लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 13 - ज्योतिबा फूले एवं ताराबाई सिंदे

(Jyotiba Phule and Tarabai Shinde)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

 

    1. ज्योतिबा फूले का जन्म कब हुआ था?
      (a) 1827
      b) 1847
      (c) 1848
      (d) इनमें से कोई नहीं
    2. ज्योतिबा फूले की पत्नी का नाम क्या था?
      (a) सावित्रीबाई फूले
      (b) रमाबाई
      (c) सानिकीबाई
      (d) दुर्गाबाई

    3. भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाजसेविका कौन थीं?
      (a) सावित्रीबाई फूले
      (b) दुर्गाबाई
      (c) सरस्वतीबाई
      (d) कोई नहीं

    4. ज्योतिबा फूले ने किस प्रकार के सामाजिक मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाई?
      (a) ब्राह्मणवादी मानसिकता के विरुद्ध
      (b) ब्राह्मणवादी और पूंजीवादी मानसिकता के विरुद्ध
      (c) पूंजीवादी मानसिकता
      (d) इनमें से कोई नहीं

    5. ज्योतिबा फूले का शिक्षा को लेकर क्या मानना था?
      (a) शिक्षा पर केवल विशेष वर्ग का अधिकार
      (b) शिक्षा पर दलित एवं महिलाओं का अधिकार
      (c) शिक्षा पर सबका अधिकार है यह केवल एक वर्ग विशेष के लिए नहीं है
      (d) शिक्षा पर उच्च वर्ग का एकाधिकार है

    6. ज्योतिबा फूले के अनुसार कौन-सी चीज है जो समाज में सभी को समानता और शोषण से मुक्ति दिला सकती है?
      (a) अधिकार
      (b) सबको समान पूंजी
      (c) समानता
      (d) शिक्षा

    7. महात्मा ज्योतिबा फूले निम्नलिखित में किससे संबंधित थे?
      (a) महान लेखक
      (b) समाज सुधारक
      (c) क्रांतिकारी
      (d) शिक्षक

    8. सामाजिक विकास के आंदोलनों के पांच प्रमुख लोगों में ज्योतिबा फूले का नाम क्यों नहीं शामिल किया गया?
      (a) लोगों का ध्यान इस ओर नहीं जा सका
      (b) ज्योतिबा फूले ने किसी भी प्रकार का सामाजिक विकास आंदोलन नहीं चलाया था
      (c) क्योंकि सूची को बनाने वाले उच्च वर्ग के प्रतिनिधि थे
      (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    9. ज्योतिबा फूले ने समाज के किस वर्ग पर खुला हमला बोला?
      (a) पूंजीवादी व्यवस्था
      (b) पुरोहितवादी मानसिकता
      (c) उच्च वर्ग
      (d) उपर्युक्त सभी

    10. निम्नलिखित में से ज्योतिबा फूले की किस द्वारा लिखी गई पुस्तक कौन-सी है?
      (a) गुलामगिरि
      (b) सत्य के प्रयोग
      (c) मेरा जीवन
      (d) इनमें से कोई नहीं

    11. ज्योतिबा फूले ने किसके अनुरूप वर्ष 1874 में मुंबई में सत्यशोधक समाज की एक शाखा खोली?
      (a) व्यंकट कालेकर
      (b) कृष्णाराव भालेकर
      (c) महादेव लोखंडे
      (d) विट्ठल शिंदे

    12. "विद्या बिना मति गई, मति बिना नीति गई... इतने अर्थहीन एक अविद्या ने किए?" यह पंक्ति ज्योतिबा फूले के किस ग्रंथ से ली गई है?
      (a) सार्वजनिक सत्य धर्म
      (b) गुलामगिरि
      (c) साठ्य-चाचा असूड
      (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    13. ज्योतिबा फूले ने स्त्री समानता को प्रतिष्ठित करने के लिए किस विधि की रचना की?
      (a) नई विवाह विधि (मंगलाष्टक)
      (b) जीवन के नए नियम
      (c) नए सामाजिक नियम
      (d) पूजा की नई विधि

    14. ज्योतिबा फूले को "महात्मा" की उपाधि से कब सम्मानित किया गया था?
      (a) 1882 में
      (b) 1883 में
      (c) 1885 में
      (d) 1888 में

    15. ज्योतिबा फूले की सबसे बड़ी विशेषता निम्न में से क्या थी?
      (a) वह कट कहने व, अपने आचरण और व्यवहार में उतार कर दिखाते थे
      (b) वह धार्मिक थे
      (c) वह महान थे
      (d) इनमें से कोई नहीं

    16. स्त्री शिक्षा के समर्थक ज्योतिबा फूले ने सर्वप्रथम किसे शिक्षित किया?
      (a) अपनी बहन
      (b) अपनी पत्नी
      (c) अपनी माँ
      (d) इनमें से कोई नहीं

    17. ज्योतिबा फूले का विवाह सावित्री बाई से कब हुआ था?
      (a) 1830 में
      (b) 1835 में
      (c) 1840 में
      (d) 1842 में

    18. ज्योतिबा फूले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई को किस-किस भाषाओं में शिक्षा दी?
      (a) अंग्रेजी व हिंदी
      (b) अंग्रेजी व मराठी
      (c) मराठी व हिंदी
      (d) हिंदी

    19. ज्योतिबा फूले एवं उनकी पत्नी सावित्री बाई ने एक प्रण लेकर अपने मिशन को पूरा करने के लिए कितने वर्षों तक कार्य किया?
      (a) 50 वर्ष
      (b) 60 वर्ष
      (c) 25 वर्ष
      (d) 30 वर्ष

    20. ज्योतिबा फूले एवं उनकी पत्नी सावित्री बाई ने समाज के आगे बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-कौन से कार्य किए?
      (a) किसानों और अछूतों की झोपड़ी में जाकर लड़कियों को पाठशाला भेजने का आग्रह किया
      (b) अपने घर में पानी का होद सभी जातियों के लिए खोल दिया
      (c) सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक करना
      (d) उपर्युक्त सभी

    21. ज्योतिबा फूले ने कौन-से समाज की स्थापना की थी?
      (a) दलित समाज
      (b) सत्यशोधक समाज
      (c) महिला उत्थान समाज
      (d) इनमें से कोई नहीं

    22. "सत्यशोधक समाज" की स्थापना किसने की?
      (a) सावित्रीबाई फूले
      (b) ज्योतिबा फूले
      (c) कविबाई फूले
      (d) इनमें से कोई नहीं

    23. ज्योतिबा फूले के माता-पिता का क्या नाम है?
      (a) हड़काबाई - विनायक फूले
      (b) भीमाबाई - अर्यविद्युत फूले
      (c) चिनमाबाई - गोविंदराव
      (d) शांतिबाई - ज्योतिराव फूले

    24. "गुलामगिरि" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
      (a) सावित्रीबाई फूले
      (b) ज्योतिबा फूले
      (c) कविबाई फूले
      (d) इनमें से कोई नहीं

    25. ज्योतिबा फूले ने स्त्रियों के लिए पहला विद्यालय किस वर्ष खोला?
      (a) 1848
      (b) 1846
      (c) 1847
      (d) 1849

    26. महात्मा ज्योतिबा फूले महाराष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई थी?
      (a) 1975
      (b) 1980
      (c) 1985
      (d) 1990

    27. ज्योतिबा फूले ने महाराष्ट्र में शूद्रों व महिलाओं के लिए कितने विद्यालय खोले?
      (a) 10
      (b) 18
      (c) 20
      (d) 22

    28. ज्योतिबा फूले को भारत में किस समुदाय की शिक्षा में उनके योगदान के लिए जाना जाता है?
      (a) ब्राह्मणों
      (b) दलितों
      (c) मुसलमानों
      (d) ईसाइयों

    29. ज्योतिबा फुले की जयंती कब मनाई जाती है ?
      (a) 11 अप्रैल
      (b) 1 मई
      (c) 5 जून
      (d) इनमें से कोई नहीं

    30. ताराबाई शिंदे का जन्म हुआ था -
      (a) 1850 में
      (b) 1852 में
      (c) 1854 में
      (d) 1855 में

    31. ताराबाई शिंदे की मृत्यु हुई थी -
      (a) 1908 में
      (b) 1910 में
      (c) 1912 में
      (d) 1915 में

    32. ताराबाई शिंदे का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
      (a) महाराष्ट्र (b) उत्तर प्रदेश (c) उड़ीसा (d) पंजाब

    33. ताराबाई शिंदे के पिता का नाम क्या था ?
      (a) बापू जी हरि शिंदे (b) नारायण शिंदे (c) गोपाल शिंदे (d) इनमें से कोई नहीं

    34. ताराबाई शिंदे निम्न में से किसकी सहयोगिनी थी ?
      (a) ज्योतिबा (b) सावित्रीबाई (c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं

    35. ताराबाई शिंदे का कार्य क्या था ?
      (a) नारीवादी कार्यकर्ता (b) महिला अधिकार कार्यकर्ता
      (c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं

    36. ताराबाई शिंदे की पढ़ाई किस भाषा में हुई ?
      (a) मराठी (b) संस्कृत (c) अंग्रेजी (d) इनमें से कोई नहीं

    37. ताराबाई शिंदे का विवाह कितने वर्ष की आयु में हुआ था ?
      (a) 12 वर्ष (b) 14 वर्ष (c) 15 वर्ष (d) 20 वर्ष

    38. ‘स्त्री पुरुष तुलना’ पुस्तक के रचनाकार हैं -
      (a) ताराबाई शिंदे (b) ज्योतिबा (c) सावित्रीबाई (d) इनमें से कोई नहीं

  • ...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book