लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 8 - नई विश्व व्यवस्था

(New Word Order)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. किस युद्ध की समाप्ति के बाद साम्राज्यवादी व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गयी थी?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध
    (b) ईराक-ईरान युद्ध
    (c) द्वितीय विश्व युद्ध
    (d) इनमें से कोई नहीं

  2. एक-एक करके साम्राज्यवादी शक्तियों के चंगुल से निकलते गए और स्वतंत्र होते राष्ट्र थे-
    (a) एशिया
    (b) अफ्रीका
    (c) लैटिन अमेरिका
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. एशिया, अफ्रीका एवं लैटिन अमेरिका को तो राजनीतिक स्वतंत्रता मिल गई थी, किंतु ये देश किस दृष्टि से स्वतंत्र नहीं थे?
    (a) सामाजिक
    (b) आर्थिक
    (c) राजनीतिक
    (d) सांस्कृतिक

  4. विश्व अर्थव्यवस्था का एक ऐसा ढांचा स्थापित हो चुका था जो किस पर आधारित न था?
    (a) न्याय
    (b) लोकतंत्र
    (c) a और b दोनों
    (d) समानता

  5. कैसे देश एक प्रकार के साम्राज्यवाद के शिकंजे में कसे जा रहे थे?
    (a) नवऔपनिवेशी
    (b) गरीब
    (c) विकास
    (d) विकासशील

  6. किन शताब्दियों में ऐसी कई घटनाएं घटीं, जिन्होंने विश्व समुदाय के आर्थिक संरचना के पुनर्निर्माण को प्रेरित किया?
    (a) दसवीं शताब्दी
    (b) बीसवीं शताब्दी
    (c) सत्रहवीं शताब्दी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. रूस में साम्यवादी क्रांति हुई-
    (a) 1918 में
    (b) 1916 में
    (c) 1917 में
    (d) 1920 में

  8. किस क्रांति ने एक नवीन युग का सूत्रपात किया?
    (a) लाल क्रांति
    (b) चीनी क्रांति
    (c) a और b दोनों
    (d) रूसी क्रांति

  9. किस दशक में अंतरराष्ट्रीय राजनीति एवं अर्थशास्त्र में नई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की एक नवीन अवधारणा का जन्म हुआ?
    (a) 1970 के दशक में
    (b) 1960 के दशक में
    (c) 1980 के दशक में
    (d) 1990 के दशक में

  10. विद्यमान अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, जो विकासशील राष्ट्रों की आवश्यकताओं एवं हितों की पूर्ति के लिए असमर्थ करने के लिए विकसित की गई अवधारणा है-
    (a) सामाजिक व्यवस्था
    (b) नई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था
    (c) साम्राज्यवादी व्यवस्था
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. नई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था जिन बातों पर जोर देती है, वे विकासशील देशों के हितों के हैं-
    (a) प्रतिकूल
    (b) समान
    (c) अनुकूल
    (d) असमान

  12. "नई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था" पुस्तक के लेखक हैं-
    (a) लेव लैलेवले
    (b) माङ्गथ्यो
    (c) स्लाइजर
    (d) डाइक

  13. अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था स्थापित करने का प्रथम प्रयास कब किया गया?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
    (b) द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति पर
    (c) 1970 के दशक में
    (d) इनमें से कोई नहीं

  14. अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था स्थापित करने का प्रथम प्रयास द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति पर किस सम्मेलन में किया गया था?
    (a) ब्रेटन वुड्स
    (b) लुसाका शिखर
    (c) गुट-निरपेक्ष
    (d) इनमें से कोई नहीं

  15. नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था का प्रथम मुद्दा है-
    (a) समान न्यायोचित आधार पर आर्थिक संसाधनों का फिर से निर्धारण
    (b) समान वितरण
    (c) साधन देने वाले देशों का विवरण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. विकासशील देश वर्तमान आर्थिक सम्बन्धों के शोषणकारी स्वरूप का अनुभव करते हैं और कितने राष्ट्रों ने सभी राष्ट्रों से अधिकतम समर्थन करने की अपेक्षा की है?
    (a) समानता
    (b) आत्मनिर्भरता
    (c) परस्पर लाभ
    (d) उपर्युक्त सभी

  17. विकासशील देशों की जरूरतों और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कितने संस्थागत परिवर्तन आवश्यक हैं?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) दो
    (d) पाँच

  18. किनको प्रशासित करने वाली संस्थाओं पर विकासशील देशों का वर्चस्व है-
    (a) विश्व बैंक
    (b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
    (c) पेट्रो और मुद्रा अधिकार
    (d) उपर्युक्त सभी

  19. गैट किन देशों की सहायता के लिए है?
    (a) विकासशील
    (b) विकसित
    (c) नवयुगीन
    (d) पृथक गठित

  20. किन देशों के द्वारा पहली बार आर्थिक विकास का उल्लेख किया गया?
    (a) विकसित देश
    (b) अल्प विकसित देश
    (c) गुट-निरपेक्ष देश
    (d) विकासशील देश

  21. गुट-निरपेक्ष देशों द्वारा पहली बार आर्थिक विकास का उल्लेख किस सम्मेलन में हुआ?
    (a) काहिरा सम्मेलन
    (b) लुसाका सम्मेलन
    (c) a और b दोनों
    (d) ग्रुप 15 सम्मेलन

  22. रूसी क्रांति ने समाजवाद एवं पूँजीवाद द्वारा पोषित शोषण व्यवस्था के जगह किस पर आधारित व्यवस्था की नींव डाली?
    (a) एकता
    (b) समानता
    (c) न्याय
    (d) b और c दोनों

  23. लुसाका शिखर सम्मेलन कब हुआ?
    (a) वर्ष 1980
    (b) वर्ष 1970
    (c) वर्ष 1990
    (d) वर्ष 2001

  24. अगस्त 1972 में गुट-निरपेक्ष देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ हुई?
    (a) ग्याना
    (b) काहिरा
    (c) मास्को
    (d) मोंस्को

  25. किस सम्मेलन में गुट-निरपेक्ष देशों ने विकसित देशों के शोषण की प्रवृत्ति का परिभाषा किया?
    (a) चौथे गुट निरपेक्ष
    (b) तीसरे गुट निरपेक्ष
    (c) काहिरा
    (d) जिनेवा

  26. किस वर्ष नई अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था स्थापित करने की घोषणा और कार्यवाही योजना के प्रस्ताव पारित किए गए।
    (a) 1 मई 1972
    (b) 1 मई 1974
    (c) 1 जून 1972
    (d) 1 जून 1974

  27. किस व्यवस्था का प्रथम मुद्दा है समान न्यायोचित आधार पर आर्थिक सम्बन्धों का फिर से निर्धारण।
    (a) नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था
    (b) विकसित व्यवस्था
    (c) अल्प विकसितशील व्यवस्था
    (d) इनमें से कोई नहीं

  28. विकासशील देश से क्यों पिछड़े हैं-
    (a) तकनीकी के अभाव में
    (b) पूँजी की कमी
    (c) निर्माण में कमी
    (d) उपर्युक्त सभी

  29. नई अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की माँग है-
    (a) विकास मण्डल
    (b) निर्यात के साधन
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  30. नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था का उद्देश्य है-
    (a) विकासशील देशों को आत्मनिर्भर बनाना
    (b) विकासशील देशों से सम्पर्क
    (c) a और b दोनों
    (d) कम पूँजी पर व्यापार करना

  31. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गयी?
    (a) दूसरे विश्व युद्ध के पश्चात
    (b) प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात
    (c) जिनेवा सम्मेलन के बाद
    (d) इनमें से कोई नहीं

  32. संयुक्त राष्ट्र संघ के क्रियाशील बजट का वित्तीय हिस्सा सामाजिक तथा आर्थिक कार्यों पर खर्च किया जा रहा है-
    (a) 3/5 से कम
    (b) 3/4 से अधिक
    (c) 1/4 से अधिक
    (d) कुल का आधा

  33. गैट का स्थान 1995 ई. में किसने ले लिया?
    (a) W.T.O.
    (b) विश्व बैंक
    (c) मुद्रा कोष
    (d) उपर्युक्त सभी

  34. नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था का उद्देश्य है-
    (a) विकासशील देशों को खाद्य सामग्री ऊर्जा उपलब्ध कराना
    (b) वस्त्रों सम्बन्धी समझौते कराना
    (c) संरचना को समान करना
    (d) उपर्युक्त सभी

  35. नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था से तात्पर्य है-
    (a) सभी राज्यों के मध्य न्याय
    (b) सर्वोच्च समानता
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  36. किन देशों का लक्ष्य निर्यात को बढ़ाना और उसका विविधीकरण करना है?
    (a) विकसित
    (b) अल्प विकसित
    (c) विकासशील
    (d) उपर्युक्त सभी

  37. किसका उद्देश्य उच्च माल तथा निर्यात की कीमतो को नियंत्रित करना है?
    (a) व्यापार नीति
    (b) कृषि नीति
    (c) निर्यात नीति
    (d) खाद्य नीति

  38. बफर स्टॉक है-
    (a) विकसित देशों की नीति
    (b) विकासशील देशों का पूर्ति पर नियंत्रण
    (c) अल्पविकसित देशों की नीति
    (d) पारस्परिक समझौता

  39. विकासशील देशों द्वारा किसको अधिक से अधिक सहायता दी जाय?
    (a) विकासशील देशों को
    (b) गैट के सदस्यों को
    (c) अल्प विकसित देशों को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  40. विकसित देशों द्वारा विश्वस्तरीय तकनीकी जानकारी का हस्तांतरण किसको करना चाहिए?
    (a) विकासशील देशों को
    (b) अल्पविकसित देशों को
    (c) पड़ोसी देशों को
    (d) नाटो के सदस्यों को

  41. जनसंख्या के बहुत बड़े भाग के लिए किसके द्वारा भोजन की व्यवस्था करनी पड़ती है?
    (a) विकसित देशों द्वारा
    (b) विकासशील देशों द्वारा
    (c) गैट के सदस्यों द्वारा
    (d) उपर्युक्त सभी

  42. विकासशील देश अपने कृषि उत्पादों को किस देश के बाजारों में बेच सकते हैं?
    (a) विकसित
    (b) अल्पविकसित
    (c) पड़ोसी देश
    (d) इनमें से कोई नहीं

  43. विकासशील देशों की कृषि है-
    (a) अस्थायी
    (b) पिछड़ी
    (c) निम्न
    (d) उपर्युक्त सभी

  44. विकसित देश विकासशील देशों से आयातित वस्तुओं पर कैसा प्रतिरोध लगाते हैं-
    (a) टैरिफ
    (b) गैर टैरिफ
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  45. डम्पिंग का अर्थ है-
    (a) राशियन
    (b) बालश्रम
    (c) नष्ट निषेध
    (d) डर जाना

  46. UNCTAD का उदय कहाँ हुआ?
    (a) मास्को में
    (b) जिनेवा में
    (c) मोरक्को में
    (d) काहिरा में

  47. जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन का उदय किस वर्ष हुआ?
    (a) 1970 में
    (b) 1964 में
    (c) 1978 में
    (d) 1990 में

  48. अल्पविकसित देशों द्वारा नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की मांग रखी गई-
    (a) सन 1974 में
    (b) सन 1973 में
    (c) सन 1980 में
    (d) सन 1990 में

  49. विश्व राजनीति में कब बदलाव आया?
    (a) 1990 के बाद
    (b) शीत युद्ध की समाप्ति के बाद
    (c) a और b दोनों
    (d) 1970 के बाद

  50. नई विश्व व्यवस्था की वैज्ञानिक व्याख्या सर्वप्रथम किसने की?
    (a) फुकुयामा
    (b) टेलर
    (c) मार्गथ्यो
    (d) इनमें से कोई नहीं

  51. नई विश्व व्यवस्था किन विचारों पर आधारित है?
    (a) उदारवादी लोकतांत्रिक
    (b) सामाजिक
    (c) राजनीतिक
    (d) सुप्रभ

  52. नई विश्व व्यवस्था में प्रत्येक राष्ट्र करना चाहता है-
    (a) तनाव के बिंदुओं की उपेक्षा
    (b) अपना अधिकतम विकास
    (c) a और b दोनों
    (d) दूसरे राष्ट्र से प्रतिस्पर्धा

  53. शीतयुद्ध के अंत के बाद उदयमान नई विश्व व्यवस्था आज भी किस प्रक्रिया में है?
    (a) निर्माण की
    (b) उन्नति की
    (c) अवनति की
    (d) केवल b और c

  54. नई विश्व व्यवस्था आधारित है-
    (a) मजदूरी पर
    (b) कुछ विशिष्ट धारणाओं पर
    (c) राजनीति पर
    (d) दूसरे राष्ट्रों पर

  55. भूमंडलीकरण है-
    (a) सीमा से बाहर दूसरे देशों में वस्तुओं एवं सेवाओं का लेन-देन
    (b) अंतरराष्ट्रीय निगमों अथवा बहुराष्ट्रीय निगमों के साथ
    (c) देश के उद्योगों की समझौता
    (d) उपर्युक्त सभी

  56. राष्ट्र की राजनीतिक सीमाओं के आर-पार आर्थिक लेन-देन की प्रक्रियाओं और उनके प्रवृत्तियों के प्रभाव को कहा जाता है-
    (a) भूमंडलीकरण
    (b) उदारीकरण
    (c) समाजीकरण
    (d) एकीकरण

  57. भूमंडलीकरण के साथ-साथ विश्व के सभी भागों में कहीं तेज मंद रफ्तार से किसकी लहर चल रही है?
    (a) आर्थिक तनाव
    (b) आर्थिक उदारीकरण
    (c) आयात-निर्यात
    (d) इनमें से कोई नहीं

  58. आर्थिक उदारीकरण भी नई विश्व व्यवस्था की है-
    (a) एक प्रमुख विशेषता
    (b) एक प्रतिदर्शी
    (c) एक राजनीतिक घटना
    (d) परम्परा

  59. उदारीकरण का अर्थ व्यापार हेतु कानूनी प्रतिबंधों में ढील देते हुए किसको आसान बनाने से होता है?
    (a) आयात व निर्यात
    (b) कानूनी उपबंध
    (c) कच्चे माल की प्राप्ति
    (d) सम्पूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था

  60. कब से लागू किए गए आर्थिक सुधार धीरे-धीरे एक नए दृष्टिकोण तथा विचारधारा के अंग बन गए?
    (a) 1990 ई. के बाद से
    (b) 1995 ई. के बाद से
    (c) 1996 ई. के बाद से
    (d) 1991 ई. के बाद से

  61. आर्थिक सुधारों के नियंत्रण एवं नियमों के स्थान के अलावा किस पर बल दिया गया?
    (a) बाजारीकरण
    (b) निजीकरण
    (c) भूमंडलीकरण
    (d) उपर्युक्त सभी

  62. उदारीकरण व्यवस्था द्वारा लाइसेंस, परमिट, नौकरशाही, सब्सिडी इत्यादि को जारी रखने के बजाय इनको यथासंभव क्या किया गया?
    (a) अधिक
    (b) कम
    (c) मिश्रित
    (d) इनमें से कोई नहीं

  63. नई विश्व व्यवस्था की एक प्रमुख विशेषता है-
    (a) बाजारमुक्त अर्थव्यवस्था
    (b) महंगी व्यवस्था
    (c) a और b दोनों
    (d) बदलती हुई अर्थव्यवस्था

  64. बाजारमुक्त अर्थव्यवस्था के अंतर्गत वर्तमान विश्व में किस पर बल दिया जाने लगा है?
    (a) मुक्त व्यापार
    (b) खुली प्रतियोगिता
    (c) स्वतंत्र समझौते
    (d) उपर्युक्त सभी

  65. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शीतयुद्ध काल में विश्व कितने शक्ति गुटों में बंट गया था?
    (a) चार
    (b) तीन
    (c) दो
    (d) पांच

  66. यह द्विध्रुवीय व्यवस्था एक ध्रुवीय में कब परिवर्तित हो गयी?
    (a) शीतयुद्ध की समाप्ति के साथ
    (b) प्रथम युद्ध की समाप्ति के साथ
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  67. एक ध्रुवीय विश्वव्यवस्था में किसकी स्थिति सर्वोच्च है?
    (a) ब्रिटेन
    (b) रूस
    (c) भारत
    (d) अमेरिका

  68. वर्तमान परिदृश्य में किसकी स्थिति सर्वोच्च है?
    (a) ब्रिटेन
    (b) रूस
    (c) भारत
    (d) अमेरिका

  69. पुरानी विश्व व्यवस्था के मुद्दे थे-
    (a) शीतयुद्ध, मनमुटाव
    (b) साम्राज्यवाद, सैन्य गुटों का निर्माण
    (c) गुट निरपेक्षता
    (d) उपर्युक्त सभी

  70. नई विश्व व्यवस्था के मुद्दे हैं-
    (a) मानव अधिकार
    (b) विकास व पर्यावरण
    (c) निरस्त्रीकरण
    (d) उपर्युक्त सभी

  71. कौन-सी व्यवस्था शीतयुद्ध की समाप्ति के उपरांत विश्व व्यवस्था में आये बदलावों का नाम है-
    (a) नई विश्व व्यवस्था
    (b) पुरानी विश्व व्यवस्था
    (c) प्रोटेक्शनिस्ट व्यवस्था
    (d) बाजारमुक्त व्यवस्था

  72. विश्व में किस व्यवस्था में बदलाव हुआ?
    (a) राजनीतिक
    (b) आर्थिक
    (c) सामाजिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  73. किस दशक में कुछ ऐसे सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक घटनाक्रम हुए कि विश्व व्यवस्था की नई आकृति स्पष्ट रूप से परिणत होना प्रारम्भ हुई?
    (a) 1970 से 1980 ई. के दशक
    (b) 2000 से 2010 ई. के दशक
    (c) 1980 से 1990 ई. के दशक
    (d) इनमें से कोई नहीं

  74. किस सदी में विश्व-व्यवस्था की प्रकृति में चमत्कारी परिवर्तन दृष्टिगत हुए?
    (a) 21वीं सदी
    (b) 20वीं सदी
    (c) 19वीं सदी
    (d) 10वीं सदी

  75. किसकी समाप्ति में बर्लिन की दीवार का विवाद समाप्त हो गया?
    (a) शीतयुद्ध के मूल कारणों की
    (b) द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति पर
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  76. शीतयुद्ध की समाप्ति पर हो गया?
    (a) जर्मनी का एकीकरण
    (b) वारसा पैक्ट
    (c) a और b दोनों
    (d) गुटनिरपेक्ष सम्मेलन

  77. किसके मध्य सहअस्तित्व एवं मधुर सम्बन्धों की शुरुआत हुई?
    (a) रूस एवं अमेरिका
    (b) भारत एवं चीन
    (c) ब्रिटेन एवं फ्रांस
    (d) पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान

  78. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
    (a) बीसवीं सदी के अंतिम दशक में
    (b) राजनीतिक घटनाक्रम के चलते
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  79. किस वर्ष सोवियत संघ की राजनीतिक गतिविधियों में काफी उलट फेर हुए?
    (a) 1990-91 के वर्ष में
    (b) 1980-81 के वर्ष में
    (c) 1992-93 के वर्ष में
    (d) 1993-94 के वर्ष में

  80. सोवियत संघ का औपचारिक रूप से कब विघटन कर दिया गया?
    (a) 26 सितम्बर 1990 को
    (b) 26 सितम्बर 1991 को
    (c) 26 दिसम्बर 1992 को
    (d) 26 दिसम्बर 1991 को

  81. सोवियत संघ के विघटन के बाद क्या बचा?
    (a) सोवियत रूस
    (b) संघ केवल
    (c) सोवियत
    (d) इनमें से कोई नहीं

  82. सोवियत संघ के नेतृत्व में सुदृढ़ राष्ट्रों के एक गुट का उदय कब हुआ?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध के उपरांत
    (b) काहिरा सम्मेलन के उपरांत
    (c) द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत
    (d) गुट-निरपेक्ष सम्मेलन के उपरांत

  83. सोवियत संघ के नेतृत्व वाले राष्ट्र एकजुट होकर कैसे अपनी एकजुट व्यवस्था करने लगे?
    (a) संयुक्त राष्ट्र महासभा में
    (b) सुरक्षा परिषद में
    (c) व्यापार परिषद में
    (d) उपर्युक्त सभी

  84. किस पैक्ट के निर्माण में पूर्वी यूरोप के राष्ट्र सोवियत संघ के अनुयायी बन गये?
    (a) पूना पैक्ट
    (b) मास्को पैक्ट
    (c) वारसा पैक्ट
    (d) उपर्युक्त सभी

  85. किन वर्षों में सोवियत संघ तथा पूर्वी यूरोप के देश साम्यवादी नियंत्रण से एक-एक कर मुक्त होने लगे?
    (a) 1989-91
    (b) 1991-93
    (c) 1993-94
    (d) 1994-95

  86. कौन राष्ट्र साम्यवादी गुट के बिखर जाने के परिणामस्वरूप विश्व की एकमात्र शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया?
    (a) सोवियत रूस
    (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (c) जापान
    (d) ब्रिटेन

  87. आज की वर्तमान विश्व व्यवस्था के अंतर्गत कौन राष्ट्र विश्व का एक मात्र निर्णायककर्ता बना हुआ है?
    (a) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (b) जापान
    (c) फ्रांस
    (d) ब्रिटेन

  88. आज अमेरिका के पास है-
    (a) सामरिक शक्ति
    (b) आर्थिक शक्ति
    (c) a और b दोनों
    (d) समुद्री शक्ति

  89. सोवियत संघ कब से आर्थिक संकट के दौर से गुजर एवं गुज़र रहा है?
    (a) 1990 के बाद से
    (b) 1980 के बाद से
    (c) 1992 के बाद से
    (d) 1985 के बाद से

  90. किस संघर्ष के कारण सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने लगी?
    (a) अमरीकी अनुसरण
    (b) शस्त्र प्रतिस्पर्धा
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  91. खाड़ी युद्ध ने किसकी अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट दर्ज की गयी?
    (a) अमेरिका
    (b) ब्रिटेन
    (c) फ्रांस
    (d) रूस

  92. सोवियत संघ की आर्थिक समस्या है-
    (a) कृषि उत्पादन में गिरावट
    (b) शस्त्र व्यापार पर प्रभाव
    (c) आर्थिक संकट के कारण कमजोरी
    (d) उपर्युक्त सभी

  93. किस समय मिखाइल गोर्बाच्योव ने सोवियत संघ का नेतृत्व संभाला-
    (a) 1985 में
    (b) 1990 में
    (c) 1996 में
    (d) 1984 में

  94. गोर्बाच्योव की प्रकृति थी-
    (a) उदार
    (b) सौम्य
    (c) समझौतावादी
    (d) उपर्युक्त सभी

  95. गोर्बाच्योव ने विश्वशांति की स्थापना के लिए प्रयास किया-
    (a) परमाणु विहिन
    (b) हिंसारहित
    (c) आर्थिक रूप
    (d) उपर्युक्त सभी

  96. गोर्बाच्योव ने विश्व शांति के लिए मिसाइलों को नष्ट करने वाली किस संधि पर हस्ताक्षर किए?
    (a) INF
    (b) CTBT
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  97. गोर्बा ने INF पर कब हस्ताक्षर किए?
    (a) 1985 में
    (b) 1987 में
    (c) 1999 में
    (d) 1900 में

  98. ग्लासनोत और पेरोस्ट्रोइका नीतियों ने राष्ट्रों तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में नई विश्व व्यवस्था के निर्माण में क्या सहयोग दिया?
    (a) ग्लासनोत
    (b) पेरोस्ट्रोइका
    (c) a और b दोनों
    (d) मैत्री

  99. 1991 के खाड़ी युद्ध से किस राष्ट्र के प्रभाव में अधिक वृद्धि हो गई-
    (a) रूस
    (b) अमेरिका
    (c) ब्रिटेन
    (d) फ्रांस

  100. खाड़ी युद्ध के हुए वर्चस्व का लाभ किस राष्ट्र को मिला?
    (a) भारत
    (b) रूस
    (c) अमेरिका
    (d) फ्रांस

  101. नवी विश्व व्यवस्था की कौन सी विशेषता नहीं है?
    (a) भूमंडलीकरण
    (b) बाजारमुक्त अर्थव्यवस्था
    (c) सैनिक गुटों का निर्माण
    (d) बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ते कदम

  102. वर्तमान में साम्यवाद किस देश में पाया जाता है?
    (a) चीन
    (b) वियतनाम
    (c) क्यूबा
    (d) उपर्युक्त सभी

  103. विश्व सरकार के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सहयोगी नहीं है?
    (a) अंतरराष्ट्रीय व्यापार का विस्तार
    (b) अंतरराष्ट्रीय संगठनों की स्थापना
    (c) अंतरराष्ट्रीय विवाद
    (d) संचार के साधन

  104. निम्नलिखित में से कौन सी वैश्वीकरण विषय की विशेषता नहीं है?
    (a) इससे विश्व में युद्धों का भय बढ़ता जा रहा है
    (b) राष्ट्रों के मध्य आर्थिक व राजनीतिक निर्भरता अनिवार्य हो गई है
    (c) संचार साधनों ने विश्व को संकुचित कर दिया है
    (d) विश्व सरकार की दिशा में बढ़ते कदम हैं

  105. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 1995
    (b) 1980
    (c) 1975
    (d) 1985

  106. आर्थिक कारक में कौन आता है?
    (a) खदान
    (b) खनिज
    (c) संचार साधन
    (d) उपर्युक्त सभी

  107. नव-उपनिवेशवाद का स्वरूप कैसा होता है?
    (a) राजनीतिक
    (b) आर्थिक
    (c) धार्मिक
    (d) सामाजिक

  108. भारत में उदारीकरण का क्या सकारात्मक परिणाम है ?
    (a) निर्यात में वृद्धि
    (b) विदेशी मुद्रा कोष में वृद्धि
    (c) मुद्रा स्फीति का नियंत्रण
    (d) उपर्युक्त सभी

  109. निजीकरण किस देश में अपनाया गया ?
    (a) जापान
    (b) अमेरिका
    (c) फ्रांस
    (d) उपर्युक्त सभी

  110. भारत में उदारीकरण का प्रारम्भ कब हुआ ?
    (a) 1997
    (b) 1985
    (c) 1950
    (d) 1995

  111. उरुग्वे वार्ता की स्थापना किसके आधार पर हुई ?
    (a) UNCTAD
    (b) GATT
    (c) IMF
    (d) IBRD

  112. ‘तृतीय विश्व’ का आशय किन देशों से है ?
    (a) पारम्परिक विकसित देश
    (b) साम्यवादी व्यवस्था वाले देश
    (c) एशिया तथा अफ्रीका के पिछड़े देश
    (d) तेल निर्यात करने वाले धनाढ्य देश

  113. सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था किसके अनुकूल नहीं है ?
    (a) क्षेत्रीय गठबंधन
    (b) तटस्थता
    (c) गुटनिरपेक्षता
    (d) शस्त्रीकरण

  114. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
    (a) बाण्डुंग
    (b) बेलग्रेड
    (c) नई दिल्ली
    (d) जेनेवा

  115. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?
    (a) 1917
    (b) 1939
    (c) 1991
    (d) 1945

  116. इराक के द्वारा कब कुवैत पर आक्रमण किया गया ?
    (a) 2 अगस्त, 1990
    (b) 8 अगस्त, 1990
    (c) 15 जनवरी, 1991
    (d) 17 जनवरी, 1991

  117. बहुध्रुवीय व्यवस्था का काल है-
    (a) 1945-1955
    (b) 1955-1990
    (c) 1991-अब तक
    (d) इनमें से कोई नहीं

  118. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का कौन सदस्य है ?
    (a) यू.एस.ए.
    (b) फ्रांस
    (c) ब्रिटेन
    (d) भारत

  119. भारत में उदारीकरण का प्रारम्भ कब हुआ ?
    (a) 1997
    (b) 1985
    (c) 1950
    (d) 1995

  120. वैश्वीकरण का विरोधी कौन है ?
    (a) अफगानिस्तान
    (b) भारत
    (c) फ्रांस
    (d) अमेरिका

  121. भारत उपनिवेशवाद का ____ है।
    (a) समर्थक
    (b) विरोधी
    (c) तटस्थ
    (d) उपर्युक्त सभी

  122. किसने कहा, 'आज अमेरिका के लिए एक नया दिन है और विश्व में शांति तथा स्वतंत्रता के लिए एक नया सवेरा है'?
    (a) राष्ट्रपति जॉनसन
    (b) राष्ट्रपति कैनेडी
    (c) राष्ट्रपति फोर्ड
    (d) राष्ट्रपति निक्सन

  123. नव-उदारवादियों के समर्थकों में किसे शामिल नहीं किया जाता है ?
    (a) फुकुयामा
    (b) कैनेशियनवाल्टज
    (c) जोसेफ स्टे ग्लिट्जर
    (d) रॉबर्ट वायकेन

  124. किसे नव-यथार्थवादियों में शामिल नहीं किया जा सकता है ?
    (a) रॉबर्ट गिल्पिन
    (b) कैनेशियनवाल्टज
    (c) मियर्शहायमर
    (d) फ्रांसिस फुकुयामा

  125. यह किसका कथन है, 'उदार लोकतांत्रिक प्रणाली को अंतिम मानव व्यवस्था के रूप में स्वीकृति मिलने से विचारों के इतिहास का अंत हो चुका है?'
    (a) जॉर्ज बुश
    (b) फुकुयामा
    (c) हंटिंगटन
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  126. निम्नलिखित में से क्या नई विश्व व्यवस्था का अंग नहीं है ?
    (a) बहुध्रुवीयता
    (b) सूचना युग
    (c) साम्यवाद
    (d) बाजार व्यवस्था

  127. यह किसका मत था कि 'इक्कीसवीं सदी का विश्व बहुध्रुवीय है न कि एकध्रुवीय'?
    (a) रीगन
    (b) किर्सिंजर
    (c) जॉर्ज बुश
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  128. विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन की जगह ली ?
    (a) जी 8
    (b) GATT
    (c) ओपेक
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  129. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के क्या कार्य हैं ?
    (a) व्यापार विनियमन
    (b) व्यापार की रुकावटें दूर करना
    (c) विवाद का समाधान करना
    (d) उपर्युक्त सभी

  130. नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था निम्नलिखित में से किसके लिये ज्यादा महत्वपूर्ण है ?
    (a) विकसित देश
    (b) एशिया के देश
    (c) विकासशील देश
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  131. वह स्थिति जब महत्वपूर्ण शक्ति तीन या अधिक राज्यों में विभाजित हो उस स्थिति को.... कहते हैं।
    (a) द्विध्रुवीय
    (b) बहुध्रुवीय
    (c) एकध्रुवीय
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  132. NIEO किससे सम्बंधित है ?
    (a) एक क्षेत्रीय समूह
    (b) एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था
    (c) एक आर्थिक संकल्पना
    (d) एक शक्ति संकल्पना

  133. किसने सर्वप्रथम, 1953 में संयुक्त राष्ट्र में 'निःशस्त्रीकरण' शब्द का प्रयोग किया था ?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) वी. के. मेनन
    (c) राष्ट्रपति नासिर हुसैन
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  134. सही मेल चुनिये
    (a) नाटो (i) क्षेत्रीय संगठन
    (b) यू. एन. ओ. (ii) आर्थिक संगठन
    (c) डब्ल्यू. टी. ओ. (iii) राजनीतिक संगठन
    (d) आसियान (iv) सैनिक संगठन

    कूट :
    (a)     (a) (i) (b) (ii) (c) (iii) (d) (iv)
    (b)     (a) (iv) (b) (iii) (c) (ii) (d) (i)
    (c)     (a) (ii) (b) (i) (c) (iv) (d) (iii)
    (d)     (a) (iii) (b) (ii) (c) (iv) (d) (i)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book