बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2
अध्याय 4 - राष्ट्रीय शक्ति, हित एवं सामाजिक सुरक्षा
(National Power, Interest and Collective Security)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. 'पॉलिटिकल एण्ड नैशनल' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मार्टिन्स
(b) हार्टमैन
(c) ऑर्नस्ट
(d) लिंकिन
2. राष्ट्रीय शक्ति के तत्वों के मापदंड के वर्गीकरण में सम्मिलित है-
(a) सैनिक शक्ति
(b) भौतिकत्व
(c) राष्ट्रीय चरित्र
(d) ये सभी
3. मार्टिन्स के राष्ट्रीय शक्ति के कार्यकरण में कौन-कौन से तत्व हैं?
(a) राष्ट्रीय मनोबल
(b) कूटनीतिक शक्ति
(c) सरकार की योग्यता
(d) ये सभी
4. पासम और पोलकमन ने राष्ट्रीय शक्ति के कितने तत्व माने हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच
(d) चार
5. पासम तथा पोलकमन ने राष्ट्रीय शक्ति के तत्व कौन से हैं?
(a) सैन्यवीर
(b) मानवीय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
6. महेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय शक्ति के तत्वों को कितनी भागों में बाँटा है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
7. महेन्द्र कुमार के राष्ट्रीय शक्ति के कार्यकरण कौन से?
(a) सामाजिक शक्ति
(b) सांस्कृतिक शक्ति
(c) राजनीतिक शक्ति
(d) ये सभी
8. 'राष्ट्रीय शक्ति में यह बात सच्ची है कि अमुक कोई कितनी सार्थकता एवं अपनी शक्ति को किस दिशा में प्रयोग करता है? वह कितनी क्षमता है? यह कहना कितना सही है?'
(a) हार्टमैन
(b) लिंकिन
(c) ऑर्नस्ट
(d) कोई नहीं
9. राष्ट्रीय शक्ति के विभिन्न तत्वों में सबसे स्थायी तत्व क्या है?
(a) इतिहास
(b) भूगोल
(c) राजनीतिक संस्थान
(d) जनसंख्या
10. राष्ट्रीय शक्ति के तत्व में जनसंख्या का कौन सा योग्यता है?
(a) युद्ध में विजय पाने के लिए
(b) आर्थिक समृद्धि के लिए
(c) राष्ट्रीय उपद्रव बढ़ाने के लिए
(d) ये सभी
11. प्रोफेसर हार्टमैन ने राष्ट्रीय शक्ति के तत्वों के विभाजन कितने भागों में किया है?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) दस
12. राष्ट्रीय शक्ति के तत्वों में दूसरा स्थान किसका है?
(a) जनसंख्या
(b) भूगोल
(c) शक्ति
(d) प्राकृतिक साधन
13. राष्ट्रीय शक्ति की परिभाषा, "यह एक ऐसी क्षमता है जिसके द्वारा एक राज्य अपनी इच्छाओं को 'एक दूसरे' के प्रति थोपता है और दूसरा राज्य न स्वीकार करे तो फिर बाध्यकारी ढंग से पहले राष्ट्र अपनी इच्छाओं की पूर्ति करता है।" किसकी है?
(a) श्री स्वामीनाथन
(b) ओस्मांकी
(c) हार्टमैन
(d) लिंकिन
14. राष्ट्रीय शक्ति के अन्य तत्वों के बीच संबंध स्थापित करता है-
(a) नैतिक
(b) मनोबल
(c) विचारधारा
(d) तकनीकी
15. यह कथन कवि है, "राष्ट्रीय मुम्बल निराकार और वह अनुपात जिसके अनुसार एक राष्ट्र शांति एवं युद्ध के समय अपनी सरकार के विदेश नीति का समर्पण करता है?"
(a) मार्टिन्स
(b) लिंकिन
(c) हैड
(d) मुसोलिनी
16. "किसी अन्य राज्य से मनोबल राष्ट्रीय शक्ति के संदर्भ में सांप्रत्य रूप से एक अन्य स्थान में तब उसके प्राकृतिक साधन हैं?" यह कथन किसका है?
(a) वाल्टेयर
(b) मार्टिन्स
(c) कैनेजियो
(d) लिंकिन
17. "शक्ति की राजनीति" कोने कहा जाता है?
(a) सिद्धान्त
(b) शक्ति संकल्पना
(c) शक्ति में वृद्धि
(d) ये सभी
18. किस कारण से यह कहा जाता है कि "शक्ति में वृद्धि सर्वकालिक है जबकि प्रत्येक राष्ट्रीय शक्ति का इतिहास नहीं है"?
(a) मार्टिन्स
(b) लिंकिन
(c) वाल्टेयर
(d) मुसोलिनी
19. "शक्ति अपनी इच्छाओं को दूसरों पर लादने की क्षमता है जिसका प्रयोग किया जाता है" यह कथन किसका है?
(a) लिंकिन
(b) स्वावलम्बन
(c) पंवार
(d) मुसोलिनी
20. "शक्ति विश्व राजनीति पर राज्य का संपूर्ण प्रभुत्व है" यह कथन किसका है?
(a) मार्टिन्स
(b) हार्टमैन
(c) पंवार तथा पंकिन
(d) मुसोलिनी
21. "यह शक्ति, जिसमें अपने राज्य में आंतरिक सुरक्षा रखना और दूसरे से बाह्यत: विरोध करना होता है, और सम्पूर्ण विश्व में राजनीतिक शक्ति हासिल योग्य है?" यह कथन किसका है?
(a) स्वामीनाथन
(b) लिंकिन
(c) हार्टमैन
(d) पंवार
22. "राष्ट्रीय शक्ति में एक विविधता होती है कि यदि समुचित राष्ट्र शारीरिक और सांस्कृतिक दूरदर्शिता की प्राप्ति करता है तो उसको सामाजिक शक्ति मिलने की संभावना होती है?" यह कथन किसका है?
(a) लिंकिन
(b) 'शुम'
(c) पेडलकोंड़ी
(d) हार्टमैन
23. "राष्ट्रीय शक्ति को हम सभी राष्ट्रीय संभावना का वह दायरा मान सकते हैं जो एक राज्य अपने हीतों की प्राप्ति के लिए तथा राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उपयोग करता है?" यह कथन है-
(a) स्वामीनाथन
(b) पेडलकोंड़ी एवं लिंकिन
(c) हार्टमैन
(d) पंवार
24. "शक्ति उसे क्रियावद्ध करने वाले, तथा उसके बीच सिद्धि पर यह कार्यवाइयों की जा रही है, एक मानवीकरण सम्बन्ध है।" यह कथन किसका है?
(a) मार्टिन्स
(b) शूम
(c) लिंकिन
(d) हार्टमैन
25. राष्ट्रीय शक्ति के मुख्य: कितने उद्देश हैं?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) दो
26. राष्ट्रीय शक्ति के मुख्य: क्या उद्देश्य हैं?
(a) आत्मनिर्भर
(b) अपने प्रभाव का विस्तार
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
27. कितने राष्ट्र की शक्ति को तीन भागों में विभाजन किया है?
(a) डॉ. एच. कर
(b) शूम
(c) लिंकिन
(d) हार्टमैन
28. डॉ. एच. कर के अनुसार राष्ट्र की शक्ति का विभाजन किन रूपों में है?
(a) सैन्य शक्ति
(b) आर्थिक शक्ति
(c) जनमन की शक्ति
(d) ये सभी
29. किसने आर्थिक शक्ति को राष्ट्रीय शक्ति के क्रम में तीसरी स्थान पर रखा है?
(a) शूम
(b) मार्टिन्स
(c) डॉ. एच. कर
(d) हार्टमैन
30. किसने शारीरिक शक्ति को सैन्य शक्ति तथा मनोवैज्ञानिक शक्ति से जन्म की शक्ति के रूप में व्यक्त किया है?
(a) हार्टमैन
(b) डॉ. एच. कर
(c) लिंकिन
(d) शूम
31. "शक्ति न केवल भूगोल की दासी है, अपितु किसी राष्ट्र की शक्ति की जड़े उसके भूगोल में नहीं होती है?" यह कथन किसका है?
(a) नेपोलियन बोनापार्ट
(b) लिंकिन
(c) शूम
(d) डॉ. कर
32. "राजनीतिक" राष्ट्रीय शक्ति की वृद्धि है तथा मनोबल 'आत्म' यह कथन किसका है?
(a) मार्टिन्स
(b) हार्टमैन
(c) शूम
(d) लिंकिन
33. राष्ट्रीय शक्ति के निर्धारण तत्व हैं-
(a) दुरूप
(b) असत्य
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
34. राष्ट्रीय शक्ति की सीमाएं कौन-कौन सी हैं?
(a) शक्ति संतुलन
(b) सामरिक सुरक्षा
(c) अंतरराष्ट्रीय नीति
(d) ये सभी
35. राष्ट्रीय शक्ति के तत्वों में समाहित तत्व कौन-कौन से हैं?
(a) विश्व सरकार
(b) विदेश नीति
(c) विज्ञान-तकनीकी
(d) ये सभी
36. सामरिक सुरक्षा को सक्षम बनाने के लिए सैन्य संधियाँ कौन सी हैं?
(a) संयुक्त राष्ट्र संगठन
(b) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO)
(c) कार्टर समझौता
(d) ये सभी
37. सामरिक सुरक्षा के लिए सैन्य संधियों में सामूहिक है-
(a) संयुक्त राष्ट्र संगठन
(b) दक्षिणी पूर्व एशियाई सैन्य संगठन
(c) ये सभी
(d) कोई नहीं
38. सैन्य शक्ति के अतिरक्त राज्य के विधान, सफलता के लिए आवश्यक है-
(a) जनसंख्या
(b) उच्च क्षमता
(c) कूटनीति
(d) ये सभी
39. किसके अनुसार शक्ति से अधिकतम धार्मिक के, द्वार दूसरों को निर्णीत करने का सामर्थ्य तथा प्रभाव प्रस्तुत करते हुए अनुशासन और अनुशासित विनय से नियंत्रण की कला?
(a) अप्रतिबद्ध बुद्धिक
(b) थामसन
(c) क्रेडिट
(d) विलियम
40. शक्ति की व्यक्ति में समान्य बातों में कौन सी है?
(a) प्रत्येक के बीच अन्यताओं का संबंध
(b) एक 'एक अन्य पक्ष' की जरूरत की पूर्ति
(c) प्रतिबद्धता पर भय उत्पन्न करने की सामर्थ्य
(d) ये सभी
41. शक्ति की प्रयोग में लोग के विभिन्न प्रकार की-
(a) संभावना
(b) प्रभाव
(c) ध्यान
(d) ये सभी
42. शक्ति की प्रयोग में लोग का अंतिम तरीका क्या है?
(a) प्रभाव
(b) बल
(c) ध्यान
(d) कोई नहीं
43. राष्ट्र की शक्ति के प्रमुख अधिग्रहण कौन-कौन से हैं?
(a) धर्म
(b) मानव शक्ति
(c) राज्य
(d) ये सभी
44. शक्ति राज्य को ध्यान में रखकर अमेरिकी में किस संगठना का निर्माण किया था?
(a) यूटोपी
(b) नाटो
(c) चाइना
(d) कोई नहीं
45. "शक्ति जहाँ है मानो राष्ट्र के बीच मन्नोवैज्ञानिक सम्बंध है, वही बल का अर्थ है कि राष्ट्र की शक्ति?" यह कथन किसका है?
(a) थामसन
(b) वाल्टेयर
(c) मार्टिन्स
(d) कोई नहीं
46. सामूहिक सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते किसी स्थायित्व की गयी?
(a) विश्व संघ
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) सुरक्षा परिषद
(d) विश्व संगठन
47. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय शक्ति का तत्व नहीं है?
(a) राष्ट्रीय चरित्र
(b) जाति
(c) कूटनीति
(d) जनसंख्या
48. "एक सभी के लिए और सभी एक के लिए ही सामूहिक सुरक्षा का मूल मंत्र है?" यह कथन किसका है?
(a) मार्टिन्स
(b) आँगिनफ्की
(c) पवार एवं पंकिम
(d) रिवीलर
49. सामूहिक सुरक्षा के मायने हैं-
(a) सांस्कृतिक
(b) आदर्शवादी
(c) सैन्यकक्ष एवं आदर्शवादी
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
50. सामूहिक सुरक्षा का व्यावासिक किसके अनुशासन नहीं है?
(a) सत्तारूढ़
(b) शुम
(c) पेडलकोंडी
(d) सराकटर
51. किसके अनुसार "सभी प्रकार की राजनीति की तरह अंतरराष्ट्रीय राजनीति 'शक्ति' के लिए सुरक्षा"?
(a) पीकेवाइवोली
(b) हॉम्प
(c) ए.जे. मॉर्टिज़
(d) रेटल
|