लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2811
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 1

अध्याय 2 - भारतीय राज्य का तुलनात्मक विकास

(Comparative Development of Indian States)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

  1. भारत में किस राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सबसे अधिक है?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) तमिलनाडु
    (c) कर्नाटक
    (d) केरल

  2. भारत में सबसे अधिक कृषि उत्पादन किस राज्य में होता है?
    (a) पंजाब
    (b) उत्तर प्रदेश
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) मध्य प्रदेश

  3. किस राज्य को भारत का आईटी हब माना जाता है?
    (a) तेलंगाना
    (b) कर्नाटक
    (c) महाराष्ट्र
    (d) दिल्ली

  4. भारत में बेरोजगारी की दर किस राज्य में सबसे अधिक है?
    (a) बिहार
    (b) झारखंड
    (c) राजस्थान
    (d) ओडिशा

  5. किस राज्य में विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) की संख्या सबसे अधिक है?
    (a) गुजरात
    (b) तमिलनाडु
    (c) कर्नाटक
    (d) आंध्र प्रदेश

  6. भारत में किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) त्रिपुरा

  7. भारत में किस राज्य में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) सबसे अधिक है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) बिहार
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) राजस्थान

  8. भारत में किस राज्य का मानव विकास सूचकांक (HDI) सबसे अधिक है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) महाराष्ट्र
    (d) कर्नाटक

  9. भारत में किस राज्य में डॉक्टर-से-रोगी अनुपात सबसे अधिक है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) पश्चिम बंगाल

  10. किस राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
    (a) बिहार
    (b) झारखंड
    (c) छत्तीसगढ़
    (d) ओडिशा

  11. भारत में सबसे अधिक सड़क घनत्व किस राज्य में है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) गुजरात

  12. भारत में सबसे अधिक रेलवे नेटवर्क घनत्व किस राज्य में है?
    (a) पश्चिम बंगाल
    (b) उत्तर प्रदेश
    (c) केरल
    (d) आंध्र प्रदेश

  13. भारत में किस राज्य में परिचालित हवाई अड्डों की संख्या सबसे अधिक है?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) दिल्ली
    (c) कर्नाटक
    (d) तमिलनाडु

  14. भारत में किस राज्य की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) गुजरात

  15. भारत में सर्वाधिक सिंचाई क्षमता किस राज्य में है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) आंध्र प्रदेश
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) बिहार

  16. भारत में सबसे अधिक मतदान किस राज्य में होता है?
    (a) केरल
    (b) हिमाचल प्रदेश
    (c) गोवा
    (d) पश्चिम बंगाल

  17. भारत में महिला विधायकों की संख्या सबसे अधिक किस राज्य में है?
    (a) बिहार
    (b) ओडिशा
    (c) तमिलनाडु
    (d) केरल

  18. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की रैंकिंग के अनुसार किस राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर सबसे कम है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) पंजाब

  19. भारत में किस राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली सबसे कुशल है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) कर्नाटक

  20. भारत में सबसे मजबूत आपदा प्रबंधन प्रणाली किस राज्य में है?
    (a) ओडिशा
    (b) आंध्र प्रदेश
    (c) केरल
    (d) तमिलनाडु

  21. किस भारतीय राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) हिमाचल प्रदेश
    (d) महाराष्ट्र

  22. भारत के किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
    (a) अरुणाचल प्रदेश
    (b) मिजोरम
    (c) नागालैंड
    (d) सिक्किम

  23. भारत के किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?
    (a) गुजरात
    (b) आंध्र प्रदेश
    (c) तमिलनाडु
    (d) महाराष्ट्र

  24. भारत का कौन-सा राज्य क्षेत्रफल के दृष्टि से सबसे बड़ा है?
    (a) राजस्थान
    (b) मध्य प्रदेश
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) महाराष्ट्र

  25. भारत के किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
    (a) गोवा
    (b) सिक्किम
    (c) कर्नाटक
    (d) महाराष्ट्र

  26. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक वर्षा होती है?
    (a) मेघालय
    (b) असम
    (c) केरल
    (d) पश्चिम बंगाल

  27. किस भारतीय राज्य में सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य हैं?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) कर्नाटक
    (c) उत्तराखंड
    (d) तमिलनाडु

  28. भारत के किस राज्य को "भारत का मसाला उद्यान" कहा जाता है?
    (a) केरल
    (b) कर्नाटक
    (c) तमिलनाडु
    (d) आंध्र प्रदेश

  29. कौन-सा भारतीय राज्य भारत का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक हृदय स्थल है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) राजस्थान
    (c) ओडिशा
    (d) बिहार

  30. भारत का कौन-सा राज्य अपने चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है?
    (a) असम
    (b) दार्जिलिंग
    (c) नीलगिरी हिल्स
    (d) मunnar

  31. कौन-सा भारतीय राज्य दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे पुल का घर है?
    (a) जम्मू और कश्मीर
    (b) हिमाचल प्रदेश
    (c) उत्तराखंड
    (d) सिक्किम

  32. भारत का कौन सा राज्य "उगते सूरज की भूमि" है?
    (a) अरुणाचल प्रदेश
    (b) नागालैंड
    (c) मणिपुर
    (d) मिजोरम

  33. कौन-सा भारतीय राज्य अपने खूबसूरत समुद्र तटों और बैकवाटर के लिए प्रसिद्ध है?
    (a) गोवा
    (b) केरल
    (c) तमिलनाडु
    (d) आंध्र प्रदेश

  34. किस भारतीय राज्य को "भारत का फलों का कटोरा" कहा जाता है?
    (a) हिमाचल प्रदेश
    (b) जम्मू और कश्मीर
    (c) उत्तराखंड
    (d) पंजाब

  35. भारत का कौन-सा राज्य भारत के सबसे बड़े रेगिस्तान का घर है?
    (a) राजस्थान
    (b) गुजरात
    (c) थार रेगिस्तान
    (d) मध्य प्रदेश

  36. कौन-सा भारतीय राज्य "भारत की सिलिकॉन वैली" है?
    (a) कर्नाटक
    (b) महाराष्ट्र
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) तमिलनाडु

  37. कौन-सा भारतीय राज्य भारत की सांस्कृतिक राजधानी है?
    (a) दिल्ली
    (b) वाराणसी
    (c) कोलकाता
    (d) मुंबई

  38. किस भारतीय राज्य को "सिंधु घाटी सभ्यता का उद्गम स्थल" कहा जाता है?
    (a) हरियाणा
    (b) पंजाब
    (c) राजस्थान
    (d) सिंध

  39. इन चार दक्षिण भारतीय राज्यों में से कौन-सा राज्य मानव विकास सूचकांक (HDI) में सर्वोच्च स्थान पर है?
    (a) कर्नाटक
    (b) तमिलनाडु
    (c) केरल
    (d) आंध्र प्रदेश

  40. किस राज्य में कृषि उत्पादन सबसे अधिक है, लेकिन बेरोजगारी की दर भी सबसे अधिक है?
    (a) पंजाब
    (b) महाराष्ट्र
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) उत्तर प्रदेश

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book