बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 4 - जैन परम्परा
(Jain Traditions)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
- भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में उत्तराध्ययन सूत्र' नामक पुस्तक का संबंध किससे है?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) सिख
(d) हिन्दू
-
जैन धर्म के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
जैन धर्म तैर्थंकरों की अवधारणा को मजबूत शिक्षकों के रूप में मानता है, जो मुक्ति का मार्ग प्रदर्शित करने में सहायता करते हैं।
जैन धर्म का अंतिम उद्देश्य मोक्ष प्राप्त करना है, जो पुनर्जन्म के चक्र से आत्मा की मुक्ति है।
जैन धर्म सभी जीवित प्राणियों के प्रति अहिंसा या अपरिग्रह की अवधारणा का उपदेश देता है।
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इसमें से कोई नहीं - महावीर जैन ने किस भाषा में प्रवचन दिया?
(a) पाली
(b) अर्धमागधी
(c) सूत्रसेनी
(d) इनमें से कोई नहीं
- महावीर के उपदेश ............ में संकलित किए गये थे, जिन्हें अंग कहा जाता था। वे प्राकृत भाषा में लिखे गये थे।
(a) 13 खंड
(b) 14 खंड
(c) 15 खंड
(d) 12 खंड
- जैनियों के 24वें तीर्थंकर महावीर का जन्म कहां हुआ था?
(a) राजस्थान
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल
(d) बिहार (बुज्जी)
- निम्नलिखित में से कौन तीसरे जैन तीर्थंकर थे?
(a) ऋषभनाथ
(b) अजितनाथ
(c) संभवनाथ
(d) सुमितनाथ
- किस शहर में पहले आर्य चौबीस जैन तीर्थंकर के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है?
(a) मगध
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) द्वारका
- जैन धर्म की स्थापना किसने की?
(a) महावीर स्वामी
(b) आदिनाथ
(c) ऋषभदेव
(d) सुमितनाथ
- प्रथम जैन सभा का आयोजन कहां किया गया?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) वल्लभी
- जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण मौलिक सिद्धांत किसे माना जाता है?
(a) कर्म
(b) अहिंसा
(c) विराम
(d) निष्क
- निम्नलिखित में से कौन जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ का प्रतीक है?
(a) बैल
(b) कमल
(c) सर्प
(d) शेर
-
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे।
(a) ऋषभनाथ
(b) पार्श्वनाथ
(c) अजितनाथ
(d) महावीर
-
भगवान महावीर ने मोक्ष कहां प्राप्त किया था?
(a) राजगृह
(b) पावापुरी
(c) श्रवणबेलगोला
(d) माउंट आबू
-
जैन धर्म के प्रथम वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) नेमिनाथ
(d) अर्हिनिष
-
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर थे-
(a) पार्श्वनाथ
(b) महावीर
(c) अजितनाथ
(d) इसमें से कोई नहीं
-
प्रथम जैन तीर्थंकर कौन-?
(a) महावीर
(b) ऋषभदेव
(c) पार्श्वनाथ
(d) पद्मप्रभ
-
महावीर का वास्तविक नाम क्या था?
(a) वर्धमान
(b) देवव्रत
(c) पद्मप्रभ
(d) इसमें से कोई नहीं
-
सम्यक ज्ञान, सम्यक श्रद्धा, सम्यक आचरण ये तीन रत्न किस धर्म से संबंधित हैं?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) सिख धर्म
(d) इसमें से कोई नहीं
-
एकतावाद के स्थान पर अनंतवादवाद का प्रतिपादन करता है। किससे संबंधित है?
(a) जैन सम्प्रदाय
(b) सनातन धर्म
(c) उपर्युक्त सभी
(d) इनमें से कोई नहीं
-
ज्ञान में यह विभिन्नता तीन प्रकार की हो सकती है, संभवतः -
(a) सप्तभंगी
(b) स्वाद्वाद
(c) अनेकांतवाद
(d) उपर्युक्त सभी
-
विभिन्न महाजनों ने जैन भिक्षु-भिक्षुणियों के लिए महाजनाओं का कठोरता से पालन की आज्ञा दी है -
(a) छह
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
-
अनुमति बिना किसी अन्य की वस्तुग्रहण न करें और न ग्रहण करने की इच्छा करें। किससे संबंधित है?
(a) अस्तेय महाव्रत
(b) अपरिग्रह महाव्रत
(c) ब्रह्मचर्य महाव्रत
(d) इनमें से कोई नहीं
- किसी से बात न करें। किसी को न देखें। स्वल्पाहार करें। जिस घर में कोई स्त्री रहती हो, वहाँ न रहें----- आदि किससे संबंधित है?
(a) ब्रह्मचर्य
(b) अपरिग्रह
(c) अस्तेय
(d) इनमें से कोई नहीं
-
जैन गृहस्थ के लिए निम्न व्रत बताये गये -
(a) सत्य
(b) अहिंसा
(c) अस्तेय, अपरिग्रह
(d) ब्रह्मचर्य
-
ऋषभदेव धर्म प्रवर्तकों में श्रेष्ठ है, किस ग्रंथ में है?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(c) अथर्ववेद
(d) इनमें से कोई नहीं
-
महावीर स्वामी की मृत्यु किस सन में हुई थी?
(a) 587 में
(b) 623 में
(c) 486 में
(d) इनमें से कोई नहीं
-
जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक सिद्धांत क्या है?
(a) कर्म
(b) अहिंसा
(c) विराग
(d) निश्चय
-
जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) नेमिनाथ
(d) अर्हिनिष
-
तीर्थंकर शब्द किस धर्म से संबंधित है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) हिंदू धर्म
-
स्याद्वाद किस धर्म का मूल आधार है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) वैष्णव धर्म
(d) शैव धर्म
-
जैन तत्त्वज्ञान सिखाने के लिए सम्पूर्ण दक्षिण एशिया की यात्रा किसने की थी?
(a) सिद्धार्थ गौतम
(b) महावीर
(c) मकवाली गोसाला
(d) वाणभट्ट
-
'अनुप्रयुक्त' शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) महायान बौद्ध धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत पंथ
-
ज्ञान-प्राप्ति से पूर्व भगवान महावीर का नाम क्या था?
(a) वर्धमान
(b) अंशुमान
(c) शंखाकार
(d) सोमदत्त
-
जैन साहित्य को ............ भी कहा जाता है?
(a) पिटक
(b) आगम
(c) कल्प
(d) सूत्र
-
छठी शताब्दी ई.पू. का महत्त्व महाजनपद स्थित था -
(a) राजस्थान में
(b) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(c) बुंदेलखंड में
(d) रूहेलखंड में
-
'कैवल्य' किस धर्म से संबंधित है?
(a) बौद्ध
(b) जैन धर्म
(c) हिंदू धर्म
(d) सिख धर्म
-
माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मंदिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) सिख
(d) पारसी
-
निम्नलिखित में किसका सही मेल नहीं है?
(a) महाकाल मंदिर - उज्जैन
(b) श्रंगेरिमठ - चिक्कमंगलूर जिला
(c) सूर्य मंदिर - कोणार्क
(d) जैन मंदिर - खजुराहो
-
जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रंथों के लिए सामूहिक रूप में किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रबंध
(b) अंग
(c) विशेष
(d) चरित
-
दिलवाड़ा के चालुक्य मंदिर (जैन मंदिर) कहां स्थित है
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
-
किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थंकर हुए थे?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिंदू
(d) सिख
-
वे अनीश्वरवादी थे। वे ईश्वर में विश्वास नहीं करते थे और न ही वे ईश्वर को इस विश्व का प्रथा और निर्माता मानते थे -
(a) वैष्णव धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
|