लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 6 - राजा राममोहन राय

(Raja Ram Mohan Ray)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं इनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

  1. राजा राममोहन राय का जन्म कब हुआ था?
    (a) 1774 में
    (b) 1770 में
    (c) 1775 में
    (d) 1780 में

  2. प्रारम्भ में राजा राममोहन राय ने किन चार भाषाओं में शिक्षा प्राप्त की थी?
    (a) बांगाली, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी
    (b) बांगाली, फारसी, अरबी, संस्कृत
    (c) रूसी, बांगाली, उर्दू, अंग्रेजी
    (d) फारसी, अंग्रेजी, उर्दू, बांगाली

  3. आगे चलकर राजा राममोहन राय ने किन दो भाषाओं का अध्ययन किया?
    (a) अंग्रेजी तथा हिन्दी
    (b) मराठी तथा तेलुगू
    (c) डोगरी तथा पंजाबी
    (d) चीनी तथा फ्रांसीसी भाषा

  4. धर्म के क्षेत्र में राजा राममोहन राय ने किसका अनुसरण किया?
    (a) स्पेन्सर. के विचारों का
    (b) कॉट. के विचारों का
    (c) वेदान्तवादियों विचारों का
    (d) बौद्ध धर्म का

  5. धर्म के क्षेत्र में राजा राममोहन राय ने 'अन्धविश्वास' के लिए क्या किया?
    (a) अन्धविश्वास का समर्थन
    (b) अन्धविश्वास की आलोचना
    (c) अन्धविश्वास से कोई सम्बन्ध नहीं
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. राममोहन राय की मूर्ति पूजा के सम्बन्ध में क्या धारणा थी?
    (a) मूर्ति पूजा को स्वीकार करना
    (b) मूर्ति स्थापित किया
    (c) मूर्ति पूजा को अस्वीकार किया
    (d) मूर्तियों को तोड़वाया

  7. हिन्दू धर्म की कुरीतियों से सम्बन्ध करने के लिए उन्होंने किसकी स्थापना की?
    (a) आत्मीय सभा की
    (b) कीर्तन मण्डली की
    (c) धार्मिक समिति की
    (d) इनमें से सभी का

  8. 'आत्मीय सभा' का गठन राममोहन राय ने कब किया?
    (a) 1810 में
    (b) 1815 में
    (c) 1814 में
    (d) 1820 में

  9. 'प्रीसेप्ट्स ऑफ जीजस' नामक ग्रन्थ की रचना किसने की थी?
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) स्वामी विवेकानन्द
    (c) दयानन्द सरस्वती
    (d) धर्माधिकारी

  10. राममोहन राय ने किस धार्मिक ग्रन्थ की व्याख्या किया था?
    (a) महाभारत
    (b) न्यू टेस्टामेंट
    (c) रामायण
    (d) उपनिषद

  11. 1827 में राममोहन राय ने किस संस्था की स्थापना की?
    (a) ब्रिटिश इंडिया यूनिटेरियन एसोसिएशन
    (b) धार्मिक सभा
    (c) आत्मीय सभा
    (d) बहुदेववाद सभा

  12. बंगाल में प्रारम्भ हुए सुधार आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
    (a) केशवचन्द्र सेन
    (b) राजा राममोहन राय
    (c) दयानन्द सरस्वती
    (d) विवेकानन्द

  13. 'नवजागरण का अमृत' किसे कहा जाता है?
    (a) आत्माराम
    (b) अरविन्द घोष
    (c) तिलक
    (d) राजा राममोहन राय

  14. आधुनिक भारत के पिता के नाम से किसे जाना जाता है?
    (a) भगत सिंह
    (b) विवेकानन्द
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) सरदार पटेल

  15. 'नव भारत का तारा' किस समाज सुधारक को कहा जाता है?
    (a) दयानन्द सरस्वती
    (b) राजा राममोहन राय
    (c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
    (d) विवेकानन्द

  16. राजा राममोहन राय का पहला ग्रन्थ किस भाषा में प्रकाशित हुआ?
    (a) फारसी भाषा
    (b) अंग्रेजी भाषा
    (c) बांगाली भाषा
    (d) जर्मन भाषा

  17. राममोहन राय का पहला ग्रन्थ 'तौहफात-उल-मुहद्दीन' (एकेश्वरवादियों को उपहार) कब प्रकाशित हुआ?
    (a) 1815 में
    (b) 1820 में
    (c) 1809 में
    (d) 1830 में

  18. जॉन डिगी ने राममोहन राय को कम्पनी में किस पद पर नियुक्त किया था?
    (a) दीवान
    (b) वक़ील
    (c) क्लर्क
    (d) नायक

  19. राममोहन राय ने 'वेदान्त सोसाइटी' की स्थापना कब की थी?
    (a) 1815 में
    (b) 1816 में
    (c) 1817 में
    (d) 1820 में

  20. राममोहन राय ने उपनिषद में व्यक्त आत्मा की अमरता के सिद्धान्त को क्या किया?
    (a) स्वीकार किया
    (b) अस्वीकार किया
    (c) तटस्थ रहे
    (d) इनमें से कोई नहीं

  21. 'ब्रह्म सभा' की स्थापना कब की गयी थी?
    (a) 20 जुलाई 1828
    (b) 15 अगस्त 1828
    (c) 20 अगस्त 1828
    (d) 5 अगस्त 1828

  22. राजा राममोहन राय ने जाति व्यवस्था, बाल विवाह के लिए क्या किया?
    (a) बढ़ावा दिया
    (b) विरोध किया
    (c) तटस्थ थे
    (d) समाप्त किया

  23. राममोहन राय ने स्त्रियों की स्थिति के सन्दर्भ में क्या किया?
    (a) सुधारने का प्रयत्न
    (b) शोषण को बढ़ावा
    (c) उद्धारक बने रहे
    (d) इनमें से कोई नहीं

  24. राममोहन राय ने सती-प्रथा के सन्दर्भ में क्या किया?
    (a) सती-प्रथा का समर्थन
    (b) सती-प्रथा का प्रचार किया
    (c) सती-प्रथा का विरोध किया
    (d) तटस्थ बने रहे

  25. राममोहन राय ने 1817 ईo में हिन्दू कॉलेज की स्थापना कहाँ की थी?
    (a) मद्रास
    (b) पुणे
    (c) पटना
    (d) कलकत्ता

  26. राममोहन राय ने 'हिन्दू कॉलेज' की स्थापना किसके सहयोग से किया था?
    (a) डेविड हेयर
    (b) जॉन डिगी
    (c) जॉन विलियम्स
    (d) प्रिसेप

  27. राममोहन राय ने 'वेदान्त कॉलेज' की स्थापना कब की थी?
    (a) 1820 में
    (b) 1822 में
    (c) 1825 में
    (d) 1830 में

  28. राममोहन राय के समय 'सती-प्रथा' कैसी समस्या थी?
    (a) सामाजिक
    (b) जलन
    (c) रूढ़िवादी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  29. 'संवाद कौमुदी' पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) विवेकानन्द
    (c) दयानन्द सरस्वती
    (d) केशव

  30. सरकार ने सती-प्रथा पर प्रतिबन्ध कब लगाया?
    (a) 1822 में
    (b) 1825 में
    (c) 1829 में
    (d) 1832 में

  31. राममोहन राय ने सती प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाने का क्या किया?
    (a) विरोध किया
    (b) समर्थन किया
    (c) तटस्थ रहे
    (d) इनमें से कोई नहीं

  32. राममोहन राय ने 1827 ई० में पारित 'जुरी रेजोलुशन' के सन्दर्भ में क्या किया?
    (a) विरोध किया
    (b) समर्थन किया
    (c) उदासीन थे
    (d) सम्बन्ध किया

  33. 'भारतीय पत्रकारिता' का अम्बुद्र किसे कहा जाता है?
    (a) केशव चन्द्र सेन
    (b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) आत्माराम

  34. राममोहन राय ने किस व्याकरण को संकलन किया था?
    (a) बंगाली व्याकरण
    (b) तमिल व्याकरण
    (c) संस्कृत व्याकरण
    (d) तेलुगू व्याकरण

  35. ब्रह्म समाज की विधिवत स्थापना कब हुई?
    (a) 5 जनवरी 1830 में
    (b) 23 जनवरी 1830 में
    (c) 26 जनवरी 1830 में
    (d) 30 जनवरी 1830 में

  36. राममोहन राय ने 1822 ई० में 'मिरात-उल-अखबार' किस भाषा में प्रकाशित किया?
    (a) उर्दू
    (b) संस्कृत
    (c) फारसी
    (d) मराठी

  37. राममोहन राय ने 'ब्राह्मणिकल मैगजीन' किस भाषा में प्रकाशित किया था?
    (a) अंग्रेजी
    (b) बंगाली
    (c) नेपाली
    (d) फारसी

  38. राममोहन राय को 'राजा' की उपाधि से किसने विभूषित किया?
    (a) जहांदारशाह
    (b) औरंगजेब
    (c) अकबर द्वितीय
    (d) जहांगीर

  39. सुगम मार्ग से इंग्लैंड पहुँचने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
    (a) विवेकानन्द
    (b) राममोहन राय
    (c) अरविन्द
    (d) महात्मा गांधी

  40. किस कांग्रेसी नेता सती प्रथा को अवैध ठहराने वाले क़ानून में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) बाल गंगाधर तिलक
    (c) ईश्वरचन्द्र
    (d) राजा राममोहन राय

  41. राजा राममोहन राय की मृत्यु कहाँ हुई थी?
    (a) इंग्लैंड में
    (b) अमेरिका में
    (c) फ्रांस में
    (d) जर्मनी में

  42. सती प्रथा की समाप्ति का विरोध करने वाला भारतीय नेता कौन था?
    (a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
    (b) राजा राधाकांत देव
    (c) केशव चन्द्र सेन
    (d) राममोहन राय

  43. राममोहन राय क्या थे?
    (a) राजनीतिज्ञ
    (b) अर्थशास्त्री
    (c) समाज सुधारक
    (d) वैज्ञानिक

  44. निम्न में से कौन भारतीय दर्शन की अपेक्षा पाश्चात्य दर्शन से अधिक प्रभावित थे?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) राममोहन राय
    (c) दयानन्द सरस्वती
    (d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

  45. राममोहन राय ने सभी धर्मों का मूल किसे माना है?
    (a) बहुदेववाद को
    (b) एकेश्वरवाद को
    (c) सर्वेश्वरवाद को
    (d) वेदान्त को

  46. राममोहन राय की मृत्यु कब हुई थी?
    (a) 1833 में
    (b) 1836 में
    (c) 1828 में
    (d) 1820 में

  47. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आन्दोलन था?
    (a) आर्य समाज
    (b) रामकृष्ण मिशन
    (c) ब्रह्म समाज
    (d) थियोसोफिकल सोसायटी

  48. ब्रह्म समाज का उद्देश्य था-
    (a) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना
    (b) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  49. राजा राममोहन राय किससे सम्बन्धित नहीं हैं?
    (a) विधवा पुनर्विवाह
    (b) संस्कृत शिक्षा
    (c) सती प्रथा
    (d) अंग्रेजी शिक्षा

  50. राममोहन राय का जन्म कहाँ हुआ था?
    (a) राधा नगर, वर्दवान जिला
    (b) हुगली जिला
    (c) 24 परगना जिला
    (d) इनमें से कोई नहीं

  51. राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली?
    (a) केशवचन्द्र सेन
    (b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
    (c) गोपाल हरिदेसमुख
    (d) रामचन्द्र विद्याBagish

  52. सुमेलित कीजिए-

सूची-I
(ब्रह्म समाज से सम्बन्ध संस्थाएँ)
A. ब्रह्म समाज, 1828
B. आदि ब्रह्म समाज, 1866
C. भारतीय ब्रह्म समाज, 1866
D. साधारण ब्रह्म समाज, 1878

 

सूची-II
(संस्थापक)

  1. राजा राममोहन राय
  2. देवेन्द्रनाथ टैगोर
  3. केशवचन्द्र सेन
  4. आनन्द मोहन बोस

कूट-
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

  1. किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएँ उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गयी?
    (a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
    (b) केशवचन्द्र सेन
    (c) आनन्द मोहन बोस
    (d) इनमें से कोई नहीं

  2. किस धर्म सुधारक की मृत्यु ग्रेट ब्रिटेन के ब्रिस्टल में हुई?
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) विवेकानन्द
    (c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
    (d) स्वामी दयानन्द सरस्वती

  3. ब्रह्म समाज' का प्रारम्भिक नाम था-
    (a) ब्रह्म सभा
    (b) आत्मीय सभा
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) धर्म सभा

  4. राजा राममोहन राय का जन्म किस तारीख को हुआ था?
    (a) 20 मई
    (b) 22 मई
    (c) 18 मई
    (d) 23 मई

  5. राजा राममोहन राय की माता का क्या नाम था?
    (a) तारिणी देवी
    (b) ताराबाई
    (c) रोहिणी
    (d) उपर्युक्त सभी

  6. सुमेलित करो-

A. वेदान्तसार
B. सती प्रथा
C. नेपाल में निरंकुश शासन
D. प्रेस की स्वतंत्रता

    1. 1816
    2. 1829
    3. 1820
    4. 1823

  कूट-
        A    B    C    D
(a)     1    2    3    4
(b)     2    3    4    1
(c)     1    4    3    2
(d)     4    3    2    1

  1. 'राजनीतिक स्वतंत्रता का सन्दीह' कौन था?
    (a) गाँधी
    (b) नेहरू
    (c) राय
    (d) उपर्युक्त सभी

  2. 'भारतीय राष्ट्रीयता के पैगम्बर और आधुनिक भारत के जनक' थे-
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) मानवेंद्र नाथ
    (c) विवेकानन्द
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. 'संवाद' किसकी रचनाधृति है
    (a) राय
    (b) नेहरू
    (c) गाँधी
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. राजा राममोहन राय के बारे में किसने कहा- "वे आध्यात्मिक पिता थे।"
    (a) एनी बेसेंट
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) जवाहरलाल
    (d) रानाडे

  5. ब्रह्म समाज के धार्मिक सिद्धान्त हैं-
    (a) ईश्वर एक है
    (b) ईश्वर निराकार है
    (c) ईश्वर की पूजा सबके लिये है
    (d) इनमें से सभी

  6. किसने कहा कि- "वे व्यापक मानवता के जनक थे"?
    (a) टैगोर
    (b) रानाडे
    (c) एनी बेसेंट
    (d) ब्रजनेरी

  7. "राजा राममोहन राय ने आधुनिक युग का सूत्रपात किया" किसने कहा-
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) डी.एच. महामात्र
    (c) विपिन चन्द्र पाल ने
    (d) बालगंगाधर तिलक

  8. "वे तुलनात्मक धर्म विज्ञान के संसार के कथाचित प्रथम जिज्ञासु थे।" यह कथन है
    (a) मौनियर
    (b) मौसी
    (c) लोटिन
    (d) मैक निकोल

  9. राजा राममोहन द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज का तात्पर्य था-
    (a) ईश्वर में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों की संस्था
    (b) आस्तिकवाद
    (c) नास्तिकवाद
    (d) अज्ञेयवाद

  10. राजा राममोहन के बारे में किसने कहा है कि "वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारत को राजनीतिक स्वतंत्रता का सन्देश दिया।"
    (a) राममोहन
    (b) राधाकान्त
    (c) विपिन चन्द्र पाल
    (d) के. के. दत्त

  11. "मूर्ति पूजा के स्थान पर प्रार्थना की जानी चाहिए", यह विचार था?
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) बी. मजुमदार

  12. जनरल एडन की प्रेस विरोधी नीति के सम्बन्ध में न्यायालय ने चुनौती दी थी-
    (a) बाल गंगाधर तिलक ने
    (b) राय ने
    (c) विपिन चन्द्र पाल ने
    (d) राजा राममोहन राय ने

  13. निम्न में से किसका ईसाई धर्म से विशेष लगाव था?
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) डॉ. अम्बेडकर
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) इनमें से सभी

  14. राजा राममोहन राय ने बौद्ध धर्म की शिक्षा कहाँ प्राप्त की?
    (a) बोधगया
    (b) तिब्बत
    (c) वाराणसी
    (d) कोलकाता

  15. 'ईसाई जनता के नाम अंतिम अपील' किस वर्ष जारी हुई थी?
    (a) 1830
    (b) 1435
    (c) 1823
    (d) 1865

  16. यूरोपवासियों के भारत में बसाने का विचार व्यक्त किया गया था-
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) एनी बेसेंट
    (c) सरोजनी नायडू
    (d) फादर बुल्के

  17. अंग्रेजी शिक्षा पर लार्ड मैकाले को पत्र लिखा था-
    (a) विवेकानन्द
    (b) दयानन्द सरस्वती
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) मौनियर

  18. किसने पाप के त्याग तथा पाश्चात्य को ही मोक्ष का साधन माना है-
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) जनरल एडन
    (c) विवेकानन्द
    (d) अरविन्द घोष

  19. किसने राजा राममोहन राय को 'नवजागरण का पेंगम्बर' माना है?
    (a) जेवन्स कालेट
    (b) बी. मजूमदार
    (c) एनी बेसेंट
    (d) डी. एन. काटजू

  20. राजा राममोहन राय की समाधि एवं उनका जन्म वर्ष अभिन्त है
    (a) वर्ष 1772
    (b) वर्ष 1774
    (c) वर्ष 1776
    (d) वर्ष 1789

  21. राममोहन राय के अध्ययन का आधार क्या था?
    (a) उपनिषद
    (b) मनुस्मृति
    (c) महाभारत
    (d) गीता

  22. ब्रह्म समाज का सामाजिक सिद्धान्त क्या था?
    (a) जातिवाद भेदभाव की समाप्ति
    (b) छुआछूत की समाप्ति
    (c) विधवा विवाह का प्रचलन
    (d) इनमें से सभी

  23. कथन A - ब्रह्म समाज का रूप सामाजिक था।
    कथन R - यह केवल धार्मिक आन्दोलन ही नहीं बल्कि एक सामाजिक आन्दोलन भी था।

कूट-
(a) A तथा R दोनों सही हैं।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R A की सही स्पष्टीकरण है।
(c) A सही है, R गलत है।
(d) A गलत है, R सही है।

  1. ब्रह्म समाज ने विरोध किया-
    (a) बाल विवाह
    (b) बहु विवाह
    (c) बाल हत्या
    (d) इनमें से सभी

  2. "ईश्वर पूजा केवल शुद्ध हृदय से होती है।" यह कथन है?
    (a) टैगोर का
    (b) विवेकानन्द का
    (c) स्वामी दयानन्द सरस्वती का
    (d) राजा राममोहन राय का

  3. सती-प्रथा की समाप्ति हेतु प्रयास किया-
    (a) राधाकान्त
    (b) दयानन्द सरस्वती
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) अरविन्द घोष

  4. निम्न में से समाज सुधार के कार्यों-राजनीति से किसने जोड़ा-
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) मदन मोहन मालवीय
    (c) राधाकान्त बोस
    (d) तिलक

  5. राममोहन राय ने किस पत्रिका को प्रारम्भ करके, राजनीतिक चिन्तन को एक नई दिशा प्रदान की?
    (a) संवाद कौमुदी
    (b) मिरातुल
    (c) आउटस्टेटमेंट
    (d) इनमें से सभी

  6. राजा राममोहन राय ने ग्रीक भाषा क्यों सीखी?
    (a) ईसाई धर्म से विशेष लगाव के कारण
    (b) ईसाईयत तत्व को जानने के कारण
    (c) बौद्धिक क्षमता बढ़ाने हेतु
    (d) मैक्समूलर के कारण

  7. किसने राजा राममोहन का जन्म वर्ष 1774 को माना है?
    (a) पहाड़ियालाया ने
    (b) कोबिंगटन ने
    (c) मैक्समूलर ने
    (d) बी. मजूमदार ने

  8. अमेरिका तथा यूरोप के इतिहास का अच्छा ज्ञान था-
    (a) विवेकानन्द को
    (b) दयानन्द सरस्वती को
    (c) डी. वारनेले को
    (d) राजा राममोहन राय को

  9. अन्धविश्वास तथा रूढ़िवादिता की समाप्ति किसका सामाजिक सिद्धान्त है?
    (a) आर्य समाज का
    (b) प्रार्थना समाज का
    (c) सर्वेट्स ऑफ इंडिया का
    (d) ब्रह्म समाज का

  10. राजा राममोहन के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर को किसने संभाला?
    (a) देवेंद्रनाथ ठाकुर
    (b) देवेन्द्र नाथ टैगोर
    (c) केशव चन्द्र सेन
    (d) इनमें से किसी ने नहीं

  11. मद्रास में वेद समाज की स्थापना किस वर्ष हुई?
    (a) सन् 1865 में
    (b) सन् 1864 में
    (c) सन् 1868 में
    (d) सन् 1844 में

  12. वेद समाज का संस्थापक कौन था?
    (a) केशव चन्द्रसेन
    (b) अन्नुल अज्ञातहोरी
    (c) रानाडे
    (d) स्वामी अन्नुलानंद

  13. राजा राममोहन राय के बाद समाज सुधार के कार्य अपने हाथों में लिया गया-
    (a) रानाडे
    (b) भण्डारकर
    (c) चन्द्रादेकर
    (d) इनमें से सभी ने

  14. किसने यह व्यक्त किया कि - "भारत में ईसा से लगभग दो हजार वर्ष पूर्व से ही संवैधानिक व्यवस्था प्रवाहित थी"?
    (a) राजा राममोहन ने
    (b) तिलक ने
    (c) गोखले ने
    (d) विपिन चन्द्र पाल ने

  15. किसका कथन है - "ईश्वर प्रार्थना सुनता है"?
    (a) बी. डी. सावरकर का
    (b) स्वामी दयानन्द सरस्वती का
    (c) राजा राममोहन राय का
    (d) बाल गंगाधर तिलक का

  16. "भारत मेरे कहने का जनक है"
    (a) राजा राममोहन राय को
    (b) सुभाष चन्द्र बोस को
    (c) मैक्स माका को
    (d) रानी गाइडलू को

  17. "राजा राममोहन राय भारत में नवचेतना के प्रवर्तक तथा दूत थे", किसने कहा है?
    (a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने
    (b) एनी बेसेंट ने
    (c) बी. मजूमदार ने
    (d) सुभाष चन्द्र बोस ने

  18. किसने बताया कि किसी व्यक्ति अथवा पुस्तक को प्रमाणिक नहीं माना?
    (a) राजा राममोहन राय ने
    (b) दयानन्द सरस्वती ने
    (c) स्वामी विवेकानन्द ने
    (d) इनमें से सभी ने

  19. "ईश्वर पूजा केवल शुद्ध हृदय से होती है", ऐसा मानना था-
    (a) स्वामी विवेकानन्द का
    (b) महात्मा गांधी का
    (c) आचार्य तुलसीदास का
    (d) राजा राममोहन राय का

  20. किसका कथन है कि - "आधुनिक भारत वर्ष में राजनीतिक जागृति तथा धर्म सुधारक आध्यात्मिक आत्मा राजा राममोहन राय से होती है."
    (a) एम. सी. सेटलबर
    (b) एम. चुंपुकर
    (c) बर्जनेसश्रील
    (d) वी. डी. सावरकर

  21. राजा राममोहन राय के राजनीतिक विचारों का प्रमुख स्रोत था -
    (a) उनका स्वतंत्र्य प्रेम
    (b) उनका बहुपठिता ज्ञान
    (c) उपनिषदों का ज्ञान
    (d) इनमें से सभी

  22. किसका सुझाव था कि, "भारतीय जनतक को अपनी समस्याएँ शासन तक प्रस्तुत करने का अधिकार होना चाहिए."
    (a) राजा राममोहन राय का
    (b) विवेकानन्द का
    (c) कृष्णकान्त वर्मा का
    (d) मौसी का

  23. आस्टिन से पूर्व किस भारतीय ने कानून तथा नैतिकता में अन्तर प्रस्तुत किया था ?
    (a) महर्षि दयानन्द
    (b) डी. के. वारनेल
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) दादाभाई नौरोजी

  24. निम्न में से किसने अपना अन्तराष्ट्रीय दृष्टिकोण सदैव बनाये रखा -
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) मानवेंद्र नाथ
    (c) डी. के. वारनेल
    (d) दयानन्द सरस्वती

  25. विधवा विवाह के प्रचलन पर जोर दिया था -
    (a) ब्रह्म समाज
    (b) आर्य समाज
    (c) प्रार्थना समाज
    (d) देव समाज

  26. "आधुनिक भारत का पिता कहा जाता है."
    (a) राजा राममोहन राय को
    (b) स्वामी दयानन्द को
    (c) राधाकान्त को
    (d) बालगंगाधर तिलक को

  27. किसने लार्ड ग्रिल्सस तथा टामस्मक की 'शांति प्राकृतिक अधिकारों' की परिभाषा को स्वीकार किया ?
    (a) स्वामी विवेकानन्द
    (b) रूसो
    (c) गोखले
    (d) तिलक

  28. राजा राममोहन राय का अटूट विश्वास था -
    (a) व्यक्ति की स्वतंत्रता
    (b) स्वतंत्रता
    (c) समानता तथा न्याय
    (d) इनमें से सभी में

  29. 1821 में राजा फजेर्लैंड द्वारा जनता को संविधान दिये जाने के उपलक्ष में किसने सार्वजनिक भोज का आयोजन किया था ?
    (a) वाल्टेयर
    (b) रूसो
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) लॉक

  30. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए

सूची-I
A. सन् 1772
B. सन् 1828
C. सन् 1815
D. सन् 1816

सूची-II

    1. राजा राममोहन राय का जन्म
    2. ब्रह्म समाज की स्थापना
    3. आत्मीय-सभा की स्थापना
    4. वेदान्त सार: का प्रकाशन
कूट-

        A    B    C    D
(a)     1    2    3    4
(b)     3   4    2     1
(c)     4    3    1    2
(d)     2    1    4    3

  1. किस पुस्तक में राजा राममोहन राय ने एकेश्वरवाद का तर्कसंगत समर्थन किया है ?
    (a) तुहफत-उल-मुहद्दीन
    (b) वेदान्तसार
    (c) मिरातुल
    (d) आउटस्टेटमेंट
  2. किसने कहा कि - "वे दुनिया के प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा एवं लगन से विश्व के सभी धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन किया तथा उनके अन्तर्निहित सत्य को समझा।"
    (a) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (d) पंडित शीतारामैया

  3. किसने लिखा है कि - "राममोहन राय पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पूर्व और पश्चिम में प्रवाहित जीवनधारा को पूर्णतः संयुक किया।"
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) मैक्समूलर ने
    (c) बी. मजूमदार ने
    (d) रसेल ने

  4. किसका मानना था कि - "सती प्रथा या सह-मरण शास्त्र सम्मत प्रथा नहीं है, शास्त्र विकृत कुअर्थकर हैं।"
    (a) राजा राममोहन राय का
    (b) महादेव गोविन्द रानाडे का
    (c) विवेकानन्द का
    (d) तिलक का

  5. सती-प्रथा निषिद्ध घोषित की गयी -
    (a) 1830 में
    (b) 1829 में
    (c) 1840 में
    (d) 1843 में

  6. किसका दृष्टिकोण था कि हिन्दुओं की राजनीतिक कमजोरी का कारण उनमें असंख्य जातियों एवं उपजातियों का होना है।
    (a) पं. जवाहरलाल नेहरू का
    (b) महात्मा गांधी का
    (c) स्वामी विवेकानन्द का
    (d) राजा राममोहन राय का

  7. राजा राममोहन राय को किसने - "भारत में संवैधानिक आन्दोलन का जनक कहा है?"
    (a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
    (b) महात्मा गांधी
    (c) स्वामी विवेकानन्द
    (d) राजा राममोहन राय

  8. किसने यह प्रतिपादित करने की चेष्टा की कि मृत्युपरांत हिन्दू धर्म का कोई मौलिक अंग नहीं है, अपितु कृत्रिम चलन मात्र में जाकर हुआ है।
    (a) स्वामी विवेकानन्द
    (b) स्वामी दयानन्द
    (c) राजा राममोहन राय
    (d) इनमें से सभी

  9. किसका कथन है - "मूर्ति की श्रद्धायुक्त पूजा कीजिए तो ईश्वर प्राप्त होगा।"
    (a) राजा राममोहन राय
    (b) प्रॉफेट के. मार्टिन
    (c) स्वामी दयानन्द
    (d) रामानन्द

  10. राजा राममोहन राय की किस प्रसिद्ध अंग्रेज़ दार्शनिक और विधि सुधारक से मित्रता थी?
    (a) जॉन ऑस्टिन
    (b) जर्मी बेंथम
    (c) बेंटले
    (d) कारलाइल

  11. राजा राममोहन राय ने धर्म तथा दर्शन के विज्ञानों के एक प्रकार के विचार गोष्ठी को क्या नाम देकर संस्था के रूप में गठित किया।
    (a) ईशोपनिषद
    (b) मण्डली
    (c) आत्मीय सभा
    (d) समाज सभा

  12. राजा राममोहन राय ने राजनीतिक समस्याओं के व्यावहारिक समाधान के लिए किस पद्धति का प्रयोग किया?
    (a) यथार्थवादी
    (b) अनुभूतिवादी
    (c) ऐतिहासिक
    (d) भौतिकवादी

  13. राजा राममोहन राय पर किनके विचारों की स्पष्ट छाप दिखाई देती है?
    (a) मौनियर
    (b) लॉक
    (c) बेंटम
    (d) इनमें से सभी

  14. किसने भारत में दीवानी तथा फौजदारी दंड संहिता निर्मित करने की आवश्यकता प्रकट की?
    (a) राममोहन राय
    (b) विवेकानन्द
    (c) दादाभाई नौरोजी
    (d) रानाडे

  15. अहिंसात्मक भारतीय दर्शन की परम्परा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया -
    (a) स्वामी विवेकानन्द ने
    (b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
    (c) गोपालकृष्ण गोखले
    (d) इनमें से सभी ने

  16. आधुनिक पाश्चात्य शिक्षा के प्रथम समर्थक थे -
    (a) स्वामी विवेकानन्द
    (b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
    (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (d) राजा राममोहन राय

  17. ब्रह्म सूत्र' का बंगला में अनुवाद राजा राममोहन ने कब किया?
    (a) 1815 में
    (b) 1817 में
    (c) 1818 में
    (d) 1820 में

  18. राजा राममोहन राय ने किसका अनुवाद बंगला तथा अंग्रेजी दोनों में किया?
    (a) केन
    (b) ईशोपनिषद
    (c) (a+b) दोनों का
    (d) केवल केन का

  19. 'मिरात-उल-अखबार' किस भाषा में प्रकाशित होता था?
    (a) बंगला में
    (b) उर्दू में
    (c) हिन्दी में
    (d) उर्दू में

  20. राजा राममोहन राय को 'मौलवी' की उपाधि किस कारण प्राप्त हुई?
    (a) एकेश्वरवादी होने के कारण
    (b) अरबी के ज्ञान के कारण
    (c) उर्दू के ज्ञान के कारण
    (d) अरबी तथा फारसी के ज्ञान के कारण

  21. राममोहन राय को राजा' की उपाधि किसने प्रदान की?
    (a) मुगल सम्राट ने
    (b) उनके पिता ने
    (c) ईस्ट इंडिया कम्पनी ने
    (d) विलियम बैंटिक ने

  22. राजा राममोहन राय ने ईस्ट इंडिया कम्पनी की नौकरी किस वर्ष छोड़ी?
    (a) 1814 में
    (b) 1816 में
    (c) 1817 में
    (d) 1813 में

  23. राजा राममोहन राय के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी?
    (a) ब्रिटेन रवाना होना
    (b) फ्रांस की यात्रा पर जाना
    (c) बैंटम से दोस्ती करना
    (d) ब्रह्म समाज की स्थापना करना

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book