बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2
अध्याय 16 - अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में महान बहस : विचारधारा का अंत, सभ्यता में टकराव, सीमा पार आतंकवाद और गैर-राज्य, मानवाधिकार, पर्यावरण की राजनीति पारंपरिक और गैर-पारंपरिक सुरक्षा खतरे
(Great Debates in International Relations: End of Ideology, Clash of Civilization, Cross Border Terrorism and Non-State Actors, Human Rights, Politics of Environment, Traditional and Non-Traditional Security Threats)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
अंतर्राष्ट्रीय संबंध सिद्धांत में, महान बहसें अंतर्राष्ट्रीय संबंध विद्वानों के बीच किसकी एक श्रृंखला को संदर्भित करती है ?
(a) सहमति को
(b) आपसी तालमेल को
(c) असहमति को
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में कौन बताता है कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का अनुशासन ऐतिहासिक आयामों से काफी प्रभावित हुआ है ?
(a) एशवर्थ
(b) केनेथ वाट्ल्ट्ज
(c) जैक एस. लेवी
(d) रिचर्ड कोबडेन -
"विचारधारा का अंत" पचास के दशक में राजनीतिक विचारों की समाप्ति पर किसके द्वारा प्रकाशित निबंधों का एक संग्रह है ?
(a) जे. एस. मिल
(b) डेनियल बेल द्वारा
(c) जॉन रावल्स
(d) एचवी डॉसी -
"आतंकवाद की बढ़ती लहर, खास कर सीमा पार आतंकवाद और चरमपंथ का बढ़ना हमारी सुरक्षा के लिये बड़ी चुनौती है।" यह कथन किस राज्यकर्ता का है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) राहुल गांधी
(c) अरविंद केजरीवाल
(d) ममता बनर्जी -
"प्रथम महान बहस" को किस रूप में जाना जाता है ?
(a) यथार्थवादी बनाम व्यवहारवादी महान बहस
(b) उदारवादी, यथार्थवादी और मानवाधिकार बहस
(c) व्यवहारवादी-आदर्शवादी महान बहस
(d) परंपरागत बनाम वैश्विकता महान बहस -
लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन के रूप में मान्यता निम्नलिखित में किसने दी ?
(a) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
(b) यूरोपीय संघ
(c) भारत
(d) उपर्युक्त सभी -
आतंकी संगठन अल-कायदा से संबंधित कौन है ?
(a) अब्दुला आजम
(b) ओसामा बिन लादेन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
राष्ट्रीय मानवाधिकार में कुल कितने अध्याय हैं ?
(a) चार अध्याय
(b) आठ अध्याय
(c) बारह अध्याय
(d) सोलह अध्याय -
प्राकृतिक संसाधनों का सीधे सम्बन्ध किसके साथ जुड़ा है ?
(a) आर्थिक व्यवस्था से
(b) प्रशासनिक व्यवस्था से
(c) पर्यावरण से
(d) वर्षा ऋतु से -
निम्नलिखित में किस विद्वान ने अपने मूलत: पाठ "पॉलिटिक्स ऑफ द एनवायरमेंट" में सुझाव दिया कि पर्यावरण की राजनीति कम से कम दो मामलों में अलग है ?
(a) नील कार्टर
(b) जिम्मी कार्टर
(c) माइकल जेकब्स
(d) इनमें से कोई नहीं -
सुरक्षा की दृष्टि में गैर पारंपरिक खतरा कौन-सा है ?
(a) इंटरनेट की हैकिंग
(b) शरणार्थी
(c) महामारी
(d) उपर्युक्त सभी -
यथार्थवाद व आदर्शवाद के मध्य विवाद किस दशक में हुआ ?
(a) 1910 और 1920 के दशक में
(b) 1920 और 1930 के दशक में
(c) 1930 और 1940 के दशक में
(d) 1940 और 1950 के दशक में -
26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान निम्नलिखित में किस स्थान को निशाना बनाया गया ?
(a) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल
(b) नरीमन हाउस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
साधारण ट्रैफिक किस सैन्य कार्रवाई का एक रूप है ?
(a) अनौपचारिक सैन्य कार्रवाई
(b) सटीक सैन्य कार्रवाई
(c) प्रतिबंध क्षेत्र में आक्रमण
(d) धार्मिक स्थलों पर आक्रमण -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग क्या है ?
(a) एक संवैधानिक संस्था
(b) एक गैर संवैधानिक संस्था
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
गैर-पारंपरिक खतरे से क्या अभिप्राय है ?
(a) नये खतरे
(b) समस्या-समाधान न होने वाले खतरे
(c) केवल महामारियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं -
न्यायिक सम्मेलन 1997, जिसमें "एजेंडा-21 का प्रवर्तन बनाना" था कहां पर आयोजित किया गया ?
(a) केन्या
(b) कनाडा
(c) वॉशिंगटन
(d) ऑस्ट्रिया -
विश्व सुरक्षा के लिये खतरा निम्नलिखित में क्या है ?
(a) पृथ्वी का बढ़ता तापमान
(b) अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद
(c) महामारियाँ : एड्स, बर्ड फ्लू, कोरोना
(d) उपर्युक्त सभी -
"प्रथम महान बहस" मूल रूप से किनके निपटने के बारे में थी ?
(a) नाजी-जर्मनी से
(b) कोरिया-नाजी से
(c) नाजी-जापान से
(d) जापान-कोरिया से -
निम्नलिखित में किसने स्वयं को "अर्थशास्त्र में समाजवादी, राजनीति में उदारवादी और संस्कृति में एक रूढ़िवादी बताया था" ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) फ्रांसिस फुकुयामा
(c) डैनियल बेल
(d) सैमुअल पी. हंटिंगटन -
26/11 आतंकी हमला कब हुआ ?
(a) 2005 ई. में
(b) 2008 ई. में
(c) 2015 ई. में
(d) 2013 ई. में -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अधिनियम में किस वर्ष संशोधन करके सदस्यों की संख्या पाँच से कम कर तीन कर दी गयी ?
(a) 2006 ई. में
(b) 2007 ई. में
(c) 2008 ई. में
(d) 2011 ई. में -
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विकास परिषद की स्थापना कब हुई ?
(a) 2002 ई. में
(b) 2004 ई. में
(c) 2006 ई. में
(d) 2008 ई. में -
विचारधारा के अंत और इतिहास के अंत तर्कों के प्रमुख सिद्धांत क्या है ?
(a) अब कोई भी विचारधारा में विश्वास नहीं करता
(b) विकसित विश्व में उदार लोकतांत्रिक मूल्य प्रभावी है
(c) आधिकारिक कार्ल मार्क्स सही थे
(d) इतिहास एक बहुत ही कठिन विषय है जिसे राष्ट्रीय पाठ्यचर्या से गायब कर देना चाहिए -
सुरक्षा का बुनियादी अर्थ क्या है ?
(a) एक डर
(b) खतरे से आज़ादी
(c) खतरे का वातावरण
(d) इनमें से कोई नहीं -
यथार्थवाद, संरचनावाद और संरचनागत के संघर्षों के बीच अकादमिक बहस को किस महान बहस के रूप में जाना जाता है ?
(a) प्रथम महान बहस
(b) दूसरी महान बहस
(c) तीसरी महान बहस
(d) चौथी महान बहस -
26/11 मुंबई हमले के दौरान वीरतापूर्ण कार्यों के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन सैन्य सम्मान 'अशोक चक्र' से निम्नलिखित में किसे सम्मानित किया गया ?
(a) तुकाराम गोपाल ओंबले
(b) हेमंत करकरे
(c) संदीप उन्नीकृष्णन
(d) विजय एस. -
मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को कब अपनाया गया ?
(a) 5 अगस्त 1946 ई. में
(b) 8 अक्टूबर 1947 ई. में
(c) 7 नवम्बर 1944 ई. में
(d) 10 दिसम्बर 1948 ई. में -
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) समीक्षा सम्मेलन, 2010 कहाँ पर आयोजित किया गया ?
(a) कापाला
(b) नयी दिल्ली
(c) काठमांडू
(d) रियो डी जेनेरियो -
पर्यावरण विज्ञान का जनक किसे माना जाता है ?
(a) एलिस रुज़वेल्ट
(b) जान टेलर
(c) ओल्सनर
(d) टामस जेरी -
विश्व का एक मात्र कानूनी रूप से कौन-सा मुक्त देश माना जाता है ?
(a) स्वीडन
(b) फ्रांस
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) भारत -
सुरक्षा के गैर-पारंपरिक खतरा निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(a) गरीबी
(b) मंदी
(c) पर्यावरणीय आपदाएँ
(d) उपर्युक्त सभी -
तीसरी महान बहस किस दशक में सामान्य थी ?
(a) 1950 और 1960 के दशक में
(b) 1960 और 1970 के दशक में
(c) 1970 और 1980 के दशक में
(d) 1980 और 1990 के दशक में -
"विचारधारा का अंत" पुस्तक किस विद्वान ने लिखी ?
(a) गार्फ
(b) डैनियल बेल
(c) रॉल्स
(d) टास्की -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष निम्नलिखित में कौन हो सकता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश
(b) सर्वोच्च न्यायालय का कोई भी सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई व्यक्ति
(d) प्रतियोगी परीक्षा में सफल व्यक्ति -
मानवाधिकार निम्नलिखित में किसकी परवाह किये बिना सभी के लिये सार्वभौमिक अधिकार होता है ?
(a) राष्ट्रीयता
(b) धर्म
(c) रंग
(d) उपर्युक्त सभी -
भारतीय संविधान की किस अनुसूची में भारतीय भाषाओं का उल्लेख है ?
(a) चौथी अनुसूची में
(b) आठवीं अनुसूची में
(c) ग्यारहवीं अनुसूची में
(d) दसवीं अनुसूची में -
पृथ्वी/पारिस्थितिक पर्यावरण पर नियंत्रण स्थापित कर सकने के साथ-साथ अन्य मानव पर नियंत्रण स्थापित कर पाने तथा उन पर आधिपत्य स्थापित करने की मानव की प्रबल आकांक्षाओं ने किस जन्म दिया ?
(a) राजनीतिक पर्यावरण को
(b) मनोवैज्ञानिक पर्यावरण को
(c) आध्यात्मिक पर्यावरण को
(d) सांस्कृतिक पर्यावरण को -
गैर-पारंपरिक सुरक्षा की धारणा के निम्न में कौन-सा पक्ष है ?
(a) मानवता की सुरक्षा
(b) विश्व की सुरक्षा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
"परंपरागत बनाम वैश्वीकरण" निम्नलिखित में किस महान बहस से संबंधित है ?
(a) प्रथम महान बहस
(b) दूसरी महान बहस
(c) तीसरी महान बहस
(d) चौथी महान बहस -
निम्नलिखित में किसका मत था कि "उन्नीसवीं और बीसवीं शताब्दी की शुरुआत से प्राप्त पुरानी मध्य-मानवतावादी विचारधाराएँ समाप्त हो गई थी और नयी अधिक संकीर्ण विचारधाराएँ जल्द ही उभरी" ?
(a) एम. फॉरेस्ट
(b) जॉन मिल्टन
(c) डैनियल बेल
(d) लॉड बारन -
ATS के रूप में आतंकवाद विरोधी दस्ते की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1990 ई. में
(b) 1995 ई. में
(c) 2001 ई. में
(d) 2006 ई. में -
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया गया ?
(a) 1992 ई. में
(b) 1993 ई. में
(c) 1994 ई. में
(d) 1994 ई. में -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) एक वर्ष या 50 वर्ष की आयु
(b) दो वर्ष या 56 वर्ष की आयु
(c) तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु
(d) पाँच वर्ष या 74 वर्ष की आयु -
"पर्यावरण किसी जीवविज्ञान को प्रभावित करने वाले समस्त कारकों का योग है।" यह परिभाषा निम्नलिखित में किसकी है ?
(a) हेरल्विट्ज
(b) फिटिंग
(c) रोस
(d) डेविस -
"तीसरी महान बहस" उदारवादी, यथार्थवादी और मार्क्सवादी अंतर्राष्ट्रीय संबंध सिद्धांतों के बीच से किसे संदर्भित करती है ?
(a) व्यवहारिक-नीतिगत बहस को
(b) अंतर-प्रतिमान बहस को
(c) व्यवहारिक-यथार्थवाद बहस को
(d) उदारवाद-मार्क्सवाद बहस को -
"इतिहास के अंत" की थीसिस की व्यवस्था किनके स्थानांतरण के रूप में की गयी ?
(a) अमेरिकी आधिपत्य
(b) एक ध्रुवीय विश्व व्यवस्था
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) 1963 ई. में
(b) 1973 ई. में
(c) 1983 ई. में
(d) 1993 ई. में -
निम्नलिखित में कौन संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है ?
(a) यूनिसेफ
(b) यूनेस्को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
पर्यावरण का मुख्य घटक निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(a) जीवमंडल
(b) वायुमंडल
(c) स्थलमंडल
(d) उपर्युक्त सभी -
पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 22 अप्रैल
(b) 22 जून
(c) 22 अगस्त
(d) 22 अक्टूबर -
विचारधाराओं का आवरण किस क्रांति से माना जाता है ?
(a) अमेरिका की क्रांति से
(b) इंग्लैंड की क्रांति से
(c) फ्रांस की राज्य क्रांति से
(d) रूस की क्रांति से -
गैर-पारंपरिक सुरक्षा के खतरे निम्नलिखित में किससे समझे होते हैं ?
(a) व्यक्तियों
(b) समुदायों
(c) सम्पूर्ण मानवता
(d) उपर्युक्त सभी -
"प्रथम महान बहस" से संबंधित यथार्थवादी विद्वानों ने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के किस पक्ष की आवश्यकता पर जोर दिया ?
(a) राजनीति की अराजक प्रकृति पर
(b) राज्य के अस्तित्व पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
"औद्योगिक विकास के उच्चतम चरण में, किसी देश का सामाजिक-आर्थिक संगठन उसके विकास के स्तर से निर्धारित होता है न कि किसी राजनीतिक विचारधारा से" इस विचारधारा का अंतिम रूप में किसने प्रस्तुत किया ?
(a) एडवर्ड शिल्स
(b) हेरल्विट्ज
(c) फिटिंग
(d) रास -
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(a) हेग
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) लाहौर -
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय 10 दिसंबर को कौन-सा दिवस मनाता है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार दिवस
(b) अंतर्राष्ट्रीय सैन्य दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस -
मानवाधिकार कहाँ पर प्राप्त होते हैं ?
(a) सम्पूर्ण विश्व के किसी भी स्थान पर
(b) सदस्य देशों के नागरिकों को
(c) केवल एशियाई देशों में
(d) केवल लोकतांत्रिक देशों में -
पर्यावरण अध्ययन को क्या महत्वपूर्ण बनाता है ?
(a) पर्यावरणीय समस्याओं को समझना
(b) पर्यावरण सुरक्षा
(c) संवेदनशीलता एवं सामाजिकता
(d) उपर्युक्त सभी -
किन विचारधाराओं में उनके जन्म से ही संघर्ष की स्थिति रही है ?
(a) पूँजीवाद बनाम व्यक्तिवादी
(b) अराजकतावादी बनाम उदारवादी
(c) पूँजीवाद बनाम समाजवाद
(d) समाजवाद बनाम साम्यवाद -
"दूसरी महान बहस" किनके मध्य एक विवाद था ?
(a) "अच्छे कृषकों और बुरे कृषकों" के मध्य
(b) "वैज्ञानिक आई आई" विद्वानों के मध्य
(c) "यथार्थवाद और आदर्शवाद" के मध्य
(d) "व्यापारियों और उपभोक्ताओं" के मध्य -
आतंकवाद-निरोधी दस्ते का गठन कब किया गया ?
(a) 1990 ई. में
(b) 1980 ई. में
(c) 1970 ई. में
(d) 1960 ई. में -
भारत के किस अनुच्छेद में "शिक्षा का अधिकार" गारंटी दी गयी है ?
(a) अनुच्छेद : 19
(b) अनुच्छेद : 21 A
(c) अनुच्छेद : 24
(d) अनुच्छेद 7A -
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1993 ई. में
(b) 1983 ई. में
(c) 1973 ई. में
(d) 1963 ई. में -
पर्यावरण और पारिस्थितिक का भौतिक घटक क्या है ?
(a) वनस्पति
(b) प्रवाहित जल
(c) पारिस्थितिकी
(d) जीव-जन्तु -
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1985 किससे संबंधित है ?
(a) दिल्ली गैस दुर्घटना से
(b) गुवाहाटी गैस दुर्घटना से
(c) भोपाल गैस दुर्घटना से
(d) कानपुर गैस रिसाव से -
मानवाधिकार का प्रकार निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(a) राजनीतिक अधिकार
(b) सामाजिक एवं आर्थिक अधिकार
(c) उपनिवेशी लोगों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी -
दूसरी महान बहस को अन्य किस नाम से जानते हैं ?
(a) "यथार्थवादी बनाम व्यवहारवादी" महान बहस
(b) "परंपरागत बनाम वैश्वीकरण" महान बहस
(c) "यथार्थवादी बनाम आदर्शवादी" महान बहस
(d) (a) और (b) दोनों -
भारतीय संसद पर आतंकी हमला कब हुआ ?
(a) 26/11/2005 को
(b) 24/9/2004 को
(c) 13/12/2001 को
(d) 1/3/2000 को -
14 फरवरी 2019 भारतीय सैनिकों पर फिदायीन हमला कहाँ हुआ ?
(a) पुलवामा
(b) शोपियां
(c) श्रीनगर
(d) कुपवाड़ा -
संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकार आयोग की सार्वभौमिक घोषणा कब की ?
(a) 10 दिसंबर 1948
(b) 15 नवम्बर 1947
(c) 10 नवम्बर 1947
(d) 05 नवम्बर 1947 -
जीवों तथा पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(a) पारिस्थितिकी
(b) जैव भौमंडल
(c) पारिस्थितिकी
(d) इनमें से कोई नहीं -
द्वितीय उपयोगिता का उदाहरण निम्न में कौन-सा है ?
(a) शेर
(b) मेढ़क
(c) टिड्डा
(d) हिरण -
गैर-पारंपरिक खतरे निम्न में कौन-सा है ?
(a) वैश्विक गरीबी
(b) असमानता
(c) आतंकवाद
(d) उपर्युक्त सभी -
"पहली महान बहस" में आदर्शवादियों ने किस पर जोर दिया ?
(a) राष्ट्र संघ जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं पर
(b) अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की अराजक प्रकृति पर
(c) राज्य के अस्तित्व पर
(d) (b) और (c) दोनों -
फ्रांसिस फुकुयामा की थीसिस सर्वप्रथम कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1989 ई. में
(b) 1889 ई. में
(c) 1789 ई. में
(d) 2001 ई. में -
मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 दिसंबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 18 दिसंबर
(d) 26 दिसंबर -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कैसा निकाय है ?
(a) कार्यकारी निकाय
(b) प्रशासनिक इकाई
(c) सांविधिक निकाय
(d) (a) और (b) दोनों -
UNICEF का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(a) नई दिल्ली
(b) वॉशिंगटन
(c) पेरिस
(d) न्यूयॉर्क -
"पर्यावरण एक वाचाल शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है।" यह परिभाषा किस विद्वान की है ?
(a) प्लेटो
(b) रूसो
(c) रॉस
(d) मिल -
विचारधारा का अंत संकल्पना का विकास हुआ -
(a) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(b) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
(c) शीत युद्ध के बाद
(d) खाड़ी युद्ध के बाद -
निम्नलिखित में कौन मानते हैं कि, "राष्ट्र, राज्य, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में मुख्य अभिनेता होते हैं" ?
(a) उदारवादी
(b) यथार्थवादी
(c) साम्यवादी
(d) इनमें से कोई नहीं -
लिपसेट द्वारा 'एंड-ऑफ-आइडियोलॉजी' थीसिस का समर्थन किसने किया ?
(a) डैनियल बेल
(b) एडवर्ड शिल्स
(c) सेमुअल हंटिंगटन
(d) उपर्युक्त सभी -
आतंकी संगठन अल-नुसरा फ्रंट को सीरिया में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) जभात इस्लामिया
(b) बको हरम
(c) अल कायदा
(d) लश्कर-ए-तैयबा -
राष्ट्रीय मानव आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) केंद्रीय सचिव -
मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कौन-सा है ?
(a) 1973
(b) 1978
(c) 1993
(d) 1996 -
विचारधारा के अंत की घोषणा किस सम्मेलन में की गयी ?
(a) पेरिस सम्मेलन अमेरिका में
(b) लंदन सम्मेलन इंग्लैंड में
(c) पेरिस सम्मेलन फ्रांस में
(d) शिकागो सम्मेलन अमेरिका में -
भारत में हैकिंग को गैर-कानूनी अपराध माना जाता है और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के किस एक्ट के तहत इसमें सजा का प्रावधान है ?
(a) एक्ट-2008
(b) एक्ट-2005
(c) एक्ट-2002
(d) एक्ट-1999 -
उदार सोच के लिए एक प्रगति निम्नलिखित में कौन है ?
(a) नव उदारवाद
(b) उदार संस्थावाद
(c) नव उदारवादी संस्थागतवाद
(d) उपर्युक्त सभी -
संसद हमले के लिए कौन-से आतंकी संगठन जिम्मेदार थे ?
(a) अल कायदा
(b) लश्कर-ए-तैयबा
(c) जैश-ए-मोहम्मद
(d) हिज्बुल मुजाहिदीन -
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य गृह मंत्री
(d) राज्य सचिव -
एमनेस्टी इंटरनेशनल का गठन कब किया गया ?
(a) 1948 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1958 ई. में
(d) 1961 ई. में -
पर्यावरणवाद क्या करता है ?
(a) प्राकृतिक पर्यावरण को कानून द्वारा रक्षा
(b) प्राकृतिक पर्यावरण में सुधार
(c) प्राकृतिक पर्यावरण की पुनर्स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी -
स्टॉकहोम सम्मेलन-1972 ई. में कितने देशों ने भाग लिया ?
(a) 19 देशों ने
(b) 91 देशों ने
(c) 119 देशों ने
(d) 191 देशों ने -
निम्नलिखित में नयी महामारी कौन-सी है ?
(a) कोविड-19
(b) इबोला वायरस
(c) हेन्ता वायरस
(d) उपर्युक्त सभी -
ऐसे लोग जो युद्ध, आपदा या राजनीतिक उत्पीड़न के कारण देश छोड़ने को मजबूर होते हैं, वे कहलाते हैं ?
(a) प्रवासी
(b) आंतरिक रूप से विस्थापित
(c) शरणार्थी
(d) (a) और (b) दोनों -
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में सबसे लोकप्रिय सिद्धांत कौन-सा है ?
(a) यथार्थवाद
(b) रचनावाद
(c) उदारवाद
(d) उपर्युक्त सभी -
गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर 2002 ई. में हमला कब हुआ था ?
(a) 22/6
(b) 24/9
(c) 26/11
(d) 31/12 -
भारतीय सेना ने पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक कब की थी ?
(a) 2014 ई. में
(b) 2015 ई. में
(c) 2016 ई. में
(d) 2017 ई. में -
एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) नयी दिल्ली
(d) काठमांडू -
12 सितम्बर 1730 को 363 विश्नोई समाज के लोगों ने कहाँ पर अपनी जान देकर पेड़ों की रक्षा की थी ?
(a) खेजड़ली गाँव (राजस्थान)
(b) बसरी (राजस्थान)
(c) चक बेगास (राजस्थान)
(d) चारणवास (राजस्थान) -
"संघर्षों का संघर्ष" संकल्पना प्रस्तुत की गयी है -
(a) डैनियल बेल
(b) सैमुअल पी. हंटिंगटन
(c) मैकफर्सन
(d) टिटमस -
पर्यावरण को प्रभावित करने वाले राजनीतिक कारक का एक उदाहरण क्या है ?
(a) भट्टरालय
(b) लेन-देन
(c) अति उत्पादन
(d) (b) और (c) दोनों -
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के उदारवादी सिद्धांतों को अमरत्व कौन था ?
(a) यथार्थवाद
(b) व्यवहारवाद
(c) आदर्शवाद
(d) साम्यवाद -
अराजनीतीकरण का विचार 1946-1960 के मध्य किसके द्वारा फैलाया गया ?
(a) जे.के. गैल्ब्रथ
(b) हर्बर्ट टिंसटन
(c) डब्ल्यू डब्ल्यू रोस्तो
(d) डैनियल बेल -
"अब सत्ताग्रस्त" किस देश से संबंधित आतंकी संगठन है ?
(a) दक्षिण-पूर्व-एशिया में फिलीपीन्स
(b) पाकिस्तान
(c) नाइजीरिया
(d) इराक -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों और अध्यक्षों के अपदस्थ किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) रक्षा सचिव -
निम्नलिखित में से किसने प्राकृतिक न्याय के आधुनिक सिद्धांतों को प्रतिनिधित्व किया ?
(a) जॉन रावल्स
(b) फेयर चाइल्ड
(c) ए. वी. डाइसी
(d) रूसो -
व्यवसाय में सरकारी हस्तक्षेप, निम्नलिखित में किसके राजनीतिक वातावरण का एक तत्व माना जाता है ?
(a) सीमा
(b) प्रकृति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन को सिद्धांत के रूप में मान्यता निम्नलिखित में किससे मिली ?
(a) बीस साल के संकट - लेखक : ई. एच. कार (1939)
(b) राष्ट्रों के मध्य राजनीति-लेखक : हंस मॉर्गेंथाऊ (1948)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
आदर्शवादी स्कूल के अग्रणी आलोचक कौन-से यथार्थवादी विश्लेषक थे ?
(a) फेयर चाइल्ड
(b) मिल
(c) ई. एच. कार
(d) रूसो -
निम्नलिखित में आतंकी संगठन कौन-सा है ?
(a) 1515
(b) अल कायदा
(c) बोकों हरम
(d) उपर्युक्त सभी -
किसी व्यक्ति को मानवाधिकार किस आयु में प्राप्त होते हैं ?
(a) जन्म से
(b) 14 वर्ष की आयु से
(c) 18 वर्ष की आयु से
(d) 21 वर्ष की आयु से -
सभ्यताओं के मध्य संघर्ष किस समय में होगा ?
(a) शीत युद्ध काल में
(b) उत्तर शीत युद्ध काल में
(c) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(d) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद -
निम्नलिखित में किस सम्मेलन का विषय "सुरक्षित पर्यावरण की रक्षा करना" रखा गया था ?
(a) हेलसिंकी सम्मेलन-1974
(b) लंदन सम्मेलन 1975
(c) स्टॉक होम सम्मेलन-1972
(d) इनमें से कोई नहीं -
सभ्यताओं के टकराव का कारण होगा -
(a) इतिहास भाषा
(b) धर्म
(c) परमाणु मान्यता
(d) उपर्युक्त सभी -
यूरोपीय एकीकरण के अनुभव से कौन-सा अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक सिद्धांत उभर कर सामने आया है ?
(a) प्रकार्यवाद
(b) शांति सिद्धांत
(c) नायवादी सिद्धांत
(d) उदारवाद -
"सभ्यताओं का संघर्ष" थीसिस किससे संबंधित है ?
(a) फ्रांसिस फुकुयामा
(b) सैमुअल हंटिंगटन
(c) डार्विन
(d) टॉन्सले -
11/9 का आतंकी हमला किस देश से संबंधित है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) इराक
(d) रूस -
मानवाधिकार को मनवाने को निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?
(a) मानवाधिकार आयोग गठन
(b) मानवाधिकार आयोग की धारा 5 और 8
(c) मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा
(d) मानवाधिकार अध्यक्ष -
UNICEF की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 11 दिसम्बर 1946 ई. में
(b) 11 दिसम्बर 1944 ई. में
(c) 11 दिसम्बर 1942 ई. में
(d) 11 दिसम्बर 2003 ई. में -
गिरी क्या है ?
(a) अमर्याद
(b) टाइमर प्रोजेक्ट
(c) राष्ट्रीय उत्थान
(d) जीवनमण्डलरिजर्व -
गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने के लिए ...... की नहीं बल्कि ...... सहयोग की जरूरत होगी ?
(a) अंतरराष्ट्रीय सहयोग, सैन्य संघर्ष
(b) सैन्य संघर्ष, अंतरराष्ट्रीय सहयोग
(c) राष्ट्रीय विकास, अंतरराष्ट्रीय विकेंद्रीकरण
(d) अंतरराष्ट्रीय विकेंद्रीकरण, राष्ट्रीय विकास -
सैमुअल हंटिंगटन ने कितनी प्रमुख सभ्यताओं का उल्लेख किया है ?
(a) नौ
(b) बारह
(c) सोलह
(d) बीस -
विचारधारा के अंत के सिद्धांत ने किस प्रकार के विचारों से कड़ी आलोचना को आमंत्रित किया ?
(a) पश्चिमी
(b) गैर-पश्चिमी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक कब की थी ?
(a) 29 सितम्बर
(b) 30 दिसम्बर
(c) 26 अगस्त
(d) 14 अप्रैल -
निम्नलिखित में कौन मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष रहा है ?
(a) जे. एस. वर्मा
(b) एम. एस. वेंकट
(c) रंगनाथ मिश्र
(d) उपर्युक्त सभी -
मूलाधिकार क्या है ?
(a) किसी देश द्वारा अपने नागरिकों को प्राप्त अधिकार
(b) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी नागरिकों को प्राप्त अधिकार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
गैर-पारंपरिक सुरक्षा से सम्बंधित तथ्य है -
(a) मानवाधिकारों का उल्लंघन
(b) दमनकारी सरकारों का अपने नागरिकों का दमन
(c) पर्यावरण सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी -
सहयोग मूलक सुरक्षा में कौन शामिल हो सकता है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय संगठन
(b) स्वयंसेवी संगठन
(c) दानदाता संस्थाएँ
(d) उपर्युक्त सभी -
अंतरराष्ट्रीय संबंधों में नारीवादी दृष्टिकोण निम्नलिखित में किस दशक में लोकप्रिय बना ?
(a) 1960 के दशक में
(b) 1970 के दशक में
(c) 1980 के दशक में
(d) 1990 के दशक में -
26/11 आतंकी हमला कहाँ हुआ था ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) भोपाल
(d) पटना -
नियमुसार सर्जिकल स्ट्राइक में निम्नलिखित में किसे कम से कम नुकसान पहुँचाये जाने का प्रयास रहता है ?
(a) सार्वजनिक आधारभूत संरचनायें
(b) आवासीय इमारतें
(c) सार्वजनिक वाहन
(d) उपर्युक्त सभी -
मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(a) 25 सितम्बर 1993
(b) 28 सितम्बर 1998
(c) 20 सितम्बर 1993
(d) 28 सितम्बर 1993 -
"राष्ट्रीय सुरक्षा आर्थिक समृद्धि के मूल में निहित है।" यह कथन है
(a) स्टिफन डी. क्रैसनर
(b) आर्नेस्ट टुपकर
(c) वाल्टर रिसटो
(d) सैमुअल लिपसेट -
स्टॉक होम सम्मेलन 1972 में निम्नलिखित में कौन-से सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया ?
(a) विश्व व्यापार को पर्यावरण के दायरे में लाना
(b) एजेंडा-21 को प्रभावी बनाना
(c) सभी के लिए एक ही पृथ्वी
(d) समृद्धि कर्रेय का निस्तारण -
(a) 1962 ई. में
(b) 1976 ई. में
(c) 1999 ई. में
(d) 1947 ई. में -
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रत्याशावादी सिद्धांतों और उत्तर प्रत्याशावादी सिद्धांतों के बीच बहस किस रूप में जानी जाती है ?
(a) चौथी महान बहस
(b) तीसरी महान बहस
(c) दूसरी महान बहस
(d) प्रथम महान बहस -
किस दशक में एक विचार को "विचारधारा के अंत" थीसिस के रूप में सामने रखा गया ?
(a) 1950 ई. में
(b) 1960 ई. में
(c) 1970 ई. में
(d) 1990 ई. में -
14 फरवरी 2019 फिदायीन हमले में कितने जवान शहीद हुए ?
(a) 44 जवान
(b) 34 जवान
(c) 24 जवान
(d) 14 जवान -
मानव अधिकार आयोग का गठन किसके द्वारा किया गया ?
(a) केंद्र सरकार द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) उपराष्ट्रपति द्वारा
(d) प्रधानमंत्री द्वारा -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग किस प्रकार से किसी को दंडित कर सकता है या जुर्माना कर सकता है ?
(a) दंडित कर सकता है पर जुर्माना वसूल नहीं कर सकता
(b) जुर्माना वसूल कर सकता है पर दंडित नहीं कर सकता
(c) दोनों कर सकता है
(d) दोनों में किसी को सीधे नहीं कर सकता -
वह सुरक्षा, जिसमें बाहरी खतरों के साथ-साथ अपनी सरकार से खतरा होता है वह क्या कहलाता है ?
(a) परंपरागत सुरक्षा
(b) गैर-पारंपरिक सुरक्षा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
"चौथी महान बहस" की शुरुआत कब इंटरनेशनल स्टडीज एसोसिएशन की एक बहस में रॉबर्ट के. ओहन द्वारा की गयी ?
(a) 1988 ई. में
(b) 1992 ई. में
(c) 1996 ई. में
(d) 2000 ई. में -
1993 बॉम्बे ब्लास्ट, जिसमें कई बम विस्फोट शामिल थे, उसमें मुख्य आरोपी कौन था ?
(a) मसूद अजर
(b) अबू सलेम
(c) दाऊद इब्राहिम
(d) वाजिद अली -
सीमा पार करवाई में "ऑपरेशन मेघदूत" निम्नलिखित में किससे संबंधित है ?
(a) 1 अप्रैल 1981 ई. से
(b) 13 अप्रैल 1984 ई. से
(c) 15 जून 1986 ई. से
(d) 28 फरवरी 1984 ई. से -
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(a) पटना
(b) भुवनेश्वर
(c) लखनऊ
(d) नयी दिल्ली -
भारत में पारिस्थितिकी के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) डॉ. रामदेव मिश्र
(b) रजन्द्र मोहन भटनागर
(c) कुलदीप तलवार
(d) केदारनाथ कोमल -
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 जनवरी
(b) 5 मार्च
(c) 5 जून
(d) 5 अक्टूबर -
गैर-पारंपरिक सुरक्षा मुद्दे निम्नलिखित में किसके अस्तित्व और कल्याण के लिए खतरा है ?
(a) लोगों के
(b) राज्यों के
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में यह तर्क किसका है कि, "विभिन्न पदों ने बड़े पैमाने पर एक दूसरे को नजरअंदाज कर दिया है जिसका अर्थ है कि प्रतिस्पर्धी सैद्धांतिक ढांचे के बीच 'बहस' की बात करने का कोई मतलब नहीं है" ?
(a) स्टेफन रिस्थ
(b) इमैनुएल नेविन
(c) एशरवुड
(d) जेक एस. लेवी -
सुरक्षा की द्वितीय धारा (Second Wave) में सुरक्षा मुद्दों को शामिल किया गया -
(a) पर्यावरणीय एवं सामाजिक मुद्दे
(b) आर्थिक सुरक्षा के मुद्दे
(c) मानव सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी -
पीपल, स्टेट्स एंड फीयर पुस्तक है -
(a) हेरोल्ड ब्राउन
(b) बैरी बुजान
(c) वाल्टर
(d) स्ट्रीफ -
बैरी बुजान ने सुरक्षा चिंतन के प्रमुख क्षेत्र माने हैं -
(a) सैन्य, राजनीतिक सुरक्षा
(b) आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा
(c) पर्यावरणीय सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी -
गैर-पारंपरिक सुरक्षा का मुद्दा नहीं है -
(a) राष्ट्रीय सुरक्षा
(b) पर्यावरणीय सुरक्षा
(c) मानवाधिकारों की सुरक्षा
(d) सामाजिक सुरक्षा -
सुरक्षा का अर्थ है -
(a) खतरे से आज़ादी
(b) आतंकवाद से आज़ादी
(c) विदेशी शासन से आज़ादी
(d) गरीबी से आज़ादी -
आतंकिक सुरक्षा को कौन-सा तत्व प्रभावित करता है ?
(a) अलगाववाद
(b) आतंकवाद
(c) भौगोलिक सिद्धांत
(d) उपर्युक्त सभी -
वैश्विक सुरक्षा को खतरा है
(a) आतंकवाद
(b) गरीबी
(c) वैश्वीकरण
(d) उपर्युक्त सभी -
गैर-पारंपरिक सुरक्षा का मुख्य लक्ष्य है।
(a) पर्यावरण सुरक्षा
(b) आर्थिक सुरक्षा
(c) मानव सुरक्षा
(d) सामाजिक सुरक्षा -
पारंपरिक सुरक्षा के प्रमुख मुद्दे हैं -
(a) बाहरी सैन्य खतरा
(b) अलगाववाद
(c) आतंकवाद
(d) उपर्युक्त सभी
|