लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2823
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

अध्याय 3 - भारत के बाहर क्रांतिकारी आंदोलन का उदय : गदर पार्टी के विशेष सन्दर्भ में

(Rise of Revolutionary Movement Outside India: With Special Reference to Gadar Party)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. इंडियन इंडिपेंडेंस कमेटी की स्थापना हुई—
    (a) बर्लिन
    (b) काबुल
    (c) मास्को
    (d) लन्दन

  2. वी.डी. सावरकर को किसमें फंसाया गया—
    (a) चटगाँव शस्त्रागार आक्रमण
    (b) मेरठ षड्यंत्र केस
    (c) कानपुर षड्यंत्र केस
    (d) नासिक षड्यंत्र केस

  3. 13 मार्च, 1940 को क्रांतिकारी उधम सिंह ने किसे मार दिया?
    (a) कर्जन वायली
    (b) माइकल ओ'डायर
    (c) डायर
    (d) हंटर

  4. लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया—
    (a) 1911 ई. में
    (b) 1912 ई. में
    (c) 1916 ई. में
    (d) 1910 ई. में

  5. अफगानिस्तान में भारत की अन्तिम सरकार की स्थापना की—
    (a) लाला हरदयाल
    (b) राजा महेन्द्र प्रताप
    (c) सोहन सिंह भकना
    (d) वी.डी. सावरकर

  6. कर्जन वायली की हत्या की—
    (a) मदन लाल धींगड़ा
    (b) भगत सिंह
    (c) लाला हरदयाल
    (d) बाबा सोहन सिंह

  7. गदर पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया—
    (a) कैसर सिंह
    (b) प. काशी राम
    (c) सोहन सिंह भकना
    (d) लाला हरदयाल

  8. जो जापानी जहाज किराए पर लेकर कनाडा भेजा गया, उसका नाम रखा गया—
    (a) कामागाटामारू
    (b) विक्रांत
    (c) अशोक
    (d) उपर्युक्त कोई नहीं

  9. कामागाटामारू जहाज कलकत्ता के बन्दरगाह पर कब पहुँचा?
    (a) अगस्त, 1920
    (b) अप्रैल, 1918
    (c) 26 सितम्बर, 1914
    (d) 28 जुलाई, 1908

  10. विदेश से गणेश सावरकर को पिस्तौल का पार्सल किसने भेजा?
    (a) वीर सावरकर
    (b) भूपेन्द्रनाथ दत्त
    (c) बारिन्द्र कुमार घोष
    (d) सरदार अजीत सिंह

  11. विदेश में रहकर 1857 ई. के विद्रोह पर पुस्तक किसने लिखी?
    (a) वीर सावरकर
    (b) बारिन्द्र कुमार घोष
    (c) भूपेन्द्रनाथ दत्त
    (d) सरदार अजीत सिंह

  12. कर्जन वायली को गोली मदन लाल धींगड़ा ने कब मारी?
    (a) 1 जुलाई, 1909 में
    (b) 2 जुलाई, 1910 में
    (c) 1 अगस्त, 1907 में
    (d) 1 सितम्बर, 1911 में

  13. समाचार-पत्र 'गदर' कब आरम्भ किया गया?
    (a) 2 दिसम्बर, 1910 को
    (b) 1 जनवरी, 1911 को
    (c) 1 नवम्बर, 1913 को
    (d) उपयुक्त कोई नहीं

  14. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई?
    (a) 10 मई, 1913 को
    (b) 20 मई, 1915 को
    (c) 19 जून, 1914 को
    (d) 30 जून, 1916 को

  15. गदर पार्टी का मुख्य केन्द्र कहाँ बनाया गया?
    (a) लन्दन
    (b) लिवरपूल
    (c) न्यूयार्क
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. भाई गणेश सावरकर कहाँ के क्रांतिकारी थे?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) गुजरात
    (c) उड़ीसा
    (d) तमिलनाडु

  17. इंडियन होमरूल की स्थापना किसने की?
    (a) श्याम कृष्ण वर्मा
    (b) भूपेन्द्रनाथ दत्त
    (c) गणेश सावरकर
    (d) बारिन्द्र कुमार घोष

  18. श्री श्यामकृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल की लन्दन में कब स्थापना की?
    (a) 1905 में
    (b) 1911 में
    (c) 1907 में
    (d) 1912 में

  19. "मैँने ये स्वीकारा हैं, एक हिन्दू और एक मुस्लिम और मुस्लिम पत्नी मेरी अधिक प्रिय पत्नी है।" यह कथन किसका है?
    (a) लेफ्टिनेंट गवर्नर बी. फुल्लर
    (b) लार्ड कर्जन
    (c) लार्ड एल्गिन
    (d) चाल्र्स मेटकॉफ

  20. "मैंने एक अंग्रेज का खून भारतीय नवयुवकों को फांसी और देश निर्वासन के दण्ड देने के विरोध में कड़ा विरोध प्रकट करने के लिए जान-बूझकर किया है।" यह किसने कहा था?
    (a) मदन लाल धींगड़ा
    (b) बारिन्द्र कुमार घोष
    (c) सुरेश
    (d) इनमें से कोई नहीं

  21. 'वन्दे मातरम्' नामक समाचार-पत्र किसकी अध्यक्षता में निकाला जाता था?
    (a) वीर सावरकर
    (b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
    (c) मैडम कामा
    (d) मदन लाल धींगड़ा

  22. अक्टूबर, 1916 ई. तक सम्पूर्ण भारत में होमरूल लीग की कितनी शाखाएँ स्थापित हो चुकी थीं?
    (a) 500
    (b) 630
    (c) 450
    (d) 720

  23. मदन लाल धींगड़ा को कब फांसी दी गयी?
    (a) 16 अगस्त, 1909 को
    (b) 20 जून, 1909 को
    (c) 12 अगस्त, 1909 को
    (d) उपयुक्त कोई नहीं

  24. गदर पार्टी के आंदोलन का प्रमुख केन्द्र कहाँ था?
    (a) अमेरिका
    (b) रूस
    (c) काजा
    (d) इंग्लैंड

  25. यह वक्तव्य किसका है— "तिलक भारतीय अशांति के जनक थे।"
    (a) वैलेन्टाइन शिरोल
    (b) माले
    (c) मिट्टे
    (d) चेम्सफोर्ड

  26. मदन लाल धींगड़ा मूलतः किस प्रान्त के निवासी थे?
    (a) पंजाब
    (b) महाराष्ट्र
    (c) राजस्थान
    (d) गोवा

  27. "मैं भारत को मुक्त करने की कोशिश की ओर यह कोशिश मेरे जीवन के साथ समाप्त न होगी।" यह कथन किसका है—
    (a) सरदार भगत सिंह
    (b) चन्द्रशेखर आजाद
    (c) रामप्रसाद 'बिस्मिल'
    (d) अशफाक उल्ला खां

  28. "मैं ब्रिटिश सरकार का अन्त चाहता हूँ," यह इच्छा किसने जाहिर की?
    (a) रामप्रसाद 'बिस्मिल'
    (b) सरदार अजीत सिंह
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) उपयुक्त कोई नहीं

  29. यह विज्ञापन किस साप्ताहिक पत्र में छपा "भारत में विद्रोह फैलाने के लिए बहादुर सिपाहियों की आवश्यकता है, तनख्वाह—मौत, इनाम—राहत, पेंशन—आज़ादी, लड़ाई का मैदान—भारत है।"
    (a) गदर
    (b) कॉमनवील
    (c) न्यू-इंडिया
    (d) उपयुक्त में कोई नहीं

  30. खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई—
    (a) 1908 में
    (b) 1910 में
    (c) 1911 में
    (d) 1913 में

  31. 'स्वदेश वाहिनी' के सम्पादक थे—
    (a) सी.बी. राम पिल्लै
    (b) सी.आर. रेड्डी
    (c) के. रामकृष्ण पिल्लै
    (d) सी.एस. मुनलियर

  32. एक साप्ताहिक के रूप में 'यंग इंडिया' का आरम्भ किसने किया था—
    (a) होमरूल पार्टी ने
    (b) स्वराज पार्टी ने
    (c) गदर पार्टी ने
    (d) उपयोज्ञ पार्टी ने

  33. मैडम भीकाजी कामा का देहांत कब हुआ?
    (a) 1937 ई. में
    (b) 1936 ई. में
    (c) 1940 ई. में
    (d) 1938 ई. में

  34. लन्दन में 'इंडिया हाउस' की स्थापना किसने की थी?
    (a) लाला हरदयाल
    (b) मैडम भीकाजी कामा
    (c) मदन लाल धींगड़ा
    (d) श्यामजी कृष्ण वर्मा

  35. 'सोशियोलिस्ट' नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन किसने किया था—
    (a) गदर पार्टी
    (b) भगत सिंह
    (c) श्याम जी कृष्ण वर्मा
    (d) मदन लाल धींगड़ा

  36. "मैं नास्तिक क्यों हूँ" लेख किसने लिखा?
    (a) चन्द्रशेखर आजाद
    (b) भगत सिंह
    (c) रामप्रसाद 'बिस्मिल'
    (d) राजगुरु

  37. सरदार अजीत सिंह ने 1906 में किस संस्था का निर्माण किया?
    (a) भारत माता सोसायटी
    (b) नौजवान सभा
    (c) लाहौर छात्र संघ
    (d) उपयुक्त कोई नहीं

  38. निम्नलिखित में से गदर पार्टी का संगठनकर्ता कौन था ? (कानपुर 2018)
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) महात्मा गांधी
    (c) भगत सिंह
    (d) लाला हरदयाल

  39. उधमसिंह आंदोलन में किस वायसराय पर जानलेवा हमला किया गया ? (कानपुर 2018)
    (a) लॉर्ड हार्डिंग
    (b) लॉर्ड कर्जन
    (c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
    (d) लॉर्ड रिपन

  40. क्रांतिकारी मन्मथनाथ गुप्त को किस मुकदमे में आरोपी कर जेल की सजा दी गई ? (कानपुर 2019)
    (a) काकोरी षड्यंत्र
    (b) साण्डर्स वध
    (c) असेंबली बम काण्ड
    (d) मैनपुरी षड्यंत्र

  41. होमरूल आंदोलन का प्राथमिक उद्देश्य ..... प्राप्त करना था। (कानपुर 2019)
    (a) पूर्ण स्वतंत्रता
    (b) डोमिनियन का दर्जा
    (c) स्वराज्य
    (d) देश शासन प्रणाली

  42. लन्दन में 'इंडियन होम रूल सोसायटी' किसके द्वारा प्रारम्भ की गई ? (कानपुर 2020)
    (a) एम.के. गांधी
    (b) बी.जी. तिलक
    (c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
    (d) एनी बेसेंट

  43. विदेशों में क्रांतिकारी आंदोलन के प्रसार का श्रेय दिया जाता है -
    (a) नीलकंठ ब्रह्मचारी को
    (b) अजित लाल सेठी को
    (c) श्याम जी कृष्ण वर्मा को
    (d) विपिन चन्द्र पाल को

  44. प्रमुख क्रांतिकारी वी.डी. सावरकर लन्दन कब गये?
    (a) 1902 ई. में
    (b) 1906 ई. में
    (c) 1910 ई. में
    (d) 1915 ई. में

  45. निम्नलिखित में कौन 'इंडियन सोसायटी', लन्दन में शामिल हुए -
    (a) वी.डी. सावरकर
    (b) गोपालकृष्ण गोखले
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) इनमें से कोई नहीं

  46. गदर पार्टी की स्थापना का श्रेय प्राप्त है -
    (a) लाला लाजपत राय को
    (b) लाला हरदयाल को
    (c) पं. जवाहरलाल नेहरू को
    (d) चन्द्रशेखर आजाद को

  47. गदर पार्टी का गठन हुआ था -
    (a) सन् 1913 ई.
    (b) सन् 1918 ई.
    (c) सन् 1921 ई.
    (d) सन् 1915 ई.

  48. गदर पार्टी का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
    (a) करतार सिंह सराभा
    (b) लाला हरदयाल
    (c) सोहन सिंह भकना
    (d) मोहन सिंह जोश

  49. गदर का पहला अंक कहाँ से प्रकाशित हुआ था ?
    (a) लन्दन से
    (b) सेंट फ्रांसिस्को से
    (c) पेरिस से
    (d) जर्मनी से

  50. सन् 1904 में किसने 'अभिनव भारत' को क्रांतिकारियों के गुप्त संगठन के रूप में संगठित किया?
    (a) वी.डी. सावरकर
    (b) मृणाल चक्रवर्ती
    (c) सचिन सान्याल
    (d) रास बिहारी बोस

  51. प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश भागीदारी पर राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    नरमपंथियों ने कर्तव्य के रूप में युद्ध में साम्राज्य का समर्थन किया।
    तिलक सहित चरम पंथियों ने युद्ध के प्रयासों का समर्थन नहीं किया।
    क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश को आजाद कराने के अवसर का उपयोग करने का फैसला किया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1, 2 व 3
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. गदर पार्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) पार्टी की स्थापना अमेरिका और कनाडा में भारतीय प्रवासियों द्वारा किया गया था।
    (b) पार्टी ने 'गदर' नाम का अखबार आरम्भ किया।
    (c) इसकी स्थापना सोहन सिंह भकना और लाला हरदयाल ने की थी।
    (d) इनमें से कोई नहीं

  2. निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में 'मंडी षड्यंत्र' हुआ ?
    (a) आजाद हिन्द फौज
    (b) गदर पार्टी
    (c) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
    (d) स्वराज्य पार्टी

  3. अगस्त, 1907 में मैडम भीकाजी कामा किस विदेशी धरती पर भारतीय ध्वज फहराने वाली पहली व्यक्ति बनी?
    (a) जर्मनी
    (b) बेल्जियम
    (c) पोलैंड
    (d) स्वीडन

  4. निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय क्रांति की जननी' कहा जाता है?
    (a) कल्पना दत्त
    (b) मैडम भीकाजी कामा
    (c) एनी बेसेंट
    (d) प्रीतिलता वड्डेदार

  5. निम्नलिखित भारतीय क्रांतिकारियों में से किसने जमीनी के सहयोग से अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करने का कदम उठाया था?
    (a) प्रफुल्ल चाकी
    (b) अशफाक उल्ला खां
    (c) खुदीराम बोस
    (d) बाघा जतिन

  6. ढाका अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की?
    (a) प्रफुल्ल चाकी
    (b) पुलिन दास
    (c) एस.एन. सान्याल
    (d) जितेन्द्र नाथ मुखर्जी

  7. लाला लाजपत राय के साथ पंजाब में किसे काले पानी की सजा दी गई ?
    (a) सरदार अजीत सिंह
    (b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (c) बाल गंगाधर तिलक
    (d) कल्पना दत्त

  8. निम्नलिखित में से किस वर्ष में जापान ने भारत पर आक्रमण किया, जिसके परिणामस्वरूप इम्फाल का युद्ध हुआ?
    (a) 1944 ई.
    (b) 1901 ई.
    (c) 1962 ई.
    (d) 1899 ई.

  9. लन्दन में 'इंडियन होमलूल सोसाइटी' की शुरुआत ........... द्वारा की गई थी।
    (a) एम.के. गांधी
    (b) श्याम जी कृष्ण वर्मा
    (c) बी.जी. तिलक
    (d) एनी बेसेंट

  10. श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमलूल सोसाइटी की स्थापना कहाँ की थी?
    (a) लंदन
    (b) पेरिस
    (c) सेंट फ्रांसिस्को
    (d) बर्लिन

  11. गदर पार्टी के प्रमुख नेता थे -
    (a) बाल गंगाधर तिलक
    (b) गोपाल कृष्ण गोखले
    (c) लाला हरदयाल
    (d) भगत सिंह

  12. प्रथम विश्वयुद्ध छिड़ने के दौरान सक्रिय हुए गदर क्रांतिकारी कहाँ स्थित थे?
    (a) दक्षिण अमेरिका में
    (b) पश्चिमी अमेरिका में
    (c) उत्तरी अमेरिका में
    (d) मध्य अमेरिका में

  13. गदर पार्टी की स्थापना ............... में हुई थी।
    (a) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (b) इंग्लैंड
    (c) म्यांमार
    (d) अफगानिस्तान

  14. गदर क्या था ?
    (a) ताशकंद में मुख्यालय के साथ भारत की स्वतंत्रता के लिये कम्युनिस्ट आंदोलन
    (b) बर्लिन में मुख्यालय वाला उग्रवादी संगठन
    (c) सिंगापुर से संचालित राष्ट्रवादी संगठन
    (d) सेंट-फ्रांसिस्को में मुख्यालय वाले भारतीयों का क्रांतिकारी संघ

  15. मैडम कामा ने 1907 में पहला तिरंगा झंडा कहाँ फहराया था?
    (a) स्टुटगार्ट में
    (b) मास्को में
    (c) पेरिस में
    (d) लंदन में

  16. निम्नलिखित में से किस जोड़ी को इंग्लैंड में ब्रिटिश अधिकारियों की हत्या के लिये फांसी की सजा मिली ?
    (a) करतार सिंह सराभा और अशफाक उल्ला खां
    (b) मदन लाल धींगड़ा और उधम सिंह
    (c) खुदीराम बोस और सूर्य सेन
    (d) राजगुरु और सुखदेव

  17. मैडम भीकाजी कामा, एम. बरकतुल्लाह, वी.बी.एस. अय्यर और एम.एन. राय में क्या समानता थी?
    (a) ये सभी लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने से सम्बन्धित मामले में आरोपी थे।
    (b) ये सभी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारत के बाहर विभिन्न देशों में सक्रिय प्रमुख क्रांतिकारियों में से थे।
    (c) काबुल में क्रांतिकारियों के एक समूह द्वारा स्थापित स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार में एम. बरकतुल्लाह प्रधानमंत्री थे और बाकी मंत्री थे।
    (d) ये सभी अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट आंदोलन के अग्रणी सदस्य थे।

  18. कामागाटामारू क्या था?
    (a) एक चीनी गाँव
    (b) कनाडा के यात्रा काफिले नौसैनिक जहाज
    (c) चीन के किसान कम्युनिस्ट नेता
    (d) ताशकंद में स्थित एक राजनीतिक दल

  19. निम्नलिखित में से कौन 'कामागाटामारू प्रकरण' से सम्बन्धित था?
    (a) सरदार भगत सिंह
    (b) वी.डी. सावरकर
    (c) बाबा गुरदीप सिंह
    (d) सरदार अजीत सिंह

  20. 'कामागाटामारू' ............... के लिये प्रसिद्ध है।
    (a) आदिवासी जाति
    (b) पहाड़ी क्षेत्र के एक त्यौहार
    (c) एक नौसैनिक जहाज
    (d) इनमें से कोई नहीं

  21. 'इंडिया इंडिपेंडेंस' लीग की स्थापना किसने की थी?
    (a) लाला लाजपत राय ने
    (b) महात्मा गांधी ने
    (c) रास बिहारी बोस ने
    (d) मोतीलाल नेहरू ने

  22. मैडम भीकाजी कामा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    मैडम कामा ने वर्ष 1907 में पेरिस में अन्तर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
    मैडम कामा ने दादाभाई नौरोजी के निजी सचिव के रूप में कार्य किया।
    मैडम कामा का जन्म पारसी परिवार में हुआ था।

ऊपर दिये गये कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

  1. 'भारतीय क्रांति की जननी' किसे माना जाता है?
    (a) भीकाजी कामा
    (b) रानी बाई
    (c) सरोजिनी नायडू
    (d) एनी बेसेंट

  2. राजा महेन्द्र प्रताप के अध्यक्ष के साथ भारत की एक अस्थायी सरकार ............... में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान स्थापित की गई थी।
    (a) तुर्की
    (b) सिंगापुर
    (c) जर्मनी
    (d) अफगानिस्तान

  3. निम्नलिखित में से किसने विदेश में रिपब्लिकन सरकार की स्थापना की?
    (a) महेन्द्र प्रताप
    (b) रासबिहारी बोस
    (c) सुभाषचन्द्र बोस
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. गदर क्रांति फैलने का प्रमुख कारण था -
    (a) करतार सिंह सराभा को फांसी
    (b) प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत
    (c) कामागाटामारू की घटना
    (d) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी

  5. निम्नलिखित में से कौन 'अनुशीलन समिति' के संस्थापक सदस्य थे?
    (a) मदनलाल धींगरा
    (b) प्रसाद बिस्मिल
    (c) पी. मित्रा
    (d) भगत सिंह

  6. 'युगान्तर' पत्रिका की स्थापना किसने की थी?
    (a) बारिन्द्र कुमार घोष एवं भूपेन्द्र दत्त ने
    (b) लाला लाजपत राय एवं लाल बहादुर शास्त्री ने
    (c) अरविन्द घोष एवं चन्द्र चटर्जी ने
    (d) अजीत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त ने

  7. निम्नलिखित में से किसने लन्दन में कर्जन वायली की हत्या की थी?
    (a) मदनलाल धींगरा
    (b) प्रसाद बिस्मिल
    (c) पी. मित्रा
    (d) भगत सिंह

  8. निम्नलिखित में से किसने 1894 में हिन्दू धर्म संस्‍कृति सभा की स्थापना की थी?
    (a) बाघा जतिन, भूपेन्द्र नाथ दत्त और बारिन्द्र घोष
    (b) चापेकर बन्धु,दामोदर,वासुदेव और बालक्रष्ण
    वासुदेव,बलवन्त फड़के और बी.डी. सरकार
    अरविन्दो देशबन्धु ,चितरंजन दास,सुरेन्द्रनाथ टैगोर और जितेन्द्रनाथ ब

  9. निम्नलिखित में से कौन काकोरी षड्यंत्र प्रकरण से जुड़ा नहीं था?
    (a) राम प्रसाद बिस्मिल
    (b) अशफाक उल्ला खां
    (c) राजेन्द्र लाहिड़ी
    (d) मुजफ्फर अहमद

  10. निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी संगठन ने काकोरी षड्यंत्र को अंजाम दिया था?
    (a) अनुशीलन समिति
    (b) गदर पार्टी
    (c) HRA
    (d) HSRA

  11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही कथन बताइए -
    काकोरी ट्रेन डकैती में 8000 रुपये लूटा गया था।
    काकोरी षड्यंत्र में जर्मनी में बने माउजर पिस्तौल का प्रयोग किया गया था।
    काकोरी षड्यंत्र में शहादत प्राप्त करने वाले एक मात्र मुस्लिम क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां थे।

(a) केवल (b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) उपयुक्त सभी

  1. चटगाँव के पुलिस शस्त्रागार पर हमले का प्रमुख कौन था?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) रोशन सिंह
    (c) चन्द्रशेखर आजाद
    (d) सूर्य सेन

  2. गदर पार्टी के संस्थापक थे -
    (a) लाला हरदयाल
    (b) सोहन सिंह भकना
    (c) तारक नाथ दास
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों पर विचार कीजिए -
    बारिन्द्र कुमार
    घोषजोगेश चन्द्र चटर्जी
    रास बिहारी बोस
    उपरोक्त में से कौन गदर पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

  1. प्रसिद्ध काकोरी ट्रेन डकैती ........... को हुई थी।
    (a) 10 अप्रैल, 1928 ई.
    (b) 20 मई 1927 ई.
    (c) 15 मार्च, 1929 ई.
    (d) 9 अगस्त, 1925 ई.

  2. सुखदेव, भगतसिंह तथा राजगुरु को फाँसी दी गई -
    (a) 23 मार्च, 1931 ई. में
    (b) 7 सितम्बर, 1931 ई. में
    (c) 4 मार्च, 1931 ई. में
    (d) 2 अगस्त, 1931 ई. में

  3. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में 'ओके टाटा' उद्योग शुरू करने वाला पहला राज्य है?
    (a) मणिपुर
    (b) उड़ीसा
    (c) असम
    (d) केरल

  4. निम्नलिखित में से क्या भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी आंदोलन के बारे में सही नहीं है?
    (a) रामप्रसाद बिस्मिल, जोगेश चटर्जी और सचिन्द्रनाथ सान्याल 1934 ई. में कानपुर में मिले और हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की।
    (b) सरदार भगत सिंह, आजाद और राजगुरू ने साण्डर्स की हत्या की
    (c) (a) और (b)दोनो
    (d) इनमे से कोई नही

  5. किस विदेशी को भारतीय कांग्रेस का दो बार अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ?
    (a) हेनरी कॉटन
    (b) विलियम वेडर बर्न
    (c) अर्चिबे वेब
    (d) जॉर्ज यूल

  6. 9 अगस्त, 1925 ई. को ट्रेन लूटने की घटना को इतिहास में किस नाम से जाना गया ?
    (a) ट्रेन काण्ड
    (b) काकोरी काण्ड
    (c) जलियांवाला काण्ड
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. काकोरी काण्ड में शामिल क्रांतिकारियों को ब्रिटिश सरकार ने कब फांसी दी?
    (a) दिसम्बर, 1927 ई. को
    (b) अगस्त, 1928 ई. को
    (c) फरवरी, 1929 ई. को
    (d) अप्रैल, 1930 ई. को

  8. काकोरी काण्ड में सरकारी खजाना लूटने का विचार निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी का था ?
    (a) चन्द्रशेखर आजाद
    (b) सरदार भगत सिंह
    (c) अशफाक उल्ला खां
    (d) रामप्रसाद बिस्मिल

  9. पहला भारतीय क्रांतिकारी मुसलमान कौन था जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी पर लटक गया?
    (a) सरदार भगत सिंह
    (b) मुहम्मद अली
    (c) अशफाक उल्ला खां
    (d) अहमद अब्दाली

  10. फांसी के समय राम प्रसाद बिस्मिल ने क्या कहा था ?
    (a) स्वतंत्रता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा।
    (b) तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा।
    (c) बच्चों का बेटा हैं, हर बेटे का फर्ज अपनी भारत मां की रक्षा करना है।
    (d) मैं ब्रिटिश सरकार की हुकूमत को ख़त्म करना चाहता हूँ।

  11. भगत सिंह के नेतृत्व में पंजाब के क्रांतिकारियों ने किस अंग्रेज को गोली मार दी ?
    (a) लाहौर के तत्कालीन सहायक पुलिस कप्तान सांडर्स को
    (b) अमृतसर में तैनात अंग्रेज अफसर लॉर्ड मेयो को
    (c) पेरिस की पुलिस चौकी के एक ऑफिसर विलियम हेक को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  12. काकोरी काण्ड के जिस जाँच समिति का गठन ब्रिटिश सरकार ने किया उसके सदस्य में कितने शामिल थे ?
    (a) पाँच
    (b) तीन
    (c) सात
    (d) नौ

  13. काकोरी काण्ड का प्रमुख उद्देश्य था -
    (a) सरकारी खजाना लूटना
    (b) अंग्रेजों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना
    (c) ट्रेन का चक्का जाम करना
    (d) काकोरी रेलवे स्टेशन का नया नामकरण करना

  14. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में काकोरी काण्ड का नाम बदलकर .......... कर दिया ?
    (a) काकोरी रेलवे काण्ड
    (b) काकोरी रेल षड्यंत्र
    (c) काकोरी ट्रेन एक्सप्रेस
    (d) काकोरी रेल अधिकारित

  15. राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, भगत सिंह तथा अशफाक उल्ला खां में से कौन काकोरी षड्यंत्र में शामिल नहीं था?
    (a) अशफाक उल्ला खां
    (b) राम प्रसाद बिस्मिल
    (c) भगत सिंह
    (d) रोशन सिंह

  16. शचिन्द्रनाथ बख्शी, मुकुंदी लाल, चन्द्रशेखर आजाद एवं मन्मथनाथ गुप्त में से काकोरी काण्ड से जुड़ा वह क्रांतिकारी जो मुकदमे से बच निकला था -
    (a) मन्मथनाथ गुप्त
    (b) मुकुंदी लाल
    (c) शचिन्द्रनाथ बख्शी
    (d) चन्द्रशेखर आजाद

  17. निम्नलिखित में से काकोरी काण्ड मुकदमे में सरकारी वकील था?
    (a) अहमद अली
    (b) मौलाना सय्यद अली
    (c) जगत नारायण मुल्ला
    (d) आर.एन. सहाय

  18. निम्नलिखित शेर किसने कहा था?
    "दो दीवार पर हसरत से नजर करते हैं,
    खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं।"

    (a) जगत नारायण मुल्ला ने
    (b) वाजिद अली शाह ने
    (c) सय्यद अहमद अली ने
    (d) अशफाक उल्ला खां ने

  19. सचिन सान्याल द्वारा स्थापित 'हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' का नाम बदलकर 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन' रखा गया -
    (a) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा
    (b) भगत सिंह द्वारा
    (c) चन्द्रशेखर आजाद द्वारा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  20. लाहौर षड्यंत्र काण्ड में निम्नलिखित में से कौन फांसी की सजा से बच गया था?
    (a) बटुकेश्वर दत्त
    (b) चन्द्रशेखर आजाद
    (c) सरदार भगत सिंह
    (d) राजगुरु

  21. भारतीय स्वतंत्रता के लिये फांसी पाने वाले प्रथम रिकॉर्डेड मुस्लिम का नाम है -
    (a) वाजिद अली शाह
    (b) अहमद अली
    (c) मुहम्मद अब्दाली
    (d) अशफाक उल्ला खां

  22. प्रसिद्ध चटगाँव शस्त्रागार धावा आयोजित किया था -
    (a) वी.डी. सावरकर ने
    (b) सूर्य सेन ने
    (c) सुखदेव ने
    (d) उपर्युक्त सभी

  23. 1905 में लन्दन में एक भारतीय ग्रह शासन समाज की शुरुआत किसने की?
    (a) रास बिहारी बोस ने
    (b) मदनलाल धींगरा ने
    (c) अजीत सिंह ने
    (d) श्याम जी कृष्ण वर्मा ने

  24. निम्नलिखित व्यक्तियों में किसने होमरूल आंदोलन में भाग लिया?
    (a) एनी बेसेंट
    (b) लोकमान्य तिलक
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) उपयुक्त सभी

  25. होमरूल लीग के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    एनी बेसेंट की लीग की तुलना में तिलक का होमरूल लीग आंदोलन अधिक संगठित था।
    तिलक का होमरूल आंदोलन एनी बेसेंट की लीग की तुलना में अधिक क्षेत्रों में फैला हुआ था।
    मुहम्मद अली जिन्ना ने होमरूल में सक्रिय होकर भाग लिया था।
    उपरोक्त कथनों में कौन-सा कथन सत्य है?

    (a) केवल 1 और 3
    (b) केवल 1 और 3
    (c) केवल 2 और 3
    (d) उपरोक्त सभी

  26. निम्नलिखित में कौन-सी भारत में होमरूल आंदोलन की विशेषता नहीं थी?
    (a) बहिष्कार और धरना
    (b) एक अखिल भारतीय होमरूल संगठन के बजाय दो अलग-अलग होमरूल लीग की स्थापना
    (c) चर्चा-समूहों और पढ़ने के स्थानों की स्थापना
    (d) पम्फलेट की बिक्री और संचालन

  27. होमरूल शब्द किस देश से प्रेरित होकर अपनाया गया था?
    (a) दक्षिण अफ्रीका
    (b) जापान
    (c) जर्मनी
    (d) आयरलैंड

  28. होमरूल आंदोलन का आदर्श वाक्य था -
    (a) भारत के लिये स्वशासन
    (b) भारत की पूर्ण स्वतंत्रता
    (c) भारत में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
    (d) इनमें से कोई नहीं

  29. निम्नलिखित में से कौन एक ब्रिटिश सुधारक, महिलाओं के अधिकारों के लिये एक प्रचारक और भारतीय राष्ट्रवादी कार्यों की समर्थक थीं?
    (a) एनी बेसेंट
    (b) जोसेफाइन बटलर
    (c) फ्लोरेंस नाइटेंगल
    (d) विलियम विल्बरफोर्स

  30. ............ ने 1916 ई. में होमरूल आंदोलन के लिये कार्य करना आरम्भ किया।
    (a) तिलक
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) एनी बेसेंट
    (d) बाल गंगाधर तिलक

  31. निम्नलिखित में कौन भारत में होमरूल आंदोलन से जुड़ा था?
    (a) रासबिहारी बोस
    (b) जी.एस. गोखले
    (c) एनी बेसेंट
    (d) एम.जी. रानाडे

  32. सन् 1915-16 ई. में स्थापित होमरूल लीग ने ............ की सहायक इकाइयों के रूप में काम किया।
    (a) मुस्लिम लीग
    (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
    (c) चरमपंथी
    (d) ब्रिटिश राज

  33. तिलक ने 1916 ई. में किस शहर में अपनी होमरूल लीग की स्थापना की?
    (a) सतारा
    (b) पुणे
    (c) बेलगांव
    (d) वार

  34. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या मदनलाल धींगरा ने की थी?
    (a) लॉर्ड मेयो
    (b) विलियम फोर्ड
    (c) कर्जन वायली
    (d) इनमें से कोई नहीं

  35. निकास का दण्ड दिया गया -
    (a) सुभाष चन्द्र बोस को
    (b) मदन लाल धींगरा को
    (c) अशफाक उल्ला खां को
    (d) वी.डी. सावरकर को

  36. यह कथन किसने कहा था कि "भारत में ब्रिटिश शासन जारी रहना मानवता के नाम पर कलंक है, हमारे महान देश भारत के हितों को इससे भारी क्षति पहुँच रही है।"
    (a) एनी बेसेंट
    (b) मैडम भीकाजी कामा
    (c) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (d) मदन लाल धींगरा

  37. निम्नलिखित में किसके साथ मैडम भीकाजी कामा ने सेक्रेटरी और सहयोगी के रूप में कार्य किया -
    (a) दादा भाई नौरोजी
    (b) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) इनमें से कोई नहीं

  38. उस ब्रिटिश अधिकारी का क्या नाम था जिसे उधम सिंह ने गोली मार दी थी?
    (a) जॉन सांडर्स
    (b) कर्नल रेइनलैंड एडवर्ड हैरी डायर
    (c) सर माइकल फ्रांसिस ओ’डायर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  39. एनी बेसेंट सम्बन्धित थीं -
    (a) खिलाफत आन्दोलन
    (b) असहयोग आन्दोलन
    (c) साविन्य अवज्ञा आन्दोलन
    (d) होमरूल आन्दोलन

  40. निम्नलिखित में से किस अंग्रेजों ने 'फादर ऑफ इंडियन अनरेस्ट' कहा था?
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) गोपाल कृष्ण गोखले
    (c) लोकमान्य तिलक
    (d) मदन मोहन मालवीय

  41. अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फांसी की सजा दी गई थी?
    (a) बटुकेश्वर दत्त को
    (b) चन्द्रशेखर आजाद को
    (c) जितिन दास को
    (d) राजगुरु को

  42. काला पानी की आजीवन सजा पाने वाले प्रमुख क्रांतिकारी थे -
    (a) बटुकेश्वर दत्त
    (b) वीर सावरकर
    (c) जितिन दास
    (d) मंगल पांडे

  43. अमेरिका तथा कनाडा से क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेने वाले व्यक्ति थे -
    (a) लाला हरदयाल
    (b) पं. जवाहरलाल नेहरू
    (c) मदन लाल धींगरा
    (d) अजीत सिंह

  44. गदर पार्टी का मुख्यालय स्थित था -
    (a) सेंट-फ्रांसिस्को, अमेरिका
    (b) बेल्जियम
    (c) जर्मनी
    (d) फ्रांस

  45. सोहन सिंह भकना ने 1913 ई. में किस संस्था की स्थापना की?
    (a) इंडियन सोशलिस्ट ऑफ फ्रीडम फाइटर
    (b) एसोसिएशन ऑफ हिन्दुस्तानी वर्कर्स ऑफ पैसिफिक कोस्ट
    (c) इंडियन होमरूल सोसायटी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  46. सन् 1899 ई. में नासिक में 'मित्र मेला' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी?
    (a) बालकृष्ण चापेकर
    (b) विनायक दामोदर सावरकर
    (c) जितिन दास
    (d) इनमें से कोई नहीं

  47. निम्नलिखित में से किसने लंदन में सर विलियम हट कर्जन वायली की हत्या की थी?
    (a) सुखदेव थापर
    (b) सूर्य सेन
    (c) मदन लाल धींगरा
    (d) खुदीराम बोस

  48. वाल्टर चालर्स रीड की हत्या किसने की थी?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) बालक सिंह
    (c) विनायक दामोदर सावरकर
    (d) चाफेकर बंधु

  49. 'मित्र मेला' व 'अभिनव भारत' जैसी संस्थाओं का निर्माण किसने किया था?
    (a) बालक सिंह
    (b) विनायक दामोदर सावरकर
    (c) चाफेकर बंधु
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  50. निम्नलिखित में किस क्रांतिकारी ने 'स्वराज्य समिति' का गठन किया?
    (a) श्याम जी कृष्ण वर्मा
    (b) मदन लाल धींगरा
    (c) उधम सिंह
    (d) भगत सिंह

  51. भारतीय क्रांतिकारियों के लिये एक-एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति किसने शुरू की?
    (a) विनायक दामोदर सावरकर ने
    (b) मदन लाल धींगरा ने
    (c) मैडम भीकाजी कामा ने
    (d) श्याम जी कृष्ण वर्मा ने

  52. स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह निम्नलिखित में से किस संगठन से जुड़े हुये थे?
    (a) स्वराज्य पार्टी
    (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
    (c) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
    (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) दोनों

  53. निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजों ने 'फादर ऑफ इंडियन अनरेस्ट' कहा था?
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) लोकमान्य तिलक
    (c) गोपाल कृष्ण गोखले
    (d) मदन मोहन मालवीय

  54. किस घटना में कहा गया है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में आतंकवादी गतिविधियों की शुरुआत हुई?
    (a) मदन लाल धींगरा द्वारा कर्जन वायली की हत्या
    (b) उधम सिंह द्वारा जनरल डायर की हत्या
    (c) चाफेकर बंधु द्वारा प्लेग आयुक्त रैंड की हत्या
    (d) प्रफुल्ल चाकी द्वारा किंग्सफोर्ड की हत्या

  55. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार स्थल था-
    (a) मध्य अमेरिका
    (b) उत्तरी अमेरिका
    (c) पश्चिमी अमेरिका
    (d) दक्षिणी अमेरिका

  56. काकोरी केस में अभियुक्तों के बचाव हेतु किसी अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था?
    (a) अर्जुन सिंह
    (b) गोविन्द वल्लभ पंत
    (c) दादा भाई नौरोजी
    (d) मैडम कामा

  57. निम्नलिखित में से किस कारागार में पं. राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गयी थी?
    (a) गोंडा
    (b) फैजाबाद
    (c) गोरखपुर
    (d) वाराणसी

  58. निम्नलिखित में से किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी।
    (a) शांति घोष ने
    (b) सुनीति चौधरी ने
    (c) कल्पना दत्त (जोशी)
    (d) बीना दास

  59. अनुशीलन समिति थी -
    (a) धार्मिक प्रचार के प्रति समर्पित
    (b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
    (c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
    (d) एक क्रांतिकारी संगठन

  60. स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण सशस्त्र कार्य बरी डकैती का स्थान था -
    (a) बंबई - कनाटक में
    (b) पंजाब में
    (c) पूर्वी बंगाल में
    (d) मद्रास प्रेसिडेंसी में

  61. भगत सिंह और उनके साथियों ने किसका बदला लेने के लिये ब्रिटिश अधिकारी जॉन सांडर्स की हत्या की थी?
    (a) रामप्रसाद बिस्मिल की मौत का
    (b) चौरी-चौरा की घटना में ग्रामीणों की मौत का
    (c) लाला लाजपत राय की मौत का
    (d) जलियांवाला बाग में नरसंहार का

  62. किस भारतीय ने विदेश में पहली गणतांत्रिक सरकार की स्थापना की थी?
    (a) महेन्द्र प्रताप
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) रास बिहारी बोस
    (d) भगत सिंह

  63. कामागाटामारू -
    (a) एक राजनीतिक दल जो ताइवान आधारित था।
    (b) चीन का एक साम्यवादी नेता था।
    (c) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जल पोत था।
    (d) जापान के एक गाँव जहाँ से माओत्से तुंग ने अपना लांग मार्च प्रारंभ किया था।

  64. निम्नलिखित में से किसने भारत के बाहर इंग्लैंड में क्रांतिकारी गतिविधियों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में 'इंडियन होमरूल सोसायटी' की शुरुआत की थी?
    (a) भीकाजी कामा
    (b) दादा भाई नौरोजी
    (c) रास बिहारी बोस
    (d) श्याम जी कृष्ण वर्मा

  65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन श्याम जी कृष्ण वर्मा के विषय में असत्य है?
    (a) श्याम जी कृष्ण काठियावाड़ के निवासी थे।
    (b) उन्होंने मासिक पत्र 'इंडियन सोशियोलॉजिस्ट' प्रारंभ किया था।
    (c) भारतीय विद्यार्थियों के लिये उन्होंने लंदन में एक छात्रावास स्थापित किया जिसे 'इंडिया हाउस' कहा जाता था।
    (d) वह 'गदर' पत्र के संपादक थे।

  66. गदर आंदोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    गदर समाचार पत्र का पहला अंक गुरुमुखी लिपि में प्रकाशित किया गया था।
    आंदोलन के आयोजकों ने सिख सिपाहियों को अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने को कहा।
    गदर आंदोलन का नारा 'स्वराज्य' था।

उपयुक्त कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

  1. अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शक्ति कौन था?
    (a) एनी बेसेंट
    (b) मोहम्मद अली जिन्ना
    (c) मैडम भीकाजी कामा
    (d) फिरोजशाह मेहता
  2. गदर पार्टी किस नाम से हिन्दी, उर्दू और पंजाबी में एक पत्र छपवाती थी?
    (a) गदर-ए-भारत
    (b) हिन्दुस्तान गदर
    (c) भारत का गदर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. सन् 1913 में अंग्रेजी सरकार ने गदर पार्टी की कौन-सी पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया था?
    (a) गदर व गुंज
    (b) भारती गदर
    (c) हिन्दुस्तान गदर
    (d) गदर-ए-भारत

  4. क्रांतिकारियों के प्रमुख उद्देश्यों में कौन-सा उद्देश्य गलत है?
    (a) भारत में ब्रिटिश सरकार का अस्तित्व समाप्त करके पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करना
    (b) सशस्त्र बल का प्रयोग करके क्रांति करना
    (c) सामाजिक-सांस्कृतिक पुनरुत्थान ब्रिटिश शासन के अधीन करना
    (d) भारत में समाजवादी अर्थ व्यवस्था की स्थापना करना

  5. काबुल में भारत की प्रथम अस्थायी सरकार का गठन कब और किसने किया?
    (a) अगस्त, 1910 में अशफाक उल्ला खां ने
    (b) दिसम्बर, 1915 में राजा महेन्द्र प्रताप ने
    (c) नवम्बर, 1918 में रास बिहारी बोस ने
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. तोषामारू था -
    (a) एक जहाज, जिस पर गदर पार्टी के सदस्यों ने यात्रा की थी
    (b) एक स्थान, जहाँ क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की गयी थी
    (c) एक झण्डा, जो अंग्रेजों के विरोध का प्रतीक था
    (d) एक माध्यम, जिसे सिंगापुर क्रांति में प्रयोग किया गया था

  7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    प्रथम क्रांतिकारी संगठन 1896-97 ई. में पुणे में दामोदर हरी चाफेकर और बालकृष्ण हरी चाफेकर द्वारा स्थापित किया गया।
    चन्द्रशेखर आजाद फरवरी, 1931 ई. में इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में एक पुलिस मुठभेड़ में मारे गये।
    सावरकर ने 1904 ई. में नासिक में 'मित्रमेला' नामक एक संस्था आरम्भ की जो शीघ्र ही मेजिनी के 'यंग इटली' की तर्ज पर एक गुप्त सभा 'अभिनव भारत' में परिवर्तित हो गयी।

उपयुक्त कथन में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) 1 व 3
(b) 3 व 4
(c) केवल 2
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book