बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 9 - विवेकानन्द एवं पंडिता रामाबाई
(Vivekananda and Pandita Ramabai)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प शांत कीजिए।
-
स्वामी विवेकानन्द का जन्म कब हुआ था -
(a) 1872
(b) 1873
(c) 1862
(d) 1863 -
स्वामी विवेकानन्द का बचपन का नाम क्या था -
(a) सिद्धार्थ
(b) नरेन्द्रनाथ दत्त
(c) वर्धमान
(d) असीभान -
स्वामी विवेकानन्द के गुरु का नाम क्या था -
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) चित्तरंजनदास
(c) आत्माराम पाण्डुरंग
(d) दयानंद सरस्वती -
रामकृष्ण परमहंस किस नाम से प्रसिद्ध थे -
(a) दक्षिणेश्वर सन्त
(b) उज्जैनश्वर सन्त
(c) पश्चिमेश्वर सन्त
(d) पूर्वोत्तर सन्त -
स्वामी विवेकानन्द प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन में किस सन में गये थे -
(a) 1870
(b) 1890
(c) 1891
(d) 1893 -
स्वामी विवेकानन्द प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन में कहां गये थे -
(a) स्पेन
(b) शिकागो
(c) चीन
(d) जापान -
किसके सुझाव पर नरेन्द्रनाथ ने अपना नाम स्वामी विवेकानन्द रख लिया -
(a) सैंडी के राजा
(b) पेशवा के राजा
(c) खजूरी के राजा
(d) इनमें से कोई नहीं -
यह किसने लिखा था "विवेकानन्द निश्चित रूप से विश्व धर्म संसद में सबसे प्रमुख व्यक्तित्व हैं।"
(a) न्यूयार्क हेराल्ड
(b) एनी बेसेंट
(c) वॉटिक
(d) वीरोशॉल्गिम -
रामकृष्ण मठ स्थापित किया था -
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) एनी बेसेंट
(d) दयानंद सरस्वती -
स्वामी विवेकानन्द को पश्चिम के व्यक्तियों ने इन्हें क्या कहा -
(a) तूफानी भ्रमण करने वाला साधु
(b) तूफानी बोलने वाला साधु
(c) तूफानी कौल करने वाला साधु
(d) इन सब में कोई नहीं -
न्यूयार्क में वेदांत सोसायटी का गठन कब हुआ -
(a) 1892
(b) 1894
(c) 1896
(d) 1898 -
न्यूयार्क में वेदांत सोसायटी का गठन किसने किया -
(a) दयानंद सरस्वती
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) आत्माराम पाण्डुरंग -
न्यूयार्क में वेदांत सोसायटी के गठन का उद्देश्य क्या था -
(a) भारतीय दर्शन के प्रचार हेतु
(b) भारतीय दर्शन के प्रचार हेतु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इन सब में कोई नहीं
-
1899 ई० में अल्मोड़ा जिले के किस स्थान में एक मठ स्थापित किया गया -
(a) मायावती
(b) हरिद्वार
(c) ऋषिकेश
(d) काशीराम -
द्वितीय विश्व धर्म सम्मेलन कब हुआ -
(a) 1901
(b) 1902
(c) 1900
(d) 1895 -
द्वितीय विश्व धर्म सम्मेलन कहाँ हुआ -
(a) पेरिस
(b) फ्रांस
(c) टोकियो
(d) जर्मनी -
"नव हिन्द जागरण" का संस्थापक किसे कहा जाता है -
(a) एनी बेसेंट
(b) दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) आत्माराम पाण्डुरंग -
राम कृष्ण मिशन का मूल उद्देश्य क्या था -
(a) दलित मानव की सेवा
(b) दलित नारी की सेवा
(c) दलित नारायण की सेवा
(d) दलित वर्ग की सेवा -
स्वामी विवेकानंद को "आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता" किसने कहा -
(a) राम कृष्ण परमहंस
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) दयानंद सरस्वती -
स्वामी विवेकानंद के उपदेशों का प्रचार-प्रसार किसने किया -
(a) सुभाषचंद्र बोस
(b) सिस्टर निवेदिता
(c) सिस्टर जिवेदिता
(d) इन सब में कोई नहीं -
यह कथन किसका था "जहाँ तक बंगाल का सम्बन्ध है, हम विवेकानंद को आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिता कह सकते हैं" -
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) सुभाषचंद्र बोस
(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) दादाभाई नौरोजी -
"विश्व में एक ही ईश्वर है वह वह ईश्वर सब जातियों के लिए तक दलित लोग हैं" यह कथन किसका था -
(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(b) रविंद्रनाथ टैगोर
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) स्वामी विवेकानंद -
स्वामी विवेकानंद का मूल वाक्य क्या था -
(a) शक्ति ही पुण्य है
(b) शक्ति ही बल है
(c) शक्ति ही धर्म है
(d) इनमें से कोई नहीं -
स्वामी विवेकानंद मूलतः कहां के निवासी थे -
(a) महाराष्ट्र
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) बंगाल -
"जिस प्रकार संगीत में एक प्रमुख स्वर होता है वैसे ही हर राष्ट्र के जीवन में एक प्रधान तत्व हुआ करता है, अन्य सब तत्व उसी में केंद्रित होते हैं" यह कथन किसका था -
(a) सुभाषचंद्र बोस
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) रविंद्रनाथ टैगोर -
स्वामी विवेकानंद का देहांत कब हुआ -
(a) 26 जुलाई 1901
(b) 6 जुलाई 1902
(c) 4 जुलाई 1902
(d) 6 अगस्त 1902 -
स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से किस धर्म का प्रतिनिधित्व किया था -
(a) सनातन धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) मुस्लिम धर्म
(d) बौद्ध धर्म -
स्वामी विवेकानंद प्रमुख रूप से अपने भाषणों की शुरुआत किससे करते थे -
(a) मेरे भारतीय भाइयों एवं बहनों
(b) मेरे अमेरिकी भाइयों एवं बहनों
(c) हे देवताओ
(d) इनमें से कोई नहीं -
"खड़ा होओ और तब तक नहीं रुको जब तक मंज़िल प्राप्त न हो जाये" यह कथन किसका था -
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) स्वामी विवेकानंद -
"वेदांत कोई विशेष धर्म नहीं है, यह तो समस्त धर्मों का सार है" यह किसका कथन था -
(a) दयानंद सरस्वती
(b) महात्मा गांधी
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) सुभाष चंद्र बोस -
विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर किसने "अभिनव भारत" संगठन की स्थापना की थी -
(a) लोकमान्य तिलक
(b) महात्मा गांधी
(c) विनायक दामोदर सावरकर
(d) चंद्रशेखर आजाद -
पंडिता रामाबाई का जन्म कब हुआ था -
(a) 1858
(b) 1859
(c) 1860
(d) 1861 -
"स्त्री शिक्षा एवं उत्थान" की पक्षधर कौन थी -
(a) सरोजिनी नायडू
(b) पंडिता रामाबाई
(c) एनी बेसेंट
(d) कस्तूरबा गांधी -
1889 में रामाबाई अमेरिका गई और वहां उन्होंने कौन-सी पुस्तक लिखी -
(a) द हाई कास्ट हिन्दू वुमन
(b) स्त्री शक्ति
(c) महिला उत्थान
(d) नारी जागरण -
पंडिता रामाबाई द्वारा शारदा सदन की स्थापना कब की गई -
(a) 1888
(b) 1889
(c) 1890
(d) 1891 -
"पंडिता रामाबाई किस समाज सुधार से संबंधित थीं" -
(a) विधवा पुनर्विवाह
(b) बाल विवाह
(c) सती प्रथा
(d) इनमें से कोई नहीं -
"स्त्रियों को स्वतंत्रता मिलनी चाहिए" यह किसका कथन था -
(a) पंडिता रामाबाई
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) एनी बेसेंट
(d) महात्मा गांधी -
"स्त्रियों की प्रगति के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता" यह किसका कथन था -
(a) दयानंद सरस्वती
(b) पंडिता रामाबाई
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) महात्मा गांधी -
"स्त्रियों को शिक्षा से वंचित रखना उनका सबसे बड़ा अपमान है" यह किसका कथन था -
(a) पंडिता रामाबाई
(b) महात्मा गांधी
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) एनी बेसेंट -
पंडिता रामाबाई किस वर्ग की महिलाओं की शिक्षा की समर्थक थीं -
(a) उच्च वर्ग
(b) निम्न वर्ग
(c) सभी वर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं -
राम कृष्ण मिशन की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1895
(b) 1897
(c) 1900
(d) 1870 -
रामकृष्ण मिशन की स्थापना कहां हुई थी?
(a) बेलूर
(b) बंगाल
(c) गांधीनगर
(d) इनमें से कोई नहीं -
स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था?
(a) 14 जनवरी
(b) 12 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 10 जनवरी -
सुमेलित कीजिए-
A. रामकृष्ण - 1. 1863
B. धर्म संसद - 2. शिकागो
C. वर्ण - 3. पुरोहित
D. मृत्यु - 4. 1902
कूट-
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 3 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 3 2 4
-
स्वामी विवेकानंद स्वदेश लौटे-
(a) 16 दिसंबर
(b) 14 दिसंबर
(c) 18 दिसंबर
(d) 19 दिसंबर -
मिस मैरिएट नोबेल है-
(a) स्वामी अभयानंद
(b) मिस आभा
(c) सिस्टर निवेदिता
(d) उत्तर सभी -
1886 में रामकृष्ण की मृत्यु के समय सर्वप्रथम उनके शिष्य थे-
(a) विवेकानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) ठक्कर सभी
(d) इनमें से कोई नहीं -
"वेदांत सोसाइटी" की स्थापना हुई-
(a) रूस
(b) सैन फ्रांसिस्को
(c) शिकागो
(d) काठमांडू -
स्वामी विवेकानंद के दर्शन के मूल स्रोत थे-
(a) वेदों की महान परंपरा
(b) रामकृष्ण के साथ निकट संपर्क
(c) जीवन के व्यावहारिक अनुभव
(d) इनमें से सभी -
विवेकानंद के विचारों के आधारस्तम्भ क्या बने?
(a) वेद एवं वेदांत
(b) उनके गुरु के साथ घनिष्ठ संबंध
(c) जीवन के व्यावहारिक अनुभव
(d) इनमें से सभी -
विवेकानंद के समग्र दर्शन के स्तंभ थे-
(a) ज्ञान योग
(b) पातंजलि सूत्रों के भाष्य
(c) वेदान्त एवं उनके संपर्क
(d) इनमें से सभी -
"इण्डिया एण्ड हर प्रॉब्लम्स" रचना है-
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) राममोहन राय
(d) मानवेंद्रनाथ राय -
स्वामी विवेकानंद की रुचि थी -
(a) धर्म
(b) दर्शन
(c) धर्म तथा दर्शन
(d) समाजवाद -
स्वामी विवेकानंद के चिन्तन का मूलाधार है -
(a) उपनिषद
(b) पुराण
(c) वेदांत की शिक्षाएं
(d) वर्ण विन्यास -
कौन अद्वैत वेदांत का संदेशवाहक था?
(a) राजा राममोहन
(b) अरविंद घोष
(c) रविन्द्रनाथ
(d) स्वामी विवेकानंद -
विवेकानंद के वेदांत दर्शन के आधार क्या थे?
(a) मानव की वास्तविक ईश्वरीय प्रवृत्ति
(b) ईश्वरीय प्रकृति की अनुभूति
(c) सभी धर्मों का एक लक्ष्य
(d) ये सभी -
"धर्म का सार शक्ति है।" यह कथन है -
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी दयानंद
(c) स्वामी रामतीर्थ
(d) स्वामी सहजानंद -
"धर्म विश्वासात्मक नहीं बल्कि निर्माणात्मक है।" यह कथन है -
(a) स्वामी रामकृष्ण
(b) स्वामी दयानंद
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) राजा राममोहन राय -
निम्न में से कौन राजनीतिक विचारक नहीं था?
(a) विवेकानंद
(b) तिलक
(c) गोखले
(d) स्वामी विवेकानंद -
"मैं केवल आत्म तत्व की चिंता करता हूँ, जब वह ठीक होगा तो सब काम अपने आप ठीक हो जाएंगे।" यह कथन है -
(a) लॉक का
(b) हॉक का
(c) पिंसके का
(d) स्वामी विवेकानंद का -
"प्राम कोलंबस टू अल्मोड़ा" किसकी रचना है?
(a) जे. एल. नेहरू की
(b) तिलक की
(c) राहुल सांकृत्यायन की
(d) स्वामी विवेकानंद की -
"हिन्दू धर्म जीवन के लिये अंग्रेजी भाषा, ईसाई धर्म और यूरोपीय बुद्धिवाद के पेट से जो तूफान उठा था वह विवेकानंद के हिमालय जैसे वक्ष से टकराकर लौट गया।" यह कथन है -
(a) भगवती चरण वर्मा का
(b) आदि शंकर का
(c) रामधारी सिंह दिनकर का
(d) देवकीनंदन खत्री का -
"मॉडर्न इंडिया" किसकी रचना है?
(a) जे. एल. नेहरू की
(b) कर्ण सिंह की
(c) स्वामी विवेकानंद की
(d) स्वामी रामकृष्ण की -
"संपूर्ण विश्व का संचालन स्वतंत्रता प्राप्ति की भावना से संचालित है।" यह कथन है -
(a) स्वामी विवेकानंद का
(b) अरविंद घोष का
(c) डॉ. कर्ण सिंह का
(d) राजा राममोहन राय का -
कौन नारी समानता के जरिए एवं समाज में गरीबी को उचित स्थान दिलाने का समर्थक था?
(a) राजा राममोहन राय
(b) गोखले
(c) वी. जी. तिलक
(d) स्वामी विवेकानंद -
किसने ध्वंसात्मक सुधारों के स्थान पर सकारात्मक एवं सुधार की विकासवादी पद्धति का समर्थन किया है?
(a) स्वामी विवेकानंद ने
(b) अरविंद घोष ने
(c) वी. मुधोजे ने
(d) बी. डी. सावरकर ने -
किसने "नर सेवा को ही नारायण सेवा" कहा है?
(a) राजा राममोहन
(b) महात्मा गांधी
(c) मानवेंद्रनाथ राय
(d) स्वामी विवेकानंद -
कौन वर्ग संघर्ष के स्थान पर सहयोग, वर्ग संगठन तथा विश्व प्रेम को अधिक महत्वपूर्ण मानता था?
(a) स्वामी रामकृष्ण
(b) विवेकानंद
(c) कार्लमार्क्स
(d) एडम स्मिथ -
जातिगत बंधनों को ढीला करने के लिए स्वामी विवेकानंद किसे उपयुक्त हथियार मानते थे?
(a) संघर्ष
(b) वर्ग संघर्ष
(c) शिक्षा के प्रचार
(d) दंडात्मक उपाय -
किसका मानना था कि मूर्तिपूजा मन को ईश्वर की अनुभूति के लिए तैयार करती है?
(a) पैगम्बर मोहम्मद
(b) ईसा मसीह
(c) स्वामी सहजानंद
(d) स्वामी विवेकानंद -
स्वामी विवेकानंद ने विरोध नहीं किया -
(a) बाल विवाह
(b) जातिप्रथा
(c) धार्मिक रूढ़ियों का
(d) मूर्तिपूजा का -
स्वामी विवेकानंद भारत की दयनीय दशा का कारण मानते थे -
(a) शिक्षा की कमी
(b) उद्योग की कमी
(c) सद्विवेक की कमी
(d) इनमें से सभी -
अंग्रेजी की शिक्षा प्रणाली को लक्ष्यों का निर्माण करने वाला प्रधान मानते थे -
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) राजा राममोहन राय
(d) दादाभाई नौरोजी -
गुरुकुल शिक्षा पद्धति के प्रबल समर्थक थे -
(a) स्वामी सहजानंद
(b) महात्मा गांधी
(c) अबुल कलाम
(d) स्वामी विवेकानंद -
कथन A - स्वामी विवेकानंद ने अंग्रेजी भाषा के अध्ययन पर विशेष जोर दिया।
कथन R - भारतीय इस सम्पर्क भाषा का लाभ उठाकर वैज्ञानिक प्रगति को जान सकते थे।
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा RA का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं परंतु RA का सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परंतु R गलत है।
(d) A गलत है परंतु R सही है। -
'बिले' किसके बचपन का नाम था?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) भीमराव अंबेडकर
(c) राजा राममोहन राय
(d) रामकृष्ण परमहंस -
कौन भारतीय राष्ट्रवाद के एक धार्मिक एवं मानवाधिकार सिद्धांत की नींव डालना चाहता था?
(a) अरविंद घोष
(b) सिस्टर निवेदिता
(c) एनी बेसेंट
(d) स्वामी विवेकानंद -
"हिंदू नेपोलियन" किसे कहा गया?
(a) महात्मा गांधी को
(b) वी. डी. सावरकर को
(c) श्यामकृष्ण परम हंस को
(d) स्वामी विवेकानंद को -
स्वामी विवेकानंद प्रधानतः थे -
(a) भिक्षु
(b) धर्मोपदेशक
(c) सन्यासी
(d) इनमें से सभी -
सुभाष चंद्र बोस अपना आध्यात्मिक गुरु किसे मानते थे?
(a) गोखले को
(b) तिलक को
(c) मदनमोहन मालवीय को
(d) स्वामी विवेकानंद को -
किसका कथन था कि "भारतीय की जीवन शक्ति उसका धर्म है"?
(a) स्वामी विवेकानंद का
(b) राजा राममोहन राय का
(c) जी. आर. भंडारकर का
(d) अरविंद घोष का -
धर्म तथा विज्ञान के मध्य सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया -
(a) स्वामी रामकृष्ण ने
(b) स्वामी रामतीर्थ ने
(c) स्वामी हरिहरानंद ने
(d) स्वामी विवेकानंद ने -
पूर्वी तथा पश्चिमी संस्कृतियों के मध्य समन्वय स्थापित करने का प्रयास किसने किया?
(a) अरविंद घोष ने
(b) मदनमोहन मालवीय ने
(c) मौसीमी ने
(d) स्वामी विवेकानंद ने -
स्वामी विवेकानंद ने तीव्र विरोध किया था -
(a) छुआछूत की प्रथा का
(b) बाल विवाह का
(c) जाति प्रथा का
(d) इनमें से सभी का -
स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना किस उद्देश्य से की थी?
(a) सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान हेतु
(b) शिक्षा प्रसार हेतु
(c) धार्मिक उपदेश हेतु
(d) छुआछूत मिटाने हेतु -
किसने ईसाई धर्म के उस विचार को ठुकरा दिया कि प्रत्येक मनुष्य पापी है?
(a) स्वामी विवेकानन्द ने
(b) वी. जी. तिलक ने
(c) राधाकृष्णन ने
(d) नरेन्द्र गिरी ने -
हर्बर्ट स्पेंसर की भांति कौन समाज का एक सजीव मानता था?
(a) अरविन्द
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) हरिहरानन्द
(d) राजा राममोहन राय -
किसका कथन था कि - "अध्यात्म विद्या के संबंध में पृथ्वी का कोई राष्ट्र हिन्दुओं का मार्गदर्शन नहीं कर सकता।"
(a) हरिकृष्ण दास का
(b) अरविन्द का
(c) वी. जी. तिलक का
(d) स्वामी विवेकानन्द का -
किसका 'एन्साइक्लोपीडिया ब्रिटानिका' के ग्यारह खंडों पर अधिकार था?
(a) डॉ. राधाकृष्णन का
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का
(c) स्वामी विवेकानन्द का
(d) आर. डी. देसाई का -
स्वामी कृपालन्द का मूल नाम क्या था?
(a) मिस्टर सेफ्ट्सवर्न
(b) आर. के. दास
(c) जे. जे. गाडगिल
(d) हरिकृष्ण -
सिस्टर निवेदिता का मूल नाम क्या था?
(a) मैडम ब्लूई
(b) कैप्टन सीविया
(c) मिस मार्गरेट नोबल
(d) लेडी लीसा -
स्वामी विवेकानन्द ने शांति आश्रम की स्थापना कहां पर की थी?
(a) गार पेंसिल्वेनिया
(b) लन्दन
(c) रामकृष्णाश्रम
(d) पेरिस -
धार्मिक इतिहास परिषद् का आयोजन कहां पर हुआ था?
(a) पेरिस
(b) जिनेवा
(c) वाशिंगटन
(d) स्टॉकहोम -
रामकृष्ण परमहंस की मृत्यु का वर्ष था
(a) 1884
(b) 1885
(c) 1886
(d) 1890 -
"प्रत्येक आत्मा ही अव्यक्त ब्रह्म है।" यह कथन है -
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी हरिदास
(c) स्वामी रामतीर्थ
(d) सिस्टर निवेदिता -
निम्न में से कौन पुरोहित कर्म तथा परमपरागत ब्राह्मणों के पुराने अधिकारवादी सिद्धांत का विरोधी था?
(a) अरविन्द घोष
(b) स्वामी रामानन्द
(c) राजा राममोहन
(d) स्वामी विवेकानन्द -
"सभी मनुष्य समान हैं तथा सभी को आध्यात्मिक अनुभूति तथा परम ज्ञान का अधिकार है।" यह कथन किसने दिया था?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) लॉक
(c) फिच्टे
(d) हब्स -
"आज घर-घर इतनी अधिक विधवाएँ पाए जाने का मूल कारण बाल विवाह ही है, यदि बाल विवाह की संख्या घट जाए तो विधवाओं की संख्या भी स्वतः घट जाएगी।" यह कथन किसका है?
(a) स्वामी रामानन्द का
(b) दयानन्द सरस्वती का
(c) राजा राममोहन राय का
(d) विवेकानन्द -
किसने 'रुढ़िवाद को 'रसोई धर्म' और असभ्यतावाद कहकर उसकी भर्त्सना की -
(a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी राधाकृष्ण
(d) पं. दीनदयाल -
सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
सूची-I
A. आगरा, 1886
B. 16 दिसम्बर, 1895
C. शांति आश्रम
D. 4 जुलाई, 1902
सूची-II
- स्वामी रामकृष्ण परमहंस की मृत्यु
- स्वामी विवेकानन्द की स्वदेश वापसी
- रामकृष्णाश्रम
- स्वामी विवेकानन्द की मृत्यु
कूट -
(a) A - 3, B - 2, C - 1, D - 4
(b) A - 1, B - 2, C - 3, D - 4
(c) A - 3, B - 1, C - 4, D - 2
(d) A - 2, B - 4, C - 1, D - 3
-
ऐतिहासिक युग के पूर्व के कौन-कौन से धर्म ही आज संसार में विद्यमान हैं ?
(a) हिन्दू धर्म
(b) पारसी धर्म
(c) यहूदी धर्म
(d) ये तीनों -
अज्ञेयवाद का सम्बन्ध किससे है ?
(a) हिन्दू धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) यहूदी धर्म
(d) जैनधर्म -
कौन-सा धर्म निरिश्वरवादी है ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) पारसी
(d) इस्लाम -
"प्राचीन कालों में भिन्न व्यक्तियों द्वारा अभिकृत आध्यात्मिक तत्वों के संचित कोष को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) वेद
(b) महाभारत
(c) पुराण
(d) बाइबिल -
"ऐसा समय कभी नहीं था, जब यह सृष्टि नहीं थी। अतएव यह सृष्टि अनादि है।" यह कथन है -
(a) राजा राममोहन राय का
(b) महावीर स्वामी का
(c) महात्मा बुद्ध का
(d) स्वामी विवेकानन्द का -
किसका कथन है कि - "मनुष्य मूलतः और तत्वतः पवित्र तथा दैविक है और उसका स्वतः भत चिंतन आनन्द है।"
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) ब्रजेश्वर वर्मा
(c) स्वामी रामकृष्ण
(d) उपरोक्त कोई नहीं -
किसने धर्म अथवा आध्यात्मिकता का मूल तत्व प्रेम सेवा और त्याग में ही पाया ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) डॉ. राधाकृष्णन
(c) डॉ. झाजीगर
(d) स्वामी विवेकानन्द -
'सावित्री' के उपनाम क्या थे ?
(a) पंडिता
(b) सरस्वती
(c) मेधावी
(d) उपरोक्त सभी -
सामाजिक सुधार समर्पित सेवकों के लिए 1919 में ब्रिटिश सरकार ने इन्हें किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(a) कैसर-ए-हिन्द
(b) पंडिता
(c) मेधावी
(d) सरस्वती -
1878 में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने संस्कृत के क्षेत्र में सावित्री को किस उपाधि से सम्मानित किया?
(a) सरस्वती
(b) लक्ष्मी
(c) देवी
(d) इनमें से कोई नहीं -
थियोसोफिकल सोसाइटी के केशवचन्द्र सेन ने किसे हुइंडरांड की उपाधि से सम्मानित किया ?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) गिरिजाबाई
(c) रामाबाई
(d) इनमें से कोई नहीं -
रामाबाई ने इंग्लैण्ड प्रवास के दौरान एक किताब लिखी जिसका नाम 'द हाईकास्ट हिन्दू वीमेन' 1887 था, किससे सम्बन्धित थी ?
(a) हिन्दू महिला होने के बुरे परिणामों से
(b) महिलाओं की दशा सुधारने के लिए
(c) शिक्षित करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी -
1881 में पुणे में महिला समाज की स्थापना किसने की ?
(a) रामाबाई
(b) लक्ष्मीबाई
(c) गिरिजाबाई
(d) यमुनाबाई -
रामाबाई ने बाइबिल का अनुवाद किस भाषा में किया ?
(a) संस्कृत
(b) इंग्लिश
(c) मराठी
(d) हिन्दी -
रामाबाई को कितनी भाषाओं का ज्ञान था ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 6 -
कर्नाटक के गुलबर्गा में किसने स्कूल खोला था ?
(a) आनन्दी बाई जोशी
(b) रामाबाई
(c) विवेकानन्द
(d) दयानन्द सरस्वती -
1989 में भारत सरकार ने किसके नाम पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था ?
(a) पंडिता रामाबाई
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) लक्ष्मीबाई
(d) इनमें से कोई नहीं -
कथन - पंडिता रामाबाई ने कहा था कि इस देश में 100 में से 99 पढ़े-लिखे पुरुष शिक्षा और उसे बराबरी का दर्जा देने से कतराते हैं।
कारण - पढ़ी-लिखी महिलाओं की छोटी सी गलती को बहुत बड़ा बनाकर उनके चरित्र पर कीचड़ उछाला जाता है, हिन्दुस्तान के सुधारन से तो महिलाओं को शिक्षिका व डॉक्टर बनाना होगा।
(a) कथन और कारण दोनों सही नहीं हैं, कथन की सही व्याख्या है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन सही और कारण गलत है।
(d) कथन गलत व कारण सही है।
-
पंडिता रामाबाई इंग्लैंड क्यों गई थीं ?
(a) अपनी पुस्तक के प्रकाशन के लिए
(b) अपनी चिकित्सा के लिए
(c) विभिन्न प्रशिक्षण ग्रहण करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं -
1889 में किसने मुक्त मिशन की स्थापना की, जो युवा विधवाओं की शरणस्थली थी, जिन्हें उनके परिवार द्वारा छोड़ दिया गया था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।
(a) रेखाबाई
(b) आनन्दीबाई जोशी
(c) पंडिता रामाबाई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं -
1881 में पुणे में 'आर्य महिला समाज' की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) पंडिता रामाबाई
(b) आनन्दी बाई
(c) लक्ष्मीबाई
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्न कथन पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए
(1) पंडिता रामाबाई ने पुणे में एक विधवाश्रम की स्थापना की जहां विधवा महिलाओं को पनाह दी जाती थी।
(2) पंडिता रामाबाई संस्कृत की प्रखर विदुषी थीं।(3) पंडिता रामाबाई ने निम्न जाति की महिलाओं की दुर्दशा पर एक किताब लिखी।
(4) इनमें से कोई नहीं(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2
(c) 2 व 3
(d) इनमें से कोई नहीं -
पंडिता रामाबाई ने किस संस्थान की स्थापना की थी?
(a) शारदा सदन
(b) आर्य महिला समाज
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
पंडिता रामाबाई ने आर्य महिला सदन की स्थापना क्यों की?
(a) अंतरजातीय विवाह के कारण कट्टरपंथियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा
(b) स्त्री-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
(c) बाल विवाह व विधवा विवाह
(d) उपरोक्त सभी -
औपनिवेशिक काल के दौरान महिलाओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है?
(a) 20वीं शताब्दी की शुरुआत से, मुस्लिम महिलाओं ने महिलाओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई।
(b) पंडिता रामाबाई ने स्त्री-पुरुष तुलना नामक पुस्तक प्रकाशित की।
(c) बेगम रुकैया सखावत हुसैन ने पटना और कलकत्ता में मुस्लिम लड़कियों के लिए स्कूल शुरू किया।
(d) इनमें से कोई नहीं -
आर्य महिला समाज की स्थापना पंडिता रामाबाई ने वर्ष ......... में प्रत्येक महिला को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सहायता, शिक्षित करने के उद्देश्य से की।
(a) 1881
(b) 1885
(c) 1888
(d) 1882 -
पंडिता रामाबाई निम्नलिखित में से किस संगठन से जुड़ी थीं?
(a) शारदा सदन
(b) आर्य महिला समाज
(c) मुक्त मिशन
(d) उपरोक्त सभी -
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन (AIWC) 1927 में शुरू किया गया था, इसका उद्देश्य क्या था?
(a) महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना
(b) विधायिका में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए
(c) महिलाओं की रोजगार वृद्धि के लिए
(d) महिलाओं के मतदान अधिकार के लिए अभियान -
निम्नलिखित में से कौन भारत में महिलाओं के सामाजिक सुधार आंदोलनों से जुड़ा है?
(a) अखिल भारतीय
(b) आर्य समाज
(c) पंडिता रामाबाई
(d) उपरोक्त सभी -
पंडिता रामाबाई के पिता का क्या नाम था?
(a) अनंत शास्त्री डोंगरे
(b) विपिन बिहारी दास
(c) कृष्णनाथ
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत की प्रथम फेमिनिस्ट की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?
(a) सावित्रीबाई फुले
(b) पंडिता रामाबाई
(c) लक्ष्मीबाई
(d) इनमें से कोई नहीं -
पंडिता रामाबाई के बचपन का क्या नाम था?
(a) मेधावी
(b) सारा डोंगरे
(c) लक्ष्मी
(d) सीता -
पंडिता रामाबाई ने तात्कालिक पुरुषवादी एवं ब्राह्मणवादी समाज की परम्पराओं एवं मान्यताओं पर तर्क के साथ आलोचना करना प्रारम्भ किया एवं महिलाओं के निम्न स्थिति पर सवाल उठाया।
(b) पंडिता रामाबाई द्वारा स्थापित आर्य महिला समाज ने लड़कियों की शिक्षा, बाल-विवाह को रोकने, विधवाओं के कल्याण इत्यादि के लिए कार्य किया।
(a) उन्होंने न केवल महिलाओं की शिक्षा की वकालत की, बल्कि उन्हें अध्ययन, मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
(c) 1882 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में आधुनिक शिक्षा हेतु एक कमीशन की स्थापना की जिससे रामाबाई ने सक्रिय भूमिका निभाई।
(d) उपरोक्त सभी
-
1886 में भारत की प्रथम महिला डॉक्टर कौन थी? जो पंडिता रामाबाई के प्रयासों का ही नतीजा था।
(a) आनंदीबाई जोशी
(b) गिरिजाबाई
(c) सावित्री बाई
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत सरकार के द्वारा 1989 में किसकी स्मृति में एक डाक टिकट चलाया गया?
(a) आनंदी बाई
(b) सावित्रीबाई
(c) लक्ष्मीबाई
(d) पंडिता रामाबाई -
पंडिता रामाबाई की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1922
(b) 1905
(c) 1930
(d) 1931
|