|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण - सरल प्रश्नोत्तर
14. परीक्षण अनुभवति और परीक्षण प्रदर्शन,
ग्रेडिंग सिस्टम, सी.बी.सी.एस., उपलब्धि परीक्षण का निर्माण
-
सर्वप्रथम वस्तुनिष्ठ परीक्षा का लिखित रूप में निर्माण किसने किया?
(a) थार्नडाइक
(b) होरासमैन
(c) स्कर्व
(d) जे. एम. राइस -
देश में सर्वाधिक किस परीक्षा प्रणाली का प्रचलन है?
(a) निर्धारणात्मक परीक्षा प्रणाली
(b) लघु उत्तरीय परीक्षा प्रणाली
(c) अति लघु उत्तरीय परीक्षा प्रणाली
(d) उपरोक्त में कोई नहीं -
निम्नलिखित में कौन-सा अक्षर ग्रेडिंग प्रणाली का 'अक्षर' नहीं है?
(a) Y
(b) A
(c) b
(d) C -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कितने बिन्दुओं वाली ग्रेडिंग प्रणाली को लागू किया है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) नौ
(d) बारह -
“मान्यताप्राप्त परीक्षा बालक की वर्तमान योग्यता या किसी विशिष्ट विषय के क्षेत्र में उसके ज्ञान की सीमा का मापन करते हैं।” यह परिभाषा है -
(a) मन व अन्य
(b) मेरिसन व अन्य
(c) लिविकस्ट व अन्य
(d) फ्रीमन व अन्य -
मूल्य का अर्थ निम्नलिखित में क्या नहीं है?
(a) त्याग
(b) महत्त्व
(c) वांछनीयता
(d) उपयोगिता -
“मूल्य मानक रूपी मानदण्ड है।” यह कथन है -
(a) विवेक
(b) जान डीवी
(c) राधाकृष्णन
(d) लॉरेन्स -
निम्नलिखित में वस्तुनिष्ठ परीक्षा का गुण बताइये -
(a) सरल अंकन
(b) व्यापकतापूर्ण
(c) वैधता
(d) उपरोक्त सभी -
“प्राप्ति परीक्षा विद्यालय में प्रदत्त क्षेत्र में पठित व्यक्ति की योग्यता, कौशल और समझ आदि के मापन के लिये बनायी गयी परीक्षा है।” उपर्युक्त परिभाषा है -
(a) शिक्षा शब्दकोश
(b) राष्ट्रीय शिक्षा आयोग
(c) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(d) उच्च शिक्षा आयोग -
निम्नलिखित में मानकीकृत उपलब्धि परीक्षण के निर्माण का पद कौन-सा है?
(a) अंकन प्रक्रिया
(b) परीक्षण निर्माण की विधि
(c) परीक्षा पदों के प्रकार
(d) उपरोक्त सभी -
‘Social, Moral and Spiritual Values’ नामक पुस्तक का सम्पादन किसने किया था?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) बी. आर. गोयल
(c) राधाकृष्णन
(d) एम. हुसैन -
‘‘धर्म के बिना... का और.... के बिना धर्म का कोई अस्तित्व नहीं है’’ रिंग्स के इस कथन में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये –
(a) नैतिकता, अनैतिकता
(b) अनैतिकता, नैतिकता
(c) अनैतिकता, अनैतिकता
(d) नैतिकता, नैतिकता -
‘आत्मनिर्भरता’ का अर्थ है -
(a) स्वतंत्र होना
(b) परतंत्र होना
(c) स्वावलंबी होना
(d) परावलंबी होना -
सामाजिक विधि का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) जी.एस. मोरनो
(b) जेफर
(c) ए.एस. नील
(d) रायबर्न -
सर्वप्रथम वस्तुनिष्ठ परीक्षाएँ लिखित रूप में कब आयोजित की गई?
(a) 1845 ई. में
(b) 1875 ई. में
(c) 1895 ई. में
(d) 1925 ई. में -
निर्धारणात्मक परीक्षा द्वारा परीक्षार्थी की निम्नलिखित में किस मानसिक योग्यता का उचित मूल्यांकन हो जाता है?
(a) क्षमता
(b) कौशल
(c) अभिरुचि
(d) उपर्युक्त सभी -
ग्रेडिंग प्रणाली को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ -
‘‘रचनात्मक मूल्यांकन में फीडबैक और स्व-मॉनिटरिंग दोनों तत्व शामिल होते हैं।’’ यह कथन है -
(a) सामण्ड
(b) सैल्टर
(c) रायबर्न
(d) फ्रेजर
|
|||||










