बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2
अध्याय 2 - उपागम एवं सिद्धांत : आदर्शवाद, यथार्थवाद एवं नव यथार्थवाद
(Approachs and Theory : Idealism, Realism and Neo Realism)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
आदर्शवादी दृष्टिकोण का जन्म कब हुआ?
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 18वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 19वीं शताब्दी -
किन क्रांतियों का प्रेरणास्रोत आदर्शवाद था-
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) a एवं c दोनों -
अमेरिका एवं फ्रेंच क्रांतियों का प्रेरणा स्रोत था-
(a) यथार्थवादी दृष्टिकोण
(b) परम्परावादी दृष्टिकोण
(c) आदर्शवादी दृष्टिकोण
(d) व्यवहारवादी दृष्टिकोण -
आदर्शवादी विचारधारा का जन्मदाता था-
(a) कॉण्डर्सेट
(b) मैकियावेली
(c) मुनरो
(d) डेविड मैन -
कॉण्डर्सेट किस विचारधारा (दृष्टिकोण) का जन्मदाता था?
(a) यथार्थवादी
(b) व्यवहारवादी
(c) आदर्शवादी
(d) परम्परावादी -
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का आदर्शवादी दृष्टिकोण जुड़ा हुआ है-
(a) लोकतंत्र
(b) विश्वसंघवाद
(c) विश्व सरकार
(d) उपर्युक्त सभी -
कॉण्डर्सेट ने कब एक जैसी अंतर्राष्ट्रीय विश्व व्यवस्था की बात की थी?
(a) 1795 ई.
(b) 1750 ई.
(c) 1780 ई.
(d) 1820 ई. -
कॉण्डर्सेट ने एक सी अंतर्राष्ट्रीय विश्व व्यवस्था की बात की थी, जिसमें किन्हीं के लिए कोई स्थान नहीं था?
(a) युद्ध विभमता
(b) अत्याचार
(c) शांति
(d) a एवं b दोनों -
यथार्थवाद की कौन सी प्रतिक्रिया थी?
(a) आदर्शवाद
(b) समाजवाद
(c) परम्परावाद
(d) व्यवहारवाद -
आदर्शवादी दृष्टिकोण को पुनर्जीवन मिला-
(a) प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
(b) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
(c) प्रथम विश्वयुद्ध से पूर्व
(d) द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व -
वर्तमान समय में आदर्शवादी विचारकों में प्रमुख नाम है-
(a) वुड्रो विल्सन
(b) कॉण्डर्सेट
(c) बर्टेंड रसेल
(d) a एवं c दोनों -
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद किसने आदर्शवाद पर अधिक बल दिया?
(a) वुड्रो विल्सन
(b) मुनरो
(c) कॉण्डर्सेट
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसका विश्वास था कि मनुष्य अपनी बुद्धि, शिक्षा और विज्ञान के उपयोग से इतनी उन्नति कर लेगा कि भविष्य का मानव समाज आदर्श समाज होगा?
(a) बर्ट्रेंड रसेल
(b) गार्नर
(c) कॉन्डरसेट
(d) वुडलो विल्सन -
वुडलो विल्सन कहाँ के राष्ट्रपति थे?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी -
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद आदर्शवाद को किससे सम्बन्ध समझा जाता था?
(a) समाज
(b) अन्तर्राष्ट्रीयता
(c) राष्ट्रीयता
(d) उपर्युक्त सभी -
राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई?
(a) 1920 ई.
(b) 1915 ई.
(c) 1925 ई.
(d) 1940 ई. [छात्रपुर 2019] -
स्वतंत्रता एवं कल्याणकारी आदर्शवादी दण्डनीति पर आधारित विश्व को विनाश से बचाने के लिए कितने मार्ग बताए हैं?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) सात
(d) दस -
यदि एक विश्व या विश्व-संघवाद के आदर्श को प्राप्त कर लिया जाए तो इस शक्ति राजनीति के अभिशापों से बचा जा सकता है। यह किसका मानना है-
(a) आदर्शवादी
(b) परम्परावादी
(c) यथार्थवादी
(d) नवयथार्थवादी -
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में आदर्शवाद को स्वीकार किया है-
(a) गाइरेल्ड नेहरू
(b) हर्ट्ज व्लफील्ड
(c) ई. एच. कार
(d) उपर्युक्त सभी -
प्रथम विश्व युद्ध के बाद किस देश ने आदर्शवाद पर अधिक जोर दिया?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका -
किसने कहा है कि वर्तमान अशान्तिमय और असन्तोषजनक राजनीतिक स्थिति को सुधारने के लिए हमें अपनी राजनीतिक आदर्शों में परिवर्तन करना होगा?
(a) बर्ट्रेंड रसेल
(b) मार्सलाइज
(c) कार्ल माक्र्स
(d) ई. एच. कार -
यह बात सही है कि विश्व का निर्माण मानव शक्ति से परे नहीं है। यह किसका कथन है?
(a) थामस्समन
(b) गार्नर
(c) बर्ट्रेंड रसेल
(d) इनमें से कोई नहीं -
यथार्थवादी उत्तरवाद सम्बन्धित है-
(a) जान हर्ब
(b) स्माइर
(c) गार्नर
(d) ई. एच. कार -
जान हर्ब का सम्बन्ध है-
(a) नव यथार्थवाद
(b) यथार्थवाद
(c) यथार्थवादी उत्तरवाद
(d) परम्परावाद -
यथार्थवादी विचारधारा के सन्देह के रूप में किस विचारधारा का प्रारम्भ हुआ?
(a) आदर्शवादी
(b) नवयथार्थवादी
(c) यथार्थवादी
(d) परम्परावादी -
कौन सा दृष्टिकोण अति यथार्थवाद और अति आदर्शवाद के बीच का मार्ग है?
(a) सम्प्रत्यवादी
(b) परम्परावादी
(c) यथार्थवादी
(d) आदर्शवादी -
कौन सी विचारधारा यथार्थवाद की निराशावादिता और आदर्शवाद की आशावादिता में समन्वय स्थापित करना चाहता है?
(a) यथार्थवादी
(b) सम्प्रत्यवादी
(c) परम्परावादी
(d) आदर्शवादी -
कौन सा दृष्टिकोण अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति को समझने के लिए केवल यथार्थवादी दृष्टिकोण या केवल आदर्शवादी दृष्टिकोण को पर्याप्त नहीं मानता है?
(a) परम्परावादी
(b) समन्यवादी
(c) यथार्थवादी
(d) सम्प्रत्यवादी -
किसे राजनीतिक यथार्थवाद का पिता कहा जाता है?
(a) हेंस जे. मॉर्गेंथाउ
(b) जी. एफ. केनन
(c) मोरगन नेथ
(d) एफ. एच. रघुमेन -
इनमें से कौन अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में आदर्शवादी सिद्धान्तवादी है?
(a) मॉर्गेंथाउ
(b) वाल्टज
(c) विल्सन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में आदर्शवाद किन उपागमों पर आधारित है?
(a) नैतिकता
(b) संस्थागत
(c) विधिवादी
(d) उपर्युक्त सभी -
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में यथार्थवादी सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन था?
(a) डेविड ईस्टन
(b) मार्सलाइज
(c) आर. विगन्स
(d) परसन्स -
यथार्थवाद का सिद्धान्त कब प्रतिपादित किया गया था-
(a) 1900 ई०
(b) 1925 ई०
(c) 1947 ई०
(d) 1960 ई० -
मॉर्गेंथाउ ने कितने यथार्थवादी सिद्धान्तों को परीक्षण किया है-
(a) छः
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो -
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के यथार्थवादी दृष्टिकोण पर कब बल दिया गया?
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 18वीं शताब्दी
(c) 19वीं शताब्दी
(d) a एवं c दोनों -
किसने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के यथार्थवादी महत्व के बारे में कहा है कि मॉर्गेंथाउ का यथार्थवादी सिद्धान्त विश्व सम्बन्धों को समझने के लिए एक विश्वसनीय नजरिया प्रदान करने का प्रयास है-
(a) थामस्समन
(b) स्टेनले हॉफमैन
(c) गार्नर
(d) कार -
"मनुष्य का अन्य मनुष्यों के मस्तिष्क और क्रियाकलापों पर नियंत्रण" किसका अर्थ है-
(a) शक्ति का
(b) राष्ट्र का
(c) युद्ध का
(d) उपर्युक्त तीनों का -
'दृष्टि ही सृष्टि है' यह किसका कथन है-
(a) मूर
(b) मार्सलाइज
(c) कार
(d) वाक्ले -
आयाम पद्धति द्वारा किसका अध्ययन अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में किया जाता है-
(a) राष्ट्र का
(b) मानव स्वभाव का
(c) समाज का
(d) राजाओं का -
दार्शनिक पद्धतियां कितने प्रकार की होती हैं-
(a) पाँच
(b) आठ
(c) दो
(d) तीन -
दार्शनिक पद्धतियां हैं-
(a) यथार्थवादी
(b) निराशावादी
(c) आदर्शवादी
(d) a एवं c दोनों -
जो विचार यथार्थवादी एवं आदर्शवादी दृष्टिकोण के बीच का मार्ग अपनाते हैं उसे कहा जाता है-
(a) समन्यवादी
(b) यथार्थवादी
(c) व्यक्तिवादी
(d) अयथार्थवादी -
यथार्थवादी सिद्धान्त पूर्ण रूप से वास्तविक घटनाओं पर आधारित है-
(a) तथ्य
(b) राष्ट्र
(c) विश्व
(d) a एवं c दोनों -
कौन यथार्थवादी सिद्धान्त से सम्बंधित नहीं है-
(a) वाक्ले
(b) मार्सलाइज
(c) जार्ज एफ. केनन
(d) राइशार्ड नेहरू -
यथार्थवादी विचारधारा कब प्रवर्तित की गई-
(a) 17वीं शताब्दी
(b) 18वीं शताब्दी
(c) 19वीं शताब्दी
(d) a एवं c दोनों
46. यथार्थवाद को कब पुनः प्रतिपादित किया गया-
(a) प्रथम विश्वयुद्ध में
(b) द्वितीय विश्वयुद्ध में
(c) 20वीं सदी में
(d) उपर्युक्त तीनों
47. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में यथार्थवादी सिद्धान्त पर अपन सबसे पहले मत दिया था-
(a) निकोलस जे. स्पाइकमैन
(b) ओ. ई. मूर
(c) कैकेल
(d) थामस्समन
48. यथार्थवादी दृष्टिकोण को वैश्विक आधार प्रदान किया था-
(a) मार्सलाइज
(b) एफ्रिक काफमैन
(c) कास्टिक
(d) ट्रिस्टके
49. यथार्थवादी सिद्धान्त के समर्थक हैं-
(a) मार्सलाइज
(b) कैकेल
(c) नेहरू
(d) उपर्युक्त तीनों
50. निकोलस जे. स्पाइकमैन किस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे?
(a) हार्वर्ड विश्व विद्यालय
(b) विंस वि. विश्वविद्यालय
(c) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(d) केलिफोर्निया विश्वविद्यालय
51. निकोलस जे. स्पाइकमैन ने किस समय के पूर्व ही अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के यथार्थवादी दृष्टिकोण पर बल दिया था-
(a) 1970 ई०
(b) 1942 ई०
(c) 1930 ई०
(d) 1950 ई०
52. कुछ विद्वानों ने मार्सलाइज को किसका पर्याय माना है-
(a) नव यथार्थवाद का
(b) सिद्धान्तवाद का
(c) आदर्शवाद का
(d) यथार्थवाद का
53. यथार्थवादी विचारकों के कितने सम्बन्ध महत्वपूर्ण एक मायने रखते हैं-
(a) समाज
(b) राजनीति
(c) राजनिति
(d) उपर्युक्त तीनों
54. यदि कोई संतुलन सिद्धान्त को किसी समाज पर लागू किया जा सकता है तो-
(a) बहुलवाद
(b) द्विवादी
(c) त्रैतीयक
(d) इनमें से कोई नहीं
55. मार्सलाइज के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के मुख्य क़ुंजी है-
(a) लोकहित
(b) राष्ट्रहित
(c) समाजहित
(d) राजनीति हित
56. यथार्थवादी दृष्टिकोण किसे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का केन्द्रीय मानता है?
(a) समाज
(b) शक्ति
(c) राजनीति
(d) जनता
57. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का मुख्य उद्देश्य किसका प्रमुख स्थान है?
(a) समाज
(b) विज्ञान
(c) सम्बन्ध
(d) राज्य
58. यथार्थवादी दृष्टिकोण को कहा जाता है-
(a) नव यथार्थवादी
(b) आदर्शवादी
(c) समन्वयवादी
(d) शक्ति आधारित
59. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में शक्ति के विचारधाराओं को आने बढ़ावा-
(a) ट्रिस्टके
(b) नीती
(c) गार्नर
(d) a एवं c दोनों
60. एफ्रिक काफमैन ने प्रत्येक कितने लेखों को बढ़ावा दिया-
(a) पांच
(b) आठ
(c) दो
(d) कोई नहीं
61. प्रथम विश्वयुद्ध के पहले एफ्रिक काफमैन ने राज्य के लक्ष्यों को बढ़ाया है-
(a) शक्ति संजाल
(b) लीग अपार
(c) शक्ति प्रस्तुत
(d) उपर्युक्त तीनों
62. अन्तर्राष्ट्रीय संबंध पर रुहियादी हंग से विचार करने वाले विचारक हैं-
(a) ई. एफ. कार
(b) विन्सी रस्ट
(c) मार्टिन वाइट
(d) उपर्युक्त तीनों
63. राष्ट्रों के बीच राजनीति किसकी पुस्तक है-
(a) विन्सी रस्ट
(b) गार्नर
(c) मार्टिन वाइट
(d) मार्सलाइज
64. किन्हीं अपनी पुस्तक में यथार्थवादी सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-
(a) स्माइसे
(b) मार्सलाइज
(c) कार
(d) इनमें से कोई नहीं
65. मार्सलाइज का यथार्थवादी दृष्टिकोण अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का कैसा दृष्टिकोण है?
(a) एकवेशीय
(b) द्विवेशीय
(c) त्रैतीयक
(d) पंचवेशीय
66. किसने कहा है कि मार्सलाइज का सिद्धांत निरपेक्ष एवं अनुपस्थित आस्थात्मकता नियमों पर आधारित है-
(a) वेनु कार्सम
(b) कार
(c) मीन
(d) सिप्स
67. किसने मार्सलाइज के यथार्थवादी सिद्धांत को स्वीकार नहीं किया है?
(a) गवट टवकर
(b) केम्ब्रिज वाल्ट्ज
(c) थामस्समन
(d) a एवं b दोनों
68. किसने अपने यथार्थवादी विचारों को श्रुतिबद्ध, अर्थात संजीव दी है?
(a) मार्सलाइज
(b) स्टेनले हॉफमैन
(c) गार्नर
(d) ज़ायर
69. यथार्थवाद को स्टेनले हॉफमैन जैसे आलोचकों ने किसकी संजीव दी है?
(a) व्यक्तिवादी दृष्टि
(b) शक्ति आधारित
(c) लोकवादी दृष्टि
(d) राष्ट्रीय दृष्टि
70. किसने कहा है कि मार्सलाइज की शक्ति की परीक्षा मनुष्य के उन सभी संबंधों से भी शामिल है जिनका शक्ति नाम की चीज से कोई सरोकार नहीं है और जो स्पष्ट गैरराजनीतिक हैं?
(a) गवट टवकर
(b) केम्ब्रिज वाल्ट्ज
(c) मार्टिन वाइट
(d) केम्ब्रिज वार्सम
71. किसने यथार्थवाद के संबंध में कहा है कि "यह बात इसलिये, और यह गंभीर हो जाती है कि मार्सलाइज ने अपने सिद्धांत को सांविधानिक और स्वभाविक होने का दावा किया है?
(a) श्री रामनुज
(b) महेश कुमार
(c) कोल्टेल
(d) स्टेनले
72. किसने कहा है कि मार्सलाइज की रचनाओं से यह सत्यिधीन नहीं चलता है कि अधिवेशन के उसका मत सभी लोगों की स्वतंत्रता की मांग स्वीकार कर देने में है?
(a) रीड स्मिडर
(b) स्माइसे
(c) विन्सी रस्ट
(d) उपर्युक्त तीनों
73. मार्सलाइज को कितने आलोचक हैं-
(a) बैनो वार्सम
(b) थामस्समन
(c) डेविड सिंगर
(d) उपर्युक्त सभी
74. मार्सलाइज के समर्थक हैं-
(a) थामस्समन
(b) डेविड सिंगर
(c) बैनो वार्सम
(d) a एवं b दोनों
75. कौन ऐसा है जिसे विद्वान ने मार्सलाइज के दिन को स्वीकार करते हुए उस पर अनुपालित किया?
(a) विन्सी रस्ट
(b) हैरोल्ड स्माइड
(c) बैनो वार्सम
(d) a एवं b दोनों
76. कौन विद्वान मार्सलाइज को अप्रूवी मानता है-
(a) हैरोल्ड स्माइड
(b) बैनो वार्सम
(c) थामस्समन
(d) डेविड सिंगर
77. कौन विद्वान मार्सलाइज के सिद्धांत को इसलिए अनुपूर्ण मानता है क्योंकि इसे राष्ट्रीय नीति के उद्देश्यों को कोई स्थान नहीं दिया गया है?
(a) विन्सी रस्ट
(b) महेश कुमार
(c) हैरोल्ड स्माईट
(d) रेपो आरो
78. किन्हें मार्सलाइज को इस्लियत अनुपूर्ण माना है कि उसमें राष्ट्रीय नीति पर प्रभाव डालने वाले तत्वों की कोई चर्चा नहीं की गई है?
(a) विन्सी रस्ट
(b) कार
(c) मीन
(d) कार्नर
79. किस विद्वान ने मार्सलाइज के सिद्धांत को सीमित माना है?
(a) मार्सल मेकडूल
(b) पी. डी. सैंडर्स
(c) जॉर्ज लोरेन
(d) पेडलस्मो
80. किसने मार्सलाइज के सिद्धांत को इसलिए सीमित माना है कि उसकी कानूनी संबंधी धारा स्पष्ट स्थिति है?
(a) पेडलस्मो
(b) लिंकन
(c) मार्सल मेकडूल
(d) मुस्तरी
81. किस विद्वान ने मार्सलाइज के सिद्धांत को असुर बताया है?
(a) टैमी आरो
(b) केटन
(c) हार्टमैन
(d) वाल्टज स्टीलर
82. किसने मार्सलाइज के सिद्धांत को इसलिए असुर बताया है क्योंकि उसमें राष्ट्रीय नीति और विचारधारा के पारस्परिक संबंध को बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया गया है?
(a) जॉर्ज लोरेन
(b) हार्टमैन
(c) टैमी आरो
(d) कार
83. कौन कहता है कि प्रायः समकालिक यथार्थवादी सिद्धांत में कोई भी खोज सकता है लेकिन केवल परिस्थितियों का विचार करना किसी विद्वान के ज्ञान को सही तरीका नहीं है?
(a) महेश कुमार
(b) डेविड वार्सम
(c) गार्नर
(d) कार
84. मार्सलाइज से हमें अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के कोई सुसंगत सिद्धांत नहीं मिले लेकिन उसे सिद्धांतों के लिए एक समान्य समाजी अभ्यस्त प्रदान किया है? यह कदम किसका है?
(a) गवट टवकर
(b) गार्नर
(c) स्माइड
(d) लिंकन
85. किस विद्वान का कहना है कि मार्सलाइज से हम अभी और परिष्कृत सिद्धांतों की रचना मिलेंगी?
(a) केम्ब्रिज स्मयम
(b) केल्ली
(c) कार्टन
(d) हार्टमैन
86. किसने कहा है कि "मार्सलाइज आदर्शवादी शक्ति और व्यवस्थित शक्ति के बीच के उस हल्केपूर्ण कड़ी के प्रतीक हैं जिसे आवश्यकता के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में विकास की कभी समझा नहीं जा सकता है?"
(a) हार्टमैन
(b) पेडलस्मो
(c) महेश कुमार
(d) सिप्स
87. नव यथार्थवाद का आक्रमण किसने किया है?
(a) श्री. ई. मूर
(b) मार्सलाइज
(c) स्माइड
(d) कार्टन
88. श्री. ई. मूर के लोगों से क्या कड़ा विरोध किया?
(a) यथार्थवाद
(b) सवालाव
(c) व्यक्तिवाद
(d) नव यथार्थवाद
89. मूर ने अपने लेखों से किसका कड़ा विरोध किया?
(a) आदर्शवाद
(b) विचारवाद
(c) यथार्थवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
90. कहने के कड़ी दृष्टि ही सृष्टि है किसका कथन किया?
(a) मार्सलाइज
(b) श्री. ई. मूर
(c) स्माइड
(d) कार्टन
91. नव यथार्थवाद को कहा जाता है-
(a) समाजवाद
(b) सविनय यथार्थवाद
(c) शक्ति
(d) यथार्थवाद
92. परम्परावादी दृष्टिकोण के कितने तत्त्व हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात
93. किसने कहा है कि परम्परावादी दृष्टिकोण के दो मुख्य तत्त्व हैं?
(a) हेनरी मार्सलाइज
(b) कॉटन
(c) टायर
(d) डेविड वाल्टर
94. परम्परावादी दृष्टिकोण के कौन से दो मुख्य तत्त्व हैं?
(a) प्रगति
(b) विवेकबुद्धि
(c) शक्ति
(d) a एवं b दोनों
95. प्रथम विश्व युद्ध में चौदह सूत्रों की प्रस्तुति किसने की?
(a) वुडरो विल्सन
(b) हैरोल्ड कीमिकल
(c) विंसटन चर्चिल
(d) फ्रेंकलिन रूजवेल्ट
96. रिव्जर्डलैंड किस विचारधारा से संबंधित है?
(a) यथार्थवादी वाद
(b) सामाज्यवाद
(c) अस्पष्ट विचारधारा
(d) b एवं c दोनों
97. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के सिद्धांत के रूप में कितने दृष्टिकोण हैं?
(a) आठ
(b) पाँच
(c) दो
(d) तीन
98. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के सिद्धांत के रूप में कौन दृष्टिकोण है?
(a) आदर्शवादी
(b) राजनीतिक समाजवाद
(c) a एवं b दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
99. यथार्थवादी दृष्टिकोण, यह विचार नहीं है कि विश्व के देशों के बीच बना स्थान-
(a) शक्ति
(b) बैमनस्य
(c) सम्बन्ध
(d) b एवं c दोनों
100. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में यथार्थवादी प्राथमिक विकास क्या है-
(a) राज्य
(b) शासन व्यवस्था
(c) कार
(d) कॉटन
101. किसने कहा है कि मार्सलाइज केवल यथार्थवादी लेखक ही नहीं बल्कि पहले सिद्धांतकार हैं जिन्होंने यथार्थवादी सिद्धांत को बेसिक हंग से विकसित किया है?
(a) महेश कुमार
(b) बरेली
(c) टायर
(d) पैडल
102. "राजनीति उन यथार्थवादी उचित वस्रुप्रत नियमों से संबंधित होती है जो मानव प्रकृति में नहीं है" यह कथन किसका है-
(a) मार्सलाइज
(b) फेलिक्स ग्रास
(c) हार्टमैन
(d) लिंकन
103. किस विद्वान ने राष्ट्र हित को नाम से परीक्षा की?
(a) स्माइड
(b) मार्सलाइज
(c) सिप्स
(d) पैडलस्मो
104. मार्सलाइज का राजनीतिक दृष्टि किस पर आधारित है-
(a) सत्ता
(b) शक्ति
(c) दृष्टि
(d) राज्य
105. किसका मत है कि अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति को मानव तथा वस्तुप्रत नियमों के आधार पर समझा जाना चाहिए-
(a) हार्टमैन
(b) लिंकन
(c) स्माइड
(d) मार्सलाइज
106. मार्सलाइज के अनुसार राज्य का सर्वप्रथम कार्य है-
(a) आकारण करना
(b) आत्म रक्षा करना
(c) दूसरे राज्य को सुरक्षा करना
(d) इनमें से कोई नहीं
107. यथार्थवादी सिद्धांत के मायने को लेकर दृष्टिकोण से अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति शासन एक पृथक और स्वतन्त्र शाखा है जिस प्रकार-
(a) अयथार्थ
(b) कुमन
(c) नीति विज्ञान
(d) तीनों
108. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति एक निश्चित तथा स्थिर शास्त्र है। यह मत है-
(a) यथार्थवाद
(b) नव यथार्थवाद
(c) राष्ट्रवाद
(d) व्यक्तिवाद
109. राष्ट्रों की सुरक्षा की पुष्टि के लिए संबंध आवश्यक है मगर इस संबंध को रोक जा सकता है-
(a) नियंत्रण द्वारा
(b) पुनर्परिणाम द्वारा
(c) समृद्धि द्वारा
(d) उपर्युक्त तीनों
110. यथार्थवादी अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था के किस पक्ष को अधिक महत्व पर बल देता है-
(a) नीति पक्ष
(b) विविध पक्ष
(c) राजनीतिक पक्ष
(d) उपर्युक्त सभी
111. किस विद्वान का कहना है कि यथार्थवादी सिद्धांत राष्ट्रीय नीति और देशों के बीच विभाजन नहीं करता है: अनुपूरक है-
(a) मार्सलाइज
(b) स्माइड
(c) कार्टन
(d) कार
112. "क्योंकि यथार्थवादी सिद्धांत राष्ट्रीय नीति पर विचारधाराओं के पढ़ने वाले प्रश्नों का उल्लेख नहीं करता, इस कारण अनुपूरक है"-
(a) रेपो आरो
(b) मेंढ
(c) मुस्तरी
(d) लिंकन
113. डायलमंड ऑफ पॉलिटिक्स किसकी पुस्तक है-
(a) मार्सलाइज
(b) स्माइड
(c) थॉमसन
(d) हार्टमैन
114. किसने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का उद्देश्य सामान्य होना चाहिए ताकि वह अन्य क्षेत्रों में भी प्रवेश कर सके-
(a) फ्रैंकफोर्ड
(b) पेडलस्मो
(c) मार्सलाइज
(d) इनमें से कोई नहीं
115. साल्वाडोरी का प्रथम बनने के लिए यथार्थवादी नीति का श्रेय क्या दिया-
(a) 1897 ई.
(b) 1850 ई.
(c) 1814 ई.
(d) 1905 ई.
116. किसका मत है कि "जब तक मार्सलाइज के सिद्धांत का प्रभाव रहेगा तब तक बायनार्क सिद्धांत के क्षेत्र में कोई प्रगति संभव नहीं है"?
(a) मुइज़ल
(b) कार्टन
(c) नोनी वार्सम
(d) सभी
117. "मार्सलाइज द्वारा प्रस्तुत विधियों की धारणा कठोर नियमों का संकेत है।" यह किसका कथन है-
(a) स्माइड
(b) लिंकन
(c) मुइज़ल
(d) हार्टमैन
118. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में व्यवस्था सिद्धांत किस क्रांति के उपज है-
(a) यथार्थवादी
(b) समाजवादी
(c) यथार्थवादी
(d) राजनीतिक व्यवस्था
119. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद यथार्थवाद को किससे सम्बन्धित समस्या माना जाता था?
(a) अन्तर्राष्ट्रीयता
(b) राष्ट्रीयता
(c) समाज
(d) a एवं c दोनों
120. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद यथार्थवादी नीति को किसकी विरोधी मानी जाने लगी?
(a) शांति
(b) राज्य
(c) राजा
(d) जनता
121. समकालिक यथार्थवादियों में सबसे प्रमुख है-
(a) जॉर्ज केनन
(b) केनस्टेट
(c) मार्सलाइज
(d) a एवं c दोनों
122. इतर व्यवस्था का जनक कौन है-
(a) माटी केनल
(b) स्माइडर
(c) जेम्स रॉलीन्स
(d) डेविड ईस्टन
123. सूची I और सूची II को मिलाइए
सूची-I
(a) मार्सलाइज
(b) माटी कैलन
(c) रिचर्ड सी. स्माइडर
(d) आयथ ली बर्न
सूची-II
(1) व्यवस्था सिद्धांत
(2) यथार्थवादी दृष्टिकोण
(3) खेल सिद्धांत
(4) निर्भरता सिद्धांत
कृपया मिलान करें:
a b c d
(a) ii i iv iii
(b) iv iii ii i
(c) iv ii iii i
(d) iii i ii iv
124. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का आदर्शवादी दृष्टिकोण विश्वसनीय नहीं करता-
(a) राजनीतिक नीति में
(b) विश्व संघवाद में
(c) विश्व सरकार में
(d) राज्यों के मध्य संघर्ष में
125. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में निम्नलिखित में से कौन प्रमुख नारीवादी लेखक है?
(a) सिंग्हा ए. लवली
(b) एन टिककर
(c) जोनी सिंगर
(d) अमित बाउ
126. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति को शक्ति संघर्ष के प्रयोजन के रूप में कौन से विचारक देखते हैं?
(a) आदर्शवादी
(b) यथार्थवादी
(c) व्यवहारवादी
(d) उत्तर-व्यवहारवादी
127. निम्नलिखित में से कौन सा अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का सिद्धांत नहीं है?
(a) यथार्थवादी दृष्टिकोण
(b) व्यवहारवादी दृष्टिकोण
(c) खेल सिद्धांत
(d) गुणात्मक सिद्धांत
128. प्रसिद्ध अमेरिकी गणितज्ञ "टॉर्ट बीयर" किस सिद्धांत से संबंधित है?
(a) सॉवरेनिटी का सिद्धांत
(b) नीतिनिर्माण सिद्धांत
(c) संवाद का सिद्धांत
(d) निर्भरता सिद्धांत
129. बर्ट्रेंड रसेल किस प्रकार का विचारक है?
(a) आदर्शवादी
(b) उत्तर-व्यवहारवादी
(c) यथार्थवादी
(d) व्यवहारवादी
130. माटी कैलन ने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति व्यवस्था में कितने प्रतिमानों की कल्पना की है?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
131. मार्सलाइज के यथार्थवादी विचारधारा से कौन सा कथन मेल नहीं खाता?
(a) प्रसक्त राष्ट्र अधिकार से अधिक शक्ति प्राप्त करना चाहता है
(b) प्रसक्त देश के लिए प्राथमिक हित सर्वोपरि होता है
(c) राष्ट्रीय हितों की पुष्टि के लिए संबंध आवश्यक है
(d) प्रसक्त देश के नेताओ कदंट स्वहितों के लिए प्रसस्त रहते हैं
132. "अतः एक ऐसी विश्व व्यवस्था स्थापित होगी जिसमें न युद्ध होगा, न असमानता, न अत्याचार" यह कथन किस सिद्धांत से प्रेरित है ?
(a) यथार्थवादी सिद्धांत
(b) आदर्शवादी सिद्धांत
(c) नवयथार्थवादी सिद्धांत
(d) मार्क्सवादी सिद्धांत
133. मॉन्क्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय राजनीति के तीन आधारभूत स्वरूपों में से कौन नहीं है ?
(a) मित्रता की नीति
(b) प्राचीन की नीति
(c) सामूहिक नीति
(d) यथार्थवादी नीति
134. उदारवादी विचारधारा कब से प्रचलित है ?
(a) 18वीं शताबदी
(b) 20वीं शताबदी
(c) 19वीं शताबदी
(d) 17वीं शताबदी
135. यथार्थवादी सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) थॉमसन
(b) स्माईडर
(c) मॉन्क्स
(d) डेविड इस्टर्न
136. खेल सिद्धांत का प्रतिपक्षक कौन था ?
(a) मार्टिन श्मिक
(b) न्यूमन
(c) कैपलान
(d) उपयुक्त सभी
137. वालों किस सिद्धांत से संबंधित है ?
(a) यथार्थवादी सिद्धांत
(b) सौदेबाजी का सिद्धांत
(c) खेल सिद्धांत
(d) उपयुक्त सभी
138. अंतरराष्ट्रीय राजनीति में मॉन्क्स ने यथार्थवादी के कितने सिद्धांत दिए हैं ?
(a) 8
(b) 12
(c) 6
(d) 18
139. निम्नलिखित में से कौन एक यथार्थवादी नहीं है ?
(a) मिन्टल नेवू
(b) ह.म. मॉन्क्स
(c) ए.पी. कार
(d) वुड्रो विल्सन
140. इनमें से कौन यथार्थवादी विचारक नहीं है ?
(a) किंसिंजर
(b) मॉन्क्स
(c) कुहन
(d) कार
141. राजनीतिक यथार्थवाद के मुख्य अंग थे :
(a) शांति, आक्रामकता एवं सुरक्षा
(b) युद्ध, शांति एवं अभिप्रेषण
(c) युद्ध, आक्रामकता एवं सुरक्षा
(d) सुरक्षा, आक्रामकता एवं यथार्थवाद
142. अंतरराष्ट्रीय राजनीति को किन-सा सिद्धांत इन सवालों का उपयोग करता है : युद्ध/संघर्ष, सैन्य शक्ति द्वारा, सैन्य शक्ति प्रवृत्ति
(a) आदर्शवाद
(b) उदारवाद
(c) यथार्थवाद
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
|