लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 14 - ब्रेेटन वुड्स से विश्व व्यापार संगठन तक: अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली

(Evolution of International Economic System from Bretton Woods to W.T.O., The North-South and the South-South Dialogue, Regional Trade Development, Cooperation, Strategic Partnership, EU, QUAD, IORA, ASEAN, BRICS, BIMSTEC, SAARC, SCO and Mekong-Ganga Cooperation)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. ब्रेेटन वुड्स समझौता कब हुआ?
    (a) 1844 ई. में
    (b) 1888 ई. में
    (c) 1944 ई. में
    (d) 1988 ई. में

  2. IBRD और IMF का मुख्यालय कहां है?
    (a) वॉशिंगटन
    (b) जिनेवा
    (c) लुसाका
    (d) टोक्यो

  3. विकासशील और अल्पविकसित देशों को क्या कहा जाता है?
    (a) दक्षिण देश
    (b) पश्चिमी देश
    (c) उत्तरीय देश
    (d) पूर्वी देश

  4. संयुक्त राष्ट्र प्रत्येक वर्ष 'दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस' का आयोजन करता है?
    (a) 14 जनवरी
    (b) 12 सितंबर
    (c) 26 अक्टूबर
    (d) 14 दिसंबर

  5. हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन में 1997 के बाद शामिल होने वाला देश, निम्नलिखित में कौन है?
    (a) कोमोरोस
    (b) केन्या
    (c) मालदीव
    (d) मॉरीशस

  6. आसियान (ASEAN) का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 8 दिसंबर को
    (b) 8 अगस्त को
    (c) 9 मार्च को
    (d) 8 जनवरी को

  7. ब्रेेटन वुड्स समझौता 1944 ई. में कहां पर आयोजित किया गया?
    (a) नई दिल्ली (भारत) में
    (b) कोलंबो (श्रीलंका) में
    (c) न्यूहैम्पशायर (यू. एस. ए.) में
    (d) काठमांडू (नेपाल) में

  8. विश्व व्यापार संगठन (WTO) क्या है?
    (a) सामान्य समझौता
    (b) संगठनात्‍मक ढांचा
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  9. दक्षिण-दक्षिण सहयोग के परिणामस्वरूप किन देशों में एक स्वर्ण युग की शुरुआत हुई?
    (a) विकासशील देशों में
    (b) विकसित देशों में
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  10. दक्षिण-दक्षिण सहयोग के गठन को 'लोगों की मुक्ति की शुरुआत' के रूप में निम्नलिखित में किसने देखा?
    (a) जॉन वाटसन
    (b) ह्यूगटन चालर्स
    (c) सुकर्णो
    (d) जेम्स बर्न

  11. ब्रिक्स (BRICS) का गठन कब हुआ?
    (a) 2010 ई. में
    (b) 2008 ई. में
    (c) 2014 ई. में
    (d) 2004 ई. में

  12. भारत निम्नलिखित में किसे 'नेवर हुड फर्स्ट' और 'एक्ट ईस्ट' के अपने विदेश नीति उद्देश्यों की प्राथमिकता देने के लिए एक सहयोग मंच के रूप में देखता है?
    (a) BIMSTEC
    (b) BRICS
    (c) ASEAN
    (d) IORA

  13. बिम्सटेक (BIMSTEC) का संस्थागत तंत्र निम्नलिखित में कौन-सा है?
    (a) मंत्रिस्तरीय बैठक
    (b) बिम्सटेक शिखर सम्मेलन
    (c) व्यापार और आर्थिक मंच
    (d) उपर्युक्त सभी

  14. ब्रेटन वुड्स समझौते (1944 ई.) में कितने प्रतिनिधि थे?
    (a) 330 प्रतिनिधि
    (b) 530 प्रतिनिधि
    (c) 630 प्रतिनिधि
    (d) 730 प्रतिनिधि

  15. निम्न में से कौन विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शामिल है?
    (a) वस्त्र और सेवा
    (b) निवेश और भौतिक संपदा
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए आयोजित अल्जीयर्स सम्मेलन कब हुआ?
    (a) 1968 ई. में
    (b) 1964 ई. में
    (c) 1962 ई. में
    (d) 1956 ई. में

  17. IORA की स्थापना कब हुई?
    (a) 1978 ई. में
    (b) 1997 ई. में
    (c) 1926 ई. में
    (d) 1962 ई. में

  18. आसियान का राष्ट्रवाद क्या है?
    (a) आर्थिक समानता, औद्योगिक विकास, विकसित विज्ञान
    (b) सैन्य मजबूती, जलीय व्यापार की प्रतिस्पर्धा, आर्थिक पहचान
    (c) एक दृष्टि, एक पहचान, एक समुदाय
    (d) व्यावसायिक एकता, सैन्य एकता, विशाल जन समूह

  19. ब्रिक्स (BRICS) देशों का वैश्विक जी. डी. पी. में कितनी प्रतिशत योगदान रहता है?
    (a) 23%
    (b) 17%
    (c) 11%
    (d) 07%

  20. बिम्सटेक निम्नलिखित में किस भावना को प्रोत्साहित करता है?
    (a) साझेदारी
    (b) समानता
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  21. ब्रेटन वुड्स समझौते 1944 के शिखर सम्मेलन में कितने सहयोगी देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
    (a) 30
    (b) 44
    (c) 444
    (d) 461

  22. ब्रेटन वुड्स के दो निम्नलिखित में क्या हैं?
    (a) विश्व बैंक
    (b) आई. एम. एफ
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  23. उत्तर-दक्षिण संवाद के आवश्यकताओं के संदर्भ में कौन-सा कथन है?
    (a) व्यापारिक संबंध स्थापित करने के लिए
    (b) उत्तरी प्रोद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए
    (c) विश्व शांति के लिए
    (d) उपर्युक्त सभी

  24. ई यू-भारत आर्थिक साझेदारी पर कब हस्ताक्षर किये गये?
    (a) 2000 ई. में
    (b) 2002 ई. में
    (c) 2004 ई. में
    (d) 2014 ई. में

  25. भारत ने मौरिशस में IORA सचिवालय में किनके नाम से पुस्तकालय की घोषणा की?
    (a) सरदार पटेल पुस्तकालय
    (b) महात्मा गांधी पुस्तकालय
    (c) इंदिरा गांधी पुस्तकालय
    (d) पं. नेहरू पुस्तकालय

  26. वर्तमान बिम्सटेक संगठन में कितने सदस्य शामिल थे?
    (a) चार
    (b) सात
    (c) सोलह
    (d) चौबीस

  27. SCO शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी निम्नलिखित में किसने की?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) रूस
    (d) ईरान

  28. ब्रेटन वुड्स में कितने देश शामिल थे?
    (a) 44 देश
    (b) 38 देश
    (c) 32 देश
    (d) 30 देश

  29. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन-सी सब्सिडी दी जाती है?
    (a) ग्रीन बॉक्स सब्सिडी
    (b) एम्बर बॉक्स सब्सिडी
    (c) ब्लू बॉक्स सब्सिडी
    (d) उपर्युक्त सभी

  30. भौगोलिक दृष्टि से उत्तरी गोलार्ध में किसे शामिल किया जाता है?
    (a) उत्तरी अमेरिका
    (b) यूरोप
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  31. Quad शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहां किया गया?
    (a) जापान में
    (b) भारत में
    (c) अमेरिका में
    (d) ऑस्ट्रेलिया में

  32. सफेद रंग का कोड किस शिपिंग के लिए किया जाता है?
    (a) वाणिज्यिक शिपिंग के लिये
    (b) सैन्य शिपिंग के लिये
    (c) अमान्यीकृत शिपिंग के लिये
    (d) ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है

  33. BRICS का अंतिम अक्षर S किस देश का प्रतिनिधित्व करता है?
    (a) दक्षिण अफ्रीका
    (b) दक्षिण अमेरिका
    (c) दक्षिण जर्मनी
    (d) दक्षिण रूस

  34. बिम्सटेक (BIMSTEC) का सचिवालय कहां पर है?
    (a) ढाका (बांग्लादेश)
    (b) नई दिल्ली (भारत)
    (c) काठमांडू (नेपाल)
    (d) कोलंबो (श्रीलंका)

  35. सार्क के विदेश सचिवों की एक अलग समिति है। इसका नाम क्या है?
    (a) अस्थायी समिति
    (b) स्थाई समिति
    (c) सचिव संगठन सचिव समिति
    (d) समूह सचिव एस. समिति

  36. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का नवीनतम सदस्य कौन-सा देश है?
    (a) अफगानिस्तान
    (b) नाइजीरिया
    (c) यूगोस्लाविया
    (d) युगांडा

  37. विश्व व्यापार संगठन किस प्रकार का संगठन है?
    (a) स्थानीय
    (b) राष्ट्रीय
    (c) अंतरराष्ट्रीय
    (d) इनमें से कोई नहीं

  38. पेरिस सम्मेलन 1975 में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग में वृद्धि के मुद्दे को लेकर कितने विकासशील देशों ने भाग लिया था?
    (a) चार विकासशील देशों ने
    (b) आठ विकासशील देशों ने
    (c) किसी भी विकासशील देश ने भाग नहीं लिया था

  39. यूरोपीय संघ (EU) की राजभाषा निम्नलिखित में कौन-सी है?
    (a) डच
    (b) डेनिश
    (c) अंग्रेजी
    (d) उपर्युक्त सभी

  40. आसियान (ASEAN) का हिन्दी में पूरा नाम क्या है?
    (a) दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन
    (b) उत्तरी पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन
    (c) उत्तरी दक्षिणी एशियाई राष्ट्रों का संगठन
    (d) दक्षिण भारतीय एशियाई राष्ट्रों का संगठन

  41. दक्षेस की स्थापना (1985) के समय उसमें कितने देश थे?
    (a) पांच
    (b) छः
    (c) सात
    (d) आठ

  42. सार्क (SAARC) के कितने पर्यवेक्षक देश हैं?
    (a) छः
    (b) नौ
    (c) बारह
    (d) बीस

  43. विश्व व्यापार संगठन निम्नलिखित में कौन-सी रिपोर्ट जारी करता है?
    (a) विश्व व्यापार सांख्यिकी रिपोर्ट
    (b) विश्व व्यापार रिपोर्ट
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  44. दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देने वाले प्रमुख मंच निम्नलिखित में कौन-से हैं?
    (a) अंकोटाड
    (b) समूह-77
    (c) डी-8
    (d) उपर्युक्त सभी

  45. एक क्षेत्रीय व्यापार, एक निश्चित क्षेत्र में कई देशों के बीच निम्नलिखित में किससे व्यापार का वर्णन करता है?
    (a) प्रतिलिप्त व्यापार का
    (b) अपेक्षित व्यापार का
    (c) सीमित अर्थव्यवस्था का
    (d) इनमें से कोई नहीं

  46. ASEAN किस देश को संवैधानिक रूप से स्वीकार करने पर सहमत हुआ है?
    (a) पूर्वी तिमोर को
    (b) ताजिकिस्तान को
    (c) दक्षिण सूडान को
    (d) खाड़ी को

  47. ब्रिक्स के मध्य द्विपक्षीय संबंध मुख्य रूप से किस आधार पर संचालित होते हैं?
    (a) समानता
    (b) गैर-हस्तक्षेप
    (c) पारस्परिक लाभ
    (d) उपर्युक्त सभी

  48. दक्षेस में शामिल आठवां देश कौन सा था?
    (a) अमेरिका
    (b) अफगानिस्तान
    (c) पाकिस्तान
    (d) मालदीव

  49. ब्रेटन वुड्स प्रणाली और समझौतों ने एक सामूहिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा विनिमय व्यवस्था को कब तक बढ़ावा दिया?
    (a) 1940 के दशक से, मध्य 1970 के दशक तक
    (b) 1930 के दशक से, मध्य 1960 के दशक तक
    (c) 1920 के दशक से, मध्य 1950 के दशक तक
    (d) 1910 के दशक से, मध्य 1960 के दशक तक

  50. वर्ष 2016 तक विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों की संख्या कितनी थी?
    (a) 195 सदस्य
    (b) 156 सदस्य
    (c) 160 सदस्य
    (d) 164 सदस्य

  51. इनमें से कौन विश्व व्यापार संगठन का उद्देश्य क्या है?
    (a) आर्थिक उदारीकरण
    (b) सामाजिक स्थिरता
    (c) पूंजीवाद पर अंकुश
    (d) सैन्य नियंत्रण

  52. विकसित राष्ट्रों या औद्योगिक राष्ट्रों से ताल्लुक है?
    (a) पूर्व
    (b) पश्चिम
    (c) उत्तर
    (d) दक्षिण

  53. क्वाड (QUAD) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
    (a) जर्मनी के बढ़ते दबदबे को कम करना
    (b) चीन के बढ़ते दबदबे को कम करना
    (c) अमेरिका के बढ़ते दबदबे को कम करना
    (d) रूस के बढ़ते दबदबे को कम करना

  54. आसियान (ASEAN) में निम्न में से कौन-सा देश शामिल है?
    (a) थाईलैंड
    (b) वियतनाम
    (c) सिंगापुर
    (d) उपर्युक्त सभी

  55. सार्क (SAARC) संगठन का उद्देश्य दक्षिण एशिया में क्या हासिल करना है?
    (a) प्रगति
    (b) शांति
    (c) आपसी सहयोग
    (d) उपर्युक्त सभी

  56. पाकिस्तान, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का सदस्य कब बना?
    (a) 2020 ई. में
    (b) 2019 ई. में
    (c) 2021 ई. में
    (d) 2023 ई. में

  57. निम्नलिखित में कौन विश्व बैंक समूह का हिस्सा नहीं है?
    (a) IFC
    (b) IDA
    (c) IBRD
    (d) WTO

  58. "डंकल प्रस्ताव" निम्नलिखित में किससे जुड़ा है?
    (a) WTO
    (b) IMF
    (c) WB
    (d) RBI

  59. दक्षिण-दक्षिण, समर्पक और सहयोग से निम्नलिखित में किस महत्वपूर्ण मसलों के प्रति समाधान प्राप्त करने में मदद मिलेगी?
    (a) जलवायु परिवर्तन
    (b) संयुक्त राष्ट्र सुधार
    (c) वैश्विक वित्तीय संकट से निपटने में
    (d) उपर्युक्त सभी

  60. क्वाड समूह एक कैसा संगठन है?
    (a) एक चतुर्पक्षीय सुरक्षा वार्ता संगठन
    (b) एक चतुर्पक्षीय आर्थिक वार्ता संगठन
    (c) एक चतुर्पक्षीय सामाजिक वार्ता संगठन
    (d) एक चतुर्पक्षीय राजनीतिक संगठन

  61. IORA की स्थापना कब हुई?
    (a) 1991 ई. में
    (b) 1994 ई. में
    (c) 1997 ई. में
    (d) 2001 ई. में

  62. बिम्सटेक (BIMSTEC) में कितने सदस्य देश हैं?
    (a) पांच
    (b) सात
    (c) बारह
    (d) बीस

  63. SCO पर्यवेक्षक के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल है?
    (a) अफगानिस्तान
    (b) ईरान व बेलारूस
    (c) मंगोलिया
    (d) उपर्युक्त सभी

  64. विश्व बैंक समूह में कितनी संस्थाएं शामिल हैं?
    (a) पांच
    (b) दस
    (c) पन्द्रह
    (d) बीस

  65. GATT की स्थापना कितने संस्थापक देशों द्वारा 1948 में की गई?
    (a) 23 सदस्य देशों द्वारा
    (b) 32 सदस्य देशों द्वारा
    (c) 24 सदस्य देशों द्वारा
    (d) 42 सदस्य देशों द्वारा

  66. उत्तर-दक्षिण संवाद के मंच से संबंधित ब्रांड आयोग का संबंध है?
    (a) 1970 ई. से
    (b) 1973 ई. से
    (c) 1977 ई. से
    (d) 1981 ई. से

  67. यूरोपीय संघ (EU), सदस्य राष्ट्रों के मध्य किस संधि के तहत पासपोर्ट नियंत्रण को समाप्त किया गया?
    (a) रोम संधि
    (b) शेंगेन संधि
    (c) इटली संधि
    (d) एस्टोनियन संधि

  68. BRICS (ब्रिक्स) में सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
    (a) पांच
    (b) तीन
    (c) दो
    (d) ग्यारह

  69. सार्क (SAARC) आपदा प्रबंधन केंद्र (SDMC) भारत में कहां पर है?
    (a) नई दिल्ली
    (b) भोपाल
    (c) गुजरात
    (d) पटना

  70. 'शंघाई फाइव' का गठन कब किया गया?
    (a) 2001 ई. में
    (b) 1996 ई. में
    (c) 1991 ई. में
    (d) 1986 ई. में

  71. मेकांग गंगा सहयोग (MGC) के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
    (a) 8
    (b) 6
    (c) 9
    (d) 12

  72. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व व्यापार संगठन के सदस्य नहीं हैं?
    (a) सूडान
    (b) ईरान
    (c) सर्बिया
    (d) उपर्युक्त सभी

  73. GATT का मुख्यालय कहां है?
    (a) जिनेवा
    (b) हांगकांग
    (c) तेहरान
    (d) मस्कट

  74. G-77 के अंतर्गत समूह को किस नाम से जाना जाता है?
    (a) जी-42
    (b) जी-24
    (c) जी-156
    (d) जी-56

  75. टैरिफ और व्यापार पर सामान्य समझौते (GATT) 1994 के किस अनुच्छेद द्वारा शामिल किये गये हैं?
    (a) XXIV अनुच्छेद
    (b) V अनुच्छेद
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  76. आसियान (ASEAN) में 1984 में कौन-सा देश शामिल हुआ?
    (a) ब्रूनेई
    (b) वियतनाम
    (c) इंडोनेशिया
    (d) मलेशिया

  77. ब्रिक्स देश, विश्व व्यापार के लगभग कितने प्रतिशत हिस्से में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?
    (a) 30%
    (b) 18%
    (c) 35%
    (d) 40%

  78. निम्नलिखित में कौन सार्क के प्रथम महासचिव रहे?
    (a) इब्राहीम हुसैन जाकी
    (b) नईम यू. हसन
    (c) अब्दुल अहसन
    (d) कामा रहीम

  79. निम्नलिखित में कौन विश्व बैंक समूह में शामिल है?
    (a) MIGA
    (b) ICSID
    (c) IBRD
    (d) उपर्युक्त सभी

  80. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना 1 जनवरी 1995 को किस समझौते के हिस्से के रूप में की गई?
    (a) माराकेच समझौता
    (b) तारांकित समझौता
    (c) बीजिंग समझौता
    (d) यमन समझौता

  81. निम्नलिखित में दक्षिण राष्ट्रों की संज्ञा किसे दी गई है?
    (a) एशिया अफ्रीका
    (b) लैटिन अमेरिकी राष्ट्र
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  82. क्वाड समूह में निम्न में से कौन-सा देश शामिल है?
    (a) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) जापान
    (d) उपर्युक्त सभी

  83. IORA एक निष्पक्ष मंच है इसमें इनमें से कौन शामिल है?
    (a) सरकारी प्रतिनिधि
    (b) शिक्षाविद
    (c) व्यापारिक नेता
    (d) उपर्युक्त सभी

  84. छठा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
    (a) ब्राजील
    (b) दक्षिण अफ्रीका
    (c) चीन
    (d) रूस

  85. निम्नलिखित में सार्क (SAARC) का सदस्य कौन-सा देश नहीं है?
    (a) भूटान
    (b) थाईलैंड
    (c) श्रीलंका
    (d) पाकिस्तान

  86. सार्क सम्मेलन 2007 की मेजबान देश कौन-सा था?
    (a) भारत
    (b) पाकिस्तान
    (c) श्रीलंका
    (d) नेपाल

  87. 1933 ई. से 1944 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सचिव कौन थे?
    (a) यू एसएस
    (b) जेम्स मैडिसन
    (c) कॉर्डेल हॉल
    (d) मिलर्ड फिल्मोर

  88. 1991 से G-8 के तत्कालीन महासचिव कौन थे?
    (a) आर्थर डंकल
    (b) लियोनार्ड जेस्स
    (c) बिल गेट्स
    (d) विलियम जेस्स

  89. दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देने वाले प्रमुख मंच निम्न में से कौन-सा है?
    (a) NAM
    (b) दक्षिण आयोग
    (c) आसियान एवं सार्क
    (d) उपर्युक्त सभी

  90. दुनिया के कितने प्रतिशत से अधिक वाणिज्य क्षेत्र व्यापार समझौते द्वारा शासित होते हैं?
    (a) पांच प्रतिशत से अधिक
    (b) दस प्रतिशत से अधिक
    (c) बीस प्रतिशत से अधिक
    (d) पचास प्रतिशत से अधिक

91. निम्नलिखित में कौन आसियान (ASEAN) का संस्थापक सदस्य नहीं है?

(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया

92. दूसरा ब्रिक शिखर सम्मेलन 2010 में कहाँ पर आयोजित हुआ?
(a) ब्राजील
(b) रूस
(c) चीन
(d) भारत

93. बिम्सटेक (BIMSTEC) में कौन-सा देश दक्षिण पूर्व एशिया से संबंधित है?
(a) बांग्लादेश
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) (b) और (c) दोनों

94. मुक्त व्यापार, मुद्राओं की किस परिस्थिति पर निर्भर था?
(a) समानता पर
(b) परिवर्तनीयता पर
(c) स्थिरता पर
(d) न्यूनतमता पर

95. GATT के सदस्यों के मध्य कितने दौर की वार्ताओं के बाद WTO (विश्व व्यापार संगठन) अस्तित्व में आया?
(a) दूसरा दौर
(b) चौथा दौर
(c) आठवां दौर
(d) बारहवां दौर

96. विकसित राष्ट्रों या औद्योगिक राष्ट्रों के पास निम्नलिखित में क्या होता है?
(a) आर्थिक समृद्धि
(b) विकसित तकनीक
(c) पर्याप्त मानव संसाधन
(d) उपर्युक्त सभी

97. 'क्वाड' का विचार पहली बार कब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रखा?
(a) 2002 ई. में
(b) 2007 ई. में
(c) 2012 ई. में
(d) 2016 ई. में

98. IORA में 2020 ई. तक सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 23 सदस्य
(b) 21 सदस्य
(c) 19 सदस्य
(d) 17 सदस्य

99. दक्षेस के 14वें सम्मेलन का आयोजन 2007 ई. में किया गया, इसमें किस देश को शामिल किया गया था?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान

100. सार्क के विदेश मंत्रियों के परिषद की प्रत्येक वर्ष में कितनी बार बैठक होती है?
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार बार
(d) पाँच बार

101. संयुक्त राज्य अमेरिका ने औपचारिक रूप से कब अमेरिकी डॉलर को सोने में परिवर्तनीयता का निवलन किया?
(a) 15 अगस्त 1917 को
(b) 15 अगस्त 1971 को
(c) 26 जनवरी 1948 को
(d) 26 जनवरी 1984 को

102. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रमुख कार्य इनमें से कौन से हैं?
(a) विकासशील देशों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और सहायता
(b) विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग प्रदान करना
(c) सदस्य देशों के व्यापार नीतियों की निगरानी
(d) उपर्युक्त सभी

103. नई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए निम्न में किस प्रकार के संवाद/विचार विमर्श की शुरुआत हुई?
(a) उत्तर-दक्षिण संवाद
(b) दक्षिण-दक्षिण संवाद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

104. क्वाड (QUAD) समूह के प्रतिनिधियों के पहले शिखर सम्मेलन को संबोधित निम्न में किसने किया?
(a) अमित शाह (गृहमंत्री)
(b) नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
(c) अधीर रंजन (नेता प्रतिपक्ष)
(d) अखिलेश यादव (सपा. प्रमुख)

105. IORA का किन पूर्व नाम से जाना जाता है?
(a) इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन
(b) इंडियन ओशन रिंग एसोसिएशन
(c) इटली ओमान रिम एसोसिएशन
(d) इटली ओमान रिग एसोसिएशन

106. फोर्टालेजा में छठा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?
(a) जुलाई 2019 ई.
(b) दिसम्बर 2018 ई.
(c) जनवरी 2009 ई.
(d) जुलाई 2014 ई.

107. 1976 में किस समझौते द्वारा ब्रेटन वुड्स के अंत की औपचारिक रूप से पुष्टि की गई?
(a) जमैका समझौता
(b) फिलीपींस समझौता
(c) सूडान समझौता
(d) कनाडा समझौता

108. 'ट्रिकल प्रसार' किससे संबंधित है?
(a) आयात-निर्यात हेतु औद्योगिक उत्पाद की गुणवत्ता से
(b) आयात-निर्यात हेतु औद्योगिक उत्पाद के पूंजी निवेश से
(c) बौद्धिक सम्पत्ति के अधिकार से
(d) तकनीकी प्रशिक्षण से

109. पेरिस समझौते 1975 में कितने विकासशील देशों ने भाग लिया?
(a) 09 विकासशील देशों ने
(b) 19 विकासशील देशों ने
(c) 29 विकासशील देशों ने
(d) 39 विकासशील देशों ने

110. यूनाइटेड किंगडम का, यूरोपीय संघ (EU) से बहिर्गमन कब हुआ?
(a) 31 जनवरी 2020 को
(b) 1 जुलाई 2013 को
(c) 15 मार्च 1957 को
(d) 1 जुलाई 1987 को

111. BRICS (ब्रिक्स) का सदस्य देश निम्नलिखित में कौन-सा देश है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) उपर्युक्त सभी

112. दक्षेस की राजभाषा क्या है?
(a) हिंदी
(b) फ्रेंच
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू

113. SCO (शांघाई सहयोग संगठन) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) बीजिंग (चीन)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(c) रूस
(d) लाहौर (पाकिस्तान)

114. लाइबेरिया विश्व व्यापार संगठन (WTO) के किस क्रमांक का देश है?
(a) 161 क्रमांक का देश
(b) 163 क्रमांक का देश
(c) 165 क्रमांक का देश
(d) 167 क्रमांक का देश

115. गुट-निरपेक्ष आंदोलन का जन्म बेलग्रेड सम्मेलन में किस वर्ष हुआ?
(a) 1961 ई. में
(b) 1963 ई. में
(c) 1965 ई. में
(d) 1967 ई. में

116. G-15 किन देशों का एक समूह है?
(a) विकसित देशों का
(b) विकासशील देशों का
(c) नवउद्घट देशों का
(d) इनमें से कोई नहीं

117. एक सफल व्यवसायी में निम्नलिखित में से कौन-सा गुण होना चाहिए?
(a) व्यवसाय में आनंद ले
(b) जोखिम लेने की क्षमता
(c) स्वयं पर पूर्ण विश्वास
(d) उपर्युक्त सभी

118. आसियान की स्थापना कब हुई?
(a) 8 मार्च 1964 को
(b) 8 अगस्त 1965 को
(c) 8 अगस्त 1967 को
(d) 15 मार्च 1970 को

119. BRICS (ब्रिक्स) राष्ट्र, दुनिया भर की लगभग कितने प्रतिशत भूमि को कवर करता है?
(a) 27%
(b) 20%
(c) 14%
(d) 07%

120. निम्नलिखित में कौन दक्षेस का सदस्य है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) उपर्युक्त सभी

 

121. SCO (शांघाई सहयोग संगठन) का सदस्य भारत कब बना?
(a) 1997 ई. में
(b) 2011 ई. में
(c) 2017 ई. में
(d) 2023 ई. में

122. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) वाशिंगटन (डी. सी.)
(b) न्यूयॉर्क
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जिनेवा

123. WTO (विश्व व्यापार संगठन) की मूल संरचना में निम्नलिखित में कौन-सी निकाय है?
(a) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
(b) सामान्य परिषद
(c) व्यापार नीति समीक्षा निकाय
(d) उपर्युक्त सभी

124. विकासशील राष्ट्रों की प्रमुख समस्या क्या है?
(a) आतंकवाद
(b) निम्न जीवन स्तर
(c) विज्ञान और तकनीकी में पिछड़ापन
(d) उपर्युक्त सभी

125. QUAD (क्वाड) समूह क्या है?
(a) एक औपचारिक आर्थिक मंच
(b) एक अनौपचारिक आर्थिक मंच
(c) एक अनौपचारिक राजनीतिक मंच
(d) एक औपचारिक सामाजिक व्यवस्था

126. आसियान (ASEAN) कितने देशों का समूह है?
(a) 6 देशों का
(b) 7 देशों का
(c) 10 देशों का
(d) 16 देशों का

127. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) का अंग्रेजी संक्षिप्तीकरण क्या है?
(a) SCO
(b) SAARC
(c) IORA
(d) SRCAA

128. सार्क (SAARC) ने ‘सांस्कृतिक विरासत वर्ष’ कब मनाया?
(a) 2016-17 ई.
(b) 2019-20 ई.
(c) 2013-14 ई.
(d) 2011-12 ई.

129. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1 जनवरी 1985 ई. को
(b) 1 जनवरी 1990 ई. को
(c) 1 जनवरी 1995 ई. को
(d) 15 जनवरी 1999 ई. को

130. निम्नलिखित में कौन-सी विश्व व्यापार संगठन (WTO) की समिति नहीं है?
(a) ग्रीन बॉक्स समिति
(b) रेड बॉक्स समिति
(c) यलोबॉक्स समिति
(d) एम्बर बॉक्स समिति

131. दक्षिण आधिकारिक द्वार कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में
(c) पश्चिमी गोलार्द्ध में
(d) पूर्वी गोलार्द्ध में

132. क्वाड (QUD) समूह में निम्नलिखित में कौन-सा देश शामिल है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) जापान
(d) उपर्युक्त सभी

133. हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) में 2020 ई. में इनमें से कौन-सा देश शामिल हुआ?
(a) फ्रांस
(b) मालदीव
(c) सोमालिया
(d) यमन

134. ब्रिक्स के 14वें सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश ने निभाई?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) रूस

135. बिम्सटेक (BIMSTEC) निम्न में किसे जोड़ता है?
(a) दक्षिण एशिया
(b) दक्षिण पूर्व एशिया
(c) पूर्वी एशिया
(d) (a) और (b) दोनों

136. सार्क (SAARC) कितने देशों का संगठन है?
(a) चार देशों का
(b) आठ देशों का
(c) बारह देशों का
(d) सोलह देशों का

137. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के 2015 में आयोजित 10वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में कितने नए सदस्यों को जोड़ा गया?
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) बारह

138. विश्व व्यापार संगठन का ‘व्यवहारिक रूप’ से सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन-सा है?
(a) व्यापार और विकास समिति
(b) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
(c) सामान्य परिषद
(d) काउंसिल फॉर ट्रेड इन गुड्स

139. उत्तर-दक्षिण संवाद मंच के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) पेरिस सम्मेलन - 1970
(b) पेरिस सम्मेलन - 1975
(c) ब्राट आयोग - 1967
(d) काकूम सम्मेलन - 1918

140. यूरोपीय संघ (EU) कितने देशों का मंच है?
(a) सात देशों का
(b) पन्द्रह देशों का
(c) सत्ताइस देशों का
(d) तीसिस देशों का

141. निम्नलिखित में कौन आसियान (ASEAN) का संस्थापक सदस्य है?
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपींस
(c) मलेशिया
(d) उपर्युक्त सभी

142. सार्क (SAARC) के गठन के बाद में सदस्यता ग्रहण करने वाला देश कौन-सा था?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) भारत

143. SCO (शांघाई सहयोग संगठन) का पर्यवेक्षक राज्य निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) मंगोलिया
(d) कजाकिस्तान

144. ब्रेटन वुड्स प्रणाली का उद्देश्य निम्नलिखित में किसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में स्थिरता और सहयोग स्थापित करना था?
(a) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(b) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
(c) भारत-चीन युद्ध के बाद
(d) इनमें से कोई नहीं

145. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की संस्थागत व्यवस्था के संदर्भ में प्रवधान कहाँ किया गया?
(a) गेट से
(b) संयुक्त राष्ट्र चार्टर से
(c) विश्व व्यापार संगठन समझौते से
(d) प्रतिकर उपयोग पर विश्व व्यापार संगठन समझौता

146. विकासशील राष्ट्रों के विरुद्ध व्यवहार के कारण उत्तर-दक्षिण सहयोग के मुद्दे को आशानुकूल बल नहीं मिला?
(a) अदिश व्यवहार
(b) उपेक्षापूर्ण व्यवहार
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

147. IORA को गठित करने का विचार किस राजनीतिज्ञ के दिल्ली भ्रमण के दौरान सबसे पहले आया था?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) मनमोहन सिंह
(c) नेल्सन मंडेला
(d) कॉंडेल हस

148. आसियान (ASEAN) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) काबुल (अफगानिस्तान)
(b) जकार्ता (इंडोनेशिया)
(c) दोहा (कतर)
(d) हरारे (जिम्बाब्वे)

149. बिम्सटेक (BIMSTEC) में कितने दक्षिण एशियाई देश शामिल हैं?
(a) सात
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो

150. सार्क (SAARC) सूचना केंद्र (SIC) कहाँ पर स्थित है?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) मालदीव

 

151. संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक और वित्तीय सम्मेलन जिसमें IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौते किए गए थे को किस रूप में जाना जाता है?
(a) याल्टा सम्मेलन
(b) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
(c) वांडू सम्मेलन
(d) वार्सा सम्मेलन

152. निम्नलिखित में कौन ब्रेटन वुड्स ट्विन्स कहलाता है?
(a) IMF और WTO
(b) WTO और IMF
(c) विश्व बैंक और IMF
(d) IBRD और SFI

153. निम्नलिखित में कौन उत्तर-दक्षिण मंच से संबंधित नहीं है?
(a) पेरिस सम्मेलन-1981
(b) पेरिस सम्मेलन-1975
(c) ब्राट आयोग-1977
(d) काकूम सम्मेलन-1981

154. एक जुलाई 1987 ई. निम्नलिखित में किसके लिये जानी जाती है?
(a) मास्त्रिच की संधि
(b) रोम संधि
(c) एकल यूरोपीय अधिनियम
(d) लिस्बन समझौता

155. आसियान (ASEAN) का मूल सिद्धांत निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) संप्रभुता
(b) क्षेत्रीय अखंडता
(c) स्वतंत्रता
(d) उपर्युक्त सभी

156. दक्षेस की स्थापना कब हुई?
(a) 17 जनवरी 1975 ई.
(b) 8 अक्टूबर 1985 ई.
(c) 8 अक्टूबर 1986 ई.
(d) 17 मार्च 1995 ई.

157. SCO का पूरा नाम क्या है?
(a) संघर्ष सहयोग संगठन
(b) शंघाई संघर्ष संगठन
(c) शंघाई सहयोग संगठन
(d) सहयोग संघर्ष संगठन

158. ब्रेटन वुड्स को किस दशक में भंग कर दिया गया?
(a) 1960 ई. के दशक में
(b) 1970 ई. के दशक में
(c) 1980 ई. के दशक में
(d) 1990 ई. के दशक में

159. निम्नलिखित में से कौन-सी बॉडी, विश्व व्यापार संगठन (WTO) से संबंधित है?
(a) विवाद निपटान बॉडी
(b) ट्रेड पॉलिसी रिव्यू बॉडी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

160. G-77 की स्थापना, UNO के तत्वाधान में कब की गई?
(a) 1964 ई. में
(b) 1968 ई. में
(c) 1972 ई. में
(d) 1978 ई. में

161. सामान्य बाजार एक प्रकार से क्या है?
(a) विधिक एकीकरण
(b) गहरा एकीकरण
(c) आर्थिक एकीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

162. वर्ष 2023 में आसियान (ASEAN) का अध्यक्ष कौन-सा देश था?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैंड
(c) वियतनाम
(d) सिंगापुर

163. BRICS (ब्रिक्स) किस प्रकार का संगठन है?
(a) क्षेत्रीय संगठन
(b) राष्ट्रीय संगठन
(c) अंतर सरकारी संगठन
(d) इनमें से कोई नहीं

164. SAARC (सार्क) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) काठमांडू (नेपाल)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(c) इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
(d) ढाका (बांग्लादेश)

165. सार्क मानव संसाधन विकास केंद्र (SHRDC) कहाँ पर है?
(a) इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(c) ढाका (बांग्लादेश)
(d) काठमांडू (नेपाल)

166. ब्रेटन वुड्स प्रणाली (1944) में एक क्या था?
(a) एक सैन्य शक्ति
(b) एक वन शक्ति
(c) मौद्रिक ढांचा
(d) राजनीतिक मंच

167. निम्नलिखित में कौन-सा देश, विश्व व्यापार संगठन (WTO) का पर्यवेक्षक देश है?
(a) लीबिया
(b) भूटान
(c) ईरान
(d) उपर्युक्त सभी

168. विकसित और औद्योगिक राष्ट्र, विश्व की अर्थव्यवस्था को क्या करते हैं?
(a) नियंत्रित
(b) निगरानी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) चोट

169. क्वाड (QUAD) समूह का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) भारत प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक देशों की रक्षा करना
(b) वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

170. IORA (हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) मॉरीशस (पोर्ट लुई)
(b) जिम्बाब्वे (हरारे)
(c) ताइवान (ताइपे)
(d) तुर्की (अंकारा)

 

171. ब्रिक्स (BRICS) का 13 वां सम्मेलन कहाँ पर सम्पन्न हुआ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ब्राजील

172. एस. सी. ओ (SCO) में कितने देश शामिल हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) आठ

173. निम्नलिखित में किस दशक के अंत में मुद्रा को स्वर्ण मानक द्वारा समर्थन देना एक गंभीर समस्या बनने लगी?
(a) 1960 ई. के दशक में
(b) 1950 ई. के दशक में
(c) 1940 ई. के दशक में
(d) 1935 ई. के दशक में

174. विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा कितने देशों को पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है?
(a) 07 देशों को
(b) 11 देशों को
(c) 23 देशों को
(d) 66 देशों को

175. 1986 में गुटनिरपेक्ष देशों के 'हरारे सम्मेलन' में निम्नलिखित में किसके संवाद पर अधिक बल दिया गया?
(a) उत्तर-दक्षिण संवाद पर
(b) दक्षिण-दक्षिण संवाद पर
(c) पूर्व-दक्षिण संवाद पर
(d) पूर्व-पश्चिम संवाद पर

176. दक्षिण-दक्षिण सहयोग के मानक सिद्धांत निम्नलिखित में क्या है?
(a) समान देशों के मध्य साझेदारी
(b) राज्य की संप्रभुता के संदर्भ में पारस्परिक सम्मान
(c) सहयोग से संबंधित लाभ समान रूप से प्राप्त करें
(d) उपर्युक्त सभी

177. आसियान के मूल संस्थापक देशों की संख्या कितनी है?
(a) दो देश
(b) पाँच देश
(c) सात देश
(d) दस देश

178. ब्रिक्स (BRICS) कितनी प्रतिशत वैश्विक आबादी को कवर करता है?
(a) 42%
(b) 32%
(c) 22%
(d) 12%

179. बैंकाक घोषणा निम्न में किससे संबंधित है?
(a) 1967 ई.
(b) 1977 ई.
(c) 1987 ई.
(d) 1997 ई.

180. 1971 ई. में अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने एक अधिसूचना जारी कर दी कि डॉलर को सोने में बदलने की क्षमता को 'अस्थायी रूप से' निलंबित किया जा रहा है?
(a) लिंडन बैन्स जॉनसन
(b) जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश
(c) रिचर्ड मिल हाउस निक्सन
(d) कैलिन कुलिज

181. निम्नलिखित में विश्व व्यापार संगठन का उद्देश्य क्या है?
(a) पर्यावरण की रक्षा करना
(b) उत्पादों और माल का व्यापार बढ़ाना
(c) सदस्य देशों के आमजनमानस का जीवन-स्तर को सुधारना
(d) उपर्युक्त सभी

182. उत्तर-दक्षिण संवाद की आवश्यकता क्यों पड़ी?
(a) असंतुलन को समाप्त करने के लिए
(b) नई अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए
(c) मानविक समस्याओं के समाधान के लिए
(d) उपर्युक्त सभी

183. यूरोपीय संघ (EU) का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?
(a) पेरिस
(b) बुडापेस्ट
(c) रोम
(d) निकोसिया

184. यू. एन. ई. के अधीनस्त में IORA की किस मंत्रिपरिषद बैठक का आयोजन किया गया?
(a) 16वीं मंत्रिपरिषद की बैठक
(b) 18वीं मंत्रिपरिषद की बैठक
(c) 20वीं मंत्रिपरिषद की बैठक
(d) 21वीं मंत्रिपरिषद की बैठक

185. BRICS (ब्रिक्स) का I किसका प्रतीक है?
(a) इंडोनेशिया
(b) इंडिया
(c) आइसलैंड
(d) ईरान

186. ब्रेटन वुड्स समझौता 1944 ई. के अंतर्गत एक निश्चित मुद्रा विनिमय दर बनाने के लिए निम्नलिखित में किस मानक का उपयोग किया गया?
(a) डॉलर
(b) क्रोन
(c) स्वर्ण
(d) चांदी

187. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के वोट शेयर में भारत का कुल वोट हिस्सा कितने प्रतिशत है?
(a) 2.64%
(b) 5.64%
(c) 64.2%
(d) 56.4%

188. नवीन अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए, विकसित और विकासशील देशों में किस संवाद की शुरुआत हुई?
(a) उत्तर-उत्तर संवाद
(b) उत्तर-दक्षिण संवाद
(c) पूर्वी-उत्तरी संवाद
(d) पूर्वी-पश्चिमी संवाद

189. यूरोपीय संघ (EU) का गठन कब हुआ?
(a) 1983 ई. में
(b) 1993 ई. में
(c) 1883 ई. में
(d) 1973 ई. में

190. हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन का उद्देश्य निम्नलिखित में क्या है?
(a) सदस्य देशों में सतत विकास को बढ़ावा देना
(b) सदस्य देशों में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का समर्थन करना
(c) सदस्य देशों के मध्य आर्थिक सहयोग और व्यापार को बढ़ावा देना
(d) उपर्युक्त सभी

191. ब्रिक्स (BRICS) के क्या उद्देश्य हैं?
(a) शिक्षा में सुधार करना
(b) देश के आंतरिक विवादों का निपटारा
(c) एक दूसरे देश की संस्कृति की रक्षा
(d) उपर्युक्त सभी

192. ब्रेटन वुड्स सिस्टम क्या है?
(a) एकीकृत नियमों और नीतियों का एक समूह
(b) स्वर्ण और बहुमूल्य धातुओं का संरक्षण
(c) एकल ब्रिटेन सरकार का तापमान, पूर्ण आदेश
(d) भारत के विरुद्ध एक षड्यंत्र

 

193. WTO (विश्व व्यापार संगठन) के निर्णय किसके लिए बाध्यकारी हैं?
(a) समूचे विश्व के लिए
(b) सदस्य देशों के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

194. पेरिस सम्मेलन के आयोजन का श्रेय किसे जाता है?
(a) अमेरिकी विदेश सचिव जॉर्ज हेनरी किसिंजर को
(b) अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन को
(c) अमेरिकी के राष्ट्रपति जेम्स बुकानन को
(d) अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को

195. यू. ई. (यूरोपीय संघ) का प्रशासनिक केंद्र कौन-सा देश है?
(a) पेरिस
(b) ब्रुसेल्स
(c) जिनेवा
(d) हांगरी

196. आसियान घोषणा 1967 ई. को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) सिंगापुर घोषणा
(b) मलेशिया घोषणा
(c) बैंकाक घोषणा
(d) फिलीपींस घोषणा

197. बिम्सटेक (BIMSTEC) के अंतर्गत सहयोग प्रारंभ में वर्ष 1997 में कितने क्षेत्रों पर केंद्रित था?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) छः
(d) बारह

198. मेकांग गंगा सहयोग (MGC) का विधिवत उद्घाटन लाओस में कब हुआ था?
(a) 10 नवम्बर 1989 ई.
(b) 10 नवम्बर 2000 ई.
(c) 10 दिसम्बर 179 ई.
(d) 10 नवम्बर 2010 ई.

199. ब्रेटन वुड्स प्रणाली किस पर टिकी हुई है?
(a) सोने पर
(b) अमेरिकी डॉलर पर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) केवल अपनी साख पर

200. विश्व व्यापार संगठन का सबसे महत्वपूर्ण संरचनात्मक रूप का अंग क्या है?
(a) सामान्य परिषद
(b) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
(c) व्यापार और विकास संबंधी समिति
(d) काउंसिल फॉर ट्रेड इन गुड्स

201. निम्नलिखित में किसके तहत, तथाकथित विकासशील देशों में, आपकी सहायता को बढ़ावा देकर, आर्थिक व तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है?
(a) उत्तर-उत्तर सहयोग
(b) उत्तर-दक्षिण सहयोग
(c) दक्षिण-दक्षिण सहयोग
(d) पश्चिम-पूर्वी सहयोग

202. क्वाड (QUAD) में निम्नलिखित में कौन-सा देश शामिल नहीं है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) भारत

203. हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) एक किस प्रकार का संगठन है?
(a) सरकारी संगठन
(b) अंतर सरकारी संगठन
(c) निजी संगठन
(d) इनमें से कोई नहीं

204. BIMSTEC (बिम्सटेक) का प्रथम सम्मेलन 2004 में कहाँ पर हुआ?
(a) बैंकॉक (थाईलैंड)
(b) बीजिंग (चीन)
(c) नई दिल्ली (भारत)
(d) ढाका (बांग्लादेश)

205. SCO का निम्नलिखित में कौन संस्थापक सदस्य नहीं है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) कजाकिस्तान

206. बैरी आइकेनग्रीन के अनुसार, ब्रेटन वुड्स प्रणाली निम्नलिखित में किसके कारण सम्पादित/संचालित हुई?
(a) कम अंतरराष्ट्रीय पूंजी गतिशीलता के कारण
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका और डॉलर की प्रमुख आर्थिक, वित्तीय स्थिति के कारण
(c) स्थिर वित्तीय विनिमय के कारण
(d) उपर्युक्त सभी

207. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना निम्नलिखित में किसकी प्रतिलिपि करके की गई?
(a) GATT को
(b) WOT को
(c) GTTA को
(d) AGTT को

208. उत्तर-दक्षिण संवाद मंच में सत्य क्या है?
(a) काकूम सम्मेलन 1918
(b) काकूम सम्मेलन 1981
(c) पेरिस सम्मेलन 1965
(d) पेरिस सम्मेलन 1970

209. यूरोपीय संघ (EU) सदस्य राष्ट्रों को किस प्रकार के बाजार के रूप में कार्य करने की अनुमति देता है?
(a) एकल
(b) साझेदारी
(c) कम्पनी
(d) खुला मंच

210. पांचवें BIMSTEC-2022 शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की थी?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल

211. सार्क ने दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र को प्रारंभ किया?
(a) 2002 ई. में
(b) 2004 ई. में
(c) 2006 ई. में
(d) 2008 ई. में

212. स्वर्ण टॉस (रिजर्व टॉस) निम्नलिखित में किसे निर्देश करता है?
(a) केंद्रीय बैंक की किसी क्रिया को
(b) विश्व बैंक की ऋण व्यवस्था को
(c) IMF द्वारा इसके सदस्यों को प्रदत्त एक साझा प्रणाली को
(d) (a) और (b) दोनों

213. WTO (विश्व व्यापार संगठन) निम्नलिखित में कौन-सा कार्य करता है?
(a) व्यापार विवादों का निपटारा
(b) व्यापार समझौते का प्रशासन
(c) व्यापार वार्ता के लिये एक फोरम
(d) उपर्युक्त सभी

214. हमारे गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में कब विकासशील देशों में आपसी सहयोग में वृद्धि के लिये 'दक्षिण आयोग' की स्थापना का प्रस्ताव पारित हुआ?
(a) 1968 ई. में
(b) 1986 ई. में
(c) 1976 ई. में
(d) 1967 ई. में

215. एक व्यवसाय विकास प्रबंधक, निम्नलिखित में किसके लिये जिम्मेदार है?
(a) संगठनों को बेहतर ब्रांड की पहचान के लिये
(b) वित्तीय विकास प्राप्त करने में मदद करना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

216. आसियान (ASEAN) की कार्यकारी भाषा क्या है?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) फ्रेंच
(d) उर्दू

217. ब्रिक्स (BRICS) देशों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) B-5
(b) R-5
(c) C-5
(d) D-8

218. W.T.O का पहला मंत्रिस्तरीय सम्मेलन सिंगापुर में कब आयोजित किया गया था?
(a) 1992 ई. में
(b) 1994 ई. में
(c) 1996 ई. में
(d) 1998 ई. में

219. विश्व व्यापार संगठन का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन सामान्य रूप से कितने वर्षों में आयोजित किया जाता है?
(a) दो वर्षों में
(b) चार वर्षों में
(c) छः वर्षों में
(d) आठ वर्षों में

220. दक्षिण के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह राष्ट्र विकासशील और पिछड़े हैं
(b) इन्हें तीसरी दुनिया के रूप में जाना जाता है
(c) यह पश्चिमी देशों के उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद का शिकार रहे हैं
(d) उपर्युक्त सभी

221. QUAD (क्वाड) समूह की स्थापना कब हुई?
(a) 2015 ई. में
(b) 2017 ई. में
(c) 2019 ई. में
(d) 2021 ई. में

222. IORA में कितने 'संवाद भागीदार' हैं?
(a) 09
(b) 19
(c) 23
(d) 27

223. ब्रिक्स संगठन के मुख्य स्तंभ क्या हैं?
(a) आर्थिक और वित्तीय
(b) राजनीति और सुरक्षा
(c) संस्कृति और लोगों का आदान-प्रदान
(d) उपर्युक्त सभी

224. ब्रिक्स (BRICS) की आय का स्रोत वाला देश कौन-सा है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) ब्राजील
(d) उपर्युक्त सभी

225. मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) में सहयोग के कितने क्षेत्रों की पहचान हुई?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) सोलह

226. मेकांग-गंगा सहयोग के सदस्य निम्नलिखित में कौन-सा देश नहीं है?
(a) म्यांमार
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) कंबोडिया

227. मेकांग-गंगा सहयोग के सदस्य निम्नलिखित में कौन-सा देश है?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) भारत
(d) उपर्युक्त सभी

228. मेकांग-गंगा सहयोग का नाम किसके नाम पर रखा गया था?
(a) दो पर्वतों के नाम पर
(b) दो महासागरों के नाम पर
(c) दो नदियों के नाम पर
(d) दो मरुस्थलों के नाम पर

229. मेकांग-गंगा सहयोग के क्षेत्र निम्नलिखित में कौन नहीं है?
(a) शिक्षा और संस्कृति
(b) उद्योग व व्यापार
(c) पर्यटन
(d) परिवहन

230. वर्ष 2023 में SCO की अध्यक्षता किस देश ने की थी?
(a) रूस
(b) जापान
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book