लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 14 - डॉ. बी. आर. अम्बेडकर एवं पेरियार

(Dr. B. R. Ambedkar and Periyar)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने "दि आल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज फेडरेशन" की स्थापना कब की थी ?
    (a) 1915 में
    (b) 1920 में
    (c) 1925 में
    (d) 1930 में

  2. अम्बेडकर ने निम्न जातियों को क्या किया ?
    (a) संगठित किया
    (b) विभाजित किया
    (c) समाप्त किया
    (d) कोई नहीं

  3. डॉ. अम्बेडकर ने "बहिष्कृत हितकारिणी सभा" की स्थापना कहाँ की थी ?
    (a) बंगाल
    (b) मद्रास
    (c) बम्बई
    (d) केरल

  4. "बहिष्कृत भारत" नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया ?
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) विवेकानन्द
    (c) महात्मा गांधी
    (d) अम्बेडकर

  5. "बहिष्कृत हितकारिणी सभा" की स्थापना कब हुई ?
    (a) 1920 में
    (b) 1924 में
    (c) 1928 में
    (d) 1930 में

  6. "बहिष्कृत भारत" पत्रिका का प्रकाशन किस भाषा में हुआ ?
    (a) मराठी
    (b) उर्दू
    (c) बंगाली
    (d) तमिल

  7. डॉ. अम्बेडकर किस अस्मृक जाति से सम्बन्धित थे ?
    (a) तमिल
    (b) परशुराम
    (c) महार
    (d) जोलाह

  8. "बहिष्कृत भारत" पत्रिका का प्रकाशन कब शुरू हुआ था ?
    (a) 1918 में
    (b) 1920 में
    (c) 1925 में
    (d) 1927 में

  9. अम्बेडकर ने किसके लिए पृथक निर्वाचनों की माँग की ?
    (a) निम्न जाति
    (b) उच्च जाति
    (c) वैश्य जाति
    (d) अस्पृश्य

  10. मन्दिरों में सभी के जाने के लिए आंदोलन किसने चलाया ?
    (a) राम मोहन राय
    (b) डॉ. अम्बेडकर
    (c) विवेकानन्द
    (d) शंकराचार्य

  11. "सामाजिक समता संघ" की स्थापना किसने की थी ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) ज्योतिबा फुले
    (c) अम्बेडकर
    (d) अरविन्दो

  12. अम्बेडकर ने "अनुसूचित जाति परिसंघ" की स्थापना कब की थी ?
    (a) 1942 में
    (b) 1945 में
    (c) 1940 में
    (d) 1935 में

  13. दिसम्बर, 1927 ई० में अम्बेडकर ने सार्वजनिक कुओं तथा तालाबों से पानी लेने के अधिकार के लिए क्या किया ?
    (a) विद्रोह
    (b) सत्याग्रह
    (c) संघर्ष
    (d) क्रांति

  14. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हिन्दू धर्म छोड़ने के बाद कौन-सा धर्म ग्रहण किया ?
    (a) इस्लाम धर्म
    (b) जैन धर्म
    (c) बौद्ध धर्म
    (d) ईसाई धर्म

  15. अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था ?
    (a) 14 अप्रैल 1891 ई०
    (b) 20 अप्रैल 1891 ई०
    (c) 14 अप्रैल 1890 ई०
    (d) 14 अप्रैल 1893 ई०

  16. डॉ अंबेडकर का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
    (a) मुंबई
    (b) बिहार
    (c) मध्य प्रदेश (मऊ)
    (d) केरल

  17. अंबेडकर के पिताजी का क्या नाम था?
    (a) रामजी मालोजी सकपाल
    (b) श्री नारायण दास
    (c) धीरेंद्र दत्त
    (d) राम सकल दास

  18. अंबेडकर की माता जी का क्या नाम था?
    (a) मुरी बाई
    (b) रमा बाई
    (c) भीमा बाई
    (d) जानकी बाई

  19. अंबेडकर ने 'स्वतंत्र लेबर पार्टी' स्थापना कब की थी?
    (a) 1936 ई०
    (b) 1938 ई०
    (c) 1940 ई०
    (d) 1942 ई०

  20. 'स्वतंत्र लेबर पार्टी' ने 1937 ई० के चुनाव में कुल कितनी सीटें जीती थीं?
    (a) 20 सीट
    (b) 18 सीट
    (c) 15 सीट
    (d) 10 सीट

  21. 'जाति के विनाश' नामक पुस्तक की रचना किसने की?
    (a) राम मोहन राय
    (b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
    (c) गांधीजी
    (d) अंबेडकर

  22. निम्न में से कौन-सी पुस्तक डॉ अंबेडकर की नहीं है।
    (a) थॉट्स ऑन पाकिस्तान
    (b) भारत की खोज
    (c) हू वर द शूद्राज
    (d) वोट कांग्रेस एंड गांधी हैव इन टू द अम्बेडकर्स

  23. 'प्रारूप समिति' का अध्यक्ष कौन था?
    (a) सरदार पटेल
    (b) जवाहर लाल नेहरू
    (c) डॉ अंबेडकर
    (d) राजेंद्र प्रसाद

  24. स्वतंत्र भारत का प्रथम कानून मंत्री किसे बनाया गया?
    (a) डॉ भीमराव अंबेडकर
    (b) राजेंद्र प्रसाद
    (c) सी० राजगोपालाचारी
    (d) अमर सिंह

  25. अंबेडकर का जन्म किस वर्ष हुआ था?
    (a) 1891
    (b) 1880
    (c) 1890
    (d) 1900

  26. 6 दिसंबर 1956 को किसकी मृत्यु हुई थी?
    (a) गांधी
    (b) अंबेडकर
    (c) नेहरू
    (d) इनमें से कोई नहीं

  27. डॉ अंबेडकर के परिवार का कुलनाम क्या था?
    (a) रामपाल
    (b) दीनदयाल
    (c) सकपाल
    (d) उपर्युक्त सभी

  28. डॉ भीमराव अंबेडकर के दादा का क्या नाम था?
    (a) मालोजी
    (b) पामोजी
    (c) रामजी
    (d) भोला

  29. अंबेडकर के पिता का नाम था—
    (a) श्यामजी
    (b) कौशल
    (c) राम जी
    (d) सज्जन

  30. भीमराव किसके माता का नाम था?
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) मदन मोहन मालवीय
    (d) तिलक

  31. अंबेडकर के पिता किस पद पर नौकरी करते थे?
    (a) कप्तान
    (b) मेजर
    (c) नेता
    (d) सूबेदार मेजर

  32. कितने वर्ष में अंबेडकर की मृत्यु हुई थी?
    (a) 60 वर्ष
    (b) 65 वर्ष
    (c) 90 वर्ष
    (d) 85 वर्ष

  33. डॉ अंबेडकर के जन्म का नाम क्या था?
    (a) भीमा
    (b) रोहिता
    (c) सुकाल
    (d) अर्जुन

  34. अंबेडकर का पालन-पोषण किसने किया था?
    (a) उनकी हुआ मीराबाई
    (b) ताराबाई
    (c) उनकी बहन
    (d) उपर्युक्त सभी

  1. भीमा का बचपन कहाँ बीता था?
    (a) इंदौर में
    (b) ग्वालियर में
    (c) दफोली और सतारा में
    (d) कटक में

  2. भीमा किस जाति के थे?
    (a) हरिजन
    (b) धुनिया
    (c) महार जाति
    (d) कैवट

  3. अंबेडकर को कितने रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलती थी?
    (a) 25₹
    (b) 50₹
    (c) 60₹
    (d) 90₹

  4. "बुद्ध एंड हिज धम्म" नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
    (a) स्वामी विवेकानन्द
    (b) अंबेडकर
    (c) गांधीजी
    (d) राधाकृष्ण

  5. डॉ अंबेडकर द्वारा 'मूकनायक' समाचार पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था?
    (a) 1920 में
    (b) 1915 में
    (c) 1925 में
    (d) 1930 में

  6. 'लेबर एंड पार्लियामेंटरी डेमोक्रेसी' नामक लेख किसने प्रकाशित किया?
    (a) राम मोहन राय
    (b) महात्मा गांधी
    (c) डॉ अंबेडकर
    (d) विवेकानन्द

  7. यह कथन, "हमारी सरकार ऐसी होनी चाहिए जिसमें सत्ताधारी देश के सर्वोच्च हित के प्रति पूर्णतः आस्थावान हों।" किसका है?
    (a) डॉ अंबेडकर
    (b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
    (c) गांधीजी
    (d) विवेकानन्द

  8. डॉ अंबेडकर की प्रजातंत्र के प्रति कैसी आस्था थी?
    (a) विरोधी आस्था
    (b) आश्रय आस्था
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) कोई नहीं

  9. अस्पृश्य जातियों को, "शिक्षित बनो, आंदोलन चलाओ और संगठित रहो" का मंत्र किसने दिया?
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) विवेकानन्द ने
    (c) डॉ अंबेडकर ने
    (d) रामसहाय ने

  10. यह कथन, "विधान संघर्ष के ने सत्ता प्राप्त हो सकती है न प्रतिष्ठा ही।" किस विचारक का है?
    (a) अंबेडकर
    (b) राममोहन राय
    (c) ज्योतिबा फूले
    (d) गांधीजी

  11. "हिन्दू धर्म की नींव विश्वास पर टिकी है।" यह कथन किसका है?
    (a) गांधीजी
    (b) टैगोर
    (c) अंबेडकर
    (d) विवेकानन्द

  12. अंबेडकर किस वर्ष धारा सभा में भाषण दिये थे?
    (a) 1929 में
    (b) 1925 में
    (c) 1930 में
    (d) 1932 में

  13. सन 1920 ई० में अंबेडकर का कौन-सा पत्र प्रकाशित हुआ था?
    (a) समता
    (b) मूकनायक
    (c) बहिष्कृत भारत
    (d) उपर्युक्त सभी

  14. "गांधी एंड गांधीइज्म" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) विवेकानन्द
    (b) राम मोहन राय
    (c) गांधीजी
    (d) डॉ अंबेडकर

  15. अंबेडकर के पिता का स्वर्गवास किस वर्ष हुआ था?
    (a) 1913 में
    (b) 1910 में
    (c) 1915 में
    (d) 1920 में

  16. "खुद के मिलने से अपनत्व की भावना पैदा होती है" यह कथन किसका है?
    (a) गांधीजी
    (b) विवेकानन्द
    (c) डॉ अंबेडकर
    (d) ज्योतिबा फूले

  17. सुमेलित कीजिए।

| A. अंबेडकर | 1. भीमा |
| B. मूकनायक | 2. भीमाबाई |
| C. गांधी एवं गांधीइज्म | 3. अंबेडकर |
| D. एलिफिंस्टन कॉलेज | 4. 1908 |

कूट:
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 4 3
(d) 3 4 2 1

  1. 'समता' और 'बहिष्कृत भारत' सम्बन्धित है -
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) अंबेडकर
    (c) मानवेन्द्र नाथ राय
    (d) राजाराम मोहन राय

  2. अस्पृश्य थे -
    (a) महार
    (b) माणड़
    (c) चाण्डाल
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. अंबेडकर की किस पुस्तक में श्रूत्रों के उत्पत्ति का वर्णन किया गया है -
    (a) ट. अन्टचेवलेस
    (b) बहिष्कृत भारत
    (c) उपर्युक्त दोनों
    (d) मूकनायक

  4. डॉ अंबेडकर ने जाति-उन्मूलन के लिए कौन-सी पुस्तक लिखी?
    (a) हू वर द शूद्राज
    (b) स्टेट्स एण्ड माइनारिटीज
    (c) 'अनिहिलेशन ऑफ कास्ट'
    (d) इनमें से कोई नहीं

  5. 'बहिष्कृत हितकारिणी सभा' की स्थापना कब हुई?
    (a) 1924
    (b) 1928
    (c) 1930
    (d) 1940

  6. किस भारतीय राजनीतिज्ञ का जन्म फूटे छप्पर में हुआ था?
    (a) गांधी का
    (b) अंबेडकर का
    (c) नेहरू का
    (d) श्यामजी कृष्ण वर्मा का

  7. अंबेडकर के पैतृक गांव का नाम क्या था?
    (a) अम्बावडे
    (b) कोल्हापुर
    (c) सतारा
    (d) मऊ

  8. किस स्कूल में अस्पृश्य बालकों को प्रवेश नहीं दिया जाता था?
    (a) सतारा नगर पालिका
    (b) कोल्हापुर नगर पालिका
    (c) मऊ छावनी
    (d) बम्बई नगर पालिका

  9. कौन क्रांतिवादी था?
    (a) अंबेडकर
    (b) नेहरू
    (c) रामजी
    (d) तिलक

  10. एलिफिन्सटन स्कूल से अंबेडकर ने मैट्रिक की परीक्षा किस वर्ष उत्तीर्ण की ?
    (a) 1907 ई० में
    (b) 1909 ई० में
    (c) 1911 ई० में
    (d) 1915 ई० में

  11. महार जाति में मैट्रिक परीक्षा पास करने वाला प्रथम बालक था -
    (a) भीमा
    (b) अर्जुन
    (c) बलदेव
    (d) धूमन

  12. भगवान बुद्ध के आत्म-चरित्र की स्वरचित पुस्तक भीमा को किसने भेंट की थी?
    (a) स्वामी हरिहरानंद ने
    (b) बर्जिनास ने
    (c) केलुस्कर गुरुजी ने
    (d) इनमें से कोई नहीं

  13. बड़ोदा नरेश से अंबेडकर की मुलाकात किसने करवाई थी?
    (a) केलुस्कर गुरुजी ने
    (b) नेहरू ने
    (c) तिलक ने
    (d) हरिशचन्द्र ने

  14. बड़ोदा नरेश का नाम क्या था?
    (a) सज्जी राव गायकवाड़
    (b) माधवराव
    (c) नेरशराव
    (d) गोविन्द गायकवाड़

  15. अंबेडकर को 25 रुपए मासिक की छात्रवृत्ति पढ़ाई के लिये किसने प्रदान की?
    (a) काठियावाड़ नरेश ने
    (b) बड़ोदा नरेश ने
    (c) हुम्बखर ने
    (d) भागवानदास ने

  16. एलिफिन्सटन कॉलेज में अंबेडकर ने किस वर्ष प्रवेश लिया था ?
    (a) 1907 में
    (b) 1908 में
    (c) 1909 में
    (d) 1911 में

  17. अंबेडकर की उच्च शिक्षा कहाँ पर हुई ?
    (a) अमेरिका में
    (b) इंग्लैंड में
    (c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों में
    (d) इनमें से कोई नहीं

  18. पढ़ाई पूरी करने के बाद अंबेडकर किस वर्ष भारत लौटे ?
    (a) 1917 में
    (b) 1916 में
    (c) 1914 में
    (d) 1915 में

  19. किसका मानना था कि नवयुग में उपजी अस्पृश्यता की संस्थागत दलित वर्गों के पिछड़ेपन का मूल कारण है -
    (a) अंबेडकर
    (b) ज्योतिबा फुले
    (c) छत्रपति साहू
    (d) विवेकानन्द

  20. 'दि प्रॉब्लम ऑफ दी रूइन' किसकी पुस्तक है ?
    (a) नेहरू
    (b) दादाभाई नौरोजी
    (c) गणप मुझमुदी
    (d) अंबेडकर

  21. स्तूप, 'बुद्धिज्म एंड कम्युनिज्म' किससे सम्बन्धित है ?
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) दलाईलामा
    (d) विवेकानन्द

  22. 'कास्ट्स इन इंडिया' के रचनाकार हैं -
    (a) गांधी
    (b) नेहरू
    (c) राजा राममोहन
    (d) अंबेडकर

  23. 'आन पार्लियामेंटरी डेमोक्रेसी' किसका लेख है ?
    (a) गांधी का
    (b) टैगोर का
    (c) नेहरू का
    (d) अंबेडकर का

  24. अंबेडकर के विचारों को किस ग्रन्थों ने प्रभावित किया ?
    (a) रामायण ने
    (b) महाभारत ने
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) बाइबिल ने

  25. अंबेडकर के आदर्श कौन-कौन थे ?
    (a) गौतमबुद्ध
    (b) कबीर
    (c) ज्योतिबा फुले
    (d) इनमें से सभी

  26. 'हू आर शूद्राज' किसकी पुस्तक है ?
    (a) अंबेडकर
    (b) विवेकानन्द
    (c) दयानन्द
    (d) ज्योतिबा फुले

  27. किसने ब्राह्मण दलितों के रूप में प्रयोग किया ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) राजा राममोहन
    (c) विवेकानन्द
    (d) अंबेडकर

  28. किसका मानना था कि - "धर्म व्यक्ति के लिये है, व्यक्ति धर्म के लिये नहीं"
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) गोलवलकर
    (d) साईंनाथ

  29. हिन्दू धर्म की आलोचना किसने की ?
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) महात्मा मालवीय
    (d) टैगोर

  30. कौन मानव मात्र के प्रति समानता के संदेशवाहक धर्म की खोज में था ?
    (a) टैगोर
    (b) गांधी
    (c) अरविन्द घोष
    (d) भीमराव अंबेडकर

  31. अंबेडकर द्वारा बौद्ध धर्म स्वीकार करने के क्या कारण थे ?
    (a) बौद्ध धर्म की नैतिकता पर आधारित होना
    (b) उसमें समानता का होना
    (c) उसका तर्क पर आधारित होना
    (d) उपर्युक्त सभी

  32. डॉ. अंबेडकर किसे अन्याय की जड़ मानते थे ?
    (a) रामायण
    (b) महाभारत
    (c) मनुस्मृति
    (d) पुराण

  33. डॉ. अंबेडकर के विचारों का केन्द्र बिन्दु था -
    (a) दलितोत्थान
    (b) गरीबीउन्मूलन
    (c) राष्ट्रोत्थान
    (d) धर्म की आलोचना

  34. किसने मनुस्मृति को अनेक बार जलाने का कार्य किया ?
    (a) ज्योतिबा फुले
    (b) साहू जी महाराज
    (c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
    (d) अंबेडकर

  35. 'स्टेट्स एण्ड माइनारिटीज' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (a) अंबेडकर
    (b) मौलाना आजाद
    (c) मुहम्मद अली जिना
    (d) शाहनवाज हुसैन

  36. किस वर्ष के बाद अंबेडकर ने अछूतों को, सवर्णों के स्तर पर लाने के लिये आंदोलन चलाया?
    (a) 1923 में
    (b) 1924 में
    (c) 1926 में
    (d) 1931 में

  37. अंबेडकर ने छुआछूत के विरोध स्वरूप किस तालाब से सार्वजनिक रूप से पानी पिया था ?
    (a) चादर तालाब
    (b) धारेन तालाब
    (c) गंगा तालाब
    (d) हरिपुरा तालाब

  38. 'व्हाट कांग्रेस एंड गांधी हैव इन टू द अंबेडकर्स' किसकी रचना है ?
    (a) गांधी
    (b) टैगोर
    (c) शाह जी महाराज
    (d) अंबेडकर

  39. डॉ. अंबेडकर ने अस्पृश्यता का कारण किसे माना है ?
    (a) बर्ण व्यवस्था
    (b) आश्रम व्यवस्था
    (c) गुरुकुल व्यवस्था
    (d) परिवार व्यवस्था

  40. पहला गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
    (a) 1931 में
    (b) 1930 में
    (c) 1932 में
    (d) 1933 में

  41. 'इमैनिसिपेशन ऑफ द अनटचेबल्स' किसकी पुस्तक है ?
    (a) अंबेडकर
    (b) मोतीलाल नेहरू
    (c) गांधी
    (d) दयानंद सरस्वती

  42. 'एनिहिलेशन ऑफ कास्ट' के रचनाकार कौन थे ?
    (a) गांधी
    (b) पं. नेहरू
    (c) अंबेडकर
    (d) वी. टी. अयंगर

  43. डॉ. अंबेडकर ने अस्पृश्यों के शोषण के लिये किसे जिम्मेदार माना ?
    (a) ईश्वर के अस्तित्व
    (b) आत्मा की अमरता
    (c) पुनर्जन्म
    (d) इनमें से सभी अवधारणाओं को

  44. किसने कहा था कि - "हिन्दू धर्म में पैदा हुआ, क्योंकि यह मेरे हाथ की बात नहीं थी, परन्तु मैं हिन्दू धर्मावली बनकर नहीं मरूँगा।"
    (a) गांधी
    (b) महात्मा दास
    (c) अंबेडकर
    (d) विनोबा भावे

  45. "हे मानव ! तुम स्वयं ही अपना प्रकाश बनो।" यह किसका उपदेश है ?
    (a) अंबेडकर का
    (b) भगवान बुद्ध का
    (c) महर्षि स्वामी का
    (d) विवेकानन्द का

  46. किसने कहा था कि- "श्रूत्र पहले स्वयंवर के क्षेत्रीय थे ?"
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) स्वामी विवेकानन्द

  47. "अस्पृश्यता जातिवाद का कड़वा फल है।" यह कथन है।
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) विवेकानन्द
    (d) डब्ल्यू. एन. कुबेर

  48. जाति व्यवस्था के बारे में किसने कहा था कि - "इस कटकट के ढोंग बिना स्वराज्य निरर्थक है?"
    (a) अंबेडकर
    (b) नेहरू
    (c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
    (d) गांधी

  49. कथन (A) - अंबेडकर के विचारों का केन्द्र बिन्दु दलितोत्थान था।
    कथन (R) - डॉ. अंबेडकर को केवल दलितों की भावना राजनीति में ले आयी।
    कूट -
    (a) A तथा R दोनों सही हैं एवं R, A का सही स्पष्टीकरण है।
    (b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही व्याख्या नहीं है।
    (c) A सही है परन्तु R गलत है।
    (d) A गलत है परन्तु R सही है।

  50. डॉ. अंबेडकर ने जातियों के उन्मूलन के संदर्भ में क्या सुझाव दिये ?
    (a) एक वर्णीय व्यवस्था
    (b) अन्तर्जातीय विवाह
    (c) शिक्षा प्रसार
    (d) इनमें से सभी

  51. किसका कथन है - "हिन्दू धर्म की नींव भेदभाव पर टिकी है।"
    (a) अंबेडकर
    (b) रामानन्द
    (c) कबीर
    (d) गुरुनानक

  52. अंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा किससे ली थी ?
    (a) चन्द्रमणि महास्थिवर
    (b) अत्ता महास्थिवर
    (c) वेदांती जी
    (d) उपर्युक्त किसी से नहीं

  53. बम्बई में सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना किसने की ?
    (a) गांधी
    (b) ज्योतिबा फुले
    (c) धुरीराव
    (d) डॉ. अंबेडकर

  54. पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
    (a) 1926
    (b) 1925
    (c) 1937
    (d) 1928

  55. किस संस्था का नाम 1928 में बदलकर 'भारतीय बहिष्कृत समाज शिक्षा प्रसारक मंडल' कर दिया गया था?
    (a) बहिष्कृत हितकारिणी सभा
    (b) द प्रॉब्लम्स ऑफ इंडियन डिफेंस
    (c) मूकनायक
    (d) इनमें से सभी

  56. अंबेडकर ने 'मूकनायक' नामक पाक्षिक पत्र का प्रकाशन शुरू किया था ?
    (a) 1921 में
    (b) 1922 में
    (c) 1920 में
    (d) 1923 में

  57. 'द अनटचेबल्स' किसकी रचना है ?
    (a) अंबेडकर
    (b) सामाचार जी
    (c) ज्योतिबा फुले
    (d) दिवाकर कामत

  58. 'प्रॉब्लम्स ऑफ इंडियन डिफेंस' किसकी पुस्तक है ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) विवाकर भास्कर
    (c) तिलक
    (d) अंबेडकर

  59. किसने महाड़ को एक औद्योगिक बनाने का सुझाव दिया था ?
    (a) अंबेडकर
    (b) महात्मा गांधी
    (c) जसवंत चौधरी
    (d) हितकारिणी सभा

  60. "सच्ची प्रगति राजनीतिक ताकत हाथ में आने से ही संभव हो पाती है" यह कथन है।
    (a) महात्मा गांधी
    (b) नानाजी देशमुख
    (c) भीमराव अंबेडकर
    (d) आर. केटोरिया

  61. किसने अस्पृश्यों के लिए उनकी जनसंख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व देने की मांग की ?
    (a) अंबेडकर
    (b) ज्योतिबा फुले
    (c) शाहूजी महाराज
    (d) महात्मा गांधी

  62. अस्पृश्यों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की गयी -
    (a) साम्प्रदायिक निर्णय 1932
    (b) साइमन कमीशन
    (c) भारत सरकार अधिनियम 1935
    (d) भारत सरकार अधिनियम 1919

  63. गांधी जी ने यरवदा जेल में किसके खिलाफ आमरण अनशन किया था ?
    (a) साम्प्रदायिक निर्णय
    (b) नागरिकता कानून
    (c) रोलेट एक्ट
    (d) साम्प्रदायिक निर्णय 1932

  64. पूना समझौते के तहत अस्पृश्यों को 71 की जगह कितने स्थान मिले ?
    (a) 148
    (b) 79
    (c) 150
    (d) 128

  65. किसका कथन था कि - "भगवान भरोसे जीना मत सीखो।"
    (a) गांधी
    (b) विवेकानन्द
    (c) राममोहन राय
    (d) डॉ. अंबेडकर

  66. "जो संघर्ष करता है अन्य उनका ही वरण करता है।" यह कथन था -
    (a) महात्मा गांधी
    (b) वी. जी. तिलक
    (c) डॉ. अंबेडकर
    (d) भगवान दास

  67. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का अंत करता है ?
    (a) अनु. 14
    (b) अनु. 15
    (c) अनु. 16
    (d) अनु. 17

  68. अंबेडकर किस शासन प्रणाली का समर्थन करते हैं ?
    (a) अधिनायक
    (b) तानाशाही
    (c) संसदीय
    (d) तानाशाही

  69. एक न्यायसंगत सामाजिक व्यवस्था के लिये अंबेडकर ने क्या सुझाव दिये हैं ?
    (a) सामाजिक असमानता का उन्मूलन
    (b) ऊंच-नीच की समाप्ति
    (c) मूल्योंकारी की व्यवस्था
    (d) इनमें से सभी

  70. किसने कहा था कि जहाँ एक से अधिक राजनीतिक पार्टियाँ नहीं रहती वहाँ बुद्धि का विकास भी संभव नहीं हो पाता ?
    (a) अंबेडकर
    (b) गांधी
    (c) जे. बी. कृपलानी
    (d) राममनोहर लोहिया

  71. डॉ. अंबेडकर की पसंद थी -
    (a) एकदलीय व्यवस्था
    (b) द्वितीय व्यवस्था
    (c) बहुदलीय व्यवस्था
    (d) दलविहीन लोकतंत्र

  72. "प्रजातंत्र में तटस्थ प्रशासन होना चाहिए वचनबद्ध नहीं।" यह कथन है -
    (a) अंबेडकर
    (b) महात्मा मदनमोहन
    (c) अटल बिहारी
    (d) महात्मा गांधी

  73. "राजनीति में पाखंडी का कोई उपयोग नहीं है, कम से कम कम्युनिस्ट देशों में तो है ही नहीं।" यह कथन किया गया था ?
    (a) जे. एल. नेहरू का
    (b) महात्मा गांधी का
    (c) सरदार पटेल का
    (d) डॉ. अंबेडकर का

  74. "पार्लियामेंटरी डेमोक्रेसी" किसकी रचना है ?
    (a) पं. नेहरू
    (b) सुभाष कश्यप
    (c) अंबेडकर
    (d) मदनमोहन मालवीय

  75. किसने भारत को मुस्लिम देशों के गुटनिरपेक्ष में सावधान रहने की सलाह दी थी ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) भीमराव अंबेडकर
    (c) मोहम्मद इकबाल
    (d) अबुल कलाम

  76. डॉ. अंबेडकर ने पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में प्रजातंत्र को यथार्थ बनाने के लिये क्या सुझाव दिये थे -
    (a) विपक्ष का अस्तित्व हो
    (b) कानून तथा प्रशासन में समानता
    (c) विभाजन और विशेषाधिकार का अभाव हो
    (d) उपर्युक्त सभी

  77. डॉ. अंबेडकर ने सम्पूर्ण राष्ट्र की भाषा के रूप में किस भाषा को प्रतिष्ठापित करने पर बल दिया ?
    (a) अंग्रेजी
    (b) मराठी
    (c) तमिल
    (d) हिन्दी

  78. "भारतीय भाषा को राष्ट्रभाषा नहीं बनने देना चाहिए नहीं तो प्रादेशिक राष्ट्रवाद पैदा होने की पूर्ण संभावना है।" यह कथन है -
    (a) अंबेडकर
    (b) ताराचंद्र राय
    (c) तिलक
    (d) नेहरू

  79. किसने कहा - "एक और राष्ट्रीय एकता के लिये सभी के लिये होनी जरूरी है, वह है हिन्दी।"
    (a) राममनोहर लोहिया
    (b) भीमराव अंबेडकर
    (c) दयानंद सरस्वती
    (d) महात्मा गांधी

  80. किसने कहा कि - "यदि देश विभाजन कांग्रेस की मजबूरी है जाती है तो भारत में एक भी मुसलमान को रहने का हक नहीं होना चाहिए क्योंकि इनके रहने से एक और विभाजन के लिये देश को तैयार रहना पड़ेगा।"
    (a) डॉ. अंबेडकर
    (b) नेहरू
    (c) मौलाना आजाद
    (d) स्वामी विवेकानन्द

  81. किसके शब्दवाद का उद्देश्य दलितों तथा निर्बलों का उद्धार करना था ?
    (a) गांधी
    (b) टैगोर
    (c) अंबेडकर
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  82. गोलमेज सम्मेलन में देशी राजाओं और ज़मींदारों का विरोध करने वाला अकेला प्रतिनिधि कौन था ?
    (a) अंबेडकर
    (b) नेहरू
    (c) मोहम्मद अली
    (d) लियाकत अली

  83. 'आधुनिक मनु' की संज्ञा किसे दी जाती है।
    (a) नेहरू
    (b) सीतारमैया
    (c) भीमराव अंबेडकर
    (d) के. एन. राव

  84. भारतीय संविधान को कौन पवित्र दस्तावेज समझता था ?
    (a) आचार्य कृपलानी
    (b) अम्बेडकर
    (c) अंबेडकर
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  85. पेरियार का जन्म कब हुआ था ?
    (a) 1879 में
    (b) 1899 में
    (c) 1938 में
    (d) 1948 में

  86. निम्नलिखित में से किसे 'पेरियार' के नाम से जाना जाता है ?
    (a) सी.वी. राम पिल्लई
    (b) जी.एन. मुदलियर
    (c) ई.वी. रामास्वामी नायकर
    (d) के. रामकृष्ण पिल्लई

  87. द्रविड़ आंदोलन के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
    (a) पेरियार
    (b) राम पिल्लई
    (c) के. रामकृष्ण पिल्लई
    (d) इनमें से कोई नहीं

  88. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ई.वी. रामास्वामी (पेरियार) के विचारों से मिलता-जुलता है ?
    (a) छूआछूत खत्म करने के लिए किसी भी मनुष्य से मंदिर में प्रवेश करना चाहिए
    (b) ख्वाजा पुरुष खुद सोने का बना है और स्त्री कत्था चूना या गन्ने लोहे से बनी है
    (c) ज्ञानवानता के लिए एक ही जाति एक ही धर्म और एक ही ईश्वर है
    (d) यदि आप स्वयं को जाति से मुक्त करना चाहते हैं तो आपको सभी धर्मों से स्वयं को मुक्त करना होगा

  89. पेरियार ने कौन-सा आंदोलन शुरू किया था ?
    (a) सत्याग्रह आंदोलन
    (b) वायकोम आंदोलन
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  90. पेरियार ने निम्न का विरोध किया ?
    (a) ब्राह्मणवादी व्यवस्था
    (b) रूढ़िवादी हिन्दुत्व, वर्ण-व्यवस्था
    (c) मूर्ति पूजा
    (d) उपर्युक्त सभी

  91. पेरियार का क्या अर्थ होता है ?
    (a) सम्मानित व्यक्ति
    (b) महर्षि
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  92. इन्होंने किस पार्टी का गठन किया ?
    (a) जस्टिस पार्टी
    (b) डी.एम.के.
    (c) डी.एम.
    (d) इनमें से कोई नहीं

  93. पेरियार की रचनाएँ कौन-सी हैं ?
    (a) Why Were Women Enslaved
    (b) Periyar on Buddhism
    (c) Thoughts of Periyar
    (d) उपर्युक्त सभी

  94. पेरियार ने (1924-25) में अस्पृश्यता की कुप्रथा के विरुद्ध कहाँ पर सत्याग्रह चलाया था?
    (a) मद्रास में
    (b) नावापक्कम (केरल)
    (c) तमिलनाडु (चेन्नई)
    (d) इनमें से कोई नहीं

  95. पेरियार का धर्म क्या था?
    (a) नास्तिक और तर्कवादी
    (b) आदर्शवादी
    (c) आस्तिक
    (d) इस्लाम

  96. पेरियार कांग्रेस में कब शामिल हुए ?
    (a) 1920
    (b) 1919
    (c) 1930
    (d) 1922

  97. पेरियार ने ईश्वर से कितने सवाल पूछे?
    (a) 15
    (b) 17
    (c) 18
    (d) 20

  98. पेरियार क्यों प्रसिद्ध हुए ?
    (a) सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ
    (b) दलित जाति के समर्थक
    (c) द्रविड़ आंदोलन के जनक
    (d) उपर्युक्त सभी

  99. पेरियार की उपाधि किसने दी ?
    (a) रामन पिल्लई
    (b) दलित आदिवासियों ने
    (c) अय्यारी मीणाम्बल
    (d) जिना ने

  100. पेरियार के क्रांतिकारी विचार क्या थे?
    (a) नास्तिकता मनुष्य के लिए कोई सरल स्थिति नहीं है। ईश्वर की सत्ता स्वीकार करने के लिए किसी बुद्धिमता की आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन नैतिकता में बड़े साहस और दृढ़ विश्वास की जरूरत पड़ती है।
    (b) आप धार्मिक व्यक्ति से किसी भी तार्किकतापूर्ण विचार की उम्मीद नहीं कर सकते। वह पानी में लंबे समय से पत्थर मार रहा है।
    (c) मैंने सब कुछ किया, सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ डालीं। सभी की तस्वीरें जला दिया फिर भी मेरे भाषण को सुनने हजारों लोग आते हैं।
    (d) उपर्युक्त सभी

  101. कथन - पेरियार के विचार दर्शन और कार्य ब्राह्मणवाद के विरोध के इर्द-गिर्द घूमता था।
    कारण - पेरियार ने कहा कि ब्राह्मण ने अपने धार्मिक सिद्धांतों और प्रवचनों के माध्यम से अन्य सभी जातियों पर प्रभुत्व जमा लिया था।
    (a) कथन और कारण दोनों सही हैं, कथन कारण की सही व्याख्या है।
    (b) कथन और कारण सही हैं, कथन कारण की सही व्याख्या नहीं है।
    (c) कथन सही और कारण गलत है।
    (d) कथन गलत व कारण सही है।

  102. "जो धर्म तुम्हें नीच बनाता है तुम उस धर्म की लात मार दो।" किसने कहा था ?
    (a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
    (b) पेरियार ई.वी. रामास्वामी
    (c) जिना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  103. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ई.वी. रामास्वामी (पेरियार) के विचारों से मिलता है ?
    (a) "यह सिद्ध करने के लिए कि हम भी मनुष्य हैं, मंदिर में प्रवेश करना चाहिए।"
    (b) "क्या पुरुष सोने से बना है और स्त्री बकरा लोहे से बनी है।"
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  104. निम्नलिखित में से किसे पेरियार के नाम से भी जाना जाता है?
    (a) ईश्वर वेकटप्पा रामास्वामी
    (b) राम स्वामी
    (c) थानथई पेरियार
    (d) उपर्युक्त सभी

  105. कांग्रेस का परित्याग करने के क्या कारण थे ?
    (a) युवाओं के लिए कांग्रेस द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर में एक ब्राह्मण प्रशिक्षक द्वारा गैर-ब्राह्मण छात्रों के प्रति भेदभाव
    (b) कांग्रेस नेताओं के समक्ष दलितों तथा पीड़ितों के लिए आरक्षण की मंजूरी न मिलना
    (c) कांग्रेस नेताओं के द्वारा उनके विचारों को प्राथमिकता न देना
    (d) उपर्युक्त सभी

  106. निम्न वर्ग के लोगों में एज्हावा और पुलैया किस जाति में आती है ?
    (a) अहर्ल
    (b) पिछड़ी
    (c) जन-जाति
    (d) अनुसूचित जनजाति

 

    1. पेरियार ने कितनी शादियाँ की थीं?
      (a) एक
      (b) दो
      (c) तीन
      (d) इनमें से कोई नहीं

    ...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book