लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2824
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

 

अध्याय 7 - भारत में रेलवे का विकास और इसका प्रभाव

(Development of Railway in India and its Impact)

 

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. आर्थिक इतिहास के इतिहासकारों ने भारतीय रेलवे के विकास को कितने चरणों में विभाजित किया है?
(a) तीन चरण में
(b) चार चरण में
(c) पाँच चरण में
(d) केवल दो चरण में

2. भारतीय रेल के विकास के तहत पुरानी गारंटी प्रणाली का काल किस कालावधि को माना जाता है?
(a) 1849 से 1869 ई० तक
(b) 1869 से 1889 ई० तक
(c) 1853 से 1869 ई० तक
(d) 1902 से 1919 ई० तक

3. भारतीय रेलवे के विकास के तहत किस काल को राज्य द्वारा निर्माण एवं स्वामित्व का काल माना जाता है?
(a) 1849 से 1859 ई० तक
(b) 1869 से 1882 ई० तक
(c) 1852 से 1869 ई० तक
(d) 1922 से 1939 ई० तक

4. भारतीय रेलवे के विकास क्रम में विकसित गारंटी प्रणाली के युग का आकलन कीजिए-
(a) 1853 से 1883 ई० तक
(b) 1883 से 1889 ई० तक
(c) 1912 से 1924 ई० तक
(d) 1882 से 1924 ई० तक

5. भारतीय रेलवे के विकास के इतिहास में किस समय काल को राष्ट्रीयकरण का काल कहा जाता है?
(a) 1924 से 1948 ई० तक
(b) 1936 से 1948 ई० तक
(c) 1919 से 1938 ई० तक
(d) 1849 से 1869 ई० तक

6. रेलवे बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1905 ई० में
(b) 1902 ई० में
(c) 1903 ई० में
(d) 1901 ई० में

7. रेलवे बोर्ड के गठन के बाद पहली बार कब सुधार किया गया था?
(a) 1906 ई० में
(b) 1907 ई० में
(c) 1908 ई० में
(d) 1909 ई० में

8. निम्नलिखित में से किस वर्ष वित्तीय एवं वाणिज्यिक अनुभव क्षेत्र के व्यक्ति को रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया गया था?
(a) 1901 ई० में
(b) 1902 ई० में
(c) 1920 ई० में
(d) 1914 ई० में

9. भारतीय रेलवे बोर्ड में पहली बार किस वर्ष सभी तीनों सदस्यों को रेलवे क्षेत्र का अनुभवी होना आवश्यक शर्त थी?
(a) 1904 ई० में
(b) 1906 ई० में
(c) 1920 ई० में
(d) 1919 ई० में

10. किस वर्ष ब्रिटिश सरकार ने राज्यों के रेलवे पर प्रत्यक्ष नियंत्रण करने के बाद सभी अधिकार रेलवे बोर्ड को सौंप दिए थे?
(a) 1854 ई० में
(b) 1896 ई० में
(c) 1902 ई० में
(d) 1921 ई० में

11. रेलवे की नीतियों, वित्त तथा प्रशासन जैसे सभी प्रश्नों पर गौर करने के लिए किस वर्ष ईस्ट इंडिया रेलवे कमेटी का गठन किया गया था?
(a) 1920 ई० में
(b) 1897 ई० में
(c) 1925 ई० में
(d) 1899 ई० में

12. ईस्ट इंडिया रेलवे कमेटी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) डक्कर्थ लुइस कमेटी
(b) वर्ड्सवर्थ कमेटी
(c) आकवर्थ कमेटी
(d) रेज लुकवर्थ कमेटी

13. आकवर्थ कमेटी के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सर विलियम आकवर्थ
(b) डक्कर्थ आकवर्थ
(c) रेज आकवर्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

14. आकवर्थ कमेटी में कुल कितने सदस्य थे?
(a) 12
(b) 10
(c) 7
(d) 6

15. आकवर्थ कमेटी में भारतीय सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच

16. भारतीय रेलवे की विकास यात्रा में 1948 से 1952 ई० तक के काल को किस नाम से जाना जाता है?
(a) विकास गाथा काल
(b) एकीकरण एवं वर्गीकरण काल
(c) स्वतंत्रता काल
(d) इनमें से कोई नहीं

17. भारत में रेलवे की शुरुआत करने के लिए देश में कितने स्थानों पर प्रायोगिक रेल लाइने बिछाई गई थीं?
(a) तीन
(b) चार
(c) सात
(d) नौ

18. 1845 ई० में भारत में निम्न में से किस स्थान पर प्रायोगिक रेल नहीं बिछाई गई थी?
(a) पूर्वी भारत - कलकत्ता से रणगंज (120 मील)
(b) भारतीय उपमहाद्वीप रेल, बंबई से ठाणे (32 मील)
(c) मद्रास रेल - मद्रास से अर्कोनम (30 मील)
(d) मध्य भारत रेल - मेरठ से दिल्ली (66 मील)

19. भारतीय रेल का निर्माण सही अर्थों में किसके कार्यकाल में प्रारंभ हुआ था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड लिनलिथगो

20. भारतीय रेलवे के विकास से संबंधित तथ्यों का अध्ययन करके सही तथ्यों का चयन कीजिए-

  1. भारतीय रेलवे के विकास में 1857 ई० के विद्रोह के बाद तेजी आई थी।
  2. प्रारंभ में इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर निजी पूंजी का निवेश नहीं हो पाया था।
  3. कंपनी ने इसमें अन्य कंपनियों के पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करते हुए पूंजी पर ब्याज की गारंटी दी।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) केवल कथन 3 सत्य है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

21. निम्न में से कौन आकवर्थ कमेटी का सदस्य नहीं था?
(a) वी०एस० श्रीनिवास शास्त्री
(b) सर राजेंद्र नाथ मुखर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) पुरुषोत्तम दास ठाकुर दास

22. आकवर्थ समिति ने निम्न में से क्या सुझाव दिया था?

  1. राज्य द्वारा व्यवस्थित करने का सुझाव
  2. रेलवे मुख्य आयुक्त की नियुक्ति का सुझाव

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) न तो कथन 1 सत्य है। न ही कथन 2
(d) उपरोक्त दोनो ही कथन सत्य हैं।

23. आकवर्थ समिति की रिपोर्ट के आधार पर पहली बार रेलवे मुख्य आयुक्त की नियुक्ति किस वर्ष की गई थी?
(a) 1920 ई० में
(b) 1921 ई० में
(c) 1922 ई० में
(d) 1923 ई० में

24. रेलवे के मुख्य आयुक्त का पद हासिल करने वाले व्यक्ति कौन थे?
(a) वी० एम० राव
(b) सी० एम० एफ० हिन्डले
(c) विलियम आकवर्थ
(d) जॉन मैकमोहन

25. निम्न में से किसने रेल वित्त को सामान्य वित्त से अलग करने का विचार दिया था?

  1. लॉर्ड कर्जन ने
  2. रैले मेक्डोनाल्ड ने
  3. आकवर्थ समिति ने

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) केवल कथन 3 सत्य है।
(d) कथन 1 और 3 सत्य है।

26. आकवर्थ समिति के द्वारा रेल वित्त और सामान्य वित्त को अलग-अलग करने के सुझाव की जाँच किसके द्वारा की गई थी?

  1. रेलवे वित्त समिति के द्वारा
  2. केंद्रीय विधानसभा सभा के द्वारा

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) न तो कथन 1 सत्य है और न ही कथन 2।
(d) कथन 1 और कथन 2 दोनों ही सत्य हैं।

27. किस वित्तीय वर्ष से रेलवे बजट को सामान्य बजट से अलग कर दिया गया?
(a) 1924-25 ई० से
(b) 1922-23 ई० से
(c) 1921-22 ई० से
(d) 1926-27 ई० से

28. ब्रिटेन की सरकार ने भारतीय रेलवे के विकास क्रम में पूंजी निवेश करने वाली कंपनियों को कितने प्रतिशत ब्याज की गारंटी दी थी?
(a) सात प्रतिशत
(b) छह प्रतिशत
(c) पाँच प्रतिशत
(d) चार प्रतिशत

29. 1853 ई० से लेकर 1859 ई० तक भारत में 5000 मील रेल लाइन बिछाने के लिए कितनी कंपनियों ने निवेश किया था?
(a) सात
(b) आठ
(c) नौ
(d) सोलह

30. भारत में रेलवे के विकास से संबंधित सत्य कथन की पहचान कीजिए-

  1. भारत में रेलवे के विस्तार कार्य के लिए मुफ्त भूमि उपलब्ध करवाई गई।
  2. इसके एवज में कंपनियों को आय का अधिशेष सरकार के साथ बांटने का अधिकार मिला।
  3. 25 साल के बाद शर्तों के मुताबिक ये रेल लाइनें सरकार को बेच दी जानी थीं।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) केवल कथन 3 सत्य है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

31. भारतीय रेलवे के विकास क्रम के प्रथम चरण में निम्न में से कौन-सा विवादस्पद पहलू था?

  1. ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा बिछाई गई रेलवे लाइनों पर प्राइवेट कंपनियों का स्वामित्व
  2. भारतीय रेलवे के विस्तार क्रम में लगी पूंजी पर सरकार द्वारा एक न्यूनतम आय की गारंटी

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 और कथन 2 दोनों ही सत्य हैं।
(d) न तो कथन 1 सत्य है और न ही कथन 2 सत्य है।

32. भारतीय रेलवे के विकास क्रम में द्वितीय चरण के दौरान हुई सत्य घटनाओं की पहचान कीजिए-

  1. इस चरण में गृह एवं भारतीय सरकारों ने राज्य द्वारा निर्माण की योजना स्वीकार की।
  2. 1869 के मेमो में जॉन लॉरेंस ने राज्य द्वारा रेलों के निर्माण व स्वामित्व पर बल दिया।
  3. इस दिशा में प्रगति की गति बहुत ही तीव्र रही।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(d) कथन 2 और 3 सत्य हैं।

33. 1869 ई० से लेकर 1891 ई० के बीच भारत में कितनी लंबी रेलवे लाइन का विस्तार किया गया?
(a) 3297 मील
(b) 2596 मील
(c) 4899 मील
(d) इनमें से कोई नहीं

34. ईस्ट इंडिया कंपनी ने पुरानी गारंटी रेल प्रणाली के तहत भारत में सबसे पहले किस रेलवे को खरीदा था?
(a) मध्य रेलवे
(b) पूर्वी रेलवे
(c) विशाल प्रायद्वीप रेलवे
(d) मद्रास रेलवे

35. ईस्ट इंडिया कंपनी ने पुरानी गारंटी रेल प्रणाली के तहत पूर्वी रेलवे को कब खरीदा था?
(a) 1839ई० में
(b) 1849 ई० में
(c) 1859 ई० में
(d) 1879 ई० में

36. भारतीय रेलवे के विकास के किस क्रम में कंपनियों ने आवश्यक पूंजी देने से इनकार कर दिया था?
(a) प्रथम चरण में
(b) द्वितीय चरण में
(c) तृतीय चरण में
(d) पाँचवे चरण में

37. निम्नलिखित में से सत्य कथन की पहचान कीजिए-

  1. 1882 से लेकर 1924 ई० के बीच के काल में ईस्ट इंडिया कंपनी को आर्थिक समस्या झेलनी पड़ी।
  2. इस दौर में ठेकेदारों में रेलवे लाइनें बिछाने का कार्य किया गया।
  3. इस दौर में प्रांतीय सरकारों को भी नुकसान उठाना पड़ा।
  4. इस काल में विकसित गारंटी प्रणाली का संचालन किया गया।

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) कथन 3 और 4 सत्य है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।

38. भारतीय रेलवे के विकास के तीसरे क्रम अर्थात 1923 ई० से पहले निम्न में से कौन-सी रेलवे लाइन पर सीधा सरकारी नियंत्रण स्थापित था?
(a) उत्तर-पश्चिम रेलवे
(b) पूर्वी बंगाल रेलवे
(c) अवध और रुहेलखंड रेलवे
(d) उपर्युक्त सभी

39. भारतीय रेलवे के विकास के तीसरे क्रम में निम्न में से कौन-सी छोटी लाइनों पर प्रत्यक्ष रूप से सरकारी नियंत्रण स्थापित था?
(a) जोरहाट रेलवे
(b) अंडन रेलवे
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) बंगलोर रेलवे

40. किस वर्ष में पहली बार रेलवे को आर्थिक मुआवजा हुआ था?
(a) 1885 ई० में
(b) 1857 ई० में
(c) 1900 ई० में
(d) 1923 ई० में

41. भारतीय रेलवे के विकास के लिए पहली बार रेलवे वित्त को किस वर्ष सामान्य बजट से अलग कर दिया गया था?
(a) 1918-19 ई० में
(b) 1924-25 ई० में
(c) 1923-25 ई० में
(d) 1929-30 ई० में

42. रेलवे के संपूर्ण संगठन तथा कार्य की परीक्षा के लिए किस वर्ष विशेष आयुक्त की नियुक्ति की गई थी?
(a) 1900 ई० में
(b) 1901 ई० में
(c) 1902 ई० में
(d) 1903 ई० में

43. वर्ष 1901 ई० में पहली बार किसे विशेष आयुक्त बनाया गया था?

(a) थॉमस रॉबर्टसन को
(b) टॉम्सर्स्ले को
(c) वॉरन्हाइड को
(d) मैक्समिलियन सैंडलर को

44. थॉमस रॉबर्टसन ने अपनी रिपोर्ट किस वर्ष सौंपी थी?
(a) 1900 ई० में
(b) 1901 ई० में
(c) 1902 ई० में
(d) 1903 ई० में

45. रेलवे के विशेष आयुक्त थॉमस रॉबर्टसन से संबंधित सुझावों के आधार पर सत्य कथन को पहचान लीजिए।

  1. थॉमस रॉबर्टसन ने रेलवे बोर्ड बनाए जाने का सुझाव दिया था।
  2. इस रेलवे बोर्ड में एक अध्यक्ष, दो सदस्य तथा एक सचिव शामिल होना था।
  3. औपचारिक तौर पर इस बोर्ड का गठन मार्च 1905 में किया गया था।
  4. इस बोर्ड को सरकार के अधीनस्थ बनाया गया था।

(a) कथन 2 सत्य है।
(b) कथन 1 और 3 सत्य है।
(c) कथन 2 और 3 सत्य है।
(d) उपर्युक्त में कोई कथन सत्य है।

46. सन 1907 ई० में रेलवे के वित्तीय तथा प्रशासनिक ढांचे की जांच-पड़ताल के लिए किस ने समिति का गठन किया था?
(a) लॉर्ड कर्ज़न ने
(b) राज्य सचिव जॉन मॉर्ले ने
(c) लॉर्ड मिंटो ने
(d) जॉर्ज पंचम ने

47. 1907 ई० में बनाई गई रेलवे जांच समिति का नेतृत्व किसने किया था?
(a) जेम्स मैके ने
(b) जॉन मॉर्ले ने
(c) लॉर्ड मिंटो ने
(d) एडवर्ड स्मिथ ने

48. रेलवे संचालन के सभी पहलुओं की जांच के लिए पी० ओ० पोप की अध्यक्षता में किस वर्ष जांच समिति का गठन किया गया था?
(a) 1931-32 ई० में
(b) 1932-33 ई० में
(c) 1934-35 ई० में
(d) 19251-26 ई० में

49. पी० ओ० पोप की अध्यक्षता में गठित समिति ने निम्न में से कौन-सा सुझाव दिया था?

  1. इंजनों का व्यापक प्रयोग
  2. गैर-लाभकारी बोगियों को हटा देना
  3. अलग-अलग रेलवे के ट्रैकों को एक साथ जोड़ना
  4. आय बढ़ाने के तरीके

(a) केवल कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(b) केवल कथन 3 सत्य है।
(c) केवल कथन 1, 2 और 3 सत्य हैं।
(d) कथन 1, 2, 3 और 4 सभी सत्य हैं।

50. रेलवे की आय बढ़ाने तथा रेलवे वित्त को सुगठित करने के उद्देश्य से 1936 में किसके अधीन इंडियन रेलवे इनक्वायरी कमेटी का गठन किया गया था?
(a) आक्वर्थ
(b) सर रॉल्फ वेजवुड
(c) रेजो मेक्स
(d) थॉमस रो

51. वेजवुड की रिपोर्ट किस वर्ष सरकार को सौंपी गई थी?
(a) जून 1937 ई० में
(b) अप्रैल 1936 ई० में
(c) मई 1938 ई० में
(d) अगस्त 1936 ई० में

52. ब्रिटिश भारत में पहली बार किस वर्ष में, एक रेलवे प्रणाली स्थापित करने का विचार प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1830 ई० में
(b) 1832 ई० में
(c) 1835 ई० में
(d) 1840 ई० में

53. भारत में किस वर्ष पहली बार निजी उद्यमियों को एक रेल प्रणाली स्थापित करने की अनुमति दी गई थी?
(a) 1840 ई० में
(b) 1844 ई० में
(c) 1853 ई० में
(d) 1852 ई० में

54. भारत में किस गवर्नर जनरल ने पहली बार निजी उद्यमियों को रेल प्रणाली स्थापित करने की अनुमति दी थी?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मेयो

55. भारत में रेलवे स्थापित करने के लिए निम्न में से किस कंपनी का गठन सर्वप्रथम किया गया था?

  1. ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी
  2. ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
  3. मद्रास ट्रॉम वे
  4. कलकत्ता ट्रॉम वे

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(c) कथन 1, 2 और 3 सत्य हैं।
(d) सभी कथन सत्य हैं।

56. बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में गठित रेलवे बोर्ड का गठन किस विभाग के मार्गदर्शन में किया गया था?
(a) रेलवे विभाग
(b) लोक निर्माण विभाग
(c) वाणिज्य और उद्योग विभाग
(d) वित्त विभाग

 

57. सन् 1832 ई० में सबसे पहले किस स्थान पर भारत में रेलवे का प्रस्ताव पारित किया गया था?

(a) कलकत्ता में
(b) दिल्ली में
(c) मद्रास में
(d) बम्बई में

58. मद्रास के निकट चिंताद्रिपेट में प्रयोगिक रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था, इसे बाद में किस रेल मार्ग के नाम से जाना गया?
(a) नेशनल रेल मार्ग
(b) पुणा हिल्स मार्ग
(c) रेड हिल रेल मार्ग
(d) चुन्नी रेल मार्ग

59. रेड हिल रेलवे नाम की देश की पहली ट्रेन रेड हिल्स से मद्रास के चिंताद्रिपेट ब्रिज तक किस वर्ष में चलाई गई थी?
(a) 1863 ई० में
(b) 1868 ई० में
(c) 1870 ई० में
(d) 1873 ई० में

60. रेड हिल मार्ग पर चलने वाली रेल का संचालन एक रोटरी स्टीम लोकोमोटिव इंजन द्वारा किया गया था। यह इंजन बनाने का श्रेय किसे दिया जाता है?

  1. इंजीनियर विलियम एवरी को
  2. इंजीनियर आर्थर कॉटन को
  3. इंजीनियर चार्ल्स बेबेज को
  4. स्टेशन मास्टर विलियम केरी को

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(c) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(d) कथन 3 और 4 सत्य हैं।

61. सन् 1844 ई० में ब्रिटेन में रेलवे के परिचय की व्यावहारिकता और लाभ विषय पर रिपोर्ट जारी करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) विलियम हॉडिंग को
(b) लॉर्ड वेवेल को
(c) आर० मैक्डोनाल्ड स्टीफेंसन को
(d) विलियम केरी को

62. सन् 1845 में राजमुंद्री के पास गोदावरी बांध निर्माण रेलवे राजमुंद्री के दोलेश्वरम में बनाया गया था। इसे बनवाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) आर्थर कॉटन को
(b) आक्वर्थ को
(c) डेविड बेथम को
(d) महाराजा रणजीत सिंह को

63. मद्रास रेलवे को कब मान्यता दी गई थी?
(a) 8 मई, 1845 ई० को
(b) 10 जनवरी, 1840 ई० को
(c) 25 अगस्त, 1843 ई० को
(d) 26 जनवरी, 1853 ई० को

64. ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे को संसद के एक अधिनियम द्वारा कब पारित किया गया था?
(a) 10 नवम्बर, 1845 ई० को
(b) 1 अगस्त, 1849 को
(c) 1 जुलाई, 1845 को
(d) 1 दिसम्बर, 1849 को

65. मद्रास गारंटीड़ रेलवे कंपनी का गठन कब किया गया था?

(a) सन् 1852 में
(b) सन् 1853 में
(c) सन् 1854 में
(d) सन् 1855 में

66. भारत में पहली बार ट्रेन किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में चली थी?
(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड वेवेल

67. भारत में पहली यात्री रेल से संबंधित सत्य कथनों की पहचान कीजिए-

  1. भारत में पहली यात्री रेल बम्बई से ठाणे के लिए रवाना हुई थी।
  2. इस रेल में 14 डिब्बे लगाए गए थे।
  3. इसे तीन स्टीम लोकोमोटिव इंजनों के द्वारा खींचा गया था।
  4. 34 किमी की इस यात्रा में लगभग 400 लोग शामिल थे।

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 4 सत्य हैं।
(d) सभी कथन सत्य हैं।

68. पहली यात्री रेल का संचालन तीन लोकोमोटिव इंजनों से किया गया था? इनमें से कौन-सा लोकोमोटिव इंजन इस प्रक्रिया में शामिल नहीं था?
(a) लाहौरी
(b) साहिब
(c) सिंह
(d) सुल्तान

69. पूर्वी खंड में पहली यात्री ट्रेन कब शुरू की गई थी?
(a) सन् 1853 ई० में
(b) सन् 1854 ई० में
(c) सन् 1857 ई० में
(d) सन् 1858 ई० में

70. पूर्वी खंड में पहली यात्री ट्रेन कहां से कहां तक चलाई गई थी?
(a) ढाका से कलकत्ता तक
(b) कलकत्ता से हावड़ा तक
(c) हावड़ा से हुगली तक
(d) हुगली से बक्का तक

71. पूर्वी खंड में सर्वोप्रथम रेलवे लाइन का निर्माण और प्रबंधन करने का अधिकार किस कंपनी को दिया गया था?
(a) ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी
(b) मद्रास रेलवे
(c) जी०आई०पी०आर०
(d) उपरोक्त सभी को

72. भारत में बंबई से ठाणे तक चलाई गई पहली रेल का विस्तार कल्याण तक किस वर्ष डबल-ट्रैक लाइन बनाई गई?
(a) 1853 ई० में
(b) 1854 ई० में
(c) 1855 ई० में
(d) 1856 ई० में

73. भारत की पहली रेल यात्री सेवा का कल्याण तक विस्तार करके डबल ट्रैक रेलवे लाइन का संचालन किया गया था? इसका उद्घाटन किसने किया था?
(a) लॉर्ड एल्फिंस्टन ने
(b) लॉर्ड वेवल ने
(c) लॉर्ड डलहौजी ने
(d) लॉर्ड हार्डिंग ने।

74. भारत में पहली रेल यात्रा का संचालन करने वाली कंपनी जी०आई०पी०आर० ने अपनी पहली कार्यशाला कहां खोली थी?

(a) ठाणे
(b) कल्याण
(c) मुंबई
(d) भायखला

75. बीबी एंड सी०आई० रेलवे को कब भारतीय रेलवे निर्माण के कार्य में शामिल किया गया था?
(a) 1853 ई० में
(b) 1854 ई० में
(c) 1855 ई० में
(d) 1865 ई० में

76. ई०आई०आर० एक्सप्रेस और फैरी क्वीन स्टीम लोकोमोटिव कब लॉन्च किए गए थे?
(a) 1843 ई० में
(b) 1855 ई० में
(c) 1865 ई० में
(d) 1867 ई० में

77. दक्षिण में पहली ट्रेन सेवा कब शुरू की गई थी?
(a) 1 जनवरी, 1856 ई० को
(b) 1 जुलाई, 1856 ई० को
(c) 1 नवंबर, 1857 ई० को
(d) 13 नवंबर, 1856 ई० को

78. दक्षिण में पहली रेल सेवा कहां से कहां के बीच शुरू की गई थी?
(a) रॉयप्टर/व्यायसरडी (मद्रास) से वाल्लाजाह रोड (आर्कोट) तक
(b) चेन्नई से आर्कोट तक
(c) आर्कोट से रामेश्वरम तक
(d) रामेश्वरम से तिलक नगर तक

79. दक्षिण भारत में पहली रेल सेवा शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) मद्रास रेलवे कंपनी को
(b) बीबी एंड सी कंपनी को
(c) ईस्टर्न-आई०आर० कंपनी को
(d) मद्रास ट्राम वे को

80. निम्न में से कौन-सा रेलवे एक गारंटीकृत रेलवे का हिस्सा था?

  1. सिंध रेलवे
  2. पंजाब रेलवे
  3. दिल्ली रेलवे

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(d) कथन 1, 2 और 3 सत्य हैं।

81. मद्रास रेलवे की पहली कार्यशाला किस स्थान पर खोली गई थी?
(a) चेन्नई में
(b) रामेश्वरम में
(c) पेरंबूर में
(d) आर्कोट में

82. ईस्टर्न बंगाल रेलवे और ग्रेट सदर्न ऑफ इंडिया का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) सन् 1854 में
(b) सन् 1856 में
(c) सन् 1858 में
(d) सन् 1860 में

83. वर्तमान उत्तर प्रदेश में पहली रेल का संचालन कहां से कहां तक किया गया था?
(a) मेरठ से गाजियाबाद तक
(b) प्रयागराज से कानपुर तक
(c) कानपुर से वाराणसी तक
(d) वाराणसी से गाजीपुर तक

84. उत्तर प्रदेश में पहली रेल प्रयागराज से कानपुर के बीच कब संचालित की गई थी?

(a) 2 मई, 1854 में
(b) 14 मार्च, 1856 में
(c) 4 मई, 1858 में
(d) 3 मार्च, 1859 में

85. निम्न में से कौन-सी घटना 1859 ई० में घटित हुई थी?

  1. पूर्वी बंगाल रेलवे ने कलकत्ता-कुशियर्या लाइन पर निर्माण शुरू किया।
  2. कलकत्ता और दक्षिण-पूर्वी रेलवे का गठन सरकार से 5 प्रतिशत गारंटी के साथ किया गया।

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 दोनों ही सत्य हैं।
(d) न तो कथन 1 सत्य है और न ही कथन 2 सत्य है।

86. जमालपुर लोको वर्क्स की स्थापना कब की गई थी?
(a) 8 फरवरी, 1862 को
(b) 10 जनवरी, 1860 को
(c) 18 फरवरी, 1864 को
(d) 19 मार्च, 1862 को

87. 1862 ई० में कितने साल की सब्सिडी के साथ मद्रास के आसपास छोटी लाइने बनाने के लिए भारतीय ट्राम वे कंपनी का गठन किया गया था?
(a) 10 साल
(b) 20 साल
(c) 30 साल
(d) 40 साल

88. बम्बई प्रेसिडेंसी के गवर्नर के लिए भारत में पहली लग्जरी गाड़ी किस वर्ष बनाई गई थी?
(a) 1863 ई० में
(b) 1864 ई० में
(c) 1865 ई० में
(d) 1866 ई० में

89. दिल्ली और कलकत्ता के बीच पहली रेल का संचालन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1862 ई० में
(b) 1863 ई० में
(c) 1864 ई० में
(d) 1865 ई० में

90. किस वर्ष केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में रेलवे शाखा का गठन किया गया?
(a) सन् 1862 ई० में
(b) सन् 1864 ई० में
(c) सन् 1866 ई० में
(d) सन् 1868 ई० में

91. भारतीय रेलवे में मोबाइल डाकघर सेवा किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) सन् 1870 ई० में
(b) सन् 1872 ई० में
(c) सन् 1876 ई० में
(d) सन् 1868 ई० में

92. कलकत्ता में ट्रामवे कंपनी की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) सन् 1882 ई० में
(b) सन् 1872 ई० में
(c) सन् 1880 ई० में
(d) सन् 1868 ई० में

93. यात्री रेलवे कंपनियों ने यात्री कोचों में किस वर्ष से रोशनी की शुरुआत की थी?
(a) सन् 1892 ई० में
(b) सन् 1886 ई० में
(c) सन् 1890 ई० में
(d) सन् 1897 ई० में

94. भारत में पहला रेल बजट किस वर्ष जारी किया गया था?
(a) 1920 ई० में
(b) 1924 ई० में
(c) 1925 ई० में
(d) 1926 ई० में

95. विद्युत प्रकाश व्यवस्था को मानक के अनुसार पेश करने वाला पहला रेलवे विभाग कौन-सा था?
(a) दिल्ली रेलवे विभाग
(b) सिंध रेलवे विभाग
(c) जोधपुर रेलवे विभाग
(d) जयपुर रेलवे विभाग

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book