लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 13 - दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया एवं हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र में राजनीति का मूल्यांकन

(South East Asia, West Asia and Evaluating Politics in the Indo-Pacific Region)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. दक्षिण-पूर्व एशिया, सांस्कृतिक रूप से किससे अधिक निकटता रखता है?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) श्रीलंका
    (d) नेपाल

  2. दक्षिण-पूर्व एशिया, मानव प्रजातीय रूप में, सबसे अधिक निकटता किससे रखता है?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) श्रीलंका
    (d) नेपाल

  3. दक्षिण-पूर्व एशिया में कितने देश हैं?
    (a) दस
    (b) पच्चीस
    (c) चालीस
    (d) पचास से अधिक

  4. दक्षिण पूर्व एशिया भौगोलिक दृष्टिकोण से भारत के किस दिशा में स्थित है?
    (a) दक्षिण
    (b) उत्तर
    (c) पश्चिम
    (d) पूर्व

  5. 1966 में ताशकंद समझौते में भारत की ओर से मुख्य भूमिका किसकी थी?
    (a) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) लाल बहादुर शास्त्री
    (d) श्रीमती इंदिरा गांधी

  6. पश्चिम एशिया में कितने देश हैं?
    (a) 09
    (b) 19
    (c) 29
    (d) 39

  7. निम्नलिखित में से पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
    (a) इराक
    (b) सीरिया
    (c) जॉर्डन
    (d) सऊदी अरब

  8. वर्तमान समय में हिन्द प्रशांत क्षेत्र से कितने प्रतिशत आयात-निर्यात होता है?
    (a) 75%
    (b) 40%
    (c) 20%
    (d) 10%

  9. निम्नलिखित में कौन-सा देश दक्षिण पूर्व एशिया में है?
    (a) ईस्ट तिमोर
    (b) इंडोनेशिया
    (c) थाईलैंड
    (d) उपर्युक्त सभी

  10. कम्बोडिया, लाओस, फिलीपींस और वियतनाम जैसे देश निम्नलिखित में किसमें शामिल हैं?
    (a) दक्षिण-पूर्व एशिया में
    (b) पश्चिम एशिया में
    (c) हिन्द प्रशांत क्षेत्र में
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. दक्षिण-पूर्व एशिया के पश्चिम में निम्नलिखित में क्या स्थित है?
    (a) चीन
    (b) भारत
    (c) प्रशांत महासागर
    (d) ऑस्ट्रेलिया

  12. दक्षिण-पूर्व एशिया के किस देश में आजादी के बाद से लोकतंत्र कायम है?
    (a) श्रीलंका
    (b) पाकिस्तान
    (c) बांग्लादेश
    (d) इनमें से कोई नहीं

  13. पश्चिम एशिया के यूरोपीय भाग में कौन-सा देश शामिल है?
    (a) जॉर्जिया
    (b) अजर बैजान
    (c) तुर्की
    (d) उपर्युक्त सभी

  14. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी निम्नलिखित में कौन सही है?
    (a) मस्कट
    (b) अबूधाबी
    (c) रियाद
    (d) घाना

  15. पश्चिम एशिया की सीमाएं किस सागर को स्पर्श करती हैं?
    (a) भूमध्य सागर को
    (b) लाल सागर को
    (c) काला सागर को
    (d) उपर्युक्त सभी

  16. इंडो-पैसिफिक गत कुछ वर्षों में निम्नलिखित में किसे आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है?
    (a) कई अर्थ-व्यवस्थाओं की भू-रणनीति को
    (b) कई सामाजिक व्यवस्थाओं की एकता के लिए
    (c) कई सैन्य व्यवस्थाओं की समस्याओं के समाधान लिए
    (d) अ और (c) दोनों

  17. वर्तमान विश्व व्यापार की कितने प्रतिशत वस्तुओं का आयात-निर्यात हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र से होता है?
    (a) 20 प्रतिशत
    (b) 40 प्रतिशत
    (c) 50 प्रतिशत
    (d) 75 प्रतिशत

  18. निम्नलिखित में से कौन-सा देश पूर्वी एशिया में नहीं है?
    (a) भारत
    (b) सिंगापुर
    (c) ब्रुनेई
    (d) वियतनाम

  19. दक्षिण-पूर्व एशिया में वितरण प्रतिरूप कैसा है?
    (a) जातीय
    (b) विकसित
    (c) सामान्य
    (d) इनमें से कोई नहीं

  20. बैरुत किस देश की राजधानी है?
    (a) तुर्की
    (b) सीरिया
    (c) लेबनान
    (d) जॉर्डन

  21. निम्नलिखित में कौन पश्चिम एशिया का देश है?
    (a) यमन
    (b) साइप्रस
    (c) सीरिया
    (d) उपर्युक्त सभी

  22. निम्नलिखित में कौन-सा देश पश्चिम एशिया में नहीं आता है?
    (a) भारत
    (b) पाकिस्तान
    (c) अफगानिस्तान
    (d) उपर्युक्त सभी

  23. विश्व GDP के कितने प्रतिशत का योगदान हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र से होता है?
    (a) 60 प्रतिशत
    (b) 40 प्रतिशत
    (c) 20 प्रतिशत
    (d) 05 प्रतिशत

  24. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में कितने देश शामिल हैं?
    (a) 051 देश
    (b) 105 देश
    (c) 158 देश
    (d) 38 देश

  25. सम्पूर्ण दक्षिण-पूर्वी एशिया में क्या सर्वोप्रधान आर्थिक कर्म है?
    (a) भारी उद्योग
    (b) व्यापार
    (c) कृषि
    (d) जलीय उत्पादन

  26. दक्षिण-पूर्व एशिया भौगोलिक दृष्टि से चीन के किस भाग में स्थित है?
    (a) दक्षिण
    (b) पूर्व
    (c) पश्चिम
    (d) उत्तर

  27. दक्षिण-पूर्व एशिया, एशिया का क्या है?
    (a) जलीय भाग
    (b) पर्वतीय भाग
    (c) उपमहाद्वीप
    (d) मैदानी भाग

  28. पश्चिम एशिया के यूरोपीय भाग में कुल कितने देश हैं?
    (a) तीन देश
    (b) सात देश
    (c) ग्यारह देश
    (d) बीस देश

  29. पश्चिम एशिया के पारिस्थितिक तंत्र का मुख्य मुद्दा क्या है?
    (a) मरुस्थलीकरण
    (b) शुष्कता
    (c) भूमि क्षरण
    (d) उपर्युक्त सभी

  30. व्यापार किसके परामर्श का मुद्र है?
    (a) रणनीतिक परामर्श
    (b) सैन्य परामर्श
    (c) अ और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  31. विश्व की कितने प्रतिशत आबादी और वैश्विक आर्थिक उत्पादन का 2/3 भाग हिन्द प्रशांत क्षेत्र को वैश्विक आर्थिक केंद्र बनाता है?
    (a) 20 प्रतिशत
    (b) 40 प्रतिशत
    (c) 60 प्रतिशत
    (d) 80 प्रतिशत

  32. हिन्द प्रशांत क्षेत्र निम्नलिखित में किसका गढ़ है?
    (a) प्रवाल भित्तियों का
    (b) समुद्री जैव विविधता का
    (c) विविध पारिस्थितिक तंत्रों का
    (d) उपर्युक्त सभी का

  33. निम्नलिखित में कौन, सड़क परिवहन का सर्वोधिक सम्पन्न राष्ट्र है?
    (a) जापान
    (b) इंडोनेशिया
    (c) दक्षिण कोरिया
    (d) इनमें से कोई नहीं

  34. दक्षिण पूर्व एशिया की एक विशेष विशेषता इसकी कौन-सी विविधता है?
    (a) सांस्कृतिक
    (b) विभाजनकारी
    (c) विस्फोटक
    (d) इनमें से कोई नहीं

  35. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी एशिया देशों की राजधानी नहीं है?
    (a) निकोसिया
    (b) दमिश्क
    (c) ओमान
    (d) रामल्ला

  36. पश्चिम एशिया में निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा बोली जाती है?
    (a) अरबी
    (b) फारसी
    (c) तुर्की
    (d) उपर्युक्त सभी

  37. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के दक्षिणी भाग के मूल देश निम्नलिखित में कौन हैं?
    (a) भारत
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) इंडोनेशिया
    (d) उपर्युक्त सभी

  38. भारतीय और प्रशांत महासागर एक कैसा संबंध मंच है?
    (a) रणनीतिक मंच
    (b) शोधक मंच
    (c) सामाजिक मंच
    (d) सैन्य मंच

  39. हिन्द प्रशांत क्षेत्र में कितने महाद्वीप शामिल हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) आठ

  40. मलेशिया संघ का निर्माण कब हुआ था?
    (a) 1956 ई. में
    (b) 1963 ई. में
    (c) 1968 ई. में
    (d) 1988 ई. में

  41. दक्षिण-पूर्व एशिया के उत्तर में कौन-सा देश आता है?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) न्यूगिनी
    (d) ऑस्ट्रेलिया

  42. श्रीलंका को स्वतंत्रता कब प्राप्त हुई?
    (a) 1948 ई. में
    (b) 1955 ई. में
    (c) 1962 ई. में
    (d) 1969 ई. में

  43. पश्चिम एशिया का निम्नलिखित में बड़ा शहर कौन-सा है?
    (a) तेहरान
    (b) रियाद
    (c) बगदाद
    (d) उपर्युक्त सभी

  44. पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था निम्नलिखित में किस देश को है?
    (a) आर्मेनिया
    (b) इराक
    (c) तुर्की
    (d) ईरान

  45. हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी और आर्थिक रूप से गतिशील, किस देश का आवास क्षेत्र है?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) जापान
    (d) उपर्युक्त सभी

  46. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की अवधारणा कब विकसित हुई?
    (a) प्राचीन काल में
    (b) मध्यकाल में
    (c) नवोत्थान अवधारणा
    (d) (a) और (b) दोनों

  47. हिन्द प्रशांत शब्द की लोकप्रियता के पीछे क्या प्रमुख कारण है?
    (a) सार्वभौमिक समझ
    (b) विशाल क्षेत्र
    (c) आर्थिक प्रगति की समझ
    (d) सामाजिक समझ

  48. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को 'मुक्त एवं स्वतंत्र' क्षेत्र बनाने के लिए ट्रंप प्रशासन ने निम्नलिखित में किसके संबंधों के महत्व को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है?
    (a) भारत-श्रीलंका
    (b) भारत-जापान
    (c) जापान-श्रीलंका
    (d) भारत-नेपाल

  49. दक्षिण-पूर्वी एशिया में निम्नलिखित में क्या बागानी फसल नहीं है?
    (a) कपास
    (b) गन्ना
    (c) चाय
    (d) रबर

  50. निम्नलिखित वह कौन-सा देश है जहाँ लोकतंत्र और सैन्य दोनों तरह के शासन मौजूद हैं?
    (a) पाकिस्तान
    (b) बांग्लादेश
    (c) भारत
    (d) (a) और (b) दोनों

  51. पश्चिम एशिया मुख्य रूप से कैसी है?
    (a) शुष्क
    (b) अर्ध-शुष्क
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  52. विश्व के व्यस्त और महत्वपूर्ण बंदरगाह, जो हिन्द प्रशांत क्षेत्र में स्थित हैं, निम्नलिखित में किसके बीच के व्यापार को सुविधाजनक बनाते हैं?
    (a) एशिया
    (b) यूरोप
    (c) अमेरिका
    (d) उपर्युक्त सभी

  53. निम्नलिखित में कौन-सा महाद्वीप हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शामिल है?
    (a) अफ्रीका
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) अमेरिका
    (d) उपर्युक्त सभी

  54. आसियान हिन्द-प्रशांत के किस संरचना का अनुमोदन नहीं करता है जो चीनी प्रभुत्व को नियंत्रित करना चाहता है?
    (a) भारत
    (b) पाकिस्तान
    (c) अमेरिका
    (d) (a) और (b) दोनों

  55. दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे अधिक निर्यात किसका किया जाता है?
    (a) चावल
    (b) गन्ना
    (c) मक्का

  56. पश्चिम एशिया दुनिया में संघर्ष केंद्र क्यों बन गया?
    (a) अरब और यहूदियों के मध्य वर्चस्व की छाया लड़ाइयों के कारण
    (b) धार्मिक विवादों के कारण
    (c) (a) और (b) दोनों के कारण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  57. हिन्द प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा से जुड़े प्रमुख मुद्दे कौन-से हैं?
    (a) क्षेत्रीय विवाद
    (b) समुद्री मार्गों की सुरक्षा
    (c) समुद्री डकैती
    (d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book