लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 18 - वी.डी. सावरकर, एम.एस. गोलवलकर एवं मुहम्मद इकबाल

(V. D. Savarkar, M. S. Golwalkar and Mohd. Iqbal)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. निम्नलिखित में से किसने स्थानीय नवयुवकों को संगठित करके शस्त्र मेलों का आयोजन किया ?
    (a) बी.आर. अंबेडकर
    (b) वी.डी. सावरकर
    (c) महात्मा गांधी
    (d) जयप्रकाश नारायण

  2. वीर सावरकर के विचारों के बारे में सत्य कथन है ?
    (a) जाति प्रथा के उन्मूलन पर बल
    (b) अंतरजातीय विवाह के समर्थक
    (c) हिंदू भारत के राष्ट्र का मूलमंत्र
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. वी.डी. सावरकर के विचारों में सही है
    (a) जैन, सिख, आर्य समाज व ब्रह्म समाज को भी हिंदू माना
    (b) राष्ट्र का विचार उनके राजनीतिक दर्शन का केंद्र बिंदु
    उपर्युक्त कथनों में से सही का चयन करें।
    (a) 1
    (b) 2
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. यह कथन किसका विचार है जो सिंधु नदी के समुद्र तट तक की भारत भूमि को अपनी पुण्य भूमि व पितृभूमि मानता है वही हिंदू है।
    (a) एम. एन. राय
    (b) महात्मा गांधी
    (c) वीर सावरकर
    (d) बी. डी. तिलक

  5. 'अभिनव भारत' नामक संगठन की स्थापना किसने की ?
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) वी.डी. सावरकर
    (d) जयप्रकाश नारायण

  6. राष्ट्रीय हिंदू सभा की स्थापना किसने की थी ?
    (a) एम. एन. राय
    (b) महात्मा गांधी
    (c) तिलक
    (d) वी. डी. सावरकर

  7. वीर सावरकर ने हिंदू धर्म की कुरीतियों की आलोचना में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया ?
    (a) जाति व्यवधान की आलोचना
    (b) अज्ञेय एवं वेद सबके लिए हैं
    (c) हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का समर्थन किया
    (d) उपर्युक्त सभी

  8. यह किसका कथन है कि इसलिए जुदास की तलवार पवित्र है, इसलिए शिवाजी का बचपन न्याय संगत है, इसलिए चाल्स प्रथम का सिर काट देना न्यायसंगत कार्य है, इसलिए विलियम टेल की तीर दिव्य है, क्योंकि यह सब राष्ट्र के लिए किया गया था।
    (a) हेनरी मेटर्न्स
    (b) वीर सावरकर
    (c) अरविंद घोष
    (d) तिलक

  9. वीर सावरकर के बारे में सत्य कथन का चयन करें।
    (1) तिलक को अपना गुरु माना
    (2) मैजिनी के विचारों से प्रभावित थे
    (3) हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए
    (4) उग्र राष्ट्रवाद एवं क्रान्तिकारी विचारधारा के समर्थक थे

    (a) 1, 4
    (b) 1, 2, 3
    (c) 2, 3, 4
    (d) 1, 2, 3, 4

  10. Free India Society की स्थापना किसने की थी ?
    (a) एम एन राय
    (b) महात्मा गांधी
    (c) वीर सावरकर
    (d) तिलक
  1. वीर सावरकर द्वारा रचित पुस्तक है -

(a) Hindutva (1923)
(b) Hindu Pad-Padashahi (1925)
(c) The Indian War of Independence (1857)
(d) उपरोक्त सभी

  1. युवाओं को आह्वान करते हुए यह किसने कहा था कि जिस आत्मभाव से आपने ये विदेशी कपड़े पहने हैं उसी भाव से उन्हें जला डालो और अग्नि को साक्षी मानकर स्वदेशी कपड़े पहनने और मातृभूमि की प्रतिज्ञा लो ?

(a) अरबिंद घोष
(b) वीर सावरकर
(c) एम एन राय
(d) स्वामी विवेकानन्द

  1. डॉ. आंबेडकर ने जब बौद्ध धर्म स्वीकार किया तब किसने कहा था कि "अब जाकर वे सच्चे हिन्दू बन हैं।"

(a) अरबिंद घोष
(b) वीर सावरकर
(c) एम.एन. राय
(d) विवेकानन्द

  1. वीर सावरकर ने हिन्दुओं को प्रेरणा दी कि नेतृत्व के संघर्ष में .......... के आदर्श का अनुसरण करना चाहिए ?

(a) महात्मा गांधी
(b) चाणक्य
(c) शिवाजी
(d) मैजिनी

  1. इंडिया हाउस लन्दन में अपने भाषण में किसने कहा था कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम अगर नहीं भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम था।

(a) अरबिंद घोष
(b) वीर सावरकर
(c) एम.एन. राय
(d) स्वामी विवेकानन्द

  1. (1900) "The Indian War of Independence" पुस्तक भारत में किस तरह पहुँचाई गई थी ?

(a) भूमिगत पर्चों
(b) स्काउट्स पर्चों
(c) अौर (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. इंडियन सोशलॉजिस्ट और 'तलवार' में किसने लेख छापे जो बाद में कोलकाता के 'युगान्तर' में छपे ?

(a) आंबेडकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) वी.डी. सावरकर
(d) अरबिंद घोष

  1. सावरकर ने जेल में किस ग्रन्थ की रचना की थी ?

(a) हिन्दुत्व (1921)
(b) द इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस
(c) (a)-और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. हिन्दू महासभा के अध्यक्ष कौन बने ?

(a) तिलक
(b) सावरकर
(c) घोष
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. पहली बार सावरकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष किस सन में बने -

(a) 1937
(b) 1909
(c) 1857
(d) 1943

  1. किसने आर.एस.एस. को 'इटली के संगठन' कहा था ?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) अरबिंद घोष
(c) वी.डी. सावरकर
(d) बाल गंगाधर तिलक

  1. कपूर आयोग किसके लिए गठित किया गया था ?
    (a) महात्मा गांधी की हत्या की जाँच
    (b) इन्दिरा गांधी की हत्या की जाँच
    (c) (a)-और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
  2. किसने कहा कि देश का नागरिक वही हो सकता है जिसकी पितृभूमि, मातृभूमि और पुण्य भूमि यही हो ?

(a) वी.डी. सावरकर
(b) महात्मा गांधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) डॉ. आ. अम्बेडकर

  1. वायसराय लिनलिथगो के साथ किसने लिखित समझौता किया था ?

(a) महात्मा गांधी
(b) वी.डी. सावरकर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वी.डी. सावरकर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बंगाल
(d) महाराष्ट्र

  1. इनमें से कौन-सा कार्य सावरकर के द्वारा नहीं लिखा गया ?

(a) The Indian War of Independence
(b) The Orion
(c) Hindu Pad Padshahi
(d) Hindutva : Who is a Hindi

  1. सावरकर ने किस कॉलेज से राजनीतिक गतिविधियों की शुरुआत की थी ?

(a) Ferguson College
(b) Presidency College Chennai
(c) Hindu College
(d) Guru Nanak College

  1. वीर सावरकर को किस जेल में रखा गया था ?

(a) तिहाड़ जेल
(b) सेल्युलर जेल
(c) मद्रास जेल
(d) जालंधर जेल

  1. सावरकर की कौन-सी बात गलत है ?

(a) इन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और महात्मा गांधी का विरोध किया
(b) इन्होंने सभी जातियों जैसे, जैन, बौद्ध, हिन्दू, इस्लाम और सिख सब एक कहा
(c) ये हमेशा विरोध करते रहे जाति व अस्पृश्यता की
(d) उपरोक्त सभी

  1. 'Free India Society' की स्थापना किसके सहयोग से की ?

(a) लाला हरदयाल
(b) मैडम भीकाजी कामा
(c) भगत सिंह
(d) डॉ सुभाष चन्द्र बोस

  1. वीर सावरकर किस त्योहार पर सभी विदेशी सामान और कपड़े जला दिए थे ?

(a) दशहरा
(b) दीपावली
(c) होली
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वी.डी. सावरकर के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(1) उन्होंने अभिनव भारत एक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की
(2) भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी
(3) उन्होंने "इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस" 1857 भी लिखी जो एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण था
(4) ब्रिटिश कैद से बचने के लिए वह नौकायान जहाज से समुद्र में कूद गए

(a) केवल 3 व 4
(b) केवल 1, 3, 4
(c) केवल 1 व 4
(d) 1, 2, 3 और 4

  1. वी.डी. सावरकर ने .......... का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भक कहा।

(a) पाइक विद्रोह
(b) आंध्र-महाराष्ट्र युद्ध
(c) नील विद्रोह
(d) वेल्लोर विद्रोह

  1. वीर सावरकर को कितने साल की काले पानी की सजा सुनाई गयी थी ?

(a) 9 साल
(b) 6 साल
(c) 50 साल
(d) 25 साल

  1. वीर सावरकर के बारे में आप क्या जानते हैं ?
    (a) विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 महाराष्ट्र में हुआ था।
    (b) वह क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, मातृभूमिपरायण, राजनीतिज्ञ और विचारक थे।
    (c) हिन्दुत्व के विकास करने वाले श्रेय सावरकर को जाता है।
    (d) उपरोक्त सभी
  2. वीर सावरकर की पत्नी कौन थी?

(a) यमुना बाई
(b) जूगु बाई
(c) गिरिजा देवी
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. काला पानी कौन-से द्वीप में है?

(a) अंडमान निकोबार द्वीप
(b) लक्षद्वीप
(c) मालदीव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. 'हिन्दुत्व का पिता' (Father of Hindutva) किसे कहा जाता है?

(a) विनायक दामोदर सावरकर
(b) लोकमान्य तिलक
(c) महात्मा गांधी
(d) डॉ. आ. अम्बेडकर

  1. सावरकर की आत्मकथा किसने लिखी?

(a) विक्रम संपत
(b) शेखर
(c) भारतेंदु हरिश्चन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. मित्र मेला किसने शुरू किया था?

(a) वी.डी. सावरकर
(b) गणेश सावरकर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. विनायक दामोदर सावरकर किस वर्ष में उन्होंने 'अभिनव भारत' नाम का क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की?

(a) 1901
(b) 1908
(c) 1904
(d) 1906

  1. वी.डी. सावरकर के बारे में सही है -

(a) भारतीय इतिहास के प्रथम कोटि के क्रांतिकारी थे।
(b) न्याय के लिए अहिंसा को भी उचित मानते थे।
(c) शक्तिशाली हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करना चाहते थे।
(d) उपरोक्त सभी

  1. विनायक दामोदर सावरकर ने कब 'इंडिया हाउस' में 1887 की क्रांति की अर्द्धशताब्दी मानने का निर्णय किया?

(a) 8 मई 1907
(b) 9 मई 1907
(c) 10 मई 1907
(d) 11 मई 1907

  1. वी.डी. सावरकर ने 1857 की क्रांति पर किस भाषा में एक पुस्तक प्रकाशित की और इसे आजादी की पहली लड़ाई बताया?

(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) गुजराती
(d) मराठी

  1. वी.डी. सावरकर .......... ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 1857 को 'गदर' को 'गदर' न कहकर भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की संज्ञा दी?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

  1. सावरकर की कौन-सी पुस्तक प्रकाशन से पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा जब्त कर ली गई थी?

(a) हिन्दू पद पादशाही (1925)
(b) माई ट्रांसपोर्टेशन फॉर लाइफ (1984)
(c) द वार ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस (1887)
(d) हिन्दुत्व (1923)

  1. किस पुस्तक ने इंग्लैंड में सावरकर को युवा क्रांतिकारियों का आदर्श-सम्राट बना दिया?

(a) हिन्दू पद पादशाही
(b) माई ट्रांसपोर्टेशन फॉर लाइफ
(c) द वार ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस-1857
(d) हिन्दुत्व

  1. वी.डी. सावरकर ने 'हिन्दुत्व' की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया था?

(a) 1902
(b) 1915
(c) 1923
(d) 1932

  1. सावरकर किस राजनीतिक पार्टी से सम्बंधित थे?
    (a) भारतीय जनता पार्टी
    (b) भारतीय कांग्रेस पार्टी
    (c) अखिल भारतीय हिन्दू महासभा
    (d) इनमें से कोई नहीं
  2. वी.डी. सावरकर किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?

(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) अरविंद घोष
(d) महात्मा गांधी

  1. सावरकर ने 'Live India Society' की स्थापना कहाँ पर की थी?

(a) बम्बई
(b) लन्दन
(c) पुणे
(d) इंग्लैंड

  1. गोलवलकर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) बम्बई
(b) महाराष्ट्र
(c) नागपुर
(d) रामटेक

  1. माधव सदाशिव गोलवलकर का जन्म कब हुआ था?

(a) 1906
(b) 1907
(c) 1973
(d) 1905

  1. गोलवलकर को उनके अनुयायी क्या कह कर बुलाते थे?

(a) प्रभु जी
(b) गुरु जी
(c) साहब जी
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. 'वी एंड अवर नेबरहुड सिविलाइज़्ड' नामक पुस्तक किसकी है?

(a) गोलवलकर
(b) विवेकानन्द
(c) गांधी जी
(d) सदा शिव

  1. कथन - गोलवलकर का जन्म महाराष्ट्र में नागपुर के पास रामटेक में एक मराठी कऱ्हाड़े ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

कारण - पिता सदाशिव व माता लक्ष्मी गोलवलकर, एक सम्पन्न और समृद्ध परिवार था और सब उनकी पढ़ाई और गतिविधियों में उनका समर्थन करते थे।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं, कथन कारण की सही व्याख्या करता है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, कथन कारण की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन सही और कारण गलत है।
(d) कथन गलत व कारण सही है।

  1. एम.एस. गोलवलकर कौन थे?

(a) इन्हें गुरु जी कहा जाता है।
(b) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के दूसरे सरसंघचालक प्रमुख
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से 'वी' पुस्तक किसने लिखी?

(a) श्यामाप्रसाद मुखर्जी
(b) वी.डी. सावरकर
(c) माधव सदाशिव गोलवलकर
(d) मदन मोहन मालवीय

  1. किस वर्ष में राजस्थान में गुरु गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना शुरू की गई थी?

(a) 2014
(b) 2001
(c) 2007
(d) 2017

  1. जन भागीदारी विकास योजना राजस्थान के 33 जिलों में शुरू की गई थी। इसका क्या उद्देश्य था?

(a) योजना का उद्देश्य विकास व रोजगार सृजन
(b) सामुदायिक संरचनाओं का निर्माण और रखरखाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन भागीदारी सुनिश्चित करना।
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के जीवन स्तर में सुधार करना।
(d) उपरोक्त सभी

  1. गोलवलकर की विचारधारा क्या थी?
    (a) प्रमुख नवाचारों में से एक कम्युनिज्म विरोधी
    (b) समाजवाद विरोधी विचारधारा, जिसका नारा था 'समाजवाद नहीं बल्कि हिंदू धर्म'।
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
  2. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ संस्थापक कौन हैं?

(a) केशव बलिराम हेडगेवार
(b) गोलवलकर
(c) मोहन भागवत
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. राष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 2 दिसम्बर
(b) 5 दिसम्बर
(c) 6 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. गोलवलकर की कौन-सी पुस्तक 'हिन्दू राष्ट्र' की अवधारणा की नींव थी?

(a) बंच ऑफ थॉट्स
(b) वी एंड अवर नेबरहुड डिफाइंड
(c) विज्ञान विचार
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. गोलवलकर पेशा से क्या थे?

(a) राजनीतिज्ञ
(b) सन्यासी
(c) वकील
(d) डॉक्टर

  1. "नफरत के मसीहा या हिन्दू राष्ट्रवाद के सबसे बड़े झंडाबरदार" कौन थे?

(a) गोलवलकर
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) हेडगेवार
(d) श्यामाप्रसाद मुखर्जी

  1. किसने हिन्दू-राष्ट्र नाम के धर्म आधारित राष्ट्र की अवधारणा को आगे बढ़ाया?

(a) हेडगेवार
(b) सावरकर
(c) गोलवलकर
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. गोलवलकर की किस पुस्तक को संघ में 'गीता' के समान माना जाता है?

(a) वी एंड अवर नेबरहुड डिफाइंड
(b) बंच ऑफ थॉट्स
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. हिन्दुत्व की विचारधारा का प्रवर्तन करने वालों में किसका नाम आता है?

(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) गोलवलकर
(d) श्याम प्रसाद मुखर्जी

  1. गोलवलकर की शिक्षा के अतिरिक्त और किसमें रुचि थी?

(a) हॉकी
(b) टेनिस
(c) व्यायाम
(d) उपरोक्त सभी

  1. गोलवलकर की मृत्यु कब हुई थी?

(a) 1973
(b) 1931
(c) 1930
(d) 1934

  1. 'बंच ऑफ थॉट्स' किसके भाषणों का संकलन है?

(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) गोलवलकर
(c) श्याम प्रसाद मुखर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. गोलवलकर समुद्री जीव विज्ञान में डॉक्टरेट करने के लिए कहां गये थे?

(a) मद्रास
(b) तमिलनाडु
(c) बम्बई
(d) कोलकाता

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मोहम्मद इक़बाल की नहीं है?

(a) जाविद नामा
(b) द कंस्ट्रक्शन ऑफ़ रिलीजियस थॉट इन इस्लाम
(c) साल्ट टेक्सेशन इन इंडिया
(d) द सीक्रेट ऑफ़ द सेल्फ

  1. इक़बाल 'हिन्दू' किसकी रचना है?

(a) मोहम्मद इक़बाल
(b) ज़ियाउद्दीन बरनी
(c) जिज्ञासा
(d) ई.वी. रामस्वामी नायकर

  1. निम्नलिखित में से मोहम्मद इक़बाल के विचारों के बारे में सत्य कथन का चयन करें -
    इन्होंने राजनीति से धर्म को अलग करने के तर्क के लिए मैकियावेली की आलोचना की।
    इन्होंने मानववाद की शैतान का दूत कहा।

    (a) केवल 1 सही है।
    (b) केवल 2 सही है।
    (c) 1 और 2 दोनों सही हैं।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  2. चीन ओ अरब हमारा, हिंदुस्तान हमारा, मुस्लिम है वतन हमारा, है सारा जहाँ हमारा है। इस गीत के रचयिता है -
    (a) मोहम्मद इक़बाल
    (b) ज़ियाउद्दीन बननी
    (c) जिन्ना
    (d) रामास्वामी नाययर

  3. चीन ओ अरब हमारा हिन्दुस्तान हमारा मुस्लिम है वतन है सारा जहाँ हमारा है, यह गीत मोहम्मद इक़बाल ने अपने किस रचना में लिखा है
    (a) ताराना-ए-मिल्ली
    (b) ताराना-ए-हिन्द
    (c) बांग-ए-दारा
    (d) नया सविलाइज
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा विज्ञान शोधकर्ता के लिए 1905 में (म्यूनिक) यूरोप चला गया था?

(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) पंडिता रमाबाई
(c) मोहम्मद इक़बाल
(d) राम मनोहर लोहिया

  1. निम्नलिखित में से किस विचारक ने राजनीति में अचानक प्रवेश किया; पंजाब लेजिस्लेटिव कांउसिल का चुनाव लड़ा तथा जीत गया था?

(a) अम्बेडकर
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) मोहम्मद इक़बाल
(d) एम. एन. राय

  1. मोहम्मद इक़बाल के विचारों के बारे में सत्य कथन का चयन करें -
  1. उन्होंने 1928 अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के सभ की अध्यक्षता की।
  2. उन्होंने अहमद अध्यक्षीय भाषण में हिन्दू मुस्लिम के लिए एक अलग प्रशासनिक क्षेत्र की बात की।
  3. इन्होंने धर्म के आधार पर मुस्लिमों को एकत्र होने की सलाह दी।

(a) 1, 2
(b) 2, 3
(c) 1, 3
(d) 1, 2, 3

  1. स्वामी विवेकानन्द ने समाज सेवा के उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की?

(a) 1893
(b) 1897
(c) 1993
(d) 1887

  1. शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, यह नारा किसने दिया?

(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) राममनोहर लोहिया
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) मोहम्मद इक़बाल

  1. इक़बाल को आध्यात्मिक-पितावादी किसे कहा जाता है?

(a) मो. इक़बाल
(b) जिन्ना
(c) सय्यद अहमद खाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. इनमें इक़बाल की कौन-सी रचनाएँ हैं?

(a) द सीक्रेट्स ऑफ द सैल्फ
(b) द डेवलपमेंट ऑफ मेटाफिजिक्स इन पर्शिया
(c) नया सविलाइज
(d) उपरोक्त सभी

  1. इक़बाल की कौन-सी किताबों का अनुवाद अंग्रेजी में हुआ?

(a) असरार-ए-खुदी
(b) जावेदनामा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. असरार-ए-खुदी और जावेदनामा अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?

(a) आर. ए. निकोलस
(b) एजे आर्बरी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. 1930 में, मोहम्मद इक़बाल की अध्यक्षता में एक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें उत्तर पश्चिम भारत को मुस्लिम राज्य का दर्जा देने की माँग की गई थी। यह सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
    (a) इलाहाबाद
    (b) लाहौर
    (c) मुंबई
    (d) कराची

89. औपनिवेशिक काल में इकबाल के मुस्लिम राज्य के विचार के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) उन्होंने दिसंबर 1930 में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग में अपना विचार रखा।
(b) उन्होंने शुद्ध में पंजाब, उत्तर पश्चिमी प्रांतों, सिंध और बलूचिस्तान के क्षेत्रीय एकीकरण के आधार पर एक राज्य का आह्वान किया।
(c) मुस्लिम राज्य का उनका विचार एक ऐसा था जो भारत के भीतर था और उत्तर पश्चिमी प्रांतों में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों तक ही सीमित था।
(d) इकबाल ने भारतीय मुसलमानों को राष्ट्र घोषित किया।

90. मोहम्मद इकबाल ने कौन-सा नारा दिया था?
(a) सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
(b) तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।
(c) अौर (d) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

91. इकबाल ने गोलमेज सम्मेलन लंदन में किस सत्र में भाग लिया था?
(a) 1930 - 31
(b) 1925 - 26
(c) 1935 - 36
(d) 1928 - 29

92. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इन्होंने आनर्स की डिग्री किसमें ली थी?
(a) राजनीति विज्ञान एवं फारसी
(b) अरबी एवं इतिहास
(c) दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र
(d) इतिहास एवं अर्थशास्त्र

93. मो. इकबाल का जन्म कब हुआ था?
(a) 1877
(b) 1880
(c) 1870
(d) 1866

94. जब जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना हुई थी, किसने मो. इकबाल को प्रथम V.C. पद के लिए आमंत्रित किया था?
(a) हकीम अजमल खाँ
(b) मौलाना आज़ाद
(c) महात्मा गाँधी जी
(d) अली बंधु

95. बाग़-ए-दार किसने लिखी?
(a) मिर्ज़ा गालिब
(b) मीर दर्द
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) अमीर खुसरो

96. इकबाल ने ग्रेजुएशन कहाँ से किया था?
(a) एम.ए.ओ. कॉलेज
(b) लाहौर कॉलेज
(c) कश्मीर विश्वविद्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं

97. मोहम्मद इकबाल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) सियालकोट हिंद
(b) सियालकोट कश्मीर
(c) सियालकोट पंजाब
(d) सियालकोट हैदराबाद

98. मोहम्मद इकबाल की मृत्यु कब हुई थी?
(a) अप्रैल 21, 1938
(b) मई 2, 1938
(c) मार्च 2, 1938
(d) अप्रैल 2, 1935

99. मोहम्मद इकबाल थे -
(a) दार्शनिक
(b) कवि
(c) राष्ट्रवादी
(d) उपरोक्त सभी

100. मोहम्मद इकबाल ने पी.एच.डी. किसमें किया है?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) इतिहास
(d) दर्शनशास्त्र

101. जबर-ए-कलीम किसकी कृति है?
(a) गालिब
(b) इकबाल
(c) खुसरो
(d) इनमें से कोई नहीं

102. लंदन के विश्वविद्यालय में इकबाल क्या पढ़ाते थे?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) इतिहास
(d) दार्शनिक

103. मोहम्मद इकबाल ने डॉक्टरेट कहाँ से किया था?
(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) इटली

104. निम्न में से कौन-सी रचनाएं मोहम्मद इकबाल से संबंधित हैं?
(1) तराना-ए-हिंद
(2) द हिस्टोरिकल एंड फिजिकल शॉट इन इस्लाम
(2) द बंग-ए-दारा
(4) द हिस्टोरिकल रोल ऑफ इस्लाम

(a) 1, 2 व 3
(b) 1, 3 व 4
(c) 1, 2 व 4
(d) 2, 3 व 4

105. इकबाल का दूसरा नाम क्या है?
(a) अल्लामा इकबाल
(b) इकबाल मसऊदी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

106. ‘सारे जहाँ से अच्छा’ गीत की रचना भारत के किस स्वतंत्रता सेनानी ने की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) ज्योतिबा फूले
(c) महात्मा गांधी
(d) मोहम्मद इकबाल

107. थीसिस, ‘द डेवलपमेंट ऑफ़ मेटाफिजिक्स इन फारस’, ने इस्लामी रहस्यवाद में कुछ पहलुओं को उजागर किया जो पहले यूरोप में अज्ञात था - किसकी है?
(a) मोहम्मद इकबाल
(b) सर सैयद अहमद खाँ
(c) मौलाना आज़ाद
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book