बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1
अध्याय 7 - एम. जी. रानाडे
(M. G. Ranade)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये
-
महादेव गोविन्द रानाडे का जन्म किस सन में हुआ था ?
(a) 1842
(b) 1888
(c) 1882
(d) इनमें से कोई नहीं -
18 जनवरी 1842 में किस राष्ट्रवादी का जन्म हुआ था ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) एम. जी. रानाडे
(c) तिलक
(d) नेहरू -
सर एलेक्जेन्डर ग्रान्ट द्वारा एडिनबरा के विश्वविद्यालय में छात्र को प्रेरित करने के लिए किसकी इतिहास की किताब भेजी गई ?
(a) तिलक
(b) नेहरू
(c) रानाडे
(d) इनमें से कोई नहीं -
1871 में किसने बम्बई सरकार ने न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया ?
(a) रानाडे
(b) गांधी
(c) तिलक
(d) नेहरू -
‘इंडियन प्रकाश’ साप्ताहिक पत्रिका का संपादन भा. किसने बहन किया ?
(a) तिलक
(b) टैगोर
(c) रानाडे
(d) इनमें से कोई नहीं -
रानाडे की पुस्तक अपने ढंग की अनूठी कृति है -
(a) गीता रहस्य
(b) केसरी
(c) मराठा शक्ति का उत्थान
(d) संदेश -
भारतीय ईश्वरवाद का दर्शन श्रेष्ठतम भाषण देकर श्यामजी और भारतीय सभी धर्मों के विभिन्न दर्शनों की समीक्षा किया किसने ईश्वर का दर्शन सबसे अधिक संतोषजनक बताया ?
(a) रानाडे
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) विवेकानन्द
(d) गांधी -
महादेव गोविन्द रानाडे मुख्य रूप से किससे जुड़े थे ?
(a) आर्य समाज
(b) आर्य समाज
(c) समाज सुधार
(d) इनमें से कोई नहीं -
रानाडे ने किसकी स्थापना की ?
(a) पुनः संविधानिक सभा
(b) प्रार्थना सभा
(c) हिन्दू सभा
(d) इनमें से कोई नहीं -
पश्चिमी भारत के पुनर्जागरण के पिता को जाता है -
(a) गोखले
(b) रानाडे
(c) तिलक
(d) टैगोर -
1861 में ‘विधवा विवाह संघर्ष’ की स्थापना किसने की ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) महात्मा गांधी
(c) महादेव गोविन्द रानाडे
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारतीय अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता हैं ?
(a) रानाडे
(b) चाणक्य
(c) टैगोर
(d) इनमें से कोई नहीं -
महादेव गोविन्द रानाडे मुख्य रूप से किससे जुड़े थे ?
(a) आर्य समाज
(b) साधारण ब्रह्म समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) ब्रह्म समाज -
प्रार्थना समाज की स्थापना किस सन में हुई ?
(a) 1867
(b) 1882
(c) 1886
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित विवरणों पर विचार करें -
1. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
2. वह 1878 में पुणा में आयोजित पहले मराठी साहित्य सम्मेलन में अध्यक्ष थे।
3. अपने जवन के दौरान उन्होंने काक्तृत्वबोधक सभा, पूजा सर्वोत्तेजक सभा, महाराष्ट्रीय प्रयोजनक सभा और प्रार्थना समाज की स्थापना में मदद की।
बयान किस व्यक्ति का है-
(a) ज्योतिबा फुले
(b) महादेव गोविन्द रानाडे
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) केशवचंद्र सेन -
‘महाराष्ट्र के सुकरात’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) रानाडे
(b) तिलक
(c) टैगोर
(d) इनमें से कोई नहीं -
1866 में स्थापित ‘विधवा पुनर्विवाह’ समिति के वे सदस्य थे -
(a) राजा राममोहन राय
(b) रानाडे
(c) विवेकानन्द
(d) तिलक -
हिन्दू समाज अतीत की वासना से तभी मुक्ति पा सकता है जब तथाकथित धार्मिक आदर्शों के बन्धनों को एक-एक कर त्याग दे।’ यह कथन किसका है ?
(a) रानाडे
(b) घोष
(c) तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं -
‘राज्य का अस्तित्व इसलिए है कि उसमें सदस्य नागरिकों का जीवन श्रेष्ठतम, समृद्धिशाली और पूर्ण हो तथा उसकी ईश्वरवत शक्तियों का विकास राज्य में संभव हो सके।’ यह विचार किसका है ?
(a) अरस्तू
(b) रानाडे
(c) विवेकानन्द
(d) गांधी -
‘उदार भारतीय राष्ट्रवाद के गुरु कौन थे ?
(a) रानाडे
(b) महात्मा गांधी
(c) गोखले
(d) इनमें से कोई नहीं -
‘स्वतन्त्रता का अर्थ नियंत्रण अथवा शासन का अभाव न होकर कानून की व्यवस्था के अन्तर्गत शासन है - यह विचार किसका है ?
(a) नेहरू
(b) रानाडे
(c) गांधी
(d) तिलक -
‘माराठा शक्ति का अपूर्वग्र ग्रन्थ है -
(a) रानाडे
(b) महात्मा गांधी
(c) तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से किसके द्वारा टकलम प्रोत्साहन एसोसिएशन की स्थापना की गई ?
(a) गोविन्द रानाडे
(b) डी. के. कर्वे
(c) केशवचंद्र सेन
(d) अरविन्द घोष -
1891 में महाराज में विडो मैरिज एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) केशवचंद्र सेन
(b) राजा राममोहन राय
(c) गांधी
(d) रानाडे -
अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रसिद्ध कृति ‘राइज़ ऑफ़ द मराठा पावर’ किसकी है ?
(a) एडम स्मिथ
(b) रानाडे
(c) कॉलिन्स
(d) इनमें से कोई नहीं -
न्यायमूर्ति गोविन्द रानाडे के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है :
(i) उन्होंने अपनी पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ़ मराठाज’ में मराठा शक्ति के उदय को विस्तार से बताया है।
(ii) उनके अनुसार मराठों का उदय कोई अचानक घटना नहीं थी, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्तरों पर इसके लिए जमीन का लम्बे अरसे में बैरक में तैयार की गई थी।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं - निम्न पर विचार करें -
विधवा पुनर्विवाह संघ
डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी
पूना सार्वजनिक सभा
महादेव रानाडे उपरोक्त में से किस संगठन से जुड़े थे ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
|