बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 17 - डॉ. राममनोहर लोहिया
(Dr. Ram Manohar Lohiya)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
-
डॉ. राम मनोहर लोहिया का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(a) सन 1910
(b) सन 1915
(c) सन 1916
(d) सन 1920 -
कौन समाजवादी विचारों का उच्च प्रचारक माना जाता है?
(a) मानेन्द्र
(b) लोहिया
(c) अम्बेडकर
(d) गांधी -
लोहिया जी किस सन में समाजवादी दल के अध्यक्ष रहे?
(a) 1953
(b) 1954
(c) 1952
(d) 1955 -
लोहिया जी के प्रस्ताव से कौन सा समाजवादी सम्मेलन सम्पन्न हुआ?
(a) एशियाई समाजवादी सम्मेलन
(b) यूरोपीय समाजवादी सम्मेलन
(c) राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन
(d) इनमें से कोई नहीं -
"इक्वलिटेरियन सोसायटी" नामक पुस्तक के लेखक हैं?
(a) मानेन्द्र नाथ राय
(b) राजा राममोहन राय
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) राम मनोहर लोहिया -
लोहिया के नये समाजवादी दल का क्या था?
(a) समाजवादी दल
(b) भारतीय समाजवादी दल
(c) कांग्रेस समाजवादी दल
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारतीय समाजवादी दल का निर्माण किस वर्ष हुआ?
(a) 1954
(b) 1960
(c) 1955
(d) 1958 -
लोहिया जी किस विचारधारा के समर्थक थे?
(a) साम्यवादवादी विचारधारा
(b) यथार्थवादी विचारधारा
(c) आदर्शवादी विचारधारा
(d) उपर्युक्त सभी -
लोहिया ने मार्क्स की किस धारण को स्वीकार किया?
(a) ऐतिहासिकता
(b) राजनीतिक
(c) हिन्टनियन भौतिकवाद
(d) इनमें से कोई नहीं -
लोहिया ने किन सिद्धांतों को मिलाकर भारतीय समाजवाद का निर्माण करना चाहा?
(a) गांधीवाद
(b) मार्क्सवाद
(c) जातिवाद
(d) केवल A और B -
किस समाजवाद को लोहिया ने "मृत सिद्धांत" कहा?
(a) जापानी समाजवाद
(b) नवीन समाजवाद
(c) प्राचीन मार्क्सवाद
(d) उपर्युक्त सभी -
लोहिया ने नये समाजवाद की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के पक्ष में था?
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) धार्मिक -
लोहिया ने नया समाजवाद किसके माध्यम से व्यवस्थित रूप ग्रहण कर सकता था?
(a) संस्कारी श्रम
(b) ग्राम सरकार
(c) अनुदान
(d) केवल A और B -
भारतीय समाजवादी दल के अध्यक्ष के रूप में लोहिया ने गांधीजी के विचारों को समाजवादी चिन्तन में अधिक स्थान देने की बात कही?
(a) 1952
(b) 1955
(c) 1975
(d) 1956 -
लोहिया ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था
(b) राजकीय अर्थव्यवस्था
(c) न्यायिक अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त सभी -
‘समानता सिद्धांत’ किसका है?
(a) डॉ. अंबेडकर
(b) लोहिया
(c) गांधी
(d) नेहरू -
संयुक्त समाजवादी दल ने किस वर्ष अपने अधिवेशन में डॉ. लोहिया के सिद्धांतों को स्वीकार किया?
(a) 1960
(b) 1965
(c) 1966
(d) 1962 -
1966 में संयुक्त समाजवादी ने अपना अधिवेशन कहां किया?
(a) सतना
(b) पुणे
(c) पटना
(d) ग्वालियर -
डॉ. लोहिया ने कोटा अधिवेशन में कितने प्रस्तावों को स्वीकार करने की बात कही?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ -
डॉ. लोहिया ने किसके इतिहास की व्याख्या को अस्वीकार किया?
(a) मार्क्स
(b) हीगल
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
‘दि व्हील ऑफ हिस्ट्री’ पुस्तक के लेखक हैं—
(a) लोहिया
(b) मानवेंद्र
(c) गांधी
(d) नेहरू -
न्यायपालिका किसका प्रतिनिधित्व करती है?
(a) स्थायित्व
(b) अकर्तव्यता
(c) परम्परागत अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी -
इतिहास जातियों तथा वर्गों के मध्य का आंदोलन रहा, डॉ. लोहिया की यह विचारधारा किसके विचारधारा का एक रूप है—
(a) हीगल
(b) हॉक
(c) कोटेन
(d) पटेल -
किसने कर्मक्षमता वाले राज्य की कल्पना की?
(a) डॉ. लोहिया
(b) नेहरू
(c) गांधी
(d) अंबेडकर -
चौखम्बा राज्य में किसका पद समाप्त कर दिया गया?
(a) जिलाधिकारी
(b) न्यायाधीश
(c) मंत्री
(d) राज्यपाल -
पुलिस, ग्राम, मंडल तथा पंचायतों के अधीन कार्य करेगी, यह विशेषता है?
(a) संघीय राज्य की
(b) चौखंबा राज्य की
(c) राष्ट्र की
(d) इनमें से कोई नहीं -
जिले की संस्थाओं में किसके कार्य को विभाजित किया गया?
(a) राज्यपाल
(b) सचिव
(c) जिलाधिकारी
(d) इनमें से कोई नहीं -
‘सप्त क्रांति’ का सिद्धांत है—
(a) डॉ. लोहिया का
(b) राजा राममोहन राय का
(c) गांधी जी का
(d) उपर्युक्त सभी -
समाजवादी दल ने किस सन में सात प्रस्तावों को स्वीकार किया?
(a) 1966
(b) 1960
(c) 1962
(d) 1952 -
सप्त क्रांति सिद्धांत है—
(a) स्त्री-पुरुष समानता की स्वीकृति
(b) रंग-भेद
(c) व्यक्तिगत अधिकारों की अतिक्रमण का विरोध
(d) उपर्युक्त सभी -
राजनीति में बिना भय शिक्षण है? कहा है?
(a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. लोहिया
(d) राजाराम मोहन राय -
डॉ लोहिया ने किस मताधिकार पर आधारित 'विश्व संसद' का समर्थन किया-
(a) बुद्ध
(b) युवक
(c) महिला
(d) उपर्युक्त सभी -
डॉ लोहिया के अनुसार विश्व में झगड़ों को समाप्त करने के लिए क्या होना चाहिए?
(a) न्यायालय
(b) न्यायाधीश
(c) राजा
(d) विश्व संसद -
विकेंद्रीकरण के समर्थक कौन थे?
(a) डॉ. लोहिया
(b) अंबेडकर
(c) गांधी
(d) उपर्युक्त सभी -
निम्नलिखित में से किसका व्यक्तित्व विवादास्पद रहा-
(a) राजाराम मोहन राय
(b) महात्मा गांधी
(c) अंबेडकर
(d) लोहिया -
डॉ लोहिया किस शताब्दी के महान समाजवादी विचारक थे?
(a) बीसवीं शताब्दी
(b) अठारहवीं शताब्दी
(c) सोलहवीं शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं -
'विवादास्पद समस्या' के लिए कौन जाना जाता है?
(a) डॉ लोहिया
(b) डॉ अंबेडकर
(c) मानवेंद्र
(d) उपर्युक्त सभी -
लोहिया किसके विचारों से प्रभावित थे-
(a) मार्क्स
(b) गांधी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
डॉ लोहिया किसको अधिक महत्वपूर्ण मानते थे?
(a) चेतना को
(b) साहस को
(c) शालीनता को
(d) उपर्युक्त सभी -
किसके अनुसार अब-व्य के क्षेत्र में अधिकतम समानता के स्तर को प्राप्त करना आवश्यक है?
(a) डॉ लोहिया
(b) डॉ मानवेंद्र
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसने जवाहरलाल नेहरू एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के विभाजन के लिए दोषी साबित करने का प्रयास किया-
(a) राजाराम मोहन राय
(b) मौलाना आजाद
(c) डॉ लोहिया
(d) इनमें से कोई नहीं -
'इतिहास चक्र' किसकी पुस्तक है?
(a) डॉ लोहिया
(b) डॉ अंबेडकर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
डॉ लोहिया का जीवन काल था?
(a) 1910-1965
(b) 1910-1967
(c) 1910-1966
(d) 1910-1968 -
गोआ को स्वतंत्रता के लिए आंदोलन किया?
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1956 में
(d) 1958 में -
समाजवादी विचारधारा के उच्च प्रचारक थे-
(a) महात्मा गांधी
(b) नेहरू
(c) डॉ लोहिया
(d) इनमें से कोई नहीं -
वर्ग-संघर्ष सम्बन्धी है—
(a) राजाराम मोहन राय
(b) गांधी
(c) विवेकानंद
(d) इनमें से कोई नहीं -
गांव, मंडल तथा नगरों के पंचायतों कल्याणकारी नीतियों तथा कार्यों का उत्तरदायित्व किसने अपने ऊपर ले लिया-
(a) डॉ लोहिया
(b) डॉ भीमराव अंबेडकर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
योजना व्यय का 1/4 भाग किसके माध्यम से व्यय किया जायेगा-
(a) ग्राम
(b) मंडल
(c) नगर
(d) उपर्युक्त सभी -
विश्व सरकार रूप में पाँचवा स्तम्भ माना है
(a) राजाराम मोहन राय
(b) डॉ. लोहिया
(c) डॉ. अंबेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं -
शांति और अहिंसा के उपासक थे?
(a) गांधी
(b) लोहिया
(c) नेहरू
(d) A और B दोनों -
सुमेलित कीजिए:
A. इक्वलिटेरियन थ्योरी | 1. 1953 |
B. बैबल अधिवेशन | 2. 1953 |
C. जाति और वर्ग संघर्ष | 3. इतिहास चक्र |
D. कोटा सम्मेलन | 4. 1966 |
कूट -
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-1, B-4, C-3, D-2
-
मीराबाई सम्बंधित है
(a) अंबेडकर
(b) नेहरू
(c) मानवेंद्र
(d) उपर्युक्त सभी -
महार जाति से सम्बंधित थे—
(a) नेहरू
(b) गांधी
(c) अंबेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं -
किसने अंबेडकर को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति दी?
(a) बड़ौदा नरेश
(b) गुजरात नरेश
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
डॉ. लोहिया ने एम.ए. की परीक्षा कहां पास की थी?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) जापान -
‘बुद्धा एंड हिज़ धर्म’ पुस्तक का रचना वर्ष है—
(a) 1955
(b) 1957
(c) 1958
(d) 1923 -
डॉ. राममनोहर लोहिया का जन्म हुआ था?
(a) 23 मार्च 1910
(b) 22 मार्च 1911
(c) 20 मार्च 1910
(d) 24 मार्च 1911 -
डॉ. लोहिया कहां के निवासी थे -
(a) अकोबरपुर
(b) टाण्डा
(c) मिर्जापुर
(d) बस्ती -
डॉ. लोहिया के पिता का नाम क्या था?
(a) हरिलाल
(b) हीरालाल
(c) संपत्तलाल
(d) केशव प्रसाद -
डॉ. लोहिया की माता का नाम था -
(a) गंगादेवी
(b) शुक्लता देवी
(c) चंद्री
(d) कृष्णादेवी -
परिवार में बच्ची की आकस्मिक मृत्यु के भय से माता-पिता में लोहिया को किस रंग लिया गया था?
(a) एक झूला में
(b) मौलिकता को
(c) रमता को
(d) किसी को नहीं -
लोहिया ने लाला-पालन में किस एक महिला का बड़ा योगदान रहा?
(a) सरस्वती
(b) गुलाबदेवी
(c) लालादेवी
(d) मलानदेवी -
लोहिया की शिक्षा चौथी कक्षा तक कहां हुई?
(a) टण्डन स्कूल में
(b) विश्वेश्वरनाथ स्कूल में
(c) टाण्डा में
(d) कालूपुर महमूद प्राइमरी पाठशाला में -
लोहिया की शिक्षा कहां- कहां पर हुई ?
(a) अकबरपुर
(b) बनारस
(c) कलकत्ता
(d) इनमें से सभी -
डॉ. लोहिया ने उच्च शिक्षा कहां प्राप्त की ?
(a) इंग्लैंड
(b) जर्मनी
(c) भारत
(d) अमेरिका -
लोहिया किस जंगलीपन का अवशेष समझते थे ?
(a) परम्परागत कसाटा
(b) परम्परागत शिक्षा
(c) व्यायाम
(d) गुल्ली-डण्डा के खेल -
प्रो. बर्न जोसेफ कौन थे ?
(a) लोहिया के जन्मशिक्षक
(b) प्रख्यात अर्थशास्त्री
(c) उपर्युक्त (a + b) दोनों
(d) अंग्रेज विचारक -
लोहिया ने अपने प्रबंध ‘नामक और सत्याग्रह’ किस भाषा में लिखा था ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) जर्मन
(d) फ्रेंच -
कौन सर्वोन्नत अक्रान्त आंदोलन को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं था ?
(a) लोहिया
(b) नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) आचार्य नरेंद्रदेव -
लोहिया जर्मनी से भारत वापस कब आए ?
(a) 1932 में
(b) 1934 में
(c) 1931 में
(d) 1933 में -
देशभर के समाजवादियों का 1934 में आचार्य नरेंद्रदेव की अध्यक्षता में सम्मेलन कहां हुआ ?
(a) करांची
(b) हरिद्वार
(c) लखनऊ
(d) पटना -
‘विल टू पावर’ किसकी पुस्तक है ?
(a) डॉ. लोहिया
(b) आचार्य नरेंद्रदेव
(c) तिलक
(d) गोखले -
किसने पैसों के लिए ‘हिंदू पंच’ में लेख लिखा ?
(a) अंबेडकर
(b) तिलक
(c) डॉ. लोहिया
(d) नेहरू -
किसने 6 सप्ताह में कांग्रेस आंदोलन को कुचल देने की बीड़ा उठाया था ?
(a) लॉर्ड विलिंगटन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड कर्जन -
‘नया मानस’ किसकी रचना है ?
(a) लोहिया
(b) अंबेडकर
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) गोखले -
1934 में बंबई में समाजवादी दल की स्थापना सम्मेलन में कितने प्रतिनिधि शामिल हुए ?
(a) 160
(b) 150
(c) 170
(d) 78 -
लोहिया ने किस पत्र का सम्पादन किया ?
(a) नवजीवन
(b) हिंदुस्तान
(c) आज
(d) कांग्रेस सोशलिस्ट -
‘भूमि सेना’ का नाम किसने दिया था ?
(a) इंदिरा गांधी
(b) नेहरू
(c) डॉ. लोहिया
(d) विनोबा भावे -
‘डॉ. लोहिया’ किसकी रचना है ?
(a) डॉ. अंबेडकर
(b) नेहरू
(c) आचार्य नरेंद्रदेव
(d) इनमें से कोई नहीं -
‘क्रांति के लिए संगठन’ के लेखक कौन है ?
(a) महर्षि अरविंद
(b) सुभाष बोस
(c) डॉ. लोहिया
(d) डॉ. अंबेडकर -
लोहिया को इलाहाबाद आकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति के कार्यालय में प्रचार विभाग के प्रमुख पद संभालने का निवेदन किसने किया था ?
(a) पं. नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) इंदिरा गांधी -
“इतिहास अपने निश्चित गत के अनुसार घूमता रहता है।” यह कथन है।
(a) डॉ. लोहिया
(b) डॉ. अंबेडकर
(c) रैख्य अली
(d) नेहरू -
‘चक सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) होमी जहांगीर भाभा
(d) डॉ. लोहिया -
लोहिया की ऐतिहासिक धारा ऐतिहासिक विकास की धारा से है -
(a) भिन्न
(b) समान
(c) अश्रुतः समान
(d) लगभग समान -
कथन A : लोहिया मार्क्स तथा गांधी दोनों के विचारों से प्रभावित थे।
कथन R : उन्होंने एक नई समन्वयवादी विचारधारा का समन्वय किया।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा RA की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है पर R गलत है।
(d) A गलत है पर R सही है। -
डॉ. लोहिया किसके द्वारा की गयी इतिहास की व्याख्या को अस्वीकार करते हैं ?
(a) मार्क्स
(b) हीगल
(c) उपर्युक्त (a + b) दोनों
(d) अरस्तू -
डॉ. लोहिया द्वारा प्रतिपादित इतिहास के तीन तत्व हैं -
(a) देशों का उत्थान-पतन होता है।
(b) समाज के अन्दर धर्म जाति का संघर्ष होता रहता है।
(c) सभी समूह शारीरिक सांस्कृतिक ढंग से मिलते भी करते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी -
डॉ. लोहिया ने मार्क्स के किस सिद्धान्त को काफी हद तक स्वीकार किया है ?
(a) वर्ग संघर्ष का सिद्धान्त
(b) पूंजी अधिकरण का सिद्धान्त
(c) हिटलरवादी भौतिकवाद सिद्धान्त
(d) सर्वहारा वर्ग की तानाशाही का सिद्धान्त -
किसने कहा है कि "इतिहास में जाति और वर्गों का संघर्ष दिखाई देता है।"
(a) डॉ. लोहिया
(b) आचार्य नरेंद्रदेव
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) दादाभाई नौरोजी -
लोहिया द्वारा जाति- वर्ग संबंध सिद्धान्त किसकी विचारधारा का एक रूप है ?
(a) अरस्तू
(b) प्लेटो
(c) हीगल
(d) पेरटो -
कौन एशियाई समस्याओं का एशियाई तरीके से हल करने का पक्षधर था ?
(a) डॉ. लोहिया
(b) नेहरू
(c) अंबेडकर
(d) टैगोर -
डॉ. लोहिया ने किस प्रकार के राज्य की कल्पना की है ?
(a) आदर्श राज्य
(b) रामराज्य
(c) तानाशाही राज्य
(d) चौखम्भा राज्य -
निम्न में से किसने जून 1946 में गोवा को स्वतंत्र कराने के लिये एक आंदोलन का सूत्रपात किया था ?
(a) नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) बीजू पटनायक
(d) डॉ. लोहिया -
डॉ. लोहिया की सप्तक्रांति में शामिल हैं -
(a) रंगभेद की समाप्ति
(b) विश्व सरकार का निर्माण
(c) उत्पादन की योजना बंद वृद्धि
(d) इनमें से सभी -
लोहिया धर्म एवं राजनीति का क्या उपयोग चाहते थे ?
(a) समान
(b) अलग-अलग
(c) सहकारी
(d) विध्वंसकारी -
"राजनीति के बिना धर्म निशाना बन जाता है और धर्म के बिना राजनीति कलहकारी बन जाती है" यह कथन किसका है ?
(a) पं. नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) अंबेडकर
(d) डॉ. राममनोहर लोहिया -
धर्म को लोहिया जी कहते थे -
(a) दीर्घकालीन राजनीति
(b) अल्पकालीन राजनीति
(c) समन्वित राजनीति
(d) धूर्त राजनीति -
लोहिया जी अल्पकालीन धर्म किसे कहते थे ?
(a) सम्प्रदाय
(b) धर्म
(c) आतंक
(d) अभिमानी -
बाली मताधिकार एवं चुनी हुई पंचायत का निर्माण कौन चाहता था ?
(a) लोहिया
(b) गांधी
(c) नेहरू
(d) आचार्य नरेंद्रदेव -
"सत्याग्रह द्वारा भी विश्व पंचायत संभव है।" यह कथन है -
(a) महात्मा गांधी का
(b) विनोबा भावे का
(c) आचार्य नरेंद्रदेव का
(d) डॉ. लोहिया का -
लोहिया समर्थक थे -
(a) केंद्रीकरण
(b) विकेंद्रीकरण
(c) विनिवेश
(d) घाटे की अर्थव्यवस्था -
भारत का विभाजन हुआ था ?
(a) 14 अगस्त 1947
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 20 जनवरी 1950
(d) 10 अगस्त 1947 -
"भारत विभाजन के लिये दोषी व्यक्ति" किसकी पुस्तक है ?
(a) डॉ. अंबेडकर
(b) मौलाना आजाद
(c) मोरारजी देसाई
(d) लोहिया -
"इंडिया बिट्स चाइना" किसकी विचारधारा पुस्तक है ?
(a) मौलाना
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. राधाकृष्णन
(d) डॉ. लोहिया -
डॉ. लोहिया ने भारत के विभाजन के लिये जिम्मेदार माना है -
(a) ब्रिटिश शासन की कूटनीति
(b) जनता में साहस का अभाव
(c) गांधी की अहिंसावादी नीति
(d) इनमें से सभी -
लोहिया जी समाजवाद का आधार मानते थे -
(a) समानता
(b) लोकतंत्र
(c) उपर्युक्त (a + b) दोनों
(d) राष्ट्रीयकरण की नीति -
भारतीय समाजवादी दल का निर्माण किस वर्ष हुआ ?
(a) 1955 में
(b) 1956 में
(c) 1957 में
(d) 1954 में -
'इजरायल टूथपिक पॉलिटिक्स' किसकी रचना है ?
(a) नेहरू की
(b) गांधी की
(c) आचार्य नरेंद्रदेव की
(d) डॉ. लोहिया की -
'परमानेंट सिविल डिसओबिडिएन्स' सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है ?
(a) आचार्य नरेंद्रदेव
(b) डॉ. लोहिया
(c) डॉ. अंबेडकर
(d) डॉ. राजाराम -
लोहिया के समाजवादी सहयोगी थे ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) अशोक मेहता
(c) (a + b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
'इक्वल डिसेंट' का सिद्धांत प्रतिपादित किया था -
(a) डॉ. लोहिया
(b) डॉ. अंबेडकर
(c) नेहरू
(d) एकनाथ गोड़बोले -
"एक नया देश को बनाओ" नारा किसका था ?
(a) डॉ. अंबेडकर
(b) नेहरू
(c) डॉ. लोहिया
(d) नरेंद्र मोदी -
"मैन काइंड" नामक सामाजिक पत्रिका का संपादन किसने किया ?
(a) डॉ. लोहिया
(b) डॉ. अंबेडकर
(c) नेहरू
(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र -
'झीगोलॉजी' किसकी रचना है ?
(a) नेहरू की
(b) डॉ. लोहिया की
(c) महर्षि अरविंद की
(d) स्वामी विवेकानंद की -
'स्माल यूनिट मशीन' का लेखक कौन है ?
(a) महामना मालवीय
(b) पी. एन. बस्सी
(c) डॉ. राधाकृष्णन
(d) डॉ. लोहिया -
'आरोगल्स बिटवीन क्लास एण्ड कास्ट' नामक पुस्तक के लेखक हैं -
(a) डॉ. लोहिया
(b) डॉ. कृष्णामूर्ति
(c) डॉ. अंबेडकर
(d) ज्योतिबा फुले -
डॉ. लोहिया ने ट्रस्ट्रीशिप पर लोकसभा में किस वर्ष एक विधेयक पेश करने की कोशिश की ?
(a) 1965 में
(b) 1966 में
(c) 1967 में
(d) 1968 में -
1936 में लखनऊ में हुए कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) डॉ. लोहिया
(b) महात्मा गांधी
(c) पं. नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस -
किसान मजदूर प्रजा पार्टी का विलय कब समाजवादी दल में हुआ ?
(a) 1955 में
(b) 1954 में
(c) 1952 में
(d) 1951 में -
समाजवादी राजनीतिक कार्यक्रम को कांग्रेस द्वारा कब स्वीकार किया गया था ?
(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1944 में
(d) 1945 में -
किसकी अध्यक्षता में 1947 में समाजवादी दल का कानपुर अधिवेशन हुआ था ?
(a) आचार्य नरेंद्रदेव
(b) अशोक मेहता
(c) डॉ. लोहिया
(d) जयप्रकाश नारायण -
किस वर्ष कांग्रेस समाजवादी दल का नाम 'समाजवादी दल' कर दिया गया ?
(a) 1947 में
(b) 1946 में
(c) 1948 में
(d) 1945 में -
प्रजा समाजवादी दल का गठन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1955 में
(d) 1949 में -
समाजवाद एवं गांधीवादी विचारधारा का सम्मिश्रण किया गया -
(a) पी. एस. पी. में
(b) किसान-मजदूर प्रजा पार्टी में
(c) समाजवादी दल में
(d) इनमें से सभी -
समाजवादी दल का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1950 में
(b) 1956 में
(c) 1955 में
(d) 1953 में -
किस सरकार ने डॉ. लोहिया से क्षमा याचना की थी ?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका -
"जाति एवं वर्ण का उतार-चढ़ाव होता रहा है।" यह कथन है
(a) डॉ. अंबेडकर का
(b) वी. डी. तिलक का
(c) डॉ. लोहिया का
(d) आचार्य नरेंद्रदेव का -
"शादी और दूसरों सार्वजनिक कार्यक्रम को भ्रष्ट कर सकते हैं।" यह कथन है
(a) डॉ. राममनोहर लोहिया
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) अशोक मेहता
(d) आचार्य नरेंद्रदेव -
सूची - I को सूची - II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
सूची - I
A. लोहिया का जन्म
B. किसी संयुक्त समाजवादी दल अधिवेशन
C. समाजवादी दल एवं किसान मजदूर प्रजा पार्टी के विलय का विरोध
D. लोहिया की भारत वापसी
सूची - II
1. 23 मार्च
2. 1966 ई.
3. आचार्य नरेंद्रदेव
4. 1932 ई.
कूट:
(a) A - 1, B - 4, C - 2, D - 3
(b) A - 4, B - 3, C - 1, D - 2
(c) A - 1, B - 2, C - 3, D - 4
(d) A - 3, B - 1, C - 4, D - 2 -
'जन' नामक हिंदी पत्रिका का संपादन किसने किया ?
(a) नरेंद्रदेव
(b) आशीष कोहली
(c) डॉ. लोहिया
(d) अशोक मेहता -
1948 में समाजवादियों ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में भाग नहीं लिया था ?
(a) नासिक
(b) बंबई
(c) गोहाटी
(d) कलकत्ता -
संयुक्त समाजवादी दल का गठन कब हुआ ?
(a) 1943 में
(b) 1942 में
(c) 1944 में
(d) 1946 में -
P.S.P. का पूरा नाम क्या था ?
(a) प्रजा समाजवादी दल
(b) प्रजा समाजवादी पार्टी
(c) प्रजातांत्रिक समाज पार्टी
(d) पीपुल्स सोशल पार्टी
|