लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 10 - एम. के. गाँधी

(M. K. Gandhi)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

  1. गाँधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था और उनकी हत्या-
    (a) 30 जनवरी, 1948
    (b) 30 जनवरी, 1947
    (c) 31 जनवरी, 1948
    (d) 31 जनवरी, 1947

  2. सर्वोदय अवकाश दर्शन का आधुनिक भारत में कौन प्रवर्तक था?
    (a) एम. के. गाँधी
    (b) फिरोजशाह मेहता
    (c) गोपाल कृष्ण गोखले
    (d) सैयद अहमद खान

  3. गाँधी जी के दर्शन को परिभाषित किया जा सकता है-
    (a) दार्शनिक अध्यात्मवाद
    (b) अहिंसा दर्शन
    (c) सह-अस्तित्व
    (d) मानवतावादी दर्शन

  4. गाँधी जी की अहिंसा की अवधारणा उद्भूत हुई थी-
    (a) टालस्टाय से
    (b) रूसो से
    (c) थोरो से
    (d) मार्क्स से

  5. गाँधी जी की आत्मकथा का नाम
    (a) माइ एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ
    (b) इंडिया विन्स फ्रीडम
    (c) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. गाँधी जी ने किस पुस्तक के लिए यह कहा है कि- "इस पुस्तक ने मेरे जीवन को बदल दिया"-
    (a) बाइबिल
    (b) श्रीमद्भगवद गीता
    (c) दास कैपिटल
    (d) महाभारत

  7. धर्म के साथ गाँधी जी ने किन शर्तों को जोड़ा है-
    (a) अहिंसा
    (b) अपरिग्रह
    (c) सत्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  8. अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में गाँधीजी समर्थन करते हैं-
    (a) साम्राज्यवाद का
    (b) युद्धों का
    (c) नस्लीय कट्टरतावाद का
    (d) उपर्युक्त कोई नहीं

  9. गाँधी जी के दर्शन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है-
    (a) रामराज्य
    (b) स्वदेशी
    (c) सत्य
    (d) अपरिग्रह

  10. समाजवाद का सिद्धांत आधारित है-
    (a) जनता की स्वतंत्रता पर
    (b) धर्म की नैतिकता पर
    (c) ईश्वरीय न्याय तथा औद्योगिक की अंतिम विजय के अभय विश्वास पर
    (d) उपर्युक्त सभी

  11. "जहाँ बाध है वहाँ विवाद है।" यह कथन है-
    (a) गाँधीजी
    (b) गोखले
    (c) लेनिन
    (d) मार्क्स

  12. गाँधी जी के राम-राज्य की स्थापना का क्या आधार था?
    (a) मुक्ति द्वार
    (b) पूर्ण समानता
    (c) न्याय और प्रेम
    (d) कानून का शासन

  13. गाँधी जी के किसी सिद्धांत की स्वामीविवेकानंद आलोचना की गयी-
    (a) ट्रस्टीशिप
    (b) सत्याग्रह
    (c) सर्वोदय अवधारणा
    (d) अहिंसा

  14. गाँधीजी का राज्य विषय विचार क्या था?
    (a) राज्य साध्य है तथा व्यक्ति साधन
    (b) राज्य साधन है और व्यक्ति साध्य
    (c) राज्य साध्य भी है और साधन भी
    (d) उपर्युक्त कोई नहीं

  15. "यदि साधन अपवित्र है तो पवित्र से पवित्र साध्य को भी सिद्ध नहीं किया जा सकता" यह कथन सम्बन्धित है -
    (a) पंडित नेहरू
    (b) विनोबा भावे
    (c) गाँधीजी
    (d) विवेकानन्द

  16. गाँधी जी -
    (a) कट्टर हिन्दू थे
    (b) धर्म निरपेक्षवादी थे
    (c) धर्मनिरपेक्ष थे
    (d) उपर्युक्त कोई नहीं

  17. अहिंसा का तात्पर्य -
    (a) किसी को चोट या हानि न पहुँचाना
    (b) शत्रु को प्रेम से जीतना
    (c) सभी के प्रति सद्भावना रखना
    (d) उपर्युक्त सभी

  18. गाँधीजी का ट्रस्टीशिप सिद्धांत आधारित है -
    (a) रामायण पर
    (b) ईशोपनिषद पर
    (c) कठोपनिषद पर
    (d) भगवद्गीता पर

  19. ट्रस्टीशिप के सिद्धांत की मान्यता -
    (a) हृदय या मनोवृत्ति का परिवर्तन
    (b) सम्पत्ति का स्वामी स्वयं को सम्पत्ति का संरक्षक अथवा न्यायी समझे
    (c) श्रमिक, अधिकारियों की समानता
    (d) उपर्युक्त सभी

  20. गाँधीजी का मानना हैं -
    (a) हिंसा और शोषण का यंत्र
    (b) एक अनावश्यक संस्था
    (c) एक सामाजिक, नैतिक संस्था
    (d) एक अपरिहार्य संस्था

  21. गाँधीजी द्वारा कल्पित सामाजिक व्यवस्था सबके लिए सुनिश्चित करती है -
    (a) समानता
    (b) न्याय
    (c) पूर्ण स्वतंत्रता
    (d) उपर्युक्त सभी

  22. गाँधीजी द्वारा संसद के संदर्भ में प्रयुक्त शब्द -
    (a) बाँझ महिला
    (b) स्वार्थियों और पाखंडियों से पूर्ण संस्था
    (c) बातूनी दुकान
    (d) उपर्युक्त सभी

  23. भारतीय राजनीति व राजनीतिक विचारधारा को अछूत के स्थान पर हरिजन शब्द किसने प्रदान किया?
    (a) अम्बेडकर
    (b) नेहरू
    (c) गोलवलकर
    (d) गाँधीजी

  24. गाँधीजी को सत्य सम्राट कहा जाता है क्योंकि -
    (a) समाजसेवा की प्रवृत्ति
    (b) महानता
    (c) क्षमाशीलता
    (d) उपर्युक्त सभी

  25. गाँधीजी के अनुसार अनशन -
    (a) टूटे हृदय की प्रार्थना
    (b) आध्यात्मिक कार्य
    (c) आत्म शुद्धि का साधन
    (d) उपर्युक्त सभी

  26. महात्मा गाँधी जी की जीवनी लिखने वाले उनके सचिव का क्या नाम था?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद
    (b) सुभाष चंद्र बोस
    (c) लुई फिशर
    (d) प्यारेलाल

  27. स्वराज का शाब्दिक अर्थ क्या है?
    (a) स्वशासन
    (b) जनता द्वारा शासन
    (c) मुक्ति
    (d) उपर्युक्त सभी

  28. "व्यक्ति परिवार के लिए, परिवार गाँव के लिए, गाँव जिले के लिए, जिला प्रान्त के लिए तथा प्रान्त देश के लिए बलिदान कर देना चाहिए वैसे ही इस देश को अगर आवश्यक हो तो विश्व के हित में अपने प्राण दे देना चाहिए" यह कथन है -
    (a) तिलक
    (b) गोखले
    (c) नेहरू
    (d) गाँधीजी

  29. स्वदेशी का शाब्दिक अर्थ क्या है?
    (a) देश में निर्मित प्रत्येक वस्तु
    (b) देश के प्रति एक विशेष भावना
    (c) देश की प्रत्येक वस्तु
    (d) इनमें से कोई भी नहीं

  30. "यांत्रिक शक्ति से चलने वाली मशीनों का प्रयोग करके लाखों लोगों को बेकार कर देना मेरी दृष्टि में अपराध है।" यह कथन है।
    (a) रस्किन
    (b) गाँधीजी
    (c) टालस्टाय
    (d) नेहरू

  31. "बिना परिश्रम किए जो लोग अपने पेट भरते हैं वे समाज के चोर हैं।" कथन है-
    (a) थोरो
    (b) नेहरू
    (c) टालस्टाय
    (d) महात्मा गाँधी

  32. "विश्व के संपन्न व्यक्ति की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त है पर उसके लालच की पूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं है।" यह कथन है।
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) विनोबा भावे
    (c) थोरो
    (d) रस्किन

  33. यह किसका कथन था कि- "मेरी दृष्टि में धर्म के बिना कोई राजनीति नहीं, धर्म के बिना राजनीति मृत्यु-जाल है जो आत्मा का हनन करती है।"
    (a) गोलवलकर
    (b) अरविन्द घोष
    (c) पं. नेहरू
    (d) गाँधीजी

  34. गाँधीजी का राज्य सम्बन्धी विचार किसके राज्य सम्बन्धी विचारों के अनुकूल है।
    (a) बकुनिन
    (b) टालस्टाय
    (c) क्रोपोटकिन
    (d) बर्नस्टीन

  35. गाँधीजी सर्वप्रथम इंग्लैंड कब गये थे-
    (a) 1888
    (b) 1889
    (c) 1892
    (d) 1893

  36. किसने संसद को बाँझ और वेश्या कहा है-
    (a) गाँधीजी
    (b) विनोबा भावे
    (c) जय प्रकाश नारायण
    (d) पंडित नेहरू

  37. Gandhian Thought किसकी पुस्तक है-
    (a) जे.सी. कुमारप्पा की
    (b) लियो टालस्टाय की
    (c) महादेव देसाई की
    (d) जी० ए० धन का

  38. गाँधीजी के अनुसार ईश्वर की प्राप्ति के प्रमुख साधन हैं-
    (a) सत्य
    (b) अहिंसा
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) सत्याग्रहॉ

  39. गाँधीजी के राजनीतिक गुरु थे-
    (a) गोखले
    (b) तिलक
    (c) दयानन्द
    (d) अरविन्द घोष

  40. गाँधीजी के अनुसार अहिंसा अस्त्र है-
    (a) विवेकशील लोगों का
    (b) शक्तिशालीयों का
    (c) निर्बलों का
    (d) कायरों का

  41. गाँधी जी की राजनीति की प्रमुखतः विषय में राय क्या थी?
    (a) राज्य एक राजनीतिक संस्था है
    (b) राज्य पूर्ण स्वतंत्र है
    (c) राज्य व्यक्ति का पूर्णता में है
    (d) राज्य की शक्ति का विस्तार उचित नहीं है

  42. गाँधीजी के मत में सत्याग्रह का तात्पर्य क्या है?
    (a) आत्मबल या अनशन
    (b) दंडविधान का बहिष्कार
    (c) असहयोग
    (d) उपर्युक्त सभी

  43. गाँधीजी के अनुसार सच्ची अहिंसा प्रेरित होती है-
    (a) हृदय
    (b) विवेक
    (c) मन
    (d) स्वयं

  44. सत्याग्रह का साधन है-
    (a) उपवास
    (b) असहयोग
    (c) सर्वोदय अवज्ञा
    (d) इनमें से सभी

  45. गाँधीजी भारत जैसे देश के लिए किस प्रकार के उद्योग धंधों के समर्थक थे-
    (a) कुटीर उद्योग
    (b) व्यापक पैमाने उद्योग
    (c) आधुनिक प्रौद्योगिकी
    (d) भारी मशीन उद्योग

  46. गाँधीवादी समाजवाद का उपयुक्त नाम था-
    (a) नवोदय
    (b) रामराज्य
    (c) पुनरुत्थान
    (d) सर्वोदय

  47. एम० के० गाँधी ने "पूर्ण स्वराज" "रामराज्य" "सर्वोदय" और "पंचायती राज" जैसे शब्दों का प्रयोग किया-
    (a) नागरिकों को निर्देश करने के लिए
    (b) अतीत के एक सुखद राज्य को निर्देश करने के लिए
    (c) भविष्य के समाज को निर्देश करने के लिए
    (d) एक धार्मिक राजनीतिक व्यवस्था को निर्देश करने के लिए

  48. किसने कहा है कि, "पूंजीवाद बुराई नहीं है, यह तो संकीर्णता, स्वार्थ तथा पशु प्रवृत्तिवादियों का आधुनिक रूप है जो बुराई है।"
    (a) गाँधीजी
    (b) टास्की
    (c) पं० नेहरू
    (d) विनोबा भावे

  49. निम्न में से गाँधीजी को क्या कहा जा सकता है?
    (a) धार्मिक धर्म निरपेक्षतावादी
    (b) नास्तिक
    (c) साम्यवादी
    (d) धर्म निरपेक्षतावादी

  50. सर्वोदय का शाब्दिक अर्थ है-
    (a) सबका उदय
    (b) गरीबों का उद्धार
    (c) सामाजिक उन्नयन
    (d) गरीबों में भी गरीब का उद्धार

  51. किसने कहा है कि, "मुझे राजनीति का चोगा पहन रखा है किन्तु हृदय से एक धार्मिक पुरुष हूँ।"
    (a) गाँधीजी
    (b) जय प्रकाश नारायण
    (c) विनोबा भावे
    (d) सरदार पटेल

  52. गाँधी ने किस पुस्तक का अनुवाद गुजराती भाषा में किया और, उसका नाम "सर्वोदय" रखा-
    (a) अन टु दिस लास्ट
    (b) गीता
    (c) सत्य ही ईश्वर है
    (d) उक्त में से कोई नहीं

  53. निम्न में से कौन सी पुस्तक गाँधीजी की है-
    (a) शांति और युद्ध में अहिंसा
    (b) सत्याग्रह
    (c) नैतिक धर्म
    (d) सत्य ही ईश्वर

  54. गाँधीजी का सत्याग्रह है-
    (a) एक तथ्य
    (b) एक आदर्श
    (c) एक कानून
    (d) एक शासन

  55. निम्न में से कौन सी पुस्तक गाँधीजी की नहीं है-
    (a) सर्वोदय
    (b) साम्प्रदायिक एकता
    (c) अस्पृश्यता निवारण
    (d) गाँधी और मार्क्स

  56. किसने कहा है कि, "कायरता और अहिंसा, पानी और आग की भांति एक साथ नहीं रह सकते।"
    (a) गाँधीजी
    (b) पं० नेहरू
    (c) विनोबा भावे
    (d) सरदार पटेल

  57. डांडी मार्च के समय गाँधीजी के साथ कुल कितने समर्थक थे?
    (a) 78
    (b) 74
    (c) 72
    (d) 89

  58. महात्मा गाँधी को "वर्मिन ब्लाइट ऑन फोर्स" किसने कहा था?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) लॉर्ड माउंटबेटन
    (c) सरदार पटेल
    (d) सुभाष चंद्र बोस

  1. महात्मा गाँधी को 'बापू' की उपाधि से किसने पुकारा?
    (a) सरोजनी नायडू
    (b) राजा राममोहन राय
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  2. असहयोग आंदोलन के पूर्व महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदत्त किस उपाधि का त्याग किया?
    (a) रustum-e-hind
    (b) कैसर-ए-हिन्द
    (c) कायदे आजम
    (d) कायदे हिन्द

  3. सुमेलित कीजिए:
    A. पोटलकन्द - 1. काठियावाड़
    B. रस्किन - 2. अन्टू द लास्ट
    C. सत्याग्रह - 3. महात्मा गाँधी
    D. चिकित्सक कर्म - 4. साबरमती

    कूट -
    (a) 1 2 4 3
    (b) 2 3 4 1
    (c) 1 3 4 2
    (d) 1 2 3 4

  1. 2 अक्टूबर को किसका जन्म हुआ था?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) भीमराव अम्बेडकर
    (c) महात्मा गाँधी
    (d) उक्त सभी

  2. गाँधीजी कितने वर्ष के थे, जब उनके पिता की मृत्यु हुई?
    (a) 14 वर्ष
    (b) 18 वर्ष
    (c) 11 वर्ष
    (d) 16 वर्ष

  3. "सर्वोदय के प्रवर्तक" थे-
    (a) विनोबा भावे
    (b) गाँधी
    (c) तिलक
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. नाथूराम गोडसे ने गाँधीजी को किससे मारा था-
    (a) डंडे से
    (b) विष से
    (c) बन्दूक से
    (d) उक्त सभी

  5. समाजवाद के सम्बन्ध में किसने अपने विचार प्रस्तुत किए?
    (a) जय प्रकाश नारायण
    (b) राम मनोहर लोहिया
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) उक्त सभी

  6. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ था?
    (a) काठियावाड़ में
    (b) राजकोट में
    (c) पोरबंदर में
    (d) काठियावाड़ के पोरबंदर में

  7. गाँधीजी के पिता किस राज्य के दीवान थे?
    (a) पोरबंदर
    (b) काठियावाड़
    (c) अहमदाबाद
    (d) साबरमती

  8. गाँधी जी की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई?
    (a) पोरबंदर
    (b) काठियावाड़
    (c) राजकोट
    (d) अहमदाबाद

  9. गाँधीजी उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड किस वर्ष गये?
    (a) 1876 में
    (b) 1888 में
    (c) 1890 में
    (d) 1890 में

  10. गाँधीजी किसके मुकदमे की पैरवी के लिये दक्षिण अफ्रीका गये?
    (a) दादा अब्दुल्ला
    (b) दादा, अब्दुल्ला एण्ड कम्पनी
    (c) एशियाई कम्पनी
    (d) इनमें कोई नहीं

  11. दक्षिण अफ्रीका के नैटाल के सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) दादा अब्दुल्ला
    (c) वी. एन. काटजू
    (d) जवाहरलाल नेहरू

  12. गाँधी जी की माँ का नाम क्या था?
    (a) राधाबेन
    (b) पुतलीबाई
    (c) हीराबाई
    (d) इनमें से कोई नहीं

  13. गाँधीजी के पिता का नाम था?
    (a) करमचन्द
    (b) विष्णु प्रधान
    (c) धर्मचन्द
    (d) इनमें से कोई नहीं

  14. गाँधीजी ने सत्याग्रह का सबसे पहला प्रयोग कब किया?
    (a) चम्पारण में
    (b) वर्धा में
    (c) दक्षिण अफ्रीका में
    (d) इंग्लैंड में

  15. गाँधीजी ने नैटाल इंडियन कांग्रेस की स्थापना कब की?
    (a) 1894 में
    (b) 1895 में
    (c) 1893 में
    (d) 1896 में

  16. दक्षिण अफ्रीका में गाँधीजी ने विरोध किया?
    (a) अनैतिक पंजीकरण तथा हस्तमुद्रण
    (b) अनैतिकनीय अप्रवास पर प्रतिबन्ध
    (c) संकर मजदूरी पर कर
    (d) इनमें से सभी

  17. गाँधी जी ने इंडियन एटलस कोर का गठन किस वर्ष किया था?
    (a) 1899 में
    (b) 1898 में
    (c) 1897 में
    (d) 1896 में

  18. इंडियन एम्बुलेंस कोर का गठन किस युद्ध के दौरान किया गया?
    (a) बोअर युद्ध के समय
    (b) धर्म युद्ध के दौरान
    (c) प्रथम विश्व युद्ध के दौरान
    (d) इनमें से सभी ने

  19. बोअर युद्ध पदक किसे प्रदान किया गया था?
    (a) महात्मा गाँधी को
    (b) जे. एल. नेहरू को
    (c) वी. जे. तिलक को
    (d) गोडसे को

  20. गाँधीजी किस वर्ष कुछ समय के लिए भारत आये?
    (a) 1896
    (b) 1895
    (c) 1899
    (d) 1900

  21. 'अन टू द लास्ट' किसकी पुस्तक है?
    (a) गाँधीजी की
    (b) जॉन रस्किन की
    (c) जेम्स बाण्ड की
    (d) जे. एल. नेहरू की

  22. गाँधीजी ने फीनिक्स फार्म की स्थापना किस उद्देश्य से की थी?
    (a) अपने रहने के लिये
    (b) आंदोलकारी कार्यों के आश्रय के लिये
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  23. 'इंडियन ओपिनियन' पत्र का प्रारंभ किसने किया?
    (a) गोखले
    (b) अरविन्द घोष
    (c) विपिन चन्द्र पाल
    (d) महात्मा गाँधी

  24. पूर्ति, सहयोगिता एवं श्रमनिष्ठा के आधार पर कौन-सा पत्र निकाला जाता था?
    (a) स्वतंत्र भारत
    (b) जनता
    (c) नवभारत टाइम्स
    (d) इंडियन ओपिनियन

  25. जोहान्सबर्ग में प्लेग के समय अस्पताल की स्थापना किसने की?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) लियो टालस्टाय
    (c) जॉन रस्किन
    (d) इनमें से कोई नहीं

  26. दक्षिण अफ्रीका में जुलू विद्रोह के समय इंडियन स्टेचर-अम्बुलेंस की स्थापना महात्मा गाँधी ने किस वर्ष की?
    (a) वर्ष 1906 में
    (b) वर्ष 1907 में
    (c) वर्ष 1908 में
    (d) वर्ष 1910 में

  27. 1915 में गाँधी जी ने अहमदाबाद में किस आश्रम की स्थापना की?
    (a) सत्याग्रह आश्रम
    (b) हरिजन आश्रम
    (c) स्वराज आश्रम
    (d) खादी आश्रम

  28. गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से किस वर्ष भारत वापस आये?
    (a) 1914 में
    (b) 1916 में
    (c) 1917 में
    (d) 1911 में

  29. ब्रिटिश सरकार की ओर से किसे 'कैसर-ए-हिन्द' की उपाधि प्रदान की गयी थी?
    (a) तिलक
    (b) श्री अरविन्द
    (c) महात्मा गाँधी
    (d) टैगोर

  30. गाँधी जी ने 'हिन्द स्वराज' की रचना किस वर्ष की?
    (a) 1909 में
    (b) 1908 में
    (c) 1907 में
    (d) 1910 में

  31. 'एथिकल रिलिजन' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) टेगोर
    (b) अरविन्द घोष
    (c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
    (d) महात्मा गाँधी

  32. गाँधी जी ने 'अस्पृश्यता ब्रह्मचर्य' के पालन का प्रण किस वर्ष किया था?
    (a) 1908 में
    (b) 1909 में
    (c) 1906 में
    (d) 1907 में

  33. 1914 में भारत लौटने पर कहाँ की जनता ने गाँधी जी को 'महात्मा' की उपाधि दी?
    (a) भारत
    (b) दक्षिण अफ्रीका
    (c) बम्बई
    (d) दिल्ली

  34. गाँधी जी ने चम्पारण सत्याग्रह किस वर्ष प्रारंभ किया था?
    (a) 1917 में
    (b) 1918 में
    (c) 1919 में
    (d) 1916 में

  35. चम्पारण सत्याग्रह किससे सम्बन्धित था?
    (a) नील उत्पादन में काम करने वाले श्रमिकों से
    (b) तीन कठिया प्रणाली से
    (c) अधिक कर से
    (d) छुआछूत से

  36. रॉलेट एक्ट के विरोध में देशव्यापी हड़ताल किस वर्ष हुई?
    (a) 1917 में
    (b) 1920 में
    (c) 1913 में
    (d) 1919 में

  37. गाँधी जी ने सत्याग्रह-अशोक स्थल किस वर्ष स्थापित कर दिया था?
    (a) 18 अप्रैल 1919
    (b) 5 अप्रैल 1919
    (c) 6 अप्रैल 1920
    (d) 10 अप्रैल 1918

  38. गाँधी जी ने किस पत्र का सम्पादन किया था?
    (a) हिन्दुस्तान
    (b) दैनिक जागरण
    (c) दैनिक भास्कर
    (d) नवजीवन

  39. गाँधी जी ने कौन-कौन सी उपाधियाँ लौटा दी थीं?
    (a) कैसर-ए-हिन्द
    (b) बोअर युद्ध पदक
    (c) जुलु युद्ध पदक
    (d) इनमें से सभी

  40. यंग इंडिया का सम्पादक किसे था?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) अरविन्द घोष
    (c) दादाभाई नौरोजी
    (d) डॉ. राधाकृष्णन

  41. महात्मा गाँधी का सम्पूर्ण जीवन ओत-प्रोत था-
    (a) आडम्बरविहीन से
    (b) यथार्थवाद से
    (c) निष्क्रियवाद से
    (d) आध्यात्मिकता से

  42. गाँधी जी के अनुसार ईश्वर और सत्य अथवा सत्य और ईश्वर में कोई भेद नहीं था?
    (a) महर्षि अरविन्द
    (b) गोखले
    (c) तिलक
    (d) महात्मा गाँधी

  43. "ईश्वर-भक्ति जीवन को पवित्र, उत्तम और सजीव बनाती है।" यह कथन है।
    (a) रामलखन गोस्वामी
    (b) रविन्द्रनाथ टैगोर
    (c) महात्मा गाँधी
    (d) अरविन्द घोष

  44. किसका कथन था कि - "किसी भी अहिंसक व्यक्ति अथवा सत्याग्रही के लिए प्रथम और अंतिम शर्त है कि उसकी आत्मा अडिग आस्था है।"
    (a) श्यामजी कृष्ण वर्मा का
    (b) रस्किन का
    (c) टालस्टाय का
    (d) महात्मा गाँधी का

  45. "मैं ईश्वर को व्यक्ति नहीं मानता, ईश्वर का नियम और ईश्वर दो पृथक-पृथक या तत्व नहीं हैं।" यह कथन है -
    (a) महात्मा गांधी का
    (b) स्वामी विवेकानन्द का
    (c) महर्षि अरविन्द काऑ
    (d) स्वामी दयानन्द का

  46. किसने ईश्वर को मानवता से कभी पृथक नहीं माना?
    (a) राजा राममोहन
    (b) विवेकानन्द
    (c) महात्मा गांधी
    (d) महर्षि अरविन्द

  47. 'दरिद्र नारायण' का अर्थ क्या है?
    (a) गरीबों का ईश्वर
    (b) घर का ईश्वर
    (c) आसक्त
    (d) विवेकशील

  48. किसने ईश्वर का सामाजिकरण और मानवोकरण कर दिया है?
    (a) महर्षि व्यास
    (b) डॉ. राधाकृष्णन
    (c) महात्मा गांधी
    (d) महर्षि दयानन्द

  49. गांधीजी ने ईश्वर को क्या कहकर भी पुकारा है?
    (a) सत्य
    (b) प्रेम
    (c) अतःकरण
    (d) इनमें से सभी

  50. महात्मा गांधी का सम्पूर्ण जीवन कैसा था?
    (a) सत्यपरक
    (b) आदर्शपूर्ण
    (c) व्यवहारपूर्ण
    (d) संयममय

  51. गांधीजी के सत्य के परिवेश में आते हैं
    (a) व्यक्ति तथा समूह
    (b) समाज
    (c) सम्पूर्ण मानव जाति
    (d) इनमें से सभी

  52. किसका कथन है कि - "आसक्ति की तुलना बीज से की जा सकती है और साध्य को वृक्ष से और जो अत्यन्त नम्रतापूर्वक बीज और वृक्ष में है वहीं साध्य और साधन की नीति भी है।"
    (a) नेहरू
    (b) टेगोर
    (c) अरविन्द घोष
    (d) महात्मा गांधी

  53. गांधीवाद को मान्यता से भिन्न करता है-
    (a) साधनों की पवित्रता का विचार
    (b) साधनों की उपयोगिता का विचार
    (c) किसी भी साधन को अपनाने का विचार
    (d) उपर्युक्त सभी

  54. महात्मा गांधी का पूरा विश्वास था -
    (a) कर्म
    (b) पुनर्जन्म
    (c) सत्य
    (d) इनमें से सभी

  55. गांधी जी ने जिस अहिंसा का प्रतिपादन किया उसमें-
    (a) 'एक विचारात्मक शक्ति' है
    (b) कोई प्रतिकार नहीं है
    (c) किसी मानसिक, युद्ध या गुप्त हत्या नहीं है
    (d) इनमें से सभी

  56. गांधी जी के सत्याग्रह का मूलमंत्र है-
    (a) अहिंसा
    (b) सत्य
    (c) अपरिग्रह
    (d) भेदभाव

  57. गांधी जी के अनुसार क्या-क्या हिंसा है?
    (a) कुविचार
    (b) मिथ्या भाषण
    (c) किसी का बुरा चाहना
    (d) इनमें से सभी

  58. गांधी जी की अहिंसा की अवधारणा सम्बन्धित है-
    (a) मन से
    (b) वचन
    (c) कर्म
    (d) इनमें से तीनों

  59. गांधीजी ने अहिंसा के कितने रूप बताये हैं?
    (a) जातीय अहिंसा
    (b) व्यक्तिगत अहिंसा
    (c) भीड़ की अहिंसा
    (d) इनमें से तीनों

  60. गांधीजी के अनुसार निष्क्रिय अहिंसा है-
    (a) कार्यों की
    (b) डरपोकों की
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  61. गाँधीजी अहिंसा को किनका साधन मानते थे?
    (a) सामाजिक शांति
    (b) राजनीतिक व्यवस्था
    (c) धार्मिक समन्वय एवं पारिवारिक निर्माण
    (d) उपरोक्त सभी

  62. गाँधी जी के धर्म के मुख्य तत्व क्या हैं?
    (a) सत्य
    (b) प्रेम
    (c) धर्म निरपेक्षता
    (d) सत्य तथा प्रेम

  63. गाँधी जी का धर्म था -
    (a) सर्वोदय का धर्म
    (b) दरिद्रनारायण की सेवा का धर्म
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) निर्मल प्रयत्न का धर्म

  64. "अस्पृश्यता हिन्दू समाज का एक घोर अभिशाप है।" यह कथन है -
    (a) महात्मा गांधी का
    (b) विनोबा भावे का
    (c) लाला हरदयाल का
    (d) एनी बेसेंट का

  65. गाँधी जी ने अपने राजनीतिक महल को किस आधार पर खड़ा किया?
    (a) सत्य
    (b) अहिंसा
    (c) धर्म
    (d) इनमें से सभी

  66. गाँधी जी के सत्याग्रह के साधन क्या-क्या थे?
    (a) असहयोग हड़ताल
    (b) सामाजिक एवं आर्थिक बहिष्कार
    (c) धरना, नागरिक अवज्ञा
    (d) ये सभी

  67. गाँधी जी के प्रत्येक सुखी निर्माणकारी कार्यक्रम में क्या-क्या सम्मिलित था -
    (a) खादी का प्रचार-प्रसार
    (b) ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन
    (c) ग्राम स्वच्छता तथा बुनियादी शिक्षा
    (d) उपरोक्त सभी

  68. राज्य के बारे में गाँधी जी के विचार कैसे थे?
    (a) दार्शनिक अराजकतावादी
    (b) आदर्शवादी
    (c) व्यवहारवादी
    (d) यथार्थवादी

  69. किसका मानना था कि "राज्य एक आवश्यक बुराई है, जो मानव जीवन के नैतिक मूल्यों पर आघात करता है।"
    (a) रविन्द्रनाथ टैगोर का
    (b) महर्षि अरविन्द का
    (c) महात्मा गांधी का
    (d) जी. बी. तिलक का

  70. "राज्य क्रियाशील और संगठन रूप में हिंसा का प्रतिनिधित्व करता है।" यह कथन है -
    (a) महात्मा गांधी का
    (b) विवेकानन्द का
    (c) राजा राममोहन का
    (d) स्वामी रामतीर्थ का

  71. गाँधी जी थे -
    (a) व्यावहारिक विचारक
    (b) संत
    (c) राजनीतिज्ञ
    (d) इनमें से सभी

  72. गाँधी जी के अनुसार मताधिकार के लिए आवश्यक योग्यता होनी चाहिए -
    (a) शारीरिक श्रम
    (b) धर्म
    (c) समता
    (d) विवेक

  73. गाँधी जी के अनुसार दंड का उद्देश्य क्या होना चाहिए?
    (a) सुधार
    (b) जेल
    (c) देश निकाला
    (d) मृत्यु दंड

  74. "यूरोप के चरणों पर लौटता हुआ भारत विश्व को क्या आशा दे सकता है।" यह कथन है -
    (a) महर्षि अरविन्द का
    (b) गुरुदेव टैगोर का
    (c) विवेकानन्द का
    (d) महात्मा गांधी का

  1. 'प्रोलतेरियन क्रांति' सम्बन्धित है -
    (a) मार्क्सवाद से
    (b) आध्यात्मवाद से
    (c) गाँधीवाद से
    (d) पूँजीवाद से

  2. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-

    सूची-I
    A. गाँधी जी का जन्म
    B. गाँधी जी का डरबन पहुँचना
    C. नैटाल इंडियन कांग्रेस की स्थापना
    D. बोअर-युद्ध

    सूची-II

  1. 2 अक्टूबर 1869
  2. 1893 ई.
  3. 1894 ई.
  4. सन् 1899

    कूट:
    (a) 4 3 2 1
    (b) 3 1 4 2
    (c) 1 2 3 4
    (d) 2 4 1 3
  1. गाँधी जी की धर्म सम्बन्धी अवधारणा में किसको कोई स्थान नहीं प्राप्त था ?
    (a) रीति-रिवाज
    (b) कर्मकाण्ड
    (c) आडम्बरों को
    (d) इनमें से सभी

  2. गाँधी जी राजनीति को किसका अंग मानते थे ?
    (a) नीतिशास्त्र का
    (b) व्यवहारशास्त्र का
    (c) राष्ट्रवाद का
    (d) आध्यात्मवाद का

  3. गाँधी जी के सत्याग्रह की क्या विशेषताएँ थीं ?
    (a) अहिंसात्मक
    (b) विरोधी को कष्ट पहुँचाये बिना कष्ट सहने की क्षमता
    (c) विरोधी के पशुबल का सामना आत्मबल व नैतिक शक्ति के आधार पर करना
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. सत्याग्रह के नियम क्या हैं ?
    (a) सत्याग्रहियों को गिरफ्तारी होना चाहिए
    (b) सेनापति के आदेशों का मन से पालन
    (c) शत्रु के प्रति द्वेष का भाव न रखना
    (d) उपर्युक्त सभी

  5. सत्याग्रह की मुख्य तकनीकें क्या हैं ?
    (a) असहयोग
    (b) सविनय अवज्ञा
    (c) उपवास तथा हिजरत
    (d) इनमें से सभी

  6. गाँधी जी के सत्याग्रह का अन्तिम अस्त्र क्या था ?
    (a) सविनय अवज्ञा
    (b) हिजरत
    (c) संघर्ष
    (d) सशस्त्र हत्याकाण्ड

  7. 1920-21 के असहयोग आन्दोलन के प्रमुख कार्यक्रम क्या थे ?
    (a) उपाधियों का त्याग
    (b) सरकारी आयोजनों का त्याग
    (c) सरकारी स्कूलों तथा न्यायालयों का त्याग
    (d) उपर्युक्त सभी

  8. भारत छोड़ो आन्दोलन किस वर्ष चलाया गया था ?
    (a) सन् 1930 में
    (b) सन् 1919 में
    (c) सन् 1931 में
    (d) सन् 1942 में

  9. 'Civil Disobedience' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (a) रस्किन
    (b) हेनरी डेविड थोरो
    (c) गाँधी
    (d) हिटलर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book