लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2836
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2

एस.एस.ए. (SSA)

1. सर्व शिक्षा अभियान की राजस्थान में नोडल एजेंसी (Nodal agency) किसे बनाया गया है (a) RCSE 
(b) RSTB 
(c) RCEE 
(d) तीनों को 

2. सर्व शिक्षा अभियान में वित्तीय भागीदारी केंद्र व राज्य सरकारों (State governments) की वर्तमान में कितनी-कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी है (a) 85 : 15 
(b) 75 : 25 
(c) 65 : 35 
(d) 60 : 40 

3. शिक्षा अभियान (Education campaign) से संबंधित शब्दावली नहीं है (a) BRC 
(b) CRC 
(c) EMIS 
(d) DPC 

4. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजना नहीं है (a) KGBV 
(b) NPEGEL 
(c) Shala darpan 
(d) Lehar 

5. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य में इस अभियान का उपाध्यक्ष होता है (a) Chief Minister 
(b) Minister of Education 
(c) मुख्य सचिव 
(d) अतिरिक्त मुख्य सचिव 

6. सर्व शिक्षा अभियान में सभी बच्चों को उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा पूरी कराने का लक्ष्य था (a) 2009 
(b) 2010 
(c) 2011 
(d) 2012 

7. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गृह आधारित कार्यक्रम है जो कक्षा 12 में बच्चों का नामांकन ठहराव सुनिश्चित करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाया गया (a) Lehar 
(b) मीना मंच 
(c) ELP 
(d) RCP 

8. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित वह कार्यक्रम जो विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने से संबंधित है (a) CWSN 
(b) LEHAR 
(c) SAMBLAN 
(d) CALP 

9. जिला स्तर पर शिक्षा अभियान का मुख्य अधिकारी किस पद का होता है (a) DEO 
(b) DEEO 
(c) CCE 
(d) HR MIS 

10. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत किस भेद को कम करने हेतु अलग से लड़के तथा लड़कियों, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है (a) लिंग तथा सामाजिक भेद को
 (b) लिंग तथा आर्थिक भेद को
 (c) परिवार तथा स्तर के भेद को
 (d) आर्थिक तथा सामाजिक भेद को

11. सर्व शिक्षा अभियान एक व्यापक कार्यक्रम के तहत प्राप्त करना चाहता है (a) सर्वभौमिक साक्षरता
 (b) सभी के लिए सार्वभौमिक शिक्षा
 (c) संपूर्ण शिक्षा
 (d) सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा

12. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य नहीं है (a) प्रारंभिक शिक्षा का सार्वजनिकीकरण
 (b) सामाजिक क्षेत्र एवं लैंगिक भेदों का पाटना
 (c) माध्यमिक शिक्षा का सार्वजनिकीकरण
 (d) शत-प्रतिशत नामांकन

13. राज्य में सर्व शिक्षा अभियान की नोडल एजेंसी है (a) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 
(b) राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद 
(c) यूनिवर्सल शिक्षा फाउंडेशन 
(d) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान 

14. शिक्षा के क्षेत्र में जन आंदोलन किसे कहा जाता है?
(a) सर्व शिक्षा अभियान 
(b) RMSA 
(c) EMIS 
(d) SMC 

15. सर्व शिक्षा अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर उपाध्यक्ष कौन होता है?
(a) Prime Minister 
(b) Chief Minister 
(c) Minister of Education 
(d) Human Resources Development Minister 

16. प्रारंभिक स्तर पर बालिकाओं की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम कितने जिलों में चलाया जा रहा है?
(a) 32 
(b) 33 
(c) 31 
(d) 29 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book