बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 11 - जवाहरलाल नेहरू
(Jawaharlal Nehru)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
-
वास्तव में यह स्वीकार करना पड़ेगा कि उनके बिना 1930 के पश्चात् संपूर्ण राष्ट्रवादी लोग अधिकाधिक संख्या में साम्यवादी हो जाते हैं, यह कथन निम्नलिखित में से किसके लिए है-
(a) महात्मा गांधी
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस -
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन (1929) की अध्यक्षता किसने की थी-
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गांधी -
"मैं स्पष्ट रूप से स्वीकार करता हूँ कि मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ।" यह कथन किसका है-
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) आचार्य नरेंद्र देव -
"इस तरह होता हैगा। दुनिया का अंत धमाके से नहीं, बल्कि सिसकाहट के साथ" गांधी-इरविन समझौते पर किसकी टिप्पणी है?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) एम० एन० राय
(d) आचार्य नरेंद्र देव -
कैबिनेट मिशन प्लान के अंतर्गत अंतरिम सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई-
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) लॉर्ड वेवेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल -
"मैं एक क्रांतिकारी के रूप में कार्य करता हूँ," यह कथन किसका है?
(a) भगत सिंह
(b) एम० एन० राय
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस -
1929 में लाहौर में हुए कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित किया गया-
(a) मोती लाल नेहरू
(b) चितरंजन दास
(c) बल्लभ भाई पटेल
(d) जवाहर लाल नेहरू -
भारत का प्रथम पूर्ण स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था-
(a) 26 जनवरी 1929 को
(b) 15 अगस्त 1947 को
(c) 26 जनवरी 1930 को
(d) 15 अगस्त 1930 को -
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुसार वर्ष 1938 में एक राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था, उसके अध्यक्ष थे-
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. अशोक मेहता
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) जवाहर लाल नेहरू -
जवाहर लाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?
(a) 7 नवंबर 1889
(b) 14 नवंबर 1889
(c) 5 नवंबर 1889
(d) 14 दिसंबर 1889 -
'भारत की खोज' नामक पुस्तक की रचना किसने की?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) जवाहर लाल नेहरू -
जवाहर लाल नेहरू 'बैरिस्टर' बनकर भारत कब लौटे?
(a) 1915 में
(b) 1912 में
(c) 1916 में
(d) 1920 में -
पंडित जवाहर लाल नेहरू कितनी बार जेल गये?
(a) नौ बार
(b) बारह बार
(c) सोलह बार
(d) आठ बार -
नेहरू ने पहली बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में भाग लिया?
(a) बांकिपुर
(b) मुंबई
(c) बनारस
(d) बेलगाम -
1939 में कांग्रेस द्वारा नियोजित 'राष्ट्रीय योजना समिति' (National Planning Committee) का अध्यक्ष कौन था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल -
पं. जवाहर लाल नेहरू ने पहली बार कांग्रेस की समिति की अध्यक्षता कब की?
(a) 1925
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1930 -
पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव कब पारित किया गया?
(a) 31 दिसंबर 1929
(b) 26 जनवरी 1930
(c) 15 दिसंबर 1929
(d) 10 नवंबर 1929 -
संविधान सभा उद्देश्यिका प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?
(a) सरदार पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजेन्द्र प्रसाद -
किस प्रस्ताव को किसने कहा कि यह आगे की तारीख का चेक था जिसका बैंक नष्ट होने वाला था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) मौलाना आजाद
(d) सरदार पटेल -
कांग्रेस अधिवेशन जिसमें पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया गया-
(a) ग्वालियर
(b) जयपुर
(c) कलकत्ता
(d) लाहौर -
15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत का ध्वज किसने फहराया था-
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) डॉ. राधा कृष्णन -
"विदेशी शासन से अपने देश को मुक्त कराने के लिए अब खुला विरोध करना होगा।" यह कथन किसका है?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद -
कांग्रेस के उस सत्र की अध्यक्षता किसने किया जिसमें पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ-
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) मोती लाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहर लाल नेहरू -
पहला पूर्ण स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?
(a) 26 जनवरी 1930
(b) 26 जनवरी 1928
(c) 26 जनवरी 1931
(d) 26 जनवरी 1931 -
संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल -
जवाहर लाल नेहरू का जन्म किस जिले में हुआ था?
(a) गाजीपुर
(b) आजमगढ़
(c) इलाहाबाद
(d) बलिया -
जवाहर लाल नेहरू ने किस देश में शिक्षा पूरी की?
(a) इंग्लैंड
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) फ्रांस -
नेहरू जी का राजनीतिक जीवन का आरंभ कब हुआ?
(a) प्रथम विश्व युद्ध के काल
(b) द्वितीय विश्व युद्ध
(c) तृतीय विश्व युद्ध
(d) चतुर्थ विश्व युद्ध -
पं० जवाहर लाल नेहरू ने होम रूल लीग की सदस्यता कब ग्रहण की?
(a) सन् 1915 में
(b) सन् 1916 में
(c) सन् 1918 में
(d) सन् 1920 में -
असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया गया था?
(a) 1917 में
(b) 1919 में
(c) 1920 में
(d) 1925 में -
जवाहर लाल नेहरू 'असहयोग आंदोलन' से कब जुड़े?
(a) 1920 में
(b) 1922 में
(c) 1924 में
(d) 1928 में -
भारतीय उद्योगों को किसने "मंदिर" कहा है?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) एनी बेसेंट -
मंथ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) पं० जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी० पी० राव
(d) तेज बहादुर सप्रू -
स्वतंत्र भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) लाल बहादुर शास्त्री -
जवाहर लाल नेहरू की दार्शनिक विचारधारा क्या थी?
(a) यथार्थवादी
(b) संशयवादी
(c) अनुभवाद्वी
(d) बौद्धवादी -
नमक कानून तोड़ने के लिए नेहरू जी को कब गिरफ्तार किया गया?
(a) 4 अप्रैल, 1930 में
(b) 20 मई 1930
(c) 16 अगस्त, 1930
(d) 5 सितम्बर, 1930 में -
पं० जवाहर लाल नेहरू की सामाजिक धारा क्या थी?
(a) समाजवादी
(b) साम्यवादी
(c) साम्यवादि
(d) सामंतवादी -
यह कथन "भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते हैं।" किसका है?
(a) एम० एन० राय
(b) सुभाष चंद्र दत्त
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी -
किसने कहा, "मध्य रात्रि के टकराव पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा।"
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल -
"Who Lives in India dies" किसकी उक्ति है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं -
गांधी जी की मृत्यु पर किसने कहा, "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया"?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) एस० राधाकृष्णन
(d) जवाहर लाल नेहरू -
"ईश्वर का बहुत कुछ अर्थ ऐसा है जिसमें मेरा विश्वास नहीं है" यह कथन किसका है?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक -
भारत में पंचायतीराज व्यवस्था का प्रारंभ कब हुआ?
(a) 15 अगस्त 1950 से
(b) 2 अक्टूबर 1959 से
(c) 5 नवंबर 1955 से
(d) 5 अप्रैल 1952 -
पंचायतीराज व्यवस्था का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) राजेन्द्र प्रसाद -
पंचायतीराज व्यवस्था को सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) बिहार -
पंचायतीराज व्यवस्था का प्रथम सर्वेक्षण किस जिले में किया गया?
(a) नागौर जिला
(b) हैदराबाद
(c) पुणे
(d) अहमदाबाद -
जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1962 में
(b) 1964 में
(c) 1956 में
(d) 1960 में -
"राष्ट्रीय तत्व: अतीत की उपलब्धियाँ, परंपराएँ और अनुभवों की सामूहिक स्मृति हैं", यह कथन किसका है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) मार्क्स -
इतिहास दर्शन में इतिहास के निर्धारक तत्व के रूप में नेहरू जी ने किसको प्रमुख स्थान दिया?
(a) वस्तुगत शक्तियों को
(b) वैचारिक शक्तियों को
(c) सामाजिक शक्तियों को
(d) पूँजीवादी शक्तियों को -
नेहरू के इतिहास दृष्टि पर किसका प्रभाव पड़ा?
(a) मार्क्स का
(b) साम्यवाद का
(c) साम्यवाद का
(d) पूँजीवाद का -
आर्थिक क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू किसके अनुयायी थे?
(a) समाजवाद
(b) पूँजीवाद
(c) साम्यवाद
(d) नाजीवाद -
"मुझमें इतना विश्वास है, चला है कि विश्व की और भारत की समस्याओं के समाधान की एक मात्र कुँजी समाजवाद है", निम्न कथन किसका है?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) विवेकानंद
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक -
अनिवार्य मतदान में नेहरू जी ने गुडविल और संबंध के स्थान पर किसे महत्व दिया?
(a) गुटनिरपेक्षता तथा पंचशील को
(b) पश्चिमी विचारधारा को
(c) आध्यात्मिक विचार को
(d) इनमें से कोई नहीं -
द्वितीय विश्वयुद्ध के आरंभ होने पर नेहरू की सहानुभूति किसके साथ थी?
(a) फासिस्टवादी
(b) मित्र राष्ट्रों
(c) विजयी राज्यों
(d) किसी के साथ नहीं -
नेहरू जी किस संप्रदाय से संबंध रखते थे?
(a) कांत संप्रदाय
(b) ह्यू संप्रदाय
(c) स्पेंसर संप्रदाय
(d) देकार्त संप्रदाय -
लेडी माउंटबेटन के वैचारिक प्रभाव के कारण जवाहर लाल नेहरू ने कौन-सा प्रस्ताव स्वीकार किया?
(a) कैबिनेट मिशन
(b) भारत का विभाजन
(c) पंचायत स्वराज का प्रस्ताव
(d) पंचशील -
जवाहर लाल नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर किसका गठन किया था?
(a) इंडिपेंडेंस लीग
(b) अनुशीलन समिति
(c) हिंदुस्तान सोशलिस्ट पार्टी
(d) होम रूल लीग
-
जापानी हमले के विरुद्ध जवाहर लाल नेहरू किससे साथ थे?
(a) रूसी जनता के साथ
(b) चीन की जनता के साथ
(c) भूटान की जनता के साथ
(d) श्रीलंका की जनता के साथ -
सविनय अवज्ञा आंदोलन की असफलता के उपरांत नेहरू जी ने क्या किया?
(a) किसानों और मजदूरों को संगठित किया
(b) युद्ध सामग्री खरीदी
(c) अन्य देशों से सहायता मांगी
(d) हिंसात्मक आंदोलन चलाया -
1938 में बोस ने किस समिति का गठन किया था?
(a) योजना आयोग
(b) सुरक्षा बालक समिति
(c) राष्ट्रीय योजना समिति
(d) इनमें से कोई नहीं -
1935 में फासीवादी ताकती के साथ नेहरू जी ने कैसा बर्ताव किया?
(a) समर्थन किया
(b) विरोध किया
(c) तटस्थ थे
(d) युद्ध किया -
सुमेलित कीजिए:
A. जवाहर लाल नेहरू - 1. इलाहाबाद
B. मोतीलाल नेहरू - 2. स्वरूपरानी
C. हैरो स्कूल - 3. इंग्लैंड
D. शिमला सम्मेलन - 4. 1945
कूट:
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 4 3 1
-
'भारत की खोज' पुस्तक के लेखक हैं -
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) उपर्युक्त सभी -
जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री रहे -
(a) 1947-1965
(b) 1947-1964
(c) 1947-1960
(d) 1950-51 -
महान लोकतांत्रिक थे -
(a) नेहरू
(b) मानवेन्द्र
(c) मोहन राय
(d) उपर्युक्त सभी -
27 मई 1964 को किसकी मृत्यु हुई थी?
(a) गांधी
(b) अम्बेडकर
(c) नेहरू
(d) राय -
पंडित जवाहर लाल नेहरू के पूर्वज कहां के निवासी थे?
(a) पंजाब
(b) कश्मीर
(c) महाराष्ट्र
(d) हैदराबाद -
दिल्ली के मुस्लिम कोर्ट में ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले वकील कौन थे?
(a) श्री लक्ष्मी नारायण
(b) मोतीलाल
(c) जवाहर लाल
(d) वी. एन. काटजू -
पं. नेहरू के पितामह कौन थे?
(a) पं. गंगाधर
(b) पं. लक्ष्मी नारायण
(c) पं. हरिकिशन
(d) पं. अनामिका दास -
आनंद भवन बनकर किस वर्ष तैयार हुआ?
(a) सन् 1905 में
(b) सन् 1910 में
(c) सन् 1900 में
(d) सन् 1906 में -
जवाहर लाल के प्रथम शिक्षक थे -
(a) मि. एफ. टी. बुक्स
(b) शशिभूषण चट्टोपाध्याय
(c) डॉ. गंगानाथ झा
(d) इनमें से कोई नहीं -
कौन-कौन पं. नेहरू के शिक्षक रहे?
(a) ए. टी. बुक्स
(b) शशिभूषण चट्टोपाध्याय
(c) गंगानाथ झा
(d) इनमें से सभी -
इंग्लैंड में सर्वप्रथम नेहरू को किस कॉलेज में प्रवेश दिलाया गया था?
(a) हैरो
(b) सेंट पीटर्स
(c) सेंट पॉल
(d) सरासेन -
नेहरू को इन्सब्रुक्स से बार एट लॉ की उपाधि किस वर्ष मिली?
(a) 1911 में
(b) 1912 में
(c) 1913 में
(d) 1910 में -
1912 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहां हुआ था?
(a) हरिद्वार
(b) लखनऊ
(c) बंबई
(d) बांकिपुर (पटना) -
6 वर्ष की जेल तक लखनऊ मंडल जेल से किस वर्ष छूटे थे?
(a) 1913 में
(b) 1912 में
(c) 1914 में
(d) 1915 में -
"मैं भी ऐसा ही बेटा हूं बलराज साहनी" यह कथन नेहरू ने किसके स्वागत को देखकर किया था?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल -
कांग्रेस के नए नगर दल का मिलन किस वर्ष हुआ?
(a) 1912 में
(b) 1916 में
(c) 1918 में
(d) 1910 में -
नेहरू का संपर्क महात्मा गांधी से कांग्रेस के किस अधिवेशन में हुआ?
(a) 1916 के लखनऊ अधिवेशन में
(b) 1912 के मद्रास अधिवेशन में
(c) 1918 के बंबई अधिवेशन में
(d) 1885 के बंबई अधिवेशन में -
नेहरू का विवाह श्रीमती कमला से किस वर्ष हुआ?
(a) 1917 में
(b) 1916 में
(c) 1914 में
(d) 1915 में -
किसके प्रभाव के चलते मोतीलाल नेहरू कांग्रेस में शामिल हुए?
(a) पं. नेहरू
(b) लोकमान्य तिलक
(c) महात्मा गांधी
(d) मोहम्मद अली जिन्ना -
1919 से 1921 के बीच उत्तर प्रदेश में जो किसान आंदोलन चला उसका नेतृत्व किसने किया था?
(a) पं. नेहरू ने
(b) मोतीलाल नेहरू ने
(c) स्वामी सहजानंद ने
(d) गोपाल कृष्ण पटेल ने -
पं. नेहरू की जेलयात्रा किस वर्ष से प्रारंभ हुई?
(a) 1920 में
(b) 1921 में
(c) 1922 में
(d) 1924 में -
किस वर्ष पं. नेहरू को विदेशी कपड़ों की दुकान पर पिकेटिंग करते हुए गिरफ्तार किये जाने पर 100 रुपये जुर्माना लगा था?
(a) 1921 में
(b) 1920 में
(c) 1917 में
(d) 1923 में -
पं. नेहरू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव किस वर्ष चुना गया?
(a) 1924 में
(b) 1922 में
(c) 1923 में
(d) 1925 में -
नागा साधुओं के अतिक्रमणों के खिलाफ किस वर्ष सत्याग्रह किया गया?
(a) 1925 में
(b) 1926 में
(c) 1924 में
(d) 1923 में -
नागा साधु धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में नेहरू को कितने वर्ष की सजा हुई थी?
(a) तीन वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) ढाई वर्ष
(d) पांच वर्ष
-
ब्रुसेल्स में पीड़ित राष्ट्र सम्मेलन में किसने भारतीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) अम्बेडकर ने
(c) महर्षि दयानंद ने
(d) पं. नेहरू ने -
पं. नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम 'पूर्ण स्वतंत्रता' सम्बन्धी प्रस्ताव रखा जो पारित न हो सका?
(a) लखनऊ
(b) बनारस
(c) इलाहाबाद
(d) मद्रास -
मोतीलाल नेहरू का देहांत कब हुआ?
(a) 6 फरवरी 1931
(b) 6 फरवरी 1932
(c) 10 फरवरी 1931
(d) 5 फरवरी 1932 -
किस वर्ष बिहार में भयानक भूकंप आया?
(a) 1933 में
(b) 1934 में
(c) 1935 में
(d) 1938 में -
सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया गया था?
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1929 में
(d) 1935 में -
टेक्स न देने का आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया था?
(a) नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) मोतीलाल
(d) सरदार पटेल -
पं. नेहरू कितने वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे?
(a) 17 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 15 वर्ष -
वर्ष 1954 में पंचशील के पाँच सिद्धांतों का प्रतिपादन किसने किया?
(a) पं. नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) चांगकाई शेक
(d) मानवेन्द्र नाथ राय -
सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए:
सूची - I
A. बिहार का भयंकर भूकंप
B. नागा के अतिक्रमणों का सत्याग्रह
C. नेहरू का चीन दौरा
D. पंचशील के सिद्धांतों का प्रतिपादन
सूची - II
- 15 जनवरी 1934
- 1926
- 1939
- 1954
कूट:
(a) 1 2 4 3
(b) 4 3 1 2
(c) 3 1 2 4
(d) 3 4 2 1
-
किसके प्रभाव के परिणामस्वरूप पं. नेहरू ने कहा था कि मेरे ऊपर जो धर्म की अत्यधिक छाया थी वह दूर हट गई है।
(a) एनी बेसेन्ट
(b) बुक्स
(c) रूस
(d) इनमें से सभी -
कथन A: श्रीमती स्वकुमारी नेहरू बड़े धार्मिक विचारों की महिला थीं।
कथन R: वे अपने विचारों से अपने पुत्र को बांध नहीं पाईं।
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं परंतु RA का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा RA का सही स्पष्टीकरण है।
(c) A सही है परंतु R गलत है।
(d) A गलत है परंतु R सही है। -
कौन मानवतावादी, भावुक एवं संवेदनशील प्राणी था परन्तु आध्यात्मिकता से बहुत दूर था?
(a) महात्मा गांधी
(b) टेगोर
(c) नेहरू
(d) स्वामी दयानन्द -
किसके भौतिक शोधों का प्रभाव नेहरू पर पड़ा?
(a) आइंस्टाइन
(b) लॉक
(c) हेनरवर्ग
(d) इनमें से सभी -
"एक बसविहीन, आवास विहीन, अर्थविहीन व्यक्ति के लिए मानवाधिकार कोई मायने नहीं रखता।" यह कथन है?
(a) महात्मा गांधी
(b) नेहरू
(c) टेगोर
(d) महर्षि अरविन्द -
किसने अपना लक्ष्य लोकतांत्रिक समाजवाद की स्थापना रखा?
(a) पं. नेहरू
(b) तिलक
(c) गोखले
(d) सुभाष चन्द्र बोस -
भारत में लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना की घोषणा किसने की?
(a) महात्मा गांधी
(b) चितरंजन दास
(c) नेहरू
(d) विपिन चन्द्र पाल -
किसका कथन था कि - "संसार की तथा भारत की समस्याओं का समाधान केवल समाजवाद द्वारा ही संभव दिखाई देता है।"
(a) महात्मा गांधी का
(b) विवेकानन्द का
(c) राजा राममोहन का
(d) पं. नेहरू का -
कौन "न्यायिक उद्घाटन" संक्षीकरण के नाम को अर्थ समझता था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) सरदार पटेल -
कौन व्यक्ति वाणिज्यिक एवं लोककारी संस्था मानता था?
(a) महात्मा गांधी
(b) नेहरू
(c) तिलक
(d) महर्षि अरविन्द -
किसने लोकतन्त्र तथा समाजवाद को एक साथ मिला दिया?
(a) नेहरू
(b) विवेकानन्द
(c) गोखले
(d) महात्मा गांधी -
नेहरू किस भारत में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान चाहते थे?
(a) विदेशी सहायता
(b) अनुदान
(c) पंचवर्षीय योजनाएँ
(d) संविधान -
कौन हिन्दू होते हुए भी हिन्दू धर्म के पक्ष में नहीं पड़ा?
(a) नेहरू
(b) महामना मालवीय
(c) तिलक
(d) सावरकर -
"भारत ने अपने धार्मिक विद्वेष एवं सांप्रदायिक फूट अपनी गौरवमयी संस्कृति को बड़ी हानि पहुँचाई है।" यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गांधी का
(b) विवेकानन्द का
(c) स्वामी दयानन्द का
(d) जवाहर लाल नेहरू का -
पंडित नेहरू धर्म मानते थे -
(a) राष्ट्र धर्म
(b) राष्ट्र प्रेम
(c) राष्ट्रभक्ति या राष्ट्रधर्म
(d) हिन्दू धर्म -
"मानव अपने में अपूर्ण है।" ऐसा कौन मानता था?
(a) नेहरू
(b) गांधी
(c) रस्किन
(d) महर्षि अरविन्द -
विदेशी आक्रमण के समय अहिंसावाद, सत्याग्रह को कौन मूर्खता समझता था?
(a) नेहरू
(b) तिलक
(c) टेगोर
(d) गांधी -
नेहरू को पंचवर्षीय योजनाओं की अनुपयोगिता कब अनुभूत हुई?
(a) भारत चीन के समय
(b) चीन आक्रमण के समय
(c) विदेशी दौरों पर
(d) गांधी की मृत्यु पर -
हिन्दू राष्ट्रवाद से कौन चिढ़ता था?
(a) गांधी
(b) तिलक
(c) नेहरू
(d) विवेकानन्द -
"प्रत्येक देश में गुलामी के विरुद्ध राष्ट्रवाद की भावना का उभरना स्वाभाविक है।" यह कथन है
(a) विवेकानन्द का
(b) तिलक का
(c) सुभाष चन्द्र बोस का
(d) पं. नेहरू का -
किसका मानना था कि - "राष्ट्रवाद व्यक्ति की प्रकृति में निहित है"?
(a) नेहरू का
(b) राजा राममोहन का
(c) मोतीलाल का
(d) गंगानाथ झा का -
पं. नेहरू राष्ट्रवादी थे और उनका राष्ट्रवाद समर्थित था?
(a) राष्ट्रीयता को
(b) अन्तर्राष्ट्रीयता को
(c) देश की आत्मा को
(d) इनमें से कोई नहीं -
"भारतीय एकता" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) पं. नेहरू
(d) टेगोर -
कौन अन्तर्राष्ट्रीय शांति का प्रबल समर्थक था?
(a) गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) नेहरू -
किसके चिन्तनों ने नेहरू को पक्का राष्ट्रवादी बना दिया था?
(a) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) रविन्द्र नाथ टेगोर
(d) इनमें से सभी के -
कौन आपसी विवादों में संयुक्त राष्ट्र संघ की मध्यस्थता का प्रबल समर्थक था?
(a) गांधी
(b) टेगोर
(c) स्वामी ब्रह्मानन्द
(d) पं. नेहरू -
भारत को एक तटस्थ देश घोषित किया था?
(a) पं. नेहरू
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(c) सरदार पटेल
(d) महात्मा गांधी -
पंडित नेहरू की विश्व को प्रमुख देन है -
(a) पंचशील के सिद्धान्त
(b) मानवतावाद
(c) नियोजित विकास
(d) तटस्थतावाद -
पंचशील सिद्धान्त के मुख्य तत्व क्या हैं?
(a) प्रादेशिक अखण्डता का सम्मान
(b) दूसरे राज्य पर आक्रमण न करना
(c) पारस्परिक सम्मान
(d) इनमें से सभी -
पं. नेहरू का पंचशील सिद्धान्त किसके सिद्धान्त का संशोधित रूप है?
(a) अशोक
(b) चाणक्य
(c) मनु
(d) उपनिषद -
विदेश नीति में पं. नेहरू ने कौन-सी नीति अपनायी?
(a) शीतयुद्ध का समर्थन
(b) गुटनिरपेक्षता
(c) शीतयुद्ध का समर्थन
(d) गुटबन्दी -
पं. नेहरू द्वारा विकसित थे -
(a) निरस्त्रीकरण
(b) गुटनिरपेक्षता
(c) संरेखीकरण
(d) यथार्थवादी -
कौन "विश्व एकता" का स्वप्न साकार होते देखना चाहते थे?
(a) नेहरू
(b) गांधी
(c) टेगोर
(d) विवेकानन्द
- "राजनीतिक स्वतन्त्रता का कोई महत्व नहीं है यदि जनता को आर्थिक स्वतन्त्रता न मिलती हो।" यह कथन है -
(a) गांधी का
(b) टेगोर का
(c) नेहरू का
(d) रस्किन का
|