लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 15 - मानवेन्द्र नाथ राय और जयप्रकाश नारायण

Manvendra Nath Rai And JayPrakash Narayan

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. मानेन्द्र नाथ राय का जन्म कहाँ हुआ था?
    (a) कलकत्ता
    (b) पटना
    (c) भुवनेश्वर
    (d) चंडीगढ़

  2. मानेन्द्र नाथ राय का जन्म किस सन में हुआ था?
    (a) 1886 ई०
    (b) 1187 ई०
    (c) 1890 ई०
    (d) 1885 ई०

  3. किसका बचपन का नाम नरेन्द्र नाथ भट्टाचार्य था?
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) मानेन्द्र नाथ राय
    (c) भीमराव अंबेडकर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. मानेन्द्र नाथ राय पर किसका प्रभाव पड़ा?
    (a) स्वामी विवेकानन्द
    (b) स्वामी. प्रभावती
    (c) दयानन्द सरस्वती
    (d) उक्त सभी

  5. नाथ जी को किसने प्रभावित किया?
    (a) विपिनचन्द्र पाल
    (b) अरविन्द. घोष
    (c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
    (d) उक्त सभी

  6. किस घटनामे राय जी को कठोर दण्ड दिया गया?
    (a) हावर्ड हण्ड्रड
    (b) लाहौर षड्यन्त्र
    (c) काकोरी षड्यन्त्र
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. हावर्ड षड्यन्त्र में मानेन्द्र नाथ राय को किस सन में दण्ड मिला?
    (a) सन 1915
    (b) सन 1910
    (c) सन 1912
    (d) सन 1916

  8. राजनीतिक इकाई के सम्बन्ध में मानेन्द्र नाथ राय को कब गिरफ्तार किया गया?
    (a) 1918
    (b) 1910
    (c) 1920
    (d) 1915

  9. क्रान्तिकारी कार्यों की प्रेरणा मानेन्द्र जी को किससे मिली?
    (a) जितिन मुखर्जी
    (b) लाला लाजपत राय
    (c) विपिन चन्द्र
    (d) सुभाष चन्द्र. बोस

  10. शासन चलाने करने के लिए मानेन्द्र नाथ राय को कहाँ भेजा गया?
    (a) इंग्लैण्ड
    (b) सिंगापुर
    (c) लाहौर
    (d) जर्मनी

  11. मैक्सिको के समाजवादी आन्दोलन को अन्तर्राष्ट्रीय दिशा किसने प्रदान की?
    (a) मानेन्द्रनाथ राय
    (b) विपिनचन्द्र
    (c) जितिन राय
    (d) इनमें से कोई नहीं

  12. साम्यवादी दलों की स्थापना मैक्सिको में किसने की?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) नेहरू
    (c) अंबेडकर
    (d) मानेन्द्रनाथ राय

  13. राय जी ने अपनी बौद्धिक प्रवृत्ति से किसको प्रभावित किया?
    (a) लेनिन
    (b) बटलेर
    (c) नेहरू
    (d) शास्त्री

  14. किस सन में राय जी सक्रिय रूप से भारतीय राजनीति में कूद पड़े?
    (a) 1940
    (b) 1950
    (c) 1936
    (d) 1980

  15. 'League of Radical Congressman' पार्टी किसके विरोध में बनाई गई?
    (a) कांग्रेस के
    (b) समाजवादी के
    (c) उग्रवादी के
    (d) स्वतंत्र के

  16. किस सन में राय जी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस को छोड़ दिया?
    (a) 1950
    (b) 1940
    (c) 1960
    (d) 1970

  17. रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना किसने की?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) अंबेडकर
    (c) जितिनदास
    (d) मानेन्द्र नाथ राय

  18. रायजी की प्रथम अवधि में सम्बन्धता से राजनीति—
    (a) एक राष्ट्र
    (b) एक वर्ग
    (c) एक व्यक्ति
    (d) उक्त सभी

  19. ‘नेशनलिज्म एण्ड डेमोक्रेसी’ के लेखक हैं—
    (a) एम०एन० राय
    (b) एम०के० गांधी
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) इनमें से कोई नहीं

  20. मानेन्द्र नाथ राय की रचनाएँ हैं—
    (a) इंडिया इन ट्रांजिशन
    (b) न्यू ह्युमनिज्म
    (c) नेशनलिज्म एण्ड डेमोक्रेसी
    (d) उक्त सभी

  21. राय जी का राजनीतिक दर्शन पूर्णतया किस चिन्तन पर आधारित है?
    (a) वैज्ञानिक
    (b) सामाजिक
    (c) यथार्थवादी
    (d) नैतिक

  22. राय कैसे विचारक थे—
    (a) समाजवादी
    (b) भौतिकवादी
    (c) वैज्ञानिक
    (d) रूढ़िवादी

  23. ‘दि आइड मैन ऑफ ऑपरेशन’ किसकी पुस्तक है—
    (a) राजाराम मोहन राय
    (b) विपिन चन्द्र
    (c) मानेन्द्र नाथ राय
    (d) जितिन दास

  24. एक क्रान्तिकारी मार्क्सवादी के रूप में राय के जीवन की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
    (a) मैक्सिको
    (b) काठमांडू
    (c) सिंगापुर
    (d) इंग्लैण्ड

  25. राय ‘कमिन्टर्न’ से कब निष्कासित किये गये?
    (a) सन 1928
    (b) सन 1930
    (c) सन 1950
    (d) सन 1940

  26. ‘इण्डिया इन्ट्रांजिशन एंड सॉल्यूशन’ पुस्तक के रचनाकार हैं—
    (a) राजाराम मोहन राय
    (b) महात्मा गांधी
    (c) अंबेडकर
    (d) राय

  27. विश्व के ‘नवीन मानवतावाद’ की योजना किसने प्रस्तुत की?
    (a) राय
    (b) जितिनदास
    (c) लोहिया
    (d) गांधी

  28. किसके अनुसार मार्क्स का भौतिकवाद अवैज्ञानिक तथा कठोरपंथी है—
    (a) डॉ० अंबेडकर
    (b) जितिन दास
    (c) लोहिया
    (d) राय जी

  29. राय ने किसके द्वन्द्वात्मक दर्शन का पूरी तरह से विरोध किया?
    (a) मार्क्स
    (b) लेनिन
    (c) उक्त दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  30. इतिहास में किसकी सृजनात्मक शक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है—
    (a) जनता की
    (b) व्यक्ति की
    (c) नागरिक की
    (d) विश्व की

  31. राय के अनुसार दार्शनिक दृष्टि से इतिहास के भौतिकवादी तथ्य की किसकी सृजनात्मक भूमिका को स्वीकार करना पड़ेगा?
    (a) बुद्धि की
    (b) बल की
    (c) शक्ति की
    (d) राष्ट्र की

  32. राय ने अपने मानवतावाद को किस शताब्दी के फ्रांस और जर्मनी के मानवतावादी सम्प्रदायों से भिन्न स्वीकारा?
    (a) 18वीं
    (b) 19वीं
    (c) 20वीं
    (d) 18वीं

  33. नवीन मानवतावाद किस पर आधारित है?
    (a) भौतिक विज्ञान
    (b) समाजशास्त्र
    (c) कार्य विज्ञान
    (d) उक्त सभी

  34. नव-मानवतावाद आधारित है—
    (a) लौकिक आत्मा
    (b) पारलौकिक ज्ञान
    (c) अध्यात्म
    (d) इनमें से कोई नहीं

  35. राय जी किससे प्रभावित थे—
    (a) हेरिसन
    (b) बेंजम
    (c) शॉएरबरी
    (d) उक्त सभी

  36. “व्यक्ति के जीवन और उसके व्यक्तित्व में तर्क और विवेक सार्वभौमिक सम्बन्ध की प्रतिष्ठा है।” यह कथन किसका है?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) बी० आर० अम्बेडकर
    (c) उक्त दोनों
    (d) राय

  37. नैतिकता कैसी शक्ति है?
    (a) आन्तरिक
    (b) बाह्य
    (c) मध्य
    (d) निम्न

  38. राय ने किसको समाज का मूल आदर्श बताया है?
    (a) जनता को
    (b) विश्व को
    (c) व्यक्ति को
    (d) उक्त सभी

  39. वैज्ञानिक स्वतन्त्रता को किसने मानवतावाद का आधार माना है?
    (a) मानेन्द्रनाथ राय
    (b) राम मनोहर लोहिया
    (c) बाल गंगाधर
    (d) गोविन्द दास

  40. राय ने स्वतंत्रता के कितने आधार बताये हैं?
    (a) पाँच
    (b) चार
    (c) तीन
    (d) सात

  41. राय के अनुसार स्वतंत्रता के आधार हैं?
    (a) मानववाद
    (b) व्यक्तिवाद
    (c) विवेकवाद
    (d) उक्त सभी

  42. राय के मौलिक मानवतावाद को जाना जाता है—
    (a) नवीन मानवतावाद
    (b) उपयोज्य मानवतावाद
    (c) वैज्ञानिक मानवतावाद
    (d) उक्त सभी

  43. मानव जाति का मूल कौन है?
    (a) मानव
    (b) मनुष्य
    (c) व्यक्ति
    (d) लोग

  44. कौन स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है?
    (a) मनुष्य
    (b) ईश्वर
    (c) वैज्ञानिक
    (d) जनता

  45. राय के विचार से क्या घटते अन्धविश्वास का प्रतीक है?
    (a) ज्ञान
    (b) अध्यात्म
    (c) शिष्टाचार
    (d) व्यवहार

  46. मानवतावाद का प्रमुख आधार है—
    (a) भौतिकता
    (b) नैतिकता
    (c) सामाजिकता
    (d) स्वतंत्रता

  47. राय द्वारा लोकतान्त्रिक व्यवस्था को किस रूप में स्वीकार किया गया?
    (a) सांकेतिक लोकतन्त्र
    (b) विकेन्द्रित लोकतन्त्र
    (c) स्थापित लोकतन्त्र
    (d) उक्त सभी

  48. राय की मत मानवतावाद की सीमाएँ थीं—
    (a) मानवीय
    (b) स्पष्ट पद्धति
    (c) व्यावहारिक
    (d) उक्त सभी

  49. राय जी कितने वर्ष तक जेल में रहे?
    (a) 8 वर्ष
    (b) 6 वर्ष
    (c) 7 वर्ष
    (d) 9 वर्ष

  50. राय जी कितने वर्ष तक भारत में निवासित रहे?
    (a) 10 वर्ष
    (b) 12 वर्ष
    (c) 18 वर्ष
    (d) 15 वर्ष

  51. राय जी ने किसकी वकालत की थी?
    (a) वैज्ञानिक
    (b) राजनीतिक
    (c) धार्मिक
    (d) ऐतिहासिक

  52. सुमेलित कीजिए :
    A. बांकीम चन्द्र - 1. आनन्द मठ
    B. मानेन्द्र राय - 2. कानपुर षड्यन्त्र केस
    C. मानेन्द्र राय - 3. नरेन्द्र नाथ
    D. प्रथम काल - 4. 1901-1915
कूट : 
 
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 1 4 (c) 3 1 4 2 (d) 4 2 1 3 

53. रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी से सम्बंधित थे—
(a) महात्मा गांधी
(b) मानेन्द्र राय
(c) नेहरू
(d) अंबेडकर

  1. आधुनिक विज्ञान के दार्शनिक परिणाम पुस्तक में कितने पृष्ठ हैं—
    (a) पाँच हजार
    (b) तीन हजार
    (c) छह हजार
    (d) सात हजार

  2. इन इंडिया के लिए राय जी किस वर्ष पलायन किए?
    (a) 1920
    (b) 1916
    (c) 1914
    (d) 1915

  3. जितिन मुखर्जी के बायाँ हाथ थे?
    (a) विपिन चन्द्र पाल
    (b) मानेन्द्र नाथ राय
    (c) राजाराम मोहन राय
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1886 में किस तारीख को हुआ?
    (a) 28 फरवरी
    (b) 6 फरवरी
    (c) 10 मार्च
    (d) 25 मई

  5. किस आंदोलन के दौरान राय भूमिका क्रांतिकारी आंदोलन में शामिल हुए –
    (a) बंग-भंग
    (b) जलियांवाला बाग
    (c) नासिक विद्रोह
    (d) अलीपुर कांड

  6. बंगाल विभाजन किस वर्ष हुआ ?
    (a) 1905
    (b) 1906
    (c) 1908
    (d) 1910

  7. हावड़ा षड्यंत्र की घटना किस वर्ष घटी ?
    (a) 1907
    (b) 1910
    (c) 1911
    (d) 1912

  8. जितिन मुखर्जी कौन था ?
    (a) बंगाल का क्रांतिकारी
    (b) महाराष्ट्र का आतंकी
    (c) गुजरात का सहकारी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  9. मैक्सिको में साम्यवादी दल-की नेशनल कांग्रेस के प्रथम चेयरमैन थे -
    (a) मानेन्द्र नाथ राय
    (b) गोडले
    (c) विपिन चन्द्र पाल
    (d) श्यामकृष्ण वर्मा

  10. राय के मार्क्सवाद की ओर प्रेरित किया था -
    (a) लेनिन
    (b) स्टालिन
    (c) माइकेल बोरडिन
    (d) मार्क्स

  11. राय ने मैक्सिको में साम्यवादी दल की स्थापना किस वर्ष की ?
    (a) सन 1919
    (b) सन 1920
    (c) सन 1925
    (d) सन 1930

  12. किसने गाँधीवाद को एक प्रतिक्रियावादी सामाजिक दर्शन बताया ?
    (a) एम. एन. राय
    (b) मार्क्स
    (c) डॉ. लोहिया
    (d) आचार्य नरेंद्रदेव

  13. राय ने साप्ताहिक ‘स्वतन्त्र भारत’ की नींव किस वर्ष डाली थी ?
    (a) 1938
    (b) 1937
    (c) 1940
    (d) 1936

  14. कांग्रेस की नीति पर राय ने किसके जरिए कटोर प्रहार किया ?
    (a) स्वतंत्र भारत
    (b) हिन्दुस्तान
    (c) न्यू हेराल्ड
    (d) जनमोर्चा

  15. स्वतंत्र भारत का नाम रेडिकल ह्युमिनिस्ट किस वर्ष रखा गया ?
    (a) 1949 में
    (b) 1950 में
    (c) 1946 में
    (d) 1941 में

  16. किस वर्ष के आस-पास राय राष्ट्रीय आज़ादीपथवादी थे ?
    (a) 1910 में
    (b) 1909 में
    (c) 1911 में
    (d) 1901 में

  17. राय के प्रथम अवधि में स्वतंत्रता का अर्थाभास क्या था ?
    (a) एक व्यक्ति की स्वतंत्रता
    (b) एक राष्ट्र की स्वतंत्रता
    (c) विचारों की स्वतंत्रता
    (d) ये सभी

  18. राय क्या-क्या थे ?
    (a) एक राजनीतिक कार्यकर्ता
    (b) एक लेखक
    (c) एक विचारक
    (d) इनमें से सभी

  19. ‘फासिज्म’ का लेखक कौन है ?
    (a) केतल देसाई
    (b) जितिन मुखर्जी
    (c) दादाभाई नौरोजी
    (d) एम. एन. राय

  20. राय के प्रारम्भिक क्रान्तिकारी जीवन में इन पर प्रभाव पड़ा -
    (a) आनन्द मठ
    (b) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
    (c) ए० बी० घोसे
    (d) बंगाल विभाजन

  21. राय अपने प्रारम्भिक चिन्ताकाल में कहे जाते हैं
    (a) आदर्शवादी
    (b) यथार्थवादी
    (c) रहस्यवादी
    (d) रोमांटिक क्रान्तिकारी

  22. राय के अनुसार भगवद्गीता अनुमति देती है -
    (a) आतंकवादी उपायों का
    (b) शांतिपूर्ण उपायों का
    (c) आदर्शवादी उपायों का
    (d) यथार्थवादी उपायों का

  23. राय का राजनीतिक दर्शन आधारित है
    (a) वैज्ञानिक चिन्तन
    (b) यथार्थवाद
    (c) आदर्शवाद
    (d) इनमें से सभी

  24. राय के वैज्ञानिक राजनीति का अर्थ किससे भिन्न था ?
    (a) हाल्स से
    (b) स्पिनोजा से
    (c) (a) और (b) दोनों से
    (d) वेच्स से

  25. व्हाट इज माक्र्सिस्म किसकी रचना है ?
    (a) एम. एन. राय की
    (b) लेनिन की
    (c) मार्क्स की
    (d) एंजेल्स की

  26. राय ने अध्यात्मवाद के स्थान पर किसको महत्व दिया ?
    (a) भौतिकवाद
    (b) समाजवाद
    (c) राष्ट्रीयता
    (d) आदर्शवाद

  27. “भौतिकवाद प्रकृति के यथार्थ ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है।” यह विचार था-
    (a) एम. एन. राय
    (b) मार्क्स
    (c) हीगेल
    (d) स्पिनोजा

  28. “माइंड इन फिलॉसफी” किसकी रचना है ?
    (a) एम. एन. राय
    (b) डिस्रैली
    (c) राजा राममोहन
    (d) मैक्सवेल

  29. हिन्दुवाद के आलोचक के रूप में जाना जाता है ?
    (a) एम. एन. राय
    (b) लेनिन
    (c) क्रासविले
    (d) राजा राममोहन

  30. एक क्रान्तिकारी मार्क्सवादी के रूप में राय के जीवन की शुरुआत हुई ?
    (a) पेरिस
    (b) रूस
    (c) मैक्सिको
    (d) जर्मनी

  31. कथन A : राय को 1928 में 'कामिन्टर्न' से निष्कासित कर दिया गया ।
    कथन R : रूसी मानववादियों को मार्क्सवाद की आलोचना बर्दाश्त नहीं था।
    कूट :
    (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
    (b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
    (c) A सही है, परन्तु R गलत है।
    (d) A गलत है, परन्तु R सही है।

  32. अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में राय दूर होते गये
    (a) मार्क्सवाद
    (b) यथार्थवाद
    (c) आदर्शवाद
    (d) व्यवहारवाद

  33. राय ने व्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्ति की लालसा को माना है -
    (a) स्वार्थ
    (b) अश्रार्थी
    (c) चिन्तन
    (d) तार्किक

  34. "विवेक" ही व्यक्ति को समाजशक्ति सिखाता है", यह कथन है -
    (a) मैक्वेले का
    (b) लेनिन का
    (c) स्टालिन का
    (d) एम. एन. राय का

  35. राय ने व्यक्ति की स्वतंत्रता पर किसका नियंत्रण माना है ?
    (a) विवेक
    (b) आदर्श
    (c) व्यवहार
    (d) स्वानुशासन

  36. राय ने किसका विरोध किया है -
    (a) पूँजीवादी लोकतन्त्र
    (b) साम्यवाद
    (c) उपर्युक्त (a + b) दोनों
    (d) आदर्शवाद

  37. राय ने सच्चे लोकतन्त्र की स्थापना के लिये किसकी कार्यप्रणाली को ठुकरा दिया ?
    (a) राजनीतिक दलों
    (b) व्यक्तियों
    (c) आदर्शवादियों
    (d) सरकारों

  38. समाज में नैतिक उत्थान के लिए राय ने किसको माध्यम करने का सुझाव दिया ?
    (a) दल पद्धति
    (b) सरकार
    (c) व्यक्तिवाद
    (d) अराजकता

  39. राय ने आर्थिक क्षेत्र में समर्थन किया है ?
    (a) केंद्रीकरण
    (b) विकेन्द्रीकरण
    (c) हस्तक्षेप
    (d) लेसेज फेयर

  40. राय ने राजनीतिक लोकतंत्र का आधार माना है -
    (a) राजनीतिक विकेन्द्रीकरण
    (b) आर्थिक विकेन्द्रीकरण
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) हस्तक्षेप की नीति

  41. राय स्वाधीन राष्ट्रीयता के विरोधी क्यों थे ?
    (a) मानवतावादी होने के कारण
    (b) आदर्शवादी होने के कारण
    (c) केन्द्रवाद विरोधी होने के कारण
    (d) इनमें से सभी

  42. किसका मानना था कि "साम्यवादी विचारकों ने व्यक्ति के आम गौरव को ठेस पहुँचाई है"
    (a) महात्मा गांधी
    (b) अरविन्द घोष
    (c) टैगोर
    (d) एम. एन. राय

  43. 'द फ्यूचर ऑफ इंडियन पोलिटिक्स' किसकी रचना है ?
    (a) महात्मा गांधी की
    (b) एम. एन. राय की
    (c) अटल बिहारी वाजपेयी की
    (d) विवेकानन्द की

  44. राष्ट्रवाद है -
    (a) राष्ट्रीयता
    (b) अन्तरराष्ट्रीयवाद
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  45. राय ने व्यक्ति के नैतिक पतन के लिये जिम्मेदार माना है -
    (a) वर्तमान दल पद्धति
    (b) स्वतंत्रता
    (c) ब्रिटिश शासन व्यवस्थाएं
    (d) इनमें से सभी

  46. किसने राष्ट्र को एक प्रतिक्रियावादी प्रवृत्ति बताते हुए प्रत्येक देश एवं समाज को इससे बचने का सुझाव दिया -
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) उर्मी बैंथम ने
    (c) एम. एन. राय ने
    (d) मार्क्स ने

  47. ‘साइंटिफिक पालिटिक्स’ किसकी रचना है ?
    (a) हूगो
    (b) बैंथम
    (c) हाब्स
    (d) एम. एन. राय

  48. ‘नवीन मानवतावाद’ के लेखक कौन है ?
    (a) एम. एन. राय
    (b) कोटिल्य
    (c) स्वामी विवेकानंद
    (d) अरविंद घोष

  49. राय ने अपने किस ग्रंथ में एक नवीन समाज की रचना की योजना विश्व के समक्ष प्रस्तुत की है
    (a) फासिज्म
    (b) मेटेरियलिज्म
    (c) न्यू ह्युमिनिज्म
    (d) इनमें से कोई नहीं

  50. कौन जीवन में मूल्यों को प्रथम स्थान देता है ?
    (a) नव मानवतावाद
    (b) आदर्शवाद
    (c) व्यवहारवाद
    (d) यथार्थवाद

  51. किसने स्वतंत्रता को एक जीववैज्ञानिक पैतृक संपत्ति माना है ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) टैगोर
    (c) लेनिन
    (d) एम. एन. राय

  52. ‘रोमांटिसिज्म एंड रिवोल्यूशन’ किसकी रचना है ?
    (a) कार्ल मार्क्स
    (b) एंजेल
    (c) हेमरशील्ड
    (d) एम. एन. राय

  53. किसने कहा है कि - "मार्क्स का भौतिकवाद अवैज्ञानिक तथा कट्टरपंथी है।"
    (a) लेनिन का
    (b) अब्राहम लिंकन का
    (c) एम. एन. राय का
    (d) स्वामी सत्यानंद का

  54. एम. एन. राय के अनुसार स्वतंत्रता के आधार हैं -
    (a) मानवतावाद
    (b) व्यक्तिवाद
    (c) विवेकानंद
    (d) इनमें से सभी

  55. इतिहास की मानवतावादी व्याख्या को दोषपूर्ण बताया है -
    (a) एम. एन. राय ने
    (b) गांधी ने
    (c) टैगोर ने
    (d) नेहरू ने

  56. किसके अनुसार "विचार स्वयं नहीं होते, वे शारीरिक क्रियाओं से नियंत्रित होते हैं।"
    (a) बांकीम चन्द्र चटर्जी
    (b) टैगोर
    (c) दादाभाई नौरोजी
    (d) एम. एन. राय

  57. किसने मार्क्स के मध्य वर्ग के लोग की धारणा को गलत माना है ?
    (a) नेहरू
    (b) अरविंद
    (c) महात्मा गांधी
    (d) एम. एन. राय

  58. भारत द्वारा प्रतिपादित स्वतंत्र वर्ग के अधिनायकवाद की आलोचना की है -
    (a) एम. एन. राय
    (b) बैंथम
    (c) हाब्स
    (d) गांधी

  59. राय के मौलिक मानववाद को माना जाना चाहिए -
    (a) मार्क्सवाद का संशोधन
    (b) मार्क्सवाद का परिणाम
    (c) मार्क्सवाद की व्याख्या
    (d) इनमें से कोई नहीं

  60. किस दार्शनिक विचारकों से मानववादी प्रवृत्तियाँ पायी जाती हैं ?
    (a) फायरबाख
    (b) मार्क्स
    (c) हीगेल
    (d) इनमें से सभी

  61. अपने मानवतावादी दर्शन में राय प्रभावित थे ?
    (a) हेरिसन
    (b) बैंथम
    (c) शॉएरबरी
    (d) इनमें से सभी

  62. राय का मानववाद आधारित है -
    (a) विवेक
    (b) लौकिक आत्मा
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) आदर्शवाद

  63. अध्यात्मवाद को कौन अन्धविश्वास कहता है ?
    (a) अरविन्द
    (b) सिसरो
    (c) अरस्तू
    (d) एम. एन. राय

  64. “व्यक्ति के जीवन तथा उसके व्यक्तित्व में तर्क और विवेक सार्वभौमिक सम्बन्ध की प्रतिष्ठान है।” यह कथन है -
    (a) मार्क्स
    (b) लेनिन
    (c) एम. एन. राय
    (d) अरविन्द घोष

  65. “नैतिकता के आधार पर राजनीति की वकालत की है।” यह कथन है -
    (a) एम. एन. राय का
    (b) विवेकानन्द का
    (c) स्वामी रामतीर्थ का
    (d) स्वामी दयानन्द दास का

  66. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
    सूची-I
    A. साइंटिफिक पॉलिटिक्स 
    B. सन 1919 
    C. सन 1910 
    D. सन 1949 

    सूची-II
    1. एम. एन. राय 
    2. एम. एन. राय की रूस यात्रा 
    3. हावड़ा षड्यंत्र 
    4. रेडिकल ह्युमिनिस्ट की स्थापना 

    कूट
    (a) 1 2 4 3 
    (b) 1 2 3 4 
    (c) 4 3 2 1 
    (d) 3 2 1 4

  67. स्वतंत्र भारत का प्रकाशन एम. एन. राय ने आरम्भ किया था -
    (a) 1937 में
    (b) 1938 में
    (c) 1940 में
    (d) 1943 में
  1. राय ने अपने नवमानवतावाद में शिक्षा दी है -
    (a) विश्व बंधुत्व की
    (b) राष्ट्रवाद की
    (c) समाजवाद की
    (d) व्यवहारवाद की

  2. किसके समान राय विश्व बंधुत्व में विश्वास करते थे ?
    (a) टैगोर
    (b) गांधी
    (c) अरविन्द
    (d) इनमें से सभी

  3. ‘विश्व संघ’ की स्थापना का सुझाव दिया गया था ?
    (a) एम. एन. राय
    (b) टैगोर
    (c) तिलक
    (d) गोखले

  4. मौलिक मानववाद के दर्शन होते हैं -
    (a) प्रोटेस्टन्स
    (b) इस्रामस्मस
    (c) बुकानन
    (d) इनमें से सभी

  5. किसने कहा कि - “मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है”
    (a) एम. एन. राय
    (b) हर्डर
    (c) प्रोटेस्टन्स
    (d) विको

  6. कौन मनुष्य को भाग्यवश के स्थान पर पुरूषार्थ के हाथों में समर्पित करता है ?
    (a) गांधी
    (b) टैगोर
    (c) अरविन्द
    (d) एम. एन. राय

  7. निम्न में से किसकी प्रतिभा रचनात्मक न होकर विकसितात्मक थी ?
    (a) एम. एन. राय की
    (b) गांधी की
    (c) टैगोर की
    (d) मदनमोहन मालवीय की

  8. किसने अध्यात्मवाद एवं भारतीय संस्कृति की उपेक्षा की है ?
    (a) गांधी
    (b) मदनमोहन मालवीय
    (c) टैगोर
    (d) एम. एन. राय

  9. मानेन्द्र नाथ राय ने ध्वंसात्मक दृष्टिकोण अपनाया है
    (a) गांधी के प्रति
    (b) गांधीवाद के प्रति
    (c) उपर्युक्त (a + b) दोनों
    (d) मानव के प्रति

  10. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
    (a) 1902
    (b) 1910
    (c) 1889
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. 1934 में ‘भारतीय कांग्रेस समाजवादी’ दल की स्थापना किसने की?
    (a) अम्बेडकर
    (b) नेहरू
    (c) जयप्रकाश नारायण
    (d) लोहिया

  12. कौन समाजवाद को सामाजिक-आर्थिक पुनर्निर्माण का एक सम्पूर्ण सिद्धान्त मानते थे?
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) लोहिया
    (c) नेहरू
    (d) इनमें से कोई नहीं

  13. कथन – जयप्रकाश नारायण ने समाजवादी विचारधारा से जनता को समाजवादी राजनीति आधिपत्य तथा देशी समाजवाद की दासत से मुक्त कराने की दिशा में मोड़ दिया।
    कारण – समाजवादी दर्शन में दो मुद्दों का समायोजन बनाया-राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम तथा सामाजिक क्रान्ति।

    (a) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन की सही व्याख्या करता है। 
    (b) कथन व कारण दोनों सही हैं, परंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है। 
    (c) कथन सही है, परंतु कारण गलत है। 
    (d) कथन गलत व कारण सही है।   

  14. ‘जनता समाज’ उद्धाटन किस सन में हुआ था?
    (a) 1973
    (b) 1974
    (c) 1954
    (d) इनमें से कोई नहीं
  1. ‘लोक नायक’ के नाम से किस भारतीय नेता को जाना जाता है?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) तिलक
    (d) जयप्रकाश नारायण

  2. जयप्रकाश नारायण ने किस आंदोलन में भाग लेकर राजनीति में प्रवेश किया?
    (a) असहयोग आंदोलन
    (b) चम्पारण आंदोलन
    (c) किसान मजदूरों का आंदोलन
    (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

  3. 1934 में आचार्य नरेंद्रदेव और अन्य साथियों के सहयोग से जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस के अन्दर किस पार्टी की स्थापना की?
    (a) कांग्रेस समाजवादी पार्टी
    (b) समाजवादी पार्टी
    (c) साम्यवादी पार्टी
    (d) मानवतावादी पार्टी

  4. जयप्रकाश नारायण ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाने का सुझाव दिया?
    (a) एकदलीय लोकतंत्र
    (b) दलविहीन लोकतंत्र
    (c) द्वि-दलीय लोकतंत्र
    (d) बहुदलीय लोकतंत्र

  5. जयप्रकाश नारायण ने समाजवादी दर्शन के दो मुद्दों का समायोजन बनाया
    (a) राष्ट्रीय स्वतंत्रता
    (b) सामाजिक क्रान्ति
    (c) (a) और (b) दोनों गलत
    (d) (a) और (b) दोनों

  6. जयप्रकाश नारायण ने कौन-सी क्रान्ति चलाई?
    (a) सम्पूर्ण क्रान्ति
    (b) सामाजिक क्रान्ति
    (c) नमक क्रान्ति
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. ‘सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस’ कब मनाया जाता है?
    (a) 1974
    (b) 1973
    (c) 1974
    (d) 1902

  8. बिहार आन्दोलन किसने किया?
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) महात्मा गांधी
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) बी. आर. अम्बेडकर

  9. जयप्रकाश नारायण किस जेल से भागे?
    (a) हजारीबाग सेंट्रल जेल
    (b) आगरा सेंट्रल जेल
    (c) तिहाड़ जेल से
    (d) इनमें से कोई नहीं

  10. जयप्रकाश नारायण दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 2 अक्टूबर
    (b) 11 अक्टूबर
    (c) 13 अप्रैल
    (d) इनमें से कोई नहीं

  11. ‘लोकतंत्र बचाओ दिवस’ किसके जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है?
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) महात्मा गांधी
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) इन्दिरा गांधी

  12. ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ की वकालत किसने की?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) नरेन्द्र मोहन
    (c) जयप्रकाश नारायण
    (d) इन्दिरा गांधी

  13. अगस्त क्रान्ति कब हुई?
    (a) 9 अगस्त
    (b) 8 अगस्त
    (c) 2 अक्टूबर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  14. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न कब मिला?
    (a) 1999
    (b) 1973
    (c) 1974
    (d) 1954

  15. ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ क्या है?
    (a) विचार
    (b) भाषण
    (c) कहानी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. जयप्रकाश नारायण को जनता किस नाम से जानती है?
    (a) समाजनायक
    (b) देशनायक
    (c) लोकनायक
    (d) जननायक

  17. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का क्या नाम था?
    (a) लीलावती
    (b) अमरावती
    (c) प्रभावती
    (d) प्रभावदेवी

  18. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था?
    (a) बिड़ू
    (b) बिघु
    (c) बाजल
    (d) मोनू

  19. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किनके हाथों में है?
    (a) नेताओं के
    (b) नयी पीढ़ी
    (c) पुरानी पीढ़ी
    (d) पूंजीपतियों

  20. सम्पूर्ण क्रान्ति की शुरुआत कब हुई थी?
    (a) 1974
    (b) 1975
    (c) 1976
    (d) 1977

  21. जयप्रकाश नारायण को समाज के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
    (a) अर्जुन पुरस्कार
    (b) नोबेल पुरस्कार
    (c) मैगसेसे पुरस्कार
    (d) गांधी सम्मान

  22. ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ पाई में दिया गया भाषण किसका है?
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) राममनोहर लोहिया
    (c) भगत सिंह
    (d) इनमें से कोई नहीं

  23. 1974 में बिहार के मुख्यमंत्री कौन थे?
    (a) कृष्णाबल्लभ सहाय
    (b) अब्दुल गफूर
    (c) अनुग्रह नारायण सिंह
    (d) इनमें से कोई नहीं

  24. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया?
    (a) रूस
    (b) ब्रिटेन
    (c) जापान
    (d) अमेरिका

  25. जयप्रकाश नारायण किस सन में कांग्रेस में शामिल हुए थे?
    (a) 1929
    (b) 1932
    (c) 1930
    (d) इनमें से कोई नहीं

  26. "स्कैचेस ऑफ इंडियन पॉलिटी" किसकी रचना है?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) अम्बेडकर
    (c) जयप्रकाश नारायण
    (d) जवाहरलाल नेहरू

  27. मैग्सेसे सम्मान कब मिला था?
    (a) 1965
    (b) 1998
    (c) 1930
    (d) 1932

  28. किसे भारतीय समाजवाद का मानस पिता कहा जाता है?
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) महात्मा गांधी
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) राममनोहर लोहिया

  29. जयप्रकाश नारायण कब असहयोग आंदोलन से जुड़े या सम्बद्ध हुए?
    (a) 1921 वर्ष
    (b) 1922 वर्ष
    (c) 1920 वर्ष
    (d) 1930 वर्ष

  30. निम्न में से कौन-सी रचना जयप्रकाश नारायण की नहीं है?
    (a) Toward total revolution
    (b) Socialism sarvodaya and democracy
    (c) My Experiment with truth
    (d) My Picture of socialism

  31. "Why socialism" किसकी रचना है?
    (a) राममनोहर लोहिया
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) जयप्रकाश नारायण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  32. जयप्रकाश नारायण ने अपनी कौन-सी पुस्तक में समाजवाद के स्वरूप का विवरण किया था?
    (a) Why socialism
    (b) My Picture of socialism
    (c) Towards total revolution
    (d) Socialism sarvodaya and democracy

  33. सन 1975 में जेपी नारायण ने किसके खिलाफ क्रांति का आह्वान किया था?
    (a) मोरारजी देसाई
    (b) इंदिरा गांधी
    (c) राजीव गांधी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  34. निम्न में से जयप्रकाश नारायण पक्षधर हैं?
    (a) क्रांतिकारी समाजवाद
    (b) लोकतांत्रिक समाजवाद
    (c) फेबियनवादी समाजवाद
    (d) इनमें से कोई नहीं

  35. किसने दलविहीन लोकतंत्र का समर्थन किया?
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) राममनोहर लोहिया
    (c) दीनदयाल उपाध्याय
    (d) जवाहरलाल नेहरू

  36. निम्नलिखित में से कौन-से व्यक्ति, अनुसार सामाजिक क्रांति के अहिंसात्मक साधनों से ही सम्भव है।
    (a) जयप्रकाश नारायण
    (b) महात्मा गांधी
    (c) वल्लभभाई पटेल
    (d) राममनोहर लोहिया

  37. जयप्रकाश नारायण को कब भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
    (a) 1997
    (b) 1998
    (c) 1996
    (d) 1999

  38. जयप्रकाश नारायण ने सामुदायिक लोकतंत्र की संरचना का सुझाव दिया था?
    (a) एक-स्तरीय संरचना
    (b) द्वि-स्तरीय संरचना
    (c) चार स्तरीय संरचना
    (d) पाँच स्तरीय संरचना

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book