लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2837
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 संस्कृत पेपर 1

अध्याय ६ - 'कथा मुक्तावली' (क्षणिक विभ्रमः)

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

१. पण्डिता क्षमाराव का जन्म कब हुआ था ?
(a) ४ जुलाई १९१०
(b) ८ जुलाई १९६०
(c) ४ जुलाई १८६०
(d) ४ जुलाई १८१०

२. पण्डिता क्षमाराव का जन्म स्थान क्या है ?
(a) पुणे, महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

३. पण्डिता क्षमाराव की माता जी का क्या नाम था ?
(a) उमा देवी
(b) उषा देवी
(c) पार्वती देवी
(d) सरस्वती देवी

४. पण्डिता क्षमाराव के पिता का क्या नाम था ?
(a) पण्डित राजनाथ पांडुरंग
(b) डॉ. राघवेन्द्र राव
(c) कवि राजशेखर
(d) पण्डित शंकर पांडुरंग

५. पण्डिता क्षमाराव के गुरु कौन थे ?
(a) विद्यालंकार पण्डित नारायण
(b) पण्डित शंकर पांडुरंग
(c) पण्डित राजनाथ पांडुरंगम्
(d) डॉ. राघवेन्द्र राव

६. पण्डिता क्षमाराव ने शिक्षा कहाँ से ग्रहण की थी ?
(a) मदर मैरी कॉन्वेन्ट स्कूल से
(b) विल्सन कॉलेज मुम्बई से
(c) विल्सन कॉलेज अमेरीका से
(d) इनमें से कोई नहीं

७. पण्डिता क्षमाराव ने लगभग कुल कितनी रचना लिखी है ?
(a) ५०० रचनायें
(b) ५० रचनायें
(c) १०० रचनायें
(d) ३० रचनायें

८. पण्डिता क्षमाराव ने कुल कितने एकांकी नाटक लिखे हैं ?
(a) ७ एकांकी नाटक
(b) ६ एकांकी नाटक
(c) १० एकांकी नाटक
(d) २ एकांकी नाटक

६. पण्डिता क्षमाराव ने किस रीति का अधिक प्रयोग किया है ?
(a) पांचाली रीति
(b) गौड़ी रीति
(c) वैदर्भी रीति
(d) लाटी

१०. पण्डिता क्षमाराव ने किन-किन गुणों का अधिकाय प्रयोग किया है ?
(a) ओज गुण
(b) प्रसाद एवं माधुर्य गुण
(c) माधुर्य एवं ओज गुण
(d) उपरोक्त सभी

११. पण्डिता क्षमाराव के पति का क्या नाम था ?
(a) राघवेन्द्र रॉय
(b) पण्डित शंकर पांडुरंग
(c) पं. राजेन्द्रनाथ
(d) डॉ. राघव सिंह

१२. पण्डिता क्षमाराव के पति का पेशा क्या था ?
(a) व्यवसाय
(b) लेखक
(c) वकील
(d) चिकित्सक

१३. पण्डिता क्षमाराव ने विदेश भ्रमण किसके साथ किया था ?
(a) अपने पिता के साथ
(b) अपने पति के साथ
(c) अपने पुत्र के साथ
(d) अपने भाई के साथ

१४. पण्डिता क्षमाराव किस प्रकार की कवयित्री थीं ?
(a) रूढ़िवादी
(b) राजनीतिज्ञ
(c) प्रगतिवादी
(d) इनमें से कोई नहीं

१५. पण्डिता क्षमाराव द्वारा रचित 'कथा पंचक' किस वर्ष प्रकाशित हुयी थी ?
(a) १९३३ में
(b) १९५५ में
(c) १९४४ में
(d) १९३३ में

१६. 'ग्रामज्योति' किसकी रचना है, तथा यह कब प्रकाशित हुई थी ?
(a) आचार्य श्री निवास 'रथ' - सन् १९५४ में
(b) महाकवि कालिदास - सन् १९५४ में
(c) डॉ. रामशंकर अवस्थी - सन् १९५६ में
(d) पण्डिता क्षमाराव की - सन् १९५४ में

१७. पण्डिता क्षमाराव द्वारा विरचित 'मीरा लहरी' किसके अन्तर्गत आती है ?
(a) गीत काव्य
(b) खण्डकाव्य के
(c) महाकाव्य
(d) नाटक

१८. 'तुकारामचरित' के रचनाकार कौन हैं ?
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) पण्डित अंबिकादत्त
(c) मथुरानाथ शास्त्री
(d) श्री निवास रथ

१९. 'तुकारामचरित' क्या है ?
(a) खण्डकाव्य
(b) नाटक
(c) महाकाव्य
(d) इनमें से कोई नहीं

२०. 'तुकारामचरित' महाकाव्य में कितने सर्ग हैं ?
(a) १५ सर्ग
(b) १८ सर्ग
(c) ५ सर्ग
(d) ६ सर्ग

२१. 'तुकारामचरित' नामक महाकाव्य किस वर्ष प्रकाशित हुआ था ?
(a) १९०५ में
(b) १९५० में
(c) १९८० में
(d) १९२० में

२२. पंण्डिता क्षमाराव द्वारा रचित महाकाव्य 'तुकारमचरित' में कुल कितने सर्ग एवं श्लोक हैं ?
(a) ६ सर्ग - ४३५ श्लोक
(b) ६१ सर्ग - ४३५ श्लोक
(c) ३ सर्ग - २४० श्लोक
(d) १० सर्ग - ४३० श्लोक

२३. सन्त, योगी ज्ञानेश्वर के चरित्र का वर्णन करने वाले महाकाव्य का क्या नाम है ?
(a) योगी चरित्रं
(b) सन्त चरित्रं
(c) श्री ज्ञानेश्वर चरित्रं
(d) बाबा चरित्रं

२४. 'श्री ज्ञानेश्वर चरित्र' महाकाव्य के रचनाकार कौन है ?
(a) श्री निवास रथ
(b) पण्डित अंबिकादत्त
(c) डॉ. रामशंकर अवस्थी
(d) पण्डिता क्षमाराव

२५. 'श्री ज्ञानेश्वर चरित्र' महाकाव्य की रचना किस वर्ष में गई थीं ?
(a) १९५४ में
(b) १९६० में
(c) १९५० में
(d) १९४५ में

२६. 'श्री ज्ञानेश्वर चरित्र' में कुल कितने सर्ग हैं ?
(a) पाँच सर्ग
(b) तीन सर्ग
(c) आठ सर्ग
(d) ग्यारह सर्ग

२७. 'सत्याग्रहगीता' के रचनाकार कौन है ?
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(c) रेवा प्रसाद द्विवेदी
(d) श्री निवास रथ

२८. 'सत्याग्रहगीता' में कुल कितने अध्याय हैं ?
(a) १८ अध्याय
(b) १० अध्याय
(c) १५ अध्याय
(d) १६ अध्याय

२९. पण्डिता क्षमाराव द्वारा विरचित 'सत्याग्रहगीता' किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(a) १९४० में
(b) १९२० में
(c) १९३२ में
(d) १९३६ में

३०. 'सत्याग्रहगीता' में किस छन्द की प्रधानता है ?
(a) अनुष्टुप छन्द
(b) अत्यष्टि छन्द
(c) शार्दूलविक्रीडितम् छन्द
(d) त्रिष्टुप छन्द

३१. 'श्रीरामदासचरितम्' क्या है तथा इसके रचनाकार कौन है ?
(a) यह एक खण्डकाव्य है - श्री राधावल्लभ त्रिपाठी
(b) यह एक गीतकाव्य है - पण्डिता क्षमाराव
(c) यह एक नाटक है - डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(d) यह एक महाकाव्य है - पण्डिता क्षमाराव

३२. 'श्रीरामदासचरितम्' में कुल कितने सर्ग हैं ?
(a) १२ सर्ग
(b) १८ सर्ग
(c) ७ सर्ग
(d) १५ सर्ग

३३. 'श्रीरामदासचरितम्' महाकाव्य किस वर्ष प्रकाशित हुआ था ?
(a) १९४० में
(b) १९५३ में
(c) १९३२ में
(d) १९४४ में

३४. पण्डिता क्षमाराव ने अपने महाकाव्य 'श्रीरामदासचरितम्' में किसके गुरु के चरित्र का वर्णन किया है ?
(a) भगतसिंह के गुरु - करतार सिंह के
(b) छत्रपति शिवाजी के गुरु - श्री रामदास जी के
(c) रानी लक्ष्मीबाई के गुरु - तात्याटोपे के
(d) मीराबाई के गुरु - रविदास जी के

३५. 'स्वराजविजयः' किसकी रचना है ?
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) डॉ. रामशंकर अवस्थी
(c) श्री मूलशंकर मणिक
(d) श्री निवास 'रथ'

३६. पण्डिता क्षमाराव द्वारा रचित 'स्वराजविजयः' क्या है ?
(a) खण्डकाव्य
(b) महाकाव्य
(c) नाटक
(d) गीतकाव्य

३७. 'स्वराजविजयः' महाकाव्य में कुल कितने अध्याय हैं ?
(a) १५ अध्याय
(b) १० अध्याय
(c) ४५ अध्याय
(d) ५ अध्याय

३८. 'स्वराजविजयः' नामक ग्रन्थ किस वर्ष प्रकाशित हुआ ?
(a) १९६२ में
(b) १९५० में
(c) १९७० में
(d) १९४५ में

३६. ‘स्वराजविजयः’ महाकाव्य में पंडिता क्षमाराव ने किसके जीवन की गाथा का वर्णन किया है?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन की गाथा का
(b) महात्मा गांधी के जीवन की गाथा का
(c) डॉ. राजेन्द्रप्रसाद के जीवन की गाथा का
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की गाथा का

४०. पंडिता क्षमाराव द्वारा रचित ‘ग्रामज्योति’ कितनी कथाओं का संग्रह है?
(a) तीन कथाओं का
(b) पाँच कथाओं का
(c) आठ कथाओं का
(d) ग्यारह कथाओं का

४१. पंडिता क्षमाराव द्वारा रचित ‘कथापंचक’ कितनी कथाओं का संग्रह है?
(a) चार कथाओं का
(b) तीन कथाओं का
(c) पाँच कथाओं का
(d) दो कथाओं का

४२. पंडिता क्षमाराव द्वारा रचित खण्डकाव्य का क्या नाम है?
(a) मीरा लहरी
(b) तुकारामचरित
(c) सत्याग्रहगीता
(d) श्री ज्ञानेश्वर चरित्र

४३. ‘मीरा लहरी’ खण्डकाव्य किस वर्ष प्रकाशित हुआ?
(a) १६५० में
(b) १६८० में
(c) १९४४ में
(d) १९४४ में

४४. ‘मीरा लहरी’ खण्डकाव्य में कुल कितने खण्ड हैं?
(a) चार खण्ड हैं
(b) पाँच खण्ड हैं
(c) दो खण्ड हैं
(d) तीन खण्ड हैं

४५. ‘मीरा लहरी’ खण्डकाव्य के पूर्व खण्ड में कुल कितने श्लोक हैं?
(a) ८० श्लोक
(b) ७१ श्लोक
(c) १६ श्लोक
(d) ६१ श्लोक

४६. ‘मीरा लहरी’ खण्डकाव्य के उत्तरखण्ड में कुल कितने श्लोक हैं?
(a) ४४ श्लोक
(b) ५५ श्लोक
(c) ६१ श्लोक
(d) ४० श्लोक

४७. इनमें से कौन पंडिता क्षमाराव द्वारा रचित खण्डकाव्य हैं?
(a) सत्याग्रहगीता
(b) कथा पंचक
(c) मीरा लहरी
(d) ग्राम ज्योति

४८. इनमें से कौन-सा महाकाव्य पंडिता क्षमाराव द्वारा रचित है?
(a) तुकारामचरित
(b) श्री ज्ञानेश्वर चरित्र
(c) सत्याग्रहगीता
(d) उपरोक्त सभी

४६. ‘मीरा लहरी’ नामक खण्डकाव्य में किस छन्द का प्रयोग किया गया है?
(a) शार्दूलविक्रीडितम् छन्द
(b) अनुष्टुप् छन्द
(c) धृति छन्द
(d) त्रिष्टुप् छन्द

५०. ‘मीरा लहरी’ नामक खण्डकाव्य में किसके चरित्र का वर्णन किया गया है?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) अजीजनबाई
(c) मीराबाई
(d) इसमें से कोई नहीं

५१. पंडिता क्षमाराव की रचनाओं में गद्य रचना संग्रह का क्या नाम है?
(a) कथा मुक्तावली
(b) काव्य मुक्तावली
(c) गीत मुक्तावली
(d) उपरोक्त सभी

५२. पण्डिता क्षमाराव की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) ३० अप्रैल १९५४
(b) २२ अप्रैल १९६०
(c) २२ अप्रैल १९६४
(d) १८ अक्टूबर १९६४

५३. कथा मुक्तावली में कुल कितनी लघु कथायें है ?
(a) १८
(b) २०
(c) ४०
(d) १५

५४. कथा मुक्तावली किस रूप में है ?
(a) पद्यमय है
(b) गद्यमय है
(c) नाट्य शैली है
(d) उपरोक्त सभी

५५. इनमें से कौन-सी लघु कथा 'कथामुक्तावली' से उद्धृत है ?
(a) प्रेमरसोद्रकः
(b) क्षणिकविभ्रमः
(c) परित्यक्ता
(d) उपरोक्त सभी

५६. इनमें से कौन-सी रचना 'कथामुक्तावली' से उद्धृत नहीं है ?
(a) मीरा लहरी
(b) मिथ्याग्रहणम्
(c) क्षणिकविभ्रमः
(d) मायाजालम्

५७. 'क्षणिक विभ्रमः' पण्डिता क्षमाराव की रचनाओं में से क्या है ?
(a) महाकाव्य
(b) खण्डकाव्य
(c) नाटक
(d) कथामुक्तावली की लघुकथा

५८. 'कथामुक्तावली' की प्रथम कथा 'प्रेमरसोद्रकः' का क्या अर्थ है ?
(a) प्रेम का उदाहरण
(b) प्रेम का स्वाद
(c) प्रेम का स्वरूप
(d) प्रेम की हानि

५६. पण्डिता क्षमाराव रचित 'कथामुक्तावली' ग्रन्थ की कौन-सी कथा पाठ्यक्रम में प्रस्तावित है ?
(a) परित्यक्ता
(b) प्रेमरसोडकः
(c) क्षणिक विभ्रमः
(d) उपरोक्त सभी

६०. 'क्षणिक विभ्रमः' कथा की नायिका कौन है ?
(a) सुनीति
(b) नीति
(c) सुनीता
(d) छवि

६१. 'क्षणिक विभ्रमः' कथा का नायक कौन है ?
(a) सुशील
(b) हरि
(c) कुमार
(d) रामदास

६२. 'क्षणिक विभ्रमः' कथा का नायक कौन है ?
(a) पात्रों का चयन
(b) कथा की भाषा
(c) घटना का वैशिष्ट्य
(d) अलंकारों का प्रयोग

६३. 'क्षणिक विभ्रमः' कथा में किसके अन्तर्द्वन्द्व का उत्तम विधि से चित्रण हुआ है ?
(a) हरि के
(b) कुमार के
(c) रामदास के
(d) सुनीति के

६४. किस वार्ता से 'क्षणिकविभ्रमः' कथा का आरम्भ होता है ?
(a) हरि के अपहरण की वार्ता
(b) हरि की मृत्यु की वार्ता
(c) कुमार के जन्म की वार्ता
(d) हरि की दारिद्रता की वार्ता

६५. पुण्यपुरा से कितने दूर स्थित गाँव में प्रायः कोई भी समाचार पत्र नहीं पढ़ता था ?
(a) पाँच - छः कोश दूर
(b) दस कोश दूर
(c) लगभग बीस कोश दूर
(d) इनमें से कोई नहीं

६६. 'क्षणिक विभ्रम' की कथा कैसे चलती है?
(a) (फ्लैश बैक) जो कथा को वर्तमान बिन्दु से पीछे ले जाता है
(b) समकालीन डिजिटल परिदृश्य में
(c) इतिहास, कला और संस्कृति में बँधकर
(d) इनमें से कोई नहीं

६७. फ्लैश बैक का क्या अर्थ है?
(a) प्राथमिक अनुक्रम से बाद की घटनाओं को बताना
(b) वर्तमान घटनाओं को व्यवस्थित करना
(c) प्राथमिक अनुक्रम से पूर्व हुई घटनाओं का स्मरण
(d) इनमें से कोई नहीं

६८. रामदास कौन है?
(a) हरि का भाई
(b) हरि का मित्र, कथा का वक्ता
(c) कुमार का पिता
(d) 'क्षणिक विभ्रमः' का नायक

६६. सुनीति के पुत्र का क्या नाम है?
(a) रामदास
(b) हरि
(c) सुशील
(d) कुमार

७०. रामदास के द्वारा किस पत्रिका के प्रतिलेख को उच्च स्वर में पढ़ा गया?
(a) 'मराठा समाज' नामक पत्रिका के
(b) 'बंगदूत' नामक पत्रिका के
(c) केसरी नामक पत्रिका के
(d) 'उदन्त मार्तण्ड' नामक पत्रिका के

७१. केसरी नामक पत्रिका में भेजे गये प्रतिलेख को किसने पढ़ा?
(a) कुमार
(b) रामदास
(c) हरि
(d) सुनीति

७२. 'पञ्चविंशति वत्सर' का क्या अर्थ है?
(a) १५ दिन
(b) २५ दिन
(c) २५ वर्ष
(d) १५ वर्ष

७३. हरि ने कितने वर्ष की युवती से विवाह किया?
(a) १३ वर्ष
(b) १६ वर्ष
(c) १८ वर्ष
(d) २१ वर्ष

७४. हरि क्या काम करता था अथवा हरि का पेशा क्या था?
(a) इंजीनियर
(b) वकील
(c) ड्राइवर
(d) मुख्य अध्यापक

७५. धनाभाव में हरि ने श्वसुर के निमन्त्रण को क्यों अस्वीकार कर दिया?
(a) क्रोध के कारण
(b) स्वाभिमान के कारण
(c) पागलपन के कारण
(d) स्नेहाभाव के कारण

७६. 'अल्पवर्षीयामपि परिणतवयस्कामिव सुवर्णमिव सुवर्णा सुगृहीत' उक्ति किसके लिये कही गई है अथवा उक्ति में किसकी प्रशंसा की गई है?
(a) कुमार
(b) हरि
(c) रामदास
(d) सुनीति

७७. नियोगाधिकारी के द्वारा हरि को क्यों बुलाया गया था?
(a) व्यवसाय खोज की मन्त्रणा के लिए
(b) छात्रों को पढ़ाने के लिए
(c) हत्यारा घोषित करने के लिए
(d) बिना किसी काम के

७८. धूमयानाधिकारिभ्यों कति मुद्राणां सुनीतिः प्राप्तवती?
(a) शतम्
(b) शतद्वयं
(c) शतत्रयं
(d) सहस्र

७६. पत्र के द्वारा सुनीति को पता चला कि हरि को मारने वाले को कितने वर्ष का कारावास हुआ?
(a) २० वर्ष (विंशति वर्ष पर्यन्त)
(b) १८ वर्ष (अष्टादश वर्ष पर्यन्त)
(c) २५ वर्ष (पाञ्चविंशति वर्ष पर्यन्त)
(d) इनमें से कोई नहीं

८०. सुनीति के पुत्र कब उत्पन्न हुआ?
(a) हरि वृत्तान्त के पूर्व
(b) हरि वृत्तान्त के कुछ दिन बाद
(c) हरि वृत्तान्त के वर्ष भर बाद
(d) इनमें से कोई नहीं

८१. पुत्र के पालन-पोषण और शिक्षण आदि के लिए सुनीति ने क्या किया?
(a) सिलाई, घर की सफाई, मोदकादि निर्माण कार्य किये
(b) पाठशाला में शिक्षण कार्य किया
(c) दुकान में नौकरी करके
(d) इनमें से कुछ नहीं

८२. सुनीति का पुत्र कुमार कितने वर्ष का था, जब जेल गया?
(a) १२ वर्ष
(b) १८ वर्ष का
(c) १४ वर्ष का
(d) २० वर्ष का

८३. कुमार को कितने वर्ष की जेल हुई?
(a) पाँच वर्ष
(b) सात वर्ष
(c) एक वर्ष
(d) दस वर्ष

८४. कुमार पर किसने आरोप लगाया, जिससे उसे एक वर्ष की जेल हुई?
(a) कृपण वाणिज ने
(b) रामदास ने
(c) हरि ने
(d) सुनीति ने

८५. दशमुद्राङ्कित पत्र को किसने चूर्ण कर दिया?
(a) सर्प ने
(b) खरगोश ने
(c) बन्दरों ने
(d) मूषकों ने

८६. 'कलङ्कोऽयं मरणादप्यातिरिच्यते खलु' सूक्ति कहाँ से अवतरित है?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) तदेव गगनं सैव धरा
(c) कथामुक्तावली की 'क्षणिक विभ्रमः'
(d) उत्तरसीताचरितम्

८७. 'कलङ्कोऽयं मरणादप्यतिरिच्यतेघलु' कथन किसका है?
(a) रामदास
(b) हरि
(c) सुनीति
(d) कुमार

८८. पति की मृत्यु के उपरान्त सुनीति ने अपने जीवन को कैसे माना?
(a) भार स्वरूप
(b) तिनके के समान
(c) सौहार्द रूप
(d) इनमें से कोई नहीं

८६. कुमार की कारागार में किससे प्रीति हो गई?
(a) एक बन्दी से
(b) कारागार अधिकारी
(c) कर्मचारी से
(d) इनमें से कोई नहीं

६०. 'पूर्वापेक्षया पीनाङ्गोऽरम्यद्य' अथवा पहले की अपेक्षा मैं कुछ मोटा हो गया? उक्त कथन किसने किससे कहा?
(a) रामदास ने हरि से
(b) हरि ने सुनीति से
(c) कुमार ने सुनीति से
(d) सुनीति ने रामदास से

६१. 'त्वामालोकयितुं दुःसहमभून्मे', तुमको देखकर दुःख सहने की शक्ति आ गई, कथन किसने किसके प्रति कहा है?
(a) हरि ने कुमार के प्रति
(b) हरि ने सुनीति के प्रति
(c) रामदास ने कुमार के प्रति
(d) सुनीति ने कुमार के प्रति

६२. 'देहदौर्बल्याद्धीर्धाध्वानं' का क्या अर्थ है?
(a) देह की दुर्बलता के कारण मार्ग लम्बा लग रहा है
(b) मार्ग और देह दोनों दुर्बल है
(c) देह दीर्घ होने के कारण मार्ग दुर्बल है
(d) इनमें से कोई नहीं

६३. 'भग्नस्फटिकं प्रतिसमाहितमपि न जातु पूर्ववद्भवेत्' सूक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) तदेव गगनं सैव धरा
(b) कथामुक्तावली - 'क्षणिक विभ्रमः'
(c) उत्तरसीताचरितम्
(d) छत्रपति साम्राज्यम्

६४. 'भग्नस्फटिकं प्रतिसमाहितमपि न जातु पूर्ववद्भवेत्' उक्ति किसने कही है ?
(a) हरि ने सुनीति से
(b) रामदास ने सुनीति से
(c) सुनीति ने कुमार से
(d) हरि ने कुमार से

६५. उपर्युक्त सूक्ति किस सन्दर्भ में कही गई है ?
(a) चरित्र में कलङ्ग लग जाता है तो मणि के समान पुनः जुड़ जाता है
(b) टूटी मणि जुड़ने पर पहले जैसी नहीं होती उसी प्रकार कलङ्क भी साफ नहीं होता
(c) कलङ्क और मणि एक समान है दोनों सही से पहले जैसे नहीं जुड़ते
(d) इनमें से कोई नहीं

६६. 'प्रायः स्वदुष्कृत्यस्य स्मरणं तदन्तरविध्यत्' उक्ति किसकी है ?
(a) रामदास
(b) सुनीति
(c) हरि
(d) कुमार

६७. 'अहो वैलक्षण्यमाकाङ्क्षायाः स्नेहबन्धस्य च' उक्ति किसकी है?
(a) रामदास
(b) कुमार
(c) सुनीति
(d) हरि

६८. सुनीति को कुमार ने किसके स्नेह बन्धन के विषय में बताया ?
(a) रामदास के स्नेहबन्धन को
(b) कारागाराधिकारी के स्नेह बन्धन को
(c) बन्दी (हरि) के स्नेहबन्धन को
(d) इनमें से कोई नहीं

६६. 'आपद्ग्रस्तयोः सहनिवासिनोः परस्परविरहोऽतिदुःसह एव' । सूक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) तदेव गगनं सैव धरा
(b) कथामुक्तावली - 'क्षणिक विभ्रमः'
(c) उत्तरसीताचरितम्
(d) छत्रपति साम्राज्यम्

१००. 'साथ निवास करने वाले से विरह का दुःख असहनीय होता है' उक्ति किसने कही है ?
(a) कुमार
(b) हरि
(c) रामदास
(d) सुनीति

१०१. रामदास ने 'परस्परविरहोऽतिदुःसह' किसके लिए कहा है ?
(a) सुनीति और हरि
(b) सुनीति और कुमार
(c) बन्दी (हरि) और कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं

१०२. 'अत्रापि धनार्जनं दुःसाध्यं मे भवेदैव' कथन किसका है ?
(a) रामदास
(b) सुनीति
(c) हरि
(d) कुमार

१०३. धनार्जन करना किसके लिए कठिन कार्य है ?
(a) हरि
(b) कुमार
(c) रामदास
(d) सुनीति

१०४. 'परं वन्दिनां संसर्गेण सर्वथा तव विनाश एव भविता', कथन किसका है ?
(a) सुनीति का
(b) रामदास का
(c) कुमार का
(d) हरि का

१०५. 'कारागार के बन्दियों का साथ तुम्हारे लिये सर्वथा विनाशकारी होगा', सुनीति ने उक्त कथन किससे कहा ?
(a) शिव से
(b) हरि से
(c) कुमार से
(d) रामदास से

१०६. 'भयावहः किल घातकस्य प्रवेशोऽत्र, कुमार्गों त्वां नयेत्' कथन किसका है ?
(a) सुनीति
(b) रामदास
(c) कुमार
(d) हरि

१०७. 'कुमार्गों पर जाने वाला' सुनीति किसे कहती हैं ?
(a) रामदास को
(b) कुमार को
(c) हरि को
(d) सुशील को

१०८. 'भातृजाये' का क्या अर्थ है ?
(a) भाई
(b) भाभी
(c) देवर
(d) साली

१०६. 'मा स्म वृथा भैषीः' का क्या अर्थ है ?
(a) मैं व्यर्थ की भैषी हूँ
(b) वृथा में भैषी है
(c) मेरा डरना व्यर्थ है
(d) व्यर्थ में मत डरो

११०. 'वत्सस्योत्साहो न प्रतिहन्तव्यः' उक्ति किसकी है ?
(a) कुमार
(b) हरि
(c) रामदास
(d) सुनीति

१११. 'वत्सस्योत्साहो न प्रतिहन्तव्यः' उक्ति का अर्थ क्या है ?
(a) पुत्र को उत्साहित करो न कि विरोध
(b) उत्साह और विरोध एक साथ नहीं
(c) पुत्र को उत्साहित करके विरोध करो
(d) इनमें से कोई नहीं

११२. 'सुतशं शोचनीयं खलु' कथन किसका है ?
(a) रामदास
(b) कुमार
(c) सुनीति
(d) हरि

११३. 'देवालयं सत्वरमागच्छ' अर्थात् शीघ्र देवालय (मन्दिर) जाओ किसने किससे कहा ?
(a) कुमार ने रामदास से
(b) सुनीति ने हरि से
(c) रामदास ने सुनीति से
(d) सुनीति ने कुमार से

११४. 'अहो कठोरता प्रकृत्याः शिरीष पुष्प कोमलहृदयाया जनन्या में' सूक्ति कहाँ से अवतरित है?
(a) तदेव गगनं सैव धरा
(b) छत्रपति साम्राज्यम्
(c) उत्तरसीताचरितम्
(d) कथामुक्तावली - 'क्षणिक विभ्रमः'

११५. 'शिरीष पुष्प के समान कोमल हृदय' यह किसकी विशेषता है ?
(a) रामदास
(b) कुमार
(c) सुनीति
(d) हरि

११६. 'प्रायेण भूयिष्ठाः सदङ्गना बन्दिवर्गाद् विभ्यति' किसका कथन है ?
(a) हरि
(b) रामदास
(c) सुनीति
(d) कुमार

११७. 'सद्आचरण वाली स्त्रियाँ प्रायः बन्दि वर्ग (कैदियों) से डरती है', यहाँ रामदास ने सद् आचरण वाली स्त्री किसे कहा है ?
(a) सुशीला
(b) सुनीति
(c) सुनीता
(d) शुष्मा

११८. बन्दी के वेष में घुले शिर वाला, दाढ़ी-मूँछ वाला पुरुष, जिसे रामदास ने देखा लगभग किस अवस्था का था ?
(a) ७० वर्षीय
(b) ६० वर्षीय
(c) ५० वर्षीय
(d) ४० वर्षीय

११९. रामदास ने कैदी के वेष में जिस पुरुष को देखा उसकी वेशभूषा कैसी थी ?
(a) ५० वर्ष जिसकी अवस्था थी
(b) दाढ़ी-मूंछ वाला था
(c) खुले (अनावृत) शिर वाला था
(d) ये सभी विद्यमान थे

१२०. 'तदनेन संलापो नः श्रुतः स्यत्' अर्थात् हमें इनकी बातचीत को सुनना चाहिये, ऐसा रामदास के कान में कौन कहता है ?
(a) कुमार
(b) हरि
(c) सुनीति
(d) गृहाम्यागतः

१२१. 'विशतिवत्सरोत्तरमप्यवलोकितस्य स्वचिञस्याभिज्ञाने कि नाम नैपुण्यं द्योतेत' कथन किसका है?
(a) कुमार का
(b) रामदास का
(c) हरि रूप में घर आये आगन्तुक का
(d) इनमें से कोई नहीं

१२२. 'बीस वर्ष बाद अपने चित्र को भी पहचानना निपुणता है' यह कथन कारावास काटकर आये आगन्तुक (हरि) किससे कहते हैं ?
(a) सुनीति से
(b) कुमार से
(c) रामदास से
(d) जेलर से

१२३. हरि का कारावास कितने समय का था?
(a) एक वर्ष
(b) पन्द्रह वर्ष
(c) बीस वर्ष
(d) पच्चीस वर्ष

१२४. "आप इनके (गृहाम्यागत हरि) के भेद को सुनीति देवी के समक्ष नहीं कहेंगे", यह किसने किससे कहा?
(a) हरि ने कुमार से
(b) रामदास ने कुमार से
(c) कुमार ने हरि से
(d) हरि ने रामदास से

१२५. "हन्त ! भग्नस्फटिकं प्रतिसमाहितमपि न जातु पूर्ववद् भवेत्" वाक्य में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) विशेषोक्ति
(c) दृष्टान्त
(d) उपमा

१२६. १८ वर्ष का पुत्र कुमार किस अपराध के कारण कारागार में डाल दिया जाता है?
(a) धन चुराने के कारण
(b) हत्या करने के कारण
(c) डकैती डालने के कारण
(d) बलात्कार के अपराध में

१२७. कुमार को चोरी के अपराध में किस कारागार में डाल दिया जाता है?
(a) बाल सुधार गृह
(b) किशोर सुधार गृह
(c) जिस कारागार में उसके पिता हरि थे
(d) इनमें से कोई नहीं

१२८. हरि किसके समक्ष अपने रहस्य का उद्घाटन करता है?
(a) रामदास के
(b) सुनीति के
(c) कारागारध्यक्ष के
(d) कुमार के

१२६. "मत्जनकः कुतो माम् विप्रलब्धुं प्रवृत्ता स्थः"। उक्त कथन किसका है?
(a) रामदास
(b) कुमार
(c) हरि
(d) सुनीति

१३०. "विश्वास करो मैं जीवित हूँ तुम्हारा पिता जीवित है", कथन का वक्ता कौन है?
(a) कुमार
(b) रामदास
(c) हरि
(d) सुनीति

१३१. "मत्जननी विनात्वदर्शन क्षणमपि न प्राणानधारयिष्यत्" उक्त कथन किसने किससे कहा है?
(a) कुमार ने हरि से
(b) रामदास ने हरि से
(c) हरि ने कुमार से
(d) सुनीति ने हरि से

१३२. "विंशति वर्षाणि मृतकल्पः स्थितोऽहम् अर्थात् मैं बीस वर्षों से मरा हुआ हूँ, उक्ति कहाँ से ली गई है?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) तदेव गगनं सैव धरा
(c) कथामुक्तावली: 'क्षणिक विभ्रमः'
(d) उत्तर सीताचरितम्

१३३. "उदयेदिवाकरः पश्चिमदिशि" अर्थात् सूर्य पश्चिम दिशा से उदित हुआ, इस कथन के माध्यम से कुमार अपने किस संवेग को प्रदर्शित करता है?
(a) आश्चर्य और प्रसन्नता
(b) आश्चर्य और दुःख
(c) क्रोध और दया
(d) दया और आश्चर्य

१३४. "परं दैवोपहतस्य में चिरं कृतदीर्घायासस्य प्रयत्नाः सर्वेऽपि नैष्फल्यमेव प्रापुः" इस कथन के द्वारा अपने प्रयत्नों को निष्फल बताने वाला कौन है?
(a) कुमार
(b) रामदास
(c) सुनीति
(d) हरि

१३५. "भिक्षापात्राहस्तस्य द्वाराद्वारं पर्यटनसमयः में समुपस्थितप्राय" इति हाथ में भिक्षा का पात्र लेकर दरवाजे-दरवाजे घूमने का समय किसके समक्ष उपस्थित हुआ?
(a) कुमार
(b) हरि
(c) रामदास
(d) बन्दी

१३६. "गहना कर्मणो गति" सूक्ति कहाँ से ली गई है?
(a) गीता की उक्ति 'क्षणिक विभ्रमः' में उद्धृत
(b) कथामुक्तावली 'क्षणिक विभ्रमः'
(c) छत्रपति साम्राज्यम्
(d) तदेव गगनं सैव घटा

१३७. 'गहना कर्मणो गति' मुख्य (मूल) रूप से कहाँ से ली गई है ?
(a) श्रीमद्भगवद् गीता के चौथे अध्याय का १६ वाँ श्लोक
(b) महाभारत के शान्ति पर्व का २२वाँ श्लोक
(c) रामायण के २० वे सर्ग का १७ वाँ श्लोक
(d) इनमें से कोई नहीं

१३८. 'गहना कर्मणो गति' सूक्ति के माध्यम से कौन किसको सान्त्वना देता है ?
(a) सुनीति हरि को
(b) सुनीति कुमार को
(c) रामदास हरि को
(d) कुमार हरि को

१३६. 'गहना कर्मणोगति' सूक्ति का क्या अर्थ है ?
(a) कर्म की गति गूढ़ (छिपी) है
(b) कर्म की चाल जानी नहीं जा सकती
(c) कर्म को जानना बहुत गहन विषय है
(d) उपरोक्त सभी

१४०. 'पूर्वजन्म में मुझसे कौन-से अपराध हुए जिसे इस जन्म में भुगतना पड़ा', कथन किसका है ?
(a) कुमार
(b) सुनीति
(c) हरि
(d) रामदास

१४१. 'गुरुणामभिमतं तिरस्कुर्वाणान्मनुजान् कुलदेवता न हि क्षमत' सूक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) कथामुक्तावली - 'क्षणिक विभ्रमः'
(c) उत्तरसीताचरितम्
(d) तदेव गगनं सैव धरा

१४२. 'कृष्णपक्षकलावानभृतदीधितिः पाण्डुरपिङ्गद्युलतिर्धतकषायाम्बर इव संज्ञात निर्वेद इव विभावर्याः पराङ्ग‌मुख इवध्यतिष्ठदन्तरीक्षम्' यहाँ अलंकार कौन-सा है ?
(a) अनुप्रास अलंकार (छेकानुप्रास)
(b) यमक अलंकार
(c) उत्प्रेक्षा अलंकार
(d) अतिश्योक्ति अलंकार

१४३. पण्डिता क्षमाराव ने 'क्षणिक विभ्रमः' कथा में भावपक्ष या कलापक्ष किस ओर अधिक बल दिया है ?
(a) कलापक्ष
(b) भावपक्ष
(c) कला एवं भाव दोनों पर
(d) इनमें से कोई नहीं

१४४. 'न खलु मिथ्यावार्ताजालं विरच्यते मया', अर्थात् निश्चित ही मेरे झूठा वार्ताजाल (बातचीत) नहीं बनाई गई है, उक्ति किसकी है ?
(a) कुमार
(b) रामदास
(c) सुनीति
(d) हरि

१४५. हरि कितनी मुद्रा का दोषी बना ?
(a) शतम् (१००)
(b) त्रिशत् (३००)
(c) द्विशत् (२००)
(d) पञ्चाशत् (५००)

१४६. 'कुत आगतोऽयं, गन्तुं प्रावर्तत, कथमकस्माद् गतासुरभूदि' कथन किसका है ?
(a) सुनीति
(b) कुमार
(c) हरि
(d) रामदास

१४७. 'नास्ति में जगत्यां कोऽपि बान्धवो न वा सुहृत्। इस संसार में मेरा कोई भी भाई नहीं अथवा मित्र नहीं, उक्ति किसकी है ?
(a) हरि
(b) सुनीति
(c) कुमार
(d) रामदास

१४८. 'सद्यः, क्षणिक विभ्रम एवासीश्किलैपः' उक्ति किसकी है ?
(a) कुमार
(b) सुनीति
(c) रामदास
(d) हरि

१४६. 'नास्ति हि जगतीतले ............ स्त्रीरलमन्यत्। उक्ति में स्त्री की प्रशंसा किसने की है ?
(a) कुमार
(b) सुनीति
(c) रामदास
(d) हरि

१५०. 'एक क्षणिक भ्रम के कारण आप बीस वर्ष से आप ये दण्ड भोग रहे है' एक कथन किसने किससे कहा है ?
(a) हरि ने सुनीति से
(b) रामदास ने हरि से
(c) कुमार ने हरि से
(d) रामदास ने कुमार से

१५१. 'धूमयान में मेरे प्रवेश से पहले ही पथिक मृत था, आपके द्वारा क्यों नहीं कहा गया' उक्त कथन का वक्ता कौन है ?
(a) सुनीति
(b) कुमार
(c) रामदास
(d) हरि

१५२. 'परधनाहरणस्याभ्युपगमात् स्वयमेव दण्डार्हमकारयमात्मानम्' उक्ति किसकी है ?
(a) कुमार
(b) सुनीति
(c) हरि
(d) रामदास

१५३. 'अपने प्रिय को निराश करने की तुलना में में मरना श्रेष्ठ है (प्रेयस्या विश्वासनिरासान्मरणं श्रेय इति), उक्ति किसकी है ?
(a) हरि
(b) कुमार
(c) रामदास
(d) सुनीति

१५४. 'नास्ति हि जगतीतले तदपेक्षया प्रशस्तं स्त्रीरत्नमन्यत्' । सूक्ति कहाँ से ली गई है ?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) उत्तरसीताचरितम्
(c) तदेव गगनं सैव धरा
(d) कथामुक्तावली - 'क्षणिक विभ्रमः'

१५५. 'जीवन्नपि मृतप्राय आसमहम्' अर्थात् जीवित रहते हुये भी लगभग मर चुका था, उक्ति किसने और क्यों कही है ?
(a) कुमार की सजा होने के बाद
(b) हरि की, सजा होने के बाद
(c) रामदास की, हरि की सजा के बाद
(d) इनमें से कोई नहीं

१५६. 'सर्वमेतद्विदितमासीसीद्भवताम्', 'आप सब कुछ जानते थे', उक्त कथन किसने किससे लिये कहा है ?
(a) रामदास ने हरि से
(b) सुनीति ने कुमार से
(c) कुमार ने रामदास से
(d) हरि ने रामदास से

१५७. 'हस्ताम्यामावृत्याननं मुक्तकण्ठमरोदीद्धरिः' अर्थ क्या है ?
(a) हरि हाथो से मुख ढककर खुले गले से रोये
(b) हरि ने खुले स्वर से गीत गाया
(c) मुख और गले की हरि ने ढक लिया
(d) इनमें से कोई नहीं

१५८. 'विद्यार्थिभ्यौ विद्याप्रदाने त्वया सर्वस्वै व्ययीकृतम्' उक्ति किसके के लिए कही गई ?
(a) कुमार के द्वारा माँ सुनीति के लिए
(b) रामदास के द्वारा सुनीति के लिए
(c) कुमार के द्वारा पिता हरि के लिए
(d) कुमार के द्वारा रामदास के लिए

१५६. 'स्वार्थत्यागेन पूजार्हभूतोऽसि' सूक्ति कहाँ से अवतरित है ?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) उत्तरसीताचरितम्
(c) तदेव गगनं सैव धरा
(d) कथामुक्तावली - 'क्षणिक विभ्रमः'

१६०. स्वार्थ का त्याग करने वाले पूजा के योग्य होते है, ऐसा कुमार ने किसके लिए कहाँ है ?
(a) रामदास के लिए
(b) सुनीति के लिए
(c) हरि के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

१६१. 'विभेषि कुत्सितात्मनां प्रतिवेशिनां निन्दायाः' सूक्ति किस कवि की है ?
(a) डॉ. मूल शंकर मणिक लाल
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) डॉ. रमाशंकर त्रिपाठी
(d) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी

१६२. भूख से पीड़ित लोगों की रक्षा के लिए किसने कारावास को अङ्गीकार कर लिया ?
(a) पथिक ने
(b) रामदास ने
(c) हरि ने
(d) कुमार ने

१६३. 'पर्याप्तं च पृथिवतिलं विश्वेषा समाश्रयाय' कथन किसका है ?
(a) हरि का
(b) कुमार का
(c) जेलर का
(d) रामदास का

१६४. 'परमानन्दार्णवेऽसौ निङ्गक्ष्यतीति नास्ति सन्देह लेशोऽपि' सूक्ति किसकी है ?
(a) पण्डिता क्षमाराव - क्षणिक विभ्रमः
(b) डॉ. रेवा प्रसाद द्विवेदी- उत्तरसीताचरितम्
(c) मणिशंकर - छत्रपतिसाम्राज्यम्
(d) रमाशंकर - तदेव गगनंसैव धरा

१६५. 'शनैः शनैरेव सर्वमिदं वृत्तं निवेदनीयं तस्यै' उक्ति किसके द्वारा कही गई है ?
(a) कुमार
(b) सुनीति
(c) रामदास
(d) हरि

१६६. 'प्रकोष्ठान्तरं' का क्या अर्थ है ?
(a) कोष्ठको के बीच
(b) घर के अन्दर
(c) छोटी उँगली
(d) इनमें से कोई नहीं

१६७. 'ब्रह्मानंद प्राप्स्यत्येवाम्या पुनः सङ्ग मेन भवता' सूक्ति कहाँ से उदधृत है ?
(a) छत्रपति साम्राज्यम्
(b) उत्तरसीताचरितम्
(c) कथामुक्तावली - क्षणिक विभ्रमः
(d) तदेव गगनं सैव धरा

१६८. 'अपराधिनों न कदापि विश्वसनीया इति कथितमेव ते पूर्व मया' उक्ति किसकी है ?
(a) कुमार
(b) रामदास
(c) हरि
(d) सुनीति

१६६. अन्त में हरि ने अपने किस रूप में प्रकोष्ठ में प्रवेश किया ?
(a) शुभ्र वस्त्र धारण किये हुये
(b) दाढ़ी-मूँछे बनवाकर
(c) कैदी के वस्त्रो को पहनकर
(d) (a) और (b) दोनों

१७०. कथा 'क्षणिक विभ्रमः' की समाप्ति पर हरि ने कैसे वस्त्र धारण किये ?
(a) लाल वस्त्र
(b) सफेद वस्त्र
(c) हरे वस्त्र
(d) नीले वस्त्र

१७१. 'क्षणिक-विभ्रमः' कथा की शैली क्या है ?
(a) निर्देशात्मक शैली
(b) विश्लेषणात्मक शैली
(c) संवादात्मक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

१७२. 'क्षणिक-विभ्रमः' की रोचकता बढ़ाने के लिए कवियित्री ने क्या किया ?
(a) पात्रों की वार्ता के लघु वाक्य का प्रयोग
(b) क्लिष्ट एवं दीर्घ समास का प्रयोग,
(c) अलंकारों का अत्यधिक प्रयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

१७३. 'पिहितायाम्' का क्या अर्थ है ?
(a) कागज
(b) धागा
(c) लिफाफा
(d) डोरी

१७४. 'ग्रामटिका' का क्या अर्थ है ?
(a) छोटा गाँव
(b) गँवार
(c) बस्ती
(d) कॉलोनी

१७५. 'निराकृतम्' का क्या अर्थ है ?
(a) व्यर्थ करना
(b) काम से रहित
(c) अस्वीकार करना
(d) इनमें से कोई नहीं

१७६. 'सीवनकार्य' का क्या अर्थ है ?
(a) सीवर कार्य
(b) सिलाई का काम
(c) संजोना
(d) सहन करना

१७७. 'मा भैषीः' का क्या अर्थ है ?
(a) चुपर हो
(b) मत जाओ
(c) मान जाओ
(d) मत डरो

१७८. स्फटिक का क्या अर्थ है ?
(a) बहुमूल्य हरा रत्न
(b) बहुमूल्य पारदर्शी पत्थर
(c) बहुमूल्य मूँगा
(d) सामान्य पत्थर

१७६. इनमें से कौन-सी रचना पंडिता क्षमा राव की है ?
(a) अजीजनबाई
(b) मीरा लहरी
(c) छत्रपति साम्राज्यम्
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book