बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2
अध्याय 12 - दक्षिण एशिया
(South Asia)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. निम्न में से किसका अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में प्रमुख स्थान है?
(a) दक्षिण एशिया
(b) श्रीलंका
(c) यूरोप
(d) अमेरिका
2. दक्षिण एशिया की सर्वाधिक ज्वलंत समस्याओं में किसका उल्लेख किया जा सकता है?
(a) इजरायल विवाद
(b) कश्मीर विवाद
(c) अ और ब दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. कश्मीर विवाद की समस्या का उदय कब हुआ?
(a) 1946 ई. में
(b) 1950 ई. में
(c) 1947 ई. में
(d) 1950 ई. में
4. कश्मीर 1947 ई. से पूर्व था-
(a) एक पृथक प्रांत
(b) स्वतंत्र रियासत
(c) अ और ब दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. कश्मीर एक स्वतंत्र रियासत थी जहां मुस्लिम प्रतिशत था-
(a) 75 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत
6. कश्मीर की स्वतंत्र रियासत का राजा 1947 से पूर्व था-
(a) ईसाई
(b) मुस्लिम
(c) जैन
(d) हिन्दू
7. कश्मीर का तत्कालीन राजा था-
(a) राजा हरिसिंह
(b) राजा पृथ्वी सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) भूपति सिंह
8. कश्मीर पर किसने हमला किया?
(a) भारत ने
(b) पाकिस्तान ने
(c) भूटान ने
(d) चीन ने
9. राजा हरिसिंह ने किसके साथ रहने का हस्ताक्षर किया?
(a) चीन
(b) भारत
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान
-
राजा हरिसिंह ने भारत के साथ किस पर हस्ताक्षर किया?
(a) राजपत्र पर
(b) विलय पत्र पर
(c) अ और ब दोनों पर
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत ने तुरन्त सैनिक भेजकर किन हमलावरों को रोका?
(a) चीनी
(b) पाकिस्तानी
(c) भूटानी
(d) नेपाली -
भारत व पाकिस्तान के मध्य कटुता का प्रमुख कारण है?
(a) कश्मीर समस्या
(b) भूटान समस्या
(c) अफगानिस्तान समस्या
(d) श्रीलंका समस्या -
दक्षिण एशिया के दो विशाल राष्ट्र हैं-
(a) भारत
(b) चीन
(c) अ और ब दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ ही भारत ने किसके साथ मधुर सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) भूटान -
कब चीन ने अचानक पूर्व सुनियोजित तरीके से भारत पर आक्रमण कर दिया?
(a) सन् 1963 में
(b) सन् 1962 में
(c) सन् 1964 में
(d) सन् 1965 में -
कब भारत और चीन के मध्य व्यापारिक सम्बन्धों का विस्तार हुआ?
(a) 1989 ई० में
(b) 1980 ई० में
(c) 1970 ई० में
(d) 1985 ई० में -
श्रीलंका भारत के किस दिशा में स्थित है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर -
श्रीलंका भारत के दक्षिण में स्थित है-
(a) एक छोटे से द्वीप के रूप में
(b) एक सहभागी प्रांत के रूप में
(c) एक डोमिनियन के रूप में
(d) उक्त सभी -
श्रीलंका भारत के साथ किस दृष्टि से जुड़ा हुआ है?
(a) राजनीतिक
(b) सांस्कृतिक
(c) आर्थिक
(d) सामाजिक -
श्रीलंका और भारत के बीच किस समस्या को लेकर तनाव हुआ?
(a) प्रवासी समस्या
(b) विदेशियों की
(c) राज्यों की
(d) उपर्युक्त सभी -
श्रीलंका में सिंहली की संख्या कितने प्रतिशत है?
(a) 70 प्रतिशत
(b) 74 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) 73 प्रतिशत -
श्रीलंका में तामिल मूलत: हैं-
(a) पांच प्रतिशत
(b) सात प्रतिशत
(c) छह प्रतिशत
(d) दस प्रतिशत -
श्रीलंका में किसके बीच तनाव बना रहता है?
(a) सिंहली व बौद्धशरण सिंहलियों
(b) तामिल व जैनेयों
(c) सिंहली और भारत मूलक तामिलों
(d) उक्त सभी -
श्रीलंका में धार्मिक दृष्टि से किस प्रकार के भेदभाव किए जाते हैं?
(a) सिंहलियों
(b) तामिलों
(c) जैनेयों
(d) बुद्ध अनुयायियों -
श्रीलंका में श्रीलंकाई तामिलों का प्रतिशत कितना है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 13 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत -
तमिल लोग किस धर्म के अनुयायी हैं?
(a) सिख
(b) जैन
(c) हिन्दू
(d) मुस्लिम -
सिंहली लोग किस धर्म को मानने वाले हैं-
(a) जैन
(b) मुस्लिम
(c) बौद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं -
तमिल लोग श्रीलंका के उत्तर में किस जिले में रहते हैं?
(a) जाफना
(b) मन्नार
(c) अ और ब दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
श्रीलंका में सिंहली शासक वर्ग का प्रभुत्व किस क्षेत्र में है?
(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) उपर्युक्त सभी -
श्रीलंका का राष्ट्रीय धर्म है-
(a) जैन धर्म
(b) सिख धर्म
(c) मुस्लिम धर्म
(d) बौद्ध धर्म -
श्रीलंका में किस भाषा को राजभाषा घोषित किया गया है?
(a) सिंहली भाषा
(b) तमिल भाषा
(c) हिंदी भाषा
(d) उर्दू भाषा -
तमिल टाइगर्स लिबरेशन फ्रंट है-
(a) एक प्रमुख जातीय संगठन
(b) एक सामाजिक संगठन
(c) एक राजनीतिक संगठन
(d) उक्त सभी -
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की योजना किसके पहल पर बनी थी?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश -
बांग्लादेश की पहल पर कब दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की योजना बनी थी?
(a) 1980 में
(b) 1970 में
(c) 1975 में
(d) 1990 में -
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग परिषद में कितने सदस्य हैं?
(a) आठ
(b) सात
(c) दस
(d) छः -
निम्न में से कौन दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग परिषद का सदस्य नहीं है?
अथवा
सार्क अंतर्राष्ट्रीय संगठन में कौन सा देश सम्मिलित नहीं है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) चीन -
हिन्द महासागर की विशाल जलराशि फैली है-
(a) एशिया के साथ
(b) अफ्रीका महाद्वीप का तट
(c) ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का तट
(d) उक्त सभी -
कौन महाशक्ति हिन्द महासागर में अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहती है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) उक्त सभी -
भारत ने बांग्लादेश को कब मान्यता दी थी-
(a) 6 दिसंबर, 1971 को
(b) 6 दिसंबर 1972 को
(c) 5 दिसंबर, 1975 को
(d) 6 दिसंबर 1980 को -
भारत एवं बांग्लादेश के मध्य एक संधि कब सम्पन्न हुई थी?
(a) 5 दिसंबर 1971 को
(b) 10 दिसंबर 1971 को
(c) 7 दिसंबर 1971 को
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत एवं बांग्लादेश के बीच हुए संधि समझौते पर कौन हस्ताक्षर किये थे?
(a) प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
(b) राष्ट्रपति नजरूल इस्लाम
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) अ और ब दोनों -
भारत एवं बांग्लादेश के प्रतिनिधियों ने प्रथम आर्थिक अनुदान समझौते पर कब हस्ताक्षर किये थे?
(a) 17 जनवरी 1972 को
(b) 17 जनवरी, 1973 को
(c) 18 फरवरी 1972 को
(d) 18 फरवरी 1974 को -
9 जुलाई, 1972 को शिमला समझौता किसके मध्य में हुआ?
(a) भारत, श्रीलंका
(b) भारत, बांग्लादेश
(c) भारत, पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं -
9 अप्रैल, 1974 को कहां के विदेश मंत्रियों ने एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) उक्त सभी -
शेख मुजीब ने भारत की यात्रा कब की थी?
(a) मई, 1974
(b) मई 1975
(c) मई 1970
(d) मई 1973 -
शेख मुजीब और इंदिरा गांधी ने एक 25 वर्षीय भारत-बांग्लादेश मैत्री संधि पर कब हस्ताक्षर किए?
(a) 16 मई
(b) 18 मार्च
(c) 16 मार्च
(d) 21 मार्च -
भारत और पाकिस्तान ने शिमला समझौता और युद्धबंदी समझौता किस समय किससे विचार-विमर्श किया था?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) चीन
(d) श्रीलंका -
शेख मुजीबुर्रहमान और उसके परिवार की हत्या कब कर दी गई?
(a) 15 अगस्त 1975 को
(b) 15 अगस्त 1972 को
(c) 15 अगस्त 1980 को
(d) 15 अगस्त 1990 को -
फरक्का समझौता है-
(a) भारत और बांग्लादेश के बीच
(b) बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच
(c) भारत और भूटान के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं -
दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग परिषद का प्रथम शिखर सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(a) दिसंबर 1986
(b) दिसंबर 1985
(c) दिसंबर 1990
(d) दिसंबर 1987 -
दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग परिषद के उद्देश्य हैं-
(a) शांति प्रयासों का विस्तार
(b) क्षेत्रीय सहयोग
(c) गैर राजनीतिक सहयोगिता
(d) उक्त सभी -
'सार्क' का पहला सम्मेलन कहां हुआ था?
(a) ढाका
(b) पटना
(c) कोलंबो
(d) काठमांडू -
सूची I व सूची II को मिलाइये:
सूची-I
- भारत-चीन
- भारत-बांग्लादेश
- भारत-पाकिस्तान
- भारत-श्रीलंका
सूची-II
(1) कच्छ विवाद
(2) असमाई चीन विवाद
(3) फरक्का विवाद
(4) कच्चातिवू विवाद
कूट :
(a) 2 4 3 1
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 1 4
54. श्रीलंका को स्वतंत्रता किस वर्ष में प्राप्त हुई?
(a) 1 अगस्त, 1949
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 4 फरवरी, 1948
(d) 14 फरवरी, 1947
55. वर्ष 2008 में 240 वर्ष पुरानी राजशाही का अंत किस देश में हुआ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) थाईलैंड
56. जी-20 का एकमात्र दक्षिण एशियाई देश है-
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
57. "सीटो" की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1954
(b) 1953
(c) 1955
(d) 1962
58. किसी भी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) श्रीमती सिरिमावो भंडार नायके
(c) श्रीमती मार्गरेट थैचर
(d) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
59. डियागो गार्सिया क्या है?
(a) यूरोप का एक देश
(b) जापान का ज्वालामुखी
(c) फिलीपींस का तूफान
(d) हिंद महासागर में एक छोटा सा टापू
60. सार्क का स्थायी मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश
61. 1987 में भारतीय शांति सेना को किस देश में भेजा गया था?
(a) श्रीलंका
(b) अफगानिस्तान
(c) नेपाल
(d) मालदीव
62. किस देश को वर्ष 1971 में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता प्राप्त हुई?
(a) ब्राजील
(b) इटली
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
63. मैकमोहन रेखा किन दो प्रमुख देशों की सीमाओं का विभाजन करती है?
(a) पाकिस्तान-अफगानिस्तान
(b) चीन-नेपाल
(c) भारत-चीन
(d) भारत-नेपाल
64. निम्नलिखित में से कौन सा देश मध्यवर्ती राज्य की श्रेणी में आता है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) भारत
65. "एक सबके लिए और सब एक के लिए", यह सिद्धांत किससे संबंधित है?
(a) धर्म संतुलन
(b) शांति और न्याय
(c) सामाजिक सुरक्षा
(d) राष्ट्रीय हित
-
भारत का न्यू मूर द्वीप सम्बन्धी विवाद किस देश के साथ है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान -
चीन की विधायिका को किस नाम से जाना जाता है?
(a) राज्य सभा
(b) राष्ट्रीय जन कांग्रेस
(c) जन सभा
(d) राष्ट्रीय सभा -
एशिया का रोगी किसे कहा गया?
(a) जापान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) चीन -
SAARC (सार्क) किस महाद्वीप से सम्बंधित है?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) अमेरिका -
सार्क का सचिवालय कहाँ स्थित है?
(a) काठमांडू (नेपाल)
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार -
निम्नलिखित में से कौन-सा देश 'सार्क' का सदस्य नहीं है?
(a) भूटान
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार -
नये आर्थिक सुधार में क्या आता है?
(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपर्युक्त सभी -
बांग्लादेश कब अस्तित्व में आया?
(a) 1950
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1980 -
युद्ध पूर्व कूटनीति का प्रयोग कब प्रभावी ढंग से किया गया था?
(a) भारत-चीन युद्ध
(b) भारत-पाकिस्तान युद्ध
(c) अफगानिस्तान संकट
(d) कारगिल संघर्ष -
मॉर्गेंथाऊ ने विचारधारा की कितनी श्रेणियों का उल्लेख किया?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5 -
बीजर ने शांति के कितने प्रकार बताए हैं?
(a) 2
(b) 7
(c) 3
(d) 5 -
सामूहिक सुरक्षा का सिद्धांत पुराना पड़ चुका है किसने कहा?
(a) क्लाउड
(b) विंसेंट राइट
(c) लिपमैन
(d) इनमें से कोई नहीं -
कच्चातिवू विवाद का सम्बन्ध किन देशों के बीच है?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-भूटान
(c) भारत-नेपाल
(d) भारत-श्रीलंका -
सार्क के कौन सदस्य हैं?
(a) ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस -
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय संगठन है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) सार्क
(c) यूनेस्को
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन -
"एशिया का रोगी" किसे कहा गया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) पाकिस्तान -
"पूरब का तरबूज" किसे कहा जाता है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) नेपाल -
बीजर ने शक्ति के प्रकार बताए हैं:
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7 -
मॉर्गेंथाऊ ने राष्ट्रीय शक्ति की कितनी श्रेणियां बताई हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच -
दक्षिण-दक्षिण संवाद कब शुरू हुआ?
(a) 1968
(b) 1969
(c) 1970
(d) 1965 -
दक्षिण-दक्षिण सहयोग सम्बद्ध है:
(a) विकसित देशों से
(b) अल्पविकसित देशों से
(c) अमेरिकी देशों से
(d) एशियाई देशों से -
'द प्रॉब्लम ऑफ एशिया' के लेखक कौन हैं?
(a) फ्रांसिस पी. सेमा
(b) महान
(c) किबिंजर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
ऐसी कौन-सी घटनाएं हैं जिन्होंने दक्षिण एशिया को झकझोर दिया?
(a) अफगानिस्तान संकट
(b) तमिल-श्रीलंका संकट
(c) कश्मीर संकट
(d) उपर्युक्त सभी -
"धर्म में शांति, स्थिरता, मैत्री और विकास को बढ़ावा देना" ये इनमें से किसकी पहली पंक्ति है?
(a) यू. एन. चार्टर
(b) आसियान चार्टर
(c) सार्क चार्टर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
दक्षिण एशिया में विश्व की ....... जनसंख्या रहती है।
(a) 20%
(b) 17%
(c) 16%
(d) 25% -
सार्क में आज कितने सदस्य देश हैं?
(a) 10
(b) 6
(c) 8
(d) 7 -
निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क को एक मजबूत संस्था नहीं होने देना चाहता है?
(a) इजराइल
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) अमेरिका -
साक्ष्य की असफलता के क्या कारण हैं?
(a) देशों में संकीर्ण नीतियां
(b) राजनीतिक अव्यवस्था
(c) दोनों सही हैं
(d) कारण है या नहीं -
"भारत ने किस देश के साथ व्यापक आर्थिक सहभागिता समझौता (CEPA) नहीं किया है?"
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
ASEAN, SAARC और OAS में क्या समानता है?
(a) ये सब सैनिक समूह हैं।
(b) ये संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई हैं।
(c) ये क्षेत्रीय समूह हैं।
(d) ये दक्षिण एशियाई समूह हैं।
|