बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 19 - बंकिम चन्द्र, रवीन्द्रनाथ टैगोर एवं आनन्द कुमारस्वामी
(Bankim Chandra, Ravindranath Tagore and Ananda Kumar Swami)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. 27 जून 1838 को बंकिम चन्द्र चटर्जी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश
2. वर्ष 1857 में बंकिम चन्द्र चटर्जी किस कॉलेज से बी.ए. की उपाधि लेने वाले पहले भारतीय थे?
(a) हुगली
(b) प्रेसिडेंसी कॉलेज-कोलकाता
(c) मुम्बई विश्वविद्यालय
(d) लंदन विश्वविद्यालय
3. बंकिम चन्द्र चटर्जी ने कानून की डिग्री कब हासिल की थी?
(a) 1869
(b) 1865
(c) 1859
(d) 1870
4. बंकिम चन्द्र चटर्जी पेशे से क्या थे?
(a) कवि
(b) उपन्यासकार
(c) लेखक
(d) उपरोक्त सभी
5. बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रथम प्रकाशित रचना कौन-सी थी?
(a) देवी चौधरानी
(b) आनन्दमठ
(c) दुर्गेश नन्दिनी
(d) राजमोहन्स वाइफ
6. बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपना प्रथम उपन्यास राजमोहन्स वाइफ किस भाषा में लिखा था?
(a) हिन्दी
(b) बांग्ला
(c) अंग्रेजी
(d) उड़िया
7. बंकिम चन्द्र चटर्जी का बंगाली भाषा में पहला उपन्यास कौन-सा था?
(a) दुर्गेश नन्दिनी
(b) कपाल कुंडला
(c) फेल बक्ष
(d) आनन्द मठ
8. दुर्गेश नन्दिनी उपन्यास कब प्रकाशित हुआ था?
(a) 1865
(b) 1860
(c) 1870
(d) 1874
9. बंकिम चन्द्र चटर्जी ने वर्ष 1872 में कौन-सी मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया था?
(a) ब्रह्मगुप्त
(b) बांग्ला
(c) बंगदर्शन
(d) वन्दे मातरम्
10. बंकिम चन्द्र चटर्जी के इसमे से कौन-सा उपन्यास 16वीं शताब्दी में उड़ीसा को केंद्र में रखकर मुगलों और पठानों के आपसी संघर्ष की पृष्ठभूमि में रचित है?
(a) आनन्दमठ
(b) दुर्गेश नन्दिनी
(c) कपालकुंडला
(d) कृष्णकांतेर विल
11. बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के क्रान्तिकारियों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था?
(a) आनन्दमठ
(b) दुर्गेश नन्दिनी
(c) कपाल कुंडला
(d) कृष्णकांतेर विल
12. बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास में उत्तर बंगाल में 1773 के सन्यासी विद्रोह का वर्णन किया गया है?
(a) आनन्दमठ
(b) दुर्गेश नन्दिनी
(c) कपालकुंडला
(d) कृष्णकांतेर विल
13. ‘आनन्दमठ’ उपन्यास की रचना कब हुई थी?
(a) 1870
(b) 1872
(c) 1880
(d) 1882
14. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ बंकिम चन्द्र चटर्जी की किस उपन्यास से लिया गया है?
(a) कपालकुंडला
(b) दुर्गेश नन्दिनी
(c) कृष्ण कांतेर विल
(d) आनन्दमठ
15. राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ ‘आनन्दमठ’ उपन्यास के किस प्रसिद्ध पात्र के द्वारा रचित है?
(a) महेन्द्र
(b) कल्याणी
(c) भवानी
(d) जीवानन्द
16. ‘वन्दे मातरम्’ सबसे पहले किस प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिका ने छापा था?
(a) बंगदर्शन
(b) दैनिक जागरण
(c) इंडियन ओपिनियन
(d) हरिजन
17. बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास को क्रांतिकारी आत्मकथा माना जाता है?
(a) चंद्रशेखर
(b) रजनी
(c) कपालकुंडला
(d) सीताराम
18. बंकिम चन्द्र चटर्जी की अंतिम साहित्य रचना कौन-सी थी?
(a) चंद्रशेखर
(b) देवी चौधरानी
(c) कपालकुंडला
(d) सीताराम
19. भारत सरकार ने किस वर्ष बंकिम चन्द्र चटर्जी के नाम पर डाक टिकट जारी किया था?
(a) 1969
(b) 1954
(c) 1965
(d) 1971
20. बंकिम चन्द्र चटर्जी ने शिक्षा समाप्ति के बाद कौन-सा पद ग्रहण किया था?
(a) कलेक्टर
(b) डिप्टी मजिस्ट्रेट
(c) तहसीलदार
(d) इनमें से कोई नहीं
21. स्वतंत्रता आंदोलन के लिए जन-कल्याण के लिए बंकिम चन्द्र चटर्जी ने कौन-सा माध्यम चुना?
(a) बगावत
(b) साहित्य लेखन
(c) हिंसात्मक
(d) आत्मोत्थानक
22. राष्ट्रीय दृष्टिकोण से उनका सर्वाधिक प्रसिद्ध उपन्यास कौन-सा है?
(a) आशिर्वाद
(b) आनन्दमठ
(c) उत्पलदत्त
(d) शान्तिमठ
23. बंकिम चन्द्र चटर्जी के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
- उन्होंने बंगाली संस्कृति के उत्थान के लिए एक पत्रिका बंगदर्शन का प्रकाशन किया।
- आनन्दमठ के अतिरिक्त उन्होंने उपन्यास, दुर्गेश नन्दिनी और कपाल कुंडला की भी रचना की।
(a) केवल 1 सत्य है
(b) केवल 2 सत्य है
(c) न तो 1 न तो 2 सत्य है
(d) 1 और 2 दोनों सत्य हैं
24. बंकिम चन्द्र चटर्जी के ‘आनन्दमठ’ में किस विद्रोह का उल्लेख है?
(a) सन्यासी
(b) कक्का
(c) सन्याल
(d) नील
25. किसे रायबहादुर और सी.आई.ई. की उपाधियाँ मिली?
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
26. कथन - महर्षि अरबिन्द ने आधुनिक राष्ट्रवाद के विषय पर अपने निबंध बंकिम, तिलक व दयानन्द में कहा है।
कारण - आदर्शों के कई प्रतिमान, उस कार्य संकल्प ने प्रेरित किए, जिसकी योजना बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनन्दमठ में बनाई थी।
(a) कथन सही है, कारण गलत।
(b) कारण सही है, कथन गलत।
(c) कथन और कारण सही हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई सही नहीं है।
27. ‘वन्दे मातरम्’ का नारा किसने दिया था?
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं
28. 1872 में बंगदर्शन की शुरुआत किसने की थी?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) विवेकानन्द
(d) महात्मा गांधी
29. बंकिम चन्द्र चटर्जी की आरंभिक रचनाओं का केंद्र क्या था?
(a) आनन्दमठ
(b) दुर्गेश नन्दिनी
(c) कपाल कुंडला
(d) इनमें से कोई नहीं
30. बंगदर्शन को प्रायः किस काल को कहा जाता है?
(a) 20वीं सदी
(b) 19वीं सदी
(c) 18वीं सदी
(d) 17वीं सदी
31. बंकिम चन्द्र चटर्जी का अंतिम उपन्यास कौन-सा था?
(a) मृणालिनी
(b) इंडिया
(c) सीताराम
(d) राधारानी
32. बंकिम चन्द्र चटर्जी की मृत्यु कब हुई थी?
(a) अप्रैल 1894
(b) जून 1838
(c) अप्रैल 1876
(d) इनमें से कोई नहीं
33. टैगोर के पिता का क्या नाम था?
(a) हरिशंकर
(b) द्वारकानाथ
(c) रामनाथ
(d) देवेंद्रनाथ
34. टैगोर की पत्नी का क्या नाम था?
(a) मृणालिनी
(b) सारला देवी
(c) विमला देवी
(d) सरला देवी
35. साहित्य का नोबेल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया?
(a) 1912
(b) 1914
(c) 1913
(d) 1915
36. गीतांजलि को बंगाली भाषा में कब लिखा गया?
(a) 1909-10
(b) 1907-08
(c) 1911-12
(d) 2005-06
37. रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म कब हुआ था?
(a) 7 मई 1861
(b) 12 जून 1858
(c) 22 मार्च 1865
(d) 31 अगस्त 1871
38. टैगोर की कौन-सी बहन उपन्यासकार बनी?
(a) कादम्बरी देवी
(b) मृणालिनी देवी
(c) स्वर्ण कुमारी
(d) इनमें से कोई नहीं
39. ‘बंगाल का बायर्न’ किसे कहा जाता है?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) सत्यजीत राय
(d) सुकुमार राय
40. साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले गायककार कौन हैं?
(a) देवेंद्रनाथ टैगोर
(b) सत्यजीत राय
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) (a) और (c) दोनों
41. टैगोर ने अपनी पहली कविता किस आयु में लिखी थी?
(a) आठ वर्ष
(b) नौ वर्ष
(c) दस वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
42. टैगोर ने अपनी पहली लघुकथा प्रकाशित कर बंगाल साहित्य में एक नए युग की शुरुआत किस आयु में की थी?
(a) 15 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 18 वर्ष
43. 1914 ई. में किसे राजा जॉर्ज पंचम ने नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया था?
(a) देवेंद्र नाथ टैगोर
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) सत्यजीत रे
(d) रविन नाथ टैगोर
44. आनन्द कुमार स्वामी ने 1911 में इंग्लैंड में किसकी स्थापना की?
(a) इंडियन सोसाइटी
(b) ललित कला संग्रहालय
(c) इंडियन कल्चर सेंटर
(d) इनमें से कोई नहीं
45. रवीन्द्रनाथ टैगोर को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(b) गुरुदेव
(c) कवि
(d) गुरु महाराज
46. रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म स्थान कहाँ है?
(a) हैदराबाद
(b) कलकत्ता
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
47. रवीन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु कब हुई?
(a) 5 अगस्त 1921
(b) 5 नवम्बर 1942
(c) 5 दिसम्बर 1942
(d) 7 अगस्त 1941
48. रवीन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु किस स्थान पर हुई?
(a) हैदराबाद
(b) तमिलनाडु
(c) उड़ीसा
(d) कलकत्ता
49. भारत के राष्ट्रीय गान के रचनाकार कौन हैं?
(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(b) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
50. रवीन्द्रनाथ टैगोर की 2020 में जन्म दिवस की कौन-सी वर्षगाँठ मनायी गयी?
(a) 154 वीं
(b) 155 वीं
(c) 158 वीं
(d) 159 वीं
51. रवीन्द्रनाथ टैगोर को ‘कवी टैगोर’ कह कर पुकारे थे?
(a) अल्बर्ट आइंस्टीन
(b) जॉर्ज पंचम
(c) एडोल्फ हिटलर
(d) स्वामी विवेकानन्द
52. रवीन्द्रनाथ टैगोर बर्लिन में ‘अल्बर्ट आइंस्टीन’ से कब मिले थे?
(a) 16 मई 1930
(b) 18 मई 1930
(c) 14 जुलाई 1930
(d) 10 जनवरी 1930
53. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ कब लिखा था?
(a) 1903
(b) 1905
(c) 1906
(d) 1915
54. कांग्रेस के किस अधिवेशन में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘जन गण मन’ गाया था?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बंगाल
55. रवीन्द्रनाथ टैगोर का काव्य संग्रह गीतांजलि किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1903
(b) 1910
(c) 1908
(d) 1909
56. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस विश्वविद्यालय की स्थापना की?
(a) विश्वभारती
(b) बंगाल विश्वविद्यालय
(c) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(d) शांति निकेतन
57. रवीन्द्रनाथ टैगोर का निधन किस त्योहार के दिन हुआ था?
(a) जन्माष्टमी
(b) रक्षाबंधन
(c) दुर्गापूजा
(d) नागपंचमी
58. रवीन्द्रनाथ टैगोर को ‘गुरुदेव’ की उपाधि किसने दी?
(a) पं. नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) इनमें से कोई नहीं
59. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने उच्च शिक्षा की पढ़ाई किस देश में जाकर की थी?
(a) इंग्लैंड
(b) पेरिस
(c) सेजमस्क्रिको
(d) अमेरिका
60. टैगोर का उपनाम क्या है?
(a) कालिदास
(b) बिरीशिंघ
(c) भानु सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
61. टैगोर की पहली बार अपनी रचनाएँ अपने वास्तविक नाम से कब प्रकाशित की?
(a) 1870
(b) 1872
(c) 1877
(d) 1880
62. टैगोर के .......... की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी?
(a) पिता
(b) माँ
(c) अभिभावक
(d) इनमें से कोई नहीं
63. गीतांजलि एक .......... है?
(a) छोटी कहानियों की किताब
(b) कविताओं की किताब
(c) एक कहानी की पुस्तक
(d) इनमें से कोई नहीं
64. गीतांजलि में कितनी कविताएँ हैं जो बांग्ला में लिखी गई हैं?
(a) 157
(b) 571
(c) 175
(d) 751
65. अंग्रेजी में गीतांजलि में कितनी कविताएँ हैं?
(a) 157
(b) 175
(c) 130
(d) 103
66. गीतांजलि किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1910
(b) 1911
(c) 1912
(d) 1913
67. गीतांजलि का विषय ........... है।
(a) प्रकृति
(b) ईश्वर के प्रति समर्पण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
68. किस हत्याकांड की वजह से रवीन्द्रनाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि का त्याग कर दिया था?
(a) 1919 जलियांवाला बाग
(b) 1857 का विद्रोह
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
69. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला गैर-यूरोपीय व्यक्ति कौन था?
(a) बंकिमचंद्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) देवेंद्रनाथ टैगोर
(d) सत्यजीत रे
70. किसकी रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनी भारत व बांग्लादेश?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) दयानंद सरस्वती
(d) बंकिमचंद्र चटर्जी
71. रवीन्द्रनाथ टैगोर का विवाह मृणालिनी देवी से किस सन में हुआ था?
(a) 1883
(b) 1901
(c) 1861
(d) 1940
72. रवीन्द्रनाथ टैगोर -
(a) उन पर भारतीय पुनर्जागरण एवं तात्कालिक यूरोपीय परिस्थितियों का व्यापक प्रभाव पड़ा।
(b) उन्होंने तात्कालिक समय में राष्ट्रवाद के ऊपर मानवतावाद को रखा।
(c) वे विश्व-बंधुत्व के प्रबल हिमायती थे और इसलिए उन्होंने राष्ट्रवाद की बजाय अंतर्राष्ट्रीयता की पुरजोर वकालत की।
(d) उपरोक्त सभी
73. टैगोर राष्ट्रवाद को अंतर्राष्ट्रीयता और मानवतावाद के ख़तरा मानते हुए किस आधार पर राष्ट्रवाद की आलोचना की?
(a) राष्ट्र-राज्य की आक्रामक नीति
(b) प्रतिस्पर्धी वाणिज्य-वाद की अवधारणा
(c) प्रजातिवाद
(d) उपर्युक्त सभी
74. टैगोर ने 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किस उपाधि को लौटा दिया था?
(a) नाइटहुड
(b) सर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
75. ‘प्रभुता हमारी आध्यात्मिक शरणस्थली नहीं हो सकती। मेरी शरणस्थली मानवता है। मैं हीरे के बदले काँच नहीं खरीदूँगा। जब तक मैं जिंदा हूँ तब तक मैं मानवता के ऊपर राष्ट्रभक्ति की विजय नहीं होने दूँगा।’ किसने कहा था?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) लाला लाजपत राय
(c) बंकिमचंद्र चटर्जी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
76. रवीन्द्रनाथ टैगोर के निम्नलिखित में से किस उपन्यास में मुख्य पात्र निष्कलुष है, जो देशभक्ति से अधिक मानवता में विश्वास करता है?
(a) शेष कविता
(b) योगायोग
(c) घर-बैरे
(d) फ़रे बैरे
77. टैगोर की गीतांजलि मूलतः किस भाषा में लिखी गई थी?
(a) अंग्रेज़ी
(b) हिन्दी
(c) उड़िया
(d) बांग्ला
78. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कौन-सा नारा दिया था?
(a) ‘यदि आपकी पुकार सुनने कोई न आए तो अकेले चले जाना’ सामान्यतः इसे एकला चलो रे से जाना जाता है।
(b) ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।’
(c) ‘प्रकृति की ओर लौटो।’
(d) इनमें से कोई नहीं
79. रवीन्द्रनाथ टैगोर की पहली कविता का क्या नाम था?
(a) अबल तबल
(b) मोहेरा
(c) गीतांजलि
(d) अभिलाषा
80. रवीन्द्रनाथ ठाकुर किसके पोते थे?
(a) देवेंद्रनाथ ठाकुर
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) द्वारकानाथ ठाकुर
(d) इनमें से कोई नहीं
81. रवीन्द्रनाथ ठाकुर के सम्बन्ध में कौन असत्य है?
(a) वे एक लेखक और अभिनेता थे।
(b) वे एक कवि और देशभक्त थे।
(c) वे एक अच्छे वक्ता और कुछ मासिक पत्रिकाओं के संपादक भी थे।
(d) वे एक वैज्ञानिक और खिलाड़ी थे।
82. ‘मनुष्य के स्वभाव में बहुत संकीर्णता और विसंगति है।’ यह, उक्ति किस पाठ का उदाहरण है?
(a) पंच परमेश्वर
(b) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) गौरा
(d) इनमें से कोई नहीं
83. रवीन्द्रनाथ ठाकुर किसकी आराधना करके महान हुए?
(a) सरस्वती
(b) लक्ष्मी
(c) दुर्गा
(d) इनमें से कोई नहीं
84. आनंद कुमार स्वामी का जन्म कब हुआ था?
(a) 1877
(b) 1863
(c) 1906
(d) 1900
85. इनकी माता का नाम क्या था?
(a) एलिजा बघ ब्लेवाबी
(b) ऐथेल स्मिथ
(c) रत्लादेवी
(d) इनमें से कोई नहीं
86. कुमार स्वामी के पिता का क्या नाम था?
(a) मूत कुमार स्वामी
(b) हेनरिक गिमर
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) इनमें से कोई नहीं
87. आनंद कुमार स्वामी की कितनी पत्नियाँ थीं?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
88. ए. के. स्वामी की पत्नियों के क्या नाम हैं?
(a) इशेल मेरी और एलीसा
(b) स्टेला और डोला
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
89. ‘द डांस ऑफ शिवा’ निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) आनंद कुमार स्वामी द्वारा लिखित निबंध है।
(b) 1918 में प्रकाशित हुई थी।
(c) द डांस ऑफ शिवा तीन स्तर बताती है।
(d) उपरोक्त सभी
90. आनंद कुमार स्वामी ने किस विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की?
(a) खनिज विज्ञान
(b) वनस्पति विज्ञान
(c) भूगर्भ विज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
91. आनंद कुमार स्वामी के कितनी भाषाओं का ज्ञान था?
(a) अंग्रेजी
(b) संस्कृत
(c) पाली
(d) उपरोक्त सभी
92. आनंद कुमार स्वामी ने किसका संपादन तथा प्रकाशन किया था?
(a) ‘सीलोन नेशनल रिव्यू’
(b) ‘हेराल्ड नेशनल’
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
93. ए. के. स्वामी ने किस सिद्धांत को प्रतिपादित किया?
(a) दार्शनिक आदर्शवाद
(b) राष्ट्रीय आदर्शवाद
(c) प्राकृतिक आदर्शवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
94. ए. के. स्वामी "भारतीय कला का क्यूरेटर" कहाँ नियुक्त किया गया?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
95. आनंद कुमार स्वामी ने कौन सी पुस्तक लिखी? जिसमें कला तथा शिल्प का अत्यंत समृद्ध वर्णन किया है।
(a) कला
(b) स्वदेशी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
96. "कला और स्वदेशी" ए. के. स्वामी की पुस्तक किस सन में प्रकाशित हुई?
(a) 1910
(b) 1911
(c) 1915
(d) 1920
97. आनंद कुमार स्वामी ने भारतीय ध्वज कहाँ फहराया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्रिटेन
(c) लंका
(d) इनमें से कोई नहीं
98. ए. के. स्वामी की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1947
(b) 1930
(c) 1910
(d) इनमें से कोई नहीं
99. आनंद कुमार स्वामी की निम्न पुस्तकें कौन-सी हैं?
(a) मीडिवल सिंहली आर्ट
(b) सीलोन नेशनल रिव्यू
(c) इंडियन इंडेक्स
(d) उपरोक्त सभी
100. ए. के. स्वामी ने राजपूत शैली को निम्न भागों में बांटा है।
(a) राजस्थानी शैली
(b) पहाड़ी शैली
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
101. ए. के. स्वामी की कौन-सी पुस्तक 1916 में प्रकाशित हुई?
(a) हिस्ट्री ऑफ इंडियन एंड इंडोनेशियन
(b) ओरिजिन ऑफ द इमेज
(c) राजपूत पेंटिंग
(d) द यक्षाज
102. किस विद्वान ने अपनी पुस्तक "राजपूत पेंटिंग" में राजस्थानी चित्र शैलियों का वैज्ञानिक विवरण किया?
(a) डॉ. श्रीधर आचार्य
(b) आनंद कुमार स्वामी
(c) डॉ. फैजुल अली
(d) पेरिक डिकिन्स
103. जैन शैली को पश्चिम भारतीय शैली किस विद्वान ने कहा है?
(a) रामकुमार दास
(b) ई. बी. हैवल
(c) आनंद कुमार स्वामी
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर
104. सन 1908 में आनंद कुमार स्वामी की प्रसिद्ध कृति कौन-सी प्रकाशित हुई थी?
(a) ए एस ऑफ इंडियन आर्ट
(b) आर्ट एंड स्वदेशी
(c) आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स ऑफ इंडिया एंड सीलोन
(d) इनमें से कोई नहीं
105. 1938 में ए. के. स्वामी वार्षिक की संस्था के अध्यक्ष बने?
(a) इंडियन कला महामंडल
(b) नेशनल कमेटी फॉर इंडियन फ्रीडम
(c) इंडियन सोसायटी
(d) इनमें से कोई नहीं
106. मृत्यु के बाद ए. के. स्वामी की कौन-सी कृति प्रकाशित हुई?
(a) रिलिफ स्कल्पचर ऑफ गांधार एंड बुद्धा
(b) एलिमेंट्स ऑफ बुद्धिस्ट आइकनोग्राफी
(c) हाई एशियन वर्क्स ऑफ आर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
107. कुमार स्वामी किस तरह की पद्धति में विश्वास करते थे?
(a) तुलनात्मक पद्धति
(b) सर्वेक्षण पद्धति
(c) परीक्षणात्मक पद्धति
(d) इनमें से कोई नहीं
|