लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 7 - संयुक्त राष्ट्र संघ

(United Nations)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
    (a) 24 अक्टूबर 1945
    (b) 23 मार्च 1946
    (c) 24 मार्च 1945
    (d) 23 मार्च 1945

  2. अन्तर्राष्ट्रीय संगठन का बीजारोपण किस चार्टर में हो गया था?
    (a) कांस्याल्का सम्मेलन
    (b) मास्को सम्मेलन
    (c) अटलांटिक चार्टर
    (d) लन्दन घोषणा

  3. अटलांटिक चार्टर की घोषणा कब हुई थी?
    (a) 15 अगस्त 1941
    (b) 14 अगस्त 1941
    (c) 14 अगस्त 1947
    (d) 15 अगस्त 1947

  4. अटलांटिक चार्टर में कितने सिद्धांतों का प्रतिपादन किया गया था?
    (a) 5
    (b) 7
    (c) 8
    (d) 9

  5. इस चार्टर में कौन-कौन से देश अपना प्रादेशिक परिवर्तन नहीं चाहते थे?
    (a) ब्रिटेन
    (b) अमेरिका
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  6. लन्दन घोषणा में लन्दन में मित्र राष्ट्रों का सम्मेलन कब हुआ था?
    (a) 15 जुलाई 1941
    (b) 16 जुलाई 1941
    (c) 18 जुलाई 1941
    (d) 14 जुलाई 1941

  7. लन्दन घोषणा में कितने देश के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया?
    (a) 14
    (b) 16
    (c) 15
    (d) 20

  8. किस घोषणा पत्र को संयुक्त राष्ट्र का बीजारोपण कहा जाता है?
    (a) मास्को सम्मेलन
    (b) लन्दन घोषणा
    (c) कांस्याल्का सम्मेलन
    (d) कोई नहीं

  9. "मित्र राष्ट्र विश्व के स्वतंत्रता के लिए युद्ध कर रहे हैं।" अटलांटिक चार्टर में यह विशिष्ट किसने निकाली थी?
    (a) रूजवेल्ट
    (b) चर्चिल
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  10. सामान्य सभा का आयोजन जिनेवा में प्रतिवर्ष किसके समान होता है?
    (a) निचला सदन
    (b) उच्च सदन
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  11. परिषद में सम्मिलित होते हैं—
    (a) निचला सदन
    (b) उच्च सदन
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  12. किस सभा को 'असंभव' भी कहा जाता है?
    (a) परिषद
    (b) साधारण सभा
    (c) सचिवालय
    (d) कोई नहीं

  13. इस संघ का प्रत्येक सदस्य देश अपने कितने प्रतिनिधि को साधारण सभा में भेज सकता है?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) पाँच
    (d) ग्यारह

  14. साधारण सभा का प्रत्येक वर्ष एक वार्षिक सम्मेलन होता है जो सितम्बर, मई या फरवरी माह में होता है।
    (a) वाशिंगटन
    (b) न्यूयॉर्क
    (c) जिनेवा
    (d) फ्रांस

  15. साधारण सभा में चयन के लिए कितनी समितियाँ बनाई जाती हैं?
    (a) पाँच
    (b) छः
    (c) सात
    (d) नौ

  16. संघ की कार्यकारिणी कही जाती है—
    (a) कोमिल परिषद
    (b) सचिवालय
    (c) साधारण सभा
    (d) कोई नहीं

  17. कोमिल परिषद में कितने प्रकार के सदस्य होते हैं?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) पाँच
    (d) दो

  18. कोमिल परिषद में सदस्य होते हैं—
    (a) स्थायी सदस्य
    (b) अस्थायी सदस्य
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  19. इस परिषद के चार स्थायी सदस्य थे—
    (a) इंग्लैंड
    (b) फ्रांस
    (c) जापान
    (d) ये सभी

  20. चार स्थायी सदस्यों में कौन नहीं था?
    (a) इटली
    (b) जापान
    (c) अमेरिका
    (d) फ्रांस

  21. प्रारम्भ में अस्थायी सदस्य 4 थे परन्तु बाद में बढ़कर कितने सदस्य हो गए थे?
    (a) 11
    (b) 13
    (c) 16
    (d) 20

  22. अस्थायी सदस्य प्रति वर्ष कितने सदस्य अवकाश लेते थे?
    (a) 1/6 सदस्य
    (b) 1/2 सदस्य
    (c) 1/3 सदस्य
    (d) 1/5 सदस्य

  23. राष्ट्र संघ का सबसे प्रभावी एवं कम विवादास्पद अंग कहा जाता है—
    (a) सचिवालय
    (b) परिषद
    (c) न्यायालय
    (d) आयोग

  24. सचिवालय में कार्य करने वाले लोगों की संख्या कितनी थी?
    (a) 500
    (b) 600
    (c) 700
    (d) 800

  25. सचिवालय का प्रधान (प्रमुख) कौन होता था?
    (a) अध्यक्ष
    (b) मंत्री
    (c) महासचिव
    (d) सदस्य

  26. 1920 से 1933 तक सचिवालय के महासचिव कौन थे?
    (a) सर ड्रूमण्ड
    (b) रूलवेट
    (c) चाल्स
    (d) अनान

  27. चार्टर के किस अध्याय में अनुच्छेद 9 से 22 तक महासभा की रचना उसके कार्य तथा शक्तियों के सम्बन्ध में लिखा है?
    (a) अध्याय-5
    (b) अध्याय-7
    (c) अध्याय-4
    (d) अध्याय-9

  28. संघ की व्यवस्थापिका सभा किसे कहा जाता है?
    (a) सचिवालय
    (b) महासभा
    (c) परिषद
    (d) आयोग

  29. महासभा का एक अध्यक्ष तथा कितने उपाध्यक्ष होते हैं?
    (a) सात
    (b) छः
    (c) नौ
    (d) ग्यारह

  30. महासभा का विशेष अधिवेशन कितने दिन की अग्रिम सूचना पर बुलाया जाता है?
    (a) 1 माह
    (b) 15 दिन
    (c) 6 माह
    (d) 1 वर्ष

  31. संयुक्त राष्ट्र के अध्याय तीन में किस अनुच्छेद में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंगों का वर्णन है?
    (a) अनुच्छेद-11
    (b) अनुच्छेद-9
    (c) अनुच्छेद-6
    (d) अनुच्छेद-7

  32. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों की संख्या है-
    (a) 110
    (b) 122
    (c) 190
    (d) 506

  33. संघ के चार्टर में किस अनुच्छेद में सदस्यता का वर्णन है?
    (a) अनुच्छेद-3 से 6 तक
    (b) अनुच्छेद-7
    (c) अनुच्छेद-1 से 2
    (d) अनुच्छेद-9

  34. चार्टर के किस अनुच्छेद में चार्टर के सिद्धांतों का उल्लंघन करने पर महासभा उसे निष्कासित कर सकती है?
    (a) अनुच्छेद-7
    (b) अनुच्छेद-6
    (c) अनुच्छेद-8
    (d) कोई नहीं

  35. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) जिनेवा
    (b) फ्रांस
    (c) न्यूयॉर्क
    (d) हेग 

  36. संयुक्त राष्ट्र संघ का कार्यालय (न्यायिक) पूर्ण हुआ?
    (a) 1952
    (b) 1950
    (c) 1951
    (d) 1972

  37. याल्टा सम्मेलन कब सम्पन्न हुआ था?
    (a) 15 फरवरी 1946 ई.
    (b) मार्च 1942 ई.
    (c) 15 फरवरी 1945 ई.
    (d) कोई नहीं

  38. याल्टा सम्मेलन में किसे वीटो का अधिकार नहीं था?
    (a) अमेरिका
    (b) रूस
    (c) ब्रिटेन
    (d) कोई नहीं

  39. याल्टा सम्मेलन में वीटो का अधिकार किसे प्राप्त था?
    (a) चीन
    (b) फ्रांस
    (c) रूस
    (d) ये सभी

  40. अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था—
    (a) 25 अप्रैल 1945 ई.
    (b) 20 जून 1945 ई.
    (c) मार्च 1946
    (d) अप्रैल 1944

  41. सैनफ्रांसिस्को सम्मेलन कब तक चला था?
    (a) 20 जून 1945
    (b) 26 जून 1945
    (c) 20 मार्च 1945
    (d) 25 मार्च 1944

  42. इस सम्मेलन में 51 राष्ट्रों के कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
    (a) 750
    (b) 756
    (c) 850
    (d) 856

  43. इस सम्मेलन का उद्घाटन भाषण किसने दिया था?
    (a) रूजवेल्ट
    (b) ट्रूमैन
    (c) स्टलीमासू
    (d) चर्चिल

  44. डम्बरटन ओक्स-सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?
    (a) ब्रिटेन
    (b) रूस
    (c) वाशिंगटन
    (d) जिनेवा

  45. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिष्ठा-पत्र में कितने शब्द हैं?
    (a) 10,000 शब्द
    (b) 5,000 शब्द
    (c) 11,000 शब्द
    (d) 15,000 शब्द

  46. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्वीकृत भाषाएँ हैं—
    (a) अंग्रेजी
    (b) चीनी
    (c) स्पेनिश
    (d) ये सभी

  47. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्वीकृत भाषाएँ नहीं है—
    (a) फ्रेंच
    (b) रूसी
    (c) चीनी
    (d) कोई नहीं

  48. संयुक्त राष्ट्र संघ का अधिकाश कार्य किस भाषा में होता है?
    (a) अंग्रेजी-फ्रेंच
    (b) रूसी-चीनी
    (c) अंग्रेजी-हिन्दी
    (d) संस्कृत

  49. संयुक्त राष्ट्र संघ का आय-व्यय लगभग कितना है?
    (a) 10 करोड़
    (b) 5 करोड़
    (c) 9 करोड़
    (d) कोई नहीं

  50. सदस्य राज्यों में अमेरिका का अंशदान कितना प्रतिशत है?
    (a) 32%
    (b) 33%
    (c) 31.91%
    (d) 31.81%

  51. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंग हैं—
    (a) न्यास परिषद
    (b) सुरक्षा परिषद
    (c) महासभा
    (d) ये सभी

  52. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख अंग नहीं है?
    (a) आर्थिक व सामाजिक परिषद
    (b) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
    (c) सचिवालय
    (d) कोई नहीं

  53. चार्टर के किस अनुच्छेद में महासभा की मतदान प्रक्रिया का उल्लेख है?
    (a) अनुच्छेद-18
    (b) अनुच्छेद-17
    (c) अनुच्छेद-14
    (d) अनुच्छेद-15

  54. संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा का कार्य कितनी समितियों द्वारा होता है—
    (a) पाँच
    (b) छः
    (c) चार
    (d) तीन

  55. महासभा की कार्य समितियाँ कौन-कौन सी हैं?
    (a) प्रमुख समितियाँ
    (b) प्रक्रिया समितियाँ
    (c) स्थायी समितियाँ
    (d) ये सभी

  56. महासभा की समितियाँ नहीं हैं?
    (a) तथ्य समिति
    (b) प्रतिक्रिया समिति
    (c) स्थायी समिति
    (d) कोई नहीं

  57. प्रमुख समितियों की संख्या कितनी है?
    (a) छः
    (b) सात
    (c) पाँच
    (d) तीन

  58. राजनीतिक व सुरक्षा (शस्त्र नियंत्रण) का सम्बन्ध किस समिति से है?
    (a) तृतीय समिति
    (b) द्वितीय समिति
    (c) प्रथम समिति
    (d) कोई नहीं

  59. आर्थिक व वित्त का सम्बन्ध किस समिति से है?
    (a) प्रथम समिति
    (b) द्वितीय समिति
    (c) तृतीय समिति
    (d) चतुर्थ समिति

  60. सामाजिक, मानवीय और सांस्कृतिक विषय किस समिति से सम्बंधित है?
    (a) प्रथम समिति
    (b) द्वितीय समिति
    (c) तृतीय समिति
    (d) चतुर्थ समिति

  61. प्रशासनिक व आय-व्यय विषय का सम्बन्ध किस समिति से है?
    (a) पाँचवी समिति
    (b) तृतीय समिति
    (c) चतुर्थ समिति
    (d) प्रथम समिति

  62. संरक्षित तथा गैर स्वतंत्र क्षेत्रीय विषय किस समिति से है?
    (a) चतुर्थ समिति
    (b) पाँचवी समिति
    (c) तृतीय समिति
    (d) द्वितीय समिति

  63. विधि व संधि विषय किस समिति के अंतर्गत आते हैं?
    (a) तृतीय समिति
    (b) प्रथम समिति
    (c) छठी समिति
    (d) द्वितीय समिति

  64. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार श्रमिकों की प्रतिमाह कार्य की सीमा कितने घंटे निर्धारित की गई?
    (a) 48 घंटे
    (b) 54 घंटे
    (c) 56 घंटे
    (d) 50 घंटे

  65. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने कितनी आयु से कम बच्चों के कार्य पर रोक लगाई?
    (a) 13 वर्ष
    (b) 14 वर्ष
    (c) 18 वर्ष
    (d) 21 वर्ष

  66. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) न्यूयॉर्क
    (b) वाशिंगटन
    (c) हेग (हालैंड)
    (d) जापान [कानपुर 2017]

  67. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का चुनाव सुरक्षा परिषद एवं महासभा द्वारा कितने वर्षों के लिए किया जाता है?
    (a) 10 वर्ष
    (b) 20 वर्ष
    (c) 30 वर्ष
    (d) 9 वर्ष

  68. न्यायालय के विधान के अनुसार इसमें कितने स्थायी न्यायाधीश होते हैं?
    (a) 15
    (b) 21
    (c) 23
    (d) 32

  69. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की गणपूर्ति रखी गई है—
    (a) 10
    (b) 11
    (c) 9
    (d) 15

  70. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में बहुमत न होने पर किसका निर्णय मान्य होता है?
    (a) न्याय का
    (b) उपाध्यक्ष का
    (c) समिति का
    (d) सभापति का

  71. न्यायालय के निर्णय को क्रियान्वित कराने के लिए सुरक्षा परिषद के कितने सदस्यों की स्वीकृति आवश्यक है?
    (a) 10
    (b) 9
    (c) 11
    (d) 3

  72. संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णय को क्रियान्वित कराने के लिए चार्टर में किस धारा में व्यवस्था है?
    (a) धारा 92
    (b) धारा 93
    (c) धारा 94
    (d) कोई नहीं

  73. कार्रवाई निश्चित करने के लिए सुरक्षा परिषद के सदस्यों में से कितने स्थायी सदस्यों की आवश्यकता पड़ती है?
    (a) दस
    (b) चार
    (c) तीन
    (d) पाँच

  74. क्रियान्वित के उपाय किन धाराओं में लिखे गए हैं?
    (a) 41 एवं 42
    (b) 40 एवं 41
    (c) 92 एवं 43
    (d) कोई नहीं

  75. किस धारा के अनुसार सुरक्षा परिषद, जल, थल और वायुसेना द्वारा ऐसी कार्यवाही कर सकती है, जो अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक हो?
    (a) धारा 41
    (b) धारा 42
    (c) धारा 46
    (d) धारा 45

  76. धारा 41 का सम्बन्ध किन विषयों से सम्बन्धित है?
    (a) रेल
    (b) समुद्र
    (c) डाक तथा रेडियो
    (d) ये सभी

  77. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार कितने भागों में विभक्त है?
    (a) पाँच
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) चार

  78. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार कौन-कौन से हैं?
    (a) ऐच्छिक
    (b) अनिवार्य
    (c) परमाधिकारणी
    (d) ये सभी

  79. ऐच्छिक क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत न्यायालय अपनी संधियों की किस धारा के अन्तर्गत उन सभी मामलों पर विचार कर सकती है?
    (a) धारा 46
    (b) धारा 36
    (c) धारा 44
    (d) धारा 45

  80. कौन सी परिषद राष्ट्र संघ के मैंडेट कमीशन के स्थान पर स्थापित हुई थी?
    (a) न्याय परिषद
    (b) विधान परिषद
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  81. 1920-1933 के बीच में कितने मामलों में इसने निर्णय दिए?
    (a) 100
    (b) 120
    (c) 50
    (d) 60

  82. राष्ट्र संघ की असफलता के कारण थे—
    (a) वार्षिक सदस्य से जुड़ा होना
    (b) तुष्टीकरण का अभाव
    (c) आर्थिक संकट
    (d) ये सभी

  83. राष्ट्रसंघ की असफलता के कारण थे—
    (a) अमेरिका का सहयोग
    (b) संवैधानिक दोष
    (c) विभिन्न देशों में स्वार्थ
    (d) ये सभी

  84. संविधान राष्ट्र की असफलता का कारण था—
    (a) सदस्यता का ऐच्छिक होना
    (b) धारा 11 के दोष
    (c) युद्ध का पूर्ण निषेध नहीं
    (d) ये सभी

  85. राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 10 जनवरी 1920
    (b) 15 जनवरी 1920
    (c) मार्च 1921
    (d) कोई नहीं

  86. राष्ट्र संघ ने युद्ध के 10 लाख शरणार्थियों को बसाने में कितने करोड़ डॉलर की मदद की?
    (a) 20 करोड़
    (b) 10 करोड़
    (c) 5 करोड़
    (d) 13 करोड़

  87. "सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र संघ का हृदय है", यह कथन है—
    (a) विल्सन
    (b) बेंज
    (c) रूजवेल्ट
    (d) चर्चिल

  88. परिषद के प्रत्येक सदस्य राष्ट्र को कितने मत प्राप्त हैं?
    (a) एक
    (b) दो
    (c) तीन
    (d) पाँच

  89. चार्टर की किस धारा में सुरक्षा परिषद का मुख्य कार्य अंतर्राष्ट्रीय शांति की स्थापना है?
    (a) धारा 20
    (b) धारा 24
    (c) धारा 18
    (d) धारा 22

  90. नए सदस्यों को संघ में प्रवेश कराने का कार्य करती है—
    (a) सुरक्षा परिषद
    (b) सचिवालय
    (c) महासभा
    (d) कोई नहीं

  91. सुरक्षा परिषद के कार्यों की योजना कौन बनाता है?
    (a) सचिवालय
    (b) महासभा
    (c) सुरक्षा परिषद
    (d) ये सभी

  92. सुरक्षा परिषद अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे सौंपती है?
    (a) सचिवालय
    (b) साधारण सभा
    (c) न्याय परिषद
    (d) कोई नहीं

  93. कार्यवाही के अनुसार परिषद की बैठकों के बीच कितने दिन से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?
    (a) 15 दिन
    (b) 1 माह
    (c) 14 दिन
    (d) 17 दिन

  94. सुरक्षा परिषद की कितनी स्थायी समितियाँ हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच

  95. परिषद की समितियाँ (स्थायी) हैं?
    (a) विशेष समिति
    (b) नवीन सदस्यों के प्रवेश का कार्य देखने वाली समिति
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  96. सैन्य आवश्यकताओं शस्त्रों के नियंत्रण आदि पर स्वतंत्र परामर्श और सहायता के लिए किस समिति की आवश्यकता है?
    (a) तरजी समिति
    (b) सैन्य टास्क समिति
    (c) विधायी सीमाएँ
    (d) पेसे समिति

  97. सुरक्षा परिषद के अधीन एक निरस्त्रीकरण आयोग की स्थापना कब की गई थी?
    (a) 1995
    (b) 1956
    (c) 1952
    (d) 1950

  98. सुरक्षा परिषद की समाप्तिल परिषद के सदस्यों में किस वर्णमाला के अनुसार सदस्य राष्ट्रों के नाम क्रम से प्रतिनियुक्त बदलता रहता है?
    (a) अंग्रेजी वर्णमाला
    (b) चीनी वर्णमाला
    (c) हिन्दी वर्णमाला
    (d) स्पेनिश वर्णमाला

  99. चार्टर के किस अध्याय में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद का उल्लेख है?
    (a) अध्याय 20
    (b) अध्याय 15
    (c) अध्याय 10
    (d) अध्याय 5

  100. चार्टर के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आर्थिक एवं सामाजिक परिषद का उल्लेख किया गया है?
    (a) 61 से 72
    (b) 75 से 79
    (c) 76 से 78
    (d) 51 से 60

  101. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद कार्यान्वयन करती है—
    (a) शिक्षा
    (b) सांस्कृतिक
    (c) स्वास्थ्य
    (d) ये सभी

  102. इस परिषद में पहले महासभा द्वारा चुने गए राष्ट्रसंघ के सदस्य थे?
    (a) 17
    (b) 18
    (c) 20
    (d) 21

  103. किसकी प्रार्थना पर वह परिषद उन्हें सहायता एवं सम्बंधित सूचना देती है?
    (a) साधारण सभा
    (b) सुरक्षा परिषद
    (c) न्याय परिषद
    (d) ये सभी

  104. सदस्य राष्ट्रों को अधिक व तकनीकी सहायता कौन परिषद देती है?
    (a) आर्थिक व सामाजिक परिषद
    (b) न्याय परिषद
    (c) सुरक्षा परिषद
    (d) ये सभी

  105. आर्थिक व सामाजिक परिषद ने कितने आयोगों का गठन किया है?
    (a) पाँच
    (b) आठ
    (c) सात
    (d) छः

  106. इसके द्वारा गठित आयोग कौन-कौन से हैं?
    (a) सांस्कृतिक आयोग
    (b) जनसंख्या आयोग
    (c) मादक पदार्थ आयोग
    (d) ये सभी

  107. आर्थिक व सामाजिक परिषद द्वारा गठित आयोग हैं—
    (a) सामाजिक विकास आयोग
    (b) मानव अधिकार आयोग
    (c) नारी अधिकार आयोग
    (d) ये सभी

  108. इसके द्वारा गठित आयोग कौन से हैं?
    (a) आर्थिक एवं वृद्धि आयोग
    (b) यातायात एवं संचार आयोग
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  109. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में कितने सदस्यों की संख्या है?
    (a) 95
    (b) 54
    (c) 56
    (d) 75

  110. 54 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद का सदस्य भारत को चुना गया—
    (a) 26 अक्टूबर 2001
    (b) 20 अक्टूबर 2001
    (c) मार्च 2000
    (d) फरवरी 2000

  111. सचिवालय की नियुक्ति सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा कितने वर्षों के लिए की जाती है?
    (a) तीन वर्ष
    (b) चार वर्ष
    (c) पाँच वर्ष
    (d) छः वर्ष

  112. महासचिव किसकी सहायता से अपना कार्य करता है?
    (a) न्याय परिषद
    (b) सचिवालय
    (c) महासभा
    (d) कोई नहीं

  113. चार्टर के किन अनुच्छेदों में महासचिव के कार्यों का उल्लेख है?
    (a) 97-101
    (b) 100-103
    (c) 95-99
    (d) 97-105

  114. महासचिव की सहायता के लिए सचिवालय में कितने कर्मचारी एवं पदाधिकारी हैं?
    (a) 4,000
    (b) 3,500
    (c) 6,000
    (d) 5,000

  115. महासभा द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार संघ के पदाधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है?
    (a) महासभा
    (b) केंद्रीय मंत्री
    (c) महासचिव
    (d) न्याय परिषद

  116. सचिवालय का प्रधान कार्यालय है—
    (a) न्यूयॉर्क एवं जिनेवा
    (b) हेग
    (c) वाशिंगटन
    (d) फ्रांस

  117. सचिवालय को सुविधानुसार कितने भागों में विभक्त किया गया है?
    (a) छः
    (b) आठ
    (c) सात
    (d) तीन

  118. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना कब हुई?
    (a) 11 अप्रैल 1919
    (b) 20 अप्रैल 1919
    (c) 20 अप्रैल 1920
    (d) मार्च 1919

  119. इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग कब स्वीकार किया गया?
    (a) 1945
    (b) 1947
    (c) 1946
    (d) 1948

  120. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के कितने अंग हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच

  121. इसके तीन अंग कौन-कौन से हैं?
    (a) श्रम सम्मेलन
    (b) प्रबंधक शाखा
    (c) श्रम कार्यालय
    (d) ये सभी

  122. इस संगठन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है जिसकी प्रत्येक वर्ष बैठक होती है?
    (a) श्रम सम्मेलन
    (b) श्रम कार्यालय
    (c) दोनों
    (d) कोई नहीं

  123. प्रबंध शाखा में सदस्यों की कितनी संख्या है?
    (a) 20
    (b) 56
    (c) 28
    (d) 30

  124. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
    (a) हेग
    (b) जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
    (c) न्यूयॉर्क
    (d) पेरिस

  125. श्रम संगठन को नोबेल शांति पुरस्कार कब मिला था?
    (a) 1956
    (b) 1970
    (c) 1969
    (d) 1975

  126. संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य कृषि संगठन (F.A.C.) का संगठन कब हुआ?
    (a) 1942
    (b) 1943
    (c) 1944
    (d) 1956

  127. इस संगठन का उद्देश्य क्या है?
    (a) पोषण एवं जीवन स्तर बढ़ाना
    (b) सैन्य कार्य देखना
    (c) विज्ञान एवं तकनीकी का विकास
    (d) कोई नहीं

  128. 1992 में इस संगठन के कितने सदस्य देश थे—
    (a) 150
    (b) 170
    (c) 160
    (d) 175

  129. संगठन के अंतर्गत एक परिषद है जिसे विश्व खाद्य परिषद कहते हैं इसमें सदस्यों की संख्या कितनी है?
    (a) 40
    (b) 49
    (c) 60
    (d) 65

  130. विश्व खाद्य परिषद के बजट का कितना प्रतिशत एशिया में खर्च होता है?
    (a) 20%
    (b) 22%
    (c) 21%
    (d) 25%

  131. विश्व स्वास्थ्य संगठन की बुनियाद कब पड़ी?
    (a) 7 अप्रैल 1948
    (b) 5 अप्रैल 1945
    (c) 7 अप्रैल 1945
    (d) कोई नहीं

  132. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) न्यूयॉर्क
    (b) पेरिस
    (c) जिनेवा
    (d) हेग

  133. यूनैस्को की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 4 नवम्बर 1946
    (b) 5 नवम्बर 1946
    (c) 7 नवम्बर 1948
    (d) 1 मार्च 1940

  134. यूनैस्को को संयुक्त राष्ट्र संघ से कब जोड़ा गया?
    (a) 15 अगस्त 1947
    (b) 14 दिसम्बर 1946
    (c) 1948
    (d) 1950

  135. 1994 तक इसकी सदस्य संख्या कितनी थी?
    (a) 170
    (b) 180
    (c) 179
    (d) 189

  136. यूनैस्को के कितने अंग हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच

  137. यूनैस्को के तीन अंग कौन-कौन से हैं?
    (a) महासभा
    (b) कार्यकारी मंडल
    (c) सचिवालय
    (d) ये सभी

  138. विविधता सांस्कृतिक विवादों के समाधान का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र नामक संस्था का गठन हुआ था—
    (a) 14 अक्टूबर 1966
    (b) 20 मार्च 1996
    (c) 20 जून 1966
    (d) कोई नहीं

  139. अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन की स्थापना कब की गई?
    (a) 24 दिसम्बर 1960
    (b) मार्च 1961
    (c) जून 1960
    (d) जून 1961

  140. इसे संयुक्त राष्ट्र संघ का अधिकरण कब बनाया गया?
    (a) मार्च 1960
    (b) मार्च 1961
    (c) मार्च 1962
    (d) मार्च 1966

  141. अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
    (a) न्यूयॉर्क
    (b) जिनेवा
    (c) वाशिंगटन
    (d) कोई नहीं

  142. सन् 1992 तक कितने देश इसके (IDA) में सदस्य थे?
    (a) 140
    (b) 142
    (c) 143
    (d) 150

  143. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना कब हुई थी?
    (a) जुलाई 1956
    (b) मार्च 1950
    (c) मार्च 1951
    (d) जुलाई 1962

  144. यह संयुक्त राष्ट्र का विशेष अधिकरण कब बना?
    (a) 20 फरवरी 1956
    (b) 20 फरवरी 1957
    (c) मार्च 1951
    (d) कोई नहीं

  145. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 1946
    (b) 1915
    (c) 1940
    (d) 1947

  146. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 1945
    (b) 1947
    (c) 1946
    (d) 1950

  147. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना कब हुई थी?
    (a) दिसंबर 1945
    (b) मार्च 1940
    (c) मार्च 1945
    (d) मार्च 1947

  148. अंतर्राष्ट्रीय दूर संचार संघ की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 1 जनवरी 1961
    (b) 1962
    (c) 1965
    (d) 1960

  149. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संघ की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 1945
    (b) 1944
    (c) 1946
    (d) 1974

  150. अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी संघ की स्थापना कब हुई थी?
    (a) 1 जनवरी 1951
    (b) 1952
    (c) 1955
    (d) 1956

  151. किस वर्ष तक राष्ट्रसंघ ने कार्य किया?
    (a) 1939
    (b) 1946
    (c) 1948
    (d) 1950 

  152. किस अधिनियम में यह प्रावधान था कि बादशाह के प्रति वफादारी की शपथ प्रत्येक सदस्य को लेनी होगी?
    (a) 1858 का अधिनियम
    (b) 1859 का अधिनियम
    (c) 1860 का अधिनियम
    (d) इनमें से कोई नहीं 

  153. राष्ट्र को .......... के रूप में चित्रित किया गया था।
    (a) रानी
    (b) महिला
    (c) माता
    (d) राजकुमारी

  154. निम्नलिखित में से कौन-सा लीग का प्रमुख अंग नहीं है?
    (a) असेंबली
    (b) काउंसिल
    (c) सचिवालय
    (d) न्यायालय

  155. स्थायी अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय 15 फरवरी ........ को खोला गया और इसमें अक्टूबर ........ तक कार्य किया।
    (a) 1922, 1945
    (b) 1923, 1946
    (c) 1924, 1947
    (d) 1925, 1948

  156. राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
    (a) 12 जनवरी, 1921
    (b) 10 जनवरी, 1920
    (c) 12 जून, 1919
    (d) 4 जनवरी, 1920

  157. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का कार्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) जिनेवा
    (b) फ्रांस
    (c) हेग
    (d) इटली

  158. निम्नलिखित में से किन देशों ने पवित्र संगठन का निर्माण किया?
    (a) रूस, प्रशा, ऑस्ट्रिया
    (b) इंग्लैंड, फ्रांस, रूस
    (c) स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, फ्रांस
    (d) रूस, नॉर्वे, स्वीडन 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book