बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1
अध्याय २ - उत्तरसीताचरितम् (प्रथम सर्ग १ - ३० )
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए ।
१. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी 'सनातन' का जन्म कब हुआ था?
(a) २२ अगस्त, १९३५ ई.
(b) १८ जुलाई १९४० ई.
(c) १७ अप्रैल, १९३५ ई.
(d) २८ अगस्त, १९३८ ई.
२. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) जयपुर (राजस्थान)
(b) भुवनेश्वर (उड़ीसा)
(c) मध्यप्रदेश, सीहोर मण्डल - नादरेर ग्राम
(d) हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
३. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी के पिता का क्या नाम है?
(a) पं. गंगा प्रसाद द्विवेदी
(b) पं. नर्मदा प्रसाद द्विवेदी
(c) पं. यमुना प्रसाद द्विवेदी
(d) पं. हरिमोहन द्विवेदी
४. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी की माता जी का क्या नाम है?
(a) श्रीमती पार्वती देवी
(b) श्रीमती उमा देवी
(c) श्रीमती जगतजननी देवी
(d) श्रीमती लक्ष्मी देवी
५. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी ने शास्त्री, आचार्य और एम. ए. (परास्नातक) की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(b) कानपुर विश्वविद्यालय
(c) जबलपुर विश्वविद्यालय
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
६. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी ने पी.एच.डी. की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की?
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(b) जबलपुर विश्वविद्यालय
(c) रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर - १९६५
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
७. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी ने डी. लिट. की उपाधि कब और कहाँ से प्राप्त की?
(a) रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर
(b) जबलपुर विश्वविद्यालय - १९७४
(c) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
(d) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
८. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार कब मिला?
(a) १९९५ ई. में
(b) २०१७ ई. में
(c) १९७० ई. में
(d) १९७८ ई. में
९. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को भारतीय काव्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए २०१७ में किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?
(a) कबीर सम्मान
(b) राष्ट्रपति पुरस्कार
(c) रहीम सम्मान
(d) श्रीवाणी अलंकरण सम्मान
१०. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को १९६६ में अटलबिहारी द्वारा किस सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) कबीर पुरस्कार
(b) पद्मभूषण सम्मान
(c) श्रीवाणी अलंकरण
(d) राष्ट्रपति पुरस्कार
११. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को १९७८ में भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया?
(a) माननीय डॉ. अब्दुल कलाम
(b) माननीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(c) माननीय नीलम संजीव रेड्डी
(d) माननीय डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
१२. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को 'राष्ट्रीय संस्कृत वेद व्यास पुरस्कार' किस संस्था द्वारा प्रदान किया गया?
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) राष्ट्रीय संस्कृत अकादमी
(c) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
(d) बाग्योग चेतना पीठ, वाराणसी
१३. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को 'राष्ट्रीय संस्कृत वेद व्यास पुरस्कार' किस सन् में दिया गया?
(a) सन् २००८
(b) सन् २०१०
(c) सन् २००५
(d) सन् २०१२
१४. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को 'विश्वभारती पुरस्कार' किस संस्था द्वारा दिया गया?
(a) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
(b) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ
(c) वाग्योग चेतना पीठ, वाराणसी
(d) राष्ट्रीय संस्कृत अकादमी
१५. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को 'सौहार्द सम्मान' कब मिला?
(a) २०१३
(b) २०१५
(c) २०११
(d) २०१२
१६. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को 'साहित्य रत्न' उपाधि किससे प्राप्त हुई?
(a) काञ्चीपीठ जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती
(b) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
(c) वाग्योग चेतना पीठ, वाराणसी
(d) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ
१७. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी की उपाधि क्या है?
(a) शास्त्रकलानिधि
(b) महामहोपाध्याय
(c) संस्कृतविद्वग्दौरवम्
(d) ये सभी
१८. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी को 'वाग्योग सम्मान' किसने दिया?
(a) राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान - २०१८
(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - २००५
(c) वाग्योग चेतना पीठ, वाराणसी- २०१५
(d) काञ्चीपीठ शंकराचार्य द्वारा-२०१२
१९. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी रचित कुल कितने महाकाव्य हैं?
(a) (१) एक
(b) (३) तीन
(c) (४) चार
(d) (२) दो
२०. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी के महाकाव्य का क्या नाम है?
(a) उत्तरसीताचरितम्
(b) स्वतन्त्रसम्भव
(c) कुमार विजय महाकाव्य
(d) ये सभी
२१. 'स्वतंत्रसम्भव' महाकाव्य में कुल कितने सर्ग हैं?
(a) ५६
(b) ५०
(c) ५२
(d) ५४
२२. द्विवेदी जी ने अपनी किस कृति में भारत का वर्तमान मानव धर्म, देशभक्ति तथा साम्प्रदायिक सद्भाव को रसमयी उक्तियों के द्वारा प्रकट किया है?
(a) सीताचरितम्
(b) स्वतन्त्रसम्भव
(c) कुमार विजय महाकाव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
२३. 'कुमारविजयमहाकाव्य' में कुल कितने सर्ग हैं?
(a) १०
(b) ११
(c) २०
(d) २८
२४. द्विवेदी जी अपने किस महाकाव्य में तारकासुर नामक राक्षस को बिना रक्तपात के ही समाप्त करने के लिए अहिंसा व्रत को अपनाया है?
(a) उत्तरसीताचरितम्
(b) कुमारसम्भवम्
(c) कुमारविजयमहाकाव्य
(d) ब्रह्मास्त्रम्
२५. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी के लगभग कितने खण्डकाव्य (गीतकाव्य) हैं, जो प्रकाशित हुए?
(a) १०
(b) १४
(c) १२
(d) १८
२६. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी के लगभग कितने खण्डकाव्य हैं जो प्रकाशित नहीं हो पाए?
(a) १
(b) २
(c) ३
(d) ४
२७. BHU के संस्कृत संकाय के इतिहास पर आधारित द्विवेदी जी का कौन-सा खण्डकाव्य है?
(a) प्रथम
(b) शतपत्रम्
(c) संस्कृतहीरकम्
(d) शकटारम्
२८. भारतवर्ष की ५०वीं स्वतंत्रता वर्षगाँठ पर द्विवेदी जी द्वारा कौन-सा खण्डकाव्य लिखा गया है?
(a) ब्रह्मास्त्रम्
(b) हरिहरवादनम्
(c) रामपरिसंख्या
(d) शकटारम्
२९. 'अमरीका वैभवम्' खण्डकाव्य कब प्रकाशित हुआ?
(a) २००२ में
(b) २००४ में
(c) २००७ में
(d) २००८ में
३०. 'हरिहरवादनम्' खण्डकाव्य में द्विवेदी जी ने किसका वर्णन किया है?
(a) स्वामी दयापात्र जी महाराज
(b) स्वामी करपात्री जी महाराज
(c) स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज
(d) स्वामी रामदेव जी महाराज
३१. नेल्सनमण्डेला के कारावास पर आधारित गीतिकाव्य कौन है?
(a) रामपरिसंख्या
(b) संस्कृतहरिकम्
(c) शकटारम्
(d) हरिहरवादनम्
३२. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी रचित कुल कितने नाटक उपलब्ध होते हैं?
(a) २
(b) ४
(c) ६
(d) ३
३३. 'यूथिका' के रचनाकार कौन हैं?
(a) डॉ. विद्याधर अवस्थी
(b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र 'अभिराज'
(c) पण्डिता क्षमाराव
(d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
३४. 'यूथिका' नाटक की विषय-वस्तु किस पर आधारित है?
(a) वर्ड्सवर्थ के डेफोडिल्स पर
(b) शेक्सपियर के रोमियो जूलियट पर
(c) शेक्सपियर के ट्वेल्थ नाईट पर
(d) ब्राउनिंग के ड्रामा पर
३५. 'सप्तर्षि कांग्रेसम' के रचनाकार कौन हैं?
(a) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. विद्याधर अवस्थी
(d) भट्ट कलानाथ शास्त्री
३६. 'सप्तर्षिकांग्रेसम्' की विधा क्या है?
(a) उपन्यास
(b) खण्डकाव्य
(c) महाकाव्य
(d) नाटक
३७. 'सप्तर्षिकांग्रेसम्' में कुल कितने अंक हैं?
(a) ०८
(b) ११
(c) १०
(d) ०६
३८. 'सप्तर्षिकांग्रेसम्' में क्या वर्णित है?
(a) १९७७ के आम चुनाव में कांग्रेस की हार
(b) १९८४ की इन्दिरा गाँधी हत्या
(c) २०१४ के चुनाव में कांग्रेस की हार
(d) सात वरिष्ठ जनों की पार्टी कांग्रेस का वर्णन
३९. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी का साहित्यशास्त्र सम्बन्धी ग्रन्थ का क्या नाम है?
(a) काव्यप्रकाश
(b) ध्वन्यालोक
(c) काव्यालंकार कारिका
(d) काव्यालङ्कार सूत्र
४०. 'काव्यालंकार कारिका' ग्रन्थ में कुल कितनी कारिकायें हैं?
(a) २६१
(b) ३६३
(c) २६३
(d) २५०
४१. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी के ग्रन्थ 'नाट्यानुशासनम्' ग्रन्थ का प्रकाशन कब हुआ?
(a) १९९२ ई.
(b) १९९६ ई.
(c) २००१ ई.
(d) २००७ ई.
४२. 'नाट्यानुशासनम्' में कुल कितने खण्ड हैं?
(a) ३
(b) ४
(c) ५
(d) ६
४३. इनमें 'नाट्यानुशासनम्' ग्रन्थ के खण्ड का क्या नाम है?
(a) भरतदर्शनम्
(b) नाट्याशरीरकम्
(c) कलासमाधिः
(d) ये सभी
४४. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी की सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना क्या है?
(a) काव्यालंकारकारिका
(b) कॉग्रेसपराभवम्
(c) सीताचरितम्
(d) यूथिका
४५. 'सीताचरितम्' की विधा क्या है?
(a) उपन्यास
(b) नाटक
(c) महाकाव्य
(d) खण्डकाव्य
४६. 'सीताचरितम्' के रचनाकार कौन हैं?
(a) डॉ. शिवबालक द्विवेदी
(b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. विद्याधर अवस्थी
(d) डॉ. कलानाथ शास्त्री
४७. 'सीताचरितम्' महाकाव्य में कितने सर्ग हैं?
(a) दस
(b) पन्द्रह
(c) ग्यारह
(d) बारह
४८. 'सीताचरितम्' में किसका चरित्र उपनिबद्ध है?
(a) राम का
(b) लक्ष्मण का
(c) रावण का
(d) सीता का
४९. 'सीताचरितम्' में किस गुण की प्रधानता है?
(a) प्रसाद
(b) माधुर्य
(c) ओज
(d) इनमें से कोई नहीं
५०. 'सीताचरितम्' महाकाव्य में कुल कितने श्लोक हैं?
(a) ६००
(b) ६७८
(c) ६७४
(d) ६२०
५१. 'सीताचरितम्' का उपजीव्य क्या है?
(a) तुलसीदास की रामायण
(b) वाल्मीकि रामायण
(c) भवभूति की उत्तररामचरित
(d) ये सभी
५२. 'सीताचरितम्' महाकाव्य में क्या वर्णन है?
(a) सीता परित्याग का वर्णन
(b) सीता जन्म का वर्णन
(c) सीता का रावण द्वारा अपहरण
(d) ये सभी
५३. 'सीताचरितम्' महाकाव्य के प्रथम सर्ग का आरम्भ कहाँ से होता है?
(a) राम द्वारा सीता का परित्याग से
(b) लक्ष्मण द्वारा सीता को वन में छोड़ जाने से
(c) वनवास पूर्णकर राम, लक्ष्मण और सीता के अयोध्या आगमन से
(d) लव-कुश के जन्म से
५४. 'सीताचरितम्' महाकाव्य में किस मङ्गलाचरण का प्रयोग हुआ है?
(a) आशीर्वादात्मक
(b) वस्तुनिर्देशात्मक
(c) नमस्कारात्मकं
(d) इनमें से कोई नहीं
५५. उत्तर सीताचरितम् महाकाव्य के प्रथम सर्ग में किस छन्द का प्रयोग हुआ है?
(a) वंशस्थ
(b) अनुष्टुप्
(c) मन्दाक्रान्ता
(d) उपजाति
५६. अष्टमूर्ति किसका विश्लेषण है?
(a) राम
(b) शिव
(c) रावण
(d) लक्ष्मण
५७. पौलस्त्य किसका विशेषण है?
(a) राम
(b) शिव
(c) रावण
(d) लक्ष्मण
५८. अष्टमूर्ति शिव की अन्यतम मूर्ति किसे कहा गया है?
(a) सीता
(b) पृथ्वी
(c) आकाश
(d) जल
५९. पौलस्त्यशिरोभिः शब्द में समास विग्रह क्या है?
(a) पुलस्त्यनां शिरोभिः - द्वितीय तत्पुरुष
(b) पौलस्त्यानां शिरोभिः - षष्ठी तत्पुरुष
(c) पौलस्त्यानाम् शिरोभिः बहुव्रीहि समास
(d) इनमें से कोई नहीं
६०. विभूष्य का प्रकृति-प्रत्यय क्या है?
(a) वि + भूष + क्त्वा + ल्यप्
(b) विभू + दूष + ल्यप्
(c) विभूष + ल्यप्
(d) वि + भूष + अण्
६१. सीताचरित महाकाव्य के प्रथम सर्ग में कौन-सा छन्द प्रयुक्त हुआ है?
(a) शार्दूलविक्रीडितम् छन्द
(b) मन्दाक्रान्ता छन्द
(c) वंशस्थ छन्द
(d) उपजाति छन्द
६२. वनवास व्रत समाप्त होने के पश्चात् राम और भरत के मिलन की उपमा किससे दी है?
(a) हिमालय और महोदधि के मिलन से निर्मित आर्य भूमि
(b) धरती और आकाश के मिलन से
(c) आकाश और पाताल के मिलन से
(d) ये सभी
६३. आर्यभूमि किसका विशेषण है ?
(a) अयोध्या
(b) श्रीलंका
(c) पंचवटी
(d) भारतस्थलवेदि
६४. रामनामा से समास-विग्रह क्या है ?
(a) रामा नामा - तत्पुरुष समास
(b) राम नाम यस्य सः - बहुव्रीहि समास
(c) रामानामा यस्य सः कर्मधारय समास
(d) इनमें से कोई नहीं
६५. विनिर्मिमाते का प्रकृति-प्रत्यय क्या है ?
(a) विनि+र्मिमाते, लोट लकार, म.पु.द्वि.
(b) वि+निर्माते, लङ् लकार प्र.पु.द्वि
(c) वि+निर्माड्. लट्लकार, प्र.पु.द्विवचन
(d) ये सभी
६६. राम और भरत के मिलन को हिमालय और महासागर के मिलन को दर्शाने में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
(a) उपमा एवं श्लेष
(b) रूपक एवं यमक
(c) अनुप्रास एवं श्लेष
(d) अतिश्योक्ति एवं रूपक
६७. विनिर्मिमाते मिलितौ हिमाचलो महोदधिश्चापि .........। रिक्त स्थान भरिए -
(a) यथा रामलक्ष्मणौ
(b) यथाऽऽर्यभूमिकाम्
(c) यथारामभरतौ
(d) ये सभी
६८. सीता के साथ लक्ष्मण और भरत से युक्त राम कैसे सुशोभित हुए ?
(a) गंगा और यमुना के समान
(b) आकाश और हिमालय के समान
(c) हिन्द महासागर के समान
(d) ये सभी
६६. भ्रातृयुगेन किसके लिये प्रयुक्त हुआ ?
(a) राम-लक्ष्मण
(b) भरत-शत्रुघ्न
(c) लक्ष्मण-शत्रुघन
(d) भरत-लक्ष्मण
७०. गभीरहृत् किसका विशेषण है ?
(a) सीता
(b) राम
(c) भरत
(d) लक्ष्मण
७१. गभीरहृत् में समास विग्रह क्या है ?
(a) गम्भीरं हृत् यस्यसः (बहुव्रीहि)
(b) गम्भीरेहृतः (तत्पुरुष समास)
(c) गम्भीरम् हृत-यस्येन सः (बहुव्रीहि)
(d) गम्भीरम् भवः यस्यसः (बहुव्रीहि)
७२. गम्भीरहृत् का समुद्र के सन्दर्भ में क्या अर्थ है ?
(a) अत्यधिक विशाल
(b) अत्यधिक जल से पूर्ण
(c) अत्यधिक गहरा
(d) ये सभी
७३. उदधिद्वयाञ्चितः का अर्थ है ?
(a) दो बादलों के टुकड़े
(b) पूर्व और पश्चिम दोनों समुद्रों से युक्त
(c) सिञ्चित जल से युक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
७४. अञ्चितः का प्रकृति-प्रत्यय क्या है ?
(a) अञ्चि + क्तिन्
(b) अन् + क्त + क्तिन
(c) अन्चु + क्त
(d) अञ्च् + क्त
७५. शुशुभे की धातु व लकार क्या है ?
(a) शुशुभ धातु, लोट् लकार म. पु. ए.
(b) शुभ धातु, लङ् लकार, उ.पु.ए.
(c) शुभ धातु लिगकार प्र. पु. एकवचन
(d) इनमें से कोई नहीं
७६. श्यामल मेघ की उपमा कवि ने किससे की है ?
(a) श्यामल शरीर वाले राम से
(b) चमकीले शरीर वाले भरत से
(c) गौर वर्ण वाले लक्ष्मण से
(d) इनमें से कोई नहीं
७७. कवि ने साकेत निवासी जनसमूह की उपमा किससे की है ?
(a) मोरों से
(b) गिलहरी से
(c) चातक से
(d) कौओं से
७८. साकेत निवासियों ने तृष्णा से युक्त नेत्रों से किसे देखा ?
(a) राम को
(b) सीता को
(c) भरत को
(d) लक्ष्मण को
७९. वनावधेः में समास विग्रह क्या है ?
(a) वनः अवधेः (द्वितीय तत्पुरूष)
(b) वनस्य अवधेः (षष्ठी तत्पुरुष)
(c) वनाव अधेः (कर्मधारय)
(d) वनः अवधेः यस्यसः (बहुव्रीहि)
८०. उत्पलाक्ष्याः किसका विशेषण है ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) सीता
(d) भरत
८१. ऊत्पलाक्ष्याः पद का विग्रह क्या है ?
(a) उत्पले इव अक्षिणी यस्याः सा
(b) अक्षिणी इव उत्पले यस्याः सः
(c) उत्पले अक्ष्णौ यस्याः सा
(d) ये सभी
८२. कवि ने सुमित्रा तनय किसके लिए सम्बोधित किया है ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) भरत
(d) शत्रुघ्न
८३. प्रजावती पद का क्या अर्थ है ?
(a) भाभी
(b) जनता
(c) माँ
(d) बहू
८४. प्रजावती पद का प्रकृति-प्रव्यय क्या है ?
(a) प्रजा + ल्युट् + ङीन्
(b) प्रजा + क्त्वा + ङीप्
(c) प्रजा + वटुप् + टाप्
(d) प्रजा + मतुष् + ङीप्
८५. कवि ने असामान्यकृतौ (असामान्य चरित्र वाले) किसे कहा है ?
(a) राम
(b) हनुमान
(c) लक्ष्मण
(d) भरत
८६. दृढ़व्रते पद का समास-विग्रह क्या है ?
(a) दृढ़व्ते यस्य सः (कर्मधारय समाज)
(b) दृढं वृतं यस्मिन् (अव्ययी भाव समाज)
(c) दृढं वृतं यस्य सः (बहुव्रीहि समास)
(d) दृढ़ व्ते यस्य सः (द्वन्द्व समास)
८७. अभूयत् पद में धातु, लकार वचन क्या है ?
(a) अभू धातु लोटलकार प्र.पु.एक.
(b) भू धातु, लुङ्ककार प्र.पु.एक.
(c) भू धातु, लङ्ककार प्र.पु.बहु.
(d) भू धातु, लृटुंकार प्र.पु.एक.
८८. राम, लक्ष्मण और सीता की अयोध्या वासियों ने अगवानी किससे की ?
(a) हरित पत्रों से अलंकृत तीर्थ जलों से
(b) जौ से परिपूर्ण घड़ों से
(c) शुभ अन्तःकरणों से
(d) इन सभी से
८९. 'हरिद्धलालङ्कृततीर्थवारिभिः सधूपवासैयविदन्तुरै-र्घटैः पॅक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) रूपक अलंकार
९०. 'पुरस्कृताः' पद में प्रकृति प्रत्यय क्या है ?
(a) पुरम् + कृ + क्तिन, उ.पु.एक.
(b) पुरस् + कृ + क्त प्र.पु.बहुव.
(c) पुरः + कृताः ल्युट्, म.पु.एक.
(d) पुरम् + कृ + तुमुन्, प्र.पु.बहु.
९१. भरतानुयायिनाम् पद कवि ने किसके लिए प्रयोग किया है ?
(a) साकेत वासी
(b) लक्ष्मण
(c) हनुमान
(d) सीता
९२. श्री राम के पराक्रमों की विरुदावलि पुष्पवृष्टि के साथ आकाश में किसने गान किया ?
(a) देवताओं ने
(b) स्त्रियों ने
(c) माँओं ने
(d) अप्सराओं ने
९३. 'जगुः' पद का प्रकृति-प्रत्यय क्या है ?
(a) जग धातु, लोट्लकार, प्र.पु.ए.
(b) जै धातु, लिट्लकार, म.पु.एक.
(c) गै धातु, लिगकार प्र.पु. बहुव.
(d) जगु धातु, लृट्लकार उ.पु.एक.
९४. 'नवबालिकाः' पद में समास विग्रह क्या है ?
(a) नवीन बालिकाः (तत्पुरुष समास)
(b) नवाश्च ताः बालिकाः (कर्मधारय समास)
(c) नवाः बालिकाः (कर्मधारय समास)
(d) नवाः च बालिकाः च (द्वन्द्व समास)
९५. भगवान राम दर्शनों के लिए आतुर लोगों से घिरे हुए किस प्रकार राजमहल पहुँचे ?
(a) जिस प्रकार उत्कटतरङ्गों से निरुद्ध मार्ग को पारकर चन्द्र बिन्दु समुद्र तट तक पहुँचता है
(b) जिस प्रकार राहु-केतु से बचकर चन्द्र और सूर्य चमकते हैं
(c) जिस प्रकार देवगुरु बृहस्पति सज्जन के मस्तिष्क में प्रवेश करते हैं
(d) ये सभी
९६. चन्द्र बिम्ब के समुद्र तट तक पहुँचने के मार्ग को कौन विरुद्ध करता है ?
(a) प्रज्जवलित अग्नि
(b) समुद्र की उत्कट तरङ्गे
(c) उत्कृष्ट पावक
(d) इनमें से कोई नहीं
९७. 'अमृतांशुविग्रह' पद किस अर्थ को घोतित कर रहा है ?
(a) सूर्य
(b) अग्नि
(c) चन्द्रमा
(d) देवता
९८. 'दर्शनाकाङ्क्षिभिः पद किसका विशेषण है ?
(a) साकेत निवासियों का
(b) भरत का
(c) लक्ष्मण का
(d) हनुमान का
९९. समुपैति पद का प्रकृति-प्रत्यय क्या है ?
(a) सम् + उपैति + लट् प्र. पु. एक व.
(b) सम् + उप + ई + लोट म.पु.एक.
(c) सम् + उप + इ + लट् प्र. पु. एक. व.
(d) सम् + उप + एति + लङ् उ. पु. एक व.
१००. 'अमृतांशुविग्रहः' पद का समाज विग्रह क्या है ?
(a) अमृता अंशु विग्रहः (कर्मधारय समास)
(b) अमृतांशोः विग्रहः (षष्ठी तत्पुरुष)
(c) अमृता अंशु विग्रहः यस्य सः (बहुव्रीहि समास)
(d) अमृतांशोः विग्रहः (सप्तमी तत्पुरुष)
१०१. पूज्य सचिवों को किसके समान देख भगवान राम दुःखी हुए ?
(a) माताओं के समान विवर्णद्युति देख
(b) हिरन के समान विवर्णद्युति देख
(c) मत्स्य के समान विवर्णद्युति देख
(d) चन्द्र के समान विवर्णद्युति देख
१०२. पूज्य जनों को कौन-से दुःख द्रवत कर रहे थे ?
(a) राम का वनवास
(b) सीता का परित्याग
(c) भरत का राजपाठ त्याग
(d) दशरथ का निधन और राम का वियोग
१०३. पूज्यान् सचिवान् में कौन-सी विभक्ति और वचन है ?
(a) चतुर्थी विभक्ति, द्विवचन
(b) द्वितीया विभक्ति, बहुवचन
(c) प्रथमा विभक्ति, एकवचन
(d) द्वितीया विभक्ति, द्विवचन
१०४. मीनान् पद का क्या अर्थ है ?
(a) मछली
(b) चाँदनी
(c) नग
(d) रोशनी
१०५. अपने पिता के निधन के दुःख में खोए भगवान राम को किसने स्पष्ट और शुचि वर्णों वाली वाणी में जंगाया ?
(a) कौशल्या
(b) विश्वामित्र
(c) वशिष्ठ
(d) सुमन्त
१०६. मैत्रावरुणेन पद किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(a) विश्वामित्र
(b) सुमन्त
(c) साकेत निवासी
(d) वशिष्ठ
१०७. बोधितः पद का प्रकृति प्रत्यय क्या है ?
(a) बुध + क्तिन
(b) बुध + धञ् + क्तः
(c) बोध + ल्युट + ऋः
(d) बुध + शानच्
१०८. पङ्कजपेशलोऽपि किसे कहा गया है ?
(a) राम
(b) सीता
(c) लक्ष्मण
(d) भरत
१०९. पङ्कजपेशलोऽपि का क्या अर्थ है ?
(a) कीचड़ से रहित
(b) कमल से भी कोमल
(c) कलङ्क से रहित
(d) इनमें से कोई नहीं
११०. निदाघ शब्द का अर्थ किस ऋतु से है ?
(a) शरद्
(b) वर्षा
(c) ग्रीष्म
(d) वसन्त
१११. 'त्वमद्य वन्द्यो जगतां' किसने और किसके लिए कहा गया है ?
(a) कौशल्या ने राम के लिए कहा है
(b) राम ने कौशल्या के लिए कहा है
(c) सुमित्रा ने लक्ष्मण के लिए कहा है
(d) लक्ष्मण ने उर्मिला के लिए कहा है
११२. 'तव प्रसूत्या मम चापि धन्यतां' किसका कथन है ?
(a) सुमित्रा
(b) कैकेयी
(c) सीता
(d) कौशल्या
११३. ममता और दया तटद्वये से युक्त कौन है ?
(a) सीता
(b) कौशल्या
(c) सुमित्रा
(d) उर्मिला
११४. पतिव्रतानामभिक्षितञपा (पतिव्रताओं की लाज बचाने वाली) किसे कहा गया है ?
(a) कौशल्या
(b) अरुन्धती
(c) सीता
(d) उर्मिला
११५. विधौ पद का क्या अर्थ प्रयुक्त हुआ है ?
(a) विधाता
(b) चन्द्रमा
(c) ब्रह्मा
(d) सूर्य
११६. कोई भी सुधी गंगाजी में स्नानकर कहाँ स्नान नहीं करता -
(a) नदी में
(b) कर्मनाशा में
(c) समुद्र में
(d) ये सभी
११७. चरित्रमुद्रा रक्षिता कौन है ?
(a) उर्मिला
(b) कौशल्या
(c) राम
(d) सीता
११८. गरीयसी शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) कठोर
(b) गरिमा
(c) श्रेष्ठ
(d) सुन्दर
११९. 'गरीयसी ततोऽसि रामादपि लक्ष्मणादपि' अर्थात् राम और लक्ष्मण से भी अधिक श्रेष्ठ कौन है?
(a) सीता
(b) भरत
(c) उर्मिला
(d) हनुमान
१२०. 'रामायण' नामक मन्दिर में सबसे अधिक महत्व की प्रतिमा किसकी है?
(a) उर्मिला
(b) सीता
(c) भरत
(d) हनुमान
१२१. कौशल्या ने सूर्य वंश की कीर्ति पताका पर सम्पूर्ण मनुष्य सृष्टि के लिए वंदनीय वृष (धर्म) की मुद्रा किसे कहा है?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) सीता
(d) भरत
१२२. भास्वतः कुलं शब्द का क्या अर्थ है?
(a) चमकने वाला वंश
(b) भूमियुक्त वंश
(c) प्रतीत होने वाला वंश
(d) सूर्य वंश
१२३. वृषाङ्क मुद्रासि पद का समास विग्रह क्या है?
(a) वृषाङ्को यस्यां सा मुद्रा (बहुव्रीहि)
(b) वृषाङ्को यस्यां सा मुद्रा (तत्पुरुष)
(c) वृषाः अङ्को येन मुद्रा (कर्मधारय)
(d) इनमें से कोई नहीं
१२४. महाराज दशरथ का ललाट किसके कारण ऊँचा है?
(a) राम
(b) सीता
(c) लक्ष्मण
(d) भरत
१२५. 'त्वयाऽस्ति पूता ननु मानवी महीं' किसका किसके लिए कथन है?
(a) राम का सीता के लिए
(b) कौशल्या का सीता के लिए
(c) वशिष्ठ का सीता के लिए
(d) कैकेयी का सीता के लिए
१२६. 'इयं जरा चीरमिदं च वां सुतौ कुलस्य देशस्य च नः प्रतीकताम्' पंक्ति में सुतौ का प्रयोग किसके लिए हुआ है?
(a) राम और लक्ष्मण
(b) भरत तथा लक्ष्मण
(c) भरत और शत्रुघ्न
(d) लक्ष्मण और शत्रुघ्न
१२७. जनकात्मजा किसका विशेषण है?
(a) उर्मिला
(b) माण्डवी
(c) सीता
(d) कौशल्या
१२८. 'अघ मह्यं न रुचिरौ यथा युवाम्' पंक्ति में युवाम् किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) राम और लक्ष्मण
(b) भरत और शत्रुघ्न
(c) भरत और लक्ष्मण
(d) लक्ष्मण और शत्रुघ्न
१२९. कौशल्या को भरत और लक्ष्मण किनसे अधिक प्रिय है?
(a) राम और सीता से
(b) राम और लक्ष्मण से
(c) उर्मिला और माण्डवी
(d) इन सभी से
१३०. 'निजसौख्य-वर्जन-व्रतं' अपने सुख का त्याग करने वाले कौन हैं?
(a) उर्मिला और माण्डवी
(b) सीता और लक्ष्मण
(c) राम और सीता
(d) भरत और लक्ष्मण
१३१. क्षत्रियशोणित किसका विशेषण है?
(a) सीता
(b) कौशल्या
(c) राम
(d) लक्ष्मण
१३२. विवेक-स्थिर-चेतन से युक्त वाणी किसकी थी?
(a) राम
(b) सीता
(c) कौशल्या
(d) लक्ष्मण
१३३. 'जुगः महान्तं क्लममात्मनः' स्वयं को गहन क्लान्ति से किसने मुक्त किया ?
(a) राम और लक्ष्मण ने
(b) लक्ष्मण और शत्रुघ्न ने
(c) सभी पुत्रों और सीता ने
(d) भरत और लक्ष्मण ने
१३४. भगवान राम दशरथ जी के भवन पहुँचे जहाँ सभी सेवक कैसे दिखाई दे रहे थे ?
(a) करुणा से भरे हुए
(b) उल्लास युक्त
(c) धैर्य धारण किये हुए
(d) गम्भीर भावों से भरे हुए
१३५. दशरथ जी के भवन में तोरण के ऊपर जहाँ वाद्य बजाये जा रहे थे, वहाँ कौन नृत्य कर रहा था ?
(a) नृत्यङ्गनायें नृत्य कर रही थी
(b) मत्स्य नृत्य कर रही थी
(c) मयूर अपने पिच्छ फैलाकर नृत्य कर रहे थे
(d) सेवक नृत्य कर रहे थे
१३६. पिताजी (दशरथ) से रहित उनका भवन पुत्रों को कैसा लगा ?
(a) देव प्रतिमा से रहित देवकुल (देवमन्दिर)
(b) चैतन्य से रहित शरीर
(c) करुणा से युक्त
(d) (a) और (b) दोनों
१३७. देवकुल विदैवतं पदों का विग्रह क्या होगा ?
(a) देवकुलस्य विदऐववतम्
(b) देवकुलम् देवगृहम् रहितम्
(c) देवगृहम् देवप्रतिमा रहितम्
(d) इनमें से कोई नहीं
१३८. अग्रज और आर्यजनों के ललाट-त्रिपुण्ड कौन हैं ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) भरत
(d) शत्रुघ्न
१३९. राम के लिए पूजा द्रव्य लेकर कौन उपस्थित हुआ ?
(a) सीता
(b) लक्ष्मण
(c) भरत
(d) शत्रुघ्न
१४०. राम के लिये पूजा द्रव्य लेकर उपस्थित हुए शत्रुघ्न की उपमा कवि ने किससे की है ?
(a) शिव के लिये पूजा द्रव्य लेकर उपस्थित सती के समान
(b) ब्रह्मा के लिये पूजा द्रव्य लेकर उपस्थित विष्णु के समान
(c) शिव के लिये पूजाद्रव्य लेकर उपस्थित नन्दिकेश्वर के समान
(d) इनमें से कोई नहीं
१४१. आर्यजन्मनां पद का विग्रह क्या होगा ?
(a) आर्य एवं जन्मनां
(b) आर्यजन्मानो भारतीया जनाः
(c) आर्यानाम तु जनाः
(d) इनमें से कोई नहीं
१४२. नन्दिकेश्वरः पद का विग्रह क्या होगा ?
(a) नन्दिनामा रुद्रेऽस्ति
(b) नन्दकिशोरः भगवानः
(c) नन्दनस्य ईश्वरः
(d) ये सभी
१४३. अधीतवान् किसका विशेषण ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) शत्रुघ्न
(d) भरत
१४४. शत्रुघ्न अपने अग्रजो के समक्ष कैसी वेशभूषा में उपस्थित हुए ?
(a) आभूषण रहित एवं सफेद वस्त्रों में
(b) हीरा, पन्ना, मोती जड़े वस्त्रों में
(c) गेरुए रंग के भगवा वस्त्रों में
(d) राजाओ के धारण करने योग्य वस्त्रों में
१४५. अधीतवान् का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) शास्त्री
(b) आचार्य
(c) परास्नातक
(d) स्नातक
१४६. शत्रुघ्न ने अपने भाइयों के वक्ष स्थलों पर कैसी मालाएँ अर्पित की ?
(a) अश्रुनिर्मित मालाएँ
(b) पुष्पनिर्मित मालाएँ
(c) रत्नजड़ित
(d) ये सभी
१४७. भाइयों के प्रेम को देखकर जनता ने राजभवन को क्या माना ?
(a) स्नेह सुधा का प्रयाग
(b) गंगा-यमुना का संगम
(c) आकाश-पाताल समग्र रूप
(d) इनमें से कोई नहीं
१४८. स्नेह सुधा-प्रयागताम् से क्या व्यञ्जित हो रहा है ?
(a) माताओं का पुत्र के प्रति प्रेम व्यञ्जितः
(b) पुत्रों का माताओं के प्रति प्रेम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) प्रयागोपम्येनभावोचित्यातिशयो व्यज्जितः
१४९. 'पुनः पुराणीं विदधुः श्रियं श्रितान्' पुरानी शोभा को किसने प्राप्त किया ?
(a) सभी माताओं ने
(b) सभी पुत्रों और पुत्र वधुओं ने
(c) राम, भरत, लक्ष्मण ने
(d) इनमें से कोई नहीं
१५०. सन् १६६८ में 'उत्तरसीताचरितम्' किस नाम से पूर्ण हुआ ?
(a) नवसीताचरितम्
(b) आधुनिक उत्तर रामचरित
(c) शोणितसम्भवीयम्
(d) ये सभी
१५१. सन् १६६० में सीताचरित के किस संस्करण में 'उत्तरसीताचरितम्' यह नाम रखा गया ?
(a) षष्ठ संस्करण में
(b) सप्तम संस्करण में
(c) नवम् संस्करण में
(d) अष्टम संस्करण में
१५२. डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी जी के पुत्र का क्या नाम है ?
(a) मेवा प्रसाद द्विवेदी
(b) सदाशिव द्विवेदी
(c) शिव प्रसाद द्विवेदी
(d) शिव नारायण द्विवेदी
१५३. 'उत्तरसीताचरितम्' को पूर्ण करने की तिथि क्या है ?
(a) १० फरवरी, १६६८ ई.
(b) १५ जनवरी, १६६० ई.
(c) ११ अक्टूबर, १६६६ ई.
(d) १० मार्च १६७० ई.
१५४. 'उत्तरसीताचरितम्' का मङ्गलाचरण क्या है ?
(a) तदुत्पलश्यामशुभं वनावधेः
(b) स रामनामा भगवान् स मानवस्
(c) विभूष्य पौलस्त्यशिरोभिरीश्वरं महीतनुं..
(d) स सीतया भ्रातृयुगेन तेन चा
१५५. 'उत्तरसीताचरितम्' के प्रथम सर्ग के अन्त में किस छन्द का प्रयोग हुआ है ?
(a) मालिनी छन्द
(b) मालभारिणी छन्द
(c) वंशस्थ छन्द
(d) रथोद्धता छन्द
१५६. 'उत्तरसीताचरितम्' के प्रथमे सर्ग के अन्त में किस छन्द का प्रयोग हुआ है ?
(a) मालिनी छन्द
(b) मालभारिणी छन्द
(c) वंशस्थ छन्द
(d) रथोद्धता छन्द
१५७. 'उत्तरसीताचरितम्' महाकाव्य का मुख्य रस क्या है ?
(a) शान्त रस
(b) वीर रस
(c) शृङ्गार रस
(d) करुण रस
१५८. 'उत्तरसीताचरितम्' के द्वितीय सर्ग का क्या नाम है ?
(a) राष्ट्रपति निर्वाचनम्
(b) जानकीकौलीनम्
(c) जानकी परित्यागः
(d) साकेत परित्यागः
१५९. 'उत्तररामचरितम्' के तृतीय सर्ग का क्या नाम है ?
(a) जानकी परित्यागः
(b) कुमार प्रसवः
(c) कुमारायोधनम्
(d) विधाधिगमः
१६०. 'उत्तररामचरितम्' के चतुर्थ सर्ग का क्या नाम है ?
(a) कुमार प्रसवः
(b) जानकी परित्यागः
(c) साकेत परित्यागः
(d) विधाधिगमः
१६१. 'उत्तररामचरितम्' के पञ्चम सर्ग का क्या नाम है ?
(a) जानकी परित्यागः
(b) राष्ट्रपति निर्वाचनम्
(c) साकेत परित्यागः
(d) कुमार प्रसवः
१६२. 'उत्तररामचरितम्' के षष्ठ सर्ग का क्या नाम है ?
(a) विधाधिगमः
(b) जानकीमुनिवृत्ति
(c) कुमार प्रसवः
(d) जानकी परित्यागः
१६३. 'उत्तररामचरितम्' के सप्तम सर्ग का क्या नाम है ?
(a) कुमारायोधनम्
(b) जानकी परित्यागः
(c) विद्याधिगमः
(d) कुमार प्रसवः
१६४. कालिदास संस्थान वाराणसी से इस महाकाव्य (उत्तरसीताचरितम्) का प्रकाशन कब-कब हुआ ?
(a) १९६८, १९७५ व १९६०
(b) १९६०, १९७० व १९८०
(c) १९६५, १९८५ व १९६५
(d) १९६२, १९७५ व १९६२
१६५. 'उत्तरसीताचरितम्' के प्रथम सर्ग का क्या नाम है ?
(a) सीता परित्याग
(b) सीता निर्वासन
(c) राम आगमन
(d) राष्ट्रपति निर्वाचन
१६६. 'उत्तररामचरितम्' के अष्टम सर्ग का क्या नाम है ?
(a) कुमारायोधनम्
(b) जानकी परित्याग
(c) राष्ट्रपति निर्वाचनम्
(d) विद्याधिगमः
१६७. 'उत्तररामचरितम्' के नवम् सर्ग का क्या नाम है ?
(a) जानकी परित्यागः
(b) मातृप्रत्यभिज्ञानंम्
(c) राष्ट्रपति निर्वाचनम्
(d) कुमार प्रसवः
१६८. 'उत्तररामचरितम्' के दशम् सर्ग का क्या नाम है ?
(a) जानकी परित्यागः
(b) कुमारायोधनम्
(c) समाधिमाल्य
(d) कुमार प्रसवः
|