लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2823
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

अध्याय 2 - भारत में क्रान्तिकारी आन्दोलन का उदय : HRA, HSRA तथा भगत सिंह मुकदमों के विशेष सन्दर्भ में

(Rise of Revolutionary Movement to India : With Special Reference to HRA, HSRA and Trial of Bhagat Singh)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. क्रान्तिकारियों की गीता’ किसे कहा जाता है ?
(a) तन्त्र भारत को
(b) आनन्द मठ को
(c) सोवियतन की
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. क्रान्तिकारियों के साधन थे—
(a) प्रार्थना पत्र
(b) असहयोग
(c) बहिष्कार
(d) बलिदान तथा बमों का प्रयोग

3. अशफाक उल्ला को निम्न केस में फाँसी दी गई—
(a) काकोरी केस
(b) लाहौर षड्यंत्र
(c) मेरठ केस
(d) असहबली हाल में बम काण्ड

4. निम्न में से किस पत्रिका का सम्बन्ध क्रान्तिकारियों से था?
(a) मराठा
(b) केसरी
(c) हिन्दू
(d) युगान्तर

5. काकोरी केस में निम्न में से किसका हाथ था?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) शचीन्द्र सान्याल
(c) राजेन्द्र लाहिड़ी
(d) उपर्युक्त सभी

6. मास्टर दादा के नाम से बंगाल का कौन क्रान्तिकारी प्रसिद्ध था?
(a) सूर्यसेन
(b) वी. डी. सावरकर
(c) हरदायल
(d) राजा महेन्द्र प्रताप

7. 'युगान्तर' नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?
(a) हजारि प्रसाद
(b) पी. मिश्रा
(c) पूरन्द्र नाथ दत्त
(d) सूर्य सेन

8. 'अनुशीलन समिति' नामक संस्था का गठन किसने किया?
(a) पी. मिश्रा
(b) सूर्य कुमार सेन
(c) पूरन्द्र दत्त
(d) सोहन सिंह भकना

9. निम्न में से कौन क्रान्तिकारी नहीं था?
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) रामप्रसाद बिस्मिल

10. सुभाषचन्द्र बोस किस विचारधारा के थे?
(a) क्रान्तिकारी
(b) गाँधीवादी
(c) उपयोजित
(d) उदारवादी

11. निम्नलिखित में से मौलवी कौन था?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) एस. एन. बनर्जी
(d) ए. ओ. हूम

12. 'दिल्ली चलो' का नारा किसने दिया?
(a) सरदार भगत सिंह
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) सरदार पटेल

13. किसने कहा था कि "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा?"
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) चन्द्रशेखर आज़ाद
(d) सुभाषचन्द्र बोस

14. किस तिथि को एच. एस. आर. ए. द्वारा काकोरी ट्रेन डकैती को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया?
(a) 9 अगस्त, 1925 में
(b) 1930, ई. में
(c) 19 सितम्बर, 1925 में
(d) उपयुक्त कोई नहीं

15. 1909 ई. में नासिक के न्यायाधीश की किसने गोली मारकर हत्या की?
(a) गणेश चापेकर
(b) दामोदर सावरकर
(c) अनंत कान्हेरे
(d) गणेश पिंगले

16. जनरल डायर किस घटना से सम्बन्धित था?
(a) भारत छोड़ो
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) जलियांवाला बाग काण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

17. क्रान्तिकारी राष्ट्रीय युग का प्रारंभिक चरण कब से कब रहा?
(a) 1890 ई. से 1914 ई. तक
(b) 1889 से 1899 ई. तक
(c) 1885 ई. से 1895 ई. तक
(d) इनमें से कोई नहीं

18. पंडित रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(a) हरदोई
(b) शाहजहांपुर
(c) कानपुर
(d) प्रतापगढ़

19. "यदि यह सच है कि इतिहास अपने को दोहराता है तो मैं समझता हूँ कि हमारी मृत्यु व्यर्थ नहीं जाएगी।" किसने कहा था?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) अशफाक उल्ला खाँ
(c) राजेन्द्र लाहिड़ी
(d) रोशन सिंह

20. मिस्टर जैक्सन की हत्या किसने की?
(a) अनंत कान्हेरे ने
(b) गणेश सावरकर
(c) मदन लाल धींगड़ा
(d) श्याम कृष्ण वर्मा

21. बब्बर अकाली आंदोलन का संस्थापक कौन था?
(a) किशन सिंह गढ़जड़ा
(b) भगत सिंह
(c) सूर्यसेन
(d) अजीत सिंह

22. "स्वराज्य सबका जन्मसिद्ध अधिकार है, जो उसे नहीं सकता वह कायर है।" यह कथन किसका है?
(a) लाला लाजपत राय
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) भगत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

23. "ऐसे सैकड़ों हजारों व्यक्तियों की आवश्यकता है जो शताब्दियों की दासता को अपने खून की धारा में बहाने को तैयार हों।" यह कथन किसका है?
(a) वीरेंद्र घोष
(b) भगत सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आज़ाद

24. "भारत सिंह जिन्दाबाद और इन्कलाब जिन्दाबाद का अर्थ एक ही है।" यह किसने कहा था?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) वी. डी. सावरकर
(c) चन्द्रशेखर आज़ाद
(d) सरदार अजीत सिंह

25. "मेरा मृत्यु से डर नहीं। मैंने अपने देशवासियों के घोर अपमान का बदला ले लिया है।" यह वक्तव्य किस क्रांतिकारी का है?
(a) भगत सिंह
(b) राजगुरु
(c) उधम सिंह
(d) सुखदेव

26. "जिस प्रेम से विदेशी कपड़ा पहना हो, उसी प्रेम से उसे जला डालो। अग्नि को साक्षी मानकर स्वदेशी वस्त्र पहनने की प्रतिज्ञा और मातृभूमि की सेवा का व्रत धारण करो।" यह कथन किस क्रांतिकारी का है?
(a) श्याम जी कृष्ण वर्मा
(b) सरदार अजीत सिंह
(c) वी. डी. सावरकर
(d) मोहन सिंह

27. देश भक्ति संगठन का निर्माण हुआ?
(a) 1888 ई. में
(b) 1885 ई. में
(c) 1882 ई. में
(d) 1883 ई. में

28. 'फॉरवर्ड ब्लॉक' नामक दल की पुष्टि स्थापना कर अपनी उपयादी गतिविधियां किसने प्रारम्भ की थी?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) भगत सिंह
(d) अजीत सिंह

29. 'हिन्दुस्तान जलालान्ट्रिक्स संघ' स्थापना किसने की थी?
(a) शचीन्द्र सान्याल
(b) सरदार अजीत सिंह
(c) रतीन मुळर्जी
(d) श्याम जी कृष्ण वर्मा

30. 'नौजवान सभा' की स्थापना कब हुई?
(a) 1928 ई. में
(b) 1920 ई. में
(c) 1927 ई. में
(d) 1926 ई. में

31. 'द इंडियन स्ट्रगल' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) राजगुरु
(c) भगत सिंह
(d) सुखदेव

32. किसने कहा कि "कांग्रेस शस्त्र युग से मरण ही वाली है।"
(a) अरविंद घोष
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) राजगुरु

33. "मैं बागी नहीं हूँ, जैसे मुझे साबित किया गया है, मैं पहला भारतीय मुसलमान हूँ, जो स्वतंत्रता के लिए फांसी के तख्ते पर लटक रहा हूँ।" यह कथन किसका है-
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) अशफाक उल्ला खाँ
(c) सुखदेव
(d) राजगुरु

34. 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना की थी-
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) भगत सिंह
(c) सूर्यसेन
(d) वीर सावरकर

35. "क्या आप उस लेख को नहीं देखेंगे जो ये क्रान्तिकारी अपने रक्त से लिख रहे हैं।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) भगत सिंह
(b) महात्मा गांधी
(c) राजगुरु
(d) सरदार पटेल

36. "क्रान्तिकारियों का अंतिम उद्देश्य आतंकवाद नहीं है अपितु क्रांति है और क्रांति का उद्देश्य राष्ट्रीय सरकार स्थापित करना है।" यह कथन किस शख्सीय नेता का है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार भगत सिंह
(c) सरदार पटेल
(d) सुभाषचन्द्र बोस

37. "काशी में कांग्रेस के अधिवेशन के समय सरदार भगत सिंह का नाम भारत में उतना ही लोकप्रिय था जितना गांधी जी का।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) सरदार पटेल
(b) पण्डित सीतारमैया
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुखदेव

38. "हैदराबाद के उद्देश्य के कारण ही क्रान्तिकारियों ने देश को जागृत करने तथा अपने देशवासियों का प्यार व आदर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। यह कोई साधारण सफलता नहीं थी। पर इस सफलता का लाभ परम्परागत कांग्रेसी नेताओं ने उठाया।" यह कथन किसका है?
(a) पण्डित सीतारमैया
(b) सरदार अजीत सिंह
(c) प्रो. बिपिनचन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं

39. 'मित्र मेला' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी?
(a) वीर सावरकर
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) भगत सिंह
(d) राजगुरु

40. "श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि जब धर्म, न्याय तथा ईमानदारी का पतन होती है और अन्याय तथा भ्रष्टाचार का प्रसार होता है। तब उस समय न्याय की रक्षा करने तथा अत्याचारियों को दण्ड देने के लिए ईश्वर अवतार लेता है, मुट्ठी-भर विदेशी डाकू भारत में लोगों को लूट रहे हैं। ईश्वर पर भरोसा रखकर तुम स्वयं उसकी शक्ति का प्रयोग करो। जब ईश्वर शक्ति मानव हृदय में चमकती है, तो मनुष्य असम्भव कार्य भी सम्पन्न कर दिखाता है।" यह किसने लिखा है?
(a) वीरेंद्र घोष
(b) सरदार भगत सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

41. 'लार्ड मेयो' की हत्या किसने की थी?
(a) अब्दुल्ला बखारी
(b) अजीत सिंह
(c) शेर अली
(d) सरदार भगत सिंह

42. बंगाल विभाजन कब लागू हुआ था?
(a) 16 नवम्बर, 1905 को
(b) 17 जून, 1905 को
(c) 16 अक्टूबर, 1905 को
(d) इनमें से कोई नहीं

43. कौन-सी घटना के उपरान्त स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत हुई?
(a) काकोरी काण्ड
(b) साइमन कमीशन
(c) बंग-भंग
(d) इनमें से कोई नहीं

44. सुभाषचन्द्र बोस द्वारा 'शहीद दिवस' कब मनाया गया?
(a) 22 सितम्बर, 1944 ई. को
(b) 16 अक्टूबर, 1944 को
(c) 11 जून, 1944 ई. को
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

45. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ था? [कानपुर 2022]
(a) 17 अप्रैल, 1919 को
(b) 12 अप्रैल, 1919 ई. को
(c) 13 अप्रैल, 1919 को
(d) 13 सितम्बर, 1919 ई. को

46. निम्नलिखित में से किसने तिलक के देहान्तसान पर कहा था, "मेरा सब से मजबूत बचाव चला गया।"
(a) शौकत अली
(b) मुहम्मद अली
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गांधी

47. वह जेल जिसमें सुभाषचन्द्र बोस, लोकमान्य तिलक और लाजपत राय ने अपना बन्दी जीवन व्यतीत किया था, कौन थी?
(a) अलीपुर सेंट्रल जेल
(b) माण्डले जेल
(c) देवलाली कैंप जेल
(d) बोर्स्टल जेल

48. साइमन कमीशन के सदस्यों में कौन उदारवादी था?
(a) सर जॉन साइमन
(b) मेजर एटली
(c) कर्नल वेथमैन
(d) बर्न्स

49. बंग-भंग विरोधी आन्दोलन का प्रारम्भ किस तिथि से हुआ?
(a) 20 जुलाई, 1905
(b) 7 अगस्त, 1905
(c) 16 अक्टूबर, 1906
(d) 7 नवम्बर, 1905

50. क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?
(a) फाँसी देकर
(b) मार-पीटकर
(c) मुँह में गोली से
(d) सैनिक जीप से कुचलकर

51. भारत में स्वतन्त्रता की पहली लड़ाई (1857) प्रारम्भ हुई थी—
(a) कलकत्ता से
(b) दिल्ली से
(c) झाँसी से
(d) मेरठ से

52. मोर्ले-मिन्टो सुधार बिल कब पारित किया गया?
(a) 1905
(b) 1909
(c) 1911
(d) 1920

53. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए जिम्मेदार जनरल डायर को निम्न में से किसने मार डाला?
(a) पृथ्वी सिंह आज़ाद
(b) सरदार किशन सिंह
(c) उधम सिंह
(d) सोहन सिंह जोश

54. निम्न में से कौन-सी पुस्तक "बंगाली देशभक्तों की बाइबिल" मानी जाती है—
(a) आनन्द मठ
(b) देवदास
(c) गीतांजलि
(d) गीता

55. 'इन्कलाब जिन्दाबाद' का नारा किसने दिया था? [कानपुर 2018]
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) भगत सिंह

56. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी गठित की गई थी—
(a) सुभाषचन्द्र बोस द्वारा
(b) राज बिहारी बोस द्वारा
(c) चन्द्रशेखर आज़ाद द्वारा
(d) भगत सिंह द्वारा

57. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा।" यह कथन तिलक ने सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशन में व्यक्त किया था—
(a) बनारस (1905)
(b) कलकत्ता (1906)
(c) सूरत (1907)
(d) लखनऊ (1916)

58. जतिनदास किस आरोप में बन्दी बनाये गये थे?
(a) मेरठ
(b) पेशावर षड्यंत्र
(c) चटगाँव शस्त्रागार लूट
(d) लाहौर षड्यंत्र

59. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर 'इण्डियन स्ट्रगल' नामक पुस्तक लिखी गई थी—
(a) सुभाषचन्द्र बोस द्वारा
(b) एनी बेसेंट
(c) भगत सिंह द्वारा
(d) सरोजिनी नायडू

60. सरदार अजीत सिंह का जन्म पंजाब प्रान्त के किस जिले में हुआ था?
(a) जालन्धर में
(b) लुधियाना में
(c) अमृतसर में
(d) होशियारपुर में

61. क्रान्तिकारी सरदार अजीत सिंह के पिता का क्या नाम था?
(a) गुरबख्श सिंह
(b) करतार सिंह
(c) अर्जुन सिंह
(d) करतार सिंह

62. 'भारतीय देश-भक्त सभा' की स्थापना किसने की थी?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार अजीत सिंह
(c) गुरु चरण सिंह
(d) लालचन्द्र फल्क

63. 'बागी मसीहा' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) सरदार अजीत सिंह
(b) भगत सिंह
(c) लोकमान्य तिलक
(d) चन्द्रशेखर आज़ाद

64. सुभाषचन्द्र बोस किस वर्ष भारत से भाग निकले?
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1943

65. निम्नलिखित में से किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षड्यंत्र के मामले में फाँसी पर चढ़ा दिया?
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) बटुकेश्वर दत्त

66. 'यंग बंगाल आन्दोलन' का प्रमुख नेता कौन था?
(a) केशवचन्द्र सेन
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) हेनरी विवियन डेरोजियो
(d) राजाराम मोहन राय

67. "यथार्थ क्रान्तिकारियों में व्यक्तिगत साहस, शौर्य और कुर्बानी अहस्तीय थी पर वे प्रबल साम्राज्यवादी शक्ति से टक्कर लेने के लिए जनता को तैयार न कर सके।" यह कथन किसका है?
(a) डॉ. विपिनचन्द्र
(b) वीर सावरकर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) इनमें से कोई नहीं

68. यह वक्तव्य किस क्रान्तिकारी का है— "सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना और जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।"
(a) सरदार अजीत सिंह
(b) सरदार भगत सिंह
(c) चन्द्रशेखर आज़ाद
(d) राम प्रसाद 'बिस्मिल'

69. 'गुलामी वतन' नामक पुस्तक के लेखक कौन थे? [कानपुर 2019]
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) रामप्रसाद 'बिस्मिल'
(c) सरदार अजीत सिंह
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

70. आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की थी?
(a) कैप्टन मोहन सिंह
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) राज बिहारी बोस
(d) सरदार अजीत सिंह

71. "ईश्वर के नाम पर मैं पवित्र शपथ लेता हूँ कि मैं भारत और उसके 38 करोड़ लोगों को स्वतंत्र कराऊँगा और मैं इस पवित्र युद्ध को अपने जीवन की अंतिम सांस तक लड़ूँगा।" यह कथन किस राष्ट्रवादी नेता का है?
(a) गोपालकृष्ण गोखले
(b) लाला लाजपत राय
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) लोकमान्य तिलक

72. लाला लाजपत राय की मृत्यु किस वर्ष में हुई?
(a) 1926 में
(b) 1927 में
(c) 1930 में
(d) 1928 में

73. वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष चुना गया?
(a) विट्ठल भाई पटेल
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) सी. आर. दास
(d) सरदार पटेल

74. सुभाषचन्द्र बोस के त्याग-पत्र देने के बाद किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया?
(a) अबुल कलाम आज़ाद
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) पण्डित सीतारमैया
(d) सरदार पटेल

75. चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस ग्राम में हुआ था?
(a) भौर
(b) कानपुर
(c) माण्डले
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76. रामप्रसाद बिस्मिल ने कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया था?
(a) लखनऊ (1916)
(b) लाहौर (1909)
(c) कलकत्ता (1911)
(d) बांकिपुर (1912)

77. चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म कब हुआ?
(a) 24 जुलाई, 1906
(b) 23 नवम्बर, 1907
(c) 23 जुलाई, 1906
(d) 12 अक्टूबर, 1908

78. महाराष्ट्र के क्रान्तिकारियों का प्रसिद्ध नारा था—
(a) "प्राण देने से पूर्व प्राण ले लो"
(b) "खून का बदला खून"
(c) वन्दे मातरम्
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

79. "मैं अंग्रेजों के भगाकर जनता का राज कायम करूँगा।" किसका कथन है?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) बलवंत फड़के
(d) इनमें से कोई नहीं

80. "भारतीयों का कल्याण अंग्रेजों को मारने में है वरना अंग्रेज शासक हमको बिल्कुल नष्ट-भ्रष्ट कर देंगे।"
(a) सी आर दास
(b) बलवंत फड़के
(c) श्याम जी कृष्ण वर्मा
(d) लाला लाजपत राय

81. काकोरी काण्ड में शहादत प्राप्त करने वाले एक-मात्र मुस्लिम क्रान्तिकारी कौन थे?
(a) अबुल कलाम आज़ाद
(b) वीर अब्दुल हमीद
(c) अशफाक उल्ला खाँ
(d) उपयुक्त कोई नहीं

82. मेरठ क्रान्ति का श्रीगणेश कब हुआ?
(a) 5 अप्रैल, 1857 ई.
(b) 9 अप्रैल, 1856 ई.
(c) 1 अप्रैल, 1857 ई.
(d) 9 अप्रैल, 1857 ई.

83. बारिन्द्र घोष किससे सम्बन्धित थे?
(a) अनुशीलन समिति
(b) साधना समाज
(c) अभिनव भारत
(d) स्वदेश बांधवा समिति

84. टैगोर ने 'नाइट हुड' की उपाधि किस घटना के विरोध में वापस की?
(a) साइमन कमीशन
(b) चौरी-चौरा
(c) जलियांवाला बाग काण्ड
(d) साम्प्रदायिक दंगे

85. 6 अप्रैल, 1919 ई. को किस बात का विरोध करने के लिए आम हड़ताल का आयोजन किया गया?
(a) रोलट एक्ट
(b) 1919 ई. का अधिनियम
(c) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड
(d) गाँधी जी एवं अन्य नेताओं की गिरफ्तारी

86. कौन समाजवादी पार्टी से सम्बन्धित था?
(a) भगत सिंह
(b) मालवीय
(c) तिलक
(d) गोखले

87. जनरल डायर किस घटना से सम्बन्धित था—
(a) भारत छोड़ो
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) चौरी-चौरा काण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

88. जलियांवाला बाग की घटना कब घटित हुई?
(a) 1917 ई. में
(b) 1918 ई. में
(c) 1919 ई. में
(d) 1920 ई. में

89. चौरी-चौरा कहाँ है?
(a) उ.प्र.
(b) म.प्र.
(c) बंगाल
(d) बिहार

90. कौन-सा क्रान्तिकारी 1925 ई. के बाद सक्रिय रहा?
(a) अशफाक उल्ला खाँ
(b) रामप्रसाद 'बिस्मिल'
(c) बटुकेश्वर दत्त
(d) राजेन्द्र लाहिड़ी

91. हाली बम्बकाण्ड में मृत्युदण्ड दिया गया था—
(a) मन्मथनाथ बनर्जी
(b) राज बिहारी बोस
(c) सोहनसिंह भकना
(d) बाल मुकुन्द

92. अपने अद्वितीय साहस तथा सुव्यव योज्ञा के गुणों से परिपूर्ण होने के कारण किसे 'बाघ' नाम से जाना जाता था?
(a) सच्चिन्द्रनाथ सान्याल
(b) राज बिहारी बोस
(c) जतीन्द्रनाथ मुखोपाध्याय
(d) सरदार भगत सिंह

93. लाल, बाल और पाल त्रिमूर्ति का कौन-व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विपिनचन्द्र पाल
(d) इनमें से कोई नहीं

94. "किसी भी परतंत्र देश का यह जन्मसिद्ध अधिकार है कि वह विदेशी आक्रान्ताओं के विरुद्ध हथियार उठाकर लड़े।" यह शब्द किसने कहा—
(a) कैलाशनाथ काटजू
(b) तेजबहादुर सप्रू
(c) भुलाभाई देसाई
(d) विपिनचन्द्र पाल

95. 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी' की स्थापना किसने की?
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) मोहन सिंह
(d) रासबिहारी बोस

96. सर्वप्रथम सुभाषचन्द्र बोस को 'नेता जी' किसने कहा था—
(a) रासबिहारी बोस
(b) मोहन सिंह
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

97. "हमारी मातृभूमि स्वतंत्रता की खोज में है। तुम मुझे अपना खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) सरदार पटेल

98. आजाद हिन्द फौज में अभिवादन के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता था?
(a) क्रांति अमर रहे
(b) जय भारत
(c) जय हिन्दुस्तान
(d) जय हिन्द

99. "क्रांति की तलवार पर धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने पर ही आती है।" यह शब्द किस क्रांतिकारी के हैं?
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) भगत सिंह
(c) सुखदेव
(d) राजगुरु

100. 'दि फिलॉसफी ऑफ द बम्ब' (बम का दर्शन) शीर्षक दस्तावेज किसने लिखा था?
(a) भगवती चरण वोहरा
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) भगत सिंह
(d) रामप्रसाद 'बिस्मिल'

101. हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना कहाँ पर हुई? [कानपुर 2020]
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) लाहौर

102. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई? [कानपुर 2019]
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) लाहौर
(d) चटगाँव

103. नौजवान भारत सभा की स्थापना का वर्ष था—
(a) 1924
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1928

104. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का कमाण्डर-इन-चीफ कौन था?
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद
(c) राजगुरु
(d) बटुकेश्वर दत्त

105. साण्डर्स की हत्या कब की गई?
(a) 17 दिसम्बर, 1928
(b) 15 दिसम्बर, 1929
(c) 25 दिसम्बर, 1930
(d) 14 जनवरी, 1927

106. कांग्रेस के किस अधिवेशन में भगतसिंह की फाँसी के खिलाफ गांधी जी को काले झण्डे दिखाए गए—
(a) कराची
(b) कलकत्ता
(c) लाहौर
(d) दिल्ली

107. राजगुरु और सुखदेव को फाँसी कब दी गई?
(a) 23 मार्च, 1930
(b) 31 मार्च, 1931
(c) 23 मार्च, 1931
(d) 3 मार्च, 1929

108. भगत सिंह ने 'लाहौर छात्र संघ' की स्थापना कब की थी?
(a) मई, 1928 में
(b) सितम्बर, 1928 में
(c) जून, 1928 में
(d) जून, 1927 में

109. भगत सिंह का जन्म कब हुआ?
(a) 27 सितम्बर, 1907 को
(b) 17 नवम्बर, 1908 को
(c) 27 दिसम्बर, 1908 को
(d) 1 दिसम्बर, 1909 को

110. भगत सिंह के पिता का क्या नाम था?
(a) सरदार किशन सिंह
(b) अजीत सिंह
(c) अर्जुन सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

111. भगत सिंह नेशनल कॉलेज लाहौर के किस टीचर से अधिक प्रभावित थे?
(a) जयचन्द्र विद्यालंकार से
(b) रणजीत सिंह से
(c) सरदार पूर्ण सिंह से
(d) राजजी सिंह से

112. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन द्वारा रेल डकैती का मुकदमा किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
(a) मेरठ षड्यंत्र केस
(b) चिटगाँव केस
(c) काकोरी षड्यंत्र केस
(d) भगत सिंह केस

113. लाहौर षड्यंत्र केस में कौन-से दो व्यक्ति प्रमुख थे?
(a) चन्द्रशेखर और सूर्य सेन
(b) सूर्य सेन और भगत सिंह
(c) राजगुरु और सुखदेव
(d) भगत सिंह और जतिनदास

114. जलियांवाला बाग में उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन में लोग क्यों एकत्र हुए?
(a) सैफुद्दीन किचलू एवं सतपाल की गिरफ्तारी
(b) स्वराज्य की माँग
(c) रोलट एक्ट
(d) विदेशी सामानों की होली

115. स्वदेशी आन्दोलन किस घटना के बाद प्रारम्भ हुआ?
(a) खिलाफत के परश्चात
(b) असहयोग आन्दोलन के परश्चात
(c) चम्पारण आन्दोलन के परश्चात
(d) बंगाल विभाजन के परश्चात

116. जलियांवाला बाग में कितने लोगों की हत्या हुई थी?
(a) 400
(b) 1200
(c) 300
(d) 200

117. 'इन्कलाब जिन्दाबाद' का नारा दिया गया
(a) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा
(b) भगत सिंह द्वारा
(c) महात्मा गांधी द्वारा
(d) इकबाल द्वारा

118. 'इण्डियन इंडिपेंडेंस लीग' से सम्बन्धित क्रांतिकारी कौन था? [कानपुर 2018]
(a) भगत सिंह
(b) राजगुरु
(c) लाला हरदयाल
(d) राजा महेन्द्र

119. चटगांव शस्त्रागार लूट की घटना कब हुई? [कानपुर 2019]
(a) 1925
(b) 1930
(c) 1928
(d) 1931

120. चटगांव शस्त्रागार लूट की घटना में कौन शामिल नहीं था? [कानपुर 2019]
(a) लोकनाथ बल
(b) हरि गोपाल तेजा
(c) प्रीतिलता वाड्देदार
(d) अभिम्यु गुप्तजी

121. लाहौर में जॉन साण्डर्स की हत्या में कौन-सा क्रांतिकारी शामिल नहीं था? [कानपुर 2019]
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) शिवराम राजगुरु
(c) सुखदेव थापर
(d) सूर्य सेन

122. 1929 में भगत सिंह ने असेंबली में बम फेंका। यह असेंबली कहाँ स्थित थी? [कानपुर 2019]
(a) लाहौर
(b) चण्डीगढ़
(c) दिल्ली
(d) बम्बई

123. बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया? [कानपुर 2019]
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) थॉमस मुनरो

124. पुलिस अनुसंधान के लिये सी. आई. डी. विभाग किसने बनाया?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

125. किस शहर से 'गदर' समाचार-पत्र का प्रकाशन किया गया? [कानपुर 2019]
(a) न्यूयॉर्क
(b) न्यू जर्सी
(c) सैन फ्रांसिस्को
(d) ह्यूस्टन

126. किसने 'आई फ़ॉलो द महात्मा' नामक पुस्तक लिखी? [कानपुर 2019]
(a) लाला लाजपत राय
(b) लाला हरदयाल
(c) लाला हंसराज
(d) सरदार अजीत सिंह

127. जलियांवाला बाग में एक भारतीय पर गोली चलाने का आदेश ब्रिटिश भारतीय सेना की टुकड़ियों को किसने दिया? [कानपुर 2019]
(a) कर्नल रेजीनाल्ड डायर
(b) माइकल ओ डायर
(c) चन्द्रसिंह गढ़वाली
(d) जे. स्कॉट

128. जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनियमितताओं की जाँच के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाई गयी कमेटी के चेयरमैन कौन थे? [कानपुर 2019]
(a) डब्ल्यू. एफ. राइस
(b) जस्टिस जी. आर. स्नेकिन
(c) सर विन्सेंट
(d) लॉर्ड विलियम हंटर

129. चन्द्रशेखर ने इलाहाबाद में बची हुई अंतिम गोली से स्वयं को मार दिया? [कानपुर 2019]
(a) 27 फरवरी, 1931
(b) 23 मार्च, 1931
(c) 1 सितम्बर, 1930
(d) 15 अप्रैल, 1929

130. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ? [कानपुर 2019]
(a) 13 अप्रैल, 1919
(b) 13 अप्रैल, 1920
(c) 13 मार्च, 1919
(d) 13 मार्च, 1920

131. चौरी-चौरा हत्याकांड के पश्चात किस नेता ने गांधी जी की आलोचना उनके अहिंसा के सिद्धांत के प्रति अतिवादी समर्पण के लिये नहीं की? [कानपुर 2019]
(a) मौलाना मुहम्मद अली
(b) चितरंजन दास
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) मुहम्मद अली जिन्ना

132. मुजफ्फरपुर के जिला जज, किंग्सफोर्ड की हत्या किसने की??
(a) खुदीराम बोस ने
(b) प्रफुल्ल चाकी ने
(c) खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी दोनों ने
(d) बारिन घोष ने

133. मार्च 1931 में किस क्रांतिकारी को फाँसी नहीं दी गई? [कानपुर 2019]
(a) भगत सिंह
(b) सुखदेव
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण

134. गांधी द्वारा लिखित लेख 'संस्कृति का दर्शन' के प्रतुत्तर में किसने 'बम का दर्शन' शीर्षक से लेख लिखा? [कानपुर 2019]
(a) भगत सिंह
(b) भगवती चरण वोहरा
(c) भगवानदास माहौर
(d) जतिन दास

135. अनुजम मुस्लिम बटल की स्थापना किसने की? [कानपुर 2019]
(a) सैफुद्दीन किचलू
(b) अजीत सिंह
(c) भगत सिंह
(d) करतार सिंह सराभा

136. 'साइमन वापस जाओ' का नारा किसने दिया? [कानपुर 2019]
(a) गांधी
(b) विट्ठल भाई पटेल
(c) यूसुफ़ मेहरअली
(d) शकील अनवर

137. प्रथम सत्याग्रह आंदोलन कहाँ प्रारम्भ हुआ? [कानपुर 2019]
(a) चम्पारण, 1917
(b) खेड़ा, 1918
(c) बारडोली, 1928
(d) बम्बई, 1920

138. 'लाल कुर्ती' आंदोलन के नेता कौन थे? [कानपुर 2019]
(a) मौलाना आज़ाद
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) एम. ए. जिन्ना
(d) इकबाल

139. 'मुजफ्फरपुर बम कांड (1908)' से कौन सम्बन्धित है? [कानपुर 2020]
(a) वी. डी. सावरकर
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) एस. सी. बोस

140. निम्नलिखित में से कौन काकोरी घटना (1925) से सम्बन्धित नहीं है? [कानपुर 2020]
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) सूर्य सेन
(c) राजेन्द्र लाहिड़ी
(d) रोशन लाल

141. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की नींव किसने रखी? [कानपुर 2020]
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) राम बिहारी बोस
(c) लाला लाजपत राय
(d) एस. सी. बोस

142. निम्नलिखित में से किसने 'सोम प्रकाश' समाचार-पत्र आरम्भ किया? [कानपुर 2020]
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

143. गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म कब हुआ?
(a) 9 मई, सन् 1866 ई.
(b) 12 जून, 1875 ई.
(c) 10 जून, सन् 1872 ई.
(d) 15 जनवरी, 1872 ई.

144. गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म महाराष्ट्र के किस जिले में हुआ?
(a) पुणे
(b) कोल्हापुर
(c) नागपुर
(d) नासिक

145. गोपाल कृष्ण गोखले ने 'भारत सेवक मण्डल' का आरम्भ कब किया?
(a) सन् 1905 ई. में
(b) सन् 1912 ई. में
(c) सन् 1906 ई. में
(d) सन् 1907 ई. में

146. गोपाल कृष्ण गोखले की मृत्यु कब हुई?
(a) 19 फरवरी, 1915 ई. को
(b) 19 जनवरी, 1915 ई. को
(c) 12 फरवरी, 1913 ई. को
(d) इनमें से कोई नहीं

147. 'पंजाब के शेर' किसे कहा जाता है? [कानपुर 2020]
(a) भगत सिंह को
(b) चन्द्रशेखर आज़ाद को
(c) लाला लाजपत राय को
(d) अजीत सिंह को

148. 'भारत सोसाइटी' नामक क्रांतिकारी संस्था का गठन किसने किया था?
(a) अजीत सिंह
(b) सुफी अम्बा प्रसाद ने
(c) उपयुक्त दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

149. लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के किस जिले में हुआ था?
(a) लुधियाना
(b) जालंधर
(c) अमृतसर
(d) इनमें से कोई नहीं

150. नौ जवान भारत सभा की स्थापना का वर्ष—
(a) 1924
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1928

151. लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के किस ग्राम में हुआ था?
(a) धुडिके ग्राम में
(b) झांग्रा ग्राम में
(c) संगरूर ग्राम में
(d) इनमें से कोई नहीं

152. गोपाल कृष्ण गोखले कांग्रेस के सदस्य कब बने थे?
(a) सन् 1889 ई. में
(b) सन् 1884 ई. में
(c) सन् 1890 ई. में
(d) सन् 1895 ई. में

153. "ईश्वर ने आपको असाधारण योग्यता दी है और आपने बिना किसी शर्त के इसको देश-सेवा में लगा दिया है।" गोखले के बारे में ये शब्द किसने कहे?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मैककॉले
(c) एनी बेसेंट
(d) अजीत सिंह

154. गोखले की मृत्यु कब हुई?
(a) 19 फरवरी, सन् 1916 ई. को
(b) 17 जनवरी, 1914 ई. को
(c) 19 फरवरी, सन् 1915 ई. को
(d) इनमें से कोई नहीं

155. गोपाल कृष्ण गोखले के राजनीतिक गुरु कौन थे?
(a) महादेव गोविन्द रानाडे
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) एनी बेसेंट
(d) दादा भाई नौरोजी

156. गोपाल कृष्ण गोखले किस कॉलेज के प्रिंसिपल थे?
(a) पूना हाई स्कूल
(b) फरग्यूसन कॉलेज
(c) डी.ए.वी. कॉलेज पूना
(d) इनमें से कोई नहीं

157. सन् 1905 ई. में कांग्रेस का अधिवेशन किस शहर में हुआ जिसमें अध्यक्ष गोखले थे?
(a) बनारस
(b) नागपुर
(c) मद्रास
(d) लाहौर

158. तिलक बम्बई विधान परिषद के सदस्य कब चुने गये थे?
(a) सन् 1889 ई. में
(b) सन् 1880 ई. में
(c) सन् 1895 ई. में
(d) सन् 1879 ई. में

159. 'गीता-रहस्य' तथा 'आर्कटिक होम इन दी वेदाज' नामक पुस्तकें किसने लिखी?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) अजीत सिंह

160. "बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु के साथ ही भारत की वाणी मौन हो गई, उसके सामने लक्ष्यों का सतरंगी विशालकाय चित्र निराशा में मग्न हो गया। स्वतंत्रता की ज्योति-शिखा बुझ गई।" यह कथन किसने कहा?
(a) श्री तैलंग
(b) एनी बेसेंट
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) फिरोजशाह मेहता

161. बाल गंगाधर तिलक का जन्म कब हुआ?
(a) 23 जुलाई, 1856 ई. को
(b) 23 मई, 1857 ई. को
(c) 24 जनवरी, 1850 ई. को
(d) 24 मार्च, 1856 ई. को

162. "यदि कोई व्यक्ति भारतीय चेतना का जनक होने का दावा कर सकता है, तो वह बाल गंगाधर तिलक है।" यह कथन किसका है—
(a) एनी बेसेंट
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) वैलेंटाइन शिरोल
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

163. तिलक का कौन साप्ताहिक पत्र मराठी भाषा में निकलता था?
(a) केसरी
(b) 'मराठा'
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

164. बाल गंगाधर तिलक का 'मराठा' साप्ताहिक पत्र किस भाषा में निकलता था?
(a) उर्दू
(b) अंग्रेजी
(c) मराठी
(d) हिन्दी

165. गोपाल कृष्ण गोखले कांग्रेस के मंत्री कब बने थे?
(a) सन् 1895 ई. में
(b) सन् 1890 ई. में
(c) सन् 1896 ई. में
(d) सन् 1897 ई. में

166. बाल गंगाधर तिलक ने गणपति उत्सव किस सन् में प्रारंभ किया था?
(a) सन् 1893 ई. में
(b) सन् 1895 ई. में
(c) सन् 1892 ई. में
(d) सन् 1897 ई. में

167. लोकमान्य तिलक ने शिवाजी उत्सव की शुरुआत कब की थी?
(a) सन् 1890 ई. में
(b) सन् 1895 ई. में
(c) सन् 1897 ई. में
(d) सन् 1899 ई. में

168. गोपाल कृष्ण गोखले को 'भारत का हीरा', 'महाराष्ट्र का लाल' और 'कार्यकर्ताओं का राजा' कहकर उनकी सराहना की। ये शब्द किसने कहे?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) लाला लाजपत राय
(d) एनी बेसेंट

169. लोकमान्य तिलक की बम्बई में कब मृत्यु हुई?
(a) सन् 1920 ई. में
(b) सन् 1921 ई. में
(c) सन् 1919 ई. में
(d) सन् 1922 ई. में

170. स्वराज्य की प्राप्ति के उद्देश्य से तिलक ने 'होमलूल लीग' की स्थापना कब की थी?
(a) सन् 1916 में
(b) सन् 1915 में
(c) सन् 1912 में
(d) इनमें से कोई नहीं

171. "स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" यह किसने कहा—
(a) लोकमान्य तिलक
(b) एनी बेसेंट
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) अजीत सिंह

172. लाला लाजपत राय का जन्म किस प्रांत में हुआ था?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब

173. लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के किस जिले में हुआ था?
(a) अमृतसर
(b) लुधियाना
(c) जालंधर
(d) इनमें से कोई नहीं

174. 'पंजाब केसरी' नाम से कौन मशहूर था?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) भगत सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) लाला लाजपत राय

175. लाला लाजपत राय ने कहाँ पर वकालत प्रारंभ की थी?
(a) हिसार
(b) अमृतसर
(c) लुधियाना
(d) कोल्हापुर

176. मांडले जेल कहाँ पर स्थित है?
(a) असम में
(b) सिलहट *
(c) चीन में
(d) बर्मा में

177. 'यंग इंडिया' नामक समाचार पत्र का संपादन किसने किया था?
(a) लाला लाजपत राय
(b) अजीत सिंह
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) लोकमान्य तिलक

178. 'भारत में इंग्लैंड का ऋण' नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) लाला लाजपत राय

179. 'पंजाब', 'दर्देसितारे' एवं अंग्रेजी पत्र 'द पिपुल' का संपादन किसने किया था?
(a) लाला लाजपत राय
(b) अजीत सिंह
(c) लोकमान्य तिलक
(d) विपिन चन्द्र पाल

180. पुस्तक 'तरूण भारत' के लेखक कौन थे?
(a) अरविंद घोष
(b) अजीत सिंह
(c) महात्मा गांधी
(d) लाला लाजपत राय

181. 'हिन्दू-मुस्लिम एकता' नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(a) राजविहारी घोष
(b) अजीत सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) भगत सिंह

182. लाला लाजपत राय को हिन्दू महासभा का अध्यक्ष कब चुना गया था?
(a) सन् 1925 में
(b) सन् 1920 में
(c) सन् 1926 में
(d) सन् 1930 में

183. "हम दया की भीख नहीं माँगते, हम केवल न्याय चाहते हैं। ब्रिटिश नागरिकों के समान अधिकारों की जिद नहीं करते, हम स्वराज्य चाहते हैं।" यह कथन किस राष्ट्रवादी नेता के हैं?
(a) अजीत सिंह
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादा भाई नौरोजी

184. महाराष्ट्र का सुकरात किसे कहा जाता है—
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) महादेव गोविंद रानाडे
(d) इनमें से कोई नहीं

185. 'भारतीय लोक सेवा आयोग' के अध्यक्ष के रूप में किस भारतीय राजनीतिज्ञ ने कार्य किया था?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविंद घोष

186. 'स्वदेशी प्रस्ताव' कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार हुआ?
(a) सूरत, 1907
(b) कलकत्ता, 1906
(c) बनारस, 1905
(d) बम्बई, 1904

187. 'यंग इंडिया' एवं 'नव जीवन' समाचार पत्रों की स्थापना किसने की थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) सत्येन्द्र नाथ टैगोर

188. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को 6 वर्ष के लिए निम्न में से किस जेल में बंदी बनाकर रखा गया था?
(a) लाहौर जेल
(b) मांडले जेल, बर्मा
(c) यरवदा जेल, पुणे
(d) सेल्युलर जेल, अंडमान

189. किस प्रमुख नेता ने महात्मा गांधी का चम्पारण सत्याग्रह, 1917 का नेतृत्व करने के कारण विरोध किया था?
(a) चम्पक रामन पिल्लई
(b) ई. एम. एस. नमपूरीपाद
(c) टी. एस. रंगा
(d) एन. जी. रंगा

190. "हम अंग्रेजों को हरगिज़ निकालन नहीं चाहते, पर हम जरूर चाहते हैं कि वे हमारे नौकर होकर रहें, मालिक होकर नहीं।" यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) भगत सिंह

191. 'हाफ इंडिया रूट फॉर फ्रीडम' (कांग्रेस में 1915 तक के इतिहास) किसने लिखा?
(a) एनी बेसेंट
(b) आनंद चारू
(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(d) पट्टाभि-सीतारमैया

192. 'भारत का हीरा' कहा जाता था— (कानपुर 2022)
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) महात्मा गांधी

193. होम रूल आंदोलन किसने शुरू किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) एनी बेसेंट
(c) तिलक
(d) जोसेफ वेप्स्ट्रा

194. सरदार पटेल का जन्म कब हुआ था?
(a) 31 अक्टूबर, 1875 को
(b) 2 मई, 1875 को
(c) 22 नवम्बर, 1876 को
(d) इनमें से कोई नहीं

195. 'भारत का बिस्मार्क' किसे कहा जाता है? (कानपुर 2018)
(a) सरदार पटेल
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) लाला लाजपत राय

196. किस राष्ट्रीय नेता को 'लौह-पुरुष' की उपाधि से नवाजा गया है?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) लाला लाजपत राय
(c) सरदार पटेल
(d) अजीत सिंह

इतिहास - I पेपर / 39

197. सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) मोती लाल नेहरू
(b) अबुल कलाम आज़ाद
(c) देशबंधु चितरंजन दास
(d) सरदार पटेल

198. सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि से किसने विभूषित किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) लाला लाजपत राय
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) विपिन चन्द्र पाल

199. 'करो या मरो' का नारा किसने दिया?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) सी. आर. दास
(d) महात्मा गांधी

200. लाला लाजपत राय का निधन हुआ—
(a) 1940 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1928 ई. में
(d) 1927 ई. में

201. व्यक्तिगत सत्याग्रह कब प्रारंभ किया गया?
(a) अक्टूबर, 1940 ई. में
(b) नवम्बर, 1940 ई.
(c) जून, 1941 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं

202. भारत में गांधी जी ने पहला सत्याग्रह कब किया—
(a) 1917 में चम्पारण
(b) 1920 में असहयोग आंदोलन
(c) 1918 में खेड़ा में
(d) इनमें से कोई नहीं

203. किस आंदोलन के दौरान तिलक ने प्रसिद्ध नारा दिया "स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।"
(a) बंग-भंग
(b) होम रूल
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा

204. किस व्यक्ति ने गांधी जी के नमक सत्याग्रह की तुलना नेपोलियन की इला से प्रेरित से की थी?
(a) के. एम. पणिक्कर
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) विंस्टन चर्चिल

205. 'इंडियन इंडिपेंडेंस लीग' की स्थापना किसने की थी?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) रासबिहारी घोष
(d) रासबिहारी बोस

206. 'अभिनव भारत' नामक क्रांतिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी?
(a) गणेश सावरकर
(b) वी.डी. सावरकर
(c) चापेकर बन्धु
(d) श्याम जी कृष्ण वर्मा

207. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(a) शहडोल
(b) झाबुआ
(c) गुनु
(d) रायपुर

208. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म कब हुआ था?
(a) 23 जुलाई, 1906 को
(b) 22 मई, 1910 को
(c) 22 जुलाई, 1907 को
(d) 7 जून, 1911 को

209. चन्द्रशेखर आजाद के पिता का क्या नाम था?
(a) रमेश तिवारी
(b) ज्ञान चन्द्र मिश्रा
(c) सीताराम तिवारी
(d) इनमें से कोई नहीं

210. चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) महाराष्ट्र

211. चन्द्रशेखर आज़ाद की माता का क्या नाम था?
(a) श्रीमती जगरानी देवी
(b) श्रीमती रमावती देवी
(c) श्रीमती उमा देवी
(d) श्रीमती सरोजा देवी

212. "मैं आज़ाद हूँ, जीते जी और मेरे शरीर को कोई हाथ नहीं लगा सकता" यह कथन किसका था—
(a) वीर भगत सिंह
(b) बटुकेश्वर दत्त
(c) चन्द्रशेखर आज़ाद
(d) इनमें से कोई नहीं

213. चन्द्रशेखर आज़ाद की मृत्यु कब हुई?
(a) 27 फरवरी, 1931 ई. को
(b) 23 फरवरी, 1931 ई. को
(c) 23 मार्च, 1931 ई. को
(d) इनमें से कोई नहीं

214. सरदार भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
(a) 28 सितम्बर, 1907 को
(b) 16 नवम्बर, 1910 को
(c) 28 नवम्बर, 1907 को
(d) 17 जून, 1907 को

215. सरदार भगत सिंह का जन्म किस प्रांत में हुआ था?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश

216. सरदार भगत सिंह की माता का क्या नाम था?
(a) विद्यावती
(b) प्रमोदनी देवी
(c) सरोजा देवी
(d) इनमें से कोई नहीं

217. सरदार भगत सिंह के पिता का क्या नाम था?
(a) अजीत सिंह
(b) अजय सज सिंह
(c) किशन सिंह
(d) गुरु चरण सिंह

218. भगत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा किस स्कूल में हुई?
(a) दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल, लाहौर
(b) विद्या बाल भारती स्कूल, लाहौर
(c) काशी प्राथमिक विद्यालय, बनारस
(d) इनमें से कोई नहीं

219. वी. डी. सावरकर को किसमें फँसाया गया?
(a) चटगांव शस्त्रागार आक्रमण
(b) मेरठ षड्यंत्र केस
(c) कानपुर षड्यंत्र केस
(d) नासिक षड्यंत्र केस

220. 'भारत के बँटवारे मुसलमान' नामक पुस्तक के रचनाकार का नाम था—
(a) गिन्नेस
(b) सर सैय्यद अहमद ख़ां
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) सर आगा ख़ाँ

221. सरदार भगत सिंह लाहौर की 'नौ जवान भारत सभा' के प्रधानमंत्री कब बनाये गये?
(a) 1924 में
(b) 1926 में
(c) 1925 में
(d) 1922 में

222. सरदार भगत सिंह के चाचा का क्या नाम था?
(a) करतार सिंह
(b) किशन सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. सरदार भगत सिंह ने केन्द्रीय असेंबली में कब बम फेंका?
    (a) 8 अगस्त, 1929 ई. को
    (b) 7 जनवरी, 1929 ई. को
    (c) 8 नवम्बर, 1929 ई. को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  2. सर सैयद अहमद खाँ ने निम्न में से कौन कार्य किया था?
    (a) कांग्रेस का विरोध किया
    (b) इल्बर्ट बिल का समर्थन किया
    (c) पश्चिमी शिक्षा को प्रोत्साहन दिया
    (d) उपर्युक्त सभी काम किया

  3. 'भारतीय विप्लव के कारण' तथा 'भारत के बगावती मुसलमान' नामक पुस्तके किसने लिखीं?
    (a) अबुल कलाम आज़ाद
    (b) लाल बहादुर शास्त्री
    (c) सर सैयद अहमद खाँ
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. सर सैयद अहमद खाँ का जन्म कब हुआ?
    (a) 17 अक्टूबर, 1887 को
    (b) 12 जून, 1886 को
    (c) 12 नवम्बर, 1888 को
    (d) 16 दिसम्बर, 1885 को

  5. 'साइंटिफिक सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी?
    (कानपुर 2020)
    (a) राजेन्द्र प्रसाद
    (b) अबुल कलाम आज़ाद
    (c) सर अब्दुल हमीद
    (d) सर सैयद अहमद खाँ

  6. 'इण्डिपेण्डेन्ट' नामक पत्र इलाहाबाद से किसने निकालना शुरू किया?
    (a) मोती लाल नेहरू
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) अजीत सिंह

  7. 1947 में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन था?
    (कानपुर 2019)
    (a) मौलाना आज़ाद
    (b) पट्टाभि सीतारमैया
    (c) गांधी
    (d) जे. बी. कृपलानी

  8. भारत को स्वतंत्रता के समय मद्रास प्रान्त में किस राजनीतिक नेता ने लोकतांत्रिक प्राप्त की?
    (कानपुर 2019)
    (a) डॉ. कामराज
    (b) वी. शण्मुगम चेट्टी
    (c) मदुरै गोपाल रामचन्द्रन
    (d) क. करुणानिधि

  9. किस तिथि को मुस्लिम लीग द्वारा 'प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस' के रूप में आह्वान किया गया?
    (कानपुर 2019, 22)
    (a) 15 अगस्त, 1946
    (b) 15 अगस्त, 1947
    (c) 16 अगस्त, 1946
    (d) 16 अगस्त, 1947

  10. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस की घोषणा के बाद किस स्थान पर सिखों का सामूहिक नरसंहार हुआ?
    (कानपुर 2019)
    (a) झेलम
    (b) लायलपुर
    (c) रावलपिण्डी
    (d) सरगोधा

  11. प्रथम बार किस व्यक्ति ने 'महात्मा' शब्द का प्रयोग गांधी के लिये किया?
    (कानपुर 2019)
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) मोतीलाल नेहरू
    (c) राजेन्द्र प्रसाद
    (d) रवीन्द्र नाथ टैगोर

  12. 'मध्य रात्रि में स्वतंत्रता' नामक पुस्तक का लेखन किसने किया?
    (कानपुर 2019)
    (a) डॉमिनिक लैपियर एवं लैरी कॉलिन्स
    (b) मीर बेन
    (c) एनी बेसेंट
    (d) विंस्टन चर्चिल

  13. जिन्ना को 'कायदे-ए-आजम' की उपाधि किसने प्रदान की?
    (कानपुर 2019)
    (a) जिन्ना
    (b) फजल-उल-हक
    (c) लियाकत अली
    (d) इकबाल

  14. 1937 के प्रांतीय चुनावों के बाद बंगाल में किस पार्टी ने सरकार बनाई ?
    (कानपुर 2019)
    (a) कृषक प्रजा पार्टी
    (b) कांग्रेस
    (c) सी.पी.आई.
    (d) हिन्दू महासभा

  15. 'इंडिया विंस फ्रीडम' का लेखन किसने किया ?
    (a) पटेल
    (b) नेहरू
    (c) राजेन्द्र प्रसाद
    (d) मौलाना आज़ाद

  16. कौन चटगांव आर्मरी रेड से सम्बंधित था ?
    (a) सूर्य सेन
    (b) लक्ष्मी सहगल
    (c) बी.के. दत्त
    (d) बी.आर. अम्बेडकर

  17. वह क्रांतिकारी कौन था जिसने 63 दिन की भूख हड़ताल के बाद अपने प्राण त्याग दिये ?
    (कानपुर 2020)
    (a) सूर्य सेन
    (b) सचिन सान्याल
    (c) जतिन दास
    (d) बी.के. दत्त

  18. कौन 'लोकनायक' के रूप में जाना जाता है ?
    (कानपुर 2020)
    (a) बाल गंगाधर तिलक
    (b) गोपाल हरि देशमुख
    (c) जय प्रकाश नारायण
    (d) सी.आर. दास

  19. भारतीय राष्ट्रीय सेना (आजाद हिन्द फौज) के पहले कमाण्डर कौन थे ?
    (कानपुर 2020)
    (a) मोहनसिंह
    (b) प्रीतमसिंह
    (c) शाहनवाज खान
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  20. बारदोली सत्याग्रह (1928) के नेता थे ?
    (कानपुर 2020)
    (a) सरदार पटेल
    (b) गोविन्द वल्लभ पन्त
    (c) सी.आर. दास
    (d) एस.सी. बोस

  21. स्वराज पार्टी बनाई थी ?
    (कानपुर 2020, 22)
    (a) बी.जी. तिलक और एनी बेसेंट ने
    (b) विपिन चन्द्र पाल ने
    (c) चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने
    (d) सरदार पटेल ने

  22. किसने बी.जी. तिलक को "भारतीय अशान्ति का जनक" कहा था ?
    (a) लॉर्ड कर्जन
    (b) सिम्प्स
    (c) हेरी कॉटन
    (d) वैलेन्टाइन चिरोल

  23. 'अभिनव भारत' से कौन जुड़ा हुआ था ?
    (कानपुर 2020)
    (a) वी.डी. सावरकर
    (b) सी.आर. दास
    (c) एम.के. गांधी
    (d) एस.सी. बोस

  24. प्रसिद्ध काकोरी ट्रेन डकैती .......... को हुई थी ।
    (a) 10 अप्रैल, 1928
    (b) 20 मई, 1927
    (c) 15 मार्च, 1929
    (d) 9 अगस्त, 1925

  25. सुखदेव, भगतसिंह तथा राजगुरु के किस तारीख को फाँसी दी गई थी ?
    (a) 23 मार्च, 1931
    (b) 7 सितम्बर, 1931
    (c) 4 मार्च, 1931
    (d) इनमें से कोई नहीं

  26. निम्नलिखित में से क्या भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी आन्दोलन के बारे में सही नहीं है ?
    (a) रामप्रसाद बिस्मिल, जोगेश चटर्जी और सचिन्द्र नाथ सान्याल 1934 में कानपुर में मिले और हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) की स्थापना की
    (b) HRA की सबसे महत्वपूर्ण कार्यवाही काकोरी डकैती थी
    (c) भगत सिंह, आजाद और राजगुरु ने साण्डर्स की हत्या की थी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  27. भारतीय रिपब्लिकन सेना की स्थापना किसने की ?
    (a) राम बिहारी बोस ने
    (b) चितरंजन दास ने
    (c) सुभाष चन्द्र बोस ने
    (d) सूर्य सेन ने

  28. निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को अलीपुर बम षड्यन्त्र के मामले में अंग्रेजों ने एक आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया था?
    (a) कनाईलाल दत्त को
    (b) राजेन्द्र लाहिड़ी को
    (c) रोशन सिंह को
    (d) अशफाक उल्लाह खान को

  29. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सम्बन्ध में खुदाई खिदमतगार कौन थे?
    (a) बंगाल में छात्रों का एक क्रांतिकारी समूह
    (b) कांग्रेस के एक समूह ने खिलाफत मुद्दे को उठाने के लिये मौलाना अबुल कलाम आजाद के नेतृत्व में बनाया गया एक समूह
    (c) पारसी समुदाय का आधुनिकीकरण के लिये कार्य करने वाला एक सुधारवादी संगठन
    (d) अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में एक अहिंसक क्रांतिकारी समूह

  30. निम्नलिखित में से कौन काकोरी षड्यन्त्र में शामिल नहीं था?
    (a) संजीव बख्शी
    (b) खुदीराम बोस
    (c) अशफाक उल्लाह खान
    (d) राजेन्द्र लाहिड़ी

  31. सूर्यसेन निम्नलिखित में किससे सम्बंधित थे?
    (a) 1857 ई. के विद्रोह से
    (b) नई दिल्ली विधान सभा की बमबारी से
    (c) काकोरी ट्रेन डकैती से
    (d) चटगांव शस्त्रागार छापा से

  32. 1926 ई. में भगत सिंह निम्नलिखित में से किस संगठन के पहले सदस्य थे?
    (a) गदर पार्टी
    (b) पंजाब हिन्दू सभा
    (c) इंडियन सोशलिस्ट डेमोक्रेटिव
    (d) नौजवान भारत सभा

  33. कांग्रेस छोड़ने के बाद 1939 ई. में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी पार्टी बनाई, जिसका नाम था।
    (a) सोशलिस्ट ब्लॉक
    (b) क्रांतिकारी समाजवादी ब्लॉक
    (c) फारवर्ड ब्लॉक
    (d) स्वदेशी आन्दोलन

  34. गदर क्रांति असफल होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था?
    (a) प्रथम विश्व युद्ध असफल होना
    (b) करतार सिंह सराभा को फांसी देना
    (c) कामागाटामारू की घटना
    (d) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी

  35. क्रांतिकारी नायक अशफाक उल्लाह खान को .......... के लिये मौत की सजा सुनायी गयी थी।
    (a) सांडर्स की हत्या
    (b) चोरी-चोरी काण्ड
    (c) अलीपुर बम षड्यन्त्र मामले
    (d) इनमें से कोई नहीं

  36. भगत सिंह नेन्द्रीय असेम्बली में बम फेंका था।
    (a) चन्द्रशेखर आजाद के साथ
    (b) खुदीराम के साथ
    (c) बटुकेश्वर दत्त के साथ
    (d) राजगुरु के साथ

  37. सरकार के विरोध में असेंबली में बम फेंकने के समय भगत सिंह की उम्र क्या थी?
    (a) 21 वर्ष
    (b) 21 वर्ष से अधिक
    (c) 25 वर्ष
    (d) 25 वर्ष से अधिक

  38. भगत सिंह का स्मारक कहाँ स्थित है?
    (a) फिरोजपुर में
    (b) अमृतसर में
    (c) लुधियाना में
    (d) गोरखपुर में

  39. भगत सिंह को उसके दो साथियों के साथ 23 मार्च, 1931 को फाँसी दी गई थी, वे दो साथी कौन थे?
    (a) राजगुरु और सुखदेव
    (b) चन्द्रशेखर आजाद और सुखदेव
    (c) राजगुरु और बी.के. दत्त
    (d) सुखदेव और बी.के. दत्त

  40. नीचे कुछ मुकदमों की सूची दी गई है। अन्त में दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए बताइये कि इनका सही क्रम क्या है?
    लाहौर मुकदमा
    काकोरी मुकदमा
    मेरठ मुकदमा
    कानपुर मुकदमा

कूट:
(a) 1, 3, 2 और 4
(b) 2, 4, 3 और 1
(c) 1, 4, 2 और 3
(d) 1, 4, 3 और 2

  1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
    (a) हवाला षड्यंत्र प्रकरण - 1940 ई.
    (b) विक्टोरिया षड्यंत्र केस - 1914 ई.
    (c) लाहौर षड्यंत्र केस - 1916 ई. एवं 1930 ई.
    (d) काकोरी षड्यंत्र केस - 1924 ई.

  2. मुजफ्फर अहमद, एस.ए. डांगे, शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिये कैद किये गये थे?
    (a) काकोरी रेल डकैती
    (b) चटगांव शस्त्रागार पर छापा
    (c) मेरठ षड्यंत्र काण्ड
    (d) कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र काण्ड

  3. भगत सिंह की 18 फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा .......... में स्थापित की गई थी।
    (a) भारत की संसद
    (b) जलियांवाला शहर
    (c) राष्ट्रीय शहीद स्मारक हुसैनी वाला
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. भगत सिंह की 50वीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गाँव में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। संग्रहालय का नाम क्या है?
    (a) शहीद-ए-आजम संग्रहालय
    (b) सरदार भगत सिंह संग्रहालय
    (c) शहीद भगत सिंह संग्रहालय
    (d) शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह संग्रहालय

  5. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक भगत सिंह द्वारा नहीं लिखी गई?
    (a) मैं नास्तिक क्यों हूँ
    (b) जेल डायरी और अन्य लेख
    (c) युवा राजनीतिक कार्यकर्ता
    (d) जेल डायरी

  6. भगत सिंह पर बनी पहली फिल्म कौन-सी थी?
    (a) शहीद-ए-आजाद भगत सिंह
    (b) शहीद भगत सिंह
    (c) शहीद-ए-आजम
    (d) द लीजेंड ऑफ भगत सिंह

  7. भगत सिंह को प्रायः किस नाम से जाना जाता है?
    (a) वीर भगत सिंह
    (b) शहीद भगत सिंह
    (c) आजाद भगत सिंह
    (d) लोकमान्य भगत सिंह

  8. भगत सिंह के पिता किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह तथा स्वर्ण सिंह किस पार्टी के सदस्य थे?
    (a) नौजवान भारत सभा
    (b) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)
    (c) गदर पार्टी
    (d) कीर्ति किसान पार्टी

  9. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित नहीं है -
    (a) दिल्ली षड्यंत्र केस - अमित चन्द
    (b) काकोरी षड्यंत्र केस - अशफाक उल्ला खां
    (c) लाहौर षड्यंत्र केस - जतिनदास
    (d) नासिक षड्यंत्र केस - सतीशचन्द्र बोस

  10. मुजफ्फर अहमद, एस.ए. डांगे, शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिये कैद किये गये थे?
    (a) काकोरी रेल डकैती
    (b) चटगांव शस्त्रागार पर छापा
    (c) मेरठ षड्यंत्र काण्ड
    (d) कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र काण्ड

  11. चटगांव आर्मरी रेड से इनमें से कौन सम्बंधित था?
    (a) सूर्य सेन
    (b) भगत सिंह
    (c) राम प्रसाद बिस्मिल
    (d) अशफाक उल्ला

  12. 'निष्क्रिय विरोध' के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) विपिन चन्द्र पाल
    (c) बाल गंगाधर तिलक
    (d) अरविंद घोष

  13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक का गठन किया।
    भगत सिंह रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक में से एक थे।

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 एवं 2 दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से किस कांड में प. रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई थी?
    (a) गोंडा
    (b) फैजाबाद
    (c) गोरखपुर
    (d) वाराणसी

  2. निम्नलिखित में से किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलपति) पर गोली चलाई थी।
    (a) शांती घोष
    (b) सुनीति चौधरी
    (c) बीना दास
    (d) कल्पना दत्त (जोशी)

  3. किसने कहा था "आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएँ हैं"?
    (a) भगत सिंह
    (b) राम प्रसाद बिस्मिल
    (c) शरतचन्द्र सान्याल
    (d) भगवती चरण बोहरा

  4. विश्व युद्धों के बीच वर्षों में भारत में सक्रिय क्रांतिकारी आंदोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
    (a) चन्द्रशेखर आजाद ने अनुशीलन समिति की स्थापना की।
    (b) भगत सिंह नौजवान भारत सभा के संस्थापक थे।
    (c) मृणाल चक्रवर्ती ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की।
    (d) शरतचन्द्र सान्याल गुप्तगठ के सं
    स्थापक थे।

  5. भगत सिंह को फांसी देने वाले जज का नाम था-
    (a) ए. के. अय्यर
    (b) जी. सी. हिल्टन
    (c) एस. आर. चटर्जी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  6. भगत सिंह के बचपन का उपनाम क्या था ?
    (a) शहेब
    (b) गीता
    (c) राजगुरु
    (d) क्रांतिवीर

  7. किस घटना ने भगत सिंह की राजनीतिक मान्यताओं और कार्यों पर गहरा प्रभाव डाला ?
    (a) जलियांवाला बाग नरसंहार
    (b) 1905 का बंगाल विभाजन
    (c) भारत छोड़ो आंदोलन
    (d) चौरी-चौरा घटना

  8. भगत सिंह जिस क्रांतिकारी संगठन से जुड़े थे उसका नाम था
    (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
    (b) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
    (c) एच.एस.आर.ए.
    (d) अखिल भारतीय मुस्लिम लीग

  9. भगत सिंह द्वारा दिया गया कौन-सा नारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का जननायक बन गया ?
    (a) 'इंकलाब जिंदाबाद'
    (b) 'सरफरोशी की तमन्ना'
    (c) 'वंदे मातरम्'
    (d) 'जय हिंद'

  10. क्रांतिकारी गतिविधियों के दौरान भगत सिंह के गुरु और मार्ग दर्शक कौन थे ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
    (c) चन्द्रशेखर आजाद
    (d) लाला लाजपत राय

  11. किस घटना के कारण लाला लाजपत राय की मृत्यु हुई और भगत सिंह ने इसका बदला लेने का संकल्प किया ?
    (a) साइमन कमीशन का विरोध
    (b) दांडी मार्च
    (c) नमक सत्याग्रह
    (d) जलियांवाला बाग हत्याकांड

  12. उस पुलिस अधिकारी का क्या नाम था जिसने विरोध प्रदर्शन के दौरान लाला लाजपत राय पर लाठियों का आदेश दिया था ?
    (a) जेम्स ए. स्कॉट
    (b) सर माइकल ओ डायर
    (c) जॉन सॉन्डर्स
    (d) जनरल डायर

  13. सन् 1929 ई. में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त किस बम विस्फोट काण्ड में शामिल थे?
    (a) काकोरी षड्यंत्र
    (b) लाहौर षड्यंत्र
    (c) दिल्ली में विधान सभा बम विस्फोट
    (d) मेरठ षड्यंत्र

  14. दिल्ली में असेंबली बम विस्फोट के पीछे भगत सिंह का मकसद था -
    (a) ब्रिटिश अधिकारियों को मारना
    (b) दमनकारी वाले कानून का विरोध करना
    (c) अंग्रेजों में भय पैदा करना
    (d) ब्रिटिश सरकार को उखाड़ फेंकना

  15. जेल में रहने के दौरान भगत सिंह ने कौन-सी दो किताबें लिखीं ?
    (a) 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'हम आटो बायोग्राफी'
    (b) 'जेल के साथ मेरे अनुभव' और 'आधी रात का स्वतंत्रता'
    (c) 'मैं नास्तिक क्यों हूँ' और 'द जेल नोट बुक एंड अदर राइटिंग्स'
    (d) 'विंग्स ऑफ फायर' और 'द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रुथ'

  16. निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन की दादी' माना जाता है?
    (a) सरोजिनी नायडू
    (b) रानी लक्ष्मीबाई
    (c) सी. एम. बेरेस्ट
    (d) डी. मैडम. कामा

  17. भगत सिंह को कब और कहाँ फांसी दी गई?
    (a) 15 अगस्त 1947, लाल किला, दिल्ली
    (b) 23 मार्च 1931, लाहौर सेंट्रल जेल
    (c) 27 फरवरी 1931, फैसलाबाद, पाकिस्तान
    (d) 14 फरवरी 1913, फैसलाबाद, पाकिस्तान

  18. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) के संस्थापकों में से एक थे -
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) फिरोज शाह तुगलक
    (c) वीर सावरकर
    (d) चंद्रशेखर आजाद

  19. HSRA की स्थापना 1928 ई. में ................ में हुई थी।
    (a) दिल्ली
    (b) बंगाल
    (c) मद्रास
    (d) पंजाब

  20. HSRA का प्रमुख उद्देश्य था -
    (a) सशस्त्र क्रांति को व्यवस्थित करके औपनिवेशिक शासन समाप्त करने और स्वतंत्र समाजवादी संयुक्त राज्य भारत की स्थापना करना
    (b) अमृतसर के जलियांवाला बाग में भीड़ इकठ्ठा कर जनरल डायर पर गोली चलवाना
    (c) समाज में फैले अंधविश्वासों को समाप्त कर धार्मिक भावनाओं को जागृत करना
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  21. HSRA संगठन की जानकारी निम्नलिखित में से किस पुस्तक से मिलती है।
    (a) Police at the Funeral
    (b) Margery Allingham
    (c) Philosophy of the Burn
    (d) Patpourrl

  22. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) को 1928 ई. में निम्नलिखित में से कौन-सा नया नाम दिया गया -
    (a) हिंदुस्तान रिपब्लिक आर्मी (HRA)
    (b) हिंदुस्तान सोशल रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)
    (c) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)
    (d) हिंदुस्तान रिसोर्स एलाइंमेंट (HRA)

  23. HRA की ओर से 1 जनवरी, 1924 ई. को छपे गये घोषणा-पत्र का नाम था -
    (a) द इंडिया
    (b) द फाइटर
    (c) द रिवोल्यूशनरी
    (d) द रिपब्लिक

  24. शचिन्द्र नाथ सान्याल और योगेश चन्द्र चटर्जी के गिरफ्तार होने के पश्चात HRA का उत्तरदायित्व किसके हाथ में था?
    (a) चंद्रशेखर आजाद
    (b) लाला हरदयाल
    (c) सुभाष चंद्र बोस
    (d) राम प्रसाद 'बिस्मिल'

  25. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) संगठन ने भारत में कितने वर्षों तक कार्य किया?
    (a) 2 वर्षों तक
    (b) 4 वर्षों तक
    (c) 8 वर्षों तक
    (d) 12 वर्षों तक

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book