बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1
अध्याय 1 - जी. एस. घुर्ये : जाति, भारतीय साधु, ग्रामीण-शहरी समुदाय
(G.S. Ghurye : Caste, Indian Sadhus, Rururban Community)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
जी. एस. घुर्ये का जन्म किस सन में हुआ था?
(a) सन 1893
(b) सन 1880
(c) सन 1850
(d) सन 1800 -
जी. एस. घुर्ये का जन्म सन 1893 में किस गाँव में हुआ?
(a) बोंसवली
(b) माळगांव
(c) दादर
(d) मालवन -
जी. एस. घुर्ये किस प्रदेश के रहने वाले थे?
(a) गोवा
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश -
घुर्ये निम्न में से क्या थे?
(a) इतिहासकार
(b) समाजशास्त्री
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) भूगोलवेत्ता -
घुर्ये ने कितनी पुस्तकें लिखीं हैं?
(a) 31
(b) 35
(c) 40
(d) 45 -
जी. एस. घुर्ये ने कितने रिसर्च पेपर तैयार किये?
(a) 50
(b) 47
(c) 60
(d) 70 -
घुर्ये ने प्रारंभिक शिक्षा कहाँ प्राप्त की?
(a) दादर
(b) चेपुक
(c) नांदेड़
(d) मालवन -
जी. एस. घुर्ये ने उच्च शिक्षा किस कॉलेज से प्राप्त की?
(a) हार्वर्ड कॉलेज
(b) सेंट पीटर कॉलेज
(c) एल्किन्स कॉलेज
(d) बंबई विश्वविद्यालय -
जी. एस. घुर्ये ने किस विषय से एम. ए. की डिग्री प्राप्त की थी?
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) समाजशास्त्र -
जी. एस. घुर्ये किस विद्वान के व्याख्यान से बंबई विश्वविद्यालय में सुनकर प्रभावित हुए?
(a) सोरोकिन
(b) पैटो
(c) पैट्रिक गैड्स
(d) मार्स -
किस सन में बंबई विश्वविद्यालय ने घुर्ये का चयन लंदन में उच्च शिक्षा के लिये किया था?
(a) सन 1900
(b) सन 1800
(c) सन 1850
(d) सन 1920 -
घुर्ये के थीसिस के परीक्षण में कौन शामिल था?
(a) रिवे
(b) कूर्क
(c) A तथा B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
जी. एस. घुर्ये को किस विषय में पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई?
(a) इतिहास
(b) मानवशास्त्र
(c) समाजशास्त्र
(d) राजनीतिशास्त्र -
किस सन में घुर्ये को पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई?
(a) 1922 में
(b) 1930 में
(c) 1950 में
(d) 1970 में -
घुर्ये की पहली कृति का नाम है -
(a) कास्ट एण्ड रेस इन इंडिया
(b) दि शिड्यूल ट्राइब्स
(c) दि महादेव कोलीज
(d) सिटी एण्ड सिविलाइजेशन -
जी. एस. घुर्ये की पहली कृति किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(a) सन 1932
(b) सन 1950
(c) सन 1960
(d) सन 1800 -
घुर्ये की कृति 'कास्ट एण्ड रेस इन इंडिया' का प्रकाशन कहाँ से हुआ था?
(a) वेल्स से
(b) लंदन से
(c) केंब्रिज से
(d) ऑक्सफोर्ड से -
घुर्ये को रॉयल एशियाटिक सोसाइटी बंबई ने किस सन में रजत पदक प्रदान किया था?
(a) सन 1800 में
(b) सन 1920 में
(c) सन 1950 में
(d) सन 1934 में -
निम्नलिखित में से उस एक को चिन्हित करें जो ग्रामीण एवं नगर दोनों के पारस्परिक प्रभाव को व्याख्यायित करता है -
(a) नगरीकरण
(b) अंतर्वैवाहिक
(c) मलिन बस्ती
(d) ग्रामीण-नगर संक्रांति -
घुर्ये के अनुसार जाति का आधार क्या है?
(a) धर्म
(b) जन्म
(c) प्रतिष्ठा
(d) अनुशासन -
निम्न में से किस विचारक ने कहा है कि, "जब एक वर्ग कुछ दृढ़ता के साथ आनुवंशिक होता है तो हम उसे जाति कह सकते हैं।"
(a) ए. के. दत्त
(b) जी. एस. घुर्ये
(c) हर्बर्ट रिजले
(d) सी. एच. कूले -
जी. एस. घुर्ये के अनुसार निम्नलिखित में से कौन जाति की विशेषता नहीं है?
(a) संस्कार
(b) विवाह का प्रतिबंध
(c) भोजन तथा सामाजिक सहभाजन पर प्रतिबंध
(d) व्यवसाय के प्रतिबंधित चुनाव का अभाव -
निम्नलिखित में से कौन अनुकूलन गतिशीलता का आधार नहीं होता है?
(a) गुण
(b) योग्यताएं
(c) जाति
(d) उपलब्धि -
'सेक्स हैबिट्स ऑफ मिडिल क्लास पिपुल' किसकी रचना है?
(a) रिजले की
(b) हेडन की
(c) पैटो की
(d) घुर्ये की -
'सेक्स हैबिट्स ऑफ मिडिल क्लास पिपुल' किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(a) 1900 ई.
(b) 1915 ई.
(c) 1938 ई.
(d) 1950 ई. -
'कास्ट एण्ड रेस इन इंडिया' नामक पुस्तक का लेखक कौन है? (कानपुर 2019)
(a) घुर्ये
(b) डी. पी. मुखर्जी
(c) आर. के. मुखर्जी
(d) भगवान दास -
टोडा की श्रेणी है -
(a) अज्ञातवर्णिक समाज
(b) पारंपरिक समाज
(c) स्वच्छ समाज
(d) आदिम समाज -
किस पर गर्व करता सजातीयता है -
(a) अपने सगोत्र पर
(b) अपनी वैयक्तिकता पर
(c) अपने धर्म पर
(d) जिस वर्ग के साथ उसका संबंध है, उसके साथ अपनी पहचान कायम रखने की आदिम भावना पर -
प्रजाति है -
(a) एक मानवशास्त्रीय शब्द
(b) जीव वैज्ञानिक एवं मानवशास्त्रीय
(c) एक सामाजिक-मनोवैज्ञानिक शब्द
(d) एक समाजशास्त्रीय शब्द -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक जी. एस. घुर्ये की है?
(a) सिटी एण्ड सिविलाइजेशन
(b) होमो हिरार्किक्स
(c) बेसिक कांसेप्ट्स
(d) ऑन इंडियन हिस्ट्री -
सिटी एण्ड सिविलाइजेशन किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(a) 1962 ई.
(b) 1952 ई.
(c) 1972 ई.
(d) 1958 ई. -
किसी गाँव का सामाजिक नाम सामाजिक तौर पर इसके आविर्भाव को प्रकट करता है -
(a) देशान्तरण मनोविज्ञान
(b) समुदाय मनोभाव
(c) जाति केंद्रित प्रदर्शन
(d) इसकी मानसिकता का भाव -
निम्न में से कौन-सी रचना जी. एस. घुर्ये की है?
(a) अपार्ट द सेंसट्र्स एण्ड द क्वार्टर्स
(b) कास्ट, क्लास एण्ड अक्यूपेशन
(c) फैमिली एण्ड किंग इन इण्डो-यूरोपियन कल्चर
(d) उपर्युक्त सभी -
'द इंडियन सेज' किसकी कृति है?
(a) ए. आर. देसाई
(b) आन्द्रे बेतेइले की
(c) योगेन्द्र सिंह की
(d) घुर्ये की (कानपुर 2018, 20) -
निम्न में से किस विद्वान ने भारतीय राजनीति में जाति की भूमिका को राजनीति का कैंसर की संज्ञा दी है?
(a) ए. आर. देसाई
(b) डी. आर. गाडगिल
(c) एल. मिलराय
(d) आन्द्रे बेतेइले -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक जी. एस. घुर्ये द्वारा रचित है?
(a) एन्थ्रोपोलॉजिकल-सोसियोलॉजिकल पर्सप
(b) सोशल टेन्सन्स इन इंडिया
(c) कास्ट एण्ड अदर एसेज
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक घुर्ये ने नहीं लिखी है?
(a) माइ वेदिक एज
(b) इंडिया - सोशल स्ट्रक्चर
(c) a तथा b दोनों
(d) विवर इंडिया -
'विवर इंडिया' किस सन में प्रकाशित हुई?
(a) 1968 में
(b) 1974 में
(c) 1980 में
(d) 1990 में -
'वैदिक इंडिया' किसकी पुस्तक है?
(a) घुर्ये की
(b) बेतेइले की
(c) देसाई की
(d) मुखर्जी की (कानपुर 2019) -
घुर्ये द्वारा रचित पुस्तक 'वैदिक इंडिया' का प्रकाशन वर्ष है -
(a) सन 1979
(b) सन 1960
(c) सन 1950
(d) सन 1930 -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक घुर्ये द्वारा रचित है?
(a) इंडिया सिविलाइजेशन डेमोग्राफी
(b) इंडिया इन विलेजेज
(c) दि नोमेडिक कल्चर एण्ड दि नॉर्थ-ईस्ट इंडिया
(d) a तथा c दोनों -
'इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसायटी' का निर्माण किसने किया?
(a) श्रीनिवास
(b) घुर्ये
(c) देसाई
(d) मुखर्जी -
"सोसियोलॉजिकल बुलेटिन" की स्थापना किसने की?
(a) इश्वे ने
(b) दूबे ने
(c) घुर्ये ने
(d) इनमें से कोई नहीं -
जी. एस. घुर्ये की पहली पुस्तक कौन थी?
(a) कवर एण्ड सोसायटी
(b) द इंडियन साधु
(c) आसिस्टेन्ट सिविलाइजेशन
(d) कास्ट एण्ड रेस -
घुर्ये की पहली पुस्तक किस सन में प्रकाशित हुई?
(a) 1947 में
(b) 1955 में
(c) 1965 में
(d) 1980 में -
घुर्ये की पुस्तक "आसिस्टेन्ट सिविलाइजेशन" किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1900 में
(b) 1910 में
(c) 1920 में
(d) 1948 में -
"संस्कृति महामह है और व्यक्ति इसे अपने मानसिक और व्यवहार में ढाल लेता है" यह कथन किसका है?
(a) दुर्गी का
(b) घुर्ये का
(c) मार्क्स का
(d) वेबर का -
घुर्ये ने अपनी किस पुस्तक में प्रजाति की विवेचना विस्तारपूर्वक की है?
(a) वैदिक इंडिया
(b) विवर इंडिया
(c) कास्ट एण्ड रेस
(d) कवर एण्ड सोसायटी -
किसने लिखा है कि "इस समाज में धर्म, भाषा, परिवार, जाति, रीति-रिवाज सभी का उद्गम संस्कृत ग्रंथों, ब्राह्मणों और हिन्दू नियमों से जुड़ा हुआ है।"
(a) घुर्ये
(b) रिजले
(c) हामबस्स
(d) देसाई -
घुर्ये के सम्बन्ध में किसने कहा है कि "वे सभी दृष्टियों से मार्क्सवादी हिन्दुत्वादी विचारक थे।"
(a) रिजले
(b) एस. के. प्रमाणिक
(c) वैणु गोपाल
(d) b तथा c दोनों ने -
घुर्ये ने अपनी किस पुस्तक में हिन्दू-मुसलमानों के सम्बन्धों की चर्चा की है?
(a) विवर इंडिया
(b) सोशल टेन्सन्स इन इंडिया
(c) वैदिक इंडिया
(d) कास्ट एण्ड रेस -
किसका कथन है कि "हिन्दू और मुस्लिम संस्कृतियाँ उनके धार्मिक व्यवहार में इतना अन्तर था कि वे एक-दूसरे को परस्पर विरोधी और दुश्मन समझते थे। ये दोनों संस्कृतियाँ इतनी भिन्न हैं कि इनमें समन्वय नहीं हो सकता।"
(a) प्रमाणिक का
(b) घुर्ये का
(c) वैणु गोपाल का
(d) मुखर्जी का -
निम्न में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण का समर्थक था?
(a) रिजले
(b) रिजर्व
(c) घुर्ये
(d) वैणु गोपाल -
किसने कहा कि "यदि अशुद्धि को हिन्दू समाज में सम्मिलित कर लिया जाये तो अशुद्धता का स्रोत समाप्त हो जायेगा।"
(a) घुर्ये ने
(b) अम्बेडकर ने
(c) प्रमाणिक ने
(d) देसाई ने -
निम्न में से कौन जी. एस. घुर्ये का शिष्य रहा है?
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) के. एम. कपाडिया
(c) ए. आर. देसाई
(d) उपर्युक्त सभी -
किसकी प्रारम्भिक विचारधारा थी कि "आर्य श्रेष्ठ थे, महान थे और द्रविण निम्न थे।"
(a) ए. आर. देसाई की
(b) घुर्ये की
(c) मुखर्जी की
(d) रिजले की -
घुर्ये ने निम्न में से किस गाँव का अध्ययन किया?
(a) रामपुर
(b) दादर
(c) लोनीखंड
(d) उपर्युक्त सभी -
"यदि आदिवासियों का हिन्दू जातियों में समावेश हो जाये, तो आदिवासियों की पहचान संकट में आ जायेगी।" किसका कथन है?
(a) वैरियर एल्विन का
(b) दूबे का
(c) घुर्ये का
(d) देसाई का -
किसने कहा कि "भारत में अब तक का इतिहास हिन्दूकरण का इतिहास है?"
(a) मिल्स ने
(b) घुर्ये ने
(c) श्रीनिवास ने
(d) मुखर्जी ने -
घुर्ये ने किस विषय में प्रशिक्षण लिया था?
(a) मानवविज्ञान में
(b) राजनीति में
(c) इतिहास में
(d) समाजशास्त्र में -
जी. एस. घुर्ये ने किस विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र का प्रशिक्षण प्राप्त किया था?
(a) लंदन विश्वविद्यालय
(b) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(c) केंब्रिज विश्वविद्यालय
(d) बंबई विश्वविद्यालय -
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रजातीय भावात्मक है?
(a) सभी प्रजातियाँ शुद्ध हैं
(b) सभी प्रजातियाँ अशुद्ध हैं
(c) प्रजातीय अंतर्मिश्रण विकृति उत्पन्न करता है
(d) उपर्युक्त सभी -
समुदाय क्या है?
(a) समूहों का समूह है जो एक स्थान पर निवास करता है
(b) अज्ञात संबंधों की एक व्यवस्था की तरह कार्य करता है
(c) अपने निवासियों के लिए सभी प्राथमिक वस्तुएं उपलब्ध करता है
(d) सामूहिक भावना व्यक्त करता है -
कुछ जनजातियों में 'पोटलाच' का प्रमुख प्रकार है -
(a) संपत्ति एकत्र करना
(b) प्रतिष्ठा हेतु प्रतियोगिता करना
(c) उपहार देना
(d) मनोरंजन करना -
सरल जनजातीय समाजों के आर्थिक पिछड़ेपन का कौन एक मुख्य कारण है?
(a) गरीबी तथा अज्ञानता
(b) सामाजिक तथा सांस्कृतिक परम्पराएँ
(c) आदिम प्रौद्योगिकी
(d) नातेदारी संगठन -
निम्न में से कौन जनजातीय समाज राजस्थानीय है?
(a) खरिया
(b) गोंड
(c) खासी
(d) हो -
धर्म की उत्पत्ति -
(a) अंधकार के भय से हुई है
(b) शत्रु के भय से हुई है
(c) मृत्यु के भय से हुई है
(d) मोक्ष प्राप्त करने के लिए हुई है -
निम्नलिखित में से जनजाति की कौन-सी एक विशेषता नहीं है?
(a) सजातीयता
(b) विजातीयता
(c) सजातीय विवाह
(d) टोटेम -
निम्नलिखित में से कौन 'समिति' का उदाहरण नहीं है?
(a) क्रिकेट क्लब
(b) कर्मचारी संघ
(c) व्यापारिक संघ
(d) एक पार्क में घूमने वाले लोग -
भारत में ग्रामीण तथा नगरीय समाजों के मध्य प्रमुख भिन्नता कारक है -
(a) भाषा की विविधताएँ
(b) जनसंख्या घनत्व में विविधताएँ
(c) पारिवारिक विविधताएँ
(d) राजनीतिक विविधताएँ -
स्वायत्तता का विरोधी पक्ष है -
(a) सांस्कृतिक सहयोगवाद
(b) प्रति-संस्कृति
(c) उप-संस्कृति
(d) सांस्कृतिक सार्वभौमिकता -
'श्रमण' जनजातीय प्रतीकात्मक है -
(a) आधुनिक बुद्धिजीवी का
(b) आधुनिक पुरोहित का
(c) आधुनिक टोली नायक का
(d) आधुनिक जादूगर का -
समुदाय में होने वाले परिवर्तन का स्थान आप कहाँ निर्धारित करेंगे?
(a) समुदाय की जनांकिकीय संरचना में
(b) समुदाय के लोगों की जलपान की आदतों में
(c) समुदाय के आवास शैलीगत में
(d) समुदाय की यातायात व्यवस्था में -
अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कौन-सा चिकित्सा अभिकरण सबसे महत्वपूर्ण ढंग से कार्यरत है?
(a) समाज कल्याण मंत्रालय
(b) भारतीय आदिम जाति सेवक संघ
(c) जनजातीय सलाहकार परिषद
(d) जनजातीय शोध संस्थाएँ -
एल्विन ने भारतीय जनजातियों के संदर्भ में पृथक्करण की नीति का समर्थन इस कारण किया क्योंकि -
(a) सम्पर्क से आदिम संस्कृति का विचलन हुआ है
(b) आदिम संस्कृति आधुनिक संस्कृति से श्रेष्ठ है
(c) सम्पर्क से वे प्रभागीय समूह बन जायेंगे
(d) सम्पर्क से हमारी संस्कृति कमजोर हो जायेगी -
किस जाति से सर्वाधिक संख्या में व्यक्तियों ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया है?
(a) वाल्मीकि
(b) चमार
(c) धोबी
(d) महार -
ऐसा समूह जिसे व्यक्ति महत्वपूर्ण समझता है और उससे अपनी तुलना करता है, वह -
(a) द्वितीयक समूह है
(b) प्रथमिक समूह है
(c) संदर्भ समूह है
(d) सांस्कृतिक समूह है -
ग्रामीण तथा नगरीय समाज के मध्य निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सी अत्यधिक मौलिक है?
(a) परिवहन प्रणाली
(b) परिवहन साधन
(c) व्यावसायिक विविधताएँ
(d) वर्ग विविधताएँ -
निम्नलिखित में से किसने प्रजाति को एक विशेष प्राणिशास्त्रीय प्रत्यय माना है?
(a) क्रोक्स
(b) ग्रीन
(c) मैकाइवर
(d) रिजले -
निम्नलिखित में से कौन प्रजाति का निर्धारक नहीं है?
(a) त्वचा रंग
(b) जन्म स्थान
(c) नासिका
(d) केश -
निम्न में से कौन-सा तत्व समुदाय को गोत्र से अलग करता है?
(a) हम भावना
(b) सामुदायिक अनुशासन
(c) व्यक्तिगत समूह
(d) निश्चित भौगोलिक क्षेत्र -
कौन-सा समुदाय का उदाहरण है?
(a) भारतीय मूल के व्यक्ति
(b) भारतीय समाज
(c) श्रमिक संघ
(d) वाराणसी के बंगाली ब्राह्मण -
भारत में जनजातियों के विकास के लिए सरकार को 'राष्ट्रीय उपवन' का सुझाव किसने दिया?
(a) घुर्ये ने
(b) मुखर्जी ने
(c) मुझुमदार ने
(d) एल्विन ने -
भारत में निम्नलिखित में कौन 427 मान्यता प्राप्त समूह हैं?
(a) अनुसूचित जातियाँ
(b) अनुसूचित जनजातियाँ
(c) अन्य पिछड़े लोग
(d) उच्च जातियाँ -
निम्नलिखित में से जनजाति की कौन-सी विशेषता नहीं है?
(a) खंडात्मकता
(b) असमानता
(c) एक-दूसरे से स्वतंत्र
(d) आदिकालीन जीवन चलाने की प्रौद्योगिकी -
डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने निम्नलिखित में से किस पहलू पर बल दिया था?
(a) अनुसूचित जातियों के उद्धारक संगठन पर
(b) अनुसूचित जातियों को धार्मिक संगठन पर
(c) अनुसूचित जातियों के उद्धारक एवं धार्मिक संगठन पर
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं -
एक जनजाति को दूसरी संस्कृति का पुनः प्रस्तुतकरण कहलाता है -
(a) अनुकूलन
(b) आत्मसात्करण
(c) समाजीकरण
(d) समायोजन -
भारत में राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य की पूर्ति में निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बाधक है?
(a) समूहों की अनेकता
(b) क्षेत्रीय एवं सांस्कृतिक विशिष्टताएँ
(c) जातिवाद
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्नलिखित में से किसने 'दलित वर्ग कल्याण लीग' का स्थापना की थी?
(a) गांधी ने
(b) तिलक ने
(c) गोलवलकर ने
(d) अंबेडकर ने -
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारक ने भारतीय जाति व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की?
(a) धार्मिक विश्वास
(b) सामाजिक अंतर-विवाह
(c) पेशेवरता
(d) आधुनिकीकरण -
नगरों एवं कस्बों के अस्तित्व में आने का कारण -
(a) जनसंख्या का संचलन
(b) कृषि का विकास
(c) व्यापार का विकास
(d) औद्योगीकरण -
सरल जनजातीय समाजों के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण कौन-सा है?
(a) निर्धनता
(b) अज्ञानता
(c) आदिम प्रौद्योगिकी
(d) नातेदारी -
जाति उत्पत्ति का प्रजातीय सिद्धांत किसने विकसित किया?
(a) होकट ने
(b) घुर्ये ने
(c) रिजले ने
(d) नेसफील्ड ने -
जाति का ब्राह्मणवादी सिद्धांत किसने दिया?
(a) घुर्ये ने
(b) रिजले ने
(c) मुझुमदार ने
(d) नेसफील्ड ने -
निम्न में से कौन-सी विशेषताएँ जाति से संबंधित हैं?
(a) खान-पान पर प्रतिबंध
(b) संस्कार
(c) समानता
(d) a तथा b दोनों -
निम्नलिखित में से किसने नेग्रोनग्रेट को समुदाय कहा है?
(a) टर्डिन ने
(b) स्पेंसर ने
(c) पार्क ने
(d) मार्क्स ने -
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक समाज के आकार को बदलने के लिए जिम्मेदार है?
(a) जन्म और मृत्यु दर
(b) प्रवजन की दिशा
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन प्रजाति है?
(a) भारतीय
(b) एशियाई
(c) नागा
(d) इनमें से कोई नहीं -
जिसके सभी सदस्य समान स्तर हैं, वह है -
(a) कूल
(b) प्रजाति
(c) रूढ़िगत समूह
(d) समाज -
'प्रजाति एक निश्चित जीववैज्ञानिक अवधारणा है। यह वह समूह है जो वंशानुगत, जननात्मक प्रभाव अथवा जातीय समानता के द्वारा निर्मित होता है।' यह परिभाषा किसकी है?
(a) बोअस की
(b) क्रोक्स की
(c) विजले की
(d) रिजले की -
"समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह है जिसमें कुछ मात्रा में हम की भावना पाई जाती है तथा जो किसी विशेष क्षेत्र में निवास करता है।" किसने कहा है?
(a) लुण्डबर्ग ने
(b) आर्चर ने
(c) मैकाइवर ने
(d) बोगार्डस ने -
निम्नलिखित में से किससे भयभीत होकर समाज के सदस्य जनजातियों एवं रूढ़ियों का पालन करते हैं?
(a) विश्वास
(b) प्रतिष्ठा
(c) अभिमान
(d) मूल्य -
किस जनजाति में महिलाओं को एक "सम्पत्ति" के रूप में समझा जाता है?
(a) गूजर
(b) कुकी
(c) सिमा नागा
(d) मुरिया -
किस जनजाति में भाई तथा बहन एक छत के नीचे साथ-साथ नहीं रह सकते, न ही वे साथ-साथ भोजन कर सकते हैं?
(a) बैंगा
(b) जुलू
(c) बैगा
(d) होपी -
किस जनजाति में लड़कियों द्वारा कौमार्य अवस्था में विवाह संस्कार के रूप में 'तली बाइयने' की प्रथा अपनाई जाती है?
(a) गोंड
(b) भील
(c) नायर
(d) रंगमा नागा -
निम्नलिखित में से किस जनजाति में मातृसत्तात्मक परिवार नहीं पाया जाता है?
(a) काछ
(b) टोडा
(c) बिहारी
(d) उपर्युक्त सभी -
किस जनजाति में सामूहिक हत्या को सामान्यतः न्यायसंगत मिली हुई है जब हत्या करने वाले के अपराध को दायित्व भोज देने की दशा में माफ कर दिया जाता है?
(a) खरिया
(b) कामार
(c) कोमार
(d) टोडा -
किस जनजाति के लोग वर्षा लाने के लिए आग जलाकर धुआँ पैदा करते हैं ताकि आकाश में बादल छा जाएँ?
(a) संथाल
(b) खासी
(c) थारू
(d) हो -
भारत के किस राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उड़ीसा
(d) अरुणाचल प्रदेश -
किसने इंगित किया कि नगरीय अधिवृद्धि चक्रीय पथ की अनुगामी है?
(a) एम. एस. ए. राव
(b) बर्जेस
(c) पार्क
(d) गिडिंग्स -
नगरीकरण का अर्थ है -
(a) नगरीय जनसंख्या में वृद्धि
(b) जीवन शैली
(c) नगरों में भौतिक आकार में वृद्धि
(d) ग्रामीण-नगरीय प्रवास -
उपशहरी की अवधारणा किसने दी?
(a) कर्वे ने
(b) घुर्ये ने
(c) डामले ने
(d) रिजले ने -
जाति व्यवस्था में संस्कृतिकरण की प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक गतिशीलता को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(a) केवल स्थिति में परिवर्तन
(b) संरचनात्मक परिवर्तन
(c) सांस्कृतिक परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी -
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजातियों में कौन आते हैं?
(a) चेरो
(b) कोल
(c) गोंड
(d) a तथा b दोनों -
नॉर्डिक प्रजाति की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
(a) लम्बा कद
(b) छोटा सिर
(c) नीली आँखें
(d) हल्की खाल एवं केश -
भूमि-संस्कृति का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) पार्सन्स ने
(b) मैक्डन ने
(c) स्पेंसर ने
(d) होमर ने -
अनौपचारिक अनुकूलन में क्या शामिल है?
(a) विद्या
(b) उपहास करना
(c) परिवार के सदस्यों या मित्रों द्वारा अनुमोदन की स्पष्ट अभिव्यक्ति
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन जनजातीय धर्म का लक्षण नहीं है?
(a) टोटमवाद
(b) आत्मा का परकाया-प्रवेश
(c) निषेध
(d) मंदिर -
ठठेरा किसका उपवर्ग है?
(a) गोंड
(b) कुकी
(c) खस
(d) थारू -
निम्नलिखित में से कौन आदिम अर्थव्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(a) प्रौद्योगिकी सहयोग की कमी
(b) वस्तु-विनिमय व्यवस्था
(c) जीवन-निर्वाह का स्तर
(d) लाभांश अभिरेख -
कौन कृकुर जनजाति है?
(a) खरिया
(b) चेटू
(c) कादर
(d) ओझा -
किसी जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) राज्यपाल को
(c) आयोगों को
(d) उपर्युक्त सभी को -
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश की जनजाति है?
(a) हो
(b) खासी
(c) भील
(d) संथाल -
भारतीय जनसंख्या को सात व्यापक प्रजातीय समूहों में किसने वर्गीकृत किया?
(a) घुर्ये ने
(b) क्रोक्स ने
(c) रिजले ने
(d) मदान ने -
कौन ग्राम समुदाय की विशेषता नहीं है?
(a) खेतिहर व्यवस्था
(b) अंधविश्वास
(c) जजमानी व्यवस्था
(d) औपचारिक संबंध -
किन जनजातियों में मातृसत्तात्मक परिवार होता है?
(a) खासी
(b) गारो
(c) a तथा b दोनों
(d) मुरिया -
आदिम जातियों में निम्नलिखित में से पवित्र वस्तुओं का अनिवार्य लक्षण क्या है?
(a) अनुशासन में उनका प्रयोग
(b) उनका रूप, आकार तथा वह तत्व जिससे वे निर्मित होती हैं
(c) उनकी जादुई उपयोगिता
(d) उन पर खुली हुई टोटम की आकृतियाँ -
"मैक्सवेल्स" वाली सामाजिक व्यवस्था को कौन इंगित करता है?
(a) प्राकृतिक इच्छा
(b) तार्किक इच्छा
(c) व्यक्तिगत इच्छा
(d) सामाजिक इच्छा -
एक समूह के रूप में जनजाति किसके सबसे अधिक समीप है?
(a) जाति के
(b) समिति के
(c) वर्ग के
(d) समुदाय के -
गद्दी जनजाति कौन-सा व्यवसाय करती है?
(a) पशुपालन
(b) लोक कथाप्रचारण
(c) श्रमजीवी
(d) दस्तकारी -
सभी संगठनों में औपचारिक तथा अनौपचारिक संरचनाएँ होती हैं? (कानपुर 2020)
(a) अपरिभाषित
(b) व्यक्तिगत
(c) अंतर-परिवर्तनशील
(d) अंतर-निर्भर -
अनुसूचित जातियों का निर्धारणकर्ताओं की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) आर्थिक निर्धारण
(b) सामाजिक निर्धारण
(c) धार्मिक निर्धारण
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्नलिखित में से किसमें आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक निर्धारणाएँ पायी जाती हैं?
(a) उच्च जाति में
(b) अनुसूचित जातियों में
(c) केवल b में
(d) a तथा b दोनों में -
"जाति एक बन्द वर्ग है।" किसका कथन है? (कानपुर 2018, 20)
(a) हटन का
(b) कूले का
(c) मुझुमदार का
(d) घुर्ये का -
अभिज्ञान के परिपथन' का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) पैट्रो
(b) सोरोकिन
(c) मोस्का
(d) मिडल्स -
निम्नलिखित में से कौन खाद्य संकलन जनजाति नहीं है?
(a) टोडा
(b) पनियान
(c) पनासी
(d) कादर -
किस जनजाति के घृतक में भैंस का छूना निषिद्ध है?
(a) पनासी
(b) कादर
(c) कन्नड़
(d) टोडा -
निम्न में से कौन दक्षिण भारत की नीलगिरि पहाड़ियों पर पायी जाने वाली पशुपालक जनजाति है?
(a) हो
(b) टोडा
(c) संथाल
(d) भील -
"समाज सद्भावना की सामूहिक चेतना है।" यह किसने कहा?
(a) स्पेन्सर ने
(b) कूले ने
(c) गिडिंग्स ने
(d) मैकाइवर ने -
किसी जनजाति की सर्वोमुख्य विशेषता क्या है?
(a) संस्कार का अभाव
(b) जीवनयापन का निम्न स्तर
(c) सांस्कृतिक पिछड़ापन
(d) वस्तु-विनिमय प्रणाली -
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता जनजातीय अर्थव्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(a) पारस्परिकता
(b) पूर्ण प्रतिस्थाई
(c) पुनरावृत्ति
(d) श्रम विभाजन -
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता समुदाय की नहीं है?
(a) निश्चित स्थानिकता
(b) सामुदायिक भावना
(c) सामान्य जीवन
(d) ऐच्छिक सदस्यता -
प्रजाति के स्थान पर 'वंशीय समूह' जो कि विवाहादि से नहीं है, के प्रयोग का सुझाव किस विद्वान ने दिया?
(a) ग्रीन ने
(b) सोरोकिन ने
(c) हक्सले ने
(d) हॉवेल ने -
निम्नलिखित में से किसने जाति व्यवस्था का विश्लेषण 'शुचिता एवं प्रदूषण' की धारणा के आधार पर किया?
(a) योगेन्द्र अटल
(b) आन्द्रे बेते
(c) लुई ड्यूमा
(d) जे. एच. हन्न -
'टोडा' मुख्यतः है एक -
(a) पशुपालक समुदाय
(b) शिकारी समुदाय
(c) कृषि-उत्पाद समुदाय
(d) औद्योगिक श्रमिक समुदाय -
कौन जनजाति में भैंस को पवित्र माना जाता है?
(a) भील में
(b) हो में
(c) टोडा में
(d) उपर्युक्त सभी में -
निम्न में से किस जनजाति में छत को छूना तथा मकान पर छप्पर डालना महिलाओं के लिए निषिद्ध है?
(a) गोंड
(b) कावरिया
(c) खासी
(d) संथाल -
मध्य भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(a) खासी
(b) कावरिया
(c) संथाल
(d) गोंड -
गोंड जनजाति की महिलाओं के लिए निषेध है -
(a) छत छूना
(b) मकान पर छप्पर डालना
(c) भैंस छूना
(d) केवल a तथा b -
किस जनजाति की एक विशेषता है कि अपराधियों द्वारा सामूहिक भोज देने पर उनके अपराध को माफ कर दिया जाता है?
(a) भील
(b) गोंड
(c) हो
(d) संथाल -
निम्नलिखित में से कौन प्रजाति का उदाहरण है?
(a) विश्वविद्यालय
(b) सरकार
(c) परिवार
(d) नीग्रो -
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रजाति का सूचक है?
(a) समाज का भाषाई विभाजन
(b) पृथ्वी पर मानव की नस्ल
(c) लोगों की शारीरिक आधार पर विभाजन
(d) समाज का सांस्कृतिक विभाजन -
प्रजाति के निर्धारण में कौन-सा एक भौतिक लक्षण अधिक स्थायी माना जाता है?
(a) शारीरिक ढांचा
(b) त्वचा का रंग
(c) शीर्ष देशना
(d) नासिका देशना -
किसने कहा कि "समुदाय वह लघुतम क्षेत्रीय समूह है जिसमें सामाजिक जीवन के सभी पक्ष समाहित होते हैं?"
(a) डेविस
(b) मुझुमदार
(c) सोरोकिन
(d) कूले -
निम्नलिखित में से किसमें सदस्यता नहीं है?
(a) समिति
(b) समुदाय
(c) सामाजिक समूह
(d) संस्था -
किसी कार्य को सम्पन्न करने का व्यावस्थित तरीका है -
(a) संस्था
(b) समिति
(c) समुदाय
(d) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन-सा समुदाय की विशेषता नहीं है?
(a) निश्चित स्थानिकता
(b) लोगों का समूह
(c) ऐच्छिक सदस्यता
(d) सामुदायिक भावना -
निम्नलिखित में से किसकी सदस्यता अनिवार्य होती है?
(a) समुदाय
(b) संस्था
(c) समिति
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन-सी जाति की विशेषता है?
(a) अंतर्विवाह
(b) बहुविवाह प्रथा
(c) खुली व्यवस्था
(d) उपर्युक्त सभी -
आंतर्विवाह को जाति व्यवस्था का सार तत्व माना है -
(a) रिजले ने
(b) वेस्टरमार्क ने
(c) कूले ने
(d) घुर्ये ने -
निम्न में से कौन-सा नाम हटन ने अनुसूचित जातियों को संकेत करने हेतु प्रयोग किया है?
(a) दलित जातियाँ
(b) बहिष्कृत जातियाँ
(c) अस्पृश्य जातियाँ
(d) निम्न जातियाँ -
'कास्ट इन इंडिया' नामक पुस्तक किसकी है?
(a) रिजले की
(b) घुर्ये की
(c) मदान की
(d) हटन की -
किस लेखक ने अपनी पुस्तक 'कास्ट इन इंडिया' में बहिष्कृत जाति का प्रयोग किया है?
(a) हटन
(b) कूले
(c) पैटो
(d) सोरोकिन -
जाति एवं वर्ग में निम्नलिखित का प्रमुख आधार है -
(a) लब्धव विभाजन
(b) वंशानुगत सामाजिक प्रतिष्ठा
(c) असमानता
(d) उप-संस्कृति अंतर -
एक जनजाति द्वारा अपनी संस्कृति का पुनर्जागरण कहलाता है -
(a) देशीकरण
(b) परंपरागतरण
(c) आत्मसात्करण
(d) समाजीकरण -
व्यक्त प्रकार्य का प्रकार है -
(a) अनिश्चित परिणाम से
(b) इष्टतम परिणाम से
(c) अंतर्जात परिणाम से
(d) इष्टतम तथा अपेक्षित परिणाम से -
निम्नलिखित में से कौन-सा आदिम अर्थव्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(a) प्रौद्योगिकी सहयोग की कमी
(b) वस्तु-विनिमय व्यवस्था
(c) जीवन निर्वाह का स्तर
(d) लाभांश अभिरेख -
निम्नलिखित में से कौन एक कृषक जनजाति है?
(a) खरिया
(b) चेंचू
(c) कादर
(d) ओझा -
निम्नलिखित में से कौन कृषक जनजाति नहीं है?
(a) चेंचू
(b) कादर
(c) खरिया
(d) उपरोक्त सभी -
बिहार की स्थायी कृषि करने वाली प्रमुख जनजाति है -
(a) ओझा
(b) भील
(c) हो
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्न में से कौन-सी जनजाति दक्षिण भारत की खाद्य संकलक एवं पशुपालक जनजाति है?
(a) चेंचू
(b) खारिया
(c) कादर
(d) उपरोक्त सभी -
किसकी मान्यता है कि "जनजातियों का सघन समाज के संपर्क होने पर उनमें विचलन की आशंका रहती है?"
(a) एल्विन
(b) हटन
(c) घुर्ये
(d) रूसी -
निम्नलिखित में से कौन एक समाज की पूर्ण व्याख्या करता है?
(a) स्वयं संपूर्णता
(b) अन्य सामाजिक भूमिकाओं की संरचना
(c) विशेष उद्देश्य
(d) एक सुपरिभाषित क्षेत्र -
निम्न में से किसमें "व्यक्ति-व्यक्ति के बीच पाये जाने वाले सामाजिक संबंधों के आधार पर निर्मित व्यवस्था को 'समाज' कहा जाता है?"
(a) समाजशास्त्र में
(b) मानवशास्त्र में
(c) राजनीतिशास्त्र में
(d) इनमें से कोई नहीं -
जब हम एक परिवार को एक समूह के रूप में लेते हैं तो उसे कहेंगे -
(a) संस्था
(b) समिति
(c) समुदाय
(d) समाज -
भारत में अंतर्जातीय संबंधों का विश्लेषण वाइजर ने मुख्यतः किस आधार पर किया है?
(a) जजमानी संबंधों के
(b) सामाजिक संबंधों के
(c) विवाह संबंधों के
(d) सहकारी संबंधों के -
डब्ल्यू. एच. वाइजर के पथप्रदर्शक समाजशास्त्री ने जजमानी प्रथा पर विस्तृत अध्ययन किया है?
(a) ऑस्कर लेविस
(b) सिम्पसन
(c) मुखर्जी
(d) कूले -
घुर्ये ने भारतीय जनजातियों का वर्णन किया है -
(a) दलित के रूप में
(b) अनुसूचित जनजाति के रूप में
(c) पिछड़े हिन्दू के रूप में
(d) हरिजन के रूप में -
सिम्पसन के समूह के वर्गीकरण का आधार है -
(a) जनसंख्या की रचना
(b) सामाजिक सम्बन्ध
(c) सदस्यता की प्रकृति/आकार -
निम्नलिखित में से किसने छोटे समूहों को समाज के आधार के रूप में महत्वपूर्ण माना है?
(a) सिम्पसन ने
(b) फ्रेज ने
(c) डुय्म ने
(d) मर्टन ने -
'लोक-नगरीय संतान' का विचार निम्नलिखित देशों में कहाँ किये गये अध्ययनों के आधार पर विकसित हुआ?
(a) मैक्सिको में
(b) ब्राजील में
(c) इंडोनेशिया में
(d) भारत में -
'जनरल कर्व ऑफ इमिग्रेशन' किसकी पुस्तक है?
(a) रेडफील्ड की
(b) सिम्पसन की
(c) रॉस की
(d) लॉक की -
रेडफील्ड ने अपनी किस पुस्तक में ग्राम नगरीय निरंतरता की अवधारणा को समझाने का प्रयत्न किया?
(a) वैदिक इंडिया
(b) सिम्पसन विलेज
(c) मिर्स एण्ड फील्ड इन मेक्स
(d) फोकल कल्चर ऑफ यूकाटन -
जाति में ही विवाह को कहा जाता है -
(a) बहिर्विवाह
(b) सगोत्र विवाह
(c) अनुशील विवाह
(d) अंतर्विवाह -
निम्न में से कौन एक जनजातीय धर्म का लक्षण नहीं है?
(a) टोटमवाद
(b) आत्मा का परकाया प्रवेश
(c) वर्जन
(d) मंदिर -
निम्न में से किसमें जनजातियाँ विश्वास करती हैं?
(a) टोटमवाद में
(b) वर्जन में
(c) आत्मवाद में
(d) उपरोक्त सभी में -
'गोल घड़ो' नामक लोकनृत्य का सम्बन्ध निम्न में से किस जनजाति से है?
(a) भील
(b) भील
(c) आसाम की कुकी
(d) नागा -
गुजराती भीलों में किस अवसर पर 'गोल घड़ो' नामक उत्सव मनाया जाता है?
(a) दीपावली
(b) होली
(c) दशहरा
(d) लोढ़ी -
'गोल घड़ो' नामक लोकनृत्य किस जनजाति से संबंधित नहीं है?
(a) कुकी
(b) नागा
(c) थारू
(d) उपर्युक्त सभी -
किस जनजाति में 'गोल घड़ो' नामक अवसर पर एक पुरुष के साहस व शौर्य की परीक्षा होती है जिसमें खड़ा उतरने पर उसका विवाह करवा दिया जाता है?
(a) गोंड में
(b) भील में
(c) थारू में
(d) नागा में -
बिहार एवं खरिया जनजाति का मुख्य व्यवसाय है -
(a) भोज्य पदार्थ संग्रह
(b) चौपायों का पालन-पोषण
(c) खेती-बाड़ी
(d) कुटीर उद्योग -
टोडा व भील जनजाति का मुख्य व्यवसाय है -
(a) खेतीबाड़ी
(b) भोज्य पदार्थ संग्रह
(c) चौपायों का पालन-पोषण
(d) कुटीर उद्योग -
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति खेती-बाड़ी का व्यवसाय करती है?
(a) भील
(b) नागा
(c) कोंडा
(d) उपरोक्त सभी -
मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति कहती है कि 'वैश्यवृत्ति एक पाप नहीं है?'
(a) बघ्या
(b) बैड़िया
(c) भील
(d) a तथा b दोनों -
निम्न में से कौन-सा एक समुदाय का आवश्यक लक्षण नहीं है?
(a) भौगोलिक अवस्थिति
(b) सामुदायिक भावना
(c) सामाजिक समानता
(d) स्थिर सरकार -
गुहा के अनुसार भारत की प्राचीनतम प्रजाति थी -
(a) नॉर्डिक
(b) मंगोलाइड
(c) नीग्रिटो
(d) प्रोटो-ऑस्ट्रोलाइड -
निश्चित भौगोलिक क्षेत्र, हम की भावना, साधारण हितों की प्रधानता व स्वायत्ततावाद आदि किसके आवश्यक लक्षण माने जाते हैं?
(a) समुदाय की
(b) संस्था की
(c) समिति की
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसने कहा कि प्रजाति बहुध जीववैज्ञानिक मानव समूह है?
(a) जिनसमैन ने
(b) केम्बल आवास ने
(c) मुझुमदार ने
(d) अस्ट्रोल ग्रीन ने -
'जोलिस्ट्रेट' व्याख्या करता है -
(a) परम्परागत समाज को
(b) सीमिततंत्र समाज को
(c) जनजातीय समाज को
(d) समुदाय समाज को -
निम्न में से किस व्यवस्था के अंतर्गत सामाजिक गतिशीलता अधिक आसान होती है?
(a) वर्ग व्यवस्था
(b) जाति व्यवस्था
(c) जनजाति व्यवस्था
(d) समानतावाद -
किस व्यवस्था का उत्कृष्ट प्रकार आधुनिक पाश्चात्य समाज में दृष्टिगोचर होता है?
(a) वर्ग व्यवस्था
(b) जनजातीय व्यवस्था
(c) जाति व्यवस्था
(d) समानतावाद -
'जाति केन्द्रवाद' की अवधारणा को किसने प्रस्तुत किया?
(a) गिडिंग्स
(b) कूले
(c) समनर
(d) वेबर -
अधिकांश सामाजिक एवं प्रजातीय समस्याओं का हल है -
(a) बहुवाद
(b) सांस्कृतिकरण
(c) समाजीकरण
(d) परंपरागतरण -
निम्नलिखित में से कौन-सा एक समुदाय के रूप में स्वीकार करने योग्य है?
(a) हमजोली
(b) भीड़
(c) कार्मिक संघ
(d) जनजाति -
समुदाय के लिए प्रमुख आवश्यक तत्त्व हैं -
(a) जनसंख्या
(b) विशिष्ट भू-भाग
(c) हम की भावना
(d) उपरोक्त सभी -
एक समुदाय -
(a) सामुदायिक भावना व्यक्त करता है
(b) अपने निवासियों के लिए सभी प्राथमिक वस्तुएं व सेवाएँ उपलब्ध करता है
(c) स्वायत्त संबंधों की व्यवस्था के रूप में कार्य करता है
(d) समूचे लोकसंख्या को एक स्थान में निवास करता है -
"समुदाय का लघुतम क्षेत्रीय समूह है, जिसमें सामाजिक जीवन के सभी पक्ष समाहित होते हैं।" किसकी परिभाषा है?
(a) सोरोकिन
(b) गिडिंग्स
(c) पेज
(d) किम्बल्स डेविस -
निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या जनजातीय समाज से संबंधित नहीं है?
(a) वर्ग मूल्यों
(b) मध्यान
(c) अपराधिता
(d) वैश्यवृत्ति -
अपराधिता की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?
(a) दुर्गीम
(b) समनर
(c) दूबे
(d) डेविस -
किसकी मान्यता है कि "यह उत्कृष्ट अभिलाषा, लालसा तथा असमाप्त आकांक्षाओं को नियंत्रित करने में सामूहिक नैतिक व्यवस्था को असफलता है?"
(a) सोरोकिन
(b) दुर्गीम
(c) वेबर
(d) मार्क्स -
भारत में सम्बद्ध जनजातीय विकास परियोजना प्रारम्भ की गई -
(a) 1975 में
(b) 1980 में
(c) 1985 में
(d) 1990 में -
जाति प्रथा है एक -
(a) सामाजिक संस्था
(b) धार्मिक संस्था
(c) आर्थिक संस्था
(d) राजनीतिक संस्था -
किसने परिभाषित किया है कि "समुदाय सामाजिक जीवन का वह क्षेत्र है जिसे सामाजिक सम्बंधों की मात्रा के द्वारा पहचाना जा सकता है?"
(a) मेजर
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) डेविस
(d) किम्बल यंग -
"समुदाय लघुतम प्रादेशिक समूह है जिसके अंतर्गत सामाजिक जीवन के सभी पहलू सम्मिलित हैं।" किसका कथन है?
(a) मर्टन
(b) सिम्पसन
(c) किम्बल्स डेविस
(d) मर्डॉक -
जाति व्यवस्था गतिशीलता को रोकने वाला एक बंद व्यवस्था है, क्योंकि -
(a) जाति धर्म से निकट रूप से संबंधित है
(b) व्यक्ति की सामाजिक स्थिति निर्धारित होती है, जिसे कोई बदल नहीं सकता है
(c) जन्म के निकट संबंध पूज्य होते हैं
(d) जाति के निकट संबंध शुद्धता से जुड़े हैं -
"जाति एक बंद वर्ग है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) हटन की
(b) रिजले की
(c) घुर्ये की
(d) मुझुमदार एवं मदान की -
जाति जन्म पर आधारित है, जबकि वर्ग आधारित है -
(a) शारीरिक विशेषता पर
(b) सम्पत्ति पर
(c) बुद्धिमत्ता पर
(d) इनमें से कोई नहीं -
अपने यांकी सिटी के अध्ययन में वार्नर ने कितने वर्गों को पाया था?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः -
समाज का दो प्रकारों में वर्गीकरण : लोक एवं नगरीय किसके द्वारा किया गया था?
(a) दुर्गीम
(b) रेडफील्ड
(c) टॉनीज
(d) स्पेंगलर -
किसने ग्रामीण लोगों को तीन वर्गों - मालिक, किसान तथा मजदूर में वर्गीकृत किया?
(a) आंद्रे बेते
(b) डेनियल थॉर्नर
(c) एफ. जी. बेली
(d) रेस्टर -
डेनियल थॉर्नर ने अपने ग्रामीण अध्ययन में ग्रामीण लोगों को निम्नलिखित में से किन वर्गों में वर्गीकृत किया है?
(a) मजदूर वर्ग
(b) किसान वर्ग
(c) मालिक वर्ग
(d) उपर्युक्त सभी -
'लघु समुदाय' की अवधारणा का भारतीय समाज के अध्ययन में उपयोग एवं परीक्षण किसने किया है?
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) एस. सी. दुबे
(c) वी. एस. चौहान
(d) योगेंद्र अत्रे -
निम्नलिखित में से किस गाँव के अध्ययन में डॉ. बजरंग चौहान ने लघु समुदाय की अवधारणा का उपयोग एवं परीक्षण किया है?
(a) श्रीमपुर
(b) रामपुर
(c) रावण की साड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं -
जाति का सत्य है -
(a) जजमानी व्यवस्था
(b) एक पदानुक्रमित आनुवंशिकी क्रमबद्ध व्यवस्था
(c) समूह में भेद भाव
(d) उच्च स्तरीय समूह में प्रवेश के प्रमुख निर्धारक -
निम्नलिखित में से किसका सार आनुवंशिकी समूहों का एक संस्कार में विभाजन करने की व्यवस्था है -
(a) जाति
(b) संस्था
(c) समिति
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन तर्क प्रस्तुत करता है कि जातियाँ सामाजिक वर्गों की विशिष्ट स्वरूप हैं, जो कम से कम प्रवृत्ति के रूप में सभी समाजों में पायी जाती हैं?
(a) क्रोबर
(b) श्रीनिवास
(c) बेले
(d) हटन -
किसने कहा है कि "जाति वंशानुक्रमित इकाई का एक अन्तर्विवाही, वंशानुगत उपविभाजन है जिसकी सामाजिक प्रतिष्ठा अन्य ऐसे भागों की तुलना में ऊँची या निम्न होती है?"
(a) बेले
(b) मार्क्स
(c) राजवेग
(d) क्रोबर -
'दलित्स इन मॉडर्न इंडिया' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) पॉल वाल्स
(b) एस. आर. चासले
(c) एस. एम. निवास
(d) टी. शास्त्री परियनिन -
भारत के किस भाग में खड़िया जनजाति के लोग बहुमत रखते हैं?
(a) उत्तरी गंगा
(b) बिहार
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) छत्तीसगढ़ -
'महादेव कोली' किसकी पुस्तक है? (कानपुर 2018, 20)
(a) घुर्ये की
(b) श्रीनिवास की
(c) मुझुमदार की
(d) दुबे की -
घुर्ये ने अपनी पुस्तक 'महादेव कोली लोग' में महाराष्ट्र के किन लोगों का अध्ययन किया है?
(a) कोली
(b) जाट
(c) भील
(d) संथाल -
घुर्ये की 'महादेव कोली' नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
(a) 1950 में
(b) 1963 में
(c) 1970 में
(d) 1980 में -
निम्नलिखित में से किस राज्य में खड़िया जनजाति के लोग पाए जाते हैं?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) उपरोक्त सभी -
'कोलिस्ट' के अध्ययन का किसके नाम के साथ जोड़ा जाएगा?
(a) मुझुमदार
(b) एस. घुर्ये
(c) पोरपोरा
(d) प्रैट -
किसने कहा है कि "ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जीवन अन्य के सहयोग का विविध प्रारूप है?"
(a) डी. एन. धनागरे
(b) हेबरमॉस
(c) फेलिनी
(d) ई. एम. हूवर -
निम्नलिखित में से कौन एक जनजातीय समाज से संबंधित नहीं है?
(a) अंतर्विवाह
(b) एकल सामाजिक श्रेणी
(c) सामान्य भू-भाग
(d) संरचित असमानता -
निम्नलिखित में से कौन जनजातीय समाज से संबंधित है?
(a) अंतर्विवाह
(b) एकल सामाजिक श्रेणी
(c) सामायिक भू-भाग
(d) उपरोक्त सभी -
कुदुबिस जनजातीय समुदाय पाया जाता है -
(a) झारखंड में
(b) केरल में
(c) गोवा में
(d) मध्य प्रदेश में -
गोवा के कोकंण क्षेत्र में पाई जाने वाली जनजाति है -
(a) संथाल
(b) कुडुक
(c) कुड़बी
(d) भील -
"लघु समुदाय मानवता के इतिहास में मानव जीवन का सबसे प्रबल स्वरूप रहा है।" यह किसका कथन है?
(a) टी. एल. स्मिथ
(b) ए. आर. देसाई
(c) आर. रेडफील्ड
(d) एस. सी. मेजर -
मानवजातीय समूह के लिए क्या सच नहीं है?
(a) भाषा के आधार पर समानता
(b) एक भिन्न सामाजिक अस्तित्व
(c) एक रिश्ता धर्म
(d) बढ़ी हुई ऐतिहासिकता -
निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण प्रजाति का बोध कराता है?
(a) सांस्कृतिक गुण
(b) आनुवंशिकीय गुण
(c) पर्यावरणात्मक गुण
(d) मनुष्य की नस्ल -
किसने कहा है, "एक प्रजाति आनुवंशिक शारीरिक विशिष्टताओं द्वारा पहचाने लोगों का एक बहुद्र समूह है?"
(a) क्रोबर
(b) बिसनेस और बिनेज
(c) टेलर
(d) रिजले -
किसने मत व्यक्त किया कि "ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जीवन परायोजन का अनगिनत प्रारूप है?"
(a) डी. एन. धनगरे
(b) एस. फेट
(c) डी. बी. पोइरियर
(d) सी. फिलो -
निम्न में से कौन-सी जनजाति उत्तर-पूर्वी भारत से संबंधित नहीं है?
(a) खस
(b) नागा
(c) कुकी
(d) बोड़ो -
निम्न में से कौन-सी जनजाति उत्तर-पूर्वी भारत से संबंधित है?
(a) बोड़ो
(b) नागा
(c) कुकी
(d) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति उत्तराखंड में पायी जाती है?
(a) खस
(b) नागा
(c) कुकी
(d) बोड़ो -
निम्न में से किस समाज में रूपांतरण की प्रक्रिया धीमी होती है?
(a) ग्रामीण समाज में
(b) शहरी समाज में
(c) समय समाज में
(d) इनमें से कोई नहीं -
जाति के उद्भव के बारे में किसने कहा है कि "जाति प्रणाली इण्डो-आर्य संस्कृति के बायप्रोडक्ट का शिशु (संतान) है जिसका पालन-पोषण गंगा के मैदान में हुआ और वहाँ से इसे देश के दूसरे भागों में लाया गया?"
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) जी. एस. घुर्ये
(c) एस. सी. दुबे
(d) आंद्रे बेते -
किसने प्रजातीय तथा मानवशास्त्रीय आधार पर जाति की व्याख्या की है?
(a) कोन ने
(b) घुर्ये ने
(c) इलियट ने
(d) वाइने -
'ग्रामीण' का मूल तत्व कृषि है, अन्यथा यह सिर्फ एक विश्लेषणात्मक उपकरण है, किसने यह मत प्रस्तुत किया?
(a) गिडिंग्स
(b) फेलिनी
(c) टी. पिटे एवं डब्ल्यू. फाक
(d) मैकाइवर -
निम्नलिखित में से किसने जनजातीय समाजीकरण की प्रक्रिया की व्याख्या करने के लिए 'जनजातीय-जाति संतान' प्रस्ताव दिया है?
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) एस. सी. दुबे
(c) सुरजीत सिन्हा
(d) डी. एन. मुझुमदार -
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक राज्य ऐसा है जिसमें अनुसूचित जातियों की अधिकतम प्रतिशत है?
(a) असम
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब -
निम्नलिखित समाजों में किसमें अंधविश्वासों का प्रभुत्व होता है?
(a) एक उत्तर औद्योगिक समाज
(b) एक औद्योगिक समाज
(c) एक नगरीय समाज
(d) एक जनजातीय समाज -
निम्न में से कौन ग्रामीण एवं नगरीय समाज में मौलिक अंतर स्थापित करता है?
(a) व्यावसायिक विविधता
(b) परिवहन का माध्यम
(c) समाजीकरण
(d) सदस्य समूह -
निम्नलिखित में से कौन-सी एक लघु समुदाय की विशेषता नहीं है?
(a) विशिष्ट व्यवसाय
(b) सम्पन्नता
(c) आत्मनिर्भरता
(d) लघु आकार -
किसका कथन है कि "लघु समुदाय पालन से लेकर प्रशासन तक के जीवन का संचालक है?"
(a) रॉबर्ट रेडफील्ड
(b) के. डेविस
(c) एफ. टॉनिस
(d) जी. सिम्पल -
रॉबर्ट रेडफील्ड ने लघु समुदाय की कितनी विशेषताएँ गिनाई हैं?
(a) चार
(b) आठ
(c) दस
(d) पन्द्रह -
किसने लिखा है कि "आदिवासी भारतवर्ष की वास्तविक स्वदेशी उपज है जिनकी उत्पत्ति में प्रत्येक व्यक्ति विदेशी है?"
(a) पार्सन्स
(b) एल्विन
(c) वेब्स
(d) मोरनो -
लघुता, सरलता, आत्मनिर्भरता तथा विशेषता किसकी विशेषताएँ हैं?
(a) सच समुदाय
(b) लघु समाज
(c) व्यापक समुदाय
(d) समिति -
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ जाति प्रथा से संबंधित हैं?
(a) खान-पान पर प्रतिबंध
(b) संस्कार
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से किस राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या का अस्तित्व नहीं है?
(a) झारखंड
(b) सिक्किम
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम -
जाति स्तरीकरण के परिप्रेक्ष्य में 'श्रेणीबद्धता' की अवधारणा किसने दी है?
(a) टी. एन. मदन ने
(b) एस. सी. दुबे ने
(c) लुई ड्यूमा ने
(d) डी. एफ. पोकोक ने -
रिजले ने भारतीय जनसंख्या संबंधी वर्गीकरण में निम्नलिखित में से किस एक प्रजाति का उल्लेख नहीं किया गया है?
(a) इण्डो-आर्यन
(b) मंगोलायड
(c) आर्य-द्रविडियन
(d) इण्डो-भूमध्यसागरीय -
'द पीपुल ऑफ इंडिया' में भारत के किस मूल जाति का वर्णन किया गया है?
(a) द्रविड़
(b) मंगोलायड
(c) इण्डो-आर्यन
(d) उपरोक्त सभी -
जी. एस. घुर्ये ने अपनी किस पुस्तक में जनजातियों को 'पिछड़ा हिन्दू' कहा है?
(a) कास्ट एण्ड सोसायटी
(b) द शिड्यूल्ड ट्राइब्स
(c) द इंडियन साधु
(d) द महादेव कोली -
'जनजातीय वस्तुतः पिछड़ी हिन्दू जातियाँ हैं।' किसका कथन है?
(a) घुर्ये की
(b) मुझुमदार की
(c) मुखर्जी की
(d) श्रीनिवास की -
निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी उत्तराखंड में निवास करती है?
(a) थारू
(b) भील
(c) बिहोर
(d) टोडा -
निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड की जनजाति है?
(a) शाक
(b) भोटिया
(c) भुइंया
(d) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति झारखंड की है?
(a) खस
(b) बिहोर
(c) जोमासिंह
(d) शोक -
निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी जनजाति तमिलनाडु में निवास करती है?
(a) भील
(b) बिहोर
(c) टोडा
(d) बोड़ो -
परिक्षा विवाह किस जाति में पाया जाता है?
(a) कुकी
(b) खस
(c) गुजराती भील
(d) बिहोर -
बिरहोर तथा हो जनजाति में कौन-सा विवाह होता है?
(a) परिवीक्षा विवाह
(b) हठ विवाह
(c) सेवा विवाह
(d) परीक्षा विवाह -
परीक्षा से विवाह किस जनजाति में होती है?
(a) गुजराती भीलों में
(b) असम के खासी में
(c) उड़ीसा के कंध में
(d) उपर्युक्त सभी में -
निम्नलिखित में से किस एक की सहायता से हम भारतीय ग्रामीण समाज की सामाजिक संरचना को पहचान सकते हैं?
(a) त्वचा का रंग
(b) परिवार का आकार
(c) जाति
(d) व्यवसाय -
जनजातियों में 'युवा संगठन' कहलाता है -
(a) डॉरमेटरी
(b) इलोची
(c) मोरूडग
(d) रंग-बंग -
'पनिका' जनजाति किस प्रदेश में पायी जाती है?
(a) मध्य प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) उड़ीसा में
(d) उत्तर प्रदेश में -
नृजाति समूहन के सिद्धांत के रूप में जनजातीयता में निहित हैं -
(a) प्रजातीय-भेद
(b) धार्मिक विश्वासों का अंतर
(c) भाषायी अंतर
(d) उपरोक्त सभी -
'नृजाति के बदले नृजाति समूह' के प्रयोग का सुझाव किसने दिया?
(a) हॉबेल
(b) क्रोबर
(c) स्पेंसर
(d) हक्सले -
निम्नलिखित में से किस एक रंग की त्वचा प्रजातियों के वर्गीकरण के लिये आधार प्रदान नहीं करती?
(a) श्वेत
(b) पीला
(c) लाल
(d) काला -
कोकेशायड प्रजाति के त्वचा का रंग होता है -
(a) श्वेत
(b) पीला
(c) लाल
(d) काला -
निम्नलिखित में से कौन-सा रंग मंगोलायड लोगों के त्वचा का रंग है -
(a) पीला
(b) नीला
(c) हरा
(d) भूरा -
निम्नलिखित में से निग्रायड प्रजाति के त्वचा का रंग कौन-सा है?
(a) काला
(b) लाल
(c) श्वेत
(d) पीला -
निम्नलिखित में से किस एक लेखक ने पश्चिमी समाज के अध्ययन में जाति की अवधारणा का प्रयोग किया है?
(a) घुर्ये
(b) डब्ल्यू. एल. वार्नर
(c) श्रीनिवास
(d) मुझुमदार -
ग्रामीण विकास का 'प्राकृतिक व्यवसाय प्रारूप' उन्मुख है -
(a) सांगठनिक प्रारूप के मुद्दों की ओर
(b) केवल एक उत्कर्ष की ओर
(c) सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति की ओर
(d) विशेष दस्तकारी कुशलता की ओर -
निम्न में से कौन-सी जनजाति अपना जीवन-यापन आखेट के द्वारा भोजन संग्रह करती है?
(a) गारो
(b) बुर्राश्रे
(c) टोडा
(d) नागा -
निम्नलिखित में से पशुपालक जनजातियाँ हैं -
(a) टोडा
(b) गूजर गद्दी
(c) बकवाल
(d) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन-सा एक आदिम अर्थव्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(a) औद्योगिक उत्पादन का पूर्ण अभाव
(b) वस्तु विनिमय व्यवस्था
(c) लाभ-प्राप्ति का लक्ष्य
(d) जीवन-निर्वाह का स्तर -
भारत की अनुसूचित जनजातियों के लिए किसने 'आदिवासी' शब्द का उपयोग किया?
(a) घुर्ये ने
(b) ठक्कर बापा ने
(c) एल्विन ने
(d) एल. पी. विद्यार्थी ने -
निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में अनुसूचित जातियाँ नहीं हैं?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा -
निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी जनजाति युवकगृह को 'रांगबांग' के नाम से पुकारती है?
(a) भोटिया
(b) मुड़िया
(c) मुंडा
(d) भुइंया -
निम्नलिखित में से किसने 'उद्यमान जाति' की अवधारणा का उपयोग किया?
(a) श्रीनिवास ने
(b) गोरे ने
(c) घुर्ये ने
(d) कोठारी ने -
'कास्ट इन इंडियन पॉलिटिक्स' नामक पुस्तक का लेखन किसने किया?
(a) आंद्रे बेते
(b) बोटामोर
(c) राजनी कोठारी
(d) योगेश अत्रे -
निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्ट समुदाय से संबंधित नहीं है?
(a) विशिष्ट उद्देश्य
(b) सामान्य नियम
(c) विशिष्ट नाम
(d) व्यापक उद्देश्य -
निम्नलिखित में से कौन-सी विशिष्ट समुदाय से संबंधित है?
(a) व्यापक उद्देश्य
(b) सामान्य नियम
(c) विशिष्ट नाम
(d) उपरोक्त सभी -
औद्योगिक समूहों में किस प्रकार के सम्बन्ध पाये जाते हैं?
(a) अनौपचारिक संबंध
(b) औपचारिक संबंध
(c) व्यक्तिगत संबंध
(d) आमने-सामने के संबंध -
किसने जनजातीय आत्मसात्करण की प्रक्रिया को व्याख्या करने के लिए 'जनजाति-जाति सातत्य मॉडल' प्रतिपादित किया है?
(a) श्रीनिवास
(b) सुरजीत सिन्हा
(c) एस. सी. दुबे
(d) डी. एन. मुझुमदार -
जातिवाद से हमारा तात्पर्य है -
(a) अपनी ही जाति के पक्ष में अभिनति
(b) प्रत्येक जाति के विरुद्ध अभिनति
(c) न केवल अपनी ही जाति के पक्ष में बल्कि अन्य जातियों के विरुद्ध भी अभिनति
(d) कुछ ही जातियों के पक्ष में अभिनति -
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता जाति से संबंधित है?
(a) जन्म पर आधारित
(b) सदस्यों प्रवर्तन होते हैं
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा समूह है जिसकी सदस्यता जन्म पर आधारित होती है?
(a) जाति
(b) वर्ग
(c) संस्था
(d) समिति -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक घुर्ये द्वारा नहीं लिखी गई है?
(a) मेरिय एण्ड फैमिली इन मेसूर
(b) पिजेंट स्ट्रक्चर इन इंडिया
(c) द इंडियन साधु
(d) a तथा b दोनों -
जी. एस. घुर्ये की कृति 'द इंडियन साधु' का प्रकाशन वर्ष है -
(a) 1940 ई.
(b) 1948 ई.
(c) 1984 ई.
(d) 1972 ई. -
'रेस रिलेशनशिप इन मीत्री अमेरिका' का लेखक कौन है?
(a) योगेंद्र सिंह
(b) इर्विन कर्क
(c) घुर्ये
(d) श्रीनिवास -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक जी. एस. घुर्ये की है?
(a) कास्ट एण्ड रेस इन इंडिया
(b) कल्चर एण्ड सोसायटी
(c) द इंडियन साधु
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्न में से कौन-सी पुस्तक घुर्ये की नहीं है?
(a) द इंडियन साधु
(b) द शिड्यूल्ड ट्राइब्स
(c) द महादेव कोली
(d) द सिम्बायोस विलेज -
'द एक्वाजिरिनस्म सो कास्ट एण्ड डिवर पथर' के लेखक कौन हैं?
(a) ए. आर. देसाई
(b) घुर्ये
(c) श्रीनिवास
(d) आर. के. मुखर्जी -
निम्न में से किस विचारक ने कहा था कि "भारत में जाति सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक दल है?"
(a) डॉ. राम मनोहर लोहिया
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) विनायक भावे
(d) घुर्ये -
किसने लिखा कि "कोई ऐसी वस्तु नहीं है जो अस्पृश्य को पवित्र कर सके। वे लोग अपवित्र ही जन्म लेते हैं, वे जीवन पर्यंत अपवित्र बने रहते हैं और मर जाते हैं?"
(a) के. एम. पणिकर
(b) के. एन. मुंशी
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) महात्मा गांधी -
जाति से बाहर विवाह करने की प्रेरणा किस कारण से उत्पन्न होती है?
(a) औद्योगिक विकास के कारण
(b) सामाजिक विकास के कारण
(c) धार्मिक विकास के कारण
(d) शारीरिक विकास के कारण -
नगरों में उद्योगों के आकर्षण एवं रोजगार ने ग्रामीण व्यक्तियों को आकर्षित कर किसे बढ़ावा दिया है?
(a) ग्रामिकीकरण को
(b) औद्योगीकरण को
(c) नगरीकरण को
(d) आधुनिकीकरण को -
घुर्ये ने भारतीय जनजातियों को कहा है -
(a) अनुसूचित जनजाति
(b) आदिवासी
(c) आदिम जनजाति
(d) पिछड़े हिन्दू -
'कल्चर एण्ड सोसायटी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) आंद्रे बेते
(b) एस. सी. दुबे
(c) घुर्ये
(d) श्रीनिवास -
जी. एस. घुर्ये की पुस्तक 'कल्चर एण्ड सोसायटी' का प्रकाशन वर्ष है -
(a) 1945 ई.
(b) 1950 ई.
(c) 1940 ई.
(d) 1952 ई. -
"जाति राजनीति का केंद्र है।" निम्नलिखित में से यह किसने कहा है?
(a) घुर्ये
(b) मुझुमदार
(c) डी. आर. गाडगिल
(d) कूले -
अपनी जाति के प्रति श्रेष्ठ भावना को क्या कहा जाता है जिसमें व्यक्ति अन्य जातियों के हितों की उपेक्षा करता है?
(a) जातिवाद
(b) क्षेत्रवाद
(c) सम्प्रदायवाद
(d) भाषावाद -
निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत जाति की उत्पत्ति से संबंधित नहीं है?
(a) परम्परागत सिद्धांत
(b) व्यवसायिक सिद्धांत
(c) उद्विकासी सिद्धांत
(d) उधीन प्रक्रिया सिद्धांत -
"आज के गरीब धरती के दलित और चौथी दुनिया के रूप में जाने जाते हैं।" ऐसा किसने कहा है?
(a) गुनार मिर्डल
(b) ऑस्कर लेविस
(c) फ्रांस फैनन
(d) हावर्ड जे. गन्स -
ग्रामीण विकास कार्यों के लिए स्वयं सहायता समूह योजना कब प्रारंभ हुई?
(a) 2 अक्टूबर, 1995 को
(b) 26 जनवरी, 1996 को
(c) 15 अगस्त, 1997 को
(d) 1 अप्रैल, 1999 को -
"जातिवाद में अधिरचना एकता पायी जाती है।" यह कथन है -
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) आंद्रे बेते
(c) मैक्स वेबर
(d) श्री निवास -
डॉ. जी. एस. घुर्ये ने जाति व्यवस्था के छः लक्षण बताये थे। निम्न में से कौन-सा एक लक्षण शामिल नहीं है?
(a) समाज का खण्डानक विभाजन
(b) अपरिवर्तनशीलता
(c) संस्कार
(d) भोजन व सामाजिक व्यवहार पर नियंत्रण -
होआरे तथा सोनाटे जाति की उत्पत्ति किस सिद्धांत से संबंधित है?
(a) सांस्कृतिक सिद्धांत
(b) धार्मिक सिद्धांत
(c) राजनीतिक सिद्धांत
(d) व्यवसायिक सिद्धांत -
"नगरीय जीवन की एक पहेली है।" यह किसने कहा है?
(a) के. डेविस
(b) पार्क एवं बर्जेस
(c) पी. गेड्स
(d) एल. वर्ग -
नगरीकरण की प्रमुख समस्या है -
(a) आवास एवं गंदी बस्तियाँ
(b) भीड़-भाड़ एवं निर्विकरण
(c) जल आपूर्ति एवं विकास
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं है?
(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता
(c) क्षेत्र
(d) आत्मनिर्भरता -
निम्न में से किस विचारक ने जाति-व्यवस्था को भारतीय समाज की एक आधारभूत संस्था माना है?
(a) लुई ड्यूमा
(b) आंद्रे बेते
(c) आर. के. मुखर्जी
(d) वीरस्टाई -
अंतर्जातीय विवाह के कारण किसी व्यक्ति का अपनी जाति से निष्कासन उदाहरण है -
(a) सकारात्मक नियंत्रण का
(b) नकारात्मक नियंत्रण का
(c) अप्रत्यक्ष नियंत्रण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
नीचे उल्लिखित जनजातियों में कौन-सी मातृवंशीय है?
(a) खरिया
(b) टोडा
(c) खासी
(d) संथाल -
ग्रामीण भारत के विकास में प्रमुख बाधा कौन-सी है?
(a) धन का अभाव
(b) भूमि का अभाव
(c) स्थानीय लोगों के बीच भेदभाव
(d) अशिक्षा -
गुनेस्टन के अनुसार निम्नलिखित में से किस आधार पर प्रजातियों को वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) प्रजाति की शुद्धता
(b) शारीरिक विशेषताएँ
(c) बौद्धिक उत्कृष्टता
(d) उपर्युक्त सभी -
जाति की परिभाषा है -
(a) जाति एक बंद वर्ग है
(b) जाति एक अनातर्विवाही समूह है
(c) जाति एक बाहिर्विवाही समूह है
(d) जाति एक भू-भागीय समूह है -
'द शिड्यूल्ड ट्राइब्स' के लेखक कौन हैं?
(a) आर. के. मुखर्जी
(b) जी. एस. घुर्ये
(c) डी. डी. मुखर्जी
(d) एस. सी. दुबे -
'डाइवर्स इंडिया' के लेखक कौन हैं?
(a) डी. डी. मुखर्जी
(b) आर. के. मुखर्जी
(c) जी. एस. घुर्ये
(d) योगेंद्र सिंह -
'ऑल इंडिया समाजशास्त्री संगठन' का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आर. के. मुखर्जी
(b) डी. डी. मुखर्जी
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) जी. एस. घुर्ये -
"मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि भारत में जाति भारतीय-आर्य संस्कृति की बाह्य संतति है, जिसका लालन-पालन गंगा तथा यमुना के प्रदेश में हुआ और वहाँ से इसे देश के अन्य भागों में स्थानांतरित किया गया।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) जी. एस. घुर्ये
(b) इरावती कर्वे
(c) रिजले
(d) जे. एच. हटन -
'कास्ट, क्लास एण्ड अन्कूपेशन' के लेखक कौन हैं?
(a) रिजले
(b) इरावती कर्वे
(c) जी. एस. घुर्ये
(d) योगेंद्र सिंह -
"घुर्ये के विचार चाहे वे व्यवसाय संबंधी हों अथवा संस्कार संबंधी, जो जाति की उत्पत्ति में एक कारण माने जाते हैं, अस्पृश्यता के विचार और व्यवहार को आत्मा है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) जी. एस. घुर्ये
(b) दर्शनशास्त्र
(c) समाजशास्त्र
(d) आर. के. मुखर्जी -
"जब कोई कर्म पूर्णतः आनुवंशिक होता है तब उसे जाति कहा जाता है।" यह किसका कथन है?
(a) सी. एच. कूले
(b) मैक्स वेबर
(c) जी. एस. घुर्ये
(d) हटन -
प्रजाति किस प्रकार की अवधारणा है?
(a) सामाजिक
(b) सांस्कृतिक
(c) जैविकीय
(d) धार्मिक -
जाति की उत्पत्ति का व्यवसायिक सिद्धांत किसने दिया?
(a) नेसफील्ड
(b) घुर्ये
(c) मुझुमदार
(d) हटन -
घुर्ये के अनुसार जाति व्यवस्था की स्थापना किसने की?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
जब उच्चतर जाति की कन्या का विवाह निम्नतर जाति के वर से हो तो ऐसे विवाह को क्या कहते हैं?
(a) गैर-कानूनी विवाह
(b) अनुमोल विवाह
(c) प्रतिलोम विवाह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
घुर्ये के अनुसार निम्नलिखित में से क्या नगरीय समाज की विशेषता नहीं है?
(a) गतिशीलता
(b) वर्ग व्यवस्था
(c) अनौपचारिक सम्बन्ध
(d) मत्र संस्करण -
निम्नलिखित में कौन-सी एक प्रजाति है?
(a) हिंद
(b) ओ.बी.सी.
(c) मंगोल
(d) राजपूत -
घुर्ये के अनुसार प्रजातीय समूहों में वर्गीय चेतना पाई जाती है।
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अंशतः सत्य
(d) अंशतः असत्य -
जाति व्यवस्था में किस प्रकार की एकता पाई जाती है?
(a) कानूनी
(b) सामाजिक
(c) पारंपरिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन धार्मिकरोधीकरण हेतु आवश्यक है?
(a) जाति
(b) परम्पराएँ
(c) विवेकीकरण
(d) संस्कृतिकरण -
निम्नलिखित में से कौन सा समूह एक काल्पनिक पूर्वज से अपनी उत्पत्ति का दावा करता है?
(a) जाति
(b) गोत्र
(c) उपजाति
(d) कल्पित नातेदारी -
घुर्ये के अनुसार हिन्दू सामाजिक व्यवस्था में मातृ पक्ष की कितनी पीढ़ियाँ संरक्षित मानी जाती हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 13
(d) 3 -
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) जाति व्यवस्था में समाज कई खंडों में विभक्त होता है।
(b) प्रत्येक जाति अन्य जातियों के साथ उच्च या निम्न स्थिति में रखी जाती है।
(c) धार्मिक गतिविधियों में सभी जातियों को समान अधिकार होते हैं।
(d) जाति व्यवस्था में विवाह सम्बंधी कठोर नियम होते हैं। -
किसी व्यक्ति का सामाजिक वर्ग परिवर्तन से उसकी जाति परिवर्तित नहीं होती क्योंकि -
(a) जाति जन्म से निश्चित होती है।
(b) कानून जाति परिवर्तन की अनुमति नहीं देता।
(c) a और b दोनों।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। -
निम्नलिखित में से लोक संस्कृति में परिवर्तन का कारण क्या है?
(a) जाति
(b) धर्म
(c) परम्पराएँ
(d) नगरीय संस्कृति का प्रभाव -
निम्नलिखित में से कौन प्रभु जाति हो सकती है ?
(a) ब्राह्मण
(b) कुर्मी
(c) हिज्र जातियाँ
(d) कोई भी जाति
[कानपुर 2019] -
निम्नलिखित में से क्या जाति संरचना को कमजोर नहीं करता ?
(a) औद्योगीकरण
(b) पश्चिमीकरण
(c) नगरीकरण
(d) परम्पराएँ
[कानपुर 2019] -
घुरिये का जाति-सिद्धान्त क्या है ?
(a) ब्राह्मणवादी
(b) व्यावसायिक
(c) संघर्ष सिद्धान्त
(d) संवैधानिक
[कानपुर 2019] -
"Gods and Men" के लेखक कौन हैं ?
(a) जी.एस. घुरिये
(b) एम.एन. श्रीनिवास
(c) डी.पी. मुखर्जी
(d) आर.के. मुखर्जी
[कानपुर 2020] -
"मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि भारत में जाति भारतीय आर्य संस्कृति की बाह्य संतान है जिसका लालन-पालन गंगा तथा यमुना के प्रदेश में हुआ और वहाँ से इसे देश के अन्य भागों में स्थानान्तरित किया गया।" यह परिभाषा किसकी है ?
(a) जी.एस. घुरिये
(b) रिजले
(c) जे.एच. हटन
(d) आर. के. मुखर्जी
[कानपुर 2020] -
"मैं अनुसूचित जातियों की परिभाषा उन समुदायों के रूप में करता हूँ, जिनका नाम एक समय विशेष में अनुसूचित जाति के आदेश में दिया गया हो।" यह परिभाषा किसकी है ?
(a) जी.एस. घुरिये
(b) वेस्टरमार्क
(c) इव्हान्स कर्व
(d) एस.सी. दुबे
[कानपुर 2020] -
"सोशल टेंशन इन इंडिया" किसकी रचना है ?
(a) जी.एस. घुरिये
(b) डी.पी. मुखर्जी
(c) आर. के. मुखर्जी
(d) श्रीनिवास
[कानपुर 2020] -
'रिलिजनल सोशियोलॉजी' के लेखक कौन हैं ?
(a) डी.पी. मुखर्जी
(b) जी.एस. घुरिये
(c) एम.एन. श्रीनिवास
(d) आर.के. मुखर्जी
[कानपुर 2018] -
'सोशल प्रोसेस' के लेखक कौन हैं ?
(a) जी.एस. घुरिये
(b) एस.सी. दुबे
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) डी.पी. मुखर्जी
[कानपुर 2018]
|