बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 12 - बाल गंगाधर तिलक
(Bal Gangadhar Tilak)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- श्री तिलक का जन्म किस सन में हुआ था ?
(a) 23 जुलाई 1856
(b) 18 जनवरी 1852
(c) 12 जनवरी 1863
(d) इनमें से कोई नहीं - बालगंगाधर तिलक ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी है ?
(A) आर्कटिक होम इन वेदाज
(B) द ओरियन
(C) गीता रहस्य
(a) A और B
(b) B और C
(c) A और C
(d) उपरोक्त सभी -
बाल गंगाधर तिलक का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) महाराष्ट्र
(b) हिमाचल
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश -
न्यू इंग्लिश स्कूल की स्थापना किसने की थी ?
(a) बाजीराव द्वितीय
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी विवेकानन्द -
डेक्कन एजुकेशन सोसायटी की स्थापना किसने की ?
(a) अरविंद घोष
(b) तिलक
(c) गोखले
(d) विपिनचंद्र पाल -
भारत में गरम दल की विचारधारा के प्रमुख प्रवर्तक थे -
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) विपिनचंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) इनमें से कोई नहीं -
गणपति उत्सव व शिवाजी उत्सव का आयोजन किसने आरंभ किया ?
(a) बाजीराव द्वितीय
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) नाना साहेब
(d) गोविंद रानाडे -
मांडले जेल में तिलक ने किस ग्रंथ की रचना की ?
(a) गीता रहस्य
(b) 1857 का स्वतंत्रता संग्राम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
1881 से डेक्कन एजुकेशन सोसायटी द्वारा चलाये गये मराठी तथा अंग्रेज़ी में प्रकाशित समाचार पत्रों के नाम क्या हैं ?
(a) केसरी
(b) मराठा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
'स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' यह नारा किसके द्वारा प्रदान किया गया ?
(a) श्री तिलक
(b) विपिनचंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) बोस -
लोकमान्य राष्ट्रीय आंदोलन के नेता थे व उनके 'केसरी' में लिखे गये दो लेखों 'देश का दुर्भाग्य' तथा 'अब झपना नहीं चलेगा' के आधार पर सरकार ने इन पर राजद्रोह का अभियोग चलाया और 22 जुलाई 1908 को उन्हें कितने वर्षों का देश-निर्वासन का दंड दिया गया ?
(a) चार वर्ष
(b) सात वर्ष
(c) छह वर्ष
(d) पांच वर्ष -
इस छः वर्ष के देश निर्वासन की अवधि में तिलक ने भगवद्गीता पर एक विश्लेषण ग्रंथ --- के नाम से मराठी में लिखा।
(a) केसरी
(b) गीता रहस्य
(c) मराठा
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत की स्वतंत्रता के लिए श्रीमती एनीबेसेंट के साथ मिलकर तिलक ने कौन-सा आंदोलन चलाया?
(a) होम रूल आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं -
मांडले जेल में तिलक ने किस ग्रंथ की रचना की?
(a) गीता रहस्य
(b) भारतीय अशान्ति
(c) 1857 का विद्रोह
(d) इनमें से कोई नहीं -
होमरूल लीग की स्थापना किसने की?
(a) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी दयानंद
(d) बालगंगाधर तिलक -
4कांग्रेस में फूट कब पड़ी?
(a) 1995
(b) 1966
(c) 1960
(d) 1907 -
कांग्रेस के किस अधिवेशन में फूटी?
(a) सूरत
(b) मुंबई
(c) नागपुर
(d) कोलकाता -
तिलक पर किस विदेशी विचारक का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा?
(a) हीगल
(b) कांट
(c) वेदांत
(d) उपयुक्त सभी -
तिलक की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
(a) गीता रहस्य
(b) सत्य के साथ मेरे अनुभव
(c) स्वराज
(d) सावित्री -
पश्चिमी दार्शनिकों में समभाव: सबसे अधिक किसका प्रभाव पड़ा है?
(a) थॉमस हिल ग्रीन
(b) वाल्टेयर
(c) स्पेंसर
(d) मिल -
तिलक किस भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाना चाहते थे?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) मराठी
(d) उर्दू -
'स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा' का नारा किसने दिया?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) गांधीजी -
तिलक के अनुसार स्वराज की प्राप्ति का मुख्य साधन क्या है?
(a) बाहिष्कार
(b) स्वदेशी
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) उपयुक्त सभी -
किस विदेशी ने तिलक को 'भारतीय अशांति' का विघायक कहा था?
(a) वैलेटाइन शिरोल
(b) वुड्सवर्थ
(c) सर ब्रेसल
(d) इनमें से कोई नहीं -
शिवाजी उत्सव मनाने की प्रथा कब प्रारंभ हुई थी?
(a) 1896
(b) 1861
(c) 1886
(d) 1893 -
'स्वराज' का शब्दार्थ क्या है?
(a) समुदाय
(b) समाज
(c) अपना राज्य
(d) कुटुंब -
स्वराज प्राप्ति के क्या साधन तिलक ने बताए हैं?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा
(b) स्वदेशी
(c) बहिष्कार
(d) उपयुक्त सभी -
1880 की पूना में 'न्यू इंग्लिश स्कूल' की स्थापना किसने की?
(a) विवेकानन्द
(b) तिलक
(c) गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं -
तिलक निजी रूप से किस नाम से अधिक प्रिय थे?
(a) देशबंधु
(b) महामना
(c) लोकमान्य
(d) पंडितजी -
बाल गंगाधर तिलक को 'आधुनिक भारत का निर्माता' किसने कहा?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) महात्मा गांधी
(c) नेहरू
(d) पटेल -
बंगाल विभाजन किसने किया?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड माइंटबेटन
(c) लॉर्ड कानिंगलिस
(d) लॉर्ड डलहौजी -
कांग्रेस के उग्रवादियों का नेतृत्व निम्नलिखित में से किस राष्ट्रवादी ने किया था?
(a) भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू
(b) लाला लाजपत राय और बालगंगाधर तिलक
(c) नेहरू, सरदार पटेल और आजाद
(d) गांधी जी, नेहरू और सुभाषचन्द्र बोस -
तिलक 1908 के दौरान देशद्रोह के आरोप में मांडले की जेल में थे। कारावास के दौरान उन्होंने एक पुस्तक प्रकाशित की। किताब का क्या नाम है?
(a) गीता रहस्य
(b) भारत एक खोज
(c) हिन्द स्वराज
(d) वेदों में आर्यन होम -
"दि आर्किटेक होम इन वेदाज" किसने लिखा?
(a) टैगोर
(b) तिलक
(c) नेहरू
(d) वल्लभ भाई पटेल -
बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु कब हुई थी।
(a) 1 अगस्त 1920
(b) 27 मार्च 1957
(c) 3 जुलाई 1856
(d) इनमें से कोई नहीं -
बालगंगाधर तिलक पर निम्न में से किस आधार पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया था?
(a) बाहिष्कार आंदोलन का प्रस्ताव करने के कारण
(b) मुजफ्फरपुर बम कांड में सम्मिलित होने के कारण
(c) केसरी में प्रकाशित उनके लेखों के कारण
(d) बंगाल के विभाजन का विरोध करने के कारण -
बाल गंगाधर तिलक ने कौन-से समाचार पत्र अंग्रेजी में निकाला था?
(a) केसरी
(b) नवजीवन
(c) राष्ट्रबंधु
(d) मराठा -
तिलक को भारतीय अशांति का जनक सिरोल ने अपनी किस पुस्तक में कहा?
(a) इंडियन अनरेस्ट
(b) इंडियन मॉडल
(c) इंडियन हिस्ट्री
(d) इंडियन्स -
तिलक के अनुसार स्वराज लक्ष्य की प्राप्ति के प्रभावशाली साधन कौन-से हैं?
(1) स्वदेशी
(2) बहिष्कार
(3) राष्ट्रीय शिक्षा
(4) सत्याग्रह
(a) 1 व 2
(b) 1, 2 व 3
(c) 1, 2, 3 व 4
(d) 1, 2 व 4 -
तिलक को 'भारतीय अशांति का जनक' किसने कहा था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) एनी बेसेंट
(c) वैलेटाइन शिरोल
(d) रोमरोळ -
निम्नलिखित में से कौन-सा तिलक से संबंधित नहीं है?
(a) समाचार पत्र मराठा
(b) समाचार पत्र केसरी
(c) समाचार पत्र सुधारक
(d) गणपति उत्सव -
बालगंगाधर तिलक के अनुसार संसार में तीन प्रकार के वृत्ति वाले पुरुष होते हैं। इनमें से गलत कौन-सा है?
(a) आर्थिक वृत्ति
(b) राजनीतिक वृत्ति
(c) मानसिक वृत्ति
(d) धार्मिक वृत्ति -
"तिलक भौतिक शक्ति के प्रयोग के सिद्धांत में विश्वास करता था।" यह कथन किसका है?
(a) शिरोल
(b) जोसेफ ह्यूम
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) ब्रेनन
- श्री तिलक का जन्म किस सन में हुआ था ?
-
लोकमान्य तिलक की लोकप्रियता निम्न में से कौन-2 सी हैं ?
(1) वे लोक नायक थे, जो सर्वद जनता को लेकर चलते थे। उनका नेतृत्व जनतांत्रिक था। उन्होंने न केवल शिक्षित वर्ग का बल्कि किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और ग्रामीणों का भी नेतृत्व किया।
(2) तिलक ने जनता की भाषा को अपनाया था वह उनके साहित्य में ही बोलती है।
(3) तिलक ने जनता को साम्प्रदायिकता, संकीर्णता आदि पर न तो कभी कोई टीका-टिप्पणी की और न आंदोलन।
(4) तिलक यदि सुधारवादी भी थे फिर भी जनता की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाते थे। उन्होंने असम्प्रदायता निवारण बिल का विरोध किया था।
(a) 1,3 व 4
(b) 1,2 व 4
(c) 2 व 4
(d) 1,2,3 व 4 -
तिलक के राजनीतिक विचारों पर किसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ा ?
(a) गीता
(b) उपनिषद्
(c)प्राचीन हिन्दू वेदों
(d) उपर्युक्त सभी -
साधनों के सम्बन्ध में तिलक के दृष्टिकोण के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जनता के राजनीतिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए शासकों की दया व साहनुभूति पर रहना उचित नहीं है
(b) स्वराज्य की प्राप्ति के लिए हिंसक आंदोलन अनिवार्य व सर्वथा उचित है
(c) साधनों के सम्बन्ध में नैतिकता की तुलना में प्रभावशाली अधिक महत्वपूर्ण है
(d) न्याय की प्राप्ति के लिए जनता को संगठित, जागरूक व सक्रिय संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए -
यह कथन किसका है "एक घटिया गृह सरकार अच्छी से अच्छी विदेशी सरकार से अधिक अच्छी है"?
(a) गोखले
(b) तिलक
(c) वीर सावरकर
(d) इनमें से कोई नहीं
|