|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
15. पाठ्यक्रम के सन्दर्भ में एक सामाजिक विज्ञान
की पाठ्यपुस्तक का आलोचनात्मक विश्लेषण
-
‘पाठ्य-पुस्तक कक्षा-कक्ष के प्रयोग के लिये निर्धारित की गई.... है।’ रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये –
(a) पुस्तक
(b) शिक्षा
(c) व्यवस्था
(d) मूल्यांकन -
अनुशिक्षीय अभियानों के लिये व्यवस्थित किया गया एक प्रजातीय चिन्तन अभिलेख क्या कहलाता है?
(a) शिक्षण
(b) विघालय
(c) पाठ्यपुस्तक
(d)पाठ्यक्रम
-
'The Teacher in Curriculum Making' के लेखक हैं?
(a) टील
(b) फ्रेजर
(c) जानसन
(d) उपर्युक्त सभी -
"शिक्षा सबके लिये" भारतीय संविधान से किस अनुच्छेद में उल्लिखित है?
(a) अनुच्छेद : 45
(b) अनुच्छेद : 49
(c) अनुच्छेद : 53
(d) अनुच्छेद : 57 -
प्रयोगजन्य विधि के जनक हैं?
(a) जॉन ड्यूई
(b) मुनरो
(c) सामण्ड
(d) हेनरी -
‘सीखने का सिद्धांत’ निम्नलिखित में किस पर आधारित है?
(a) करो या मरो
(b) जियो और जीने दो
(c) प्रयोग और भूल
(d) विद्यालय चलो और पढ़ो -
दी गयी पुस्तकों में कौन-सी पुस्तक बाल साहित्य से संबंधित नहीं है?
(a) नन्हे सम्राट
(b) लोट पोट
(c) मधु मुस्कान
(d) सरिता -
छात्रों की दृष्टि से पाठ्य वस्तु का चयन उनके किस स्तर के अनुकूल होना चाहिए?
(a) अवस्था
(b) रुचि
(c) अभिरुचियाँ
(d) उपर्युक्त सभी -
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, मध्य प्रदेश ने किस योजना के अन्तर्गत खुली किताब परीक्षा प्रणाली लागू करने का प्रयास किया गया?
(a) एकलव्य योजना
(b) कस्तूरबा गाँधी योजना
(c) महात्मा गाँधी योजना
(d) पं. नेहरू योजना -
सच्चरता के विकास का मूल क्या है?
(a) आर्थिक जगत
(b) विद्यालय
(c) ज्ञान
(d) सामाजिक व्यवस्था -
छात्र केन्द्रित पाठ्यक्रम किस विचारधारा पर आधारित है?
(a) प्रयोगवादी विचारधारा पर
(b) सृजनात्मक विचारधारा पर
(c) आर्थिक विचारधारा पर
(d) व्यावहारिक विचारधारा पर -
सामाजिक विज्ञान शिक्षण प्रक्रिया का प्रमुख घटक निम्नलिखित में कौन-सा है?
(a) छात्र
(b) शिक्षक
(c) पाठ्यक्रम
(d) उपर्युक्त सभी -
प्रोफेसर डी.के. टीलर महोदय ने पाठ्यक्रम की संरचना प्रक्रिया को निम्नलिखित में किस स्वरूप में स्वीकारा है -
(a) त्रिभुजाकार
(b) आयताकार
(c) वर्गाकार
(d) वृत्ताकार -
हिल्डा टबा मॉडल के कितने चरण हैं?
(a) सात
(b) पाँच
(c) चार
(d) दो -
शिक्षण प्रक्रिया में कितने चरण होते हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो -
क्रिया केन्द्रित पाठ्यक्रम के जनक निम्नलिखित में कौन हैं?
(a) रूसो
(b) थायस सिल्ला
(c) सामण्ड
(d) (a) और (b) -
शैक्षिक उद्देश्यों का स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(a) समाज
(b) व्यक्ति
(c) ज्ञान
(d) उपरोक्त सभी -
प्रो. डी. के. वीलर ने अपनी पुस्तक Curriculum Process में पाठ्यक्रम की संरचना के कितने सोपान या पदों का उल्लेख किया है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) नौ
(d) सोलह
|
|||||










