लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2831
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 राजनीति विज्ञान पेपर 1

अध्याय 1 - प्राचीन विचारक : मनु

Ancient Thought : Manu,

आब्जेक्टिव टाइप  प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

 

  1. मानव धर्मशास्त्र किसका प्रसिद्ध ग्रंथ है?
    (a) आचार्य मनु
    (b) कौटिल्य
    (c) शुक्र
    (d) राजशेखर

  2. मनु के मानव धर्मशास्त्र में किसका वर्णन है?
    (a) धर्म व्यवस्था
    (b) कर्म व्यवस्था
    (c) राज व्यवस्था
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. मनु ने राजा की उत्पत्ति के किस सिद्धांत की विवेचना की है?
    (a) देवी सिद्धांत
    (b) राज्य सिद्धांत
    (c) शांति सिद्धांत
    (d) आपदा सिद्धांत

  4. मानव धर्मशास्त्र का मूल मंत्र क्या है?
    (a) कर्म
    (b) शक्ति
    (c) राज
    (d) धर्म

  5. राजा को देवत्व की स्थिति प्रदान करने का क्या अर्थ है?
    (a) नेता बनाना
    (b) शक्तिशाली बनाना
    (c) सर्वोच्च बनाना
    (d) उपर्युक्त सभी

  6. किसने राजा को अधिनायक अथवा पूर्णसत्ताधारी बनाया?
    (a) मनु ने
    (b) चाणक्य ने
    (c) वाल्मीकि ने
    (d) शुक्र ने

  7. प्रजा अपने कर्तव्य किसके आदेश को मानने के लिए करती थी?
    (a) राजगुरु के
    (b) राजा के
    (c) मुनियों के
    (d) कवियों के

  8. राजा किसके समान होता है –
    (a) देवता के
    (b) मुनि के
    (c) शासक के
    (d) इनमें से कोई नहीं

  9. राजा का कितने लोकोपकारी अन्य तत्वों से हुआ है?
    (a) पाँच
    (b) सात
    (c) तीन
    (d) आठ

  10. ईश्वर ने समस्त संसार की रक्षा के निमित्त किसके संयोजन से राजा की रचना की है?
    (a) यम, वरुण
    (b) सूर्य, अग्नि
    (c) इन्द्र, कुबेर
    (d) उक्त सभी

  11. शुक्राचार्य किसके गुरु थे।
    (a) असुरों के
    (b) राक्षसों के
    (c) दैत्यों के
    (d) कीरों के

  12. मानव धर्मशास्त्र की अपेक्षा अधिक यथार्थवादी दृष्टिकोण देखने को कहाँ मिलता है?
    (a) शुक्रनीति सार में
    (b) रामायण में
    (c) महाभारत में
    (d) उक्त सभी

  13. शुक्रनीति के अनुसार राजा के प्रकृति में कितने गुण पाए जाते हैं?
    (a) चार
    (b) तीन
    (c) पाँच
    (d) सात

  14. देवताओं के अंश से किस राजा की उत्पत्ति हुई?
    (a) सत्वगुण प्रधान
    (b) रजोगुण प्रधान
    (c) तमोगुण प्रधान
    (d) इनमें से कोई नहीं

  15. किस प्रकार के राजा से वृत्ति नहीं हो सकती?
    (a) साधारण
    (b) सामान्य
    (c) सत्वगुण प्रधान
    (d) तमोगुण प्रधान

  16. किस प्रकार के राजा की सत्ता निर्विवाद होती है?
    (a) तमोगुण प्रधान
    (b) रजोगुण प्रधान
    (c) सत्तोगुण प्रधान
    (d) इनमें से कोई नहीं

  17. मानवीय अंश से किस राजा की उत्पत्ति हुई?
    (a) रजोगुण प्रधान
    (b) तमोगुण प्रधान
    (c) सत्तोगुण प्रधान
    (d) उक्त सभी

  18. किस अंश से उत्पन्न राजा से गलती हो सकती है?
    (a) सत्तोगुण प्रधान
    (b) तमोगुण प्रधान
    (c) रजोगुण प्रधान
    (d) इनमें से कोई नहीं

  19. तमोगुण प्रधान राजा की उत्पत्ति किस प्रकार के अंश से हुई?
    (a) मानवीय अंश
    (b) राक्षसों के अंश
    (c) देवताओं के अंश
    (d) कुल के अंश

  20. राक्षसों के अंश से उत्पन्न राजा होता था?
    (a) अत्याचारी
    (b) परोपकारी
    (c) दानी
    (d) दयालु

  21. किस प्रकार के राजा को मार देना युक्ति संगत होता है?
    (a) तमोगुण प्रधान
    (b) रजोगुण प्रधान
    (c) सत्तोगुण प्रधान
    (d) सात्त्विक विचार वाले

  22. किन्हीं राजाओं को अनुपुणों के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया है?
    (a) आचार्य मनु
    (b) शुक्राचार्य
    (c) वाल्मीकि
    (d) उक्त सभी

  23. प्रजा की रक्षा करना किसका पहला कर्तव्य है?
    (a) शासक का
    (b) राजा का
    (c) कवियों का
    (d) मुनियों का

  24. राजा का पथ प्रदर्शक कौन था?
    (a) धर्म
    (b) शक्ति
    (c) राजनीति
    (d) गुण

  25. धर्म की रक्षा होने पर राजा उसके किस भाग का अधिकारी होता है?
    (a) पाँचवें
    (b) चौथे
    (c) सातवें
    (d) छठें

  26. किसके अनुसार राजा प्रजा से अपना छठा भाग प्राप्त करने का अधिकारी था?
    (a) मनु
    (b) कौटिल्य
    (c) शुक्र
    (d) बृहस्पति

  27. मनु के अनुसार लोग किनके कारण स्थिर रहते हैं?
    (a) न्याय
    (b) दण्ड
    (c) पुरस्कार
    (d) सत्य

  28. कानून का प्रमुख स्रोत है –
    (a) पुराण
    (b) उपनिषद
    (c) वेद
    (d) उक्त सभी

  29. मनुस्मृति के अनुसार कितने वर्षों तक किसी चीज का उपयोग करने वाला व्यक्ति स्वामी हो जाता है?
    (a) 20 वर्ष
    (b) 15 वर्ष
    (c) 18 वर्ष
    (d) 10 वर्ष

  30. किसके अनुसार स्त्री को साक्षी न बनाने का उल्लेख है?
    (a) मनुस्मृति
    (b) रामायण
    (c) वेद
    (d) पुराण

  31. मनुस्मृति में साक्षी बनाने का उल्लेख है –
    (a) बालक
    (b) नौकर
    (c) बन्धु
    (d) उक्त सभी

  32. मनु सम्पूर्ण सामाजिक संगठन को आधार मानते हैं –
    (a) वर्ण व्यवस्था को
    (b) बुद्धिमत्ता को
    (c) उच्च कुल में उत्पन्न को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  33. मनुस्मृति के अनुसार बौधिक शक्ति के प्रतीक हैं –
    (a) क्षत्रिय
    (b) शूद्र
    (c) वैश्य
    (d) ब्राह्मण

  34. मनु के अनुसार क्षत्रिय किस शक्ति के प्रतिनिधि हैं?
    (a) सैन्य
    (b) न्याय
    (c) विवेक
    (d) उक्त सभी

  35. किसके कार्य सबकी सेवा करना होता है –
    (a) शूद्र
    (b) ब्राह्मण
    (c) वैश्य
    (d) क्षत्रिय

  36. मनु राजपद के लिए किसको उपयुक्त मानते हैं –
    (a) वैश्य
    (b) ब्राह्मण
    (c) शूद्र
    (d) क्षत्रिय

  37. राजा किसके अधीन रहता है –
    (a) न्याय
    (b) धर्म
    (c) सत्ता
    (d) बल

  38. किसके ऊपर कोई सार्वभौम सत्ता नहीं होती है?
    (a) राजा
    (b) प्रजा
    (c) मंत्री
    (d) सेना

  39. महाभारत में चारों वर्णों से कुल मिलाकर कितने सदस्यों को मन्त्रिपरिषद में शामिल करने का विधान है?
    (a) 40
    (b) 37
    (c) 25
    (d) 31

  40. निम्न में कौन सुप्तिल नहीं है –
    (a) ब्राह्मण : बौद्धिक
    (b) क्षत्रिय : सैन्य
    (c) वैश्य : सेवा
    (d) शूद्र : सेवा

  41. किस प्रकार के सदस्य को अर्थ विभाग का कार्यभार सौंपा चाहिए –
    (a) शूद्र
    (b) दस्यु
    (c) कुलीन
    (d) उक्त सभी

  42. मनुस्मृति के अनुसार आमात्य एवं कोश किसके अधीन रहता था?
    (a) राजा के
    (b) मंत्री के
    (c) क्षत्रिय के
    (d) सेना के

  43. मंत्री को किन-किन शास्त्रों में पारंगत होना चाहिए?
    (a) धर्मशास्त्र
    (b) अर्थशास्त्र
    (c) काम शास्त्र
    (d) उक्त सभी

  44. दृढ़ चरित्र के लिए जरूरी है –
    (a) शक्ति
    (b) ज्ञान
    (c) धैर्य
    (d) धर्म

  45. जब प्रतिद्वंदी राजाओं के मध्य समझौते को क्या कहते हैं?
    (a) अभियान
    (b) संधि
    (c) संगरोध
    (d) विवाह

  46. संधि का प्रतिलोम है –
    (a) विवाह
    (b) मेल
    (c) संघर्ष
    (d) आसन

  47. आक्रमण के समय सेनाओं की गतिशील करने की कार्यवाही को क्या कहा जाता है?
    (a) सचल
    (b) संगरोध
    (c) अभियान
    (d) उक्त सभी

  48. जिस स्थान पर बैठने से अपनी रक्षा हो एवं शत्रु का विनाश हो, वहाँ बैठने की नीति को क्या कहा जाता है?
    (a) विवाद
    (b) अभियान
    (c) आश्रय
    (d) आसन

  49. जब राजा अपने प्रयोजन की सिद्धि के लिए शक्तिशाली राजा की शरण लेता है, तो उसे क्या कहा जाता है?
    (a) संश्रय
    (b) उपकार
    (c) परित्यक्त
    (d) सेवा-भाव

  50. मनु ने राज्य व्यवस्था के अन्तर्गत राजा के बाद दूसरा स्थान किसको दिया है?
    (a) मंत्री को
    (b) आमात्य को
    (c) प्रजा को
    (d) उक्त सभी

  51. मनुस्मृति का सातवां अध्याय किससे सम्बन्धित है?
    (a) राजधर्म
    (b) सैन्य धर्म
    (c) पुण्य कर्म
    (d) राज्य कार्य

  52. मनु स्मृति के अनुसार राज्य के कितने अंग हैं?
    (a) 8
    (b) 9
    (c) 6
    (d) 7

  53. किसको स्वभावतः, रूप, गुण से सम्पन्न स्त्री से विवाह करना चाहिए –
    (a) राजा
    (b) मंत्री
    (c) आमात्य
    (d) उक्त सभी

  54. राजा को प्रयत्नशील रहना चाहिए –
    (a) आगामी बातों के लिए
    (b) राजकार्यों के लिए
    (c) शत्रुओं की कमी जानने के लिए
    (d) उक्त सभी

  55. पुर, दुर्ग तथा राष्ट्र को विभाजित किया गया है—
    (a) राज्य का
    (b) भूमि का
    (c) क्षेत्र का
    (d) कर का

  56. शासन की सबसे छोटी इकाई है—
    (a) राज्य
    (b) क्षेत्र
    (c) ग्राम
    (d) जिला

  57. किसका विद्वान, जितेन्द्रिय एवं न्यायप्रिय होना चाहिए—
    (a) राजा को
    (b) मंत्री को
    (c) शासक को
    (d) उक्त सभी

  58. ‘न्यायधिकार’ शब्द का प्रयोग किस लिए आया है—
    (a) राजकोष
    (b) मन्त्रिपरिषद
    (c) सचिवालय
    (d) सच्चे लोगों के लिए

  59. किसके बिना प्राथमिक कार्यों का संचालन नहीं किया जा सकता?
    (a) न्याय
    (b) दण्ड
    (c) धर्म
    (d) शक्ति

  60. मनु के अनुसार विवाद कितने प्रकार के होते हैं?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) पाँच
    (d) दो

  61. सुमेलित कीजिए—

    सूची-I
    A. पुरातात्त्विक स्रोत
    B. साहित्यिक स्रोत
    C. विदेशी वृत्तान्त
    D. वेद

    सूची-II

    1. धार्मिक स्रोत
    2. अभिलेख
    3. यूनानी
    4. ज्ञान

    कूट—
    (a) A-3, B-2, C-1, D-4
    (b) A-3, B-1, C-2, D-4
    (c) A-3, B-4, C-1, D-2
    (d) A-4, B-3, C-2, D-1

  62. सभी वेदों के पृथक-पृथक हैं?
    (a) ब्राह्मण
    (b) आरण्यक
    (c) उक्त दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  63. वेद मुख्यतः हैं—
    (a) सामाजिक ग्रंथ
    (b) राजनीतिक ग्रंथ
    (c) धार्मिक ग्रंथ
    (d) उक्त सभी

  64. ऋग्वेद के अतिरिक्त कितने वेद हैं—
    (a) तीन
    (b) दो
    (c) चार
    (d) पाँच

  65. स्मृति ग्रंथों को किस नाम से जाना जाता है?
    (a) राजनीति
    (b) धर्मशास्त्र
    (c) सामाजिक
    (d) उक्त सभी

  66. अंगुत्तर निकाय में कितने जनपदों का वर्णन है—
    (a) 10
    (b) 15
    (c) 16
    (d) 18

  67. प्रथम विधिवेता माना जाता है—
    (a) मनु को
    (b) कौटिल्य को
    (c) बृहस्पति को
    (d) याज्ञवल्क्य को

  68. मानव जाति के आदि पुरुष थे—
    (a) बृहस्पति
    (b) मनु
    (c) याज्ञवल्क्य
    (d) वराहमिहिर

  69. ऋग्वेद में मानव जाति का पिता किसे कहा गया है?
    (a) मनु
    (b) भृगु
    (c) वात्स्यायन
    (d) वातायन

  70. मानव सृष्टि के प्रवर्तक के रूप में माने जाते हैं -
    (a) मनु
    (b) बृहस्पति
    (c) आदिनाथ
    (d) इनमें से सभी

  71. यज्ञशाला को आसीन करने वाला कौन है?
    (a) याज्ञवल्क्य
    (b) मनु
    (c) बृहस्पति
    (d) कात्यायन

  72. विश्व का प्रथम यज्ञकर्ता कौन था?
    (a) मनु
    (b) बृहस्पति
    (c) आदि शंकराचार्य
    (d) याज्ञवल्क्य

  73. धर्मशास्त्र विषयक समस्त ज्ञान किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया?
    (a) कौटिल्य
    (b) विष्णुपुराण
    (c) मनु
    (d) याज्ञवल्क्य

  74. मनुस्मृति में किसका विवेचन किया गया है?
    (a) मानव धर्म का
    (b) हिन्दू जीवन दर्शन का
    (c) विशेषाधिकार एवं राजनीतिकशास्त्र का
    (d) इन सभी का

  75. राजनीतिकशास्त्र का प्रवर्तक माना जाता है?
    (a) मनु को
    (b) भास्कर को
    (c) याज्ञवल्क्य को
    (d) बृहस्पति को

  76. अंतिम मनु कौन था?
    (a) उन्न
    (b) तामस
    (c) देव
    (d) वैवस्वत

  77. मनु को लेकर महाभारत से कितनी पीढ़ी पहले का माना जाता है?
    (a) 20 पीढ़ी
    (b) 22 पीढ़ी
    (c) 25 पीढ़ी
    (d) 21 पीढ़ी

  78. विष्णु के चार मुखों से किसका-किसका प्रादुर्भाव हुआ?
    (a) सनक तथा सनन्दन
    (b) सनातन
    (c) सनत्कुमार
    (d) इनमें से सभी

  79. मनु की पुत्री कौन थी?
    (a) शतरूपा
    (b) सालिक
    (c) स्वयंभुवा
    (d) इनमें से सभी

  80. मनु तथा शतरूपा के सहचर्य से किसकी उत्पत्ति हुई?
    (a) मरीच तथा अत्रि की
    (b) अंगिरा तथा पुलस्त्य की
    (c) पुलह तथा कृशश्व की
    (d) इनमें से सभी

  81. डॉ. बी. सी. सरकार ने मनुस्मृति का रचनाकाल माना है?
    (a) ईसा से 150 वर्ष पूर्व
    (b) ईसा से 600 वर्ष पूर्व
    (c) ईसा से 900 वर्ष पूर्व
    (d) ईसा से 100 वर्ष पूर्व

  82. डॉ. ग्रूथ ने मनुस्मृति का रचनाकाल माना है?
    (a) 150 ई.पू.
    (b) 600 ई.पू.
    (c) 900 ई.पू.
    (d) 250 ई.पू.

  83. मनुस्मृति का वास्तविक रचनाकार किसे माना जाता है?
    (a) भृगु मुनि को
    (b) अंगिरा को
    (c) प्रचेता को
    (d) वशिष्ठ को

  84. मनुस्मृति में वर्तमान में कितने श्लोक हैं?
    (a) 12 हजार
    (b) 15 हजार
    (c) 2694
    (d) दो हजार

  85. मनुस्मृति कितने अध्यायों में विभाजित है?
    (a) 10
    (b) 15
    (c) 13
    (d) 12

  86. मनुस्मृति में प्रारंभ में कितने श्लोक थे?
    (a) 1 लाख
    (b) 12 हजार
    (c) 1.5 लाख
    (d) 50 हजार

  87. साक्षात्कार से प्रश्न विधि के बारे में मनुस्मृति के किस अध्याय में वर्णन है?
    (a) 7वें
    (b) 8वें
    (c) 9वें
    (d) 10वें

  88. किसने वर्ण व्यवस्था में समाज को चार वर्णों में बाँटा?
    (a) भृगु ने
    (b) मनु ने
    (c) वशिष्ठ ने
    (d) प्रचेता ने

  89. मनु के काल में मानव के सामाजिक-आर्थिक एवं व्यावसायिक जीवन का आधार था -
    (a) आश्रम व्यवस्था
    (b) जाति व्यवस्था
    (c) वर्ण व्यवस्था
    (d) इनमें से सभी

  90. चारों वर्णों के धर्म अथवा कर्तव्य किसने निर्धारित किये थे ?
    (a) ब्रह्मा
    (b) विष्णु
    (c) महेश
    (d) प्रचेता

  91. वर्ण व्यवस्था कालांतर में बन गयी -
    (a) जाति व्यवस्था
    (b) सम्प्रदाय व्यवस्था
    (c) (a+b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  92. प्रारंभ में वर्ण व्यवस्था प्रतीक होती थी -
    (a) ध्यान का
    (b) विधान का
    (c) कर्म का
    (d) इनमें से सभी

  93. हिन्दू धर्म में तीन ऋण क्या-क्या माने जाते हैं ?
    (a) देव ऋण
    (b) पितृ ऋण
    (c) ऋषि ऋण
    (d) इनमें से सभी

  94. चारों आश्रमों के क्या उद्देश्य हैं ?
    (a) व्यक्ति को तत्कालीन कर्तव्य के प्रति सजग रखना
    (b) उससे समाज के लिए अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना
    (c) (a+b) दोनों
    (d) भक्ति कायम रखना

  95. "वर्णाश्रम में भले ही सामाजिक, शैक्षणिक तथा जातिगत पक्ष रहा हो लेकिन वह मूलतः राष्ट्रीय और राजनीतिक धारण था।" यह कथन है -
    (a) डॉ. बी. सी. सरकार
    (b) डॉ. हंटर
    (c) डॉ. बाणर्जी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  96. पंचमहायज्ञ के द्वारा समाहित होता था -
    (a) व्यक्तिगत मंगल
    (b) लोकमंगल
    (c) वृषष्ठे मंगल
    (d) इनमें से कोई नहीं

  97. स्मृतिकारों में किन पुरुषार्थों पर जीवन केन्द्रित था ?
    (a) धर्म तथा अर्थ
    (b) काम
    (c) मोक्ष
    (d) इनमें से सभी

  98. प्लेटो के समान मनु का भी यह मत था कि राज्य के प्राणिमात्र के कल्याण के लिये यह आवश्यक है कि समाज में सब व्यक्ति अपने निर्धारित कर्तव्यों का पालन करें ? इसे कहा जाता था -
    (a) धर्म
    (b) अधर्म
    (c) धर्म का विनाश
    (d) इनमें से सभी के द्वारा

  99. धर्मयुग किसके अनुसार हुआ करता है ?
    (a) श्रद्धा
    (b) भावना
    (c) विश्वास
    (d) इनमें से सभी के द्वारा

  100. कौन मनु द्वारा वर्ण समाज स्थापना में सूर्य के समान चमकौध करने वाला था ?
    (a) ब्राह्मण
    (b) क्षत्रिय
    (c) वैश्य
    (d) शूद्र

  101. मनुस्मृति के किस अध्याय में राज्य की उत्पत्ति का वर्णन किया गया था ?
    (a) पाँचवे
    (b) छठे
    (c) सातवे
    (d) आठवे

  102. किसके अनुसार राजा दण्ड का प्रतीक है -
    (a) बृहस्पति
    (b) विष्णुपुराण
    (c) वशिष्ठ
    (d) प्रचेता

  103. मनु के अनुसार राजा अकेला कितने देव तत्वों को धारण करता है ?
    (a) दस
    (b) नौ
    (c) आठ
    (d) बारह

  104. मनु ने राजा को माना है -
    (a) विश्व का रक्षक
    (b) विश्व का पोषक
    (c) विश्व का समृद्धि कारक
    (d) इनमें से सभी

  105. मनु ने राज्य की उत्पत्ति के किस सिद्धांत का समर्थन किया है ?
    (a) दैवीय उत्पत्ति
    (b) सामाजिक सिद्धांत
    (c) (a + b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  106. "मैं ही राज्य हूँ, मेरी इच्छा ही कानून है। मैं इस धरती पर ईश्वर का प्रतिनिधि बनकर शासन करता हूँ।" यह कथन फ्रांस के किस राजा का है ?
    (a) लुई 12वां
    (b) लुई 14वां
    (c) लुई 11वां
    (d) लुई I

  107. मनु ने राजा को किसके अधीन रखा है ?
    (a) धर्म
    (b) लोक कल्याण
    (c) पुरोहित
    (d) धर्मार्थ

  108. नियम में से किसके द्वारा प्रतिपादित राजा विशिष्ट देव होकर भी साधारण प्राणियों की भांति दण्ड का भागी होता है ?
    (a) अरस्तू
    (b) प्लेटो
    (c) हर्ड
    (d) मनु

  109. मनु राज्य के किस सिद्धांत में विश्वास करते हैं ?
    (a) सामाजिक सिद्धांत
    (b) स्वामित्व सिद्धांत
    (c) (a + b) दोनों
    (d) इनमें से किसी में नहीं

  110. मनु द्वारा बताये गये राज्य के अंग हैं -
    (a) स्वामी तथा आमात्य
    (b) राष्ट्र तथा पुर
    (c) कोश, दण्ड एवं मित्र
    (d) इनमें से सभी

  111. मनुस्मृति में मानव समाज के निर्माण की कल्पना की गयी है ?
    (a) देवी शक्ति से
    (b) वीर्य पुरुष से
    (c) कमल के पत्ते से
    (d) इनमें से सभी से

  112. मनुस्मृति में राजा के किन गुणों का वर्णन किया गया है ?
    (a) ज्ञानी, विवेकी, मृत्य एवं सत्यवादी
    (b) विनयशीलता
    (c) कोमलता का ज्ञान
    (d) इनमें से सभी

  113. मनु ने किसे अपनी सुरक्षा के लिये पहाड़ी क्षेत्र में रहने की सलाह दी है ?
    (a) राजा को
    (b) प्रजा को
    (c) आमात्य को
    (d) इनमें से सभी

  114. मनु ने राजा के क्या कर्तव्य बताये हैं ?
    (a) शत्रुओं का नाश करने वाला
    (b) प्रजा के प्रति पिता समान व्यवहार करने वाला
    (c) कठोर तथा शत्रु भावी
    (d) इनमें से सभी

  115. मनु द्वारा प्रतिपादित राज्य के कर्तव्य हैं -
    (a) दण्ड व्यवस्था करना
    (b) मंत्रियों से परामर्श करना
    (c) शास्त्रों के विरुद्ध कार्य न करना
    (d) इनमें से सभी

  116. मनु ने राज्य की समृद्धि के लिये आवश्यक माना है -
    (a) आन्तरिक शांति
    (b) व्यवस्था
    (c) (a + b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  117. मनु ने कुटिल ज्योतिषी, झूठे डॉक्टर एवं चित्रकार तथा नाप-तोल द्वारा जनता को ठगने वाले व्यापारियों को किस श्रेणी में रखा है ?
    (a) प्रत्यय चोर
    (b) अप्रत्यय चोर
    (c) राजद्रोही
    (d) समाजद्रोही

  118. कथन A : राजा मंत्रिपरिषद में उतने सदस्य ही रखना उचित होगा जितने से शासन कार्य अच्छी तरह सम्पन्न किया जा सके।
    कथन B : मंत्रियों को शासक शासन कार्य की तुलना और लगान के अनुसार अधिक या कम होती रहनी चाहिए।
    (a) A तथा R  दोनों सही हैं तथा RA की सही व्याख्या है
    (b) A तथा R  दोनों सही हैं तथा AR की सही व्याख्या है
    (c) A सही है परन्तु R गलत है
    (d) A गलत है परन्तु R सही है

  119. मनुस्मृति में मंत्रियों की किन योग्यताओं का वर्णन किया गया है ?
    (a) मौन होना
    (b) शास्त्रों का ज्ञान
    (c) शूरता तथा लक्ष्य प्राप्ति का सामर्थ्य
    (d) इनमें से सभी

  120. मनुस्मृति में दण्ड का क्या महत्त्व बताया गया है ?
    (a) दण्ड ईश्वरत्व समान है
    (b) दण्ड ही समृद्धि है
    (c) दण्ड अपराध प्रवृत्ति को रोकता है
    (d) इनमें से सभी

  121. मनु ने 'रक्षाधिकृत' शब्द का प्रयोग किसके लिये किया है ?
    (a) पुलिस
    (b) सेना
    (c) घुड़सवार
    (d) हाथी सवार

  122. मनु ने 'राजा के चक्षु' किसे कहा है ?
    (a) चर
    (b) शत्रु
    (c) मित्र
    (d) आपदा

  123. मनु के अनुसार राज्य की राजधानी का आधार क्या होना चाहिए ?
    (a) महल
    (b) दुर्ग
    (c) अरण्य
    (d) घेराबंदी

  124. मनुस्मृति में कितने प्रकार के दुर्गों का वर्णन किया गया है ?
    (a) आठ
    (b) नौ
    (c) छः
    (d) दस

  125. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए -

सूची-I
A. सृष्टि की उत्पत्ति
B. पंच महायज्ञ
C. गृहस्थ के नियम
D. मोक्षाद्र आत्मज्ञान

 

सूची-II

 
  1. अध्याय 1
  2. अध्याय 3
  3. अध्याय 4
  4. अध्याय 12

कूट
(a) 4 3 2 1
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4

  1. मनु के अनुसार दण्ड का स्वरूप कैसा होता है ?
    (a) एकहरा
    (b) तिहरा
    (c) दोहरा
    (d) समान

  2. मनु ने 'पुलिस' के लिये किस शब्द का प्रयोग किया है ?
    (a) रक्षाधिकृत
    (b) रक्षक
    (c) निरीक्षक
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. "राज्य की समृद्धि के लिये राजा को कोश वृद्धि के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए।" यह कथन है -
    (a) चाणक्य का
    (b) मनु का
    (c) एडम स्मिथ का
    (d) प्लेटो का

  4. मनु द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त है -
    (a) कोष वृद्धि सिद्धान्त
    (b) प्रशासन सिद्धान्त
    (c) लाभ पर कर का सिद्धान्त
    (d) इनमें से सभी

  5. "प्रजा की रक्षा न करता हुआ यदि राजा प्रजा के करों के द्वारा धन संचय करता है तो ऐसा राजा नरकगामी होता है।" यह कथन है -
    (a) कौटिल्य
    (b) वेणापमिक
    (c) मनु
    (d) याज्ञवल्क्य

  6. मनु ने कोश संचय हेतु किन करों की व्यवस्था का वर्णन किया है ?
    (a) बलि
    (b) शुल्क
    (c) दण्डकर
    (d) इनमें से सभी

  7. मनु ने किन अन्य करों की व्यवस्था की है ?
    (a) पशुकर
    (b) आयकर
    (c) श्रमप्रवृत्ति एवं शिल्पकर
    (d) इनमें से सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book