लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2824
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

 

अध्याय 5 - भारत में कृषि का वाणिज्यकरण और उसका प्रभाव

(Commercialization of Agriculture and its Impact on India)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. अंग्रेजों के द्वारा भारतीय कृषि के व्यापारिकरण का मुख्य कारण क्या था?

(a) भारत के किसानों को सशक्त बनाना।
(b) इंग्लैंड के उद्योगों के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराना।
(c) भारत की जीडीपी को ब्रिटेन के समकक्ष लाना।
(d) भारत की आर्थिक स्थिति का दोहन करना।

2. औपनिवेशिक भारत में ब्रिटिश सरकार ने निम्नलिखित में से किस फसल को सर्वाधिक प्रोत्साहन दिया?

  1. कपास और जूट
  2. नील और कॉफी
  3. केवल गन्ना
  4. चाय और मूंगफली

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) केवल कथन 3 सत्य है।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

3. भारत में कृषि का व्यापारिकरण करने के कारण निम्न में से किस फसल का उत्पादन घट गया था?

(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) ज्वार और बाजरा
(d) उपरोक्त सभी

4. भारत में कृषि का व्यापारिकरण होने से क्या प्रभाव पड़ा?

(a) देश में भुखमरी बढ़ गई।
(b) भारत में कई अकाल पड़े।
(c) उपरोक्त दोनों कथन सत्य हैं।
(d) इनमें से कोई कथन सत्य नहीं है।

 

5.कृषि के वाणिज्यकरण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करके सत्य कथन की पहचान कीजिए—

  1. रेलवे के विकास ने वाणिज्यिक फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया।
  2. भारतीय किसानों ने विश्व बाजार में सम्पर्क साधना शुरू कर दिया था।
  3. देश में खाद्यान्नों का उत्पादन तीव्र गति से बढ़ता चला गया।
  4. कृषि के वाणिज्यकरण से किसानों का शोषण अधिक होने लगा था।

(a) कथन 1 और 3 सत्य हैं।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 4 सत्य हैं।
(d) कथन 1, 2 और 4 सत्य हैं।

6. औपनिवेशिक सरकार ने किस देश पर अपनी निर्भरता को समाप्त करने के लिए भारत में नील की खेती को बढ़ावा दिया था?

(a) कैरेबियाई देशों से
(b) अफ्रीका से
(c) इटली से
(d) उपरोक्त सभी से

7. ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल में मलवरी रेशम को प्रोत्साहन देने का प्रमुख कारण क्या था?

(a) अफ्रीकी कॉटन की निर्भरता को समाप्त करना।
(b) इटालियन रेशम पर अपनी निर्भरता कम करना।
(c) वैश्विक रेशम के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल बनाना।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

8. कृषि का वाणिज्यकरण होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्यापारिक फसलों की मांग में तेजी होने पर किसे लाभ मिलता था?

(a) बिचौलियों को
(b) ब्रिटिश अधिकारियों को
(c) किसानों को
(d) श्रमिकों को

9. कृषि का वाणिज्यकरण होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में नुकसान की स्थिति में सर्वाधिक समस्या किसे होती थी?

(a) ब्रिटिश अधिकारियों को
(b) ब्रिटिश व्यापारियों को
(c) बिचौलियों को
(d) भारतीय किसानों को

10. 1858 ई० के तहत प्रथम भारत मंत्री कौन थे?

(a) जॉर्ज मेलविन
(b) जेम्स विल्सन
(c) रॉबर्ट मेलविन
(d) टेम्स रोवा

 

 

 

 

 

11.भारत में रेलवे के विकास से कृषि वाणिज्यकरण के प्रयास को तेज किया गया था। कृषि के वाणिज्यकरण के लिए ब्रिटिश अधिकारियों ने निम्न में से कौन-सी रणनीति अपनाई थी?

  1. रेलवे लाइन का निर्माण इस तरह किया गया कि कृषि समृद्ध क्षेत्रों को बंदरगाहों से जोड़ा जा सके।
  2. रेल किराया निर्धारण इस प्रकार किया गया था कि कच्चे माल पर अधिक किराया न देना पड़े।
  3. सरकार की कर नीति भी कृषि निर्यात के पक्ष में निर्धारित की गई थी।

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) कथन 1 और 3 सत्य है।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

12. भारत के प्रथम मंत्री ने बजट में किस वर्ष कृषि निर्यात प्रोत्साहन की नीति का निर्धारण किया था?

(a) 1860 ई० में
(b) 1862 ई० में
(c) 1864 ई० में
(d) 1866 ई० में

13. वर्ष 1860 से 1890 ई० के बीच में रूई का सर्वाधिक विस्तार किस प्रेसिडेंसी में हुआ था?

(a) मुंबई प्रेसिडेंसी
(b) बंगाल प्रेसिडेंसी
(c) मद्रास प्रेसिडेंसी
(d) उपरोक्त सभी में

14. कृषि वाणिज्यकरण के प्रारंभिक चरणों में संयुक्त प्रांत में किस फसल का सर्वाधिक विस्तार हुआ था?

(a) पटसन
(b) गन्ना
(c) मूंगफली
(d) काजू

15. औपनिवेशिक शासन के दौरान मद्रास प्रेसिडेंसी में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन होता था?

(a) रूई
(b) पटसन
(c) मूंगफली
(d) गेहूँ

16. कृषि के वाणिज्यीकरण के बाद पटसन का सर्वाधिक उत्पादन किस स्थान पर किया जाने लगा था?

(a) मुंबई प्रेसिडेंसी
(b) बंगाल प्रेसिडेंसी
(c) मद्रास प्रेसिडेंसी
(d) उपरोक्त सभी में

17.कृषि के वाणिज्यीकरण प्रक्रिया का भारतीय समाज पर निम्न में से क्या सकारात्मक प्रभाव पड़ा था?

  1. कृषि के वाणिज्यीकरण ने भारत के विशिष्ट समुदाय के अलगाव को समाप्त कर दिया था।
  2. इस प्रक्रिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की अर्थव्यवस्था से जोड़ दिया था।
  3. कृषि के वाणिज्यीकरण की प्रक्रिया ने राष्ट्रीय कृषि के विकास को प्रोत्साहन दिया।
  4. कृषि की समस्या स्थानीय न होकर बाजार के साथ जुड़ने के कारण राष्ट्रीय हो गई थी।

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 4 सत्य हैं।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

18. कृषि के वाणिज्यीकरण प्रक्रिया का भारतीय समाज पर निम्न में से क्या नकारात्मक प्रभाव पड़ा था?

  1. भारत में कृषि वाणिज्यीकरण की प्रक्रिया के कारण सरकार, व्यापारी, जमींदार, महाजन आदि के मिलने से एक ऐसा तंत्र उभर कर आ गया, जिसके द्वारा किसानों का शोषण किया जाने लगा।
  2. इस प्रक्रिया के तहत किसानों ने खाद्यान्न फसलों के तहत वाणिज्यिक फसलों को मान्यता दी थी।
  3. अकाल के दौरान इस प्रक्रिया से उन्हें प्रत्यक्ष लाभ नहीं हुआ था, क्योंकि वाणिज्यीकरण ने अनाजों का अभाव उत्पन्न कर दिया था।

(a) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 3 सत्य हैं।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

19. कृषि के वाणिज्यीकरण में निम्न में से किस वस्तु का उत्पादन नहीं कराया गया था?

(a) नील
(b) चना
(c) कपास
(d) जूट

20. निम्न में से कौन-सा प्रभाव भारत पर कृषि के वाणिज्यीकरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं था?

(a) महाजनों द्वारा शोषण
(b) अतिवृष्टि
(c) किसानों की गरीबी
(d) अकाल

21. अमेरिका के गृहयुद्ध के कारण निम्न में से किस वस्तु के निर्यात पर भारत में सर्वाधिक प्रभाव पड़ा था?

(a) अफीम
(b) जूट
(c) तंबाकू
(d) कपास

22. ब्रिटिश सरकार के द्वारा कृषि के वाणिज्यीकरण में परिवहन के किस साधन ने सर्वाधिक योगदान दिया था?

(a) पानी का जहाज
(b) वायुयान
(c) रेल
(d) इनमें से कोई नहीं

23. निम्न में से किस वस्तु के उत्पादन का भारतीय किसानों ने सर्वाधिक विरोध किया था?

(a) नील
(b) तंबाकू
(c) जूट
(d) कपास

24. सर्वाधिक कच्चे माल की आवश्यकता ब्रिटेन के किस उद्योग से होती थी?

(a) जूट
(b) सीमेंट
(c) लोहा
(d) कपड़ा

25. भारत में प्रथम चाय बागान किस राज्य में लगाया गया था?

(a) केरल
(b) बनारस
(c) बंगाल
(d) असम

26. कृषि पर शाही आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1902 ई० में
(b) 1910 ई० में
(c) 1928 ई० में
(d) 1931 ई० में

27. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से शाही आयोग का सम्बन्ध था?

(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) शिक्षा
(d) राजस्व

28. नील की खेती और उसके द्वारा किसानों के शोषण की कहानी किस पुस्तक में वर्णित है?

(a) भारत दिशा
(b) नील दर्पण
(c) गोदान
(d) धरती पुत्र

29. किस वर्ष अंग्रेजों को भारत में भूमि खरीदने की अनुमति प्राप्त हो गई?

(a) 1830 ई० में
(b) 1831 ई० में
(c) 1833 ई० में
(d) 1836 ई० में

30. भारत में प्रथम चाय बागान किस वर्ष लगाया गया था?

(a) 1830 ई० में
(b) 1835 ई० में
(c) 1836 ई० में
(d) 1899 ई० में

31. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने 1890-1947 ई० तक के काल को कृषि स्थिरता का काल कहा जाता है?

(a) जेम्स मिल
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) डेनियल थॉर्नर
(d) लॉर्ड मैकाले

32. कमियारी नामक प्रथा किस राज्य में प्रचलित थी?

(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) उपरोक्त दोनों में
(d) राजस्थान

33.भारत कृषि के व्यवसायीकरण का एक परिणाम था?

(a) नए उद्योगों का विकास
(b) बंधुआ मजदूरी
(c) कृषि का पतन
(d) उपरोक्त सभी

34. पनियाल नामक कृषि मजदूरी दास किस राज्य में थे?

(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पंजाब

35. असम चाय कंपनी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) 1836 ई० में
(b) 1839 ई० में
(c) 1841 ई० में
(d) 1849 ई० में

36. हाली समझौते के कृषि मजदूर दास किस राज्य में थे?

(a) गुजरात
(b) उड़ीसा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

37. कृषि क्षेत्र में आपदा का महासागर कब पड़ा था?

(a) 1844-1845 ई० में
(b) 1861-1872 ई० में
(c) 1866-67 ई० में
(d) 1867-69 ई० में

38. भारत में कृषि के वाणिज्यीकरण की प्रक्रिया से निम्न में से किस वर्ग का अत्यधिक शोषण हुआ?

(a) किसानों का
(b) मजदूरों को
(c) उपरोक्त दोनों का
(d) केवल बिचौलियों का

39. ब्रिटेन के बुनकरों के लिए भारत में निम्न में से किसका उत्पादन अत्यधिक किया जाता था?

  1. कपास
  2. कच्चा रेशम
  3. चावल

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

40. भारत में इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) 1929 ई० में
(b) 1930 ई० में
(c) 1931 ई० में
(d) 1934 ई० में

41. राष्ट्रीय आय का प्रथम वैज्ञानिक आकलन करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) आर० सी० महालनोबिस को
(b) दादाभाई नौरोजी को
(c) सी० आर० दत्त को
(d) डॉ० वी० के० आर० वी० राव को

42.भारतीय सम्पदा के दोहन को ब्लीडिंग प्रोसेस की उपमा किसने प्रदान की थी?

(a) लॉर्ड मैकाले ने
(b) कार्ल मार्क्स ने
(c) लॉर्ड कर्जन ने
(d) इनमें से कोई नहीं

43. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि—"राष्ट्रीय पूंजी का एक तिहाई भाग किसी न किसी रूप में भारत से बाहर ले जाया जा रहा है?"

(a) कार्ल मार्क्स ने
(b) महादेव गोविंद रानाडे ने
(c) बाल गंगाधर तिलक ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने

44. अखिल भारतीय कृषि बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1905 ई० में
(b) 1906 ई० में
(c) 1910 ई० में
(d) 1944 ई० में

45. किस अधिनियम के तहत भगोड़े मजदूरों को बिना वारंट के पकड़ने का विशेषाधिकार बागान मालिकों को प्राप्त हो गया था?

(a) 1859 ई० का 13वां एक्ट
(b) इंडेंटेड इमीग्रेशन एक्ट 1882
(c) उपरोक्त दोनों ही एक्ट के माध्यम से
(d) 1893 ई० का बागान एक्ट

46. "आंत द कॉमर्स एंड इंडिया" पुस्तक की रचना किसने की थी?

(a) रमेश चंद्र दत्त ने
(b) दादाभाई नौरोजी ने
(c) बाल गंगाधर तिलक ने
(d) हॉल्ट मैकेंजी ने

47. ईस्ट इंडिया कंपनी को उसके वाणिज्यिक कार्यों से किस अधिनियम के द्वारा वंचित कर दिया गया था?

(a) 1773 ई० का रेगुलेटिंग एक्ट
(b) 1813 ई० के चार्टर एक्ट के द्वारा
(c) 1833 ई० के चार्टर एक्ट के द्वारा
(d) 1853 ई० के चार्टर एक्ट के द्वारा

48. भारत में यूरोपीय व्यापारियों ने किस व्यापार पर लगभग पूर्ण एकाधिकार की स्थापना की थी?

(a) आयात व्यापार
(b) निर्यात व्यापार
(c) नमक
(d) सूती वस्त्र

49. कृषि का व्यापारीकरण होने के बाद बंगाल में प्रमुख रूप से निम्न में से किस प्रकार के मध्यम वर्ग का उदय हुआ था?

(a) व्यापारी
(b) जमींदार
(c) बैंकर
(d) साहूकार

50. ब्रिटिशकालीन भारत में प्रमुख रूप से चीन से किस वस्तु का आयात किया जाता था?

(a) सूती वस्त्र का
(b) चीनी का
(c) चाय का
(d) रेशम का

51.औपनिवेशिक भारत में ब्रिटिश उद्योगों का प्रधान केंद्र कहाँ स्थापित था?

(a) कलकत्ता में
(b) बम्बई में
(c) दिल्ली में
(d) आगरा में

52. निम्न में से किसने कहा था कि—"यह अंग्रेज घुसपैठिया ही था, जिसने भारतीय खड़ी और चरखे को तोड़ दिया था?"

(a) कार्ल मार्क्स ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
(d) अरविंद घोष ने

53. निम्न में से किसने कहा था कि—"स्थायी बंदोबस्त एक दुखद भूल थी?"

(a) मुनरो ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) होल्ट ने
(d) सर जॉन शोर ने

54. भारत में बंबई स्पिनिंग एंड वीविंग कंपनी की स्थापना करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) रतन जी टाटा को
(b) कावसाजी डाबर को
(c) जमशेद जी टाटा को
(d) धनश्याम दास बिड़ला को

55. किस उद्योग में प्रारंभ से ही भारतीयों की हिस्सेदारी का ग्राफ अधिक रहा था?

(a) कोयला खनन में
(b) सूती कपड़ा उद्योग में
(c) शक्कर में
(d) चाय में

56. स्थायी बंदोबस्त किसके साथ किया गया था?

(a) किसानों के साथ
(b) प्रांतीय गवर्नरों के साथ
(c) देसी रियासतों के साथ
(d) जमींदारों के साथ

57. 'द पॉवर्टी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया' पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) राना डे ने
(b) दादाभाई नौरोजी ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) बाल गंगाधर तिलक ने

58. नील दर्पण पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) दीनबंधु मित्र
(b) महादेव गोविंद रानाडे
(c) विनायक दामोदर सावरकर
(d) महात्मा गांधी

59. किसका कथन है कि—"अंग्रेजी तकनीकी ने भारत में हथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योगों का विनाश कर दिया?"

(a) महात्मा गांधी ने
(b) कार्ल मार्क्स ने
(c) दीनबंधु मित्र ने
(d) एम.जी.ओ. रानाडे ने

60. किसका कथन है कि—"इस व्यापार की दुस्साहस का इतिहास में कोई जोड़ नहीं है, भारतीय बुनकरों को अस्तित्वहीन मैदानों में बिखेर दिया गया?"

(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) रेमजे थॉयर
(d) महादेव गोविंद रानाडे

61.निम्नलिखित में से किसने कहा था कि—"ऐसा नहीं है कि कुपक कम रुपया देता है, बहुधा वह ज्यादा रुपया देता है। ऋणग्रस्तता बने रहने के कारण ब्याज की ऊँची दर एवं साहूकार के भ्रष्ट तरीके हैं?"

(a) दादाभाई नौरोजी ने
(b) महादेव गोविंद रानाडे ने
(c) अरविंद घोष ने
(d) बम्बई बैंकिंग ने

62. दक्कन कुपक राहत अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

(a) 1877 ई० में
(b) 1878 ई० में
(c) 1879 ई० में
(d) 1881 ई० में

63. नील विद्रोह किस वर्ष आरंभ हुआ था?

(a) 1855 ई० में
(b) 1857 ई० में
(c) 1859 ई० में
(d) 1861 ई० में

64. खेड़ा सत्याग्रह किस वर्ष हुआ था?

(a) 1915 ई० में
(b) 1916 ई० में
(c) 1928 ई० में
(d) 1901 ई० में

65. किस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार करने पर पूर्ण रोक लगा दी गई थी?

(a) 1858 ई० का भारत शासन अधिनियम
(b) 1813 ई० का चार्टर अधिनियम
(c) 1833 ई० का चार्टर अधिनियम
(d) 1853 ई० का चार्टर अधिनियम

66. अंग्रेजों ने बंगाल में जूट की खेती किस वर्ष आरंभ की थी?

(a) 1828 ई० में
(b) 1833 ई० में
(c) 1836 ई० में
(d) 1841 ई० में

67. सर जॉन कैम्पबेल ने अकाल समिति की रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की थी?

(a) 1861 ई० में
(b) 1862 ई० में
(c) 1866 ई० में
(d) 1871 ई० में

68. अवध किसान सभा का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1918 ई० में
(b) 1919 ई० में
(c) 1920 ई० में
(d) 1922 ई० में

69. एका आंदोलन किस वर्ष आरंभ हुआ था?

(a) 1919 ई० में
(b) 1921 ई० में
(c) 1924 ई० में
(d) 1927 ई० में

70. उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन कहाँ किया गया था?

(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) सहारनपुर
(d) गोरखपुर

 

 

 

 

 

 

 

71. बंगाल कारास्टकारी अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

(a) 1885 ई० में
(b) 1886 ई० में
(c) 1887 ई० में
(d) 1891 ई० में

72. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रथा भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित थी?

  1. दादनी प्रथा
  2. कम्मटीओटी प्रथा
  3. तीन कठिया प्रथा
  4. डुबला हालि प्रथा

(a) कथन 1 और 2 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) कथन 1, 2 और 3 सत्य है।
(d) कथन 1, 2, 3 और 4 सत्य है।

73. कम्मटी जाति के लोग किस प्रथा में कृषि दास के रूप में जीवन यापन करते थे?
(a) कम्मटीओटी प्रथा
(b) तीन कठिया प्रथा
(c) डुबला हालि प्रथा
(d) दादनी प्रथा

74. कम्मटीओटी प्रथा में दास बनने का कारण क्या था?
(a) ब्रिटिश अधिकारियों की जबरदस्ती
(b) मालिकों से प्राप्त कर्ज पर ब्याज के बदले में
(c) यह एक पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही प्रथा थी
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

75. दादनी प्रथा निम्नलिखित में से किससे संबंधित थी?
(a) भारतीय उत्पादकों से
(b) कारीगरों से
(c) शिल्पियों से
(d) उपरोक्त सभी से

76. किस प्रथा में ब्रिटिश व्यापारी भारतीय उत्पादकों, कारीगरों एवं शिल्पियों को अग्रिम राशि प्रदान की जाती थी?
(a) दादनी प्रथा
(b) कम्मटीओटी प्रथा
(c) तीन कठिया प्रथा
(d) डुबला हालि प्रथा

77. तीन कठिया प्रथा भारत के किस राज्य से संबंधित थी?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) उड़ीसा

78. तीन कठिया प्रणाली का संबंध किस फसल के उत्पादन से था?
(a) नील
(b) चना
(c) कपास
(d) रेशम

79. डुबला हालि प्रथा भारत के किस क्षेत्र में लागू थी?
(a) उत्तरी क्षेत्र में
(b) दक्षिणी क्षेत्र में
(c) पूर्वी क्षेत्र में
(d) पश्चिमी क्षेत्र में

80. किस प्रथा के तहत भूदास अपने मालिकों को ही अपनी सम्पत्ति का और स्वयं का संरक्षक मानते थे?
(a) कम्मटीओटी प्रथा
(b) तीन कठिया प्रथा
(c) डुबला हालि प्रथा
(d) दादनी प्रथा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book