लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 10 - शीत युद्ध एवं शीत युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

(Cold War and Post Cold War International Relations)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. शीतयुद्ध किस प्रकार का संघर्ष था?
    (a) आदर्शवादी
    (b) वैचारिक
    (c) सामाजिक
    (d) धार्मिक

  2. किसने शीतयुद्ध को 'समझ युद्ध' की संज्ञा दी है?
    (a) पं. जवाहरलाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) मार्क्स
    (d) लेनिन

  3. 'शीतयुद्ध' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
    (a) मार्क्स
    (b) हॉटेमैन
    (c) लिपमैन
    (d) वार्नस वार्म

  4. 'शीतयुद्ध' शब्द को किसने लोकप्रिय बनाया?
    (a) वार्नस वार्म
    (b) जोसेफ फ्रैंकल
    (c) वाल्टर लिपमैन
    (d) रजान

  5. "शीतयुद्ध को बड़े राष्ट्रों के मध्य विधमान गहरी प्रतिद्वन्द्विता अर्थात् चालों तथा प्रतिक्रियाओं का सिलसिला माना जा सकता है।" यह कथन किसका है?
    (a) जोसेफ फ्रैंकल
    (b) जान फस्टर डलेस
    (c) फ्लेमिंग
    (d) वार्म

  6. ध्रुवी राष्ट्रों में कौन-कौन से देश शामिल थे?
    (a) जर्मनी
    (b) इटली
    (c) जापान
    (d) ये सभी

  7. "राष्ट्रों के बीच वह ऐसा व्यवहार जिसमें प्रत्यक्ष युद्ध तो नहीं होता किन्तु प्रत्येक राष्ट्र अपने आपको सुरक्षित तथा प्रभावशाली और दूसरे राष्ट्रों के लिए उलझन पैदा करने के लिए प्रयत्नशील रहता है।" यह कथन किसका है?
    (a) डॉ. दीनानाथ वर्मा
    (b) कार्लमिनी
    (c) फ्लेमिंग
    (d) फ्रैंकल

  8. किसके अनुसार शीतयुद्ध "न युद्ध न शांति" की संज्ञा दी गई?
    (a) कार्लमिनी
    (b) फ्लेमिंग
    (c) रजान
    (d) डॉ. दीनानाथ वर्मा

  9. शीतयुद्ध को कितने भागों में बांटा गया है?
    (a) पूर्वी राष्ट्रों के विरुद्ध पश्चिमी राष्ट्रों के आरोप
    (b) पूर्वी राष्ट्रों द्वारा पश्चिमी राष्ट्रों के आरोप
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  10. पूर्वी राष्ट्रों के विरुद्ध पश्चिमी राष्ट्रों का क्या आरोप था?
    (a) याल्टा समझौते का उल्लंघन
    (b) परमाणु महत्वकांक्षा व अविश्वास
    (c) रूस द्वारा अमेरिकी विरोधी प्रयास एवं शांति व्यवस्था में बाधा
    (d) ये सभी

  11. पूर्वी राष्ट्रों द्वारा पश्चिमी राष्ट्रों के क्या आरोप थे?
    (a) नया मोर्चा खोलने पर मतभेद
    (b) अमेरिका द्वारा परमाणु बम की खोज
    (c) रूस विरोधी प्रचार-प्रसार
    (d) ये सभी

  12. "हमें तानाशाही के एक स्वरूप के स्थान पर उसके दूसरे स्वरूप की स्थापना रोकनी चाहिए।" यह कथन किसका है?
    (a) डॉ. दीनानाथ वर्मा
    (b) डॉ. लल्लन जी सिंह
    (c) कार्लमिनी
    (d) कोई नहीं

  13. "शीतयुद्ध नैतिक मूल्यों के लिए नैतिक धर्मयुद्ध था, बुराई के विरुद्ध अच्छाई का, गलत के विरुद्ध सही का तथा नास्तिकता के विरुद्ध धर्म का।" यह कथन है-
    (a) जान फस्टर डलेस
    (b) जोसेफ फ्रैंकल
    (c) कार्लमिनी
    (d) फ्लेमिंग

  14. "शीतयुद्ध एक ऐसा युद्ध है, जो युद्धक्षेत्र में नहीं बल्कि मनुष्य के मस्तिष्क में लड़ा जाता है और इसके द्वारा उनके विचारों पर नियंत्रण स्थापित किया जाता है।" यह कथन किसका है?
    (a) वाल्टर लिपमैन
    (b) जोसेफ फ्रैंकल
    (c) डॉ. एम. एस. राजन
    (d) डॉ. एम. एस. राजन

  15. "रूस की विदेश नीति आक्रामक एवं विस्तारवादी है।" यह कथन किसका है?
    (a) फ्रेंकल
    (b) डॉ. लल्लन जी सिंह
    (c) फ्लेमिंग
    (d) लिपमैन

  16. "शीतयुद्ध शांति संघ के राजनीति का मिला-जुला परिणाम है, दो विरोधी विचारधाराओं के संघर्ष का परिणाम है।" यह किसने कहा है?
    (a) डॉ. एम. एस. राजन
    (b) फ्लेमिंग
    (c) लिपमैन
    (d) कार्लमिनी

  17. "शीतयुद्ध प्रचलित शांति संतुलन की अवधारणा का नया रूप है। यह दो विचारधाराओं का संघर्ष न होकर दो भौगोलिक शक्तियों का आपसी संघर्ष है।" यह कथन किसका है?
    (a) रजान
    (b) फ्लेमिंग
    (c) पं. नेहरू
    (d) लिपमैन

  18. शीतयुद्ध के उत्तरदायी कारक क्या हैं?
    (a) वैचारिक प्रतिद्वंद्विता
    (b) जर्मनी पर सोवियत दबाव
    (c) बर्लिन मोर्चे का मामला
    (d) ये सभी

  19. "अमेरिका और ब्रिटेन ने खूब सोच समझकर तथा जानबूझकर यह देखें कि ताकि जर्मनी किसी तरह से साम्यवादी व्यवस्था का काम तमाम कर दें।" यह कथन किसका है?
    (a) जी. बेसॉल्स
    (b) फ्लेमिंग
    (c) फ्रेंकल
    (d) डॉ. लल्लन जी सिंह

  20. शीतयुद्ध के उत्तरदायी कारण कौन-से थे?
    (a) सोवियत संघ द्वारा माल्टा समझौते का उल्लंघन
    (b) सोवियत संघ की पश्चिमी सहायता पर रोक
    (c) ईरान से सेना हटाने से सोवियत संघ का इनकार
    (d) ये सभी

  21. माल्टा सम्मेलन कब सम्पन्न हुआ?
    (a) 1946 ई.
    (b) 1945 ई.
    (c) 1950 ई.
    (d) 1948 ई.

  22. माल्टा सम्मेलन में कौन-कौन से राष्ट्र सम्मिलित थे?
    (a) अमेरिका
    (b) ब्रिटेन
    (c) सोवियत संघ
    (d) ये सभी

  23. माल्टा समझौते के तहत किस देश में स्वतंत्र सरकार की स्थापना की गयी थी?
    (a) पोलैंड
    (b) हंगरी
    (c) बुल्गारिया
    (d) रोमानिया

  24. किस देश ने स्वयं द्वारा संरक्षित लुबिनन सरकार को पोलैंड की जनता पर थोपने का प्रयास किया?
    (a) अमेरिका
    (b) ब्रिटेन
    (c) रूस
    (d) फ्रांस

  25. किसने सोवियत संघ को युद्ध समाप्त होने के परवर्त्य थोड़ी सहायता (4%) भी रोक दी?
    (a) ह्यूमेन
    (b) रूजवेल्ट
    (c) चर्चिल
    (d) इटली

  26. "लेण्डलीज अधिनियम" के तहत किस देश को सहायता प्राप्त होती थी?
    (a) अमेरिका
    (b) रूस
    (c) फ्रांस
    (d) ब्रिटेन

  27. बाल्कन समझौता किनके मध्य सम्पन्न हुआ था?
    (a) ब्रिटेन
    (b) अमेरिका
    (c) सोवियत संघ
    (d) ये सभी

  28. सोवियत संघ ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चिल के पूर्व यूरोप के विभाजन प्रस्ताव को कब मंजूर किया था?
    (a) 1944 ई.
    (b) 1945 ई.
    (c) 1946 ई.
    (d) 1947 ई.

  29. जर्मनी के आत्मसमर्पण के छह माह के भीतर किसने अपनी सेनाएँ ईरान से नहीं हटाई?
    (a) अमेरिका
    (b) फ्रांस
    (c) सोवियत संघ
    (d) ब्रिटेन

  30. शीतयुद्ध को जटिल बनाने के सहायक कारक कौन से थे?
    (a) टर्म्स पर सोवियत संघ का दबाव
    (b) दोनों महाशक्तियों के राष्ट्रीय हितों में अंतर
    (c) पश्चिमी देशों की सोवियत संघ विरोधी नीति व प्रचार
    (d) ये सभी

  31. शीतयुद्ध को जटिल बनाने में सहायक कारक हैं-
    (a) महाशक्तियों द्वारा संघर्ष की राजनीति
    (b) सोवियत संघ द्वारा अमेरिका में साम्यवादी गतिविधियों को बढ़ावा देना
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  32. शीतयुद्ध का अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों पर क्या प्रभाव पड़ा?
    (a) विश्व को दो गुटों में विभाजन
    (b) भय एवं आतंक का वातावरण
    (c) सैन्य एवं क्षेत्रीय संधियों की बहुलता
    (d) ये सभी

  33. शीतकालीन युद्ध के कारण कौन-कौन से संगठन उत्पन्न हुए?
    (a) नाटो
    (b) वारसा पैक्ट
    (c) सेटो
    (d) ये सभी

  34. मार्च 1952 में नाटो में शामिल होने की इच्छा किस देश की उपेक्षा पश्चिमी देशों ने की?
    (a) सोवियत संघ
    (b) चीन
    (c) ब्रिटेन
    (d) फ्रांस

  35. "अनुग्रह समझौते" में माल्टा का उल्लंघन सोवियत संघ ने कब किया?
    (a) मार्च 1956
    (b) सितम्बर 1953
    (c) मार्च 1952
    (d) सितम्बर 1956

  36. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर शीतयुद्ध के क्या प्रभाव थे?
    (a) परमाणु युद्ध का भय
    (b) संयुक्त राष्ट्र संघ का ह्रास
    (c) शस्त्रीकरण को बढ़ावा
    (d) ये सभी

  37. किनके द्वारा 'अतिरिक्त शक्ति' का विकास किया गया?
    (a) अमेरिका
    (b) सोवियत संघ
    (c) दोनों
    (d) ब्रिटेन

  38. शीतयुद्ध के दौरान विश्व कितने गुटों में विभाजित हुआ था?
    (a) पाँच
    (b) चार
    (c) तीन
    (d) दो

  39. शीतयुद्ध के सकारात्मक प्रभाव क्या थे?
    (a) गुटनिरपेक्ष आंदोलन का उद्भव
    (b) शान्तिपूर्ण सह अस्तित्व
    (c) तकनीकी उन्नति
    (d) ये सभी

  40. शीतयुद्ध काल की शान्ति कही जाती है-
    (a) पूर्ण शान्ति
    (b) अपूर्ण शान्ति
    (c) आतंक की शान्ति
    (d) कोई नहीं

  41. शीतयुद्ध की समाप्ति के क्या कारण थे?
    (a) मिखाइल गोर्वाच्योव का व्यक्तित्व एवं नीतियाँ
    (b) सोवियत संघ की आर्थिक मजबूरियाँ
    (c) सोवियत संघ का विघटन
    (d) ये सभी

  42. सोवियत संघ की बागडोर मिखाइल गोर्वाच्योव के हाथों कब आई?
    (a) मार्च 1985 ई.
    (b) अप्रैल 1986 ई.
    (c) मार्च 1987 ई.
    (d) अप्रैल 1987 ई.

  43. सोवियत संघ ने आई. एन. एफ. संधि पर कब हस्ताक्षर किए?
    (a) मार्च 1987 ई.
    (b) दिसम्बर 1987 ई.
    (c) मार्च 1985 ई.
    (d) कोई नहीं

  44. "ग्लासनोस्त" तथा "पेरोस्त्रोइका" नीतियाँ किस देश से सम्बन्धित हैं?
    (a) अमेरिका
    (b) फ्रांस
    (c) सोवियत संघ
    (d) चीन

  45. किसे नोबेल शान्ति के पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
    (a) गोर्वाच्योव
    (b) रूजवेल्ट
    (c) इटली
    (d) व्लादिमीर पुतिन

  46. गोर्वाच्योव के अनुसार 1970-85 की अवधि में विकास दर कितने प्रतिशत घटी?
    (a) 20%
    (b) 15%
    (c) 10%
    (d) 5%

  47. सन् 1988 ई. में सोवियत संघ की आर्थिक वृद्धि दर कितनी थी?
    (a) 30%
    (b) 40%
    (c) 45%
    (d) 44%

  48. सन् 1988 ई. में सोवियत संघ के आयात दर कितने प्रतिशत थी?
    (a) 40%
    (b) 60%
    (c) 45%
    (d) 55%

  49. सोवियत संघ की निर्यात क्षमता 1988 ई. में कितने प्रतिशत घट गई?
    (a) 5%
    (b) 7%
    (c) 2%
    (d) 4%

  50. सोवियत संघ में मिखाइल पटल की घटना कब हुई?
    (a) 9 अगस्त, 1991
    (b) 5 अगस्त, 1991
    (c) 6 अगस्त, 1992
    (d) 8 अगस्त, 1992

  51. किसने विकास का "कम्युनिस्ट मॉडल" अपनाया था?
    (a) सोवियत संघ
    (b) पूर्वी यूरोप
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  52. "कम्युनिस्ट मॉडल" की क्या विशेषता थी?
    (a) सर्वाधिकारवादी दल
    (b) केन्द्रीयकृत आदेशित अर्थव्यवस्था का
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  53. सोवियत संघ में कब मुक्त बाजार व्यवस्था स्वीकार की गई?
    (a) 1990 ई.
    (b) 1992 ई.
    (c) 1995 ई.
    (d) 1996 ई.

  54. सोवियत संघ में साम्यवादी पार्टी पर प्रतिबन्ध कब लगाया गया?
    (a) मार्च 1992 ई.
    (b) 1994 ई.
    (c) 1995 ई.
    (d) 1990 ई.

  55. किस देश को जी-7 देशों से आर्थिक सहायता मिलने की संभावना बढ़ी?
    (a) अमेरिका
    (b) सोवियत संघ
    (c) जर्मनी
    (d) जापान

  56. नवम्बर-दिसम्बर 1991 ई. में अमेरिका ने खाद्य राहत के रूप में सोवियत संघ को कितने अरब डालर की राहत स्वीकृत की?
    (a) 15 अरब डालर
    (b) 20 अरब डालर
    (c) 10 अरब डालर
    (d) कोई नहीं

  57. इसी समय अवधि में सोवियत संघ को कितने अरब डालर की मदद की?
    (a) 20 अरब डालर
    (b) 40 अरब डालर
    (c) 50 अरब डालर
    (d) 45 अरब डालर

  58. शीतयुद्ध के प्रमुख साधन क्या थे?
    (a) प्रचार
    (b) तकनीकी क्षमता
    (c) अविकसित राष्ट्रों को आर्थिक सहायता
    (d) ये सभी

  59. शीत युद्ध के प्रमुख साधन कौन-कौन से थे?
    (a) जासूसी करना
    (b) कूटनीति
    (c) वैज्ञानिक क्षमता
    (d) ये सभी

  60. शीतयुद्ध किनके द्वारा लड़ा जाता है?
    (a) नेताओं द्वारा
    (b) राजनायिकों द्वारा
    (c) दोनों
    (d) सैनिकों द्वारा

  61. दोनों महाशक्तियाँ अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसकी सहायता लेती थीं?
    (a) सैन्य सहायता
    (b) सैन्य आपूर्ति
    (c) प्रादेशिक संगठन
    (d) ये सभी

  62. शीतयुद्ध का काल माना जाता है-
    (a) 1945 ई. से 1991 ई. तक
    (b) 1946 ई. से 1992 ई. तक
    (c) 1947 ई. से 1993 ई. तक
    (d) कोई नहीं

  63. किस काल को नवशीत युद्ध की संज्ञा दी गई?
    (a) 1975 ई.
    (b) 1977 ई.
    (c) 1979 ई.
    (d) 1980 ई.

  64. अफगान संकट ने नवशीतयुद्ध को जन्म दिया यह कथन किसका है?
    (a) डॉ. वेद प्रताप वैदिक
    (b) मार्क्स
    (c) लेनिन
    (d) चर्चिल

  65. नवशीत युद्ध कब से कब तक चला?
    (a) 1980 से 1988 तक
    (b) 1979 से 1988 तक
    (c) 1982 से 1988
    (d) कोई नहीं

  66. शीत युद्ध सदैव के लिए कब समाप्त हो गया?
    (a) 1992 ई° में
    (b) 1993 ई.
    (c) 1991 ई.
    (d) 1990 ई°

  67. रूस ने अपना सputnik छोड़कर अमेरिका को विज्ञान में कब पीछे धकेल दिया?
    (a) 4 अक्टूबर 1957
    (b) 5 अक्टूबर 1956
    (c) 4 अक्टूबर 1956
    (d) कोई नहीं

  68. सोवियत संघ के विरोध के बावजूद पेरिस में पूर्वी एवं पश्चिमी राष्ट्रों द्वारा कब सम्मेलन का आयोजन किया गया?
    (a) 1947 ई.
    (b) 1946 ई.
    (c) 1948 ई.
    (d) 1950 ई.

  69. यूनान में गृहयुद्ध कब हुआ जो शीतयुद्ध की पहल थी?
    (a) 1946 ई.
    (b) 1948 ई.
    (c) 1947 ई.
    (d) 1956 ई.

  70. "मार्शल नीति किसी देश या सिद्धान्त के विरुद्ध नहीं है। यह भूख, दरिद्रता, निराशा और अव्यवस्था के विरुद्ध है।" अमेरिका विदेश मंत्री ने यह घोषणा कब की?
    (a) 5 जून 1947 ई.
    (b) 5 जून 1948 ई.
    (c) 5 मई 1947 ई.
    (d) 5 मई 1948 ई.

  71. 12 मार्च 1947 को किसने साम्यवाद के प्रतिरोध में सिद्धान्त की स्थापना की?
    (a) रूजवेल्ट
    (b) ट्रूमैन
    (c) गोर्वाच्योव
    (d) चर्चिल

  72. नाटो की स्थापना कब की गई?
    (a) 1945 ई°
    (b) 1946 ई°
    (c) 1949 ई°
    (d) 1950 ई°

  73. चीन में साम्यवाद को बल मिला जब माओत्से तुंग की सरकार अस्तित्व में आयी। उसका समय क्या था?
    (a) 1950 ई.
    (b) 1956 ई.
    (c) 1949 ई.
    (d) 1952 ई.

  74. "कोरिया युद्ध ने रूसी और चीनी नीतियों को एक धक्के में एकत्र कर दिया। इसमें चीन के लिए सोवियत सहायता स्पष्ट प्रभावी हो गयी तथा चीन और पश्चिमी राष्ट्रों के सम्बन्धों में अधिक कटुता आ गयी।" यह कथन किसका है?
    (a) वाल्टर लिपमैन
    (b) चेस्टर लोल्स
    (c) चर्चिल
    (d) रूजवेल्ट

  75. A SS में किसने वारसा पैक्ट किया?
    (a) चीन
    (b) जर्मनी
    (c) रूस
    (d) फ्रांस

  76. शीतयुद्ध के नये कारण क्या थे?
    (a) रीगन का शासन काल
    (b) सोवियत संघ की शक्तियों में वृद्धि
    (c) रूस व अमेरिका की अन्तरिक्ष खोज
    (d) ये सभी

  77. रूस में रीगन ने अपना कार्यक्रम कब लागू किया?
    (a) 1980 ई.
    (b) 1982 ई.
    (c) 1983 ई.
    (d) 1985 ई.

  78. किस देश ने Space Mines की योजना बनाई थी?
    (a) अमेरिका
    (b) रूस
    (c) चीन
    (d) ब्रिटेन

  79. विश्व राजनीति पर शीत युद्ध के कारण क्या थे?
    (a) सैन्य संधि एवं गठबन्धन
    (b) सुरक्षा परिषद की निष्क्रियता
    (c) भय और अविश्वास का जन्म
    (d) ये सभी

  80. शीत युद्ध के कारणों में कौन-कौन सा कारण शामिल था?
    (a) सैनिक अर्थ से "शीतल युद्ध"
    (b) विश्व का दो गुटों में विभाजन
    (c) संयुक्त राष्ट्र संघ का अपंग काल
    (d) ये सभी

  81. गुटनिरपेक्ष का दूसरा सम्मेलन कहाँ हुआ था?
    (a) नई दिल्ली
    (b) हरारे
    (c) रोमानिया
    (d) श्री लंका

  82. गुटनिरपेक्ष का दूसरा शिखर सम्मेलन हवाना के हारे में कब सम्पन्न हुआ?
    (a) 1980 ई.
    (b) 1985 ई°
    (c) 1986 ई.
    (d) 1987 ई.

  83. हारे के शिखर सम्मेलन में कितने राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया था?
    (a) 105
    (b) 106
    (c) 107
    (d) 10

  84. चौथा अरब - इजराइल युद्ध कब हुआ था?
    (a) 1974 ई.
    (b) 1976 ई.
    (c) 1973 ई.
    (d) 1970 ई.

  85. ब्लादीवोस्टक शिखर सम्मेलन कब सम्पन्न हुआ?
    (a) नवम्बर 1974 ई.
    (b) मार्च 1970 ई.
    (c) मार्च 2974 ई.
    (d) मार्च 1973 ई.

  86. अन्तरिक्ष में अमेरिकी यान अपोलो कब छोड़ा गया?
    (a) 17 जुलाई 1974 ई.
    (b) 17 जुलाई 1945 ई.
    (c) 20 जुलाई 1975 ई.
    (d) कोई नहीं

  87. रूस तथा सोयूज अन्तरिक्ष में अमेरिकी यान अपोलो से कब मिलकर अभिवादन किया?
    (a) 17 जुलाई 1975 ई.
    (b) 17 जुलाई 1974 ई.
    (c) 20 मार्च 1974 ई.
    (d) कोई नहीं

  88. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में पैंतीस देशों का दूसरा यूरोपीय सम्मेलन कब हुआ?
    (a) 1976 ई.
    (b) 1977 ई.
    (c) 1975 ई.
    (d) 1974 ई.

  89. किस यूरोपीय शिखर सम्मेलन को तनाव या तनाव शैथिल्य की संज्ञा दी गई?
    (a) पहला
    (b) दूसरा
    (c) तीसरा
    (d) चौथा

  90. सीमित परमाणु परीक्षण संधि कब सम्पन्न हुई?
    (a) 1963 ई.
    (b) 1964 ई.
    (c) 1975 ई.
    (d) 1970 ई.

  91. परमाणु अप्रसार संधि कब अस्तित्व में आयी?
    (a) 1964 ई.
    (b) 1968 ई.
    (c) 1965 ई.
    (d) 1966 ई.

  92. मास्को - वाश समझौता कब हुआ था?
    (a) 1970 ई.
    (b) 1971 ई.
    (c) 1975 ई.
    (d) 1974 ई.

  93. बर्लिन समझौता कब हुआ था?
    (a) 1970 ई.
    (b) 1972 ई.
    (c) 1971 ई.
    (d) 1976 ई.

  94. यूरोपीय सुरक्षा तथा सहयोग सम्मेलन कब हुआ था?
    (a) 1974-1975 ई.
    (b) 1976 से 1977 ई.
    (c) 1972 से 1975 ई.
    (d) 1973 से 1975 ई.

  95. साल्ट वार्ता कब सम्पन्न हुई थी?
    (a) 1972 ई.
    (b) 1973 ई.
    (c) 1974 ई.
    (d) 1978 ई.

  96. रूस ने स्पुतनिक कब छोड़ा था?
    (a) 1956 ई.
    (b) 1957 ई.
    (c) 1975 ई.
    (d) 1958 ई.

  97. चीन-वियतनाम युद्ध कब हुआ था?
    (a) 1977 ई.
    (b) 1975 ई.
    (c) 1979 ई.
    (d) 1980 ई.

  98. शीत युद्ध का नया मोर्चा कहाँ खोला गया था?
    (a) जापान में
    (b) जर्मनी में
    (c) इटली में
    (d) रूस में

  99. शक्ति का तीसरा ध्रुव किसे माना जाता है?
    (a) ब्रिटेन
    (b) जर्मनी
    (c) चीन
    (d) जापान

  100. पहला गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?
    (a) जिबालवे
    (b) नई दिल्ली
    (c) पेरिस
    (d) श्रीलंका

  101. गुटनिरपेक्ष विचारधारा को जन्म देने वाले नेताओं में कौन हैं?
    (a) मार्शल टीटो
    (b) कर्नल नासिर
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) ये सभी

  102. शीतयुद्ध के प्रमुख साधन कौन-कौन से हैं?
    (a) प्रचार
    (b) तनाव की स्थिति को बनाए रखना
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  103. स्टार वार्स में कितने अंतरिक्ष यान हवा में तैरेंगे और सुप्रीमिटरों को नष्ट कर देंगे?
    (a) लगभग 2000
    (b) 4000
    (c) 3000
    (d) 1000

  104. न्यूटन बम बनाने की घोषणा किसने की थी?
    (a) रूजवेल्ट
    (b) ब्रेजनेव
    (c) रीगन
    (d) वाल्टेयर

  105. 1 नवम्बर 1973 ई. में भारत के संसद में भाषण दिया था?
    (a) इटली
    (b) रीगन
    (c) गोर्वाच्योव
    (d) ब्रेजनेव (रूसी राष्ट्रपति)

  106. माओत्से-तुंग के नेतृत्व में चीन में सरकार की स्थापना कब हुई?
    (a) 1950 ई.
    (b) 1956 ई.
    (c) 1957 ई.
    (d) 1951 ई.

  107. अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन ने मास्को की यात्रा कब की?
    (a) 1973 ई.
    (b) 1977 ई.
    (c) 1972 ई.
    (d) 1974 ई.

  108. जिमी कार्टर अमेरिका के राष्ट्रपति कब बने?
    (a) 20 जनवरी 1977 ई.
    (b) 1978 ई.
    (c) 1978 ई.
    (d) 1979 ई.

  109. 'The Cold war History' के लेखक हैं-
    (a) डलेस
    (b) लुई हाल
    (c) फ्लेमिंग
    (d) मार्क्स

  110. "परमाणु युद्ध शीतयुद्ध संघर्ष का एक ऐसा रूप है, जोकि शीत युद्ध के स्तर से नीचे लड़ा जाता है।" यह किसका कथन है?
    (a) श्रेम
    (b) फ्लेमिंग
    (c) डलेस
    (d) हाल

  111. जापान और रूस ने पाँच वर्ष के लिए एक अनाक्रमण संधि पर कब हस्ताक्षर किए थे?
    (a) 1992 ई.
    (b) 1945 ई.
    (c) 1941 ई.
    (d) 1950 ई°

  112. अमेरिका गुट में शामिल देश कौन-कौन से थे?
    (a) कनाडा
    (b) इटली
    (c) फ्रांस
    (d) ये सभी

  113. अमेरिका गुट में शामिल देश कौन-कौन से नहीं थे?
    (a) बेल्जियम
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) नीदरलैंड
    (d) ये सभी

  114. मानव इतिहास में पहली बार अमेरिका ने अणुबम का परीक्षण कब किया?
    (a) जुलाई 1945 ई.
    (b) 1946 ई.
    (c) 1940 ई.
    (d) 1920 ई.

  115. सोवियत गुट में शामिल देश कौन थे?
    (a) पोलैंड
    (b) हंगरी
    (c) चेकोस्लोवाकिया
    (d) ये सभी

  116. "शान्ति स्थापना करने के स्थान पर जर्मन शक्ति को पूरी तरह समाप्त कर देने का निर्णय शीतयुद्ध का मूल कारण था।" यह कथन है-
    (a) लुई हाल
    (b) फ्लेमिंग
    (c) मार्क्स
    (d) डलेस

  117. बोल्शेविक क्रान्ति को भी शीतयुद्ध का कारण माना जाता है यह कब हुई थी?
    (a) 1920 ई.
    (b) 1918 ई.
    (c) 1917 ई.
    (d) 1919 ई.

  118. ब्रिटेन ने सोवियत संघ को कब मान्यता दी?
    (a) 1928 ई.
    (b) 1924 ई.
    (c) 1933 ई.
    (d) 1926 ई.

  119. अमेरिका ने सोवियत संघ को कब मान्यता दी?
    (a) 1933 ई.
    (b) 1936 ई.
    (c) 1937 ई.
    (d) 1932 ई.

  120. याल्टा सम्मेलन (1945) में किन लोगों ने समझौते किए?
    (a) रूजवेल्ट
    (b) स्टालिन
    (c) चर्चिल
    (d) ये सभी

  121. किसने शीतयुद्ध का आरम्भ 1917 ई. को माना है?
    (a) हाल
    (b) आंद्रे फॉन्टेन
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  122. किसने कहा है कि सोवियत संघ को संघर्ष का मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ा था?
    (a) श्लेसर
    (b) मार्क्स
    (c) फ्लेमिंग
    (d) डलेस

  123. फ्लेमिंग के अनुसार शीतयुद्ध के जन्म देने वाली घटनाएं हैं-
    (a) द्वितीय मोर्चे का स्थगन
    (b) सोवियत सेनाओं द्वारा पूर्वी यूरोप पर अधिकार
    (c) इटली में जर्मन आत्मसमर्पण समझौतों पर रूस के मतभेद
    (d) ये सभी

  124. फ्लेमिंग के अनुसार शीतयुद्ध के जन्म देने के कारण थे -
    (a) प्रथम अमेरिकी अणुबम का हिरोशिमा पर प्रयोग
    (b) बर्नड बैरूक की पूर्वी-यूरोप में स्वतंत्र चुनाव कराने की कूटनीति योजना का श्रीगणेश
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  125. पूर्वी यूरोप के 9 साम्यवादी देशों ने कोमिन फार्म (साम्यवादी सूचना संस्थान) का गठन कब किया?
    (a) अक्टूबर 1947 ई.
    (b) मार्च 1947 ई.
    (c) अप्रैल 1947 ई.
    (d) जून 1947 ई.

  126. रूस ने बर्लिन की नाकेबंदी करके कब शीतयुद्ध को चरम सीमा पर पहुंचा दिया था?
    (a) 1947 ई.
    (b) 1948 ई.
    (c) 1949 ई.
    (d) 1950 ई.

  127. रूस ने नाकेबंदी को कब समाप्त किया?
    (a) 1948 ई.
    (b) 1947 ई.
    (c) 1949 ई.
    (d) 1950 ई.

  128. जर्मनी में संघीय गणराज्य की स्थापना कब हुई?
    (a) 21 सितम्बर 1949 ई.
    (b) 7 अक्टूबर 1949 ई.
    (c) 1950 ई.
    (d) 1951 ई.

  129. रूस ने जर्मनी में जर्मन प्रजातांत्रिक गणराज्य की स्थापना कब की?
    (a) 7 अक्टूबर 1950 ई.
    (b) 7 अक्टूबर 1949 ई.
    (c) मई 1949 ई.
    (d) अप्रैल 1949 ई.

  130. पश्चिमी राष्ट्रों ने उत्तरी एटलांटिक शांति संगठन का निर्माण कब किया?
    (a) 4 अप्रैल 1949 ई.
    (b) 5 अप्रैल 1945 ई.
    (c) 3 मार्च 1949 ई.
    (d) 4 मार्च 1949 ई.

  131. इस संधि में कितने वर्षों हस्ताक्षर किए गए?
    (a) 30 वर्ष
    (b) 40 वर्ष
    (c) 20 वर्ष
    (d) 21 वर्ष

  132. बाद में कौन-कौन से देश इसमें शामिल हुए?
    (a) यूनान
    (b) तुर्की
    (c) पश्चिमी जर्मनी
    (d) ये सभी

  133. उत्तरी एटलांटिक संधि में शामिल राष्ट्र थे-
    (a) अमेरिका
    (b) कनाडा
    (c) यूरोप के दस देश
    (d) ये सभी

  134. चीन को सुरक्षा परिषद तथा महासभा का स्थायी सदस्य कब स्वीकार किया गया?
    (a) अक्टूबर 1971
    (b) मार्च 1977
    (c) अक्टूबर 1970
    (d) अप्रैल 1972

  135. शीत युद्ध ने शस्त्र युद्ध का रूप धारण कर लिया जब उत्तरी कोरिया ने दक्षिणी कोरिया पर आक्रमण कर दिया?
    (a) जून 1951 ई.
    (b) जून 1950 ई.
    (c) मई 1980 ई.
    (d) जून 1952 ई.

  136. यह शस्त्र युद्ध कब समाप्त हुआ?
    (a) जून 1952 ई.
    (b) जून 1950 ई.
    (c) जून 1953 ई.
    (d) मार्च 1953 ई.

  137. "कोरिया युद्ध ने रूसी और चीनी नीतियों को एक ही धक्के में एकत्र कर दिया।" यह कथन किसका है?
    (a) चेस्टर लोल्स
    (b) श्रेम
    (c) फ्लेमिंग
    (d) डलेस

  138. अमेरिका ने जापान के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर कब किया?
    (a) सितम्बर 1950 ई.
    (b) सितम्बर 1951 ई.
    (c) मार्च 1950 ई.
    (d) जून 1951 ई.

  139. स्टालिन की मृत्यु कब हुई थी?
    (a) मार्च 1953 ई.
    (b) जून 1953 ई.
    (c) मई 1953
    (d) अप्रैल 1953 ई.

  140. नाटो के समान सीटो तथा मीटो को किसने संगठित किया?
    (a) रूस
    (b) अमेरिका
    (c) चीन
    (d) जापान

  141. साम्यवादी प्रतिरोध समझौता (वारसा पैक्ट) कब संपन्न हुआ?
    (a) 15 मई 1940 ई°
    (b) 16 मई 1950 ई°
    (c) 14 मई 1955 ई°
    (d) कोई नहीं

  142. हिन्द चीन पर जेनेवा समझौता कब हुआ?
    (a) 1954 ई.
    (b) 1955 ई.
    (c) 1956 ई.
    (d) 1950 ई.

  143. आइजन हावर-सिद्धान्त कब अस्तित्व में आया?
    (a) मई 1956 ई.
    (b) जून 1957 ई.
    (c) मई 1957 ई.
    (d) मार्च 1957 ई.

  144. अमेरिका, सोवियत संघ, ब्रिटेन तथा फ्रांस के मध्य पेरिस शिखर सम्मेलन बुलाने के लिए कब समझौता हुआ?
    (a) जून 1960 ई.
    (b) जून 1961 ई.
    (c) जून 1962 ई.
    (d) जून 1963 ई.

  145. अमेरिका का जासूसी विमान यू-2 सोवियत संघ की सीमा में कब पकड़ा गया?
    (a) 1 मई 1960 ई.
    (b) मई 1960 ई.
    (c) 3 मई 1961 ई.
    (d) 5 मई 1962 ई.

  146. कैनेडी अमेरिका के राष्ट्रपति कब बने?
    (a) 1961 ई.
    (b) 1950 ई.
    (c) 1962 ई.
    (d) 1960 ई.

  147. क्यूबा मिसाइल संकट कब उत्पन्न हुआ?
    (a) अक्टूबर 1962 ई.
    (b) मार्च 1960 ई.
    (c) अप्रैल 1962 ई.
    (d) मई 1962 ई.

  148. उग्र स्थलों का शीतलीकरण-हुआ तथा तनाव भरा युद्ध एक ठण्डे सह-अस्तित्व में बदल गया। यह कथन किसका है?
    (a) एच. डब्ल्यू. क्रैक्स
    (b) श्रेम
    (c) फ्लेमिंग
    (d) डलेस

  149. अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ ने आणविक परीक्षणों की आंशिक संधि पर हस्ताक्षर कब किए?
    (a) 5 अगस्त 1964 ई.
    (b) 5 अगस्त 1963 ई.
    (c) 4 अगस्त 1963 ई.
    (d) मार्च 1962 ई.

  150. ग्लासगो शिखर सम्मेलन कब सम्पन्न हुआ?
    (a) 23 जून से 26 जून 1967 तक
    (b) 3 मार्च से 8 मार्च 1966 तक
    (c) 5 जून से 9 जून 1967 तक
    (d) कोई नहीं

  151. "अटलांटिक के जल तक यूरोप की सीमाओं का विस्तार पाया जाता है।" यह कथन किसका है?
    (a) फ्लेमिंग
    (b) जनरल चार्ल्स डिगॉल
    (c) रूजवेल्ट
    (d) मार्क्स

  152. वियना कांग्रेस ने शांति संतुलन स्थापित करने का कब प्रयास किया?
    (a) 1815 ई.
    (b) 1818 ई.
    (c) 1918 ई.
    (d) 1915 ई.

  153. ऑस्ट्रिया ने शांति संधि पर कब हस्ताक्षर किए?
    (a) 15 जुलाई 1956 ई.
    (b) 15 जुलाई 1955 ई.
    (c) 5 जून 1955 ई.
    (d) कोई नहीं

  154. 'जर्मन-संघीय गणराज्य के नैतिक कानून' कब लागू हुए?
    (a) मई 1956 ई.
    (b) मार्च 1955 ई.
    (c) मई 1955 ई.
    (d) कोई नहीं

  155. यूरोपीय की कॉमिनेट की नींव कब रखी गई?
    (a) 5 मई 1949 ई.
    (b) 4 मई 1944 ई.
    (c) मार्च 1980 ई.
    (d) मई 1950 ई.

  156. आइसलैंड्स यूरोपीय परिषद का सदस्य कब बना?
    (a) 1949 ई.
    (b) 1950 ई.
    (c) 1951 ई.
    (d) 1952 ई.

  157. यूरोपीय परिषद के कितने अंग हैं?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) पांच

  158. यूरोप की परिषद के अंग हैं-
    (a) सलाहकार संसदीय सभा
    (b) मंत्रियों की समिति
    (c) सचिवालय
    (d) ये सभी

  159. संसदीय सभा परिषद में कितने सदस्य होते हैं?
    (a) 120
    (b) 121
    (c) 125
    (d) 126

  160. यूरोपीय की परिषद के विषय में किसने कहा है कि, "इसकी मुख्य उपलब्धि विचार तथा मत के क्षेत्र में है।"?
    (a) पामर तथा पार्किन
    (b) फ्लेमिंग
    (c) श्रेम
    (d) डलेस

  161. निम्नलिखित में द्विध्रुवीय व्यवस्था की कौन सी विशेषता नहीं है?
    (a) इसमें गुट सदस्यो का लोभ हो जाता है
    (b) इसमें मध्यस्थ की भूमिका का अभाव होता है
    (c) इसमें दो महाशक्तियों के चारों ओर लघु शक्तियाँ रहती हैं
    (d) इसमें तनाव बढ़ने की आशंका रहती है

  162. शीत युद्ध समाप्त करने का श्रेय किन दो नेताओं को मिलता है?
    (a) निक्सन-ख्रुश्चेव
    (b) रूजवेल्ट-स्टालिन
    (c) रोनाल्ड रीगन-मिखाइल गोर्बाचेव
    (d) जॉर्ज बुश-बोरिस येल्तसिन

  163. फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन (PLO) के नेता कौन थे?
    (a) यासिर अराफात
    (b) अनवर सादात
    (c) बेन्यामिन नेतन्याहू
    (d) होस्नी मुबारक

  164. पश्चिमी जर्मनी व पूर्वी जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में हुआ?
    (a) 1990
    (b) 1991
    (c) 1998
    (d) 1989

  165. सूची I व सूची II को मिलाइये

सूची-I
(a) इराक-ईरान युद्ध
(b) इराक-कुवैत युद्ध
(c) सोवियत-अफगानिस्तान युद्ध
(d) अरब-इजराइल युद्ध

 

सूची-II
(1) 1979
(2) 1990
(3) 1980
(4) 1967

 

कूट :
(a) 2 3 4 1
(b) 3 2 1 4
(c) 2 4 1 3
(d) 3 2 4 1

  1. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विश्व में किस प्रकार की व्यवस्था थी?
    (a) एकध्रुवीय
    (b) द्विध्रुवीय
    (c) बहुध्रुवीय
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  2. शीत युद्ध के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
    (a) शीत युद्ध में प्रचार का महत्व था, यह वाक युद्ध था।
    (b) शीत युद्ध दो महाशक्तियों सोवियत संघ व अमेरिका का संघर्ष था
    (c) यह दो विचारधाराओं के मध्य संघर्ष था
    (d) यह गरम युद्ध की तुलना में बहुत कम भयानक था

  3. वारसा संधि कब समाप्त हुई?
    (a) मई, 1990
    (b) जुलाई, 1991
    (c) दिसम्बर, 1991
    (d) मई, 1992

  4. पुस्तक 'स्टडी ऑफ वार' के लेखक कौन हैं?
    (a) गोल्डस्टीन
    (b) कैसलर
    (c) क्विन्सी राइट
    (d) मार्टिन कैपलान

  5. 1979 में सोवियत संघ द्वारा अफगानिस्तान पर आक्रमण के बाद अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में कौन सा नवीन युग प्रारंभ हुआ?
    (a) शीत युद्ध
    (b) नवशीत युद्ध
    (c) तनाव शैथिल्य
    (d) निरस्त्रीकरण

  6. किसने शीत युद्ध को 'न युद्ध न शांति' के रूप में परिभाषित किया?
    (a) पामर एंड पार्किन
    (b) ओपेनहाइम
    (c) फ्लेमिंग
    (d) आइजक डायचर

  7. भारत तथा सोवियत संघ के बीच 20 वर्षीय संधि किस वर्ष हुई?
    (a) 1971
    (b) 1970
    (c) 1975
    (d) 1980

  8. फरक्का समस्या का सम्बन्ध किससे है?
    (a) भारत-चीन
    (b) भारत-बांग्लादेश
    (c) भारत-श्रीलंका
    (d) भारत-भूटान

  9. बांग्लादेश का जन्म किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुआ?
    (a) लाल बहादुर शास्त्री
    (b) नरेंद्र मोदी
    (c) श्रीमती इंदिरा गांधी
    (d) जवाहरलाल नेहरू

  10. यह किसने कहा कि, "द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कूटनीति अपना महत्व खो चुकी है"?
    (a) चाइल्ड्स
    (b) वेलेजली
    (c) स्वेते
    (d) मॉर्गेन्थाऊ

  11. वार्सा संधि कब हुई थी?
    (a) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
    (b) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
    (c) अमेरिका-अफगानिस्तान युद्ध के बाद
    (d) ईरान-इराक युद्ध के बाद

  12. शीत युद्ध का प्रमुख साधन है:
    (a) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
    (b) द्विध्रुवीय विश्व व्यवस्था
    (c) प्रचार
    (d) वृहद्श्रेणी कुडबक्कम की भावना

  13. शीत युद्ध के लिए उत्तरदायी कारण था:
    (a) वैज्ञानिक मतभेद
    (b) पारस्परिक अविश्वास
    (c) अणु बम का रहस्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  14. शीत युद्ध के दौरान वास्तविक शांति किसको हुई?
    (a) परमाणु युद्ध
    (b) निरस्त्रीकरण
    (c) मानवाधिकार
    (d) विश्व शांति

  15. पेरिस सम्मेलन कब आयोजित हुआ?
    (a) 1975-77
    (b) 1977-79
    (c) 1981-83
    (d) 1965-67

  16. 'शीत युद्ध' शब्द से ध्वनित होता है।
    (a) वैचारिक घृणा
    (b) सैनिक संघर्ष
    (c) राजनीतिक अविश्वास
    (d) उपर्युक्त सभी

  17. शीत युद्ध लड़ा गया है :
    (a) वाक् युद्ध से
    (b) मनोवैज्ञानिक युद्ध से
    (c) राजनीतिक युद्ध से
    (d) उपर्युक्त सभी

  18. ब्रिक्स में कितने राष्ट्र हैं?
    (a) 5
    (b) 6
    (c) 7
    (d) 8

  19. 'फरक्का' समस्या का सम्बन्ध है :
    (a) भारत-चीन से
    (b) भारत-बांग्लादेश से
    (c) भारत-श्रीलंका से
    (d) भारत-भूटान से

  20. नाम (NAM) का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ?
    (a) बेलग्रेड
    (b) नई दिल्ली
    (c) हवाना
    (d) हारे

  21. भारत तथा सोवियत संघ के मध्य 20 वर्षीय संधि कब हुई?
    (a) 1970
    (b) 1971
    (c) 1975
    (d) 1980

  22. निम्नलिखित में से कौन शीत युद्ध के अंत के लिए उत्तरदायी था?
    (a) पेरिस्की प्रक्रिया व शांति प्रक्रिया
    (b) बर्लिन की दीवार का पतन
    (c) यू.एस.एस.आर. का विघटन
    (d) उपर्युक्त सभी

  23. शीत युद्ध की समाप्ति के प्रमुख कारण क्या थे?
    (a) साम्यवाद की हार
    (b) बाजार अर्थव्यवस्था की विजय
    (c) उपर्युक्त दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  24. महाशक्तियों ने शीत युद्ध में किन साधनों का उपयोग किया?
    (a) जासूसी
    (b) सैन्य प्रतिद्वंद्विता
    (c) घृणा प्रचार-प्रसार
    (d) उपर्युक्त सभी

  25. 1917 में कौन-सी महत्वपूर्ण घटना हुई थी?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध
    (b) क्यूबा संकट
    (c) बोल्शेविक क्रांति
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  26. शीत युद्ध के दौरान कौन-सा पहला अंतरराष्ट्रीय संकट घटा था?
    (a) बर्लिन नाकेबंदी
    (b) स्वेज संकट
    (c) क्यूबा संकट
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  27. सोवियत संघ के प्रभाव को रोकने के लिए अमेरिका का पहला कदम कौन-सा था?
    (a) मार्शल योजना
    (b) ट्रूमैन सिद्धांत
    (c) आणविक आक्रमण
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  28. नाटो का सोवियत समकक्ष क्या था?
    (a) संयुक्त राष्ट्र
    (b) आणविक शस्त्र
    (c) बर्लिन नाकेबंदी
    (d) वारसा पैक्ट

  29. द्वितीय विश्व युद्ध के परवर्त्य अमेरिका और सोवियत संघ शांत में संतुलन हो गये जो था :
    (a) एक शीत युद्ध
    (b) शान्तिपूर्ण अस्तित्व
    (c) एक देश में समाजवाद
    (d) परोक्ष युद्ध एवं वैचारिक युद्ध

  30. शीत युद्ध के दौरान निष्पक्ष राष्ट्र का ........ विशेषता था।
    (a) संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णय से मुक्त।
    (b) पड़ोसी देशों से व्यापार नियंत्रण।
    (c) अंतर्राष्ट्रीय संधियों की अवहेलना।
    (d) स्वतंत्र नीति रखते हुए किसी भी महाशक्ति से समझौता न होना।

  31. पश्चिमी यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के परवर्त्य मार्शल योजना ने किन शक्तियों को मजबूत किया?
    (a) लोकतांत्रिक
    (b) अलगाववाद
    (c) साम्यवाद
    (d) निरंकुशवाद

  32. शीत युद्ध के दौरान परोक्ष युद्ध राजनीति के द्वारा विश्व का कौन-सा क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ?
    (a) यूरोप
    (b) पूर्वी यूरोप
    (c) पश्चिमी एशिया
    (d) दक्षिण एशिया

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book