बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1
अध्याय 2 - भाषा विज्ञान : परिभाषा, प्रकार, क्षेत्र, शाखाएँ
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गए हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. भाषा किसे कहते हैं?
(a) अक्षरों का समूह
(b) ध्वनियों का समूह
(c) वाक्यों का समूह
(d) उपरोक्त सभी
2. भाषा के कितने तत्व होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
3. भाषा के उपयोग का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
(a) व्यावहारिक
(b) साहित्यिक
(c) सामाजिक
(d) अध्ययन
4. हिन्दी भाषा की जन्नी कौन-सी भाषा है?
(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) संस्कृत
(d) पालि
5. हिन्दी भाषा के विकास का सही क्रम कौन-सा है?
(a) पालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी
(b) प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(c) अपभ्रंश-पाली-प्राकृत-हिन्दी
(d) हिन्दी-पालि-प्राकृत-अपभ्रंश
6. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस भाषा का वर्णन है?
(a) संस्कृत की भाषा
(b) प्रचार की भाषा
(c) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(d) हिन्दी विकास के निर्देश
7. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः: संप्रवृति की गई थी?
(a) 1952 ई.
(b) 1953 ई.
(c) 1954 ई.
(d) 1956 ई.
8. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम: किस राज्य का गठन हुआ?
(a) पंजाब
(b) जम्मू कश्मीर
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
9. किस तिथि को हिन्दी को राज्यभाषा बनाने का निर्णय लिया गया?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 14 सितम्बर, 1949
(d) 14 सितम्बर, 1950
10. वर्ष 1955 में नियुक्त राजभाषा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) नीतीश कुमार
(b) जी.बी. पंत
(c) सुनीति कुमार
(d) पं.कृष्णकुमार राय
11. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है?
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22
12. आवधिक विश्व हिन्दी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) नागपुर
(b) मॉरीशस
(c) लंदन
(d) न्यूयॉर्क
13. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) मलयालम
(d) हिन्दी
14. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 सितम्बर
(b) 28 सितम्बर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 11 जून
15. भाषा का निर्माण कैसे होता है?
(a) अमृत ध्वनियों से
(b) मुख संकेताओं से
(c) व्यक्त ध्वनि से
(d) आँखों से
16. अशोक के शिलालेख किस भाषा में उत्कीर्ण हैं?
(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) हिन्दी
17. सरकारी कार्यों में प्रयोग होने वाली भाषा क्या कहलाती है?
(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) मानक भाषा
(d) लोकभाषा
18. भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम क्या है?
(a) संस्कृत-लिपि-प्राकृत-अपभ्रंश
(b) संस्कृत-प्राकृत-पालि-अपभ्रंश
(c) संस्कृत-अपभ्रंश-पालि-प्राकृत
(d) पालि-संस्कृत-प्राकृत-अपभ्रंश
19. मध्यकाल में काव्य भाषा के रूप में स्वीकृत प्रचलित बोली कौन-सी है?
(a) राजस्थानी
(b) महेड़ी
(c) ब्रजभाषा
(d) बोली
20. वर्तमान में प्रचलित हिन्दी का रूप क्या है?
(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) देवनागरी
21. हिन्दी एक के उत्पत्ति कौन थे?
(a) महावीर प्रसाद हिन्दी
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
(c) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(d) राम
22. किस युग को आधुनिक हिन्दी कविता का "सिंह दर" कहा जाता है?
(a) भारतेंदु युग
(b) हिन्दी युग
(c) छायावादी
(d) प्रतितिवादी
23. अमीर खुसरो ने हिन्दी भाषा के लिए क्या शब्द प्रयोग किया?
(a) भाषा
(b) उर्दू
(c) हिन्दुस्तानी
(d) हिन्दी
24. हिन्दी को आहित कवि किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्वप्न
(b) सुतास
(c) कबीर
(d) रहीम
25. इनमें से कौन-सी एक भाषा है?
(a) मेवाती
(b) पालि
(c) मारवाड़ी
(d) बुंदेली
26. किस राज्य की राजकीय भाषा हिन्दी नहीं है?
(a) पंजाब
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
27. किस देश में हिन्दी बोलियां तथा लिखी जाती है?
(a) श्रीलंका
(b) मॉरीशस
(c) ईरान
(d) मिस्र
28. कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा पहाड़ी की नहीं है?
(a) गढ़वाली
(b) कुमाऊंनी
(c) कोक्कणी
(d) इनमें से कोई नहीं
29. प्राचीनतम भाषा कौन-सी है?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) वैदिक संस्कृत
(d) अपभ्रंश
30. ऋग्वेद में किस भाषा का प्रयोग हुआ है?
(a) पालि
(b) अवेस्तर
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
31. इनमें से कौन-सी भाषा मध्य भारतीय आर्यभाषा काल की नहीं है?
(a) अपभ्रंश
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
32. अपभ्रंश भाषा का काल कौन-सा है?
(a) 1500 ई.पू. से 500 ई.पू.
(b) 500 ई.पू. से 1 ई.पू.
(c) 500 ई.पू. से 1000 ई.
(d) 1000 ई. से 1500 ई.
33. हिन्दी भाषा की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई मानी जाती है?
(a) मागधी
(b) शौरसेनी
(c) ब्रजद
(d) खस
34. इनमें से कौन-सी भाषा विपयोगात्मक भाषा है?
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) अपभ्रंश
35. इनमें से कौन-सा नाम अपभ्रंश के लिए प्रयुक्त नहीं होता है?
(a) अवेस्तर
(b) अवधि
(c) देसभाषा
(d) हिंगल
36. हिन्दी भाषा का प्रारंभ कब से हुआ?
(a) 1500 ई.
(b) 500 ई.
(c) 1800 ई.
(d) 1000 ई.
37. अवधी भाषा की प्राचीनतम कृति कौन-सी है?
(a) पद्मावत
(b) चंदायन
(c) रामचरितमानस
(d) चित्रावली
38. हिन्दी में किसी शब्द के मूलत: कितने रूप बनते हैं?
(a) आठ
(b) छ:
(c) सौलह
(d) दो
39. राहुल सांस्कृत्यायन ने हिन्दी भाषा का प्रथम कवि किसे माना है?
(a) पुव्वस्त
(b) सरहपा
(c) शालिभद्रसूरी
(d) भुंज कवि
40. "शब्दनुशासन" नामक प्राचीन व्याकरण के रचनाकार कौन हैं?
(a) मुनि जिनविजय
(b) हेमेंद्र
(c) पाणिनि
(d) राजशेखर
41. अपभ्रंश के प्रमुख कवि धनपाल की रचना कौन-सी है?
(a) भावविचार कहो
(b) उपदेश रसायन
(c) महापुराण
(d) खुबान रासो
42. हिन्दी भाषा का प्रथम प्रकृतक कौन था?
(a) महात्मा गांधी
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) महावीर प्रसाद
(d) पुरुषोत्तम टंडन
43. अपभ्रंश जब साहित्यिक भाषा थी, उस समय बोलचाल की भाषा कौन-सी थी?
(a) अवधी
(b) पालि
(c) देसभाषा
(d) हिन्दी
44. बालक जन्म से लेकर अपनी माता के मुख से जिस भाषा को सुनता है उसे क्या कहते हैं?
(a) मातृभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) राजभाषा
(d) बोली
45. विकास की दृष्टि से प्राचीनकालीन अव्यक्त भाषा का क्या नाम है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) पालि
(d) अपभ्रंश
|