लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2


अध्याय 11 - स्वतंत्रता के पश्चात् भारत की विदेश नीति

(Indian Foreign Policy of Post Independence)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. विदेश नीति से हमारा क्या अभिप्राय है?
    (a) एक राज्य द्वारा अपने राष्ट्रीय हितों की वृद्धि
    (b) अन्य राज्यों के साथ किये जाने वाले कार्यकलाप
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  2. "विदेशी नीति अन्य देशों के साथ अपने हितों को बढ़ाने के लिए किये जाने वाले किसी राष्ट्र के प्रयासों का समुच्चय है।" यह कथन किसका है?
    (a) प्रीटो हिल
    (b) स्लाइजर
    (c) हंस जे मॉर्गेन्थॉ
    (d) चाइल्डस

  3. विदेश नीति में शामिल होते हैं-
    (a) संधि
    (b) समझौते
    (c) कार्यक्रम
    (d) उत्तर सभी

  4. जो एक राज्य दूसरे राज्यों के साथ उसके सहयोग प्राप्त करने के लिए करता है उसे क्या कहते हैं?
    (a) राज्य वार्ता
    (b) पारस्परिक वार्ता
    (c) विदेश नीति
    (d) राजनीति

  5. राष्ट्रीय हितों की पूर्ति का साधन क्या है?
    (a) विदेश नीति
    (b) लाभ
    (c) एक उपाय
    (d) कूटनीति

  6. "राष्ट्रों की राजनीति" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) स्लाइजर
    (b) हंस जे. मॉर्गेन्थॉ
    (c) प्रीटो हिल
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. हंस जे. मॉर्गेन्थॉ ने विदेश नीति के कितने प्रकार बताये हैं?
    (a) चार
    (b) पाँच
    (c) तीन
    (d) सात

  8. कोई विदेश नीति है-
    (a) शक्ति को स्थायित्व प्रदान करने के लिए
    (b) शक्ति के स्थायित्व में वृद्धि के लिए
    (c) इसके प्रदर्शन के प्रयास के लिए
    (d) उक्त सभी

  9. निम्न में से कौन कोलंबिया विश्वविद्यालय (अमेरिका) को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति को स्पष्ट किया था?
    (a) प्रधानमंत्री श्री नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) लाल बहादुर शास्त्री
    (d) श्रीमती इंदिरा गांधी

  10. प्रधानमंत्री श्री नेहरू ने कोलंबिया विश्वविद्यालय को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति को स्पष्ट किया था?
    (a) 15 अक्टूबर 1950
    (b) 17 अक्टूबर 1949
    (c) 20 अक्टूबर 1952
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. उत्तर में भारत की कितने किलोमीटर सीमा पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान तथा बर्मा से मिली हुई है?
    (a) 1200 कि.मी
    (b) 1100 कि.मी
    (c) 13,500 कि.मी
    (d) 1700 कि.मी

  12. भारत की विदेश नीति की विशेषताएँ हैं?
    (a) असंलग्नता
    (b) शांति के क्षेत्र का प्रसार
    (c) साम्यवाद का विरोध, पंचशील
    (d) उक्त सभी

  13. पंचशील सिद्धांत कब प्रतिपादित हुआ?
    (a) 29 अप्रैल 1954
    (b) 20 अप्रैल 1950
    (c) 28 अप्रैल 1952
    (d) 29 अप्रैल 1956

  14. पंचशील सिद्धांत का उद्भव किन देशों के पारस्परिक सम्बन्धों से हुआ?
    (a) भारत, रूस
    (b) भारत, चीन
    (c) भारत, पाकिस्तान
    (d) भारत, अफगानिस्तान

  15. भारत की विदेश नीति की मूल बातों का समावेश संविधान के किस अनुच्छेद में हुआ है?
    (a) अनुच्छेद 71
    (b) अनुच्छेद 33
    (c) अनुच्छेद 51
    (d) अनुच्छेद 61

  16. भारत-पाक युद्ध हुआ था?
    (a) सन् 1965 में
    (b) सन् 1960 में
    (c) सन् 1970 में
    (d) सन् 1967 में

  17. भारत और पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता कब हुआ था?
    (a) 10 नवम्बर 1966
    (b) 10 जनवरी 1966
    (c) 10 दिसम्बर 1966
    (d) 10 जनवरी 1970

  18. "मैंने स्वाभाविक रूप से भारत के हितों को देखा क्योंकि यह मेरा पहला कर्तव्य है।" यह कथन किसका है?
    (a) श्रीमती इंदिरा गांधी
    (b) लाल बहादुर शास्त्री
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) सरदार पटेल

  19. 2 अक्टूबर 1967 को चीनी सैनिकों ने किस नाम की भारतीय चौकी पर आक्रमण किया था?
    (a) चोला
    (b) नाथुला
    (c) बुर्की
    (d) तस्का

  20. भारत ने बांग्लादेश को मान्यता दी-
    (a) 26 दिसम्बर 1971
    (b) 6 दिसम्बर 1971
    (c) 25 दिसम्बर 1970
    (d) 16 अक्टूबर 1972

  21. सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को आतंकित करने के लिए किसने हिन्द महासागर में अपना सैन्य बेड़ा भेजा था?
    (a) चीन
    (b) रूस
    (c) अमेरिका
    (d) पाकिस्तान

  22. अमेरिका ने हिन्द महासागर में ऑपरेशन कौन-सा बेड़ा भेजा था?
    (a) सातवां
    (b) आठवां
    (c) दसवां
    (d) ग्यारहवां

  23. भारत द्वारा किस वर्ष के किये गये परमाणु परीक्षण से चीन और भारत के सम्बन्ध तनावग्रस्त हो गये थे?
    (a) मई 1999 में
    (b) मई 1988 में
    (c) मई 1998 में
    (d) मई 1989 में

  24. भारत-पाकिस्तान के मध्य शिमला समझौता कब सम्पन्न हुआ?
    (a) जुलाई 1977
    (b) जुलाई 1972
    (c) अगस्त 1972
    (d) जुलाई 1973

  25. भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन को परमाणु परीक्षणों के संदर्भ में लिखे पत्र में किस देश से खतरे का हवाला दिया था?
    (a) पाकिस्तान
    (b) चीन
    (c) अमेरिका
    (d) रूस

  26. जनवरी 2002 में कितने दिनों की सफलतापूर्वक भारत यात्रा चीनी प्रधानमंत्री ने की थी?
    (a) 6 दिनों की
    (b) 7 दिनों की
    (c) 9 दिनों की
    (d) 11 दिनों की

  27. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का जन्म किस वर्ष हुआ था?
    (a) 1965 ई.
    (b) 1961 ई.
    (c) 1962 ई.
    (d) 1972 ई.

  28. गुटनिरपेक्ष आंदोलन कितने विकासशील देशों की शुरुआती सदस्यता के साथ गठित हुआ?
    (a) 25
    (b) 30
    (c) 27
    (d) 29

  29. कौन से 25 विकासशील देशों की शुरुआती सदस्यता के साथ गुटनिरपेक्ष संगठन का गठन किया गया?
    (a) काठमांडू
    (b) बेलग्रेड
    (c) ताइवान
    (d) नई दिल्ली

  30. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन सामान्यतः आयोजित होता है-
    (a) हर तीसरे वर्ष
    (b) हर दूसरे वर्ष
    (c) हर चौथे वर्ष
    (d) हर पाँचवे वर्ष

  31. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा कितने सदस्य हैं?
    (a) 130
    (b) 120
    (c) 125
    (d) 135

  32. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा 120 सदस्य देशों में से 53 देश कहाँ के हैं?
    (a) अफ्रीका
    (b) एशिया
    (c) लैटिन अमेरिका
    (d) इनमें से कोई नहीं

  33. गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री ने कितनी बार भाग नहीं लिया?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) दो
    (d) पाँच

  34. चीन ने सिक्किम सीमा पर भारत-विरोधी प्रचार करना कब बंद कर दिया?
    (a) सन् 1973 में
    (b) सन् 1974 में
    (c) सन् 1975 में
    (d) सन् 1980 में

  35. 18 मई 1974 को भारत द्वारा किये गये सफल प्रथम भूमिगत न्यूट्रलाइजर परीक्षण पर किस देश ने स्वीकार किया कि दक्षिण एशिया में भारत का प्रभुत्व स्थापित है?
    (a) रूस
    (b) पाकिस्तान
    (c) श्रीलंका
    (d) चीन

  36. किस वर्ष भारत और चीन ने पुनः व्यापार शुरू करने का निर्णय किया?
    (a) जून 1977
    (b) मार्च 1978
    (c) जून 1972
    (d) जून 1982

  37. बेलग्रेड कहाँ स्थित है?
    (a) मिस्र
    (b) अल्जीरिया
    (c) ईरान
    (d) यूगोस्लाविया

  38. अल्जीरिया की फौजें किस वर्ष 'नाम' में शामिल हुए?
    (a) अगस्त 1913
    (b) अगस्त 2012
    (c) अगस्त 1915
    (d) अगस्त 1930

  39. नवम्बर 1985 में चीनी भारतीय दूतावास के लिए कितने वर्ग मीटर भूमि देने के लिए सहमत हो गया?
    (a) 3400 वर्ग मीटर
    (b) 3500 वर्ग मीटर
    (c) 4000 वर्ग मीटर
    (d) 3600 वर्ग मीटर

  40. गुटनिरपेक्ष देशों के सातवें शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की थी?
    (a) मलेशिया
    (b) ईरान
    (c) चीन
    (d) भारत

  41. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत ने किस वर्ष की थी?
    (a) वर्ष 1983
    (b) वर्ष 1982
    (c) वर्ष 1984
    (d) वर्ष 1950

  42. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा एशियाई सदस्यों की संख्या है-
    (a) 53
    (b) 43
    (c) 39
    (d) 29

  43. द्वितीय युद्ध के बाद दुनिया कितने गुटों में विभाजित हो गयी थी?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) सात

  44. शीतयुद्ध में होता है-
    (a) विश्वव्यापी तनाव
    (b) न तो पूर्ण रूप से शांति न तो वास्तविक युद्ध
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  45. किसको भारतीय विदेश नीति का सार कहा जाता है?
    (a) असंलग्नता
    (b) गुट निरपेक्षता
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  46. भारतीय विदेश नीति की प्रवृत्ति है-
    (a) प्रधानमंत्री की बहुसंख्यक विदेशी यात्राएँ
    (b) विदेश नीति संचालन की शैली
    (c) विदेश नीति की क्रियान्वयन नई पहलें
    (d) उक्त सभी

  47. विदेश नीति को किसके साथ जोड़ने का सफल प्रयास किया गया?
    (a) मेक इन इंडिया
    (b) डिजिटल इंडिया
    (c) स्मार्ट सिटी योजना
    (d) उक्त सभी

  48. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान किसको सफल बनाने के लिए अमेरिकी निवास तथा सूचना तकनीक से जुड़ी अमेरिकी शीर्ष कंपनियों को आकर्षित किया?
    (a) मेक इन इंडिया
    (b) डिजिटल इंडिया
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  49. 'पड़ोसी पहले' नीति की शुरुआत किस देश ने की थी?
    (a) चीन
    (b) भारत
    (c) पाकिस्तान
    (d) श्रीलंका

  50. दक्षिण एशिया का कौन ऐसा देश है जिसका भारत के साथ सदैव तनावपूर्ण सम्बन्ध रहता है?
    (a) पाकिस्तान
    (b) भारत
    (c) श्रीलंका
    (d) बांग्लादेश

  51. न्यूयॉर्क में मोदी जी ने सम्बोधित किया-
    (a) मेडिसन स्क्वायर
    (b) सेन्ट्रल पार्क
    (c) टाउन हाल फेस्टिवल
    (d) उक्त सभी

  52. सेन्ट्रल पार्क में मोदी जी ने 60 हजार युवाओं को अंग्रेजी के कितने शब्दों में सम्बोधित किया था?
    (a) चार सौ
    (b) पाँच सौ
    (c) तीन सौ
    (d) एक हजार

  53. पहली शिखर स्तरीय बैठक में मोदी ओबामा ने किस बिन्दु पर फोकस किया?
    (a) आर्थिक सहायता
    (b) व्यापार
    (c) निवेश
    (d) उक्त सभी

  54. 21वीं शताब्दी में भरोसेमंद साझेदार के रूप में एक परिवर्तनकारी सम्बन्ध स्थापित होगा-
    (a) संयुक्त राज्य एवं भारत के बीच
    (b) पाकिस्तान एवं भारत के बीच
    (c) a और b दोनों के बीच
    (d) भारत एवं नेपाल के बीच

  55. विदेश नीति एवं कूटनीति में सम्बन्ध है-
    (a) कूटनीति एवं विदेश नीति एक-दूसरे के पूरक हैं
    (b) कूटनीति विदेश नीति के क्रियान्वयन का साधन है
    (c) सफल कूटनीति अच्छी विदेश नीति पर निर्भर होती है
    (d) उक्त सभी

  56. "कूटनीति विदेश नीति नहीं है बल्कि इसे क्रियान्वित करने वाला एक उपकरण है।" यह कथन किसका है?
    (a) वेलेजली
    (b) जे. आर. चाइल्ड्स
    (c) के. एम. पणिक्कर
    (d) डा. एम. पी. राय

  57. भारत की विदेश नीति के लक्ष्य हैं-
    (a) राष्ट्रीय हितों की पूर्ति करना
    (b) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
    (c) राष्ट्रमण्डल के देशों से घनिष्ठ सम्बन्ध स्थापित करना
    (d) उक्त सभी

  58. भारत की विदेशी नीति का लक्ष्य नहीं है-
    (a) भारत को प्रभावशाली शक्ति बनाना
    (b) पारस्परिक आर्थिक तथा राजनीतिक हितों के संरक्षण
    (c) विश्व में उपनिवेशवाद तथा साम्राज्यवाद का विरोध करना
    (d) अन्तर्राष्ट्रीय को समर्थन देना

  59. भारत के औद्योगिक विकास के लिए दूसरे देशों से आर्थिक सहायता प्राप्त करना है-
    (a) एक विशेषता
    (b) विदेश नीति के लक्ष्य
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  60. किसी रक्षा गुट निरपेक्षता के भी अन्तर्गत हो सकती है?
    (a) स्वाधीनता
    (b) पराधीनता
    (c) सुरक्षा
    (d) उक्त सभी

  61. भारत की विदेश नीति पर प्रभाव डालने वाले क्रियाशील राष्ट्रीय हित हैं-
    (a) आर्थिक पुनर्निर्माण
    (b) सुरक्षा
    (c) अन्तर्राष्ट्रीय शांति
    (d) उक्त सभी

  62. भारत के आर्थिक पुनर्निर्माण हेतु आवश्यकताएं हैं-
    (a) विदेशों से सहायता की
    (b) पड़ोसी देशों से तनाव की
    (c) ऋण देने की
    (d) इनमें से कोई नहीं

  63. विदेशी शासन देश के विकास के लिए है-
    (a) लाभदायक
    (b) हानिकारक
    (c) लाभदायक एवं हानिकारक दोनों
    (d) उक्त सभी

  64. भारत की विदेश नीति किन्हीं आदर्शों से प्रभावित है-
    (a) नेहरू
    (b) पटेल
    (c) गांधी
    (d) उक्त सभी

  65. भारत ने दक्षिणी अफ्रीका की किस नीति का विरोध किया है?
    (a) विदेश नीति
    (b) रंग भेद नीति
    (c) कूटनीति
    (d) सुरक्षा नीति

  66. समानता एवं पारस्परिक लाभ पर बल किस सिद्धान्त का अंग है?
    (a) पंचशील
    (b) सत्य-अहिंसा
    (c) समानता
    (d) उक्त सभी

  67. जुलाई 1994 में भारत-चीन संयुक्त बैठक कहां हुई?
    (a) बीजिंग
    (b) नई दिल्ली
    (c) पेरिस
    (d) काठमांडू

  68. किसने वियतनाम की युद्ध नीति की कड़ी आलोचना की थी?
    (a) पाकिस्तान
    (b) भूटान
    (c) श्रीलंका
    (d) भारत

  69. भारत युद्ध के समय पाकिस्तान ने कहाँ के शत्रुओं का खुलकर प्रयोग किया?
    (a) रूस
    (b) अमेरिका
    (c) चीन
    (d) फ्रांस

  70. भारत में बीजेपी सरकार के समय कितने परमाणु परीक्षण हुए थे?
    (a) तीन
    (b) पाँच
    (c) सात
    (d) ग्यारह

  71. अमेरिका और भारत के दृष्टिकोण हैं-
    (a) सामाजिक साझेदारी
    (b) समृद्धि एवं शांति
    (c) गहन संवाद
    (d) उक्त सभी

  72. वे किस विश्व व्यवस्था का समर्थन करेंगे?
    (a) खुली
    (b) समावेशी
    (c) नियमों पर आधारित
    (d) उक्त सभी

  73. भारत और अमेरिका करेंगे-
    (a) आतंकी खतरों का मुकाबला
    (b) मानवीय आपदाओं पर शीघ्रता से कार्यवाही
    (c) हमलों से सुरक्षा
    (d) उक्त सभी

  74. किसके परिवर्तन से भारत और अमेरिका को खतरा उत्पन्न हुआ है?
    (a) सीमा विवाद
    (b) आतंकवाद
    (c) परमाणु प्रयोग
    (d) जलवायु

  75. शस्त्रों के विकास साझेदारी योजना के तहत अमेरिका ने सहयोग में जोरशोर किया है-
    (a) हल्लाबोल को
    (b) अग्निक को
    (c) विश्वासात्मक को
    (d) उक्त सभी

  76. अमेरिका ने भारत के लिए कितने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए मंजूरी दे दी है?
    (a) चार
    (b) तीन
    (c) सात
    (d) दो

  77. हमारी विविध छाती वाली ऊर्जा है-
    (a) सौर
    (b) स्वच्छ
    (c) a और b दोनों
    (d) महंगी

  78. "भारत और पाकिस्तान हमेशा अधोगति युद्ध की स्थिति में रहे हैं।" किसका कथन है?
    (a) कुलदीप नैयर
    (b) माइकल ब्रैस
    (c) नेहरू
    (d) पटेल

  79. भारत सोवियत संधि कब हुई-
    (a) 1971 ई.
    (b) 1972 ई.
    (c) 1973 ई.
    (d) 1970 ई.

  80. वित्तीय समावेशन हेतु प्रारंभ की गई योजनाएँ हैं-
    (a) कृषि ज्ञान केंद्र
    (b) सौ प्रतिशत बैंकिंग वाले गाँव
    (c) स्वयं सहायता समूह
    (d) उक्त सभी

  81. भारत और अमेरिका के साथ कितने से अधिक डायलॉग मैकेनिज्म की व्यवस्था है?
    (a) तीस
    (b) बीस
    (c) चालिस
    (d) दस

  82. पारस्परिक गारंटी संधि हुई थी-
    (a) जर्मनी, बेल्जियम
    (b) फ्रांस, ब्रिटेन
    (c) इटली के मध्य
    (d) उक्त सभी के मध्य

  83. मार्गो के अनुसार साम्राज्यवाद प्रकट होता है-
    (a) विजयी युद्ध द्वारा
    (b) पराजित युद्ध द्वारा
    (c) कमजोरों द्वारा
    (d) उक्त सभी

  84. साम्राज्यवाद विदेशी नीति के लक्ष्य हैं?
    (a) सम्पूर्ण भू-मण्डल पर आधिपत्य
    (b) स्थानिक क्षेत्र के सभी राज्यों पर आधिपत्य
    (c) महाद्वीपीय सीमाओं के अन्तर्गत राज्यों पर आधिपत्य
    (d) उक्त सभी

  85. भारत व चीन के बीच राजनयिक स्तर पर राजनैतिक वार्ता का छठा दौर बीजिंग में कब सम्पन्न हुआ?
    (a) 14 अप्रैल, 2014
    (b) 14 मई, 2014
    (c) 14 अप्रैल, 2015
    (d) 20 अप्रैल, 2015

  86. राष्ट्रीय हितों की अभिवृद्धि का एक प्रमुख साधन है-
    (a) कूटनीति
    (b) प्रचार
    (c) आर्थिक साधन
    (d) उक्त सभी

  87. किस शताब्दी में जनसंख्या में प्रगति हुई?
    (a) 21वीं
    (b) 20वीं
    (c) 19वीं
    (d) इनमें से कोई नहीं

  88. उपनिवेश किसके लिए लाभकारी होता है?
    (a) कच्चे माल की प्राप्ति
    (b) तैयार माल के लिए बाजार सस्ता श्रम
    (c) सैनिकों की भर्ती
    (d) उक्त सभी

  89. जब विवादों का शान्तिपूर्ण साधनों द्वारा समाधान नहीं होता तो किसका सहारा लेते हैं?
    (a) परमाणु का
    (b) युद्ध का
    (c) न्यायालय का
    (d) उक्त सभी का

  90. अब किस तरह की कूटनीति की स्थापना हुई है?
    (a) खुली
    (b) लोकत्रांत्रिक
    (c) प्रत्यक्ष
    (d) उक्त सभी

  91. अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में परिवर्तन हुआ-
    (a) नवीन कूटनीति के उदय के कारण
    (b) पारस्परिक प्रतिस्पर्धा के कारण
    (c) अ. व ब. दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  92. विश्व मंच पर दो महाशक्तियों का उदय हुआ-
    (a) भारत-चीन
    (b) रूस-अमेरिका
    (c) भारत-पाकिस्तान
    (d) फ्रांस-अफ्रीका

  93. शीतयुद्ध युद्ध से पहले कूटनीति का केंद्र कौन सा था?
    (a) यूरोप
    (b) एशिया
    (c) अफ्रीका
    (d) इनमें से कोई नहीं

  94. कूटनीति कितने राष्ट्रों के मध्य क्रियाशील रहती थी?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) दो
    (d) पांच

  95. भारतीय विदेश नीति के निर्धारण के समय समस्याएं थीं-
    (a) 600 रियासतों का भारतीय संघ में विलयकरण
    (b) हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही
    (c) खाद्यान्न की अत्यधिक कमी
    (d) उक्त सभी

  96. स्वतंत्र भारत की विदेश नीति के निर्धारण का दायित्व किसने निभाया था?
    (a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
    (b) लाल बहादुर शास्त्री
    (c) श्रीमती इंदिरा गांधी
    (d) उक्त सभी

  97. अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का प्रयत्न कौन करेगा?
    (a) संसद
    (b) राज्य
    (c) राज्यपाल
    (d) मंत्री

  98. सन् 1920 से 1947 ई. तक का इतिहास रहा है-
    (a) राष्ट्रीय आंदोलन का
    (b) युद्ध का
    (c) व्यापार का
    (d) रक्षा एवं सुरक्षा का

  99. भारतीय विदेश नीति निर्माणों पर किसका प्रभाव पड़ा है?
    (a) सांस्कृतिक
    (b) धार्मिक
    (c) ऐतिहासिक
    (d) उक्त सभी

  100. भारतीय नीति निर्धारकों के वैज्ञानिक रूप से प्रभावित किया-
    (a) महाभारत
    (b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
    (c) बुद्ध की शिक्षा
    (d) उक्त सभी

  101. भारतीय आर्थिक शोषण के कारण चौपट थे-
    (a) कृषि
    (b) कला
    (c) व्यवसाय
    (d) उक्त सभी

  102. भारतीय विदेश नीति की आलोचना के कारण हैं?
    (a) सही नामकरण नहीं
    (b) भारतीय हितों की रक्षा नहीं
    (c) अ और ब दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  103. 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय भारत के रक्षा मंत्री कौन थे?
    (a) के. कृष्ण मेनन
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) वाई. बी. चव्हाण
    (d) कैलाश नाथ काटजू

  104. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत भारत की विदेश नीति की विशेषता नहीं है?
    (a) गुटनिरपेक्षता
    (b) पंचशील पर जोर देना
    (c) साम्राज्यवाद
    (d) साधनों की पवित्रता

  105. निम्नलिखित में से कौन सा पंचशील का सिद्धांत नहीं है?
    (a) एक-दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और सर्वोच्च सत्ता के लिए परस्परिक सम्मान की भावना
    (b) एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना
    (c) मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवादों को सुलझाना
    (d) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व

  106. 1979 में किस भारतीय विदेश मंत्री को अपनी चीन की यात्रा बीच में छोड़कर आना पड़ा था?
    (a) यशवंत राव चवन
    (b) अटल बिहारी वाजपेयी
    (c) वी. नटेश्वर राव
    (d) बली राम भगत

  107. हमारे देश की विदेश नीति मूल रूप से किस पर आधारित है?
    (a) गांधीजी का दर्शन
    (b) स्वतंत्रता संग्राम के आदर्श
    (c) वसुधैव कुटुंबकम्
    (d) उपर्युक्त सभी

  108. दिल्ली-लाहौर के मध्य बस सेवा किस समझौते के फलस्वरूप सम्पन्न हुई?
    (a) आगरा शिखर वार्ता, 2001
    (b) लाहौर घोषणा पत्र, 1999
    (c) शिमला समझौता, 1972
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  109. भारत की व्यापार व पारगमन संधि 1999 में किस देश के साथ हुई?
    (a) नेपाल
    (b) श्रीलंका
    (c) भूटान
    (d) बांग्लादेश

  110. 'द स्टडी ऑफ वार' पुस्तक के लेखक हैं:
    (a) मॉर्गेंथाऊ
    (b) थॉम्पसन
    (c) विन्सी राइट
    (d) अपादुराई

  111. कश्मीर समस्या सम्बन्धित है-
    (a) भारत-पाकिस्तान से
    (b) भारत-चीन से
    (c) भारत-श्रीलंका से
    (d) भारत-नेपाल से

  112. दक्षिणी एशिया का कौन-सा देश 2008 में धर्मनिरपेक्ष हो गया?
    (a) नेपाल
    (b) भूटान
    (c) बांग्लादेश
    (d) श्रीलंका

  113. दक्षिणी एशिया के किस देश में तालिबान ने अपना शासन स्थापित किया?
    (a) पाकिस्तान
    (b) अफगानिस्तान
    (c) बांग्लादेश
    (d) नेपाल

  114. भारत तथा चीन के बीच में "बफर स्टेट" के रूप में किसे जाना जाता है?
    (a) हिमालय
    (b) अरुणाचल प्रदेश
    (c) ताइवान
    (d) तिब्बत

  115. भारत के वर्तमान विदेश मंत्री कौन हैं?
    (a) अरुण जेटली
    (b) श्रीमती सुषमा स्वराज
    (c) श्रीमती सुमित्रा महाजन
    (d) राजनाथ सिंह

  116. पाकिस्तान ने 1998 में कितने परमाणु परीक्षण किए?
    (a) 1
    (b) 6
    (c) 7
    (d) 8

  117. भारत में किस रक्षा मंत्री ने चीन को देश का सबसे बड़ा दुश्मन कहा?
    (a) जॉर्ज फर्नांडीज
    (b) मुलायम सिंह यादव
    (c) जसवंत सिंह
    (d) ए. के. एंटनी

  118. "पंचशील" की स्वर्ण जयंती कब मनाई गई?
    (a) 2001
    (b) 2002
    (c) 2003
    (d) 2004

  119. भारत ने किस देश के साथ "2 + 2" संघ की?
    (a) चीन
    (b) जापान
    (c) रूस
    (d) पाकिस्तान

  120. "इंडिया आफ्टर गांधी" के लेखक कौन हैं?
    (a) नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) रामचंद्र गुहा
    (d) नारायण

  121. चीन का मित्र देश है-
    (a) रूस
    (b) अमेरिका
    (c) भारत
    (d) पाकिस्तान

  122. किन दो राष्ट्रों के बीच 1954 में "पंचशील समझौता" किया गया?
    (a) भारत एवं चीन के मध्य
    (b) भारत एवं पाकिस्तान के मध्य
    (c) यू.एस.ए. एवं यू.एस.एस.आर. के मध्य
    (d) भारत एवं नेपाल के मध्य

  123. भारत का प्रथम विदेश मंत्री कौन था?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) दिनेश सिंह
    (c) लालबहादुर शास्त्री
    (d) स्वर्ण सिंह

  124. लालबहादुर शास्त्री के समय कौन-सा समझौता हुआ?
    (a) पंचशील समझौता
    (b) शिमला समझौता
    (c) ताशकंद समझौता
    (d) बांग्ला समझौता

  125. निम्नलिखित में से भारत किनके संस्थापक सदस्यों में से एक था?
    (a) गुटनिरपेक्ष आंदोलन
    (b) सार्क
    (c) नाम
    (d) उपर्युक्त सभी

  126. भारत की आज की विदेश नीति किस घटना से प्रभावित होकर बदलाव की ओर चल पड़ी?
    (a) कश्मीर युद्ध
    (b) शीत युद्ध
    (c) शीत युद्ध का अंत
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  127. भारत के निम्नलिखित देशों में से किसके साथ अच्छे सैन्य सम्बन्ध हैं?
    (a) फ्रांस
    (b) रूस
    (c) इजराइल
    (d) उपर्युक्त सभी से

  128. भारत का वह कौनसा प्रधानमंत्री था जो प्रधानमंत्री के साथ-साथ विदेश मंत्री भी था?
    (a) मोदी
    (b) इंदिरा गांधी
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  129. शीत युद्ध के समाप्त होने पर भारत की विदेश नीति का मुख्य जोर किस पर था?
    (a) भारत-चीन
    (b) दक्षिण एशिया
    (c) तुर्क ईस्ट
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  130. निम्नलिखित में से भारत के प्रमुख स्ट्रेटेजिक साझेदारों का सही क्रम चुनिए:
    (a) रूस, फ्रांस, जर्मनी
    (b) रूस, अमेरिका, फ्रांस
    (c) रूस, इंग्लैंड, जर्मनी
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  131. भारत का कौन-सा पड़ोसी देश पाक स्ट्रेट के द्वारा अलग किया हुआ है?
    (a) बांग्लादेश
    (b) बर्मा
    (c) श्रीलंका
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  132. मोदी सरकार की विदेश नीति के मुख्य बिंदु क्या हैं?
    (a) पड़ोस ईस्ट नीति
    (b) नेबरहुड फर्स्ट
    (c) प्रोजेक्ट मौसम
    (d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book