लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2832
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 2

अध्याय 6 - कूटनीति, निरस्त्रीकरण, शस्त्र नियंत्रण एवं परमाणु

(Diplomacy, Disarmament, Arms Control and Nuclear Proliferation)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, उनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये

  1. "यह आदर्श कूटनीति के लिए सत्यशीलता प्रथम आवश्यकता है तो दूसरी आवश्यकता संक्षिप्त होना है।" यह किसका मत है?
    (a) मार्क्स
    (b) निकलसन
    (c) कुलरिज
    (d) मैन

  2. किसके अनुसार कूटनीति एक ऐसी कला है जिसमें बिना किसी विरोध व संघर्ष के लाभ ग्रहण किया जाता है?
    (a) निकलसन
    (b) मैन
    (c) लेनिन
    (d) मार्क्स

  3. "कूटनीतिज्ञ को यह हमेशा स्मरण रखना चाहिए कि विश्वास का आधार खुला व्यवहार है, उसे सदस्यों के असंतोष गुप्त रखना है उसका कर्तव्य है कि अन्य सब विषयों पर स्पष्ट व सत्य चर्चा करनी चाहिए।" यह कथन किसका है?
    (a) निकलसन
    (b) मार्क्स
    (c) कुलरिज
    (d) लेनिन

  4. "यह कूटनीति निरंतर झूठ बोलने की चेष्टा करता रहे तो किसी प्रकार के स्थायी कूटनीतिक सम्बन्धों का निर्माण नहीं किया जा सकता।" यह किसका कथन है?
    (a) श्री गगन बिहारी लाल महेता
    (b) लेनिन
    (c) मार्क्स
    (d) हाटेम

  5. "चर्चा के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों की व्यवस्था अथवा अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में सामंजस्य और प्रवृत्ति की रीति है।" यह कूटनीति की परिभाषा किसकी है?
    (a) मार्क्स
    (b) लेनिन
    (c) पनिकर
    (d) आसमफोर्ड शुलकोष

  6. किसके अनुसार कूटनीति एक देश के हितों की अन्य देशों में रक्षा करने की कला है?
    (a) के. एम. पनिकर
    (b) निकलसन
    (c) मार्क्स
    (d) लेनिन

  7. जनता पार्टी की सरकार ने भारतीय विदेश नीति को कब तक गुट निरपेक्ष बनाए रखा?
    (a) 1977 ई.
    (b) 1976 ई.
    (c) 1975 ई.
    (d) 1978 ई.

  8. भारत की विदेश-नीति की आलोचना किन आधारों पर की जाती है?
    (a) सही नामकरण नहीं
    (b) स्पष्ट असंतुलन नहीं
    (c) भारतीय हितों की रक्षा नहीं
    (d) ये सभी

  9. विदेश नीति को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं?
    (a) व्यक्तिगत
    (b) राजनीतिक
    (c) ऐतिहासिक परम्पराएँ
    (d) ये सभी

  10. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति का एक महत्वपूर्ण साधन क्या है?
    (a) युद्ध
    (b) आपात
    (c) विदेश नीति
    (d) निर्यात

  11. विदेश-नीति किसी रक्षा का माध्यम है?
    (a) राष्ट्रीय हित
    (b) विज्ञान
    (c) तकनीक
    (d) कोई नहीं

  12. किसी भी देश की विदेश-नीति को निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रभावित नहीं करता?
    (a) विचारधारा
    (b) सैन्य शक्ति
    (c) भौगोलिक स्थिति
    (d) नागरिकों के प्रति शक्ति आय

  13. किसी देश की विदेश नीति के निर्धारण में किस तत्व का सबसे अधिक महत्व होता है?
    (a) प्राकृतिक संसाधन
    (b) राजनीतिक शक्ति
    (c) आर्थिक सामर्थ्य
    (d) विचारधारा

  14. "कूटनीति विदेश नीति नहीं है" किसने कहा?
    (a) राइट
    (b) वेलेजली
    (c) चार्ल्स
    (d) मॉर्गेन्थाउ

  15. वर्तमान समय में समस्त राष्ट्रों की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण आवश्यकता है-
    (a) निरस्त्रीकरण
    (b) अपनी सुरक्षा
    (c) स्पर्धा
    (d) आपसी बातचीत

  16. आणविक अप्रसार संधि के प्रावधान पर सबसे अधिक आपत्ति किसको थी?
    (a) फ्रांस
    (b) इटली
    (c) भारत
    (d) उपर्युक्त सभी

  17. भारत सी.टी.बी.टी. पर हस्ताक्षर न करने के क्या कारण दिए थे?
    (a) यह संधि भेदभाव पूर्ण है
    (b) यह संधि असमानता पर आधारित है
    (c) यह संधि एकपक्षीय तथा अपूर्ण है
    (d) उपर्युक्त सभी

  18. सी.टी.बी.टी. के माध्यम से क्या किया गया था?
    (a) परमाणु परीक्षणों पर स्थायी रोक
    (b) परमाणु शस्त्र विहीन देशों पर दबाव
    (c) दक्षिण एशिया को परमाणु शस्त्र विहीन क्षेत्र घोषित करना
    (d) उपर्युक्त सभी

  19. CTBT संधि को संयुक्त राष्ट्र सभा ने कितने मतों से स्वीकार किया?
    (a) 150
    (b) 160
    (c) 170
    (d) 158

  20. सी.टी.बी.टी. संधि पर हस्ताक्षर करने का सिलसिला कब प्रारंभ हुआ?
    (a) 24 सितंबर 1996
    (b) 24 सितंबर, 1997
    (c) 24 दिसंबर 1996
    (d) 24 दिसंबर, 1997

  21. भारत ने किस अणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए?
    (a) अणु अप्रसार संधि 1963
    (b) अणु अप्रसार संधि 1968
    (c) अणु अप्रसार संधि 1974
    (d) इनमें से कोई नहीं

  22. आज दुनिया में किसके खतरे की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ चुकी है?
    (a) आणविक युद्ध के खतरे की
    (b) परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों से
    (c) शक्तिशाली राष्ट्रों से
    (d) इनमें से कोई नहीं

  23. निश्चित रूप से परमाणु शक्ति का रूप है-
    (a) विनाशकारी
    (b) सृजनकारी
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  24. मानव कल्याण के सृजनात्मक रूप के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
    (a) परमाणु शक्ति
    (b) शस्त्र स्पर्धा
    (c) a और b दोनों
    (d) धन-संपत्ति

  25. आज कौन राष्ट्र परमाणु शक्ति का विकास महत्वपूर्ण कल्याणकारी कार्यों के लिए कर रहे हैं?
    (a) अमेरिका
    (b) रूस
    (c) जापान
    (d) उपर्युक्त सभी

  26. परमाणु शक्ति द्वारा चालित बिजली घरों में बिजली का निर्माण होता है-
    (a) सस्ती दरों पर
    (b) महंगी दरों पर
    (c) बिल्कुल मुफ्त
    (d) उपर्युक्त सभी

  27. परमाणु शक्ति के द्वारा किन ऊर्जा साधनों का उपयोग बंद होगा?
    (a) कोयला
    (b) पेट्रोल
    (c) गैस
    (d) उपर्युक्त सभी

  28. परमाणु शक्ति का प्रयोग किस क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है?
    (a) खेल
    (b) चिकित्सा
    (c) यात्रा
    (d) जल

  29. परमाणु भट्टी से उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है।
    (a) विभिन्न कार्यों में
    (b) केवल पोषण में
    (c) a और b दोनों में
    (d) स्टोर करने में

  30. रेडियोधर्मी कोबाल्ट का प्रयोग किया जाता है-
    (a) उद्योग में
    (b) खेती में
    (c) कैंसर में
    (d) उपर्युक्त सभी

  31. निरस्त्रीकरण के मार्ग में क्या प्रबल बाधा है?
    (a) राष्ट्रीय स्वार्थ
    (b) पंथवाद
    (c) पारस्परिक सहमति
    (d) इनमें से कोई नहीं

  32. निरस्त्रीकरण के प्रस्ताव प्रायः होते हैं-
    (a) द्विपक्षीय
    (b) एक पक्षीय
    (c) विवादास्पद
    (d) खतरनाक

  33. भारत का मानवीय शस्त्रागार है-
    (a) नागरिक अधिकार में
    (b) नागरिक नियंत्रण में
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  34. कौन अंतर्राष्ट्रीय शांति की स्थापना के लिए कई प्रमाण दे चुका है?
    (a) भारत
    (b) चीन
    (c) जापान
    (d) नेपाल

  35. अंतर्राष्ट्रीय आपदाओं में तथा राष्ट्रों के पुनर्निर्माण में भारत ने सदैव कैसी मदद किया?
    (a) आर्थिक
    (b) सैनिक
    (c) बौद्धिक
    (d) उत्तर सभी

  36. निरस्त्रीकरण के मार्ग में बाधाएं और कठिनाइयाँ हैं-
    (a) अनुपात की समस्या
    (b) राष्ट्रवाद एवं संप्रभुता
    (c) आर्थिक कारण
    (d) उत्तर सभी

  37. निरस्त्रीकरण के लिए आवश्यक है-
    (a) नवीन दृष्टिकोण
    (b) नवीन वातावरण
    (c) नवीन विश्वास
    (d) उत्तर सभी

  38. समस्त प्रकार के शस्त्रों को पूर्णतया नष्ट कर देना है-
    (a) निरस्त्रीकरण
    (b) कटौती
    (c) नियंत्रण
    (d) सुलह

  39. शस्त्रों के उत्पादन व उनके भंडारण पर नियंत्रण रखना है-
    (a) शस्त्र नियंत्रण
    (b) शस्त्र-कटौती
    (c) शस्त्र-स्थापति
    (d) उत्तर सभी

  40. आज विश्व शांति में बाधक हैं-
    (a) शस्त्रीकरण
    (b) शस्त्रों की बिक्री
    (c) शस्त्रों का व्यापार
    (d) उत्तर सभी

  41. शस्त्रीकरण अथवा तनाव की स्थितियाँ किसको एक दूसरे से दूर करती हैं?
    (a) व्यवहार को
    (b) मानव को
    (c) समझौतों को
    (d) मध्यस्थता को

  42. विश्व में पाँच महाशक्तियों के पास क्या है?
    (a) अणु शस्त्र
    (b) परमाणु अप्रसार
    (c) भिन्नता
    (d) तृतीय विश्व युद्ध की योजना

  43. "शस्त्रों की होड़ स्वयं तनाव की अभिव्यक्ति है। अतः अंतर्राष्ट्रीय तनाव में कमी लाने के लिए निरस्त्रीकरण अत्यंत आवश्यक है।" यह कथन किसका है?
    (a) आइन्स क्लाड
    (b) प्रोफेसर कोहेन
    (c) फिलिप नोएल-बैकर
    (d) उपर्युक्त सभी

  44. कौन राष्ट्रों को युद्ध के लिए प्रेरणा देते हैं?
    (a) शस्त्र सज्जा
    (b) सीमा-विवाद
    (c) अत्यधिक सम्पत्ति
    (d) इनमें से कोई नहीं

  45. शस्त्रों की उपलब्धि का अर्थ किसको प्रोत्साहित करने का है?
    (a) शक्ति का प्रदर्शन
    (b) धमकी
    (c) आक्रमण
    (d) उपर्युक्त सभी

  46. शस्त्रीकरण को कौन अनैतिक बताता है?
    (a) धर्मगुरु
    (b) सामाजिक कार्यकर्ता
    (c) प्रमुख लेखक
    (d) उपर्युक्त सभी

  47. शत्रु से राष्ट्रीय सुरक्षा करने हेतु शस्त्रों का उत्पादन करना किसके विरुद्ध है?
    (a) राजनीति के
    (b) नैतिकता के
    (c) सुरक्षा के
    (d) उपर्युक्त सभी

  48. शस्त्र उत्पादन में कितने संसाधन व्यय किये जाते हैं?
    (a) असीमित
    (b) सीमित
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  49. शस्त्रीकरण अंतरराष्ट्रीयता किसको जन्म देते हैं?
    (a) युद्ध को
    (b) आतंकवाद को
    (c) प्रभुत्व को
    (d) क्षेत्रवाद को

  50. विश्व के छोटे राष्ट्र किस से शस्त्र तथा हथियारों की टेक्नोलॉजी का आयात करते हैं?
    (a) पड़ोसी राष्ट्र से
    (b) बड़े राष्ट्र से
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  51. किसका उद्देश्य परमाणु शक्तियों की श्रेष्ठता को स्थायी बनाए रखना है?
    (a) वार्सा संधि
    (b) सी.टी.बी.टी.
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  52. परमाणु अप्रसार संधि का मौजूद ढांचा कैसा है?
    (a) भेदभावपूर्ण
    (b) दोषपूर्ण
    (c) a और b दोनों
    (d) उचित

  53. शस्त्र प्रतिस्पर्धा मानव जाति के अस्तित्व के लिए हो सकती है-
    (a) खतरनाक
    (b) लाभकारी
    (c) सृजनात्मक
    (d) विकासात्मक

  54. मात्रात्मक निरस्त्रीकरण का अर्थ होता है-
    (a) सभी प्रकार के शस्त्रों में कटौती न करना
    (b) सभी प्रकार के शस्त्रों में कटौती करना
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  55. कुछ विशेष प्रकार के शस्त्रों में कटौती करना या इनका उन्मूलन करना कहलाता है-
    (a) गुणात्मक निरस्त्रीकरण
    (b) मात्रात्मक निरस्त्रीकरण
    (c) पूर्णत: निरस्त्रीकरण
    (d) इनमें से केवल b एवं c

  56. "सैन्य-शक्ति से सम्बन्धित, नियंत्रित करने या प्रतिबन्ध लगाने के कार्य को निरस्त्रीकरण की कार्यवाही माना जाता है।" यह परिभाषा किसकी है?
    (a) पूलिन
    (b) मॉर्गेन्थो
    (c) सी. बी. डाइक
    (d) इस्म क्लाउड

  57. शस्त्र नियंत्रण एवं निरस्त्रीकरण को सामान्य तौर पर एक दूसरे का क्या माना जाता है?
    (a) विपरीत
    (b) पर्यायवाची
    (c) अर्थहीन
    (d) उल्टा

  58. "निरस्त्रीकरण, शस्त्र दौड़ को समाप्त करने के उद्देश्य से सभी प्रकार के या कुछ प्रकार के शस्त्रों की कटौती या समाप्ति है।" यह परिभाषा किसकी है?
    (a) मॉर्गेन्थो
    (b) स्लीचर
    (c) डाइक
    (d) उपर्युक्त सभी

  59. रासायनिक शस्त्रों के प्रतिबंध सम्बन्धी संधि है-
    (a) एन. एफ.
    (b) स्टार्ट
    (c) a और b दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  60. परमाणु परीक्षण निषेध संधि में कितने अनुच्छेद हैं?
    (a) तीन
    (b) पाँच
    (c) सात
    (d) आठ

  61. परमाणु अप्रसार संधि में कितने सदस्य ने विपक्ष में मतदान किया?
    (a) पाँच
    (b) चार
    (c) सात
    (d) दस

  62. कौन परमाणु शस्त्र-विहीन राष्ट्रों को परमाणु शस्त्रों के निर्माण सम्बन्धी कोई जानकारी नहीं देते?
    (a) परमाणु शस्त्र सम्पन्न राष्ट्र
    (b) निर्धन राष्ट्र
    (c) यू-रिस्प्लायर
    (d) उपर्युक्त सभी

  63. सी. बी. डाइक ने निरस्त्रीकरण के मार्ग को अवरुद्ध करने वाली कठिनाइयों का उल्लेख किया है, जो हैं-
    (a) शस्त्रीकरण में निरन्तर विश्वास
    (b) शक्ति के अनुपात पर सहमति की समस्या
    (c) अविश्वास की समस्या
    (d) उपर्युक्त सभी

  64. शस्त्र नियंत्रण के कितने भाग होते हैं?
    (a) तीन
    (b) दो
    (c) चार
    (d) पाँच

  65. शस्त्रों की कटौती को कहेंगे-
    (a) आंशिक निरस्त्रीकरण
    (b) गुणात्मक निरस्त्रीकरण
    (c) मात्रात्मक निरस्त्रीकरण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  66. शस्त्रों के प्रयोग को सीमित एवं नियमित करते हैं-
    (a) निरस्त्रीकरण
    (b) शस्त्र नियंत्रण
    (c) मनमानाापन
    (d) उत्तर सभी

  67. विश्व शांति का एक साधन है-
    (a) सुलह
    (b) निरस्त्रीकरण
    (c) शस्त्र नियंत्रण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  68. राष्ट्रों के मध्य तनाव कैसे घटते हैं-
    (a) सीमा विवाद से
    (b) राष्ट्र में शस्त्रीकरण से
    (c) a और b दोनों
    (d) कर्ज चुकाने से

  69. निरस्त्रीकरण मानवता को किससे रक्षा प्रदान करता है?
    (a) विनाश से
    (b) प्राकृतिक आपदा से
    (c) a और b दोनों
    (d) बचाव से

  70. परमाणु अप्रसार संधि तथा व्यापक आणविक परीक्षण प्रतिबंध संधि के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
    (a) भारत ने दोनों संधियों पर हस्ताक्षर किये हैं।
    (b) भारत ने केवल परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किये हैं।
    (c) भारत ने केवल व्यापक आणविक परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किये हैं।
    (d) भारत ने दोनों में से किसी संधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

  71. भारत ने मई 1998 में पाँच परमाणु परीक्षण किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किये?
    (a) अटल बिहारी वाजपेयी
    (b) इन्द्र कुमार गुजराल
    (c) पी. वी. नरसिंहराव
    (d) मनमोहन सिंह 

  72. जापान द्वारा अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला किस वर्ष किया गया था?
    (a) 1942
    (b) 1944
    (c) 1945
    (d) 1941

  73. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर करने के बाद 2003 में स्वयं को इससे अलग कर लिया?
    (a) दक्षिण कोरिया
    (b) उत्तर कोरिया
    (c) सोमालिया
    (d) यूगोस्लाविया

  74. भारत ने प्रथम परमाणु परीक्षण कब किया?
    (a) 1974
    (b) 1975
    (c) 1998
    (d) 1988

  75. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
    (a) जिनेवा
    (b) हेग
    (c) वाशिंगटन
    (d) न्यूयॉर्क

  76. विश्व निरस्त्रीकरण सम्मेलन सम्पन्न हुआ:
    (a) वाशिंगटन, 1950
    (b) न्यूयॉर्क, 1957
    (c) जिनेवा, 1932
    (d) लंदन, 1947 

  77. 1963 में आणविक परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर करने वाले राष्ट्र थे:
    (a) सोवियत संघ, अमेरिका, ब्रिटेन
    (b) अमेरिका, फ्रांस, भारत
    (c) अमेरिका, चीन, फ्रांस
    (d) भारत, पाकिस्तान, अमेरिका

  78. 'मार्शल प्लान' किससे सम्बन्धित है?
    (a) यूरोप के आर्थिक पुनर्निर्माण से
    (b) एशिया की स्वतंत्रता से
    (c) अमेरिका में संविधान निर्माण से
    (d) गुटनिरपेक्ष राष्ट्रों से 

  79. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब स्वीकार की गयी?
    (a) 24 नवम्बर, 1947
    (b) 2 अक्टूबर, 1945
    (c) 10 दिसम्बर, 1948
    (d) 19 सितम्बर, 1945

  80. संयुक्त राष्ट्र संघ ने सामूहिक सुरक्षा के लिए कार्य किये हैं:
    (a) कोरिया संकट में
    (b) खाड़ी संकट में
    (c) a और b दोनों में
    (d) इनमें से कोई नहीं

  81. संयुक्त राष्ट्र संघ संविधान के किस अनुच्छेद में सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है?
    (a) अनुच्छेद 5 से 11
    (b) अनुच्छेद 10 से 16
    (c) अनुच्छेद 8 से 10
    (d) अनुच्छेद 40 से 50

  82. अंतर्राष्ट्रीय नैतिकता के पीछे कौन-सी मान्यता है?
    (a) घरेलू जनमत
    (b) विश्व जनमत
    (c) निर्णायकता की अन्तरात्मा
    (d) उपर्युक्त सभी

  83. 'शांति के लिए परमाणु' निरस्त्रीकरण योजना विश्व के किस नेता ने प्रस्तुत की थी?
    (a) जे. एल. नेहरू
    (b) ख्रुश्चेव
    (c) आइजनहावर
    (d) कैनेडी

  84. निम्नलिखित में से किस घटना ने भारत को विश्व पटल पर आणविक शक्ति के रूप में स्थापित किया?
    (a) पोखरण परीक्षण, 1998
    (b) पोखरण परीक्षण, 1974
    (c) कारगिल युद्ध
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  85. इनमें से किस देश ने अभी तक परमाणु अप्रसार संधि को माना नहीं तथा हस्ताक्षर नहीं किये?
    (a) पाकिस्तान
    (b) भारत
    (c) इजराइल
    (d) उपर्युक्त सभी

  86. इस समय कितने देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किये हैं?
    (a) 189
    (b) 175
    (c) 163
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  87. भारत किस देश से 5400 वायु सुरक्षा मिसाइल सिस्टम खरीद रहा है?
    (a) अमेरिका
    (b) फ्रांस
    (c) रूस
    (d) कनाडा

  88. निम्नलिखित में से किसने ईरान परमाणु डील के विवाद को बढ़ावा दिया?
    (a) यूरोपियन यूनियन
    (b) डब्ल्यू.एच.ओ
    (c) यू. एन. ओ.
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  89. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ परमाणु केंद्रों की जानकारी साझा की है?
    (a) ईरान
    (b) अफगानिस्तान
    (c) इजराइल
    (d) पाकिस्तान

  90. सम्पूर्ण रूप से परमाणु परीक्षण पर रोक किसका उद्देश्य है?
    (a) CTBT (व्यापक आणविक परीक्षण प्रतिबंध)
    (b) NPT (परमाणु अप्रसार संधि)
    (c) FMCT
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book