| बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
 | 
			 5 पाठक हैं | ||||||
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1
अध्याय 6 - हिंदी भाषा में अपशृृष्ट एवं अवहट
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के समुचित चार विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करके उत्तर दीजिए।
 
 1. प्राचीन और आधुनिक भाषाओं के बीच की कड़ी को किस नाम से पुकारा जाता है?
 (a) अपशृष्ट  
 (b) अविकसित  
 (c) मागधी  
 (d) पैशाचि
 
 2. प्राचीन-संस्कृत में अपशृष्ट के कितने भेद स्वीकार किये गए हैं?
 (a) 25  
 (b) 27  
 (c) 15  
 (d) 30
 
 3. नामवर सिंह ने अपशृष्ट के कितने भेद बताए हैं?
 (a) 2  
 (b) 25  
 (c) 10  
 (d) 9
 
 4. डॉ. सुनीतिकुमार चटर्जी ने अपशृष्ट और आधुनिक भारतीय भाषाओं के बीच की कड़ी को क्या कहा है?
 (a) प्राचीन  
 (b) पाली  
 (c) अवहट  
 (d) अविकसित
 
 5. शास्त्रीय भाषा की आधुनिक भाषा तथा उपभाषा कौन-सी है?
 (a) पष्चिमी हिंदी  
 (b) राजस्थानी  
 (c) उपरोक्त सभी  
 (d) नहीं
6. अपशृष्ट भाषा का विकास काल कब से कब तक है?
 (a) 500 ई० से 1000 ई० तक  
 (b) 500 ई० से 700 ई० तक  
 (c) 400 ई० से 500 ई० तक  
 (d) 400 ई० से 1000 ई० तक
 
 7. अपशृष्ट किस विद्यान की शाखा है?
 (a) ध्वनि  
 (b) भाषा  
 (c) अर्थ  
 (d) प्राकृतिक
 
 8. अपशृष्ट का उपयोग किन क्षेत्रों में किया जाता है?
 (a) शिक्षा  
 (b) व्यावसायिक  
 (c) साहित्यिक  
 (d) उपरोक्त सभी
 
 9. आधुनिक भाषाओं के उदय से पहले उत्तर भारत में बोलचाल और साहित्य रचना की प्रमुख भाषा कौन-सी थी?
 (a) अपशृष्ट  
 (b) संस्कृत  
 (c) फारसी  
 (d) पाली
 
 10. अपशृष्ट को वाल्मिक किसे कहा जाता है?
 (a) सूरदास  
 (b) तुलसीदास  
 (c) स्वयं देव  
 (d) अज्ञेय
 
 11. "अपशृष्ट" के कितने वर्ग अब तक प्राप्त हो चुके हैं?
 (a) 150  
 (b) 200  
 (c) 60  
 (d) 180
 
 12. अपशृष्ट कितने प्रकार के होते हैं?
 (a) 2  
 (b) 3  
 (c) 4  
 (d) 5
 
 13. अपशृष्ट भाषा में किस कवि के काव्य का आरम्भ माना जाता है?
 (a) पंतजलि  
 (b) कवि जोसुद  
 (c) डॉ. टाईगर  
 (d) चंद्रेश शर्मा
 
 14. अपशृष्ट भाषा में कितने ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं?
 (a) चालीस  
 (b) तीस  
 (c) पचास  
 (d) सौ
 
 15. "स्वयंभू" किस धर्म के अनुयायी थे?
 (a) बौद्ध धर्म  
 (b) जैन धर्म  
 (c) ईसाई धर्म  
 (d) सनातन धर्म
 
 16. अवहट भाषा के प्रमुख रचनाकार कौन थे?
 (a) अब्दुल रहमान  
 (b) दामोदर पंषित  
 (c) कोफिलत  
 (d) उपरोक्त सभी
 
 17. अपशृष्ट और अवहट में किन वाक्यांश शब्दों का भरपूर प्रयोग हुआ?
 (a) दोहा  
 (b) चौपाई  
 (c) सोरठा  
 (d) (a) और (b) दोनों
18. डॉ. टांगड़ के द्वारा अपशृष्ट के तीन भेदों का क्या नाम दिया गया?
 (a) पूर्वी अपशृष्ट  
 (b) पश्चिमी अपशृष्ट  
 (c) दक्षिणी अपशृष्ट  
 (d) उपरोक्त सभी
 
 19. अपशृष्ट भाषा के बारे में सत्य कथन का चयन कीजिए-
 (a) यह कठिन बहुल है  
 (b) यह विप्रयागिक भाषा है  
 (c) इसमें लिंग और अवनंन के दो भेद हैं  
 (d) उपरोक्त सभी
 
 20. असंगत का चयन कीजिए-
 (a) अपशृष्ट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग पंजरलि के महाभाष्य में मिलता है  
 (b) प्राणी उद्धारण हैमचन्द्र के अनुसासन शब्द में मिलता है  
 (c) आचार्य कश्यपद ने बाजपेयी ने अपशृष्ट को ‘ण-ण’ भाषा कहा है  
 (d) यह भारतीय आर्यभाषा व आधुनिक भाषा के बीच की कड़ी है
 
 21. अपशृष्ट के उत्तरकालीन अवस्था का नाम है-
 (a) पाली  
 (b) प्रकृत  
 (c) संस्कृत  
 (d) अवहट्र
 
 22. "दोहा" मुक्त: किस भाषा का छंद है?
 (a) प्रकृत  
 (b) अपशृष्ट  
 (c) हिंदी  
 (d) संस्कृत
 
 23. अपशृष्ट का शाब्दिक अर्थ है-
 (a) आयर  
 (b) इड़े  
 (c) विकृत  
 (d) पाली
 
 24. संस्कृत के आदि जल्तकार अवस्था किसमें आती सरल हो गयी?
 (a) अपशृष्ट  
 (b) अवधी  
 (c) साधुकड़ी  
 (d) ब्रजभाषा
 
 25. अपशृष्ट में कौन-सी ध्वनि विप्लुत है?
 (a) श और ष  
 (b) ट और ठ  
 (c) च और छ  
 (d) य और श
 
 26. अपशृष्ट की ध्वनियों मूलत: कौन-सी विपत्तियों से 'ओ' का 'ऊ' हो जाना प्रभावी का परिणाम है?
 (a) प्रमण  
 (b) तृतीया  
 (c) पंचम  
 (d) सातवीं
 
 27. अपशृष्ट भाषा की महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में सत्य कथन है-
 (a) अपशृष्ट के उत्तर बहुल भाषा कहा गया है  
 (b) अपशृष्ट विप्रयागिक हो रही थी अर्थात अपशृष्ट में विपत्तियों के स्थान पर स्वंतन प्रयोग का प्रयोग होने लगा था  
 (c) अपशृष्ट में दो वचन (एकवचन और बहुवचन) और दो लिंग (स्त्रीलिंग और पुल्लिंग) मिलते हैं  
 (d) उपरोक्त सभी
28. रास, फाग, पद, कुलक के .......... के महत्वपूर्ण योगदान है।
 (a) संस्कृत भाषा  
 (b) अपशृष्ट भाषा  
 (c) हिंदी भाषा  
 (d) ब्रजभाषा
 
 29. अपशृष्ट भाषा में लिखित रामचरित है-
 (a) रामायण  
 (b) रामचंद्रिका  
 (c) महापुराण  
 (d) प्रसंग चरित
 
 30. अपशृष्ट के भेदनाम, उपनाम व ब्राह्मण किसने दिए?
 (a) हैमचन्द्र  
 (b) विद्यापति  
 (c) लक्ष्मीर  
 (d) महिप्रभु
 
 31. निम्नलिखित में से भाषा के संबंध में अपशृष्ट का प्रयोग कब प्रारंभ हुआ?
 (a) छठी शताबदी  
 (b) दसवीं शताबदी  
 (c) नवमी शताबदी  
 (d) यथार्थ शताबदी
 
 32. आधुनिक हिंदी में से दो नए शब्द कौन-से हैं जिनका विकास हुआ, जो संयुक्त स्वर थे, परंतु उनका उच्चारण ऐ, अॅ, के रूप में होता है?
 (a) ए और ओ  
 (b) ऐ और औ  
 (c) ओ और आ  
 (d) ए और औ
 
 33. अवहट्र में अपशृष्ट की सभी ध्वनियों के अतिरिक्त "अं" "अध्र" की संज्ञा से बने शब्दों से कौन-सी ध्वनियाँ निकलती हैं?
 (a) ए और ओ  
 (b) ए और इ  
 (c) ए और आ  
 (d) य और इ
 
 34. अपशृष्ट का "भवर्पुती" किसे कहा जाता है?
 (a) स्वयंभू  
 (b) पुनर्वंत  
 (c) रहमान  
 (d) उपरोक्त सभी
 
 35. पुनर्वंत को शाखा की जुड़ किसने कहा?
 (a) रामचंद्र  
 (b) गिरीशसिंह  
 (c) शिवसिंह सैगर  
 (d) नोद्र
 
 36. रचना और रचनाकार की दृष्टि से कौन-सा विकल्प सुमितल नहीं है?
 (a) प्रसंग चरित – स्वयंभू  
 (b) भवत्यत – पुनर्वंत  
 (c) महापुराण – पुनर्वंत  
 (d) दोलामाल – कुशलालम
 
 37. अपशृष्ट में कितने स्वर थे?
 (a) 8  
 (b) 10  
 (c) 12  
 (d) 13
 
 38. आधुनिक आर्य भाषाओं का विकास किसके द्वारा हुआ है?
 (a) मागधी से  
 (b) रोम से  
 (c) द्रविड़ से  
 (d) अपशृष्ट से
39. अपशृष्ट में दोहा-काव्य की परम्परा का आरम्भ किस कवि ने किया?
 (a) हैमचन्द्र  
 (b) जोषण  
 (c) धम्मपाल  
 (d) सोमनाथ
 
 40. स्वयंभू ............ के द्वारा कवि थे-
 (a) चादक्य  
 (b) वर्धन  
 (c) पटलव  
 (d) राष्ट्रकूट
 
 41. स्वयंभू किस सदी के कवि थे?
 (a) 8वीं सदी  
 (b) 6वीं सदी  
 (c) 10वीं सदी  
 (d) 11वीं सदी
 
 42. अपशृष्ट में कौन-से व्यंजन नहीं हैं?
 (a) ट, ठ  
 (b) ड, ढ  
 (c) च, त्र  
 (d) र, स
 
 43. गुजर शेली, जैन शेली व पश्चिमी शेली को किसे कहा जाता है?
 (a) पाट शेली  
 (b) अपशृष्ट शेली  
 (c) दक्षिण शेली  
 (d) राजपुत शेली
 
 44. खोड़ी बोली हिंदी का विकास किस भाषा में हुआ है?
 (a) ब्रज  
 (b) अवधी  
 (c) अपशृष्ट  
 (d) दक्षिणी हिंदी
 
 45. सातवीं शताबदी से सवार्थी शताब्दी के अंत तक अपशृष्ट की विशेष उन्नति हुई, अत: इसे अपशृष्ट का स्वर्णकाल कहते हैं, यह कथन है-
 (a) डॉ. त्रिसंन  
 (b) डॉ. हरेद्र बाहरी  
 (c) डॉ. याकोबी  
 (d) रामनरेश शूल
 
 46. अपशृष्ट के तीन भेद, उपनगर, आभीर और ग्रामीण-किसने बताए हैं?
 (a) मार्कफिए  
 (b) डॉ. याकोबी  
 (c) डॉ. तांगड़े  
 (d) नान्मसादु
 
 47. मार्कफिए के अनुसार, अपशृष्ट के निम्नलिखित भेद हैं-
 (a) नगर  
 (b) उपनगर  
 (c) ब्राह्मण  
 (d) उपरोक्त सभी
 
 48. अपशृष्ट साहित्य का निम्न में से प्रथम सम्पादक कौन है?
 (a) डॉ. त्रिसंन  
 (b) डॉ. रिचर्ड फिशेल  
 (c) डॉ. नामवर सिंह  
 (d) डॉ. हरेद्र बाहरी
 
 49. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने अपशृष्ट का सम्बन्ध आभी और गुज़री से माना है?
 (a) डॉ. याकोबी  
 (b) डॉ. फिशेल  
 (c) डॉ. त्रिसंन  
 (d) डॉ. त्रिसंन
50. अपशृष्ट का प्रथम प्रमाण काव्य "भविष्य कह" किसकी रचना है?
 (a) धम्मपाल  
 (b) देवेसेन  
 (c) हैमचन्द्र  
 (d) पुष्पदन्त
 
 51. हिंदी भाषा में सर्वनामों का विकास किस भाषा में हुआ?
 (a) संस्कृत  
 (b) पाली  
 (c) अवधी  
 (d) अपशृष्ट
 
 52. शब्द-रूपों के विकास में .......... का महत्वपूर्ण योगदान है।
 (a) हिंदी  
 (b) अपशृष्ट  
 (c) अवधी  
 (d) ब्रजभाषा
 
 53. देशस्त और तत्त्वज्ञ .......... की ही दें है।
 (a) अपशृष्ट भाषा  
 (b) हिंदी भाषा  
 (c) अवधी  
 (d) पाली
 
 54. वीरता को परमप्रा हिंदी भाषा में आदिकल से रिक्तकाल तक .......... के विशिष्ट काव्यधारा के रूप में प्रकट हुई है।
 (a) बिहारी भाषा  
 (b) अपशृष्ट भाषा  
 (c) राजस्थानी भाषा  
 (d) संस्कृत भाषा
 
 55. रास्ते तथा जैन काव्य में .......... भाषा का प्रयोग मिलता है।
 (a) हिंदी भाषा  
 (b) अवधी भाषा  
 (c) अपशृष्ट भाषा  
 (d) ब्रज भाषा
 
 56. .......... में पहली बार मानक छंदों का प्रयोग शुरू हुआ।
 (a) अपशृष्ट  
 (b) संस्कृत  
 (c) अवधी  
 (d) इनमें से कोई नहीं
| 
 | |||||

 
 
		 





 
 
		 
 
			 

