लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 15 - भूमण्डलीकरण अवधारणा, विशेषता, प्रभाव और राज्यों की संप्रभुता पर प्रभाव, वैश्वीकरण पर वैकल्पिक परिप्रेक्ष्य, चीन का प्रभुत्व, बहुध्रुवीय विश्व

(Globalization Concept, Features, Effects and its Impact on Sovereignty of States, Alternative Perspective on Globalization, Ascendency of China, Multiploar World)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

  1. राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक जीवन के विश्वव्यापी समायोजन की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
    (a) मण्डलीकरण
    (b) पूंजीकरण
    (c) औद्योगीकरण
    (d) संस्कृतिकरण

  2. भूमण्डलीकरण की शुरुआत किस दशक से आरम्भ हुई ?
    (a) 2000 ई. में
    (b) 1990 ई. में
    (c) 1980 ई. में
    (d) 1970 ई. में

  3. भूमण्डलीकरण का प्रतीक निम्नलिखित में क्या है ?
    (a) मई दिवस
    (b) महिला दिवस
    (c) रेस्टोरांओं की बढ़ी संख्या
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. किसी भौगोलिक क्षेत्र अथवा जनसमूह पर सत्ता या प्रभुत्व के सम्पूर्ण नियंत्रण पर अन्य अधिकार को क्या कहा जाता है ?
    (a) संप्रभुता
    (b) राजनीति
    (c) प्रशासन
    (d) अनुशासन

  5. वैश्वीकरण निम्नलिखित में किसकी परिकल्पना करता है ?
    (a) सीमित दुनिया की
    (b) औद्योगिक खुशहाल दुनिया की
    (c) सीमाहीन दुनिया की
    (d) अनुशासित दुनिया की

  6. विश्व की सबसे बड़ी पदवली (सक्रिय) सेना किस देश के पास है ?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) अमेरिका
    (d) जापान

  7. विश्व के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्थाओं या क्षेत्रों के एक-दूसरे के साथ जुड़ने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
    (a) भूमण्डलीकरण
    (b) समूहीकरण
    (c) पर्वतीयकरण
    (d) और (c) दोनों

  8. भूमण्डलीकरण की प्रक्रिया में एक देश दूसरे देश पर क्या होता है ?
    (a) प्रतिरोध है
    (b) निर्भर होता है
    (c) विरोध है
    (d) इनमें से कोई नहीं

  9. अमेरिकी मुद्रा का क्या नाम है ?
    (a) मार्क
    (b) रूबल
    (c) डॉलर
    (d) पाउंड

  10. संप्रभुता कितने प्रकार की होती है ?
    (a) दो प्रकार की
    (b) छह प्रकार की
    (c) बारह प्रकार की
    (d) सोलह प्रकार की

  11. वैश्वीकरण ने दुनिया के देशों में क्या बदलाव किया है ?
    (a) कुछ दूर किया है
    (b) बहुत दूर किया है
    (c) निकट किया है
    (d) इनमें से कोई नहीं

  12. चीन के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है ?
    (a) चीन विश्व का शीर्ष प्रौद्योगिकी निर्यातक है
    (b) चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है
    (c) चीन मान्यता प्राप्त परमाणु शक्ति सम्पन्न देश है।
    (d) उपर्युक्त सभी

  13. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध में कौन-सी व्यवस्था कई शक्तियों के अस्तित्व को शक्ति के ध्रुवों के रूप में दर्शाती है ?
    (a) बहुध्रुवीय व्यवस्था
    (b) पूँजीवादी व्यवस्था
    (c) श्रम प्रधान व्यवस्था
    (d) मिश्रित व्यवस्था

  14. भूमण्डलीकरण में निम्नलिखित में किसका महत्वपूर्ण योगदान होता है ?
    (a) स्थानीय कंपनियों का
    (b) राज्यकीय कंपनियों का
    (c) प्राइवेट कंपनियों का
    (d) बहुराष्ट्रीय कंपनियों का

  15. जी-6 की स्थापना स्थापना कब हुई ?
    (a) 1975 ई. में
    (b) 1980 ई. में
    (c) 1985 ई. में
    (d) 1990 ई. में

  16. प्रथम विश्व युद्ध के बाद निम्नलिखित में किनके द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया ?
    (a) फ्रांस
    (b) अमेरिका
    (c) जापान
    (d) जर्मनी

  17. 'सम्पूर्ण राज्य की आत्मनिर्भर नीति है' यह परिभाषा किसकी है ?
    (a) रूसो की
    (b) ग्रोशियस की
    (c) दुर्गी की
    (d) पेज की

  18. वर्ल्ड सोशल फोरम की पहली बैठक कब हुई ?
    (a) 2001 ई. में
    (b) 2003 ई. में
    (c) 2007 ई. में
    (d) 1996 ई. में

  19. निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय राज्य चीन के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है ?
    (a) उत्तराखण्ड
    (b) हिमाचल प्रदेश
    (c) सिक्किम
    (d) असम

  20. निम्नलिखित किस दुनिया में बिज़नेस को केवल एक ध्रुव के रूप में देखा जा सकता है ?
    (a) औद्योगिक दुनिया में
    (b) कृषि प्रधान दुनिया में
    (c) बहु ध्रुवीय दुनिया में
    (d) (a) और (b) दोनों

  21. भूमण्डलीकरण में क्या एक दूसरे से जुड़े हैं ?
    (a) विभिन्न अर्थव्यवस्थाएँ
    (b) विभिन्न क्षेत्र
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  22. आर्थिक मंदी से कौन-सा देश सबसे कम प्रभावित हुआ ?
    (a) फ्रांस
    (b) ब्रिटेन
    (c) अमेरिका
    (d) जर्मनी

  23. 'आयर अकाल' किस देश से संबंधित है ?
    (a) अफ्रीका
    (b) आयरलैंड
    (c) भारत
    (d) इंग्लैंड

  24. राज्य की सर्वोच्च शक्ति क्या है ?
    (a) प्रशासन
    (b) संप्रभुता
    (c) शासन
    (d) इनमें से कोई नहीं

  25. वैश्वीकरण में निम्नलिखित में कौन सी अभिव्यक्ति शामिल है ?
    (a) सांस्कृतिक अभिव्यक्ति
    (b) आर्थिक अभिव्यक्ति
    (c) राजनीतिक अभिव्यक्ति
    (d) उपर्युक्त सभी

  26. चीन और भारत कौन-सी सीमा रेखा है ?
    (a) मैकमोहन रेखा
    (b) जौरी रेखा
    (c) रेडक्लिफ रेखा
    (d) डूरंड रेखा

  27. अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में क्या उन विभिन्न तरीकों में से एक है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय प्रणाली के भीतर शक्ति वितरित की जाती है ?
    (a) ध्रुवीयता
    (b) आर्थिक व्यवस्था
    (c) सैन्य शक्ति
    (d) औद्योगिक उत्पादन

  28. निम्नलिखित में कौन यह तर्क देता है कि द्विध्रुवीयता अपेक्षाकृत अधिक स्थिरता उत्पन्न करते हैं ?
    (a) केनेथ वाट्स
    (b) जॉन मियर्सहाइमर
    (c) विलियम वोहल्फोर्थ
    (d) (a) और (b) दोनों

  29. वैश्वीकरण किसके बीच जीतों से एकीकरण या परस्पर संबंध की प्रक्रिया है ?
    (a) देशों के बीच
    (b) व्यक्तियों के बीच
    (c) सेनाओं के बीच
    (d) इनमें से कोई नहीं

  30. भूमण्डलीकरण शब्द का ईजाद निम्नलिखित में किसने किया ?
    (a) कीन्स ने
    (b) जॉन विलियमसन ने
    (c) डेविड लायर ने
    (d) कीन्स ने

  31. पेरिस में शांति समझौता कब हुआ ?
    (a) 1914 ई. में
    (b) 1921 ई. में
    (c) 1919 ई. में
    (d) 1926 ई. में

  32. संप्रभुता की अवधारणा का जन्म कब हुआ ?
    (a) सत्रहवीं सदी में
    (b) पन्द्रहवीं सदी में
    (c) चौदहवीं सदी में
    (d) दसवीं सदी में

  33. वैश्वीकरण का समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
    (a) सकारात्मक प्रभाव
    (b) नकारात्मक प्रभाव
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  34. "इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत अपने विशाल हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन की अधिनायकवादी आकांक्षाओं को नियंत्रित करने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।" यह कथन किसका है ?
    (a) डोनाल्ड ट्रंप का
    (b) जॉन बोल्टन का
    (c) रूस
    (d) पेंटो

  35. निम्नलिखित में कौन-सी व्यवस्था यह इंगित करती है कि शक्ति एक हाथ में केंद्रित नहीं यह कई हाथों में केंद्रित है ?
    (a) बहुध्रुवीय विश्वव्यवस्था
    (b) श्रम प्रधान व्यवस्था
    (c) पूंजीवादी व्यवस्था
    (d) मिश्रित व्यवस्था

  36. निम्नलिखित में से कौन "वैश्वीकरण" शब्द का वर्णन करने के लिए सबसे अच्छा है ?
    (a) राष्ट्रीय सीमाओं के पार वस्तुओं, सेवाओं, लोगों, पूंजी और सूचनाओं का आदान-प्रदान
    (b) राष्ट्रीय सीमाओं के पार माल का आदान-प्रदान
    (c) राष्ट्रीय सीमाओं के पार वस्तुओं का आदान-प्रदान
    (d) उपर्युक्त सभी

  37. गैर-राज्य अभिकर्ता का उदाहरण है -
    (a) अमेरिका
    (b) फ्रांस
    (c) यूरोपीय संघ
    (d) भारत

  38. गैर-राज्य अभिकर्ताओं में आते हैं -
    (a) गैर-सरकारी संगठन
    (b) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
    (c) धार्मिक संगठन
    (d) उपर्युक्त सभी

  39. सर्वप्रथम 1576 ई. में संप्रभुता शब्द का प्रयोग किसने किया था ?
    (a) ज्यां बौदाँ
    (b) रूसो
    (c) प्लेटो
    (d) पेज

  40. The Foundation of Sovereignty पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (a) प्लेटो
    (b) लॉक्की
    (c) रूसो
    (d) ऑस्टिन

  41. 'रेड फिगर' पुस्तक के लेखक है ?
    (a) इकबाल चंद्र महतोत्रा
    (b) कार्ल मेहता
    (c) रूसो
    (d) लॉक्की

  42. निम्नलिखित में किस विद्वान् का तर्क है कि बहुध्रुवीयता सबसे स्थिर संरचना थी ?
    (a) कार्ल डच
    (b) जे डेविड सिंगर
    (c) जॉन इकेनबेरी
    (d) (a) और (b) दोनों

  43. भूमण्डलीकरण सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य है ?
    (a) भूमण्डलीकरण से मानवीय जीवन स्तर ऊँचा उठता है
    (b) भूमण्डलीकरण से मानवीय जीवन स्तर निम्न हो जाता है
    (c) भूमण्डलीकरण क्रियान्वयन मानवीय जीवन को स्थिरता प्रदान की है
    (d) (b) और (c) दोनों कथन सत्य हैं

  44. उदारवादी लोकतंत्र क्या है ?
    (a) प्रतिनिधि लोकतंत्र
    (b) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
    (c) संवैधानिक लोकतंत्र
    (d) मौलिक लोकतंत्र

  45. भूमण्डलीकरण के सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव निम्न में किसे बदलता है ?
    (a) पारिवारिक संरचना को
    (b) व्यक्तिगत पहचान को
    (c) प्रतिस्पर्धा को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  46. संप्रभुता का बहुलवादी सिद्धान्त के जनक कौन थे ?
    (a) फ्रेड चाइल्ड्स
    (b) रूसो
    (c) प्लेटो
    (d) ऑस्टिन

  47. वैश्वीकरण के कितने अंग होते हैं ?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच

  48. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में गैर राज्य-अभिकर्ताओं की उपस्थिति का सर्वोच्च प्रभाव पड़ता है।
    (a) ग़रीब देशों पर
    (b) राज्यों की सम्प्रभुता पर
    (c) समाज पर
    (d) उपर्युक्त सभी

  49. शीत युद्ध की समाप्ति के कारण 1990 और 2000 दशक में किसके साथ, दुनिया की एक मात्र महाशक्ति के रूप में एक ध्रुवीयता हो गई थी ?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) जापान
    (d) अमेरिका

  50. देशों के बीच तीव्र एकीकरण क्या कहलाता है ?
    (a) वैश्वीकरण
    (b) सामाजीकरण
    (c) उत्तराआधुनिकता
    (d) निजीकरण

  51. भूमण्डलीकरण में एक देश … विकास के लिये देश पर निर्भर होगा। रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
    (a) दूसरे, दूसरे
    (b) अपने, अपने
    (c) अपने, दूसरे
    (d) दूसरे, अपने

  52. धन निष्कासन के सिद्धान्त निम्नलिखित में किसने प्रतिनिधित्व किया था ?
    (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
    (b) दादा भाई नौरोजी ने
    (c) पंडित मोहन मालवीय ने
    (d) पं. जवाहर लाल नेहरू ने

  53. संप्रभुता का अर्थ है ?
    (a) सीमित सत्ता
    (b) सम्पूर्ण और असमीमित सत्ता
    (c) मानवीय सत्ता मात्र
    (d) नैतिक सत्ता मात्र

  54. वैश्वीकरण का प्रभाव युवाओं में क्या लाने हेतु उत्तरदायी है ?
    (a) तीव्र परिवर्तन के लिये
    (b) आधुनिकता के लिये
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  55. प्रथम अफीम युद्ध कब लड़ा गया ?
    (a) 1829 ई. में
    (b) 1839 ई. में
    (c) 1849 ई. में
    (d) 1939 ई. में

  56. विद्वानों में इस बात पर बहस है कि, वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय प्रणाली की विशेषता क्या है ?
    (a) एक ध्रुवीयता
    (b) द्विध्रुवीयता
    (c) बहु ध्रुवीयता
    (d) उपर्युक्त सभी

  57. 2011 ई. में निम्नलिखित में यह किसने तर्क दिया कि एक ध्रुवीयता खत्म हो रही है और दुनिया बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रही है ?
    (a) जॉन मियर्सहाइमर ने
    (b) बैरी पोसेन ने
    (c) विलियम रेड स्टाइन ने
    (d) एचडी वेल्स ने

  58. भूमण्डलीकरण में एक देश दूसरे देश के साथ क्या साझा करते हैं ?
    (a) तकनीक
    (b) नीतियाँ
    (c) सैन्य व्यवस्था
    (d) इनमें से कोई नहीं

  59. न्यूलैंड किस मूल का है ?
    (a) चीनी
    (b) भारतीय
    (c) जापानी
    (d) श्रीलंकाई

  60. प्रथम विश्व बाजार के रूप में निम्नलिखित में कौन-सा शहर स्पष्ट रूप से सामने आया ?
    (a) बहरीन
    (b) मैनचेस्टर
    (c) अलेक्सेन्ड्रिया
    (d) इनमें से कोई नहीं

  61. राज्य की सर्वोच्च इच्छाशक्ति का दूसरा नाम क्या है ?
    (a) प्रशासन
    (b) अनुशासन
    (c) शासन
    (d) सम्प्रभुता

  62. भारत सरकार ने निजीकरण की नीति कब अपनायी ?
    (a) 1991 ई. में
    (b) 1993 ई. में
    (c) 1995 ई. में
    (d) 1997 ई. में

  63. चीन की राजधानी क्या है ?
    (a) जकार्ता
    (b) जेरूसलम
    (c) बीजिंग
    (d) अल्जीयर्स

  64. जॉन इकेनबेरी निम्नलिखित में किसके स्थिर प्रभाव के लिये बहस करने वालों में एक थे ?
    (a) एक ध्रुवीयता
    (b) द्विध्रुवीयता
    (c) बहुध्रुवीयता
    (d) इनमें से कोई नहीं

  65. बहु ध्रुवीयता ... की गारंटी नहीं देती है और बहुपक्षवाद के विरुद्ध चुनौती खड़ी कर सकती है? रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
    (a) एकपक्षवाद
    (b) बहुध्रुवीयता
    (c) द्विपक्षवाद
    (d) बहुपक्षीयता

  66. भूमण्डलीकरण में निम्नलिखित में कौन सहयोगी करता है ?
    (a) WHO
    (b) UNESCO
    (c) UN
    (d) उपर्युक्त सभी

  67. भूमण्डलीकरण के आर्थिक प्रभाव के परिणामस्वरूप अन्य देशों से किसका आगमन होता है ?
    (a) पूँजी का
    (b) नवीनतम प्रौद्योगिकी का
    (c) मशीनों का
    (d) उपर्युक्त सभी

  68. "दि कॉमिंग ऑफ नेशन" के लेखक हैं ?
    (a) काडीलो
    (b) फ्रेड चाइल्ड
    (c) प्रो. कीन्स
    (d) मिल

  69. "द सिक्स बुक्स ऑफ कॉमन वीवेल" 1576 में बौदें ने किसके पक्ष में तर्क दिया था ?
    (a) प्रशासन की शक्ति के
    (b) कठोर अनुशासन के
    (c) सम्प्रभुता के पक्ष में
    (d) शिक्षित व्यवस्था के

  70. वैश्वीकरण से सामाजिक बदलाव क्या होते हैं ?
    (a) स्पष्ट होते हैं
    (b) कमजोर होते हैं
    (c) छुपे होते हैं
    (d) (b) और (c) दोनों

  71. चीन के सबसे बड़े शहर का नाम क्या है ?
    (a) शंघाई
    (b) चांग्शा
    (c) चोंगकिंग
    (d) गुआंगझो

  72. जॉन मियर्सहाइमर ने कब यह तर्क दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रणाली एक ध्रुवीयता से बहुध्रुवीयता की ओर स्थानांतरित हो रही है ?
    (a) 2011 ई. में
    (b) 2014 ई. में
    (c) 2019 ई. में
    (d) 2022 ई. में

  73. भूमण्डलीकरण के संदर्भ में सत्य कथन कौन-सा है ?
    (a) भूमण्डलीकरण से देशों के बीच टकराव बढ़ता है
    (b) भूमण्डलीकरण देशों के बीच टकराव को कम करता है
    (c) भूमण्डलीकरण राजनीतिक मतभेदों को बढ़ाता है
    (d) इनमें से कोई नहीं

  74. विश्व बैंक और आई.एम.एफ. ने कब से कार्य करना प्रारम्भ किया ?
    (a) 1939 ई. से
    (b) 1943 ई. से
    (c) 1947 ई. से
    (d) 1964 ई. से

  75. "काल लॉर्ड" द्वारा ब्रिटेन में निम्नलिखित में से किसका प्रतिनिधित्व किया गया ?
    (a) गेहूँ
    (b) मक्का
    (c) दलहन
    (d) बाजरा

  76. संप्रभुता की अवधारणा किस आधार में निहित है ?
    (a) आधुनिक राष्ट्र में
    (b) राष्ट्रवाद में
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  77. वैश्वीकरण ने किसके संबंध में युवाओं की गतिशीलता को बढ़ाया है ?
    (a) काम की
    (b) शिक्षा की
    (c) पर्यटन यात्राओं की
    (d) उपर्युक्त सभी

  78. चीन में सबसे अधिक किस देश को मानने वाले पाए जाते हैं ?
    (a) बौद्ध धर्म
    (b) मुस्लिम धर्म
    (c) ईसाई धर्म
    (d) पारसी धर्म

  79. निम्नलिखित किन परिस्थितियों में, किसी एक देश के संकट के समय अन्य देश उसकी मदद भूमण्डलीकरण से करते हैं ?
    (a) महामंदी
    (b) प्राकृतिक आपदा
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  80. संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक एवं वित्तीय सम्मेलन कब आयोजित हुआ ?
    (a) 1944 ई. में
    (b) 1948 ई. में
    (c) 1952 ई. में
    (d) 1956 ई. में

  81. भारत में आर्थिक मंदी का सर्वाधिक बुरा प्रभाव किस पर पड़ा ?
    (a) उद्योगपतियों पर
    (b) किसानों पर
    (c) व्यापारियों पर
    (d) पूँजीपतियों पर

  82. रूसो के अनुसार संप्रभुता क्या है ?
    (a) सर्वोच्च
    (b) अमर्यादित
    (c) अविभाज्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  83. "संप्रभुता की धारणा का परिवर्तन राजनीति विज्ञान के स्थायी लाभ की बात होगी।" यह कथन निम्नलिखित में किसका है ?
    (a) ग्रीन
    (b) प्लेटो
    (c) लॉक्की
    (d) रूसो

  84. चीन की खोज किसने की थी ?
    (a) मैक मोहन
    (b) मार्को पोलो
    (c) वास्कोडिगामा
    (d) कोलम्बस

  85. निम्नलिखित में कौन-शास्त्रीय यथार्थवादी सिद्धान्तकारों का मानना था कि बहुध्रुवीय प्रणालियां, द्विध्रुवीय प्रणालियों की तुलना में अधिक स्थिर होती हैं ?
    (a) हंस मोर्गेन्थाउ
    (b) ई एच कर
    (c) थॉमस क्रिस्टेंसन
    (d) (a) और (b) दोनों

  86. भूमण्डलीकरण में कौन-सी स्थिति बनती है ?
    (a) आपसी सहयोग की स्थिति
    (b) एक दूसरे पर निर्भरता की स्थिति
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  87. विश्वव्यापी आर्थिक संकट कब आरम्भ हुई ?
    (a) 1929 ई. में
    (b) 1918 ई. में
    (c) 1914 ई. में
    (d) 1910 ई. में

  88. 'गुलामी प्रथा' का प्रचलन निम्नलिखित में किस देश में था ?
    (a) चीन
    (b) रूस
    (c) भारत
    (d) अमेरिका

  89. सम्प्रभुता के अखंड सिद्धान्त का अधिकार किसके द्वारा किया गया ?
    (a) जीन बोडिन
    (b) जॉन ऑस्टिन
    (c) फेयर चाइल्ड
    (d) रूसो

  90. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई ?
    (a) 1946 ई. में
    (b) 1948 ई. में
    (c) 1936 ई. में
    (d) 1975 ई. में

  91. निम्नलिखित में किस देश के साथ भारतीय समुद्री सीमा नहीं है ?
    (a) म्यांमार
    (b) चीन
    (c) बांग्लादेश
    (d) पाकिस्तान

  92. शीतयुद्ध की अवधि को व्यापक रूप से किसके साथ दुनिया की दो महाशक्तियों के रूप में द्विध्रुवीयता के रूप में समझा जाता था ?
    (a) अमेरिका
    (b) यू एस एस आर
    (c) भारत
    (d) (a) और (b) दोनों

  93. भूमंडलीकरण निम्नलिखित में किसको सहयोग प्रदान करता है ?
    (a) राजनीतिक मतभेद को भूलने में
    (b) व्यापारिक सहयोग में
    (c) तकनीकी सहयोग में
    (d) उपर्युक्त सभी

  94. द्वितीय महायुद्ध (विश्व युद्ध) के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिये हुआ ?
    (a) नाटो
    (b) ओपेक
    (c) यूरोपीय संघ
    (d) (a) और (b) दोनों

  95. प्राचीन काल में किस व्यापार मार्ग से एशिया और यूरोप के मध्य व्यापार होता था ?
    (a) रेशम मार्ग
    (b) कपास मार्ग
    (c) दक्षिणी पथ
    (d) पश्चिमी पथ

  96. सम्प्रभुता ... की सर्वोच्च इच्छाशक्ति है। यह राज्य की ... निस्सरण शक्ति है ? रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
    (a) विधिक, राज्य
    (b) राज्य, विधिक
    (c) विधिक, विधिक
    (d) राज्य, राज्य

  97. वैश्वीकरण प्रक्रिया में क्या किया जाता है ?
    (a) अर्थव्यवस्थाओं का समायोजन
    (b) अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  98. चीन के विरुद्ध भारतीय सीमा पर कौन-सा सुरक्षा बल तैनात रहता है ?
    (a) विशेष सीमा बल
    (b) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
    (c) सीमा सुरक्षा बल
    (d) (a) और (b) दोनों

  99. विस्तार के फैसले से ... व्यवस्था में कई देशों का विश्वास बढ़ता ?
    (a) बहुध्रुवीय दुनिया
    (b) बहुपक्षीय व्यवस्था
    (c) एक पक्षीय व्यवस्था
    (d) (b) और (c) दोनों

  100. 'भूमण्डलीकरण', में भू. का अर्थ है भूमि तो मंडलीकरण का अर्थ क्या होगा ?
    (a) एक होना
    (b) अलग-अलग होना
    (c) पूंजीकृत होना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  101. 'गिग इकॉनमी' किसे कहा जाता है ?
    (a) मैनचेस्टर
    (b) छिपकली
    (c) अनुबंधित मजदूर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  102. भूमंडलीकरण निम्नलिखित में किस क्षेत्र पर बल देता है ?
    (a) उदारीकरण
    (b) निजीकरण
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  103. बाह्य सम्प्रभुता अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था में किसी संरचना की किसका द्योतक है ?
    (a) पराजय का
    (b) हैसियत का
    (c) शक्ति हीनता का
    (d) इनमें से कोई नहीं

  104. वैश्वीकरण ने निम्नलिखित में किसे बढ़ावा दिया है ?
    (a) अपराधों को
    (b) विरोधी गतिविधियों को
    (c) आतंकवाद को
    (d) उपर्युक्त सभी

  105. भारत और चीन के मध्य युद्ध कब हुआ ?
    (a) 1962 ई. में
    (b) 1947 ई. में
    (c) 1968 ई. में
    (d) 1948 ई. में

  106. रूस की क्रांति कब हुई थी ?
    (a) 1914 ई. में
    (b) 1917 ई. में
    (c) 1927 ई. में
    (d) 1937 ई. में

  107. भूमण्डलीकरण में क्या होता है ?
    (a) सभी देश आत्मनिर्भर हो जाते हैं
    (b) सभी देश एक दूसरे पर निर्भर हो जाते हैं
    (c) प्रतिस्पर्धा युद्ध जैसी स्थिति का निर्माण करती है
    (d) इनमें से कोई नहीं

  108. भूमंडलीकरण की विशेषता निम्नलिखित में क्या है ?
    (a) प्रतिभा का पलायन
    (b) बहुराष्ट्रीय कंपनियों का उदय
    (c) देशों का एक दूसरे पर निर्भर होना
    (d) उपर्युक्त सभी

  109. अमेरिका की खोज किसने की थी ?
    (a) वास्कोडिगामा
    (b) कोलम्बस
    (c) हेनरी
    (d) रिचर्ड यलो

  110. ब्लंट्सली के अनुसार सम्प्रभुता का तत्व निम्नलिखित में कौन-सा है ?
    (a) एकता और संगठन
    (b) भू-भाग
    (c) जनता
    (d) उपर्युक्त सभी

  111. वैश्वीकरण के क्षेत्र में पहले कौन-सा संगठन स्थापित हुआ ?
    (a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
    (b) विश्व व्यापार संगठन
    (c) संयुक्त राष्ट्र
    (d) अन्तर्राष्ट्रीय महासभा

  112. चीन किस महाद्वीप का एक देश है ?
    (a) एशिया महाद्वीप का
    (b) अफ्रीका महाद्वीप का
    (c) यूरोप महाद्वीप का
    (d) अंटार्कटिका महाद्वीप का

  113. वोहल्फोर्थ और स्टिफन ब्रूक्स ने यह तर्क कब दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका अभी भी एक ध्रुवीय है लेकिन अमेरिकी शक्ति कमजोर हो गई है और अमेरिकी एक ध्रुवीयता को चुनौती मिल रही है ?
    (a) 2019 ई. में
    (b) 2021 ई. में
    (c) 2023 ई. में
    (d) 2024 ई. में

  114. दिये गये विकल्पों में से किस प्रकार का लोकतंत्र विशेष रूप से वैश्वीकरण के विचार से जुड़ा है ?
    (a) सुविधायुक्त लोकतंत्र
    (b) भागीदारी प्रजातंत्र
    (c) महानगरीय लोकतंत्र
    (d) (a) और (b) दोनों

  115. ब्रिटेन ने 'गवर्नमेंट श्रमिकों' की व्यवस्था को किस साल समाप्त किया गया ?
    (a) 1921 ई. में
    (b) 1926 ई. में
    (c) 1931 ई. में
    (d) 1936 ई. में

  116. पेरिस शांति समझौते में विश्व के कितने देशों के राजनयिकों ने भाग लिया ?
    (a) 24
    (b) 29
    (c) 34
    (d) 39

  117. सम्प्रभुता किससे संबंधित मानी जाती है ?
    (a) अर्थव्यवस्था से
    (b) सैन्य शक्ति से
    (c) कृषि क्षेत्र से
    (d) सत्ता से

  118. नवीन आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया है ?
    (a) उदारीकरण को
    (b) वैश्वीकरण को
    (c) निजीकरण को
    (d) उपर्युक्त सभी

  119. जापान ने चीन पर आक्रमण कब किया ?
    (a) 1929 ई. में
    (b) 1939 ई. में
    (c) 1949 ई. में
    (d) 1961 ई. में

  120. एक ध्रुवीयता के स्थिर प्रभाव पर सकारात्मक पक्ष पर सहमति करने वाले विद्वान कौन हैं ?
    (a) विलियम वोहल्फोर्थ
    (b) कार्ल डच
    (c) डेविड सिंगर
    (d) केनेथ वाट्स

  121. निम्नलिखित में लोकतंत्र का प्रकार कौन-सा है ?
    (a) मौद्रिक लोकतंत्र
    (b) संवैधानिक लोकतंत्र
    (c) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
    (d) उपर्युक्त सभी

  122. वृहत्त उत्पादन किस देश में प्रारम्भ हुआ ?
    (a) अमेरिका
    (b) जर्मनी
    (c) ब्रिटेन
    (d) नेपाल

  123. अमेरिका के किस क्षेत्र को सोने का शहर कहा जाता है ?
    (a) न्यूयॉर्क
    (b) एल डोराडो
    (c) बाल्टीमोर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  124. वैश्विक शासन में कौन-सा संगठन वित्तीय सहायता और विकास कार्यों को प्रबंधित करता है ?
    (a) RBI
    (b) SBI
    (c) विश्व बैंक
    (d) IMF

  125. वैश्वीकरण का परिणाम विश्व के अलग-अलग भागों में किस प्रकार का है ?
    (a) अलग-अलग है
    (b) एक प्रकार का है
    (c) शून्य है
    (d) इनमें से कोई नहीं

  126. चीन की क्रांति कब हुई ?
    (a) 1901 ई. में
    (b) 1911 ई. में
    (c) 1921 ई. में
    (d) 1931 ई. में

  127. निम्नलिखित में मिश्र राष्ट्र कौन है ?
    (a) अमेरिका
    (b) रूस
    (c) फ्रांस
    (d) उपर्युक्त सभी

  128. राजनीति का जनक किसे कहा जाता है ?
    (a) अरस्तू
    (b) वेद व्यास
    (c) सन यात सेन
    (d) हिटलर

  129. भूमंडलीकरण में निम्नलिखित में किसके विश्वव्यापी समायोजन की प्रक्रिया है ?
    (a) राजनीतिक समायोजन
    (b) सांस्कृतिक समायोजन
    (c) वैज्ञानिक समायोजन
    (d) उपर्युक्त सभी

  130. आर्थिक मंदी के कारण यूरोप में, किस नयी शासन प्रणाली का उदय हुआ ?
    (a) फासीवाद एवं नाजीवादी शासन
    (b) पूंजीवादी शासन प्रणाली
    (c) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
    (d) साम्यवादी शासन प्रणाली

  131. निम्नलिखित में कौन किसी देश की राजधानी नहीं है ?
    (a) टोक्यो
    (b) बीजिंग
    (c) नयी दिल्ली
    (d) लाहौर

  132. वैश्विक शासन क्या है ?
    (a) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों का समूह
    (b) विश्व न्यायालयों का समूह
    (c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
    (d) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था

  133. वैश्वीकरण के कारण सम्पूर्ण विश्व के व्यापार में क्या हुआ है ?
    (a) वृद्धि हुई
    (b) कमी हुई
    (c) उलट गयी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  134. चीन के राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है ?
    (a) लाइशु ची
    (b) माओत्से तुंग
    (c) सन यात सेन
    (d) इनमें से कोई नहीं

  135. एक प्रमुख शक्ति के प्रभुत्व को क्या कहते हैं ?
    (a) बहुध्रुवीयता
    (b) द्विध्रुवीयता
    (c) एक ध्रुवीयता
    (d) (a) और (b) दोनों

  136. निम्नलिखित में कौन भूमंडलीकरण से संबंधित नहीं है ?
    (a) राष्ट्र-राज्य का कम होना
    (b) औद्योगीकरण
    (c) कल्याणकारी राज्य का संकुचन
    (d) दल-बदल की राजनीति

  137. देशों और लोगों के बीच किस प्रकार के नियमों से अंतरक्रिया भूमंडलीकरण की दिशा में एक कदम है ?
    (a) व्यापार
    (b) निवेश
    (c) प्रमुख लोक संस्कृति
    (d) उपर्युक्त सभी

  138. विश्व बाजार के स्वरूप का आधार क्या है ?
    (a) वस्त्र उद्योग
    (b) कोयला उद्योग
    (c) परिवहन उद्योग
    (d) इनमें से कोई नहीं

  139. संप्रभुता की मान्यता है कि किसी राज्य की सरकार क्या होती है ?
    (a) स्वतंत्र
    (b) सर्वोच्च
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  140. नव उदारवादी वैश्वीकरण के विरोध में बने मंच का नाम क्या है ?
    (a) वर्ल्ड सोशल फोरम (WSF)
    (b) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
    (c) कॉमिन्टर्न
    (d) इनमें से कोई नहीं

  141. चीन में गृह युद्ध कब आरंभ हुआ ?
    (a) 1928 ई. में
    (b) 1924 ई. में
    (c) 1920 ई. में
    (d) 1916 ई. में

  142. मुकदमेबाजी बहुध्रुवीयता का उदाहरण क्या है ?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध
    (b) द्वितीय विश्व युद्ध
    (c) तीस साल का युद्ध
    (d) उपर्युक्त सभी

  143. विश्व के विभिन्न भागों में जनमानस को भौतिक एवं मनोवैज्ञानिक स्तर पर एकीकृत करने का सफल प्रयास किसे कहा जाता है ?
    (a) आधुनिकीकरण को
    (b) वैश्वीकरण को
    (c) भूमंडलीकरण को
    (d) व्यवसायीकरण को

  144. अंतरराष्ट्रीय राजनीति में गैरराज्यकर्ताओं की भूमिका को प्रभावी बनाने में सर्वोच्च योगदान किसका है -
    (a) संगठन
    (b) सम्पत्ति
    (c) सूचना प्रौद्योगिकी
    (d) राजनयिकों के साथ गठजोड़

  145. वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति निम्नलिखित में कौन सी है ?
    (a) साम्यवादी क्रांति
    (b) औद्योगिक क्रांति
    (c) प्राकृतिक खोज
    (d) व्यापारिक केंद्र

  146. 'सम्पूर्ण राज्य की सर्वोच्च इच्छा है' यह परिभाषा निम्न में किसकी है ?
    (a) ऑस्टिन
    (b) विलौबी
    (c) ज्यां बौदाँ
    (d) दुर्गी

  147. बाजार का महत्वपूर्ण अंग कौन-सा है ?
    (a) ब्याज
    (b) भूमि
    (c) उपभोक्ता
    (d) सम्पत्ति

  148. निम्नलिखित में से कौन-सा गैर राज्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक चुनौती है -
    (a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
    (b) ग्रीन पीस
    (c) अल कायदा
    (d) ऑक्सफेम

  149. "एकध्रुवीय प्रणाली वह है जिसमें प्रतिसंतुलन असंभव है। जब प्रतिसंतुलन संभव हो जाता है तो प्रणाली एक ध्रुवीय नहीं होती है।" यह कथन किस विद्वान का है ?
    (a) विलियम वोहल्फोर्थ का
    (b) जॉन मियर्सहाइमर
    (c) केनेथ वाट्ल्ट्ज
    (d) जे डेविड सिंगर

  150. किस संगठन ने 11 सितम्बर 2001 में विश्व व्यापार केंद्र पर हमला किया था ?
    (a) हिज्बुल मुजाहिदीन
    (b) हमास
    (c) अलकायदा
    (d) लश्कर-ए-तैयबा

  151. भूमंडलीकरण ने मानव जीवन के सामाजिक या सांस्कृतिक किस पक्ष में बदलाव लाया है ?
    (a) पोशाक
    (b) समारोह
    (c) खानपान
    (d) उपर्युक्त सभी

  152. आर्थिक मंदी का भूमंडलीकरण अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा ?
    (a) उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में तेजी
    (b) बेरोजगारी में बढ़ोतरी
    (c) उत्पादन में तीव्र वृद्धि
    (d) अकाल

  153. रूसो द्वारा प्रवर्तित कौन-सा सिद्धांत आगे चलकर आधुनिक लोकतांत्रिक सिद्धांत का आधार बना ?
    (a) जन इच्छा का सिद्धांत
    (b) सार्वभौमिकता सिद्धांत
    (c) मनभावना का सिद्धांत
    (d) व्यावहारिक सिद्धांत

  154. वैश्वीकरण सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक और समृद्धि के किस पक्ष को प्रभावित करती है ?
    (a) सकारात्मक पक्ष को
    (b) नकारात्मक पक्ष को
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  155. क्षेत्रफल की दृष्टि से चीन का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
    (a) तीसरा
    (b) चौथा
    (c) पाँचवाँ
    (d) सातवाँ

  156. निम्नलिखित में किसकी ओर से लड़ने वाले देशों को धुरी राष्ट्र कहा गया है ?
    (a) जापान की ओर से
    (b) जर्मनी की ओर से
    (c) इटली की ओर से
    (d) उपर्युक्त सभी

  157. बहुध्रुवीकरण क्या है ?
    (a) यह औद्योगिक स्थिरता है
    (b) यह कृषि का श्रेष्ठ उत्पादन है
    (c) यह थल सेना की शक्ति है
    (d) यह शक्ति का वितरण है

  158. भूमंडलीकरण का प्रभाव मानव के किस क्षेत्र में पड़ता है ?
    (a) सामाजिक प्रभाव
    (b) आर्थिक प्रभाव
    (c) राजनीतिक प्रभाव
    (d) उपर्युक्त सभी

  159. निम्नलिखित में वह कौन-सा देश है जिस पर आर्थिक मंदी का प्रभाव सबसे कम पड़ा ?
    (a) जर्मनी
    (b) रूस
    (c) इंग्लैंड
    (d) अमेरिका

  160. लेवियाथन (1651) निम्नलिखित में किसकी रचना है ?
    (a) बौदाँ
    (b) फेयर चाइल्ड
    (c) हॉब्स
    (d) पेज

  161. वैश्वीकरण प्रक्रिया में निम्नलिखित में किससे पूरे संसार में विस्तार किया जाता है ?
    (a) व्यापार
    (b) सेवाएँ
    (c) तकनीक
    (d) उपर्युक्त सभी

  162. चीन के उत्तर पूर्व में कौन-सा देश है ?
    (a) जापान
    (b) नेपाल
    (c) भारत
    (d) श्रीलंका

  163. चीन के मुख्य पड़ोसी देश कौन-कौन से हैं ?
    (a) भारत
    (b) भूटान
    (c) नेपाल
    (d) उपर्युक्त सभी

  164. वैश्वीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में किसके पहलुओं को सर्वाधिक प्रभावित करती है ?
    (a) कुटीर उद्योग व्यवस्था
    (b) सांस्कृतिक व्यवसाय
    (c) अर्थव्यवस्था
    (d) (a) और (b) दोनों

  165. राज्य की सत्ता जिसके पास अंतिम आदेश जारी करने की वैधानिक शक्ति है, वह कौन-सी है ?
    (a) विधिक संप्रभुता
    (b) जनसंप्रभुता
    (c) राजनीतिक संप्रभुता
    (d) वास्तविक संप्रभुता

  166. चीन में क्रांति कब हुई ?
    (a) 1949 ई. में
    (b) 1939 ई. में
    (c) 1929 ई. में
    (d) 1919 ई. में

  167. संप्रभुता की विशेषता निम्नलिखित में कौन-सी है ?
    (a) सार्वव्यापकता
    (b) असिमता
    (c) स्थायी
    (d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book