लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 9 - विश्व युद्ध - 1 एवं 2

(World War - 1 and 2)

ऑब्जेक्टिक टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. "किन्ही दो देशों के पारस्परिक हितों के टकराव पर उनमें घनिष्ठ मैत्री अथवा घोर शत्रुता की स्थिति हो जाती है।" यह कथन किसका है?
    (a) सर एडवर्ड ग्रे
    (b) विल्सन
    (c) क्लेमांसू
    (d) शैलेरो

  2. इंग्लैंड में प्रधानमंत्री सर एडवर्ड ग्रे के विदेश मंत्री इजवो लास्के के प्रयास से रूस और इंग्लैंड की बीच कब मैत्री हुई?
    (a) 1905 ई.
    (b) 1906 ई.
    (c) 1907 ई.
    (d) 1908 ई.

  3. 28 जुलाई 1914 ई. को अन्ता: प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ जिसमें कितने देशों ने भाग लिया?
    (a) 24
    (b) 36
    (c) 38
    (d) 42

  4. 4 अगस्त 1914 ई. को इंग्लैंड ने किसके विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी?
    (a) जर्मनी
    (b) जापान
    (c) तुर्की
    (d) ऑस्ट्रिया

  5. 26 अप्रैल 1915 को लन्दन की गुप्त संधि द्वारा कौन सा देश मित्र राष्ट्रों के साथ युद्ध में सम्मिलित हुआ?
    (a) बेल्जियम
    (b) इटली
    (c) जापान
    (d) बुल्गारिया

  6. इटली ने ऑस्ट्रिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कब की?
    (a) 23 मई 1915
    (b) 26 मई 1915
    (c) 20 जुलाई 1914
    (d) 20 मई 1915

  7. अमेरिका के राष्ट्रपति ने विल्सन ने कब तटस्थता की घोषणा की?
    (a) 5 अगस्त 1915 ई.
    (b) 4 अगस्त 1914 ई.
    (c) मार्च 1916 ई.
    (d) अप्रैल 1915

  8. 'लूसिटेन' नामक जहाज जो फ्रांसीसी जहाज था जिसे जर्मनी ने डुबो दिया तथा अनेक अमेरिकी नागरिक घायल हुए—
    (a) मार्च 1916
    (b) अप्रैल 1917
    (c) मार्च 1915
    (d) अप्रैल 1915

  9. प्रथम विश्व युद्ध अंततः समाप्त हुआ—
    (a) 21 नवम्बर 1919
    (b) 11 नवम्बर 1918
    (c) मार्च 1919
    (d) अप्रैल 1918

  10. "तारों और चिराग बुझाए जा रहे हैं और अपने जीवन में उन्हें जलते देख पाने की सम्भावना नजर नहीं आती है।" यह कथन—
    (a) फिटले
    (b) विस्मार्क
    (c) ग्रे
    (d) रसेल

  11. यह किसने लिखा है कि यूरोप के राजतंत्रों ने फ्रांस की क्रान्ति को नष्ट करना चाहा और नेपोलियन छेद कर दिया—
    (a) विस्मार्क
    (b) बर्ट्रेंड रसेल
    (c) फिटले
    (d) ग्रे

  12. सेंदों के युद्ध के बाद फ्रांस के साहित्यकार ने कहा था कि आज से इन दो राष्ट्रों— फ्रांस और जर्मनी पर नजर रखनी चाहिए—
    (a) विक्टर ह्यूगो
    (b) रसेल
    (c) ग्रे
    (d) फिटले

  13. "जैसे जर्मनी महानता का आधार जर्मनी का प्रशा द्वारा शासित होना था वैसे ही विश्व की महानता और भलाई के लिए जर्मन संस्कृति, जर्मन मर्यादाएं, एक शब्द में जर्मन चरित्र की सर्वोच्चता जरुरी है।" यह कथन किस इतिहासकार का है?
    (a) विस्मार्क
    (b) रसेल
    (c) ट्राइस्के
    (d) कोई नहीं

  14. किसने कहा था कि सैनिक तैयारी बढ़ने से युद्ध और निकट आता चला जाता है पर कौन सुनता है उसकी?
    (a) ब्लॉकफॉड
    (b) ट्राइस्के
    (c) विस्मार्क
    (d) रसेल

  15. कहां के समाज ने कहा था कि "अब भी जिसे रूस और फ्रांस की आवश्यकताओं पर अविश्वास हो उसे पागल खाने भेज देना चाहिए"?
    (a) इटली
    (b) जर्मन
    (c) फ्रांस
    (d) इंग्लैंड

  16. युद्ध के प्रत्यक्ष राजनीतिक परिणाम के फलस्वरूप तीन साम्राज्य समाप्त हो गए वे राज्य कौन-कौन से हैं?
    (a) जर्मनी
    (b) ऑस्ट्रिया
    (c) हंगरी
    (d) ये सभी

  17. किस संधि के बाद रूस युद्ध से अलग हो गया?
    (a) ब्रेस्ट लिटॉस्क संधि
    (b) वार्साय संधि
    (c) त्रिपक्ष संधि
    (d) कोई नहीं

  18. मित्र राष्ट्रों में प्रधानता थी—
    (a) सैन्य तत्व
    (b) राजतंत्र
    (c) गणतंत्र
    (d) कोई नहीं

  19. किस इतिहासकार के अनुसार यूरोपीय व्यवस्था के स्थान पर एक विश्व व्यवस्था अनिवार्य हो गयी?
    (a) हार्डी
    (b) रसेल
    (c) जानसन
    (d) लास्की

  20. किसकी प्रेरणा और पहल से राष्ट्रसंघ (लीग ऑफ नेशंस) की स्थापना हुई?
    (a) बर्ट्रेंड रसेल
    (b) विल्सन
    (c) विस्मार्क
    (d) कोई नहीं

  21. युद्ध के बाद किस देश में 'मजदूरों के राज्य' स्थापित हुआ?
    (a) जर्मनी
    (b) इटली
    (c) रूस
    (d) तुर्की

  22. अपनी जुझारू नीतियों के कारण किसे राजनीति में शेर कहा जाता था?
    (a) क्लेमांसो
    (b) विल्सन
    (c) लॉयड जॉर्ज
    (d) कोई नहीं

  23. जर्मन में उसे "चरम नैतिकता तथा बुद्धिमत्ता का वाहक" समझा जाता था, यह कथन किसके लिए है?
    (a) क्लेमांसो
    (b) लॉयड जॉर्ज
    (c) विल्सन
    (d) ये सभी

  24. पेरिस की संधियों में सबसे महत्वपूर्ण वार्साय की संधि किस देश के साथ की गयी?
    (a) ब्रिटेन
    (b) जर्मनी
    (c) तुर्की
    (d) कोई नहीं

  25. 'सार' घाटी खनिज के लिए विख्यात थी उसे 15 वर्षों के लिए किस देश को दे दिया गया था?
    (a) फ्रांस
    (b) ब्रिटेन
    (c) अमेरिका
    (d) जर्मनी

  26. किस उपनिवेश के मंडेट प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न देशों में प्रभुत्व के लिए बांट दिया गया?
    (a) ब्रिटिश उपनिवेश
    (b) जर्मन उपनिवेश
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  27. प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण था-
    (a) साराजेवो हत्याकांड
    (b) बाल्कन युद्ध
    (c) अगरिद संकट
    (d) बॉस्निया संकट

  28. हार्दिक समझौता किस वर्ष हुआ ?
    (a) 1904
    (b) 1901
    (c) 1910
    (d) 1915

  29. अगरिद क्या था ?
    (a) त्रिपक्षीय
    (b) गुप्तचर संस्था
    (c) मोरक्को का बंदरगाह
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

  30. राजकुमार फ्रांस फर्डिनेंड, जिसकी हत्या हुई, किस देश से था ?
    (a) बेल्जियम
    (b) ऑस्ट्रिया
    (c) रूस
    (d) जर्मनी

  31. प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ होने के समय जर्मनी का सम्राट कौन था ?
    (a) कैसर विलियम II
    (b) कैसर विलियम I
    (c) हिटलर
    (d) बिस्मार्क

  32. ग्रे-कैसर-बुंड क्या था ?
    (a) तीन साम्राज्यों का संघ
    (b) त्रिगुट
    (c) त्रिवर्ष
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

  33. चार्ल्स डी. डावेस, जिन्होंने डावेस योजना की अनुशंसा की, किस देश से थे ?
    (a) अमेरिका
    (b) इंग्लैंड
    (c) जर्मनी
    (d) फ्रांस

  34. मित्र राष्ट्रों और जर्मनी के मध्य वार्साय संधि पर हस्ताक्षर कब हुए ?
    (a) 28 जून, 1919
    (b) 20 अगस्त, 1919
    (c) 21 अक्टूबर, 1919
    (d) 19 दिसम्बर, 1919

  35. स्वेज नहर का निर्माण कब पूरा हुआ ?
    (a) 1869
    (b) 1996
    (c) 1914
    (d) 1919

  36. वार्साय कहां पर स्थित है ?
    (a) इंग्लैंड
    (b) जर्मनी
    (c) फ्रांस
    (d) इटली

  37. वार्साय संधि में कितने अनुच्छेद थे ?
    (a) 409
    (b) 419
    (c) 429
    (d) 439

  38. वार्साय संधि में अमेरिका से किसने प्रतिनिधित्व किया ?
    (a) विल्सन
    (b) ओर्लेडो
    (c) बिस्मार्क
    (d) स्टालिन

  39. किस प्रधानमंत्री ने इंग्लैंड की तरफ से वार्साय संधि में भाग लिया ?
    (a) विल्सन
    (b) त्रियॉ
    (c) लॉयड जॉर्ज
    (d) क्लेमांसू

  40. प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात मित्र राष्ट्रों ने हंगरी के साथ कौन सी संधि की ?
    (a) वार्साय
    (b) न्यूस्ली
    (c) ट्रियानो
    (d) लोसान

  41. 1913 में बुखारेस्ट की संधि के साथ किस युद्ध की समाप्ति हुई ?
    (a) प्रथम बाल्कन युद्ध
    (b) सेडोवा
    (c) यूनान का स्वतंत्रता युद्ध
    (d) द्वितीय बाल्कन युद्ध

  42. 1914 में जर्मनी ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की -
    (a) 29 जुलाई को
    (b) 1 अगस्त को
    (c) 3 अगस्त को
    (d) 4 अगस्त को

  43. क्लेमांसू ने वार्साय संधि में किस देश का प्रतिनिधित्व किया ?
    (a) फ्रांस
    (b) अमेरिका
    (c) जापान
    (d) इटली

  44. 1823 की मुनरो घोषणा किस देश के द्वारा की गई थी ?
    (a) इटली
    (b) फ्रांस
    (c) जर्मनी
    (d) अमेरिका

  45. शांति स्थापना के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति विल्सन ने सिद्धांतों की घोषणा की। इसमें कितने सूत्र थे ?
    (a) 10
    (b) 14
    (c) 18
    (d) 22

  46. किस वर्ष 28 जुलाई को, ऑस्ट्रिया ने सर्बिया के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की ?
    (a) 1914
    (b) 1916
    (c) 1920
    (d) 1922

  47. प्रथम विश्व युद्ध में 3 नवम्बर, 1918 को कौन युद्ध से पृथक हो गया ?
    (a) तुर्की
    (b) बुल्गारिया
    (c) ऑस्ट्रिया-हंगरी
    (d) जर्मनी

  48. प्रथम विश्व युद्ध के समय इंग्लैंड का विदेश मंत्री कौन था ?
    (a) केलोग
    (b) मेहमत अली
    (c) एचवुड ग्रे
    (d) त्रियॉ

  49. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम विश्व युद्ध का कारण नहीं है ?
    (a) गुप्त संघ (गठबंधन) व्यवस्था
    (b) सैन्यवाद
    (c) तुलनात्मक दृष्टिकोण के रूप में संयुक्त राष्ट्रवाद
    (d) राजतंत्र का दूर नियम

  50. जनवरी 1871 में वार्साय के एक समारोह में कौन जर्मन शासक घोषित किया गया था ?
    (a) बालकन्स
    (b) गैरीबाल्डी
    (c) मेटरनिख
    (d) प्रशा का राजा, विलियम I

  51. वार्साय की संधि कब हुई थी ?
    (a) 1918
    (b) 1919
    (c) 1920
    (d) 1921

  52. वार्साय की संधि किनके बीच हुई थी ?
    (a) ऑस्ट्रिया - हंगरी
    (b) प्रशा - जर्मनी
    (c) जर्मनी - ब्रिटेन
    (d) मित्र राष्ट्र - जर्मनी

  53. वार्साय की संधि वाले दस्तावेजों में ............ भाग थे तथा ............ अधिनियम व अन्य अनेक अनुबन्धन थे।
    (a) 15, 440
    (b) 20, 540
    (c) 25, 640
    (d) 35, 740

  54. न्यूली की संधि कब हुई थी ?
    (a) 1919
    (b) 1929
    (c) 1939
    (d) 1949

  55. न्यूली की संधि किनके बीच हुई थी ?
    (a) प्रशा - ऑस्ट्रिया
    (b) बुल्गारिया - मित्र राष्ट्र (Allies)
    (c) मित्र राष्ट्र - जर्मनी
    (d) जर्मनी - ग्रेट ब्रिटेन
  1. ट्राइनों की संधि कब हुई ?
    (a) 1919
    (b) 1920
    (c) 1921
    (d) 1922
  1. बाल्कन समझौता कब हुआ ?
    (a) 1933
    (b) 1934
    (c) 1935
    (d) 1936
  1. बाल्टिक समझौता कब हुआ ?
    (a) 1933
    (b) 1934
    (c) 1935
    (d) 1936
  1. जून, 1935 में हिटलर ने किस देश के साथ नौसैनिक समझौता किया ?
    (a) जर्मनी
    (b) ब्रिटेन
    (c) ऑस्ट्रिया
    (d) हंगरी
  1. 7 मार्च 1934 को निम्नलिखित में से किसने रोम प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर नहीं किए ?
    (a) इटली
    (b) ऑस्ट्रिया
    (c) हंगरी
    (d) प्रशा
  1. प्रथम विश्व युद्ध कितने समय तक चला ?
    (a) 3 वर्ष 4 माह 12 दिन
    (b) 4 वर्ष 3 माह 11 दिन
    (c) 4 वर्ष 2 माह 10 दिन
    (d) 5 वर्ष 2 माह 10 दिन
  1. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने प्रथम विश्व युद्ध में कब प्रवेश किया ?
    (a) 4 अगस्त, 1914
    (b) 6 जुलाई, 1915
    (c) 6 मई, 1916
    (d) 6 अप्रैल, 1917
  1. 'श्रम संगठन' के लेखक कौन हैं ?
    (a) सेंट साइमन
    (b) रॉबर्ट ओवेन
    (c) कार्लमार्क्स
    (d) लुई ब्लां
  1. कुलडुर्फकंप से क्या तात्पर्य है ?
    (a) मजदूरों का राज्य से संघर्ष
    (b) राजनीतिज्ञों का चर्च से संघर्ष
    (c) श्रमिकों का चर्च से संघर्ष
    (d) राज्य और चर्च का संघर्ष
  1. निम्नलिखित में से सही युग्म मिलाइए :
    निम्नलिखित में सही जोड़ बनाइए :
    (1) त्रिपक्षीय समझौता - (a) 1872 ई.
    (2) हार्दिक समझौता - (b) 1887 ई.
    (3) पुनर्बीमा समझौता - (c) 1904 ई.
    (4) तीन सम्राटों का संघ - (d) 1907 ई.
  2. 28 जून, 1914 को साराजेवो में किसकी हत्या हुई ?

    (a) ऑस्ट्रिया के युवराज की
    (b) फ्रांस के राजा की
    (c) इटली के राजकुमार की
    (d) ब्रिटेन के राजकुमार की
  3. क्लेमेंसो किस देश का राष्ट्रपति था ?
    (a) इटली
    (b) फ्रांस
    (c) ब्रिटेन
    (d) जर्मनी

  1. पेरिस शांति सम्मेलन कब आयोजित हुआ ?
    (a) 4 मार्च, 1919
    (b) 5 मई, 1919
    (c) 8 मार्च, 1920
    (d) 18 जनवरी, 1919
  1. वर्साय की संधि के बाद किसने कहा था कि, "यह शांति नहीं है। यह बीस वर्ष के लिए युद्ध विराम है" ?
    (a) मार्शल फॉच
    (b) जॉनसन
    (c) हिटलर
    (d) विल्सन
  1. सेफ्ट जर्मन की संधि किस देश के साथ की गई ?
    (a) ऑस्ट्रिया - मित्र राष्ट्र
    (b) फ्रांस - मित्र राष्ट्र
    (c) जर्मनी - मित्र राष्ट्र
    (d) रूस - मित्र राष्ट्र
  1. वर्साय की संधि के अनुसार जर्मनी ने यूगोस्लाव तथा बेल्जियम में किस देश को दिए ?
    (a) बेल्जियम
    (b) ऑस्ट्रिया
    (c) हंगरी
    (d) यूगोस्लाविया

  2. सडोवा के युद्ध में किस देश को पराजय हुई ?
    (a) फ्रांस
    (b) स्पेन
    (c) ऑस्ट्रिया
    (d) प्रशा

  1. जोंडलेंस क्या थी ?
    (a) धार्मिक संधि
    (b) राजनीतिक संधि
    (c) व्यापारिक संधि
    (d) सामाजिक संधि

  2. ऑपरेशन बारबरोसा में जर्मनी ने किस पर आक्रमण किया ?
    (a) फ्रांस
    (b) सोवियत संघ
    (c) इटली
    (d) ब्रिटेन

  1. द्वितीय विश्व युद्ध के राष्ट्रपति थे ?
    (a) ब्रिटेन
    (b) अमेरिका
    (c) फ्रांस
    (d) जर्मनी
  1. डावेस योजना कब तैयार हुई ?
    (a) 1920
    (b) 1922
    (c) 1924
    (d) 1928

  2. द्वितीय विश्व युद्ध का समापन कब हुआ ?
    (a) 1940
    (b) 1942
    (c) 1945
    (d) 1946

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के क्या उद्देश्य थे ?
    (a) सामाजिक व्यवस्था
    (b) राष्ट्रों की आक्रामक प्रवृत्तियों को नियंत्रण में रखना
    (c) आत्म निर्णय तथा उपनिवेशवाद विघटन की प्रक्रिया को गति देना
    (d) ये सभी
  2. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के उद्देश्यों में निहित है -
    (a) सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं मानवीय क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित एवं पुष्ट करना
    (b) निरस्त्रीकरण
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  3. जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को कब अधिग्रहण कर लिया?
    (a) 10 अप्रैल, 1938
    (b) 5 अप्रैल, 1938
    (c) मार्च, 1939
    (d) कोई नहीं

  4. सूडेटनलैंड में जर्मन आबादी कितने प्रतिशत थी?
    (a) 50%
    (b) 50% से अधिक
    (c) 44%
    (d) 45%

  5. सूडेटनलैंड प्रदेश (चेकोस्लोवाकिया) किस देश की सीमा पर स्थित था?
    (a) इटली
    (b) जापान
    (c) जर्मनी
    (d) इंग्लैंड

  6. सूडेटनलैंड को किसने अनछुआ बनाए रखने का आश्वासन दिया था?
    (a) इंग्लैंड
    (b) फ्रांस
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  7. कौन-सा देश चाहता था कि जर्मनी पोलैंड की समस्या को स्मृति-पत्रक सुलझाए?
    (a) फ्रांस
    (b) इंग्लैंड
    (c) अमेरिका
    (d) रूस

  8. हिटलर जर्मनी को पुनः समृद्ध क्यों देखना चाहता था?
    (a) यूरोप में शक्ति संतुलन बनाना
    (b) अपने व्यापार का विकास करना
    (c) साम्यवाद के विरुद्ध लड़ना
    (d) ये सभी

  9. द्वितीय विश्व युद्ध के समय किन देशों में कूटनीतिक मतभेद बढ़ गए थे?
    (a) इंग्लैंड
    (b) फ्रांस
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  10. चीन ने राष्ट्रसंघ में किसके विरुद्ध अपील की थी?
    (a) इटली
    (b) जापान
    (c) श्रीलंका
    (d) भारत

  11. मुसोलिनी के राष्ट्रवाद को प्रोत्साहन मिला -
    (a) जर्मनी में
    (b) जापान में
    (c) इटली में
    (d) चीन में

  12. मित्रराष्ट्रों ने विल्सन के कितने सूत्रों को ठुकराते हुए लायड जॉर्ज, क्लेमेंसो व अन्य सहयोगियों से जर्मनी के विरुद्ध सहयोग प्राप्त किया?
    (a) 22
    (b) 24
    (c) 26
    (d) 14

  13. इटली ने जर्मनी से सत्य मित्रता कब की?
    (a) मार्च, 1939
    (b) मई, 1939
    (c) अप्रैल, 1939
    (d) जून, 1934

  14. इटली और जर्मनी की सेनाओं ने स्पेन के गृहयुद्ध में किसकी सहायता की?
    (a) विल्सन की
    (b) क्लेमेंसो की
    (c) जनरल फ्रेंको की
    (d) कोई नहीं

  15. 1925 ई. से 1929 ई. तक कितने राष्ट्रों ने राष्ट्र संघ की सदस्यता ग्रहण की?
    (a) 45
    (b) 50
    (c) 52
    (d) 55

  16. बड़े राष्ट्रों ने स्वार्थ के प्रश्नों पर विवाद स्वर्ग की तरह हाथ-पांव पटक कर सुलझाया?
    (a) त्रुटियों
    (b) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
    (c) राष्ट्र संघ
    (d) कोई नहीं

  17. इटली साम्यवाद विरोधी संघ में कब सम्मिलित हुआ?
    (a) 1937 ई.
    (b) 1938 ई.
    (c) 1939 ई.
    (d) 1942 ई.

  18. मई, 1939 में इटली ने जर्मनी से कितने वर्षों के लिए सन्धि की?
    (a) 20 वर्ष
    (b) 10 वर्ष
    (c) 15 वर्ष
    (d) 22 वर्ष

  19. रूस किस पश्चिमी राष्ट्रों का साम्यवाद रूस के विरुद्ध एक षड्यंत्र मानता है?
    (a) संयुक्त राष्ट्र को
    (b) नाटो को
    (c) राष्ट्र संघ को
    (d) गुटनिरपेक्षता को

  20. खोये हुए प्रदेशों की पुनः प्राप्ति हिटलर से प्रारम्भ करने से अथवा सम्पूर्ण विश्व पर गहरा असर पड़ा। यह कथन है-
    (a) हिटलर
    (b) मुसोलिनी
    (c) चर्चिल
    (d) कोई नहीं

  21. अन्तर्राष्ट्रीय संकटों के समय भी कौन संस्था कोई कदम नहीं उठा सकी?
    (a) नाटो
    (b) संयुक्त राष्ट्र
    (c) राष्ट्र संघ
    (d) एन. टी. पी.

  22. पर्ल हार्बर की घटना जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में सम्मिलित होने के लिए विवश की दिया था, कब घटित हुई?
    (a) 7 सितम्बर, 1939
    (b) 7 सितम्बर, 1941
    (c) 7 सितम्बर, 1940
    (d) 7 सितम्बर, 1942

  23. राष्ट्रसंघ के प्रति सन्देह व अविश्वास की भावना किस रूप में परिणित हुई?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध
    (b) द्वितीय विश्व युद्ध
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  24. राष्ट्र संघ के किस आयोग ने अपनी प्रारूप सन्धि में सिद्धान्त रूप से शासत्रास्त्री को सीमित करने की सिफारिश की थी?
    (a) उपशम आयोग
    (b) लिजान आयोग
    (c) वार्षा सन्धि
    (d) लन्दन सम्मेलन

  25. निरशस्त्रीकरण का पहला प्रयास किस सम्मेलन में हुआ?
    (a) लन्दन सम्मेलन
    (b) वार्षिंगटन सम्मेलन
    (c) पेरिस सम्मेलन
    (d) कोई नहीं

  26. निरशस्त्रीकरण का पहला वार्षिंगटन सम्मेलन कब सम्पन्न हुआ?
    (a) 1925 ई.
    (b) 1926 ई.
    (c) 1921 ई.
    (d) 1920 ई.

  27. किस सम्मेलन में नौसैनिक राष्ट्रों ने अपनी नौसैनाओं को टन भार के अनुपातों की योजना में परिसीमित करना स्वीकार किया?
    (a) लन्दन सम्मेलन
    (b) वार्षिंगटन सम्मेलन
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  28. किस सम्मेलन में ब्रिटेन, अमेरिका और जापान के बीच कुछ सीमित समझौता हो सका?
    (a) लन्दन नौसैनिक सम्मेलन
    (b) वाशिंगटन सम्मेलन
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  29. लन्दन नौसैनिक सम्मेलन में किनके पारस्परिक मतभेदों के कारण कोई समझौता नहीं हो सका?
    (a) फ्रांस
    (b) इटली
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  30. शान्ति स्थापना व निरशस्त्रीकरण में कौन-कौन से सम्मेलन महत्वपूर्ण कदम थे?
    (a) पंचशील सम्मेलन
    (b) चार-राष्ट्र सन्धि
    (c) मैकडोनाल्ड योजना
    (d) ये सभी

  31. किस देश ने उत्तर-पूर्वी सीमा पर भूमिगत किलों की श्रृंखला बनाई?
    (a) इटली
    (b) फ्रांस
    (c) जर्मनी
    (d) मोक्सको

  32. फ्रांस द्वारा बनाई गई भूमिगत किलों की श्रृंखलाओं को क्या कहा जाता है?
    (a) मैजिनो लाइन
    (b) डूरण्ड लाइन
    (c) सीफ्राइड लाइन
    (d) इनमें से कोई नहीं

  33. इसके अनुरूप से जर्मनी ने कौन-सी सीमा तय की?
    (a) डूरण्ड लाइन
    (b) सीफ्राइड लाइन
    (c) मैजिनो लाइन
    (d) ये सभी

  34. "यदि वार्षा की संधि की निरशस्त्रीकरण सम्बन्धी धाराओं का 1934 ई. तक कड़ाई के साथ पालन किया जाता, तो हिंसा या रक्तपात के बिना संसार की शान्ति एवं सुरक्षा की अनिश्चित काल तक रक्षा की जा सकती थी।" यह कथन है-
    (a) हूपर
    (b) रूजवेल्ट
    (c) चर्चिल
    (d) चैम्बरलेन

  35. किस सम्मलेन के परिपाठ "पाँच मित्र राष्ट्रों" का सम्मेलन समाप्त हो गया?
    (a) लन्दन सम्मेलन
    (b) पेरिस का शान्ति सम्मेलन
    (c) वार्षियन सम्मेलन
    (d) इनमें से कोई नहीं

  36. पेरिस की शान्ति सन्धियों के व्यवस्था को बनाये रखने का भार मुख्यतः किन देशों पर था?
    (a) फ्रांस
    (b) ब्रिटेन
    (c) दोनों
    (d) जर्मनी

  37. वार्षा संधि के परिपाठ किन विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय बहु गए?
    (a) क्षतिपूर्ति
    (b) सामूहिक सुरक्षा
    (c) निरशस्त्रीकरण
    (d) ये सभी

  38. ब्रिटेन की तुष्टीकरण की नीति किन देशों के मध्य थी?
    (a) जर्मनी
    (b) इटली
    (c) जापान
    (d) ये सभी

  39. ब्रिटेन किसे संतुष्ट रखकर परिपथ की ओर बढ़ने से रोकना चाहता था?
    (a) जर्मनी
    (b) जापान
    (c) इटली
    (d) ये सभी

  40. इटली से प्रीति ब्रिटेन की तुष्टीकरण की नीति का क्या कारण था?
    (a) विश्वव्यापी साम्राज्य
    (b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  41. फ्रांस ने किन देशों के साथ अलग-अलग सन्धियाँ कीं?
    (a) पोलैण्ड
    (b) बेल्जियम
    (c) चेकोस्लोवाकिया
    (d) ये सभी

  42. हिटलर और मुसोलिनी ने किसके मन्दद्वारा तुष्टीकरण की नीति का पूरा लाभ उठाया?
    (a) फ्रांस
    (b) ब्रिटेन
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  43. मार्च, 1938 ई. में जर्मनी द्वारा किसका आक्रमण किया गया?
    (a) ऑस्ट्रिया
    (b) इटली
    (c) फ्रांस
    (d) जापान

  44. "हमारी तुष्टीकरण की नीति का एक दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम यह हुआ कि हिटलर को यह विश्वास हो गया कि ब्रिटेन एवं फ्रांस उसके विरुद्ध युद्ध करने में सक्षम नहीं है।" यह कथन है-
    (a) चैम्बरलेन
    (b) चर्चिल
    (c) हूवर
    (d) रूजवेल्ट

  45. "यह नीति (तुष्टीकरण) आत्मा से ही एक आत्मघाती मूर्खता के अतिरिक्त और कुछ नहीं थी।" यह कथन किसका है?
    (a) शूम
    (b) लिपमैन
    (c) कार
    (d) रसेल

  46. किस प्रकार की नीति ने सामूहिक सुरक्षा की धारणा को ध्वस्तकारी कर दिया?
    (a) आक्रामक नीति
    (b) रक्षात्मक नीति
    (c) तुष्टीकरण की नीति
    (d) ये सभी

  47. किन राष्ट्रसंघ की पेरिस की शान्ति संधि का अभिभावक बनाया?
    (a) चर्चिल
    (b) विल्सन
    (c) रूजवेल्ट
    (d) हूवर

  48. उग्र राष्ट्रवाद का प्रभाव कहाँ प्रबल था?
    (a) इटली
    (b) जर्मनी
    (c) जापान
    (d) ये सभी

  49. किसने "श्रेष्ठ प्रजाओं" की भावना को राष्ट्र की महानता का आधार बनाया?
    (a) चर्चिल
    (b) हिटलर
    (c) मुसोलिनी
    (d) ये सभी

  50. किसने विश्व की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया?
    (a) आक्रामकता
    (b) संरक्षणवादिता
    (c) आर्थिक संकट
    (d) वरसा संधि

  51. प्रथम विश्व युद्ध से पहले सम्पूर्ण विश्व किन दो विरोधी सैनिक गुटों में विभाजित था?
    (a) जनतंत्रवादी
    (b) एकतंत्रवादी
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  52. 1938 के म्युनिक समझौते के अवसर पर इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
    (a) चेम्बरलेन
    (b) सेल्सबरी
    (c) चर्चिल
    (d) इटली

  53. वृद्ध बुल्गारिया का 1878 में विभाजन दो भागों में किस संधि के द्वारा हुआ?
    (a) लन्दन
    (b) पेरिस
    (c) बर्लिन
    (d) साइप्रस

  54. इंग्लैंड द्वारा अपनायी गयी कौन सी नीति द्वितीय विश्व युद्ध के लिये मुख्यतः उत्तरदायी थी?
    (a) संधि नीति
    (b) युद्ध नीति
    (c) साम्यवाद विरोधी नीति
    (d) तुष्टीकरण नीति

  55. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा यूरोप का तानाशाह नहीं था?
    (a) मेटरनिख
    (b) एडोल्फ हिटलर
    (c) मुसोलिनी
    (d) फ्रांसिस्को फ्रेंको

  56. किसने कहा, "मेरे पास रक्त, कठिन काम, भय व पसीने के अतिरिक्त कुछ भी प्रस्तुत करने हेतु नहीं है"?
    (a) एडोल्फ हिटलर
    (b) बेनिटो मुसोलिनी
    (c) फ्रैंकलिन रूजवेल्ट
    (d) विंस्टन चर्चिल

  57. जापान ने पर्ल हार्बर पर कब आक्रमण किया?
    अथवा
    पर्ल हार्बर की घटना जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में सम्मिलित होने के लिए विवश कर दिया था, कब घटित हुई?
    (a) 24 मई, 1942
    (b) 17 सितम्बर, 1938
    (c) 7 दिसम्बर, 1941
    (d) 1 मार्च, 1943

  58. जर्मनी ने सोवियत संघ पर कब आक्रमण किया?
    (a) 22 जून, 1941
    (b) 14 नवम्बर, 1940
    (c) 3 सितम्बर, 1939
    (d) 4 जुलाई, 1940

  59. कौन-सा देश जर्मनी व सोवियत संघ द्वारा विभाजित कर लिया गया?
    (a) पोलैंड
    (b) प्रशा
    (c) डेनमार्क
    (d) ऑस्ट्रिया

  60. कौन-सा देश 'Little Entente' का सदस्य नहीं था?
    (a) चेकोस्लोवाकिया
    (b) यूगोस्लाविया
    (c) रोमानिया
    (d) ब्रिटेन

  61. इटली द्वारा प्रस्तुत चार शक्ति अंतिम परीक्षण - जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन व इटली - कहाँ व कब हस्ताक्षरित किया गया?
    (a)
    (b)
    (c)
    (d)

  62. जर्मनी में हजाने के भुगतान के प्रश्न के परीक्षण हेतु कौन-सी समिति गठित की गई?
    (a) डावेस
    (b) यंग
    (c) ऑस्टन
    (d) एल्बर्ट

  63. हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
    (a) 5 जून, 1944
    (b) 6 अगस्त, 1945
    (c) 3 अप्रैल, 1945
    (d) 15 जुलाई, 1945

  64. जापान ने आत्मसमर्पण कब किया?
    (a) 10 अगस्त, 1945
    (b) 30 जून, 1948
    (c) 15 जून, 1943
    (d) 20 अक्टूबर, 1942

  65. द्वितीय विश्व युद्ध कब शुरू हुआ?
    (a) 11 नवम्बर, 1918
    (b) 28 जून, 1914
    (c) 3 सितम्बर, 1939
    (d) 1 जून, 1941

  66. एल्सास-लॉरेन्स क्षेत्र में किन खनिज की खानें थीं?
    (a) सोने की
    (b) लोहे की
    (c) कोयले की
    (d) मैंगनीज की

  67. निम्नलिखित में सही जोड़े बनाए :
    (1) म्युनिक समझौता (a) नवम्बर, 1936
    (2) कॉमिन्टर्न विरोधी समझौते (b) सितम्बर, 1938
    (3) वाइसर गणराज्य का गठन (c) अप्रैल, 1889
    (4) हिटलर का जन्म (d) नवम्बर, 1918

कूट :
(a) a b c d
(b) b a d c
(c) d c b a
(d) c d a b

  1. रोम-बर्लिन-टोक्यो धुरी की स्थापना कब हुई?
    (a) 26 अक्टूबर, 1939
    (b) 26 अक्टूबर, 1936
    (c) 1 सितम्बर, 1939
    (d) 11 जून, 1938

  2. मित्र राष्ट्रों ने एटлан्टिक घोषणा-पत्र कब जारी किया?
    (a) 1940
    (b) 1942
    (c) 1941
    (d) 1943

  3. लोकानॉ संधि कब हुई?
    (a) 1925 ई.
    (b) 1929 ई.
    (c) 1935 ई.
    (d) 1940 ई.

  4. अमेरिका द्वारा हिरोशिमा तथा नागासाकी पर बम गिराने तक जापान युद्ध में शामिल था जो गिरे थे :
    (a) अगस्त 6 तथा 9, 1935
    (b) अगस्त 6 तथा 9, 1945
    (c) अगस्त 6 तथा 9, 1947
    (d) अगस्त 6 तथा 9, 1949

  5. एमिला जोला कौन था?
    (a) फ्रेंच उपन्यासकार
    (b) फ्रेंच विदेश मंत्री
    (c) फ्रेंच युद्ध मंत्री
    (d) फ्रेंच सेनानायक

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book