लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2823
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

 

अध्याय - 5 संवैधानिक संकट : क्रिप्स तथा कैबिनेट मिशन

(Constitutional Crisis: Cripps and Cabinet Mission)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. कैबिनेट मिशन ने कब घोषणा की थी ?
    (a) 16 मई, 1946 को
    (b) 17 मई, 1946 को
    (c) 18 मई, 1946 को
    (d) 20 मई, 1946 को

  2. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे -
    (a) सर पैथिक लारेंस
    (b) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
    (c) लार्ड अलेक्जेंडर
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित हुआ?
    (a) 18 जुलाई, 1947 को
    (b) 15 जुलाई, 1946 को
    (c) 15 अगस्त, 1948 को
    (d) 18 जुलाई, 1946 को

  4. 3 जून, 1947 को निम्नलिखित योजना की घोषणा की गई -
    (a) वेवल योजना
    (b) क्रिप्स योजना
    (c) कैबिनेट योजना
    (d) माउंटबेटन योजना

  5. अन्तरिम सरकार का प्रधान कौन था?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) एटली
    (c) सरदार पटेल
    (d) लार्ड माउंटबेटन

  6. भारतीय नेताओं के विभाजन के लिए किसने सहमति की?
    (a) लार्ड माउंटबेटन
    (b) वेवल
    (c) चर्चिल
    (d) एटली

  7. "मुझे कल्पना भी नहीं थी कि यह (विभाजन) हो जायेगा। मुझे कभी स्वप्न में भी पाकिस्तान के निर्माण की आशा नहीं थी।" यह शब्द किस नेता के हैं?
    (a) अबुल कलाम आजाद
    (b) आग़ा खान
    (c) मोहम्मद अली जिन्ना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  8. कांग्रेस ने कैबिनेट योजना को कब स्वीकार किया?
    (a) 25 जून, 1946 को
    (b) 17 जुलाई, 1950 को
    (c) 26 जून, 1947 को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  9. "पाकिस्तान" का निर्माण कब हुआ?
    (a) 14 अगस्त, 1947 को
    (b) 16 नवम्बर, 1947 को
    (c) 15 अगस्त, 1947 को
    (d) 20 दिसम्बर, 1947 को

  10. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट योजना को कब स्वीकार कर लिया?
    (a) 6 जून, 1946 को
    (b) 8 जुलाई, 1947 को
    (c) 7 जून, 1946 को
    (d) 7 मई, 1947 को

  11. लार्ड वेवल को भारत का वायसराय कब नियुक्त किया गया?
    (a) 1943 ई. में
    (b) 1946 ई. में
    (c) 1945 ई. में
    (d) 1942 ई. में

  12. वायसराय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को अन्तरिम सरकार बनाने के लिए कब आमंत्रित किया था?
    (a) सन 1946 में
    (b) सन 1948 में
    (c) सन 1947 में
    (d) सन 1945 में

  13. कैबिनेट मिशन में कितने सदस्य थे?
    (a) तीन
    (b) पांच
    (c) सात
    (d) नौ

  14. कैबिनेट मिशन भारत कब आया?
    (a) 21 मार्च, 1946 को
    (b) 12 मार्च, 1945 को
    (c) 23 मार्च, 1946 को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  15. जुलाई 1945 के चुनाव में इंग्लैंड में कौन-सा दल विजयी रहा?
    (a) लिबरल पार्टी
    (b) कंजरवेटिव पार्टी
    (c) मजदूर दल
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. लार्ड वेवल ने रेडियो पर अपनी घोषणा कब की?
    (a) 14 जून, 1945 को
    (b) 15 जून, 1945 को
    (c) 16 अगस्त, 1945 को
    (d) 16 अक्टूबर, 1945 को

  17. वेवल योजना के अनुसार, भारत के राजनीतिक दलों का सम्मेलन कहाँ बुलाया गया ?
    (a) शिमला में
    (b) दिल्ली में
    (c) लाहौर में
    (d) बम्बई में

  18. "हम खुला मनस्तिक लेकर भारत आये हैं, भारत उज्जवल भविष्य के द्वार पर खड़ा है।" यह किसका कथन है ?
    (a) लार्ड पैथिक लारेंस
    (b) सर क्रिप्स
    (c) लार्ड वेवल
    (d) इनमें से कोई नहीं

  19. शिमला सम्मेलन कब शुरू हुआ ?
    (a) 7 मई, 1944 को
    (b) 6 मई, 1945 को
    (c) 1 मई, 1946 को
    (d) 25 जून, 1945 को

  20. 1946 ई. के दुबदुओं का कौन भारत आया ?
    (a) क्रिप्स मिशन
    (b) कैबिनेट मिशन
    (c) वेवल योजना
    (d) साइमन कमीशन

  21. निम्नलिखित में से कौन अगस्त 1946 ई. में गठित प्रथम अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था ?
    (a) सी. राजगोपालाचारी
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
    (d) जगजीवन राम

  22. मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का विचार दिया था -
    (a) मोहम्मद अली जिन्ना ने
    (b) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
    (c) सर मोहम्मद इकबाल
    (d) लियाकत अली खाँ ने

  23. निम्नलिखित में से किसने मोहम्मद अली जिन्ना को हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत कहा था ?
    (a) एनी बेसेंट
    (b) सरोजिनी नायडू
    (c) बाल गंगाधर तिलक
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  24. किसने कहा था, "आजादी लगभग हमारी पहुँच में है, हमें इसे कसकर पकड़ लेना है" ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) सुभाषचंद्र बोस
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) शौकत अली

  25. 'इंडियन स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस' पुस्तक के लेखक हैं -
    (a) तारकनाथ
    (b) एस.एन. सेन
    (c) आर.सी. मजुमदार
    (d) विपिन चन्द्र

  26. अंग्रेजों पर 'इंडिपेंडेंस' जुड़ा था -
    (a) महात्मा गांधी से
    (b) जवाहरलाल नेहरू से
    (c) सी.आर. दास से
    (d) मोतीलाल नेहरू से

  27. निम्न में से किसने लिखा था, "भारत के बिना महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगा ?"
    (a) सरदार पटेल
    (b) मोहम्मद अली जिन्ना
    (c) सुभाषचंद्र बोस
    (d) क्लेमेंट एटली

  28. निम्नलिखित में से कौन एक कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं था ?
    (a) पैथिक लारेंस
    (b) जॉन साइमन
    (c) स्टेफर्ड क्रिप्स
    (d) ए.वी. अलेक्जेंडर

  29. जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ था ?
    (a) जुलाई, 1946
    (b) अगस्त, 1946
    (c) सितम्बर, 1946
    (d) अक्टूबर, 1946

  30. अगस्त, 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोहों में निम्नलिखित में से कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ ?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) सरदार पटेल
    (d) राजेन्द्र प्रसाद

  31. निम्नलिखित में से किसने गांधी जी के आंदोलन को 'राजनीतिक फासिज्म' कहा ?
    (a) लार्ड वेवल
    (b) लार्ड माउंटबेटन
    (c) लार्ड लिनलिथगो
    (d) लार्ड पैथिक लारेंस

  32. निम्नलिखित में से किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सब से अधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था ?"
    (a) के. एम. पणिकर
    (b) एम. एन. श्रीवाल्लभ
    (c) रजनीशा
    (d) योगेन्द्र सिंह

  33. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
    (a) स्टेफर्ड क्रिप्स
    (b) पैथिक लारेंस
    (c) ए. वी. अलेक्जेंडर
    (d) माउंटबेटन

  34. पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना ?
    (a) जिन्ना
    (b) माउंटबेटन
    (c) फजल-उल-हक
    (d) चौधरी लियाकत अली खान

  35. पाकिस्तान के राष्ट्रगान की रचना किस कवि ने की ?
    (a) मोहम्मद इकबाल
    (b) कतील शिफाई
    (c) फैज़ अहमद फैज़
    (d) हफीज जालंधरी

  36. कैबिनेट मिशन 1946 का नेतृत्व किसने किया ?
    (a) सर पैथिक लारेंस
    (b) लार्ड एमरी
    (c) लार्ड वेवल
    (d) सर जॉन साइमन

  37. "भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार ही होगा" किसका कथन है ?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) सुभाषचंद्र बोस
    (d) मेवालाल

  38. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
    (a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) सी. राजगोपालाचारी
    (d) के. एम. मुंशी

  39. 1946 में निर्मित अन्तरिम सरकार के कार्यकारी परिषद के उपसभापति थे ?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) डॉ. राधाकृष्णन
    (d) सी. राजगोपालाचारी

  40. ब्रिटिश संसद में 'भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम' कब प्रस्तुत किया गया ?
    (a) 4 जुलाई, 1947
    (b) 7 जुलाई, 1947
    (c) 6 जुलाई, 1947
    (d) 8 जुलाई, 1945

  41. भारत के अंतिम अंग्रेज वायसराय थे -
    (a) लार्ड माउंटबेटन
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) डॉ. राधाकृष्णन
    (d) एटली

  42. शिमला सम्मेलन कब हुआ ?
    (a) 31 जुलाई, 1945 को
    (b) 30 जून, 1946 को
    (c) 29 जून, 1945 को
    (d) 5 अगस्त, 1946 को

  43. "दिये हुए वचन शीघ्र ही पूरे कर दिये जायेंगे" किसने कहा ?
    (a) एटली ने
    (b) चर्चिल ने
    (c) माउंटबेटन ने
    (d) वेवल ने

  44. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल थे?
    (a) लार्ड वेवल
    (b) लार्ड माउंटबेटन
    (c) सरदार पटेल
    (d) राजगोपालाचारी

  45. भारत का अन्तिम प्रधानमंत्री था -
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) सरदार पटेल
    (c) महात्मा गांधी
    (d) संजय सिंह

  46. कैबिनेट मिशन ने अन्तरिम सरकार के कितने सदस्य निश्चित किए?
    (a) 17
    (b) 16
    (c) 20
    (d) 14

  47. कैबिनेट मिशन ने अन्तिम घोषणा कब की -
    (a) 16 मई, 1946
    (b) 17 मई, 1946
    (c) 18 मई, 1946
    (d) 21 मई, 1946

  48. कैबिनेट मिशन के कितने सदस्य थे -
    (a) तीन
    (b) पाँच
    (c) सात
    (d) चार

  49. "निर्दोष लोगों की हत्या से विभाजन अच्छा था।" किसने कहा?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) सरदार पटेल
    (c) राजेन्द्र प्रसाद
    (d) लार्ड वेवल

  50. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया गया?
    (a) 18 जुलाई, 1947
    (b) 25 जून, 1946
    (c) 15 अगस्त, 1947
    (d) 6 जून, 1947

  51. भारतीय संविधान का निर्माण किस योजना के अनुसार हुआ?
    (a) क्रिप्स योजना
    (b) कैबिनेट मिशन योजना
    (c) माउंटबेटन योजना
    (d) वेवल योजना

  52. संविधान सभा में निर्धारित कुल सदस्य संख्या?
    (a) 296
    (b) 292
    (c) 389
    (d) 293

  53. भारतीय संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे -
    (a) सचिदानन्द सिन्हा
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) बी. आर. अंबेडकर
    (d) जवाहर लाल नेहरू

  54. भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
    (a) 26 जनवरी, 1950
    (b) 26 दिसम्बर, 1950
    (c) 23 फरवरी, 1947
    (d) 15 अगस्त, 1947

  55. भारत का संविधान पूर्णतः से तैयार हुआ -
    (a) 26 जनवरी, 1950
    (b) 26 नवम्बर, 1949
    (c) 11 फरवरी, 1948
    (d) कोई नहीं

  56. किस वर्ष संसद ने भारतीय संविधान को अपनाया -
    (a) 1947
    (b) 1948
    (c) 1950
    (d) 1952

  57. मसौदा समिति के अध्यक्ष थे -
    (a) राधाकृष्णन
    (b) के. एम. मुंशी
    (c) बी. आर. अंबेडकर
    (d) एस. एन. मुखर्जी

  58. भारतीय संविधान में अधिकतर किस देश के संविधान से प्रेरणा ली गयी?
    (a) अमेरिका
    (b) कनाडा
    (c) इंग्लैंड
    (d) जर्मनी

  59. संविधान के मुख्य प्रारूपकार कौन थे?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद
    (b) बी. एन. राव
    (c) बी. आर. अंबेडकर
    (d) एस. एन. मुखर्जी

  60. संविधान सभा की कुल कितने दिन बैठकें हुई -
    (a) 167 दिन
    (b) 165 दिन
    (c) 150 दिन
    (d) 120 दिन

  61. आधुनिक मत तथा भारतीय संविधान का पिता किसे कहा जाता है?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) बी. एन. राव
    (d) बी. आर. अम्बेडकर

  62. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
    (a) बी. एन. राव
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) एस. एन. मुखर्जी
    (d) उपरोक्त कोई नहीं

  63. संविधान में आपातकालीन प्रस्ताव पर किस देश का प्रभाव है?
    (a) इंग्लैंड
    (b) कनाडा
    (c) जर्मनी
    (d) अमेरिका

  64. भारतीय संविधान देश पर कब लागू किया गया?
    (a) 26 जनवरी, 1950
    (b) 16 जनवरी, 1950
    (c) 25 नवम्बर, 1949
    (d) इनमें से कोई नहीं

  65. संविधान में मौलिक अधिकारों को शामिल करने के लिए किस देश के संविधान से प्रेरणा प्राप्त की?
    (a) अमेरिका
    (b) जर्मनी
    (c) रूस
    (d) कनाडा

  66. "सन् 1935 ई. के अधिनियम द्वारा प्रथम बार भारतीय प्रांतों को पृथक् वैधानिक व्यक्तित्व प्रदान किया गया।" यह किसने कहा?
    (a) प्रो. कूपलैंड
    (b) बी. आर. अम्बेडकर
    (c) राजेन्द्र प्रसाद
    (d) इनमें से कोई नहीं

  67. भारतीय संघ में कितने राज्य हैं?
    (a) 27
    (b) 28
    (c) 26
    (d) 29

  68. राष्ट्रसंघ में कितने राष्ट्र सम्मिलित हैं?
    (a) 65
    (b) 66
    (c) 61
    (d) 72

  69. किस सूची पर कानून बनाने का अधिकार निम्न में से किसे प्राप्त है?
    (a) संसद को
    (b) संसद व राज्य विधान मंडल को
    (c) राज्य विधान मंडल को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  70. भारतीय संविधान का रूप निम्न में से क्या है?
    (a) संघात्मक
    (b) एकात्मक
    (c) अर्द्ध-संघीय
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  71. संविधान द्वारा अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई हैं?
    (a) राज्य सरकार को
    (b) केन्द्र सरकार को
    (c) दोनों सरकारों को
    (d) किसी को नहीं

  72. संविधान सभा के समग्र संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) बी. आर. अम्बेडकर
    (c) बी. एन. राव
    (d) महात्मा गांधी

  73. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएँ थीं?
    (a) 19
    (b) 16
    (c) 15
    (d) 17

  74. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
    (a) 26 जनवरी, 1950 को
    (b) 15 अगस्त, 1947 को
    (c) 9 दिसम्बर, 1946 को
    (d) 19 नवम्बर, 1949 को

  75. बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था-
    (a) पश्चिम बंगाल से
    (b) मुम्बई से
    (c) तत्कालीन मध्य भारत से
    (d) पंजाब से

  76. संविधान सभा ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया था?
    (a) 29 अगस्त, 1947
    (b) 4 जुलाई, 1947
    (c) 3 जून, 1946
    (d) 29 अगस्त, 1947

  77. संविधान सभा की प्रारूप संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद
    (b) के. एम. मुंशी
    (c) सरदार पटेल
    (d) जवाहर लाल नेहरू

  78. भारतीय संविधान को अपनाया गया था?
    (a) संविधान सभा द्वारा
    (b) ब्रिटिश संसद द्वारा
    (c) गवर्नर जनरल द्वारा
    (d) भारतीय संसद द्वारा

  79. "यदि भारत में अंग्रेजी शासन का अभियोग यह है कि विदेशी नौकरशाही पनपी रही है और भारतीय आत्मा परतंत्रता और दासता की भावना से दबी रही है तो वह शासन सभ्यता के लिए एक अभियोग और मानवता के लिए एक कलंक है।" किसने कहा?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) जवाहर लाल नेहरू
    (c) सरदार पटेल
    (d) भूपेन्द्र नाथ बसु

  80. "भारत अब साम्राज्य का शिशु-गृह है। एक शिशु भी भ्रूण बंद नहीं रहना चाहता। भारत को स्वतंत्रता आवश्यक है।" यह कथन किसका है?
    (a) सरदार पटेल
    (b) एनी बेसेन्ट
    (c) भूपेन्द्र नाथ बसु
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  81. भारतीय संविधान को बनाने हेतु संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए?
    (a) 7
    (b) 9
    (c) 12
    (d) 15

  82. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
    (a) के. एम. मुंशी
    (b) एस. पी. मुकर्जी
    (c) ललिता पवार
    (d) बी. आर. अम्बेडकर

  83. किसने कहा था "संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था"?
    (a) ऑस्टिन
    (b) सी. आर. एटली
    (c) विंस्टन चर्चिल
    (d) लॉर्ड माउण्ट बेटेन

  84. भारतीय संविधान का जनक निम्न में से किसे माना जाता है?
    (a) हरदयाल कुंजूर
    (b) भीमराव अम्बेडकर
    (c) राधाकृष्णन
    (d) श्याम प्रसाद मुकर्जी

  85. भारतीय संविधान की रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी?
    (a) संसद द्वारा
    (b) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय
    (c) संविधान सभा द्वारा
    (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा

  86. भारतीय संविधान निम्न में से कैसा है?
    (a) लचीला
    (b) कठोर
    (c) लचीला एवं कठोर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  87. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कब हुआ?
    (a) 16 अगस्त, 1947
    (b) 26 जनवरी, 1950
    (c) 9 दिसंबर, 1946
    (d) 26 नवम्बर, 1949

  88. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया?
    (a) जनवरी, 1947 में
    (b) जुलाई, 1947 में
    (c) अगस्त, 1947 में
    (d) जून, 1948 में

  89. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था?
    (a) लॉर्ड माउंटबेटन
    (b) सी. राजगोपालाचारी
    (c) वॉरेन हेस्टिंग्स
    (d) विलियम बैंटिक

  90. 1946 की अंतरिम सरकार में रेल मंत्री/कार्यकारी मंत्री कौन था?
    (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (b) अबुल कलाम आजाद
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) आसिफ अली

  91. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है?
    (a) (1) साइमन कमीशन (2) क्रिप्स मिशन (3) कैबिनेट मिशन
    (b) (1) क्रिप्स मिशन (2) साइमन कमीशन (3) कैबिनेट मिशन
    (c) (1) कैबिनेट मिशन (2) क्रिप्स मिशन (3) साइमन कमीशन
    (d) (1) कैबिनेट मिशन (2) साइमन कमीशन (3) क्रिप्स मिशन

  92. कैबिनेट मिशन भारत आया?
    (a) 1942 ई.
    (b) 1940 ई.
    (c) 1941 ई.
    (d) 1946 ई.

  93. कैबिनेट मिशन योजना के तहत संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या ........ थी।
    (a) 389
    (b) 296
    (c) 299
    (d) 392

  94. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 ........ से संबंधित है।
    (a) अस्पृश्यता का उन्मूलन
    (b) उपाधियों का उन्मूलन
    (c) विधि के समक्ष समानता
    (d) शिक्षा का अधिकार

  95. 1946 ई. में कैबिनेट मिशन का नेतृत्व किया गया था -
    (a) सर पैथिक लॉरेंस द्वारा
    (b) लॉर्ड लिनलिथगो द्वारा
    (c) लॉर्ड वेवल द्वारा
    (d) सर जॉन साइमन द्वारा

  96. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद को
    (b) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को
    (c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन को
    (d) भीमराव अम्बेडकर को

  97. 1946 ई. में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालक परिषद के उपसभापति थे?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
    (c) सी. राजगोपालाचारी
    (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

  98. कैबिनेट मिशन निम्नलिखित में से किसके लिये भारत भेजा गया था?
    (a) एक अंतरिम सरकार की स्थापना के लिये
    (b) सत्ता के हस्तांतरण के लिये एक संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिये
    (c) पाकिस्तान के लिये जिन्ना की मांग के बिंदुओं पर कार्य करने के लिये
    (d) इनमें से कोई नहीं

  99. भारत के लिये संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
    (a) स्वराज्य पार्टी ने, 1924 ई. में
    (b) कांग्रेस पार्टी ने, 1936 ई. में
    (c) मुस्लिम लीग ने, 1942 ई. में
    (d) सर्वदलीय सम्मेलन ने, 1946 ई. में

  100. निम्नलिखित में से कौन 2 सितम्बर, 1946 ई. को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) लियाकत अली खाँ
    (c) अबुल कलाम आजाद
    (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

  101. नेहरू के पहले चौदह सदस्यीय मंत्रिमंडल में पाँच गैर-कांग्रेसी सदस्य शामिल थे। इस तरह से कांग्रेस सरकार वास्तव: स्वतंत्र भारत की पहली व्यापक आधार वाली राष्ट्रीय सरकार बनी। वे पाँच गैर-कांग्रेसी कौन थे?
    (a) बी. सी. राय, गोविन्द बल्लभ पंत, जे. बी. कृपलानी, सी. राजगोपालाचारी तथा अबुल कलाम आजाद
    (b) बी. आर. अम्बेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जॉन मथाई, सी. एच. भाभा तथा धुनमुखम चेट्टी
    (c) बी. जी. खेर, कृष्णा मेनन, एन. जी. रंगा, पी. सी. जोशी तथा जय प्रकाश नारायण
    (d) इनमें से कोई नहीं

  102. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन योजना का सदस्य नहीं था?
    (a) लॉर्ड पैथिक लॉरेंस
    (b) ए. वी. अलेक्जेण्डर
    (c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स
    (d) लॉर्ड वेवल

  103. कैबिनेट मिशन योजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
    (a) कैबिनेट मिशन इंग्लैंड के चार कैबिनेट मंत्रियों से बना है।
    (b) कैबिनेट मिशन ने अविभाजित भारत की सिफारिश की।
    (c) कैबिनेट मिशन ने एक अलग पाकिस्तान के लिये मुस्लिम लीग की मांग को स्वीकार कर लिया।
    (d) कैबिनेट मिशन योजना की घोषणा वर्ष 1947 में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री एटली ने की थी।

  104. भारत के लिये संवैधानिक सभा का विचार सर्वप्रथम निम्नलिखित में से रखा गया -
    (a) इंडिया इन्डिपेन्डेन्स एक्ट, 1942
    (b) बेवेल प्लान
    (c) क्रिप्स प्रोपोजल
    (d) कैबिनेट मिशन प्लान

  105. कैबिनेट मिशन के सन्दर्भ में यह किसने कहा था कि "तत्कालीन परिस्थितियों में ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रस्तुत यह सर्वोत्तम प्रस्ताव है।"
    (a) जवाहरलाल नेहरू ने
    (b) मोतीलाल नेहरू ने
    (c) सरदार बल्लभ भाई पटेल ने
    (d) महात्मा गांधी ने

  106. क्रिप्स मिशन भारत कब आया?
    (a) 1945 ई. में
    (b) 1940 ई. में
    (c) 1942 ई. में
    (d) 1946 ई. में

  107. सर स्टैफोर्ड क्रिप्स की योजना में यह परिकल्पना की गई थी कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ........
    (a) भारत को पूर्ण रूप से निर्वाचित सदस्यों की संविधान सभा दी जानी चाहिए।
    (b) आजादी से पहले भारत का बंटवारा हो जाना चाहिए।
    (c) भारत को प्रभुत्व का दर्जा दिया जाना चाहिए।
    (d) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

  108. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था?
    (a) भारत को डोमिनियन (अधिराज्य) का दर्जा
    (b) भारतीय संविधान के स्वरूप के लिये एक निर्वाचित घटक विधान सभा
    (c) भारत की रक्षा ब्रिटिश हाथ में रहेगी।
    (d) इनमें से कोई नहीं

  109. कैबिनेट मिशन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
    इसने एक संघीय सरकार के लिये सिफारिश की थी।
    इसने भारतीय न्यायालयों की शक्तियों का विस्तार किया था।
    इसने ICS में और अधिक भारतीयों के लिये उपयुक्त किया था।

    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
    (a) केवल 1
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) इनमें से कोई नहीं

  110. द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ने के लिये भारतीयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त करने के लिये ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में कौन-सा मिशन शुरू किया गया था?
    (a) इरविन
    (b) साइमन
    (c) क्रिप्स
    (d) कॉन्ग्वालिस

  111. निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा?
    (a) क्लीमेंट एटली
    (b) रेम्से मैक्डोनाल्ड
    (c) विंस्टन चर्चिल
    (d) स्टेनली बाल्डविन

  112. क्रिप्स मिशन के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
    (a) मार्च, 1942 ई. में क्रिप्स ने वार कैबिनेट को एक समझौते घोषणा (ड्राफ्ट डिक्लेरेशन) पर सहमत होने के लिये राजी किया।
    (b) जवाहर लाल नेहरू तथा सरदार पटेल ने मिशन के साथ बातचीत के लिये कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया।
    (c) युद्ध के पश्चात मिशन ने डोमिनियन दर्जा प्रस्तावित किया।
    (d) युद्ध के पश्चात मिशन ने संविधान निर्माण-निकाय के गठन का प्रस्ताव किया।

  113. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था -
    (a) महात्मा गांधी
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) सरदार पटेल
    (d) मौलाना अबुल कलाम

  114. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

    1. अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य आसफ अली देखते थे।
    2. प्राचीन स्मारक संरक्षण कानून जब लॉर्ड कर्जन गवर्नर जनरल थे, पारित हुआ था।
    3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता सी. आर. दास ने की थी।
    4. रौलेट एक्ट के विरोध में स्वामी श्रद्धानन्द ने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था।

    उपर्युक्त कथनों में से सत्य हैं-
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1, 2 और 4
    (d) केवल 1, 2 और 3

  115. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की संविधान समिति का सदस्य नहीं था?
    (a) एन. गोपालस्वामी अय्यंगर
    (b) के. एम. मुंशी
    (c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
    (d) एस. एन. मुखर्जी

  116. निम्नलिखित में से किसने वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल के पुनर्गठन का सुझाव दिया, जिसमें बार मेम्बर सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं द्वारा धारण किये जाने थे?
    (a) साइमन कमीशन ने
    (b) शिमला सम्मेलन ने
    (c) क्रिप्स प्रस्ताव ने
    (d) कैबिनेट मिशन ने

  117. भारत छोड़ो आंदोलन ........ के प्रस्ताव से शुरू किया गया था।
    (a) कैबिनेट मिशन योजना
    (b) क्रिप्स प्रस्ताव
    (c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
    (d) बेवेल योजना

  118. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्रिटिश प्रतिनिधि मण्डल भारतीय नेताओं के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिये भारत आया था?
    (a) साइमन कमीशन
    (b) बेवेल योजना
    (c) क्रिप्स मिशन
    (d) उपर्युक्त सभी

  119. "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमण्डल को तीन के नेताओं के हिन्दू पर अत्यन्त आक्रमणों के आगे असहाय छोड़ देंगे।" वर्ष 1946 ई. में यह कथन किसने दिया था?
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) जवाहरलाल नेहरू ने
    (c) राजेन्द्र प्रसाद ने
    (d) सरदार पटेल ने

  120. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है?
    (a) युद्ध समाप्त होने पर अधिराज्य दर्जा
    (b) संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान मान्य
    (c) कोई भी प्रान्त भारतीय संघीय संघ से बाहर रह सकता था।
    (d) कोई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिन्दू एवं मुसलमानों को समान प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।

  121. क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे -
    (a) महात्मा गांधी
    (b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
    (c) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (d) लाला लाजपत राय

  122. "क्रिप्स योजना को स्वीकार करना भारत को अंग्रेजी खण्डों में विभाजित करने के लिये मार्ग प्रशस्त करना था।" यह कथन है -
    (a) महात्मा गांधी का
    (b) सुभाष चन्द्र बोस का
    (c) मोहम्मद अली जिन्ना का
    (d) जवाहर लाल नेहरू

  123. संविधान सभा का गठन किस मिशन योजना के अनुसार किया गया था?
    (a) क्रिप्स मिशन
    (b) आमीनिवेश मिशन
    (c) मिशन इन्ग्रहम योजना
    (d) कैबिनेट मिशन

  124. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
    (a) विलियम वुड
    (b) पैथिक लॉरेंस
    (c) स्टैफर्ड क्रिप्स
    (d) अलेक्जेन्डर

  125. कैबिनेट मिशन के विषय में किसने कहा था कि "मुसलमान उस योजना में पाकिस्तान का बीज देख रहे थे और कांग्रेस वाले अखण्ड भारत का"?
    (a) जवाहरलाल नेहरू ने
    (b) सरदार पटेल ने
    (c) महात्मा गांधी ने
    (d) वेवेल ने

  126. भारत में क्रिप्स मिशन के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
    (a) स्टैफर्ड क्रिप्स
    (b) रैमसे मैकडोनाल्ड
    (c) क्लीमेंट एटली
    (d) विंस्टन चर्चिल

  127. क्रिप्स मिशन का प्रमुख उद्देश्य था
    (a) भारतीयों को राष्ट्र-प्रेम के प्रति जागरूक करना
    (b) भारतीय नेताओं को ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने के लिये मनाना
    (c) ब्रिटिश राज को भारत में पुनर्स्थापित करना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  128. किसकी दृष्टि में क्रिप्स प्रस्ताव एक टूटे हुये बैंक के नाम एक उत्तर विमोचिक चेक था?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) भीमराव अम्बेडकर
    (c) महात्मा गांधी
    (d) जय प्रकाश नारायण

  129. निम्नलिखित में से कौन अगस्त, 1946 में गठित प्रथम अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
    (a) सी. राजगोपालाचारी
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
    (d) जगजीवन राम

  130. भारत के लिये 'संविधान सभा' का विचार सर्वप्रथम निम्नलिखित में रखा गया -
    (a) इंडिया इंडिपेन्डेन्स एक्ट, 1942
    (b) बेवेल प्लान
    (c) क्रिप्स प्रोपोजल
    (d) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946

  131. कैबिनेट मिशन योजना के तहत गठित संविधान सभा में ब्रिटिश भारत से कितनी सदस्य संख्या निर्धारित थी?
    (a) 296
    (b) 389
    (c) 299
    (d) 93

  132. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिकारिक रूप से संविधान सभा की गठन की मांग को स्वीकार कर लिया गया?
    (a) क्रिप्स मिशन द्वारा
    (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा
    (c) कैबिनेट मिशन द्वारा
    (d) मुस्लिम लीग द्वारा

  133. सर स्टैफर्ड क्रिप्स की योजना में यह प्रस्ताव था कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद -
    (a) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की जानी चाहिए।
    (b) स्वतंत्रता प्रदान करने के पहले भारत को दो भागों में विभाजित कर देना चाहिए।
    (c) भारत को स्वतः पूर्ण रूप से संघ गणराज्य बना देना चाहिए कि वह राष्ट्रमण्डल में शामिल होगा।
    (d) भारत को डोमिनियन स्टेट का दर्जा दिया जायेगा।

  134. निम्नलिखित में से किसने गांधी जी के आंदोलनों को 'राजनीतिक फतिश्म' कहा?
    (a) लॉर्ड डफरिन
    (b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
    (c) लॉर्ड लिनलिथगो
    (d) लॉर्ड वेवेल

  135. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था -
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) अबुल कलाम आजाद
    (c) सरदार बल्लभ भाई पटेल
    (d) महात्मा गांधी

  136. कैबिनेट मिशन योजना के तहत सुझाये गये प्रस्तावों में संविधान सभा का गठन हुआ -
    (a) दिसम्बर, 1946 ई. में
    (b) जनवरी, 1946 ई. में
    (c) फरवरी, 1946 ई. में
    (d) नवम्बर, 1946 ई. में

  137. कैबिनेट मिशन योजना द्वारा प्रस्तावित संविधान सभा में देशी रियासतों के सदस्यों का चयन किया जाना था -
    (a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन से
    (b) हिन्दू और सिख पुरुषों द्वारा
    (c) देशी रियासतों के प्रमुखों द्वारा
    (d) उपर्युक्त सभी

  138. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
    (a) 1945 ई. में
    (b) 1946 ई. में
    (c) 1947 ई. में
    (d) 1948 ई. में

  139. भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान 1946 ई. में संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
    (a) बी. आर. अम्बेडकर
    (b) गोपालस्वामी अयंगर
    (c) के. एम. मुंशी
    (d) बी. एन. राव

  140. वर्ष 1946 ई. में गठित अन्तरिम कैबिनेट के अध्यक्षता किसने की थी?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद ने
    (b) जवाहर लाल नेहरू ने
    (c) सरदार बल्लभ भाई पटेल ने
    (d) सी. राजगोपालाचारी ने

  141. जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में गठित अन्तरिम सरकार में उनकी पदवी थी -
    (a) प्रधानमंत्री
    (b) चेयरमैन अथवा सभापति
    (c) मुख्यमंत्री
    (d) उपाध्यक्ष अथवा उपप्रधानमंत्री

  142. निम्नलिखित में से कौन अंतरिम सरकार का सदस्य नहीं था?
    (a) पं. जे. एल. नेहरू
    (b) बलदेव सिंह
    (c) आसफ अली
    (d) बी. आर. अम्बेडकर

  143. क्रिप्स मिशन के साथ वार्ता में कांग्रेस ने क्या प्रस्ताव रखा?
    (a) सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा कर दिया जाये
    (b) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की जाये
    (c) वायसराय सर्वोच्चतम अपनी कार्यकारी परिषद में किसी भारतीय को रक्षा सदस्य के रूप में नियुक्त करे
    (d) रियासत इलाकों में नमक बेचने व बनाने की अनुमति दी जाये

  144. कैबिनेट मिशन योजना के तहत गठित संविधान सभा में देशी रियासतों से कितनी सीटें आरक्षित की गयी थीं?
    (a) 93
    (b) 94
    (c) 97
    (d) 98

  145. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    जब संविधान सभा के पहले सत्र के आयोजन के निर्णय की घोषणा की गई तब -
    1. डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष बने।
    2. संविधान सभा में भाग लेने के लिये आमंत्रण पत्र वायसराय लॉर्ड वेवल द्वारा जारी किये गये।

    उपर्युक्त कथनों में से सत्य हैं-
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
  146. 1946-47 ई. की अंतरिम सरकार में वायसराय की कार्यकारी परिषद का उपसभापति कौन बना था?
    (a) सी. राजगोपालाचारी
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) एम. ए. जिन्ना

  147. "इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था।" इस उद्धरण का सम्बन्ध है -
    (a) साइमन कमीशन से
    (b) गाँधी-इरविन पैक्ट से
    (c) क्रिप्स मिशन से
    (d) कैबिनेट मिशन से

  148. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) प्रांतों का समूहकरण
    (b) भारतीय सदस्यों वाला अंतरिम मंत्रिमंडल
    (c) पाकिस्तान की स्वीकृति
    (d) संविधान निर्माण का अधिकार

  149. 1942 ई. में निम्नलिखित में से कौन-सा ब्रिटिश प्रतिनिधि मंडल अपनी माँगों को भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए भारत आया?
    (a) कैबिनेट मिशन
    (b) क्रिप्स मिशन
    (c) साइमन कमीशन
    (d) सौर्ट्ज कमीशन

  150. सर स्टेफर्ड दिल्ली कब पहुँचे थे?
    (a) 22 मार्च, 1942 ई. में
    (b) 24 मार्च, 1940 ई. में
    (c) 18 मार्च, 1938 ई. में
    (d) 13 मार्च, 1929 ई. में

  151. भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गयी थी?
    (a) वेवेल प्लान
    (b) क्रिप्स मिशन
    (c) ऑगस्ट ऑफर
    (d) कैबिनेट मिशन

  152. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे -
    (a) राजनीतिक दलों द्वारा नामित
    (b) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित
    (c) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित
    (d) गवर्नर जनरल द्वारा नामित

  153. कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) जे. बी. कृपलानी
    (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
    (d) सरोजिनी नायडू

  154. जवाहर लाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?
    (a) जुलाई, 1946 ई. में
    (b) अगस्त, 1946 ई. में
    (c) सितम्बर, 1946 ई. में
    (d) अक्टूबर, 1946 ई. में

  155. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था?
    (a) भारत का डोमिनियन स्टेटस
    (b) भारतीय संविधान बनाने के लिए एक निर्वाचित संविधान सभा
    (c) भारत की रक्षा ब्रिटिश अधिकार में रहेगी
    (d) गवर्नर जनरल की शक्तियाँ बरकरार रहेंगी

  156. किसने क्रिप्स मिशन को एक पोस्ट-डेटेड चेक की संज्ञा दी थी?
    (a) अबुल कलाम आजाद ने
    (b) जवाहर लाल नेहरू ने
    (c) महात्मा गांधी ने
    (d) एम. ए. जिन्ना ने

  157. कैबिनेट मिशन के प्रस्तावों में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित नहीं था?
    (a) भारत संघ के लिये त्रि-स्तरीय संरचना, जिसमें प्रांत तथा भारतीय रियासतें दोनों सम्मिलित हों।
    (b) संविधान सभा का गठन।
    (c) मुसलिम बहुल राज्यों से सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न पाकिस्तान का सृजन।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  158. कैबिनेट मिशन योजना के तहत गठित संविधान सभा में मुख्य आयुक्तों के प्रांतों से कितने सदस्यों का चयन किया गया था?
    (a) 5
    (b) 4
    (c) 6
    (d) 7

  159. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार था -
    (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
    (b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
    (c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
    (d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय / राज्य विधान मण्डल के प्रस्ताव

  160. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946 ई. में भारत कौन आया?
    (a) साइमन कमीशन
    (b) बेवेल मिशन
    (c) कैबिनेट मिशन
    (d) क्रिप्स मिशन

  161. निम्नलिखित में से किसने वायसराय की कार्यकारी परिषद के पुनर्गठन का सुझाव दिया जिसमें युद्ध सदस्यों सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं के पास होने चाहिये?
    (a) कैबिनेट मिशन, 1946
    (b) क्रिप्स मिशन, 1940
    (c) शिमला सम्मेलन, 1945
    (d) साइमन कमीशन, 1927

  162. मोतीलाल नेहरू ने आठ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ भारत के संविधान का मसौदा निम्नलिखित में से किस वर्ष तैयार किया था?
    (a) 1928 ई. में
    (b) 1945 ई. में
    (c) 1935 ई. में
    (d) 1931 ई. में

  163. निम्नलिखित में कौन-सा एक कैबिनेट मिशन का प्रस्ताव नहीं था?
    (a) युद्ध की समाप्ति के बाद भारत को डोमिनियन स्थिति प्रदान कर दी जायेगी।
    (b) पाकिस्तान के सम्पूर्ण वास्तविकता रखने के लिये ब्रिटिश भारतीय प्रांतों को तीन समूहों में संगठित कर देना चाहिए।
    (c) भारत के लिये एक संविधान तैयार करने हेतु संविधान सभा गठित कर दी जायेगी।
    (d) भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार गठित कर दी जायेगी।

  164. कैबिनेट मिशन ने क्या सिफारिश की?
    (a) केंद्र में एक संघीय सरकार
    (b) एक अंतरिम राष्ट्रीय सरकार
    (c) वायसराय की कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन
    (d) उपर्युक्त सभी

  165. 1946 ई. में बनी अन्तरिम सरकार में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?
    (a) रक्षा विभाग
    (b) खाद्य तथा कृषि विभाग
    (c) विदेशी मामले तथा राष्ट्रमंडल सम्बन्ध
    (d) इनमें से कोई नहीं

  166. कैबिनेट मिशन से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

    1. भारत में संवैधानिक सुधारों की स्वरूपरेखा निर्मित करना तथा केन्द्र में एक अन्तरिम सरकार की स्थापना  करना कैबिनेट मिशन का उद्देश्य था।
    2. कैबिनेट मिशन ने मुस्लिम लीग की देश के विभाजन की मांग को ठुकरा दिया था।
    3. कैबिनेट मिशन द्वारा सुझाये गये प्रस्तावों के तहत नवम्बर 1946 ई. में संविधान सभा का गठन हुआ।

कूट -
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी 1, 2 और 3

  1. किस कांग्रेस अध्यक्ष ने क्रिप्स मिशन और लॉर्ड वेवल दोनों के साथ बातचीत की?
    (a) सी. राजगोपालाचारी
    (b) जे. बी. कृपलानी
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) अबुल कलाम आजाद

  2. कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संविधान निर्मिति परिषद में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिये एक प्रतिनिधि में कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
    (a) 8 लाख व्यक्ति
    (b) 9 लाख व्यक्ति
    (c) 10 लाख व्यक्ति
    (d) 12 लाख व्यक्ति

  3. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की पाण्डुलिपि समिति के अध्यक्ष था?
    (a) ए. के. अय्यर
    (b) बी. आर. अम्बेडकर
    (c) जे. एल. नेहरू
    (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

  4. कैबिनेट मिशन योजना द्वारा प्रस्तावित संविधान सभा के निर्माण की विशेषताओं पर विचार कीजिए -

    1. हर प्रान्त व देशी रियासतों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटें आवंटित की जानी थी।
    2. लगभग प्रत्येक दस लाख लोगों पर एक सीट आवंटित की जानी थी।

उपर्युक्त में कौन-सा विशेषता सत्य है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से किसने भारत के लिये त्रिस्तरीय राज्य व्यवस्था का प्रस्ताव दिया था?
    (a) कैबिनेट मिशन
    (b) क्रिप्स मिशन
    (c) साइमन कमीशन
    (d) नेहरू समिति

  2. क्लीमेंट एटली के नेतृत्व में ब्रिटिश मंत्रिमण्डल द्वारा साम्राज्यशाही किया गया -
    (a) 26 जुलाई 1945 ई.
    (b) 12 जुलाई 1945 ई.
    (c) 18 जुलाई, 1945 ई.
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. कथन (A) : 1946 ई. की संविधान सभा सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार के आधार पर निर्वाचित नहीं हुई थी।
    कारण (R) : गांधी जी की इच्छा थी कि संविधान निर्माण में देश में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रतिभा की भागीदारी हो।
    कूट -

    (a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
    (b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
    (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
    (d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

  4. अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य कौन देखता था?
    (a) बलदेव सिंह
    (b) टी. टी. कृष्णाचारी
    (c) आसफ अली
    (d) अब्दुल रब निस्तर
  5. भारत के संविधान की प्रस्तावना संविधान सभा के प्रथम अधिवेशन में दिसम्बर, 1946 ई. में लाई गई जो ‘आब्जेक्टिव प्रस्ताव’ पर आधारित थी और इसे जनवरी, 1947 ई. में अंगीकार किया गया था। निम्नलिखित में से किसने आब्जेक्टिव प्रस्ताव रखा था?
    (a) बी. एन. राव ने
    (b) राजेन्द्र प्रसाद ने
    (c) जवाहर लाल नेहरू ने
    (d) बी. आर. अम्बेडकर ने

176. निम्नलिखित में से किसने 1939 ई. में यह घोषणा की थी कि साम्राज्यवाद एवं अन्य समस्याओं के न्यायसंगत समाधान का एकमात्र तरीका संविधान सभा ही है?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) मोतीलाल नेहरू ने
(c) जवाहर लाल नेहरू ने
(d) राजेन्द्र प्रसाद ने

177. संविधान सभा के लिये चुनाव कब हुआ?
(a) जुलाई-अगस्त, 1946 ई. में
(b) नवम्बर-दिसम्बर, 1946 ई. में
(c) जनवरी-मार्च, 1947 ई. में
(d) अप्रैल-मई, 1947 ई. में

178. किस वर्ष अंग्रेजों ने क्रिप्स मिशन की शुरुआत के माध्यम से पूर्ण भारतीय सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया?
(a) 1939 ई. में
(b) 1940 ई. में
(c) 1941 ई. में
(d) 1942 ई. में

179. जब 1946 ई. में भारतीय मुस्लिम लीग को अंतरिम सरकार में सम्मिलित किया गया तब लियाकत अली खां को जो विभाग दिया गया, वह था -
(a) विदेश विभाग
(b) गृह विभाग
(c) वित्त विभाग
(d) रक्षा विभाग

180. निम्नलिखित में से कौन अगस्त, 1946 ई. में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(d) जगजीवन राम

181. निम्नलिखित में से कौन 1946 ई. में मद्रास निर्वाचन क्षेत्र से संविधान सभा के सदस्य बने थे?
(a) हंसा जीवराज मेहता
(b) कमला चौधरी
(c) अम्मू स्वामीनाथन
(d) बेगम एज़ाज रसूल

 

 

  1. निम्नलिखित में से किसने गांधी के आंदोलनों को राजनीतिक ब्लैकमेल कहा था?
    (a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
    (b) लॉर्ड वेवल
    (c) लॉर्ड लिनलिथगो
    (d) लॉर्ड माउंटबेटन

  2. कथन (A) : वेवल योजना के अनुसार, कार्यकारी परिषद में हिन्दू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होनी थी।
    कारण (R) : वेवल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बंटवारा बच जाता।

कूट :
(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण, कथन का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, किन्तु कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन सही है पर कारण गलत है।
(d) कथन गलत है पर कारण सही है।

  1. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को -
    (a) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया
    (b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया
    (c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा चुना गया
    (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया

  2. भारतीय संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन शुरू हुआ -
    (a) 10 जून, 1946 ई. को
    (b) 9 दिसम्बर, 1946 ई. को
    (c) 19 नवम्बर, 1947 ई. को
    (d) 30 जून, 1949 ई. को

  3. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया?
    (a) कूच बिहार
    (b) कश्मीर
    (c) हैदराबाद
    (d) मैसूर

  4. क्रिप्स प्रस्ताव को -
    (a) कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया, परंतु लीग ने नहीं
    (b) लीग ने स्वीकार कर लिया, परंतु कांग्रेस ने नहीं
    (c) कांग्रेस तथा लीग दोनों ने स्वीकार कर लिया
    (d) कांग्रेस तथा लीग दोनों ने अस्वीकार कर दिया

  5. 1942 ई. के क्रिप्स मिशन का एक महत्वपूर्ण पहलू था -
    (a) भारत को किसी भी कोटि की स्वतंत्रता देने की शर्त थी कि सभी भारतीय राज्यों को भारत संघ में सम्मिलित होना होगा।
    (b) द्वितीय युद्ध के तुरंत पश्चात भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना।
    (c) विश्व युद्ध के पश्चात भारत को सम्पूर्ण स्वतंत्रता तथा प्रभुत्व का दर्जा प्रदान करने की शर्त थी कि भारतीय लोग, समुदायों तथा राजनीतिक दलों को ब्रिटानिया के युद्ध में भाग लेना।
    (d) सम्पूर्ण भारत संघ के लिये एक ही संविधान की संरचना करना, किसी भी प्रांत के लिये पृथक संविधान का न होना तथा सभी प्रान्तों को संघीय संविधान मान्य होना।

  6. निम्नलिखित में से कौन क्रिप्स मिशन के साथ आधिकारिक कांग्रेस वार्ताकार थे?
    (a) महात्मा गांधी तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल
    (b) आचार्य जे. बी. कृपलानी तथा सी. राजगोपालाचारी
    (c) पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा मौलाना अबुल कलाम आजाद
    (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद तथा एच. अहमद किरवई

  7. क्रिप्स मिशन की विफलता के बाद अगस्त, 1942 में किस आंदोलन की शुरुआत हुई?
    (a) सत्याग्रह अन्दोलन
    (b) बखानी आंदोलन
    (c) सत्याग्रह आंदोलन
    (d) भारत छोड़ो आंदोलन

  8. साइमन कमीशन द्वारा कौन-सी सिफारिश की गई?
    (a) वैध शासन की समाप्ति और प्रांतीय स्वशासन की स्थापना
    (b) व्यापक भारतीय परिषद की स्थापना
    (c) संघ शासन की स्थापना
    (d) उपर्युक्त सभी

  9. संविधान के निर्माण के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक बात कैबिनेट मिशन में शामिल नहीं थी?
    (a) प्रान्तों के संविधान सभा में प्रतिनिधित्व आबादी के आधार पर दिया जायेगा
    (b) अल्पसंख्यक वर्गों की आबादी से अधिक स्थान देने की प्रथा समाप्त हो जायेगी
    (c) प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 5 सदस्यों का निर्वाचन किया जायेगा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  10. मि. जिन्ना ने किस योजना को 'सूखे अंग कटे और धीमी लगे पाकिस्तान की योजना' कहकर अस्वीकार कर दिया?
    (a) क्रिप्स प्रस्ताव को
    (b) साइमन रिपोर्ट को
    (c) राजगोपालाचारी योजना को
    (d) कैबिनेट मिशन योजना को

  11. 11 दिसम्बर, 1946 ई. में हुई संविधान सभा की दूसरी बैठक में स्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
    (a) बी. एन. राव को
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
    (c) पं. जवाहर लाल नेहरू को
    (d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर को

  12. संविधान सभा की प्रारूप समिति में सदस्यों की संख्या थी -
    (a) 9
    (b) 11
    (c) 7
    (d) 13

196. संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये?
(a) 262
(b) 284
(c) 287
(d) 289

197. प्रस्तावित मूल संविधान में कुल सदस्यों का विभाजन किस प्रकार होना निश्चित हुआ था?
(a) ब्रिटिश प्रान्तों के 292 प्रतिनिधि
(b) मुख्य कमिश्नरी क्षेत्रों के 4 प्रतिनिधि
(c) देशी रियासतों के 93 प्रतिनिधि
(d) उपर्युक्त सभी

198. मुस्लिम लीग ने किस कारण संविधान सभा का बहिष्कार किया?
(a) मुस्लिम लीग संविधान सभा का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाना चाहता था
(b) मुस्लिम लीग को संविधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला था
(c) मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था
(d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book