लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :202
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2812
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 2

  • भारत में सहकारी आंदोलन

    (Cooperative Movements in India)

    1. भारत में पहली सहकारी समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?
      (a) 1864
      (b) 1904
      (c) 1912
      (d) 1924

    2. 'भारतीय सहकारी आंदोलन का जनक' किसे माना जाता है ?
      (a) महात्मा गांधी
      (b) बी. आर. अम्बेडकर
      (c) धोंडो केशवकराव कर्वे
      (d) पं. जवाहरलाल नेहरू

    3. सहकारी समितियों का आधार कौन-सा सिद्धांत है ?
      (a) लाभ अधिकतमकरण
      (b) पारस्परिक लाभ और सहयोग
      (c) व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा
      (d) सरकारी नियंत्रण

    4. किस प्रकार की सहकारी समिति का लक्ष्य अपने सदस्यों को ऋण प्रदान करना है ?
      (a) उपभोक्ता सहकारी समिति
      (b) हाउसिंग सहकारी समिति
      (c) दुग्ध सहकारी समिति
      (d) क्रेडिट सहकारी समिति

    5. किस सहकारी आंदोलन ने भारत के कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
      (a) खादी और ग्रामोद्योग आंदोलन
      (b) श्वेत क्रांति
      (c) भूदान आंदोलन
      (d) हरित क्रांति

    6. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) की स्थापना की गई थी -
      (a) 1958
      (b) 1962
      (c) 1974
      (d) 1987

    7. भारत में सहकारी समितियों की देखरेख और पंजीकरण के लिए कौन-सी सहकारी संस्था जिम्मेदार है ?
      (a) राज्य सरकारें
      (b) भारतीय रिजर्व बैंक
      (c) एनसीडीसी
      (d) सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार

    8. सहकारी आंदोलन का आदर्श वाक्य क्या है ?
      (a) प्रत्येक सदस्य के लिए, सभी प्रयोक्त के लिए
      (b) स्वयं की पहले सेवा
      (c) सहयोग ही ताकत है
      (d) यूनाइटेड वी स्टैंड, डिवाइडेड वी फॉल

    9. 2011 के 97वें संविधान संशोधन अधिनियम ने सहकारी समितियों को निम्न का दर्जा दिया -
      (a) मौलिक अधिकार
      (b) निदेशक सिद्धांत
      (c) समवर्ती सूची विषय
      (d) संघ सूची विषय

    10. भारत के किस राज्य में सहकारी समितियों की संख्या सबसे अधिक है ?
      (a) महाराष्ट्र
      (b) उत्तर प्रदेश
      (c) गुजरात
      (d) केरल

    11. भारत में पहला सहकारी समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था ?
      (a) 1904
      (b) 1912
      (c) 1919
      (d) 1949

    12. सहकारी समितियों में लागू किया गया 'एक व्यक्ति, एक वोट' का सिद्धांत दर्शाता है -
      (a) मतदान शक्ति पूंजीगत योगदान के समरूप होती है
      (b) सभी सदस्यों के लिए समान मतदान अधिकार
      (c) सदस्यों के लिए सीमित दायित्व
      (d) लोकतांत्रिक निर्णय लेना

    13. किस प्रकार की सहकारी समिति मुख्य रूप से किसानों को ऋण प्रदान करती है ?
      (a) उपभोक्ता सहकारी समिति
      (b) प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पीएसीएस)
      (c) डेयरी सहकारी समिति
      (d) शहरी सहकारी बैंक

    14. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) की स्थापना की गई थी -
      (a) 1958
      (b) 1962
      (c) 1974
      (d) 1980

    15. किस समिति ने भारत में उत्पादक कंपनियों की शुरुआत की सिफारिश की ?
      (a) मेहता समिति
      (b) व्यास समिति
      (c) धनसमिति
      (d) नरसिंहम समिति

    16. भारत में सहकारी आंदोलन के सामने एक बड़ी चुनौती है -
      (a) राजनीतिक हस्तक्षेप
      (b) सदस्यों में जागरूकता की कमी
      (c) अपर्याप्त वित्तीय संसाधन
      (d) उपरोक्त सभी

    17. भारत में श्वेत क्रांति किसके उद्भव से जुड़ी है -
      (a) पोल्ट्री सहकारी समितियाँ
      (b) फल और सब्जी सहकारी समितियाँ
      (c) चीनी सहकारी समितियाँ
      (d) डेयरी सहकारी समितियाँ

    18. भारत का कौन-सा राज्य ऐतिहासिक रूप से सहकारी आंदोलन में अग्रणी रहा है ?
      (a) महाराष्ट्र
      (b) गुजरात
      (c) केरल
      (d) तमिलनाडु

    19. LAMPS का अर्थ है -
      (a) लार्ज एग्रीकल्चरल मल्टीपरपस सोसाइटीज
      (b) लैंड एक्वीजीशन मूवमेंट फॉर पूअर सोसाइटीज
      (c) लोकल एरिया मार्केटिंग प्रोमोशन सोसाइटीज
      (d) इनमें से कोई नहीं

    20. निम्नलिखित में से कौन सा मूल सहकारी सिद्धांत नहीं है ?
      (a) स्वैच्छिक सदस्यता
      (b) लोकतांत्रिक नियंत्रण
      (c) सदस्यों द्वारा आर्थिक भागीदारी
      (d) लाभ अधिकतमकरण

    ...Prev | Next...

  • << पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अन्य पुस्तकें

    लोगों की राय

    No reviews for this book