नरेश
(c) अपने घरों की कुल वधुओं को
(d) इनमें से कोई नहीं
१२२. यवनेश्वर पराक्रमशाली के समक्ष कैसे हो जाते हैं ?
(a) कठोर
(b) डरपोक
(c) उत्तेजित
(d) नम्र
१२३. यवनेश्वर निर्बलों के साथ कैसे व्यवहार करता है ?
(a) नम्र
(b) क्रूर
(c) सहज
(d) सरल
१२४. यवनेश्वर प्रतिपक्षी सैनिकों के साथ कैसा व्यवहार करता है ?
(a) बल
(b) दल
(c) छल
(d) इनमें से कोई नहीं
१२५. यवनेश्वर विश्वासी लोगों के साथ कैसी वृत्ति रखता है ?
(a) हिंसा-वृत्ति
(b) स्नेह-वृत्ति
(c) सहज-वृत्ति
(d) सरल-वृत्ति
१२६. यवनेश्वर किसका अपहरण करने वाला है ?
(a) बालको
(b) कुलवधुओं
(c) गायों
(d) उपरोक्त सभी
१२७. कुलवधुओं का अपहरण करने वाला कौन है ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) बाजी
(d) यवनेश्वर
१२८. यवनेश्वर गौ और ब्राह्मणों के साथ क्या करता है ?
(a) अपहरण
(b) प्रेम
(c) अत्याचार
(d) स्नेह
१२९. यवनेश्वर किससे विद्वेष रखते हैं ?
(a) देवताओं से
(b) गाँव वालो से
(c) नगरवासियों से
(d) इनमें से कोई नहीं
१३०. 'मे नयवचन यदाश्रयणेन निष्प्रत्यूत्रा भविष्यन्ति तवाभितार्थसिद्धय। प्रस्तुत सूक्ति किसने किसके प्रति कही है ?
(a) ताना जी ने शिवराज के प्रति
(b) दादा जी ने शिवराज के प्रति
(c) एसा जी ने ताना जी के प्रति
(d) इनमें से कोई नहीं
१३१. दादा जी ने शिवराज से अभीष्ट सिद्धि हेतु कैसी बात कही ?
(a) गुप्त बात
(b) नीति युक्त
(c) आध्यात्मिक बात
(d) उपरोक्त सभी
१३२. दादा जी ने शिवराज से कैसे राजाओं को एकता के सूत्र में बाँधने के लिए कहा?
(a) सहयोग की भावना से बँधे हुए
(b) पारस्परिक द्वेष से कलुषित हृदय वाले
(c) परस्पर धर्म सम्प्रदाय से जुड़े हुए
(d) इनमें से कोई नहीं
१३३. दादा जी पारस्परिक द्वेष से कलुषित हृदय वाले राजाओं के साथ कैसा आचरण करने को कहा?
(a) भिन्न-भिन्न टुकड़ों में रहने को कहा
(b) शठे शाठ्यं भाव को अनुकरण करने को कहा
(c) एकता के सूत्र में बाँधने को कहा
(d) इनमें से कोई नहीं
१३४. दादा जी ने शिवराज को किसे प्रसन्न कर अपने साथ लेने को कहा?
(a) यवनों
(b) मित्रों को
(c) शत्रुओं को
(d) वनचरपतियों को
१३५. साध्य और साधन में सिद्ध किसे कहा गया है?
(a) वनचरपतियों को
(b) मित्रों को
(c) शत्रुओं को
(d) यवनों को
१३६. दादा जी ने शिवराज से वनचरपतियों को कैसे प्रसन्न करने के लिए कहा?
(a) संगीत से
(b) रण प्रदर्शन से संस्कृति से
(c) कला
(d) रण प्रदर्शन से संस्कृति से
१३७. दादा जी ने वीरों को कैसे सन्तुष्ट करने के लिए कहा?
(a) संस्कृति और कला से
(b) धार्मिक भावना से
(c) मान, सम्मान, दान और मधुरवाणी से
(d) इनमें से कोई नहीं
१३८. दादा जी के अनुसार विजय किस पर निर्भर करती है?
(a) नीति की गोपनीयता पर
(b) सैनिकों के युद्ध पर
(c) मित्रों के सहयोग पर
(d) इनमें से कोई नहीं
१३९. 'सर्वत्र मंत्रगुप्त्यधीन एवं विजय' प्रस्तुत सूक्ति कहाँ से ली गई है?
(a) उत्तरसीताचरितम्
(b) छत्रपति साम्राज्यम्
(c) जानकी जीवनम्
(d) तदैव गगनं सैौधारा
१४०. मंत्र की गोपनीयता को पशु-पक्षियों द्वारा क्या किया जा सकता है?
(a) सुना जा सकता है
(b) खाया जा सकता है
(c) ग्रहण किया जा सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं
१४१. फर्श, दीवार और छत मन्त्र की गोपनीयता को क्या कर सकते है?
(a) उड़ा सकते हैं
(b) धो सकते है
(c) ग्रहण कर सकते हैं
(d) सुन सकते
१४२. मन्त्र की गोपनीयता को कौन दूर तक ले जा सकता है?
(a) पशु-पक्षी
(b) वायु
(c) जल
(d) अग्नि
१४३. कभी-कभी विश्वस्त लोगों के द्वारा किसका भेद खोला जा सकता है?
(a) जादू का
(b) मन्त्र की गोपनीयता
(c) दुर्ग का
(d) सैनिकों का
१४४. 'मन्त्रो विहङ्गै पशुभिश्च गृह्यते, तलैश्च कुड्यै पटलैर्निशम्यते। समीरणेनाऽपि सुदूर मुह्यते, क्वचिसिजैराप्तजनैस्तु भिद्यते।। प्रस्तुत सूक्ति परक श्लोक कहाँ से लिया गया है?
(a) उत्तरसीताचरितम् - डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
(b) छत्रपति साम्राज्यम् - श्री मूलशंकर माणिकलाल
(c) जानकी जीवनम् - डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
१४५. उक्त श्लोक के माध्यम से क्या शिक्षा दी गई है ?
(a) पशु-पक्षियों का गान
(b) पंच तत्वों सम्बन्धी ज्ञान
(c) मन्त्र की गोपनीयता को कैसे गुप्त रखे
(d) साहित्य का ज्ञान
१४६. दादा जी ने शिवराज से किसे सबसे पहले अपने वंश में अर्थात् अनुगामी करने को कहा ?
(a) अपने शत्रुओं को
(b) क्षत्रियों तथा वनेचरों के नरेशों को
(c) अपने मित्रों को
(d) इनमें से कोई नहीं
१४७. दादा जी के अनुसार किस पर आश्रित होकर उन्मत्त शत्रु पर आक्रमण करो ?
(a) अपने सैनिकों के पराक्रम के सहारे
(b) अपने मित्रों पर आश्रित होकर
(c) निशंक नीति पर आश्रित होकर
(d) इनमें से कोई नहीं
१४८. शिवराज के अभिभावक कौन थे ?
(a) ताना जी
(b) एसा जी
(c) पाना जी
(d) दादा जी कोंडदेव
१४९. दादा जी के अनुसार स्वतन्त्रता की उपासना और साम्राज्य की स्थापना कैसे करो ?
(a) परस्पर विश्वासपात्र बनकर
(b) शत्रु और मित्र को अपने वश करके
(c) बिना किसी नीति के आगे बढ़कर
(d) निश्चित नीति के मार्ग पर चलकर
१५०. 'धूर्तारातिविकल्पिते प्रतिविधौ मा स्म प्रमन्तो भव', उक्ति किसके द्वारा की गई है ?
(a) दादा जी
(b) एसा जी
(c) ताना जी
(d) शिवराज
१५१. 'स्वातन्त्र्य समुपास्व मंत्रपरम साम्राज्यमास्थापये। उक्ति का वक्ता कौन है ?
(a) शिवराज
(b) दादा जी
(c) एसा जी
(d) ताना जी
१५२. 'भगवन्, यह उपदेश नहीं साक्षात् वरदान है' किसका कथन है ?
(a) दादा जी
(b) एसा जी
(c) शिवराज
(d) ताना जी
१५३. 'भगवनुग्रहेणाचिरेण सम्पादयिष्ये साम्राज्यसिद्धिम्' किसके अनुग्रह से साम्राज्य की सिद्धि हो जायेगी ?
(a) एसा जी
(b) ताना जी
(c) बाजी
(d) दादा जी
१५४. 'भगवनुग्रहेणाचिरेण सम्पादयिष्ये साम्राज्यसिद्धिम्' उक्त पंक्ति किसने किसके प्रति कही है ?
(a) शिवराज ने ईश्वर के प्रति
(b) दादा जी ने ईश्वर के प्रति
(c) शिवराज ने दादा जी के प्रति
(d) ताना जी ने सभी के प्रति
१५५. 'सफला सन्तु ते नयोपक्रमा' अर्थात् तुम्हारी नीति सफलीभूत हो, ऐसा आशीर्वाद शिवराज को किसने दिया ?
(a) एसा जी
(b) दादा जी
(c) ताना जी
(d) बाजी
१५६. 'दिष्ट्या गुरुचरण अप्यत्रानुकूला संवृत्ता'। सूक्ति कहाँ से उधृत है ?
(a) मूलशंकर माणिकलाल - छत्रपति साम्राज्यम्
(b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र - जानकी जीवन
(c) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी- उत्तरसीताचरितम्
(d) पण्डिता क्षमाराव - कथा मुक्तावली
१५७. 'भाग्य से गुरु श्रेष्ठ भी अनुकूल हो गये', ऐसा किसने कहा ?
(a) एसा जी
(b) ताना जी
(c) शिवराज
(d) दादा जी
१५८. तोरण दुर्ग का पालक कैसा था ?
(a) हृष्ट-पुष्ट स्वस्थ शरीर वाला
(b) अनेकों शस्त्रों से युक्त
(c) वृद्धावस्था के कारण जर्जर शरीर वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
१५९. तोरण दुर्ग के पालक को दूर से आते हुए किसने देखा ?
(a) एसा जी
(b) दादा जी
(c) शिवराज
(d) ताना जी
१६०. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी के पिता शाह जी भोंसले की जागीर के दक्षिणी सीमांत प्रांत पर स्थित कौन-सा दुर्ग था ?
(a) कोंडाना दुर्ग
(b) तोरण दुर्ग
(c) राज दुर्ग
(d) सिंह दुर्ग
१६१. तोरण दुर्ग को शिवराज ने किससे छीना था ?
(a) बीजापुर नरेश
(b) अफजल खान
(c) शाइस्ताँ खान
(d) इनमें से कोई नहीं
१६२. 'पूरयतु तव मनोरथ भगवती', यह किसका कथन है ?
(a) दादा जी
(b) शिवराज
(c) तोरणदुर्गपाल
(d) ताना जी
१६३. किसे प्राप्त करके शिवराज ने साम्राज्य रूपी श्री मन्दिर का सिंह द्वार ही प्राप्त कर लिया था ?
(a) कोंडाना दुर्ग
(b) राज दुर्ग
(c) सिंह दुर्ग
(d) तोरण दुर्ग
१६४. 'शिवराज ने अपने मित्रों से किन दो और दुर्गों पर अधिकार करने को कहा ?
(a) सिंह और कोंड़ाना
(b) चारण और कोंडाना
(c) राज और सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
१६५. दुर्गों पर अधिकार करने के लिए क्या करना सुनिश्चित किया ?
(a) दुर्गपालों को कूटनीति से वश में करना
(b) दुर्गपालों को मारकर
(c) आर-पार का युद्ध करके
(d) इनमें से कोई नहीं
१६६. शिवराज ने तोरण दुर्ग को वश में करके किस दुर्ग पर अधिकार करने की बात कही ?
(a) कोंडाना दुर्ग
(b) चारण दुर्ग
(c) सिंह दुर्ग
(d) पुरन्दर दुर्ग
१६७. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक के प्रथम अंक का क्या नाम है ?
(a) साम्राज्योपक्रमनामा
(b) दुर्ग विजय
(c) छल प्रबन्ध
(d) निधि प्राप्ति
१६८. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक के प्रथम अंक में कुल कितने श्लोक हैं ?
(a) २६
(b) २८
(c) ३२
(d) ३५
१६९. इनमें से कौन प्रथम अंक का पात्र नहीं है ?
(a) बाजी
(b) ताना जी
(c) पाना जी
(d) एसा जी
१७०. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक में किस काल की घटनायें निबद्ध हैं ?
(a) १६४६ से १६७४ ई. तक
(b) १८२४ से १८७६ ई. तक
(c) १६४६ से १६७४ ई. तक
(d) १५२४ से १६२० ई. तक
१७१. 'छत्रपति साम्राज्यम्' नाटक का मुख्य प्रयोजन क्या है ?
(a) यवनों को नीचा दिखाना
(b) स्वराज्य की स्थापना
(c) नायक को नायिका की प्राप्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
१७२. मूलशंकरमाणिक लाल का अन्तिम नाटक कौन-सा है ?
(a) संयोगिता स्वयंवर
(b) प्रतापविजयम्
(c) छत्रपति साम्राज्यम्
(d) इनमें से कोई नहीं
१७३. 'दिवानिश यः सतत् प्रयत्नवास्तमेव सद्यो वृणुते नृपश्रीः' उक्त सूक्ति में क्या कहा गया है ?
(a) राजलक्ष्मी प्रयत्नशील का शीघ्र वरण करती है
(b) राजा लक्ष्मी से प्रयत्न कराते हैं
(c) राज्य में रात-दिन लक्ष्मी आती रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
१७४. 'कृपणगोचरा' से क्या तात्पर्य है ?
(a) दुखिया
(b) तलवार का ग्रास
(c) दया का पात्र
(d) दीन
|