लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2833
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

अध्याय 2 - डी. एन. मजूमदार : जाति एवं जनजातीय एकीकरण

(D.N. Majumdar : Caste and Tribal Integration)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।

  1. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियाँ कैसे परिभाषित की जा सकती हैं ?
    (a) एक निश्चित क्षेत्र में रहने वाला समूह जो एक सामान्य भाषा बोलता है और एक सामान्य संस्कृति का पालन करता है।
    (b) एक निश्चित क्षेत्र में रहने वाला समूह जो एक सामान्य भाषा बोलता है और एक सामान्य धर्म का पालन करता है।
    (c) एक निश्चित क्षेत्र में रहने वाला समूह जो एक सामान्य भाषा बोलता है और एक सामान्य सामाजिक संगठन का पालन करता है।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  2. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जाति व्यवस्था की उत्पत्ति कैसे हुई ?
    (a) जाति व्यवस्था की उत्पत्ति आर्थिक कारकों के कारण हुई।
    (b) जाति व्यवस्था की उत्पत्ति राजनीतिक कारकों के कारण हुई।
    (c) जाति व्यवस्था की उत्पत्ति सामाजिक कारकों के कारण हुई।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  3. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासी एकीकरण के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाने चाहिए ?
    (a) शिक्षा और जागरूकता बढ़ाना
    (b) आर्थिक विकास करना
    (c) राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाना
    (d) उपरोक्त सभी

  4. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासी एकीकरण के लिए शिक्षा का क्या महत्व है ?
    (a) शिक्षा आदिवासियों को आधुनिक ज्ञान और कौशल से अवगत कराएगी
    (b) शिक्षा आदिवासियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक बनाएगी
    (c) शिक्षा आदिवासियों को मुख्यधारा के समाज में एकीकरण करने में मदद करेगी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  5. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासी एकीकरण के लिए कौन-कौन सी चुनौतियाँ हैं ?
    (a) आदिवासी समाज की रूढ़िवादिता
    (b) आदिवासी समाज का आर्थिक पिछड़ापन
    (c) आदिवासी समाज की राजनीतिक उपेक्षा
    (d) उपरोक्त सभी

  6. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासी एकीकरण की प्रक्रिया के लिए कौन-कौन से कारक सहायक हैं ?
    (a) सरकार की नीतियों में बदलाव
    (b) समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग
    (c) आदिवासी समुदाय की स्वयं की पहल
    (d) उपरोक्त सभी

  7. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासी एकीकरण के लिए कौन-कौन सी संस्थाएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं ?
    (a) सरकार के विभिन्न विभाग
    (b) गैर-सरकारी संगठन
    (c) आदिवासी समुदाय की स्वयंसेवी संस्थाएँ
    (d) उपरोक्त सभी

  8. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों की विशेषताएँ कौन-सी हैं ?
    (a) जनजातियाँ भौगोलिक रूप से अलग-अलग रहती हैं
    (b) जनजातियों की अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपराएँ होती हैं
    (c) जनजातियों में एकता और सहयोग की भावना होती है
    (d) उपरोक्त सभी

  9. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों और जातियों में क्या अंतर है ?
    (a) जनजातियाँ अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपराओं के लिए जानी जाती हैं, जबकि जातियाँ अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के लिए जानी जाती हैं
    (b) जनजातियाँ अपनी अलग-अलग भाषाओं और बोलियों के लिए जानी जाती हैं, जबकि जातियाँ अपनी एक ही भाषा के लिए जानी जाती हैं
    (c) जनजातियाँ अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए जानी जाती हैं, जबकि जातियाँ अपने धार्मिक मान्यताओं के लिए नहीं जानी जाती हैं
    (d) उपरोक्त सभी

  10. "लघु समुदाय" की अवधारणा किसने दी ?
    (a) गर्वड रेडक्लिफ ने
    (b) डेविड मार्टिन ने
    (c) मर्डोक ने
    (d) मजूमदार ने

  11. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों के एकीकरण के लिए शिक्षा का क्या महत्व है ?
    (a) शिक्षा से जनजातियों में जागरूकता बढ़ती है
    (b) शिक्षा से जनजातियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं
    (c) शिक्षा से जनजातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होता है
    (d) उपरोक्त सभी

  12. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों के एकीकरण के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं ?
    (a) जनजातियों के लिए विशेष शिक्षा योजनाएँ लागू करना
    (b) जनजातियों के लिए विशेष रोजगार योजनाएँ लागू करना
    (c) जनजातियों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाएँ लागू करना
    (d) उपरोक्त सभी

  13. डी.एन. मजूमदार की पुस्तक "जाति : आदिवासी एकीकरण" का प्रकाशन किस वर्ष हुआ ?
    (a) 1960
    (b) 1970
    (c) 1980
    (d) 1990

  14. डी.एन. मजूमदार ने आदिवासियों को किस श्रेणी में रखा है ?
    (a) बाहरी श्रेणी
    (b) निम्न श्रेणी
    (c) मध्य श्रेणी
    (d) उच्च श्रेणी

  15. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासियों की जाति व्यवस्था का आधार क्या है ?
    (a) जन्म
    (b) व्यवसाय
    (c) धर्म
    (d) शिक्षा

  16. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासियों की जाति व्यवस्था में किस प्रकार के भेदभाव पाए जाते हैं ?
    (a) धार्मिक भेदभाव
    (b) आर्थिक भेदभाव
    (c) सामाजिक भेदभाव
    (d) सभी प्रकार के भेदभाव

  17. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासियों के एकीकरण के लिए आदिवासियों को स्वयं क्या करना चाहिए ?
    (a) शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए
    (b) आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहिए
    (c) सामाजिक रूप से जागरूक होना चाहिए
    (d) सभी प्रकार के कार्य करने चाहिए

  18. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासियों के एकीकरण का क्या महत्व है ?
    (a) देश की एकता और अखंडता के लिए आवश्यक है
    (b) यह आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए आवश्यक है
    (c) यह आदिवासियों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान के लिए आवश्यक है
    (d) सभी प्रकार से महत्वपूर्ण है

  19. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, आदिवासियों के एकीकरण के लिए कौन-कौन से संगठन प्रयास कर रहे हैं ?
    (a) सरकार के संगठन
    (b) गैर-सरकारी संगठन
    (c) दोनों प्रकार के संगठन
    (d) कोई संगठन नहीं

  20. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियाँ किससे अलग रहती हैं ?
    (a) जाति व्यवस्था
    (b) ग्रामीण समाज
    (c) शहरी समाज
    (d) सभी से

  21. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों की विशेषताएँ क्या हैं ?
    (a) अपनी भाषा और संस्कृति का पालन करना
    (b) अपने सामाजिक संगठन का पालन करना
    (c) अपने आर्थिक संगठन का पालन करना
    (d) सभी

  22. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों के एकीकरण के लिए सरकार को क्या करना चाहिए ?
    (a) जनजातियों के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहिए
    (b) जनजातियों के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना चाहिए
    (c) जनजातियों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना चाहिए
    (d) सभी

  23. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों के एकीकरण में जनजातियों की स्वयं की क्या भूमिका है ?
    (a) जनजातियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखना चाहिए
    (b) जनजातियों को बाहरी दुनिया के संपर्क में आना चाहिए
    (c) जनजातियों को अपनी समस्याओं के लिए संघर्ष करना चाहिए
    (d) सभी

  24. डी.एन. मजूमदार के अनुसार, जनजातियों के एकीकरण के लिए समाज को क्या करना चाहिए ?
    (a) समाज को जनजातियों की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए
    (b) समाज को जनजातियों को समान अधिकार और अवसर प्रदान करना चाहिए
    (c) समाज को जनजातियों के साथ सहयोग करना चाहिए
    (d) सभी

  25. "सोशल प्रोसेस" पुस्तक के रचनाकार कौन हैं-
    (a) एम. एन. श्रीनिवास
    (b) जी. एस. घुरिये
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) मजूमदार

  26. मजूमदार का शोध विषय क्या था ?
    (a) कोल्हान की जनजातियों में संस्कृति संपर्क तथा पर संस्कृति ग्रहण
    (b) झारखण्डी का जनजातीय जीवन
    (c) जनजातियों में महिला सशक्तिकरण
    (d) औद्योगीकरण का जनजातियों पर प्रभाव

  27. मजूमदार की प्रथम पुस्तक का नाम बताइए-
    (a) The Affairs of Tribe - 1950
    (b) A tribe in transition - 1931
    (c) Race Realities in Cultural Gujarat - 1950
    (d) Rural Profiles - 1955

  28. हिज्र जातियों में कितने वर्ग सम्मिलित होते हैं -
    (a) 1
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4

  29. डी. एन. मजूमदार का जन्म कब व कहाँ हुआ था -
    (a) 1903 में बिहार में
    (b) 1903 में पटना में
    (c) 1903 में कलकत्ता में
    (d) 1903 में प्रयाग में

  30. मानवशास्त्री अनुसंधान आयाम के समय निम्न में से कौन से मानव शास्त्री ने डी. एन. मजूमदार का मार्गदर्शन किया -
    (a) रूथ बेनेडिक्ट
    (b) मैलिनोवस्की
    (c) रेडक्लिफ ब्राउन
    (d) शरदचंद्र राय

  31. डी. एन. मजूमदार किस विश्वविद्यालय में मानवशास्त्र विभाग के संस्थापक अध्यक्ष बनाये गये -
    (a) लखनऊ विश्वविद्यालय में
    (b) मुंबई विश्वविद्यालय में
    (c) कलकत्ता विश्वविद्यालय में
    (d) दिल्ली विश्वविद्यालय

  32. डी. एन. मजूमदार ने कौन-सी जनजाति का अध्ययन किया था -
    (a) कोल्हान की जनजाति
    (b) झार जनजाति
    (c) भील जनजाति
    (d) गोंड जनजाति

  33. मजूमदार ने संयुक्त प्रांत में विभिन्न जातियों और जनजातियों के 21 समूह बनाकर ... ... के आधार पर 4000 लोगों के रक्त के नमूने लेकर मानवशास्त्रीय अध्ययन को एक नयी दिशा दी।
    (a) देव निर्देशन
    (b) सामाजिकता
    (c) तुलनात्मक पद्धति
    (d) वर्णानात्मक पद्धति

  34. डी. एन. मजूमदार को 1946 में नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा "श्री महादेव बयोड़कर फाउंडेशन व्याख्यानमाला" के लिए आमंत्रित किया गया वहाँ पर दिये गये व्याख्यान किस पुस्तक में व कब छपे -
    (a) Matrix of indian cultural - 1947
    (b) The fortunes of Primative Tribes - 1944
    (c) Caste and Communication in an Indian village - 1958
    (d) The affairs of a Tribe - 1950

  35. डी. एन. मजूमदार की मृत्यु कब हुई -
    (a) मानसिक पछाड़न के कारण 31 मई 1960 में
    (b) मानसिक पछाड़न के कारण 30 मई 1960 में
    (c) मानसिक पछाड़न के कारण 30 जून 1960 में
    (d) मानसिक पछाड़न के कारण 29 जून 1960 में

  36. मजूमदार ने भारत की जाति व्यवस्था की विवेचना निम्न में से किसके विशेष रूप को स्पष्ट करने के लिए की -
    (a) सामाजिक विभेदीकरण
    (b) सामाजिक स्तरीकरण
    (c) सामाजिक संकीर्णता
    (d) संस्कृतिकरण

  37. जो समाज विभिन्न जातियों अथवा वर्गों में विभाजित होता है उसे क्या कहते हैं -
    (a) सुसंगठित समाज
    (b) विविधीकृत समाज
    (c) स्तरीकृत समाज
    (d) खंडित समाज

  38. भारतीय समाज का जाति संरचना मूलत: से किस सिद्धान्त पर आधारित है -
    (a) वर्ग सिद्धान्त पर
    (b) दो वर्गों के सिद्धान्त पर
    (c) एकीकरण के सिद्धान्त पर
    (d) संघर्ष सिद्धान्त पर

  39. वर्ण का अर्थ है -
    (a) कर्म से
    (b) वर्ग से
    (c) रंग से
    (d) काम से

  40. डी. एन. मजूमदार के अनुसार चारों वर्णों का सम्बन्ध किससे था -
    (a) आर्यों से
    (b) अनार्यों से
    (c) वेदों से
    (d) वर्गों से

  41. अनार्यों का सम्बन्ध था -
    (a) भारत की महिलाओं से
    (b) भारत की जनजातीय जनसंख्या से
    (c) भारत के दलितों से
    (d) किसानों से

  42. मजूमदार ने भारत में जातियों की उत्पत्ति को किस आधार पर स्पष्ट किया -
    (a) प्रजातीय आधार पर
    (b) जनजातीय आधार पर
    (c) सामाजिक आधार पर
    (d) सांस्कृतिक आधार पर

  43. जाति समाज का ... ... करने वाली एक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था है -
    (a) विविधीकरण
    (b) विविधता
    (c) नियोजन
    (d) खंडित

  44. जी. एस. घुरिये के अध्ययन के क्षेत्र क्या-क्या थे -
    (a) भारतीय एकता एवं एकीकरण गंगा-भारतीय नृत्य, कला, वेश भूषा
    (b) संस्कृति, सभ्यता व इतिहास की ऐतिहासिक भूमिका
    (c) जाति, जनजाति, धर्म, परिवार तथा विवाह, नातेदारी
    (d) उपरोक्त सभी

  45. मोहन नामक गाँव का अध्ययन (छोटा सा एक गाँव) किस विद्वान ने किया -
    (a) मैलिनोवस्की ने
    (b) रेडक्लिफ ब्राउन ने
    (c) डॉ. एन. मजूमदार ने
    (d) शरदचंद्र राय ने

  46. कब तथा कहाँ सोसाइटी घुरिये द्वारा विकसित की गई -
    (a) Indian Sociological Society.- 1952
    (b) Indian Public Society - 1591
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  47. बम्बई विश्वविद्यालय का प्रथम इमेरिटस प्रोफेसर कौन था ?
    (a) देसाई
    (b) जी. एस. घुरिये
    (c) R.K. मुखर्जी
    (d) कार्ल मार्क्स

  48. प्रजाति एक ... ... अवधारणा है -
    (a) सामाजिक
    (b) आर्थिक
    (c) सांस्कृतिक
    (d) जैविक

  49. प्रजाति से तात्पर्य एक ऐसे बृहत् मानव-समूह से है जिसमें निम्न में कौन-कौन सी शारीरिक विशेषताएँ पायी जाती हैं ?
    (a) त्वचा का रंग व सिर की बनावट
    (b) बालों, आँखों का रंग व नाक की बनावट
    (c) रक्त-समूह तथा मुख की आकृति
    (d) उपरोक्त सभी

  50. "जब हम एक समूह को अनेक समान शारीरिक लक्षणों के आधार पर दूसरे समूह से पृथक किया जा सकता हो तब इस जीववैज्ञानिक समूह के सदस्य एक-दूसरे से चाहे कितनी भी दूर-दूर तक फैले हों, वे एक प्रजाति का निर्माण करते हैं।" उपरोक्त परिभाषा किसकी है ?
    (a) बोलीन
    (b) जी. एस. घुरिये
    (c) डी. एन. मजूमदार
    (d) शरद चंद्र राय

  51. विश्व की सभी प्रजातियों को कितने भागों में बाँटा गया है -
    (a) 2
    (b) 3
    (c) 9
    (d) 5

  52. विश्व की प्रजाति के नाम क्या है ?
    (a) कोकेसॉयड
    (b) मंगोलॉयड
    (c) नीग्रोइड
    (d) उपरोक्त सभी

  53. गोरे रंग वाले मानव समूहों के निम्न में से किस प्रजाति के अन्तर्गत लिखा है ?
    (a) कोकेसॉयड
    (b) मंगोलॉयड
    (c) नीग्रोइड
    (d) इन्डो आर्यन

  54. किस प्रजाति की त्वचा का रंग कुछ पीताभ लिए होता है ?
    (a) कोकेसॉयड
    (b) मंगोलॉयड
    (c) नीग्रोइड
    (d) इन्डो आर्यन

  55. मोटी-चौड़ी और चपटी नाक, मोटे और लटके होंठ, ऊनी और गांठदार बाल, त्वचा काले से गहरे बादामी रंग की जैसी विशेषताएँ किस प्रजाति की हैं ?
    (a) कोकेसॉयड
    (b) मंगोलॉयड
    (c) नीग्रोइड
    (d) अमेरिकन इंडियन

  56. कोकेसॉयड प्रजाति की मुख्य शाखाएँ हैं -
    (a) नॉर्डिक
    (b) अल्पाइन
    (c) भूमध्यसागरीय तथा इन्डो-आर्यन
    (d) उपरोक्त सभी

  57. मंगोलॉयड प्रजाति की मुख्य शाखाएँ हैं -
    (a) मंगोलियन
    (b) मलायिशियन
    (c) अमेरिकन इंडियन
    (d) उपरोक्त सभी

  58. नीग्रोइड प्रजाति कितनी शाखाओं में विभाजित है ?
    (a) नीयग्रीट
    (b) मैलिनेशियन
    (c) प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड तथा बुशमैन
    (d) उपरोक्त सभी

  59. अंग्रेजी के शब्द Caste का उद्भव किस भाषा से हुआ ?
    (a) ग्रीक
    (b) जर्मनी
    (c) पुर्तगाली
    (d) जापानी

  60. Caste का अर्थ है -
    (a) सामाजिक विभाजन
    (b) सामाजिक एकता
    (c) सामाजिक संबंध
    (d) सामाजिक क्रम

  61. "प्रत्येक प्रजातीय समूह के सांस्कृतिक संघर्ष तथा पारस्परिक संघर्ष के कारण भारत में एक-दूसरे से भिन्न अनेक सामाजिक समूहों का निर्माण होने लगा। आर्यों ने अपने रक्त की विशुद्धता को बनाये रखने के लिए-अनिवार्यतः जिस नियम को स्थापित किया था उसके फलस्वरूप इस प्रकार के सभी समूह अन्तर्विवाही समूह के रूप में विकसित होने लगे। इसका सांस्कृतिक बंधन का इतना प्रभाव था कि विभिन्न समूह द्वारा अपनी प्रजातीय और सांस्कृतिक विशुद्धता की रक्षा करना था।" यह विचार किसके हैं ?
    (a) एस. सी. राय
    (b) मजूमदार के
    (c) हटन के
    (d) बेनेक के

  62. किसने कहा कि, "प्रजातीय संघर्ष तथा प्रजातीय सम्पर्क केवल भारत में ही नहीं बल्कि संसार के अधिकांश समाजों में हुआ है, किन्तु दूसरे देशों में इन दशाओं के फलस्वरूप जाति-व्यवस्था जैसी किसी संस्था का विकास नहीं हुआ" ?
    (a) जे. एच. हटन
    (b) मजूमदार
    (c) बोली
    (d) घुरिये

  63. "जनजातीय जीवन का समाजशास्त्रीय आधार पर विश्लेषण" किसने किया -
    (a) गडकरी मुखर्जी ने
    (b) रामकृष्ण मुखर्जी ने
    (c) ए. आर. देसाई ने
    (d) डी. एन. मजूमदार ने

  64. जाति की उत्पत्ति का व्यावहारिक सिद्धान्त किसने दिया -
    (a) नेसफील्ड
    (b) घुरिये
    (c) मजूमदार
    (d) राय

  65. किसने जाति की उत्पत्ति का कारण प्रजातीय संघर्ष को माना -
    (a) किस्मस डाब्स
    (b) मजूमदार ने
    (c) इस्वाती कर्व
    (d) मदान

  66. "प्रजाति समूह द्वारा अपने रक्त की विशिष्टता को बनाए रखने के प्रयास में जाति की उत्पत्ति हुई", यह किसका मानना है -
    (a) हटन
    (b) डी. एन. मजूमदार
    (c) घुरिये
    (d) रिजले

  67. किस वर्ष की जनगणना में प्रथम बार जनजातियों को सम्मिलित किया गया तथा जनजातियों की संख्या एवं जनसंख्या कितनी थी ?
    (a) क्रमशः 1931-838 - 2.5 करोड़
    (b) क्रमशः 1932-800 - 2 करोड़
    (c) क्रमशः 1934-890 - 3 करोड़
    (d) कोई नहीं

  68. 2011 की जनगणना में अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या कितनी पाई गई -
    (a) 11 करोड़
    (b) 12.9 करोड़
    (c) 9.12 करोड़
    (d) 8 करोड़

  69. जनजातियों के लिए पुनर्वास की नीति को किसने उपयुक्त बताया -
    (a) एस. सी. राय तथा एल्विन
    (b) आर. देसाई
    (c) गांधी
    (d) नेहरू

  70. जनजातियों के एकीकरण के लिए चर्यात्मक अनुकूलन पर किसने बल दिया -
    (a) बौहल
    (b) घुरिये
    (c) बेवेर
    (d) डी. एन. मजूमदार

  71. Races and culture के लेखक कौन हैं -
    (a) डी. एन. मजूमदार
    (b) आई. पी. देसाई
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  72. "एक जनजाति अनेक परिवारों अथवा परिवारों के समूहों का संकलन है जिसे एक सामान्य नाम के द्वारा पहचाना जाता है तथा जिसके सदस्य एक सामान्य भ-भाग में रहते हैं, सामान्य भाषा बोलते हैं, विवाह, व्यवसाय और आर्थिक क्रियाओं में कुछ विशेषता को पालन करते हैं तथा सामाजिक दायित्वों के क्षेत्र में एक सामान्य व्यवहार का निर्माण करते हैं ... ... समाज का से एक जनजाति के सदस्य अनिवार्यत: नीति का पालन करते हैं। एक जनजाति का निर्माण अनेक गोत्र-समूहों से होता है और अकृत्रिम परम्परा के द्वारा एक प्रमुख व्यक्ति इसका मुखिया होता है, इस प्रकार जनजाति एक राजनीतिक संगठन भी है।" उपरोक्त परिभाषा किस विद्वान ने दी है -
    (a) जी. एस. घुरिये
    (b) डी. एन. मजूमदार
    (c) इस्वाती कर्व
    (d) टी. एन. मदान

  73. जनजाति एक प्रकार ... ... समूह है -
    (a) क्षेत्रीय
    (b) सामाजिक
    (c) राजनीतिक
    (d) सांस्कृतिक

  74. स्वतंत्रता के पश्चात संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत पिछड़ी हुई जनजातियों की एक सूची बनाई गई ?
    (a) अनुच्छेद 322
    (b) अनुच्छेद 324
    (c) अनुच्छेद 327
    (d) अनुच्छेद 229

  75. अनुच्छेद 324 के अन्तर्गत पिछड़ी हुई जनजातियों की जो सूची तैयार की गयी, उस सूची में जिन जनजातियों को सम्मिलित किया गया, उन्हें किस नाम से सम्बोधित किया गया -
    (a) पिछड़ी जनजाति
    (b) दुर्बल जनजाति
    (c) अनुसूचित जनजाति
    (d) कमजोर जाति

  76. अनुसूचित जनजातियों का निर्धारण करने के लिए निम्न में से कौन-सी कसौटी अथवा मानदण्डों को आधार माना गया -
    (a) जिसकी उत्पत्ति किसी जनजातीय समुदाय द्वारा हो,
    (b) जो भौगोलिक रूप से पृथक किसी पिछड़े क्षेत्र में निवास करती हो व जिसका जीवन अत्यधिक विशिष्टतापूर्ण हो,
    (c) जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पिछड़ी हो,
    (d) उपरोक्त सभी

  77. सन् 1950 में कितनी जनजातियों को अनुसूचित जनजाति के रूप में घोषित किया गया था-
    (a) 210
    (b) 211
    (c) 212
    (d) 313

  78. डॉ. मजूमदार ने क्षेत्रीय आधार पर भारत की सभी जनजातियों को कितने भागों में बाँटा है
    (a) उत्तर-पश्चिमी भाग से सम्बद्ध जनजातियाँ
    (b) उत्तर-पूर्वी सीमाओं पर निवास करने वाली जनजातियाँ
    (c) देश के अन्तर्वर्ती हिस्सों में रहने वाली जनजातियाँ
    (d) उपरोक्त सभी

  79. सांस्कृतिक सम्पर्क के आधार पर डी. एन. मजूमदार ने विभिन्न जनजातियों को कितने भागों में विभाजित किया -
    (a) वे जनजातियाँ, जो विकसित समूहों के बहुत अधिक सम्पर्क में आने के कारण अपनी मौलिक विशेषताओं से दूर हटती जा रही हैं।
    (b) वे जनजातियाँ, जिन्होंने बाहरी समूहों के सम्पर्क में आने के बाद अपनी परम्परागत सांस्कृतिक विशेषताओं को आंशिक सीमा तक बनाए रखा।
    (c) वे जनजातियाँ, जो बाहरी सम्पर्क से बहुत कम प्रभावित हैं।
    (d) उपरोक्त सभी

  80. किसने कहा कि, "भारत में आज कोई भी ऐसा जनजातीय समूह नहीं है जिसमें सांस्कृतिक सम्पर्क का प्रभाव दृष्ट न हो" ?
    (a) डी. एन. मजूमदार
    (b) टी. एन. मदान
    (c) किस्मस डेविस
    (d) कर्वे

  81. चाय बागानों के अधिकांश श्रमिक किस स्थान से सम्बन्धित हैं -
    (a) छोटा नागपुर
    (b) छत्तीसगढ़ के आदिवासी
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  82. विकसित समूहों के साथ जनजातियों के बढ़ते हुए सम्पर्क के लिये मजूमदार ने किन कारणों को उत्तरदायी माना है -
    (a) परिवहन के साधनों के विकास से बाहरी समूहों का जनजातीय क्षेत्रों में प्रवेश का होना,
    (b) जनजातियों में स्थानान्तरण अथवा झूम खेती पर प्रतिबन्ध लगाना,
    (c) नयी प्रशासनिक तथा आर्थिक व्यवस्था से सम्बद्ध अधिकारियों द्वारा जनजातियों के जीवन को प्रभावित करना,
    (d) उपरोक्त सभी

  83. जनजातियों की प्रमुख समस्याएँ कौन-कौन सी हैं -
    (a) मद्यपान, अनैतिकता में वृद्धि व अपराधों में वृद्धि
    (b) आर्थिक व्यवस्था की अस्थिरता व अनुपयुक्त शिक्षा व्यवस्था
    (c) स्थानान्तरित खेती से अलगाव व जंगल से प्राप्त पदार्थों के उपयोग की समस्या
    (d) उपरोक्त सभी

  84. निम्न में से किस विचारक ने वर्तमान दशाओं में जनजातियों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जनजातीय एकीकरण पर एक भिन्न दृष्टिकोण से विचार किया -
    (a) एल्विन
    (b) आरनोल्ड लेविस
    (c) मजूमदार
    (d) रामकृष्ण मुखर्जी

  85. जनजातियों के लिए "प्रोत्साहन की नीति" का सुझाव किसने दिया ?
    (a) एस. सी. राय तथा एल्विन ने
    (b) मजूमदार एवं मदान ने
    (c) मैक्लवर एवं पेज ने
    (d) गांधी ने

  86. राष्ट्रीय उपवन (National Park) को विकसित करने का सुझाव किसने दिया -
    (a) जी. एस. घुरिये ने
    (b) डी. एन. मजूमदार ने
    (c) मोहनदास करमचन्द गांधी ने
    (d) एल्विन ने

  87. "सामतीकरण की नीति" का सम्बन्ध किससे है -
    (a) दलितों से
    (b) महिलाओं से
    (c) जनजातीय एकीकरण से
    (d) अनुसूचित जनजाति से

  88. जनजातीय एकीकरण के लिए "सामतीकरण की नीति" का सुझाव किसने दिया -
    (a) ए. आर. देसाई
    (b) आई. पी. देसाई
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  89. जनजातीय एकीकरण के लिए "चर्यात्मक अनुकूलन" पर किसने बल दिया -
    (a) डॉ. मजूमदार ने
    (b) जी. एस. घुरिये ने
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  90. निम्न में से किस जनजाति के लोगों द्वारा बाहरी समूहों की संस्कृति से सम्बद्ध भौतिक दशाओं को इस सीमा तक ग्रहण कर लिया गया है कि उनका परम्परागत मूलरूप तथा सांस्कृतिक विशेषताएँ विघटन के कगार पर हैं -
    (a) भील
    (b) याक
    (c) गोंड
    (d) हो

  91. "गोंड" जनजाति किस प्रदेश से सम्बन्धित है -
    (a) उत्तर-प्रदेश
    (b) मध्य-प्रदेश
    (c) आन्ध्र-प्रदेश
    (d) गुजरात

  92. जनजातीय एकीकरण के लिए यह आवश्यक है कि जनजातीय विकास को एक ... ... दिशा दी जाए।
    (a) नियोजित
    (b) सकारात्मक
    (c) नकारात्मक
    (d) संयोजित

  93. धीरेंद्रनाथ मजूमदार निम्न में से किस समाज वैज्ञानिक के समकालीन थे -
    (a) रामकृष्ण मुखर्जी
    (b) घुड़ी प्रसाद मुखर्जी
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  94. किस विश्वविद्यालय ने 1929 में मजूमदार को "मागर स्वर्ण पदक" से नवाजा -
    (a) कलकत्ता विश्वविद्यालय
    (b) दिल्ली विश्वविद्यालय
    (c) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
    (d) गुजरात विश्वविद्यालय

  95. धीरेंद्रनाथ मजूमदार की लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में आदिम अर्थव्यवस्था के व्याख्याता के रूप में नियुक्ति किस वर्ष हुई -
    (a) 1925
    (b) 1926
    (c) 1927
    (d) 1928

  96. मजूमदार के शोध का विषय क्या था ?
    (a) "हो जनजाति में सांस्कृतिक परिवर्तन"
    (b) "हो जनजाति में सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन"
    (c) "हो जनजाति में आर्थिक परिवर्तन"
    (d) "हो जनजाति में राजनीतिक-धार्मिक परिवर्तन"

  97. जनजातियों, कृषक समाजों के साथ-साथ कानपुर जैसे औद्योगिक नगर का अध्ययन कर भारतीय नृविज्ञान की शोध सीमाओं को विस्तृत करने का कार्य किसने किया -
    (a) मैलिनोवस्की ने
    (b) मजूमदार ने
    (c) इलियट ने
    (d) मिर्टल ने

  98. मजूमदार ने उत्तर-प्रदेश के जाति संरचना के अध्ययन के लिए किस मानदण्ड का प्रयोग किया -
    (a) जैवशारीरिक मापदण्ड
    (b) साक्षी सर्वेक्षण
    (c) उत्खनन कार्य
    (d) साक्षात्कार पद्धति

  99. जाति के उद्भव में मजूमदार ने किस कारक को महत्वपूर्ण माना है -
    (a) धार्मिक
    (b) सामाजिक
    (c) सांस्कृतिक
    (d) प्रजातीय

  100. "जाति की प्रतिष्ठा और पद इस बात पर निर्भर हैं कि उसमें किस परिणाम तक रक्त की शुद्धता रह पाई है।" यह कथन किसका है -
    (a) मजूमदार का
    (b) मदान का
    (c) डेविस का
    (d) मैलिनोवस्की का

  101. डी. एन. मजूमदार ने निम्न में से किस प्रजाति को भारत के सबसे आदिकालीन निवासी माना है -
    (a) मिग्रिटो
    (b) ऑस्ट्रलॉयड
    (c) कोकेसॉयड
    (d) प्रोटो-ऑस्ट्रलॉयड या इन्डो-ऑस्ट्रलॉयड

  102. सही मिलान करिये -

(i) उत्तर-प्रदेश - (A) गोंड
(ii) जोंसाग बाबर - (B) भील
(iii) मध्य-प्रदेश - (C) कोरवा
(iv) गुजरात - (D) थारू व खासा

 

नीचे दिये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए -
(a) A B C D
(b) C D A B
(c) D C B A
(d) D B C A

  1. "संक्रमण के दौर में एक जनजाति" पुस्तक के लेखक कौन हैं -
    (a) इस्वाती कर्वे
    (b) जी. एस. घुरिये
    (c) मजूमदार
    (d) डी. एस. बैचल

  2. "एक जनजाति का जन्मजन्म" पुस्तक के लेखक कौन हैं -
    (a) डी. एन. मजूमदार
    (b) हाब्स
    (c) मार्क्स
    (d) रूसो

  3. "नाटा" जैसी एक अलौकिक, अदृश्य और अलौकिक शक्ति में विश्वास को मजूमदार क्या नाम देते हैं -
    (a) बोंगा
    (b) डैंग
    (c) साठ
    (d) पोंगा

  4. मजूमदार ने भारतीय संस्कृति को समझने के लिये कौन-सी अवधारणा दी -
    (a) संवेगण
    (b) पार्क
    (c) मार्क
    (d) पारस

  5. अंग्रेजी के शब्द मार्क (MARC) से मजूमदार का क्या अर्थ है -
    (a) Man (मानव)
    (b) Area (क्षेत्र)
    (c) Resources संसाधन व Cooperation (सहयोग)
    (d) उपरोक्त सभी

  6. मजूमदार ने अपने शोध-अध्ययनों में कौन-से परिप्रेक्ष्य को अपनाया -
    (a) संरचनात्मक-प्रक्रियागत परिप्रेक्ष्य
    (b) संघटनात्मक परिप्रेक्ष्य
    (c) प्रकरणात्मक परिप्रेक्ष्य
    (d) संरचनागत परिप्रेक्ष्य

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book